साग़र: दस करोड़ से अधिक की दस एकड़ शासकीय जमीन का अतिक्रमण हटा

साग़र: दस करोड़ से अधिक की दस एकड़ शासकीय जमीन का अतिक्रमण हटा
सागर । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना मध्य प्रदेश को भू-माफिया मुक्त करने की दिशा में कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी श्री पवन बारिया, उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे,  नगर पुलिस अधीक्षक श्री रामबरन प्रजापति, अतिक्रमण दस्ता प्रभारी श्री संजय सोनी सहित राजस्व एवं पुलिस दल द्वारा मकरोनिया नगर पालिका क्षेत्र में गंभीरिया वार्ड में लगभग 10 एकड़ शासकीय भूमि अनुमानित मूल्य 10 करोड़ रुपये को अवैध अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। 

नाले पर बने अवैध मकान को तोड़ा गया

अनुविभागीय अधिकारी श्री पवन बारिया उपायुक्त डॉ प्रणव कमल खरे नगर पुलिस अधीक्षक रामबरन प्रजापति अतिक्रमण प्रभारी श्री संजय सोनी एवं राजस्व पुलिस दल ने गोपालगंज थाना क्षेत्र में वन विभाग कार्यालय के सामने स्मार्ट सिटी नाला टैपिंग के कार्य हेतु नाले पर बने 675 वर्ग फीट का अवैध मकान का अतिक्रमण हटाया गया। अनुविभागीय अधिकारी श्री पवन वारिया ने बताया कि सागर जिले को भूमाफिया मुक्त करने की दिशा में यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Share:

कक्षा 9वीं से 12वीं के परीक्षा फार्मों में 5 फरवरी से ऑनलाइन संशोधन कर सकेंगे

कक्षा 9वीं से 12वीं के परीक्षा फार्मों में 5 फरवरी से ऑनलाइन संशोधन कर सकेंगे

भोपाल । माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 9वीं से 12वीं के परीक्षा आवेदन-पत्रों में 5 फरवरी 2021 से ऑनलाइन संशोधन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सभी प्राचार्य अपनी संस्था के माध्यम से भरे गये नियमित और स्वाध्यायी छात्रों के नामांकन एवं परीक्षा आवेदन-पत्र में आवश्यक संशोधन कर सकेंगे।

शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए मण्डल परीक्षाओं के लिए भरे गये नामांकन और परीक्षा आवेदन-पत्र में नाम, जन्मतिथि, फोटो, विषय, माध्यम, लिंग, शुल्क छूट श्रेणी आदि में संशोधन किया जा सकेगा। मंडल ने 5 फरवरी से निर्धारित तिथि के पश्चात 20 फरवरी तक 25 रूपये प्रति छात्र एवं 05 मार्च 2021 तक 300 रूपये प्रति छात्र संशोधन शुल्क निर्धारित किया है। मण्डल के निर्देशो के अंतर्गत कक्षा 9वीं,10वीं,11वीं में किसी भी नाम के प्रथम केरेक्टर के संशोधन, कक्षा 9वीं,10वीं तथा कक्षा 12वीं में केवल अन्य राज्य या बोर्ड से उत्तीर्ण या अनुत्तीर्ण छात्रों में छात्र, पिता, माता का नाम, जन्म तिथि एवं फोटो में से दो से अधिक श्रेणी में संशोधन और कक्षा 12वीं में अन्य राज्य या बोर्ड से उत्तीर्ण और अनुत्तीर्ण छात्रों को छोड़कर शेष छात्रों को नाम, माता-पिता के नाम में संशोधन की अनुमति नहीं होगी।

वर्ष 2021 की परीक्षा में परीक्षा केन्द्र पर किसी भी प्रकार का संशोधन (माध्यम या विषय) परिवर्तन मान्य नहीं किया जाएगा। मण्डल ने यह निर्देश मण्डल से मान्यता,संबद्धता प्राप्त संस्थाओं को देने के साथ ही मंडल की बेवसाईट www.mpbse.nic.in पर भी अपलोड किए है। 

Share:

एमपी बोर्ड : 10वीं और 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल जारी

एमपी बोर्ड : 10वीं और 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल जारी

सागर । माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। दसवीं की परीक्षा 30 अप्रैल से शुरू होगी 12वीं की 01 मई से प्रारंभ होगी। पहली बार बोर्ड परीक्षा सुबह 8 बजे से 11 बजे तक ली जाएगी। गर्मी के कारण इस बार यह परीक्षा 1 घंटे पहले शुरू होगी। परीक्षाकाल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तो भी परीक्षाएं यथावत कार्यक्रमानुसार सम्पन्न होगीं। नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं उनके विद्यालय एवं स्वाध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षायें उन्हें आवंटित परीक्षा केन्द्र पर संचालित की जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर प्रायोगिक परीक्षायें अवकाश के दिनों में भी आयोजित की जा सकेंगी। परीक्षा केन्द्र पर समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रातः 7.30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा परीक्षा कक्ष में प्रातः 7.45 बजे के पश्चात किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनिट के (प्रातः 7.50 बजे से) पूर्व छात्रों को उत्तर पुस्तिका एवं 5 मिनिट के (प्रातः 7.55 बजे से) पूर्व प्रश्न-पत्र दिये जाएंगे।
इस बार बदला परीक्षा का समय

गर्मी के मौसम में परीक्षा होने की वजह से इसका समय बदला गया है, अब यह सुबह 8 बजे से 11 बजे तक ली जाएगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पहली बार यह बदलाव किया है। इसी के साथ परीक्षा कोविड नियमों को ध्यान में रखकर ली जाएगी। जिसमें शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाएगा। 

बारहवीं में पहला पेपर हिंदी का

1 मई- विशिष्ट भाषा हिंदी व द्वितीय भाषा सामान्य हिंदी
3 मई- विशिष्ट भाषा व द्वितीय भाषा संस्कृत
4 मई- भौतिकी, व्यावसायिक अर्थशास्त्र/ अर्थशास्त्र, एनिमल हस्बेंड्री मिल्क ट्रेड, पोल्ट्री फार्मिंग एंड फिसरीज, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास, द्वितीय प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स

5 मई- विशिष्ट भाषा उर्दू

8 मई- नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क के सभी विषय, शारीरिक शिक्षा, प्रथम प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स

10 मई- भूगोल, बुक कीपिंग एंड एकाउंटेंसी, क्रॉप प्रोडक्शन एंड हार्टिकल्चर, शरीर रचना क्रिया-विज्ञान व स्वास्थ्य, तृतीय प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स

11 मई- जीव विज्ञान, बायोटेक्नोलॉजी

12 मई- समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, कृषि (मानविकी), होम साइंस, इनवायरमेंटल एजुकेशन एंड रूरल डेवलपमेंट, ड्राइंग एंड डिजाइन, इंफोरमेटिक प्रैक्टिसेस

13 मई- रसायनशास्त्र, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान, एलीमेंट ऑफ साइंस एंड मेथेमेटिक्स यूजफुल फार एग्रीकल्चर, ड्राइंग एंड पेंटिंग
17 मई- गणित 18 मई- भारतीय संगीत, राजनीतिशास्त्र

दसवीं का टाईम टेबिल

30 अप्रैल- विशिष्ट भाषा हिंदी, द्वितीय व तृतीय भाषा सामान्य हिंदी

1 मई- नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन के सभी विषय
3 मई- सामाजिक विज्ञान
4 मई- विशिष्ट भाषा उर्दू
5 मई- विशिष्ट भाषा संस्कृत, द्वितीय व तृतीय भाषा संस्कृत
6 मई- तृतीय भाषा मराठी, गुजराती, पंजाबी, संगीत व पेंटिंग
8 मई- विज्ञान
11 मई- विशिष्ट भाषा अंग्रेजी, द्वितीय व तृतीय भाषा अंग्रेजी
15 मई- गणित

Share:

SDM का आदेश, साहू समाज ट्रस्ट के संचालन की जिम्मेदारी मिली जगन्नाथ गुरैया को

SDM का आदेश, साहू समाज ट्रस्ट के संचालन की जिम्मेदारी मिली जगन्नाथ गुरैया को

सागर। अनुविभागीय अधिकारी सागर ने श्री देव बांके बिहारी मंदिर साहू समाज ट्रस्ट सागर के विचाराधीन मामले में जांच पूरी होने तक वर्तमान संचालक और अध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया को साहू समाज धर्मशाला एवं मंदिर बड़ा बाजार सामुदायिक भवन सुभाष नगर और समाज के कार्यकर्मो के संचालन की अनुमति प्रदान की है। 
अनुविभागीय अधिकारी सागर द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रकरण में उभय पक्षों के विद्वान अधिवक्तागणों के तर्कों का श्रवण किया गया एवं प्रकरण में प्रस्तुत अभिलेख का परीक्षण किया गया। वर्तमान में मध्य प्रदेश पब्लिक ट्रस्ट एक्ट 1951 के अंतर्गत प्रकरण जाँच हेतु विचाराधीन है। न्यायालय के सामने यह तथ्य प्रकाशन में आया है, कि वर्तमान ट्रस्टी वर्ष 2023 तक ट्रस्ट बायलाज अनुसार ट्रस्टी है। विवादित साहू सामुदायिक भवन पिछले एक वर्ष से बंद अवस्था में होने से समाज के सामाजिक कार्य एवं जन व्यवस्था प्रभावित हो रहे है, जन-सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये तथा आगामी समय मे साहू समाज की मॉ कर्मा जयंती का आयोजन होना है, ऐसी स्थिति में वर्तमान संचालक अनावेदक जगन्नाथ गुरैया को प्रकरण में जांच पूर्ण होने तक संचालन की अनुमति सी.पी.सी-151 के तहत प्रदाय की जाती है। प्रकरण प्रतिपरीक्षण हेतु नियत किया जाता है। 
अध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया ने बताया कि अनुविभागीय अधिकारी सागर के आदेशानुसार धर्मशाला एवं साहू सामज मंदिर बड़ा बाजार, सामुदायिक भवन सुभाष नगर और साहू समाज के कार्यकर्मो के संचालन हेतु पूरी पारदर्शिता और समाज के लोगों से बातचीत कर संचालित किया जाएगे। इस सम्बंध में अतिशीघं एक बड़ी बैठक समाज की बुलाई जाईगी । जिसमे सभी विषयों पर चर्चा कर सामाजिक कार्यो की चर्चा कर गति बढायी जाएगी। मेरी सभी सामाजिक बंधुओं से विनम्र अपील है कि सामाजिक हितों के लिए सारे मतभेद भूलकर सभी लोग आगे आये और समाज के विकास में योगदान दे। गुरैया ने कहा कि समाज के हर व्यक्ति का सम्मान और समाज के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। समाज के वरिष्ठजनों ने नए आदेश का स्वागत किया और मंदिर परिसर पहुचकर पूजा आराधना की। प्रमुख रूप से रामकुमार साहू , ईश्वर लाल साहू (वकील साब), घासीराम साहू, उमांशकर साहू , बिंदू साहू, आर्दश साहू, अशोक साहू चैनपुरा, प्रभुदयाल साहू, बालकिशन साहू, कैलाश साहू, खेमचंद साहू, शिवम साहू, वृद्वावंन साहू रिंकू साहू, नीलेश साहू, पप्पू साहू शैलेन्द्र साहू, अंशुल साहू, अनुज साहू, अतुल साहू, सत्यम साहू, संजू साहू, शैलेन्द्र साहू (पप्पू), राकेश साहू, मुरारी साहू, राकेश साहू, महेन्द्र साहू सहारा सहित अनेक स्वजातिय बन्धुओं ने बधाई दी।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सागर: पुलिस ने पकड़ी 230 पेटी अवैध शराब, 11 लाख से अधिक कीमत की

सागर: पुलिस ने पकड़ी 230 पेटी अवैध शराब, 11 लाख से अधिक कीमत की

सागर। सागर जिले के गढाकोटा एक बार  पुलिस को भारी मात्रा में अवैध शराब पकडने मे सफलता हासिल हुई है। आज द थाना प्रभारी गढाकोटा को मुखबिर द्वारा भारी मात्रा मे अवैध शराब तस्करी की सूचना प्राप्त हुई जिसपर थाना प्रभारी गढाकोटा ने अपने थाना स्टाफ को सक्रीय कर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताये स्थान दमोह गढाकोटा रोड पर राजस्थानी ढाबा के पास पहुँकर सघन जाँचपडताल
की गई, जो सूचना के अनुसार संदेही पिकअप वाहन पर नजर पडते ही स्टाफ के साथ घेराबंदी कर वाहन को रोका गया।
पुलिस को देखते ही आरोपियों द्वारा भागने का प्रयास किया गया परन्तु
आरोपी भागने में सफल नही हो सके और पुलिस द्वारा आरोपियों को धर दबोचा एवं गाडी को चैक किया जिसमें अवैध शराब की पेटियाँ भरी हुई मिली। इस प्रकार कुल 230 पेटी, 2070 लीटर अवैध देशी लाल मसाला शराब जिसकी कीमत करीब 11 लाख 38 हजार 500 रुपये है, को पुलिस द्वारा जप्त किया गया एवं शराब तस्करी में प्रयुक्त पिकअप
वाहन क्र0 एमपी 15जी 1570 कीमती 5 लाख रुपये को भी जप्त किया गया।

थाना गढाकोटा पुलिस ने दोनो आरोपी कुलदीप मिश्रा पिता मनोज मिश्रा नि0
सुभाष वार्ड गढ़ाकोटा एवं सोनू ऊर्फ शुभम पिता मुन्ना कोरी नि0 महाराणा प्रताप वार्ड गढ़ाकोटा के विरूद्ध धारा 34,2 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गढाकोटा एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

गैस पाइप लाइन बिछाने वाली कंपनी सड़क पुनर्निर्माण के लिए देगी बैंक गारंटी, ★ PWD मन्त्री गोपाल भार्गव की मौजूदगी में हुआ एम.ओ.यू

गैस पाइप लाइन बिछाने वाली कंपनी सड़क पुनर्निर्माण के लिए देगी बैंक गारंटी,
★ PWD  मन्त्री गोपाल भार्गव की मौजूदगी में हुआ एम.ओ.यू.
 
भोपाल :घरेलू गैस पाइप लाइन बिछाने से पूर्व संबंधित एजेन्सी को रोड के पुनर्निर्माण के लिए बैंक गारंटी जमा करनी होगी। इससे संबंधित एम.ओ.यू. लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव की उपस्थिति में सड़क विकास निगम और थिंक गैस सिंगापुर के मध्य मंत्रालय में हस्ताक्षर किया गया। 'इज ऑफ डूइंग बिजनेस' की थ्योरी पर आधारित इस एम.ओ.यू. के बाद निर्माण एजेंसी को विभाग से एन.ओ.सी. के लिए बार-बार आवेदन नहीं करना होगा। इस तरह का यह प्रथम एम.ओ.यू. है, जिस पर हस्ताक्षर किए गये हैं। सड़क विकास निगम विभागीय एन.ओ.सी. जारी कराने में समन्वय का काम करेगा।

लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा मध्यप्रदेश के तीन जिलों भोपाल, सीहोर एवं राजगढ़ में घरेलू गैस पाइप लाइन बिछाने का कार्य सिंगापुर की थिंक गैस लिमिटेड को दिया है। उन्होंने कहा कि शहरी और बाहरी क्षेत्रों में पाइप लाइन डालने के लिए गैस एजेंसियों द्वारा अनेक स्थानों पर सड़क काटने का काम किया जाता है, इसके लिए उन्हें जिले और क्षेत्रवार विभागों से अनापत्ति प्रमाण-पत्र लेना होते हैं। परिणाम स्वरूप प्रोजेक्ट और उपभोक्ताओं को सुविधा मिलने में देरी होती है। प्रक्रिया के सरलीकरण के लिए गैस एजेंसी के साथ तीनों जिलों का एक साथ एम.ओ.यू. साइन हो जाने से, गैस एजेंसी एक साथ राशि की बैंक गारंटी लोक निर्माण विभाग को प्रदान करेगी, विभाग गैस कम्पनी को तुरंत काम करने का एन.ओ.सी. जारी करेगा। एजेंसी रोड़ का कटाव करने गुणवत्ता पूर्ण ढंग से उसका पुनर्निर्माण करेगी, ऐसा न करने पर लोक निर्माण गैस एजेंसी की बैंक गारंटी को जब्त कर काम पूर्ण करायेगा।

एम.ओ.यू. के दौरान लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव श्री नीरज मंडलोई, प्रमुख सचिव खाद्य, नागरिक-आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग श्री फैज अहमद किदवई उपस्थित थे। सड़क विकास निगम के सी.ई.ओ. श्री शशांक मिश्रा तथा थिंक गैस के प्रेसिडेंट (पावर) श्री भरत सक्सैना ने हस्ताक्षर किये।
Share:

समय-सीमा में करें अवैध कॉलोनियों के नियमितीकरण की कार्यवाही : नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह


समय-सीमा में करें अवैध कॉलोनियों के नियमितीकरण की कार्यवाही : नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह 


भोपाल । अवैध कॉलोनियों के नियमितीकरण के संबंध में जरूरी कार्यवाही समय-सीमा में करें। नवगठित 29 नगरीय निकायों में राष्ट्रीय शहरी अजीविका मिशन को लागू करने का प्रस्ताव जल्द भेजें। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने यह निर्देश मंत्रालय में विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान दिये। बैठक में नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया, प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री नीतेश व्यास और श्री मनीष सिंह तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
पोर्टल के माध्यम से होगी आश्रय स्थलों की मॉनीटरिंग
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि दीनदयाल रसोई केन्द्रों के संचालन में श्रम और सामाजिक न्याय विभाग को भी जोड़ा जाय। इनकी संख्या भी बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि रात्रि कालीन आश्रयों को सुव्यवस्थित करें। यहाँ नियमित साफ-सफाई हो। आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री निकुंज श्रीवास्तव ने बताया कि दीनदयाल रसोई केन्द्रों ओर रात्रि कालीन आश्रयों की सतत मानीटरिंग के लिए पोर्टल तैयार किया जा रहा है। प्रदेश में 51 जिला मुख्यालयों और एक लाख से अधिक आबादी वाले नगरीय निकायों में 119 आश्रय स्थल संचालित है।
श्री सिंह ने कहा कि पी.एम. स्वनिधि योजना में लक्ष्य के अनुरूप कार्यवाही करें। अभी तक 2 लाख 40 हजार पथ-विक्रेताओं को ऋण वितरित हो चुका है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अभिशासन और नगरीय प्रबंध संचालन का नाम पूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्री सुंदरलाल पटवा के नाम से होगा।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने कहा कि भवन अनुज्ञा नियमों में सुधार की आवश्यकता है। इस संबंध में अन्य राज्यों के नगर निगमों की प्रणाली का अध्ययन कर इसमें सुधार प्रस्तावित करें। नागरिकों को सरलता से सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिये आई.टी. का उपयोग करें। उन्होंने कहा सीवेज और पेयजल लाइन के कारण खोदी गई सड़कों की मरम्मत गुणवत्तापूर्ण तरीके से जल्द करवायें। बैठक में बताया गया कि अभी तक 450 कि.मीं सड़कों की मरम्मत करवाई जा चुकी है। शेष कार्य भी फरवरी माह का अंत तक पूरा करा लिया जाएगा। श्री सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अपूर्ण कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिये। 
सीएमओ की करें कार्यशाला
श्री सिंह ने कहा कि मुख्य नगर पालिका अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला कर योजनाओं के क्रियान्वयन के तरीकों के बारे में बताया जाये। बेस्ट प्रेक्टिसेस को दिखाया जाये। एक जिले में एक निकाय को मॉडल के रूप में विकसित करें। केन्द्रीय बजट में स्वच्छता, जल-जीवन मिशन और ट्रांसपोर्ट के लिये किये गये प्रावधानों के समुचित उपयोग के लिये समय पर प्रोजेक्ट बनायें। इस कार्य के लिये डेडीकेटेड अधिकारियों की टीम गठित करें।  
निर्धारित समय पर हो मेट्रो रेल का काम
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने कहा कि भोपाल और इंदौर मेट्रो रेल का कार्य निर्धारित समय पर हो। उन्होंने कहा कि इंदौर मेट्रो में आ रही समस्याओं का त्वरित निराकरण करें। अगस्त-2023 में मेट्रो रेल का प्रथम चरण पूरा हो जाना चाहिये।
श्री सिंह ने मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जो एलआईजी नहीं बिक रहे हैं, उनके लिये नई नीति बनायें। उन्होंने नगर तथा ग्राम निवेश संचालनालय के कार्यों एवं अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की। श्री सिंह ने कहा कि आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के लिये जो लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं, उन्हें समय-सीमा में पूरा करें। बैठक में बताया गया कि सभी नव-गठित नगरीय निकायों में प्रधानमंत्री आवास योजना लागू होगी।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

रेल बजट से बुंदेलखंड को बहुत निराशा मिली है ,संघर्ष की नई रणनीति बनेगी : रघु ठाकुर




रेल बजट से बुंदेलखंड को बहुत निराशा मिली है ,संघर्ष की नई रणनीति बनेगी : रघु ठाकुर

सागर। बुंदेलखंड नागरिक संघर्ष मोर्चा के संरक्षक एवं समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने रेल बजट 20 21 को बुंदेलखंड अंचल में रेल के सुविधाओं के लिहाज से बेहद निराशाजनक बताया है उन्होंने कहा की बुंदेलखंड अंचल के लोगों ने पिछले लगभग डेढ़ दशक के संघर्ष के बाद पिछली सरकारों से इस अंचल में बुंदेलखंड के इलाकों में कई रेल लाइनों के सर्वेक्षण उपरांत रेल लाइनों की स्वीकृति आ कराई थी उम्मीद थी वर्तमान की सरकार रेल लाइनों के निर्माण के लिए राशि का आवंटन करेगी।  लेकिन ललितपुर सागर वाया देवरी होकर छिंदवाड़ा रेल लाइन खजुराहो छतरपुर वाया बंडा सागर रेल लाइन खजुराहो पन्ना जबलपुर रेल लाइनों सहित बुंदेलखंड की अन्य दो स्वीकृत रेल लाइनों के निर्माण हेतु बजट में कोई भी राशि मंजूर ना होना बेहद निराशाजनक है। यह बुंदेलखंड वासियों का हक छीनने का भी कार्य वर्तमान सरकार ने किया है ।  इससे क्षेत्रीय असंतुलन कायम होगा हमारे मोर्चा की मांग रही है जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी हिस्सेदारी रेल लाइन में होना चाहिए इस अनुपात में हमें लगभग बुंदेलखंड अंचल को 3000 किलोमीटर रेल लाइनों की आवश्यकता है
नई रेलगाड़ियों के परिचालन में भी इस क्षेत्र के साथ घोर अन्याय किया गया है
मोर्चा की वर्षो पुरानी मांग दक्षिण भारत को जोड़ने वाली गाड़ी कि इस बजट में घोषणा ना होना पूरे बुंदेलखंड वासियों का अपमान है
शीघ्र ही राज्यरानी सहित अन्य गाड़ियां जो कटनी सागर बीना मार्ग से निकलती हैं उनका परिचालन शुरू हो मोर्चा ने विगत दिनों कलेक्टर सागर के द्वारा महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेल जबलपुर को एक ज्ञापन गाड़ियों के परिचालन हेतु सौंपा था । प्रस्ताव तैयार कर चेयरमैन रेलवे बोर्ड को जा चुका है लेकिन गाड़ियों के परिचालन का कार्य शुरू नहीं किया गया है यह भी दिल्ली में बैठे अधिकारियों की तानाशाही है
मोर्चा ने कलेक्टर सागर एवं महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेल को प्रस्ताव भेजने के लिए धन्यवाद दिया । मोर्चा की बैठक शीघ्र आयोजित की जाएगी । बुंदेलखंड नागरिक संघर्ष मोर्चा की बैठक  आयोजित की जाएगी जिसमें रेल आंदोलन की भूमिका को तैयार किया जाएगा और बुंदेलखंड वासी अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए एकजुट होंगे और रेल के अधिकारियों को और सरकार को बात मानना ही पड़ेगी इस चालू संसद सत्र में बुंदेलखंड के महान सपूत डॉ हरिसिंह गौर एवं हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न सम्मान मिलना चाहिए । 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


मोर्चा के संरक्षक श्री रघु ठाकुर ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से अधिक से बुंदेलखंड नागरिक संघर्ष मोर्चा दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना देकर इन महान सपूतों को भारत रत्न देने की मांग करता रहा है रेल लाइनों के निर्माण की
बुंदेलखंड सिंचाई विकास निगम बनाने की एवं बुंदेलखंड पर्यटन विकास निगम बनाने की मांग पूरा करने का समय अब आ गया है सरकार को इसकी घोषणा शीघ्र करना चाहिए।  इस बयान का समर्थन करने वालों में मोर्चा के संयोजक पंडित सुखदेव प्रसाद तिवारी एवं डॉक्टर बद्री प्रसाद पूर्व विधायक सुनील जैन प्रदीप गुप्ता राम कुमार पचौरी लालचंद घोसी देवेंद्र फुसकेले र्विनोद तिवारी, श्री राम सेवा समिति पंकज  सिंघई आरटीआई कार्यकर्ता. सिंटू कटारे शिवराज सिंह ठाकुर सुधीर ठाकुर ,अरुण गोदरे ,ओम प्रकाश पांडे, संजय व्यास ,दीनदयाल तिवारी ,चिकी एंथोनी ,अतुल तोमर सुल्तान कुरेशी आदि सैकड़ों लोग शामिल हैं । 

 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive