रेल बजट से बुंदेलखंड को बहुत निराशा मिली है ,संघर्ष की नई रणनीति बनेगी : रघु ठाकुर
सागर। बुंदेलखंड नागरिक संघर्ष मोर्चा के संरक्षक एवं समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने रेल बजट 20 21 को बुंदेलखंड अंचल में रेल के सुविधाओं के लिहाज से बेहद निराशाजनक बताया है उन्होंने कहा की बुंदेलखंड अंचल के लोगों ने पिछले लगभग डेढ़ दशक के संघर्ष के बाद पिछली सरकारों से इस अंचल में बुंदेलखंड के इलाकों में कई रेल लाइनों के सर्वेक्षण उपरांत रेल लाइनों की स्वीकृति आ कराई थी उम्मीद थी वर्तमान की सरकार रेल लाइनों के निर्माण के लिए राशि का आवंटन करेगी। लेकिन ललितपुर सागर वाया देवरी होकर छिंदवाड़ा रेल लाइन खजुराहो छतरपुर वाया बंडा सागर रेल लाइन खजुराहो पन्ना जबलपुर रेल लाइनों सहित बुंदेलखंड की अन्य दो स्वीकृत रेल लाइनों के निर्माण हेतु बजट में कोई भी राशि मंजूर ना होना बेहद निराशाजनक है। यह बुंदेलखंड वासियों का हक छीनने का भी कार्य वर्तमान सरकार ने किया है । इससे क्षेत्रीय असंतुलन कायम होगा हमारे मोर्चा की मांग रही है जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी हिस्सेदारी रेल लाइन में होना चाहिए इस अनुपात में हमें लगभग बुंदेलखंड अंचल को 3000 किलोमीटर रेल लाइनों की आवश्यकता है
नई रेलगाड़ियों के परिचालन में भी इस क्षेत्र के साथ घोर अन्याय किया गया है
मोर्चा की वर्षो पुरानी मांग दक्षिण भारत को जोड़ने वाली गाड़ी कि इस बजट में घोषणा ना होना पूरे बुंदेलखंड वासियों का अपमान है
शीघ्र ही राज्यरानी सहित अन्य गाड़ियां जो कटनी सागर बीना मार्ग से निकलती हैं उनका परिचालन शुरू हो मोर्चा ने विगत दिनों कलेक्टर सागर के द्वारा महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेल जबलपुर को एक ज्ञापन गाड़ियों के परिचालन हेतु सौंपा था । प्रस्ताव तैयार कर चेयरमैन रेलवे बोर्ड को जा चुका है लेकिन गाड़ियों के परिचालन का कार्य शुरू नहीं किया गया है यह भी दिल्ली में बैठे अधिकारियों की तानाशाही है
मोर्चा ने कलेक्टर सागर एवं महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेल को प्रस्ताव भेजने के लिए धन्यवाद दिया । मोर्चा की बैठक शीघ्र आयोजित की जाएगी । बुंदेलखंड नागरिक संघर्ष मोर्चा की बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें रेल आंदोलन की भूमिका को तैयार किया जाएगा और बुंदेलखंड वासी अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए एकजुट होंगे और रेल के अधिकारियों को और सरकार को बात मानना ही पड़ेगी इस चालू संसद सत्र में बुंदेलखंड के महान सपूत डॉ हरिसिंह गौर एवं हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न सम्मान मिलना चाहिए ।
मोर्चा की वर्षो पुरानी मांग दक्षिण भारत को जोड़ने वाली गाड़ी कि इस बजट में घोषणा ना होना पूरे बुंदेलखंड वासियों का अपमान है
शीघ्र ही राज्यरानी सहित अन्य गाड़ियां जो कटनी सागर बीना मार्ग से निकलती हैं उनका परिचालन शुरू हो मोर्चा ने विगत दिनों कलेक्टर सागर के द्वारा महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेल जबलपुर को एक ज्ञापन गाड़ियों के परिचालन हेतु सौंपा था । प्रस्ताव तैयार कर चेयरमैन रेलवे बोर्ड को जा चुका है लेकिन गाड़ियों के परिचालन का कार्य शुरू नहीं किया गया है यह भी दिल्ली में बैठे अधिकारियों की तानाशाही है
मोर्चा ने कलेक्टर सागर एवं महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेल को प्रस्ताव भेजने के लिए धन्यवाद दिया । मोर्चा की बैठक शीघ्र आयोजित की जाएगी । बुंदेलखंड नागरिक संघर्ष मोर्चा की बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें रेल आंदोलन की भूमिका को तैयार किया जाएगा और बुंदेलखंड वासी अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए एकजुट होंगे और रेल के अधिकारियों को और सरकार को बात मानना ही पड़ेगी इस चालू संसद सत्र में बुंदेलखंड के महान सपूत डॉ हरिसिंह गौर एवं हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न सम्मान मिलना चाहिए ।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB
वेबसाईट
मोर्चा के संरक्षक श्री रघु ठाकुर ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से अधिक से बुंदेलखंड नागरिक संघर्ष मोर्चा दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना देकर इन महान सपूतों को भारत रत्न देने की मांग करता रहा है रेल लाइनों के निर्माण की
बुंदेलखंड सिंचाई विकास निगम बनाने की एवं बुंदेलखंड पर्यटन विकास निगम बनाने की मांग पूरा करने का समय अब आ गया है सरकार को इसकी घोषणा शीघ्र करना चाहिए। इस बयान का समर्थन करने वालों में मोर्चा के संयोजक पंडित सुखदेव प्रसाद तिवारी एवं डॉक्टर बद्री प्रसाद पूर्व विधायक सुनील जैन प्रदीप गुप्ता राम कुमार पचौरी लालचंद घोसी देवेंद्र फुसकेले र्विनोद तिवारी, श्री राम सेवा समिति पंकज सिंघई आरटीआई कार्यकर्ता. सिंटू कटारे शिवराज सिंह ठाकुर सुधीर ठाकुर ,अरुण गोदरे ,ओम प्रकाश पांडे, संजय व्यास ,दीनदयाल तिवारी ,चिकी एंथोनी ,अतुल तोमर सुल्तान कुरेशी आदि सैकड़ों लोग शामिल हैं ।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------