Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कांग्रेस ने नपा मकरोनिया के भ्रष्टाचार की निकाली शवयात्रा , पुलिस और कांग्रेसियों के बीच हुई

कांग्रेस ने नपा मकरोनिया के  भ्रष्टाचार की निकाली शवयात्रा , पुलिस और कांग्रेसियों के बीच हुई 

सागर। नगर पालिका मकरोनिया में व्याप्त अनियमित्ताओं, भ्रष्टाचार तथा आमजनों की विभिन्न बुनियादों समस्याओं का तय समय सीमा में निराकरण न किये जाने से गुस्साए सैकड़ो कांग्रेसियों ने  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मकरोनिया के तत्वाधान में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री  सुरेन्द्र चौधरी की अगुवाई में स्थानीय मकरोनिया चौराहे पर एकत्रित होकर हाथों में तिरंगे झण्डे लेकर तख्तियों,और ढोल-ढमाकों के साथ नगर पालिका मकरोनिया में व्याप्त भ्रष्टाचार की शव यात्रा निकाली। मकरोनिया चौराहे से सैकड़ों कांग्रेसियों का हुजूम  जमकर नारेबाजी करते हुए शव यात्रा लेकर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जैसे ही निकला तो शव यात्रा के दहन को लेकर कांग्रेसियों और पुलिस के बीच तीखी झड़प हो गई इस दौरान आक्रोशित कांग्रेसियों के आगे पुलिस विवश नजर आई और पुलिस को शवयात्रा का दहन रोकने को लेकर भारी मसस्कत करना पड़ी नतीजन कांग्रेसियों ने शव यात्रा का दहन किया।

प्रदर्शन  को पूर्व मंत्री  सुरेन्द्र चौधरी, जिला ग्रामीण कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष सुरेन्द्र सुहाने, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष स्वदेश जैन ( गुड्डू भैया ), देवेन्द्र पटैल, सुरेन्द्र सिंह चावड़ा,अमित रामजी दुबे,राजेश दुबे राकेश राय,शरद राजा सेन, विजय साहू,आर.आर. पारासर,कलु गोविन्द पटैल, राजू डिस्क, भागीरथ सब्जी वाले, सिंटू कटारे,सुरेन्द्र करोसिया,सन्दीप चौधरी,मुकेश खटीक आदि ने नगर पालिका की कार्य प्रणाली पर तीखा प्रहार किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रदर्शन के प्रभारी अशरफ खान ने किया अन्त में आभार ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी ने व्यक्त किया। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

 कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोविन्द सिंह ठाकुर,प्रेम नारायण चौबे, जतिन चौकसे, वीरेन्द्र गौतम, राशिद खान,मुल्ले चौधरी,अमोल सिंह, प्रितेश तिवारी,अनिल कुर्मी,नंदकिशोर भारती, कमल जैन,मनोज यादव, गणेश पटैल, मार्शल खान,अम्बुज चौहान, रोहित वर्मा, संजय रोहिदास,अमित कुशवाहा,मोहसिन खान, राजा बुन्देला,कमल रैकवार, सोनू जार्ज विलयम्स, जितेन्द्र सिंह, महेन्द्र साहू,शिवा पटैल, विशाल बाबू, निशान्त आठया,फारुख खान, प्रकाश अहिरवार, सुभाष रोहित, पवन लारिया,दुर्गेश अहिरवार, कल्याण सिंह, दिनेश कुर्मी,अनिल कुर्मी, सुनील सिंह,छोटे लाल, गुड्डू रैकवार,अशोक चौकीदार,राकेश रजक, महेश सेन,पप्पू सेन, सन्ना भाईजान, वीरेन्द्र महावते,जयराम लड़िया, कल्याण सिंह,शैलेश अकेला,डॉ. मेहमूद खान,बंटी कोरी,कन्नू कोरी,सुनील लारिया, प्रेम अहिरवार,अफजल खान,रोहित चौधरी, कपिल अहिरवार,शादाब खान,शुहेब कुरैशी, सहजाद निहारिया, मोहन अहिरवार,कपूर अहिरवार,महेश वैल्डिंग, राजेन्द्र साहनी,सलमान खान,अशोक चौकीदार, कमलेशअहिरवार, संजय चौधरी सहित सैकड़ो की संख्या ने कांग्रेसजन मौजूद थे।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

28 लाख से अधिक की राशि का गबन करने वाले लिपिक को 10 वर्ष का सश्रम कारावास, ईओडब्ल्यू सागर की कार्रवाई

28 लाख से अधिक की राशि का गबन करने  वाले लिपिक को 10 वर्ष का सश्रम कारावास, ईओडब्ल्यू सागर की कार्रवाई


सागर।  आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ सागर के अपराध क्रमांक 9/2009 में आरोपी जिला पंचायत कार्यालय दमोह के लिपिक श्रेणी सहायक ग्रेड 2 कालूराम पटेल को 28 लाख 54 हजार 196 रूपए की शासकीय राशि का गबन करने पर 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 10 हजार रुपए के अर्थदंड से माननीय  न्यायालय दमोह द्वारा  दंडित किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी कालूराम पटेल जिला पंचायत दमोह में सहायक ग्रेड -2 निम्न श्रेणी लिपिक के पद पर पदस्थ रहते हुए डीआरडीए एवं स्टोर मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम समूह बीमा योजना एवं अन्य समय - समय पर सौंपे गये कार्यों का निर्वाहन करते हुए वर्ष 2007-08 में आरोपी द्वारा जिला दमोह की विभिन्न बैंकों में फर्जी खाते खोलकर सीईओ जनपद पंचायत जबेरा, बटियागढ़, दमोह के फर्जी हस्ताक्षर कर 28 लाख 54 हजार 196 रुपए की राशि आहरित कर गबन किया गया। जिसकी प्राथमिकी रिपोर्ट राज्य आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ , मुख्यालय भोपाल में दिनांक 11 मई 2009 को अपराध क्रमांक 09ध्2009 धारा 409, 420, 467, 468, 471 भादवि ,  13 (1),  13 (2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया था । जिसमें विवेचना उपरांत अभियोग पत्र कालूराम पटेल के विरुद्ध प्रस्तुत किया गया ।  विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम दमोह द्वारा विचारण उपरांत दिनांक 21 जनवरी 2021 को निर्णय पारित करते हुए पूर्वोल्लिखित धाराओं में आरोपी कालूराम पटैल को दोषसिद्धि पाते हुए धारा 409 , 467 और 471 में 10-10 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 10-10 हजार रूपये के अर्थदण्ड से तथा धारा 420 और 468 में 5-5 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 5-5 हजार रूपये के अर्थदण्ड से एवं भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 13 ( 10 , 13 ( बी ) में पांच वर्ष के सश्रम कारावास एवं 5 हजार रूपए के जुर्माने से दण्डित किया गया है ।

इनकी भूमिका रही 

उक्त्त प्रकरण में  आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, सागर पुलिस अधीक्षक  दिलीप सिंह तोमर द्वारा प्रकरण में पर्यवेक्षणकर्ता, निरीक्षक श्रीमती उमा नवल आर्य,  प्रकोष्ठ इकाई सागर पैरवीकर्ता ,  हेमंत कुमार पाण्डे , सहायक जिला अभियोजन अधिकारी ने पैरवी एवं कुमारी रोशनी सोनी , स्टेनो . श्री अतुल पंथी , सउनि ( अ ) ,  रामसजीवन यादव , आरक्षक का उक्त प्रकरण में महत्तवपूर्ण योगदान रहा । 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

साग़र: राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान का शुभारंभ, पौने चार लाख बच्चों को पिलाई जाएगी दवा

साग़र: राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान का शुभारंभ, पौने चार लाख बच्चों को पिलाई जाएगी दवा

साग़र। राष्ट्रीय प्लस पोलियो अभियान  (31 जनवरी से 02 फरवरी 2021) का शुभारंभ  सांसद राजबहादुर सिंह के कर कमलों से माँ सरस्वती को माला अर्पण कर सारांश मलैया
एवं निशित सोनी को पोलियों की दो बूंद दवा पिलाकर किया गया। इस मौके पर  डॉ. आई.एस.ठाकुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सागर, डॉ. एस.आर.
रोशन जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ. प्रणय कमल खरें उपायुक्त नगर निगम सागर, डॉ
डी.के. गोस्वामी अध्यक्ष, मध्यप्रदेश चिकित्सा संघ, डॉ अरूण सराफ पूर्व सिविल सर्जन, डॉ
नीना गिडियन अध्यक्ष आई.एम.ए. महिला विंग, श्री जंगबहादुर राणा अध्यक्ष रोटरी क्लब
सागर, डॉ एन.के.सैनी, डॉ एल.एस शाक्य, डॉ के.के. जैन प्रभारी शहरी क्षेत्र, डॉ विपिन
खटीक,डॉ ज्योति खरे नगर निगम अस्पताल सागर, राकेश भारद्वाज संभागीय प्रशासकीय
अधिकारी सागर, जॉली शाबू डी.पी.एच.एन., कपिल देव पाराशर डी.पी.एम.,राजेश श्रीवास्तव, आर.के. जड़िया डिप्टी मीडिया अधिकारी, रामकुमार श्रीवास्तव, नवीन गुरू, आशीष शास्त्री, रामकुमार तिवारी, अनुराग मलैया, हेमराज अहिरवार, विजय वर्मा, सावित्री सैनी ए.एन.एम. सोनिका ठाकुर, विमला प्रजापति, बूथ क्रमांक 07 के सुपरवाईजर जितेन्द्र वर्मा एवं संजय जैन टी.व्ही.एच.व्ही. आदि अधिकारी/कर्मचारी एवं पोलियो की दवा पीने वाले बच्चे उपस्थित रहें।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

 सांसद राजबहादुर सिंह ने  बताया कि "दो बूंद हर बार पोलियो पर जीत रहे बरकरार" भारत देश 2014 में पोलियो मुक्त हुआ था । परंतु पड़ोसी देशों में पोलियो के केस होने के कारण पोलियो अभियान चलाया गया है ताकि हमारे देश के बच्चेपोलियो से सुरक्षित रहें । कोविड 19 के दिशा निर्देशों का पालन किया जावे।
डॉ एस.आर.रोशन जिला टीकाकरण अधिकारी ने जानकारी दी कि सागर जिले में 375000 के लगभग 0 से 5 वर्ष तक के लक्षित बच्चों को 2500 बूथ पर 5800 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से दवाई पिलाई जायेगी। उक्त कार्यक्रम का सुपरवीजन 1600 सुपरवाईजर द्वारा किया जावेगा। ट्रांजिट टीम जो कि रेलवे स्टेशन बस स्टेंड, ईट भट्टा इत्यादि क्षेत्रों में बच्चों को दवा पिलाने का कार्यक्रम 31 जनवरी से 02 फरवरी 2021 तक किया जावेगा।



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

कांग्रेस सेवादल का ध्वजवंदन कार्यक्रम सम्पन्न

कांग्रेस सेवादल का  ध्वजवंदन कार्यक्रम सम्पन्न

सागर । अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष  लाल जी देसाई एवं प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष ठाकुर रजनीश सिंह  एवं प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रभारी  चंद्रप्रकाश वाजपेयी  राष्ट्रीय सचिव की मंशा अनुरुप प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को होंने वाला ध्वजवंदन काय॔क्रम आज  डिग्री कालेज के आगे जीवन रैन बसेरा के पास संपन्न हुआ । कार्य क्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता ब्लाक अध्यक्ष शरद पुरोहित ने धवजवंदन काय॔क्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए ।उन्होंंनेे  कहा कि सेवादल का झंडावंदन कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है अलग-अलग स्थानों पर होने से वहां के स्थानीय लोगों को जागरूकता हो रही है उनहोंने कहा कि केन्द्र सरकार के कृषि विल किसानों की आत्मा पर चोट है इसे वापिस ले सरकार और जब तक सरकार इसे वापिस नही लेती कांग्रेसजनों को किसानों के कंधे से कंधा मिलाकर हर वार्ड हर वर्ग हर घर से आवाज उठेगी मुझे आज धवजवंदन करते हुए अत्यंत ही गर्व हो रहा है ।

इस अवसर पर मुन्ना चौवे  ने कहा कि केन्द्र सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर की सबसिडी बंद कर के सीधे गृहिणीयों पर अतिरिक्त बोझ डालने का काम किया है । प्रदेश संयोजक विजय साहू ने कहा कि सेवादल के साथियों से अनुरोध है कि इस सरकार का पुरजोर विरोध किया जायेगा पेट्रोल डीजल के दाम बढानें से हर वर्ग आहत हुआ है । कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष सिंटू कटारे ने किया ।कार्यक्रम का संचालन द्वारका चौधरी ने किया ।कार्यक्रम मे वरिष्ठ सेवादल साथी लीलाधर सूर्यवंशी,सूरज नागराज, रेखा ठाकुर,मुमताज वेगम सुनीता यादव,राजिया खान,कमला अहिरवार ब्लाक अध्यक्षों गण प्रीतम यादव ,आनंद हैला,कल्लू पटेल ,नितिन पचौरी, अलीम खान,संजीव यादव, मुकुल यादव,मिथुन घारु जमीर गब्बर पठान,वसीम खान नेता,रिजवान खान, अब्दुल गफ्फार खान,मुन्ना लाल यादव,अजीत कुर्मी, ए के दुबे,राजेश चंद्रभान अहिरवार, अजय यादव लक्ष्मी नारायण यादव, नारायण यादव,ध्रुव करोसिया,आशीष,अजय, योगेश,देवेन्द्र,जयदीप सहित अन्य लोगों ने शामिल होकर कार्य क्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया काय॔क्रम के अंत में उपस्थित सभी कांग्रेसजनों ने केंद्र सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर रहे किसान आंदोलन के समर्थन में शहीद हुए सभी आदरणीय किसानों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

तहसीलदार कहाँ है...तीन दफा लगाई आवाज ,फिर किया निलंबित. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ★प्रोटोकॉल से गैरहाजिर होते अफसर

तहसीलदार कहाँ है...तीन दफा लगाई आवाज ,फिर किया निलंबित. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने 

★प्रोटोकॉल से गैरहाजिर होते अफसर


दतिया । शिवराज सिंह सरकार में  मंत्रियों और विधाशको कि प्रशासनिक उवेक्षा होना या प्रोटोकॉल में गैरहाजिरी के लगातार मामले सामने आ रहे है। ताजा मामला प्रदेश के गृहमंत्री  नरोत्तम मिश्रा  (narottam mishra ) का है। गृहमंत्री अपने गृह जिले दतिया में दौरे पर थे। एक कार्यक्रम में जब मन्त्री ने तहसीलदार को  दो तीन दफा माईक पर पुकारा तो तहसीलदार नही आये। मौके पर ही उनको निलंबित कर दिया गया। पिछले हफ्ते PWD मन्त्री गोपाल भार्गव ( gopal bhargav )  को गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले प्रोटोकॉल नही मिलने से मामला गरमाया हुआ है। अभी तक PWD के EE और SDO निलंबित हो चुके है।

देखे : क्या कहा गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने 

गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा एक दिवसीय दौरे पर आज दतिया पहुचे।  उनका  प्रशासनिक कार्यक्रम हितग्राहियों को पात्रता पर्ची वितरण करने वाला कार्यक्रम बड़ौनी में आयोजित हुआ ।लेकिन इस आयोजन में प्रशासनिक अमला लगभग नदारद रहा मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा तहसीलदार तहसीलदार कहते रहे लेकिन न तो तहसील था और न ही पटवारी।


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

यहभी पढ़े
लोक निर्माण मन्त्री गोपाल भार्गव के प्रोटोकॉल के उल्लंघन का मामला,  PWD विभाग के EE और SDO हुए निलंबित -


आज मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने तत्काल रुप से बड़ौनी तहसीलदार सुनील वर्मा और क्षेत्रीय पटवारी को निलंबन के आदेश जारी किए हैं । मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने मौके पर 59 हितग्राहियों को  पात्रता पर्ची दी है। हालांकि तहसीलदार सुनील वर्मा  का कहना है कि मैं  मौके पर था। 

यहां बता दे इस हफ्ते में एमपी में PWD मन्त्री गोपाल भार्गव और भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष और वरिष्ठ विधायक प्रदीप लारिया की प्रसासनिक उपेक्षा का मामला अभी गरमाया है। 
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

मध्य प्रदेश की 'नरम बीजेपी और गरम बीजेपी' के बीच सीएम शिवराज को आती है दिल जीतने की कला

मध्य प्रदेश की 'नरम बीजेपी और गरम बीजेपी' के बीच सीएम शिवराज को आती है दिल जीतने की कला

@ ब्रजेश राजपूत/एबीपी न्यूज़


वो शिवराज सिंह चौहान का पिछले शनिवार का जबलपुर दौरा था जब वो डुमना एयरपोर्ट से उतरकर पास बसे गांव मेहगवां में सीधे अशोक चौधरी के घर जा पहुंचे. एस्बेस्टस की छत वाले उस छोटे से एक कमरे के मकान के बाहर ही सफेद चादर बिछाकर अतिथियों के आवभगत की व्यवस्था थी. शिवराज सिंह चौहान और उनके साथ आये जबलपुर सांसद राकेश सिंह और साथ आयी नेताओं की भीड़ का स्वागत करने के लिये अशोक और उसकी पत्नी भारती ने भजिये और चाय की तैयारी की थी. प्रदेश का मुखिया घर आया है तो सारा मोहल्ला और घर समझ नहीं पा रहा क्या करें और क्या ना करें. उधर शिवराज सिंह के चेहरे पर शिकन नहीं थी और आलथी-पालथी मारकर बैठे थे. सीएम भजिया खाने लगे और आसपास के लोगों को आग्रह भी करने लगे कि भजिया खाइये. इसी खाइये-खाइये के क्रम में वो भजिया की प्लेट बढा देते हैं अशोक के सामने और वो हाथ जोड लेता है. मगर प्रदेश के मुखिया के आग्रह को टालना कठिन था तो एक भजिया उठाकर मुंह में रखते हैं. इसी बीच जैसे शिवराज को कुछ याद-सा आता है तो कहते हैं कि अरे घर के बच्चों को बुलाओ... और एक छोटा सा बच्चा सामने आता है शिवराज उसे अपने करीब बैठाते हैं, भजिया खिलाते हैं, स्कूल-पढाई का पूछ सिर पर हाथ फेर कर स्नेह देते हैं और थोडी देर बाद ही ये काफिला दूसरे कार्यक्रम की ओर निकल पड़ता है.

ठीक कुछ ऐसी ही कहानी दोहराई गयी देवास की बंगाली कालोनी के निखिल सरकार के घर पर और सागर के गोपाल गंज में संजय वाल्मिकी के घर पर. जहां पर शिवराज सिंह ने स्नेह से घर पर भोजन किया और बातें की. ये सारे गरीब और दलित समाज के मेहनतकश के साथ ही सरकारी योजनाओं के हितग्राही भी हैं जिन्होंने कभी सोचा नहीं होगा कि प्रदेश के प्रमुख नेता का इस तरीके से आतिथ्य करना पडेगा. मगर ये तो शिवराज हैं जो इस बार एक साथ सख्त और कोमल प्रशासक की छवि बनाकर चौंकाते है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सप्ताह में एक बार आने वाली वो फोटो भी चौंकाती है जिसमें वो अपने मंत्रिमंडल सहयोगी के साथ अपने निवास में बने दफ्तर में चाय पीते हैं, चर्चा करते हैं और फिर बाहर आकर वो सहयोगी बताता है क्या चर्चा हुई और कितनी अच्छी चर्चा हुई. हैरानी इस बात की होती है कि क्या मुख्यमंत्री की अपने सहयोगी मंत्री से इस तरह चाय पर बुलाकर चर्चा करना भी खबर है... मगर आप कहेंगे कि पिछली सरकार में जो होता रहा है उसमें तो मुख्यमंत्री और मंत्री से कथित तौर पर नहीं मिलना ही सरकार गिरने का कारण बना था. इसलिए शिवराज सिंह चौहान का इस तरह सप्ताह में एक बार अपने मंत्री से मिलना, उसके विभाग से संबंधित बातें करना, ये बताता है कि नए मुखिया ने पुरानी सरकार की असफलताओं से कितना पक्का सबक लिया है और अपनी सरकार की मजबूती के लिये वो लगातार न सिर्फ मंत्री और विधायकों को समय दे रहे हैं बल्कि हर दौरे में किसी दलित, गरीब, अजनबी के घर जाकर उनके बीच अपनी पैठ बढा रहे हैं. एक अच्छा नेता यही तो करेगा जो शिवराज सिंह चौहान कर रहे हैं.

मगर शिवराज सिंह चौहान जैसी सहृदयता और दिल जीतने की कला पार्टी के दूसरे जिम्मेदार नेता भी उठाते तो सरकार और संगठन का बोझ चुनावों में शिवराज सिंह चौहान को अकेले नहीं उठाना पडता. अगर शिवराज नये वर्ग में दिल जीतने की रणनीति पर चल रहे हैं तो उनकी पार्टी के ही कुछ निर्वाचित जन प्रतिनिधी सिर्फ बहुसंख्यकों की राजनीति करने का दम भरते हैं और उसे छिपाते भी नहीं है. भोपाल की एक जन प्रतिनिधि पिछले दिनों राम रहीम मार्केट का उद्घाटन करने गयीं और शुभकामनाएं देते-देते कह उठीं 'मैं आप सबके साथ हूं, अच्छे काम करिये, देशभक्ति करिये, ये भोपाल यानिकी राजा भोज की नगरी का मार्केट है, इस मार्केट का नाम बदलिये और अच्छा नाम रखिये. फिर हम भारत माता की जय बोलेंगे.' इशारा साफ था कि राम के साथ रहीम का नाम पसंद नहीं आया. भोपाल के ही एक विधायक जो अब विधानसभा में भी बड़े पद पर हैं वो भी अपना बहुसंख्यक प्रेम दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. वक्त मिलते ही वो अल्पसंख्यकों के खिलाफ मोर्चा खोल देते हैं और बहुसंख्यकों की और गर्व से देखकर उनकी तालियों से आनंदित होते हैं. इन प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधियों से यही सब सीखने की होड़ बीजेपी के सारे कार्यकर्ताओं में देखन को मिलने लगी है.

इन तात्कालिक घटनाओं को इतिहास के आइने में देखें तो समझ आता है कि राजनीतिक दलों में नरम दल और गरम दल हमेशा से रहे हैं. नरम दल वाले नेता कभी आगे तो कभी पीछे रहते हैं. वैसे देश दुनिया की राजनीति में इन दिनों गरम दल के नेताओं का बोलबाला बढ़ा है. मगर लंबी पारी हमेशा नरम दल वाले ही खेलते हैं. शिवराज सिंह चौहान भी नरम दल की उसी परंपरा को आगे बढ़ाते दिख रहे हैं.

★ब्रजेश राजपूत,एबीपी न्यूज़ ,भोपाल 
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 1 फरवरी से 7 फरवरी 2021 तक ★ पं अनिल पांडेय

 
साप्ताहिक  राशिफल : 1 फरवरी से 7 फरवरी 2021 तक 

★ पं अनिल पांडेय


शक संवत 1942 विक्रम संवत 2077 माघ कृष्ण पक्ष की चतुर्थी से माघ कृष्ण पक्ष की एकादशी तक का यह  सप्ताहिक राशिफल है ।
जैसा कि मैं पूर्व के साप्ताहिक राशिफल में मै बता चुका हूं कि यह राशि फल लग्न कुंडली पर आधारित है। 
साप्ताहिक राशिफल बताने के पहले मैं आपको इस सप्ताह ग्रहों के विचरण के बारे में जानकारी दे रहा हूं।
इस सप्ताह चंद्रमा 1 तारीख को 8:51 तक सिंह राशि में रहेगा उसके उपरांत कन्या राशि में गमन करेगा। चंद्रमा 3 तारीख को 11:52 दिन से तुला राशि में 5 फरवरी को 2:10 दिन से वृश्चिक राशि में और 7 फरवरी को 4 :43 शाम से धनु राशि में भ्रमण करेंगे । बुद्ध वर्तमान में कुंभ राशि में वक्री है तथा 4 तारीख को 1:13 रात से मकर राशि में वक्री रूप में गमन करेंगे ।
सूर्य ,गुरु ,शनि और शुक्र ग्रह मकर राशि विचरण कर रहे हैं। मंगल मेष राशि में है । राहु वृष राशि में और केतु वृश्चिक राशि में भ्रमण कर रहे हैं।
वर्तमान समय मे वे जातक जिनकी चंद्र राशि धनु मकर या कुंभ है उनके ऊपर साढ़ेसाती चल रही है।।अगर परेशानी बढ़ रही हो ,दिक्कतें बहुत आ रही हो तो आपको चाहिए कि आप किसी योग्य ब्राह्मण से साढ़ेसाती की शांति का उपाय करवाएं। साढ़ेसाती के संबंध में मैंने अलग से वीडियो बनाया है जिसका लिंक डिस्क्रिप्शन में दिया गया है ।उसमें बहुत छोटे-छोटे उपाय हैं। परंतु ये उपाय बहुत कारगर हैं ।इन उपायों का प्रयोग कर आप साढ़ेसाती की कष्ट से बहुत हद तक मुक्ति पा सकते हैं।

 आपको अन्य कोई परेशानी है तो आप whatsapp मोबाइल क्रमांक   7566503333 पर लिखकर पूछ सकते हैं।


मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मेष राशि के जातकों के लिए 1 ,2 और 3 तारीख की दोपहर तक का समय खराब है । 3 तारीख के दोपहर के बाद से चार और पांच तारीख के दोपहर तक का समय बहुत अच्छा है। 5 तारीख के दोपहर के बाद से 6 और 7 तारीख  बहुत खराब है। आपको कोई भी अच्छे कार्य ,कोई भी विशेष प्रयास 5 तारीख की दोपहर के बाद से छह और 7 तारीख में नहीं करना चाहिए। इन तारीखों में आप द्वारा किए गए कार्यों में सफलता की उम्मीद 20% के आसपास ही है।
  मेष राशि के कर्मचारियों को अपने कार्यालय में सफलताएं मिलेंगी ।भाग्य उनका इस सप्ताह सामान्य साथ देगा। जीवनसाथी तथा प्रेमी के स्वास्थ्य में खराबी आने की संभावना है ।अतः उसका ध्यान रखें। मेष राशि की जनप्रतिनिधियों के लिए यह सप्ताह उपयुक्त नहीं है । मेष राशि के जातकों को चाहिए कि वे इस सप्ताह मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का जाप करें।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

वृष राशि के जातकों के लिए एक दो और तीन तारीख के दोपहर तक का समय ठीक है ।3 तारीख के दोपहर के बाद से 4 तारीख और 5 तारीख के दोपहर तक का समय खराब है ।5 तारीख के दोपहर के बाद से छह और 7 तारीख सामान्य है।
 आपका या आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य थोड़ा नरम गरम रहेगा । आपको अपने शत्रुओं से थोड़ी परेशानी हो सकती है ।परंतु अगर आप उसका प्रतिकार ढंग से करें तो वे आपसे हमेशा के लिए परस्त भी हो जाएंगे ।  इस सप्ताह भाग्य आपका नरम गरम साथ देगा । जीवन साथी  या प्रेमी प्रेमिका से कलह हो सकती है ।अतः आप अपनी वाणी पर संयम रखें ।छात्रों की पढ़ाई ठीक  चलेगी । आपको अपने बच्चों से इस सप्ताह ज्यादा उम्मीद नहीं रखना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

 मिथुन राशि के जातकों के लिए 1,2 और 3 तारीख के दोपहर तक का समय बहुत अच्छा है। 3 तारीख के दोपहर के बाद से 4 तारीख और 5 तारीख के दोपहर तक का समय सामान्य है ।5 तारीख के दोपहर के बाद से 6 और 7 तारीख बहुत खराब है ।आपको अपने विशेष निर्णय या किसी कार्य कराने हेतु विशेष प्रयास 5 तारीख के दोपहर के बाद से तथा 6 और 7 तारीख में नहीं करना चाहिए। पांच की दोपहर के बाद से 6 और 7 तारीख कोआपकी सफलता की उम्मीद 20% के आसपास ही रहेगी
 आपके शत्रु इस सप्ताह आप से जीत नहीं पाएंगे ।परंतु आप उनसे सतर्क रहें । ।अगर आप शत्रुओं को परास्त करने का प्रयास करेंगे तो आप उनको थोड़े प्रयासों से ही परास्त भी कर सकेंगे । इस सप्ताह आपको अपने जीवनसाथी से प्यार मिलेगा  ।  वाहन एवं आग से आपको सावधान रहना चाहिए । छात्रों की पढ़ाई मध्यम रहेगी । आपको अपने पुत्र पुत्रियों से इस सप्ताह कोई लाभ  प्राप्त नहीं होगा । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनि की शांति हेतु जाप करें।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

 कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह ठीक है। 1 तारीख 2 तारीख और 3 तारीख की दोपहर तक का समय सामान्य है । 3 तारीख के दोपहर के बाद से 4 तारीख और 5 तारीख के दोपहर तक का समय बहुत अच्छा है। 5 तारीख के दोपहर के बाद से 6 और 7 तारीख सामान्य है। कर्क राशि के जातकों का अपने कार्यालय में बहुत सम्मान रहेगा इस सप्ताह धन की आवक भी होगी ।जीवन साथी से एवं प्रेमी प्रेमिका से संबंध बीच-बीच में अच्छे बुरे होते रहेंगे ।आपको अपने पर कंट्रोल रखना है जिससे कोई विशेष कठोर वार्तालाप ना हो ।छात्रों की पढ़ाई में व्यवधान आएंगे । परंतु पढ़ाई ठीक  चलेगी ।आपके किसी बच्चे को पीड़ा भी हो सकती है। बच्चों की पीड़ा कम हो इसके लिए आपको राहु और केतु का जाप करवाना चाहिए ।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा है । 3 तारीख के दोपहर के बाद से 4 और 5 तारीख की दोपहर तक का समय बहुत अच्छा है। इस समय आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी। माताजी का प्यार मिलेगा । अगर आप जनप्रतिनिधि हैं तो आपको जनता में बहुत सम्मान भी प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपके कई शत्रु बनेंगे। आपके अधिकारी आप के दबाव में रहेंगे । परंतु आपको इस सप्ताहअपनी वाणी पर संयम रखना चाहिए ।  विशेष रूप से अपने अधिकारियों के साथ वार्तालाप करने में  आपको संयम की ज्यादा आवश्यकता है । अन्यथा यह संभव  है कि आपकी लड़ाई अपने अधिकारियों से हो जाए ।   अधिकारियों से संबंध ठीक रखने के लिए आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा है ।1 तारीख 2 तारीख और 3 तारीख की दोपहर तक का समय बहुत ज्यादा अच्छा है ।3 तारीख की दोपहर के बाद से 4 और 5 तारीख की दोपहर तक का समय भी ठीक है ।5 तारीख की दोपहर के बाद से 6 और 7 तारीख का समय कम ठीक है । इस सप्ताह भाग्य आपका साथ नहीं देगा वाहन या आग से दुर्घटना का भी योग है । अतः इन चीजों से बच कर रहें ।इस सप्ताह आपको अच्छे धन प्राप्ति का योग है।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह अपने माता पिता से आशीर्वाद प्राप्त कर ही घर से बाहर निकले।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

तुला राशि के जातकों के लिए एक और दो तारीख तथा 3 तारीख की दोपहर तक का समय खराब है। 3 तारीख की दोपहर के बाद से 4 तारीख और 5 तारीख की दोपहर तक का समय अच्छा है ।5 तारीख की दोपहर के बाद से 6 और 7 तारीख सामान्य है। पत्नी का  आप पर इस सप्ताह लगातार दबाव रहेगा ।।भाई बहनों से आपका प्यार इस सप्ताह ठीक रहेगा ।जनता में आपकी स्वीकार्यता रहेगी ।परंतु कुछ लोग आपका काफी विरोध करेंगे। इस सप्ताह प्रेमिका का आप पर लगातार दबाव रहेगा । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गाय को घर की बनी पहली रोटी खिलाएं।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 1 ,2 और 3 तारीख की दोपहर तक का समय ठीक है। 3 तारीख की दोपहर के बाद से 4 और 5 तारीख की दोपहर तक का समय खराब है। 5 तारीख के दोपहर के बाद से छह और 7 तारीख सामान्य है ।इस सप्ताह आपका भाग्य आपका नरम गरम साथ देगा। इस सप्ताह अच्छी बात यह है कि अगर आप प्रयास करेंगे तो आपके सभी शत्रु परास्त हो जाएंगे ।एक दो और 3  के दोपहर तक धन आने का योग भी है ।शत्रु को परास्त करने के लिए आपको मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर पूजा करना चाहिए।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

धनु राशि के जातकों के लिए 1 ,2 और 3 तारीख की दोपहर तक का समय बहुत अच्छा है। 3 तारीख की दोपहर के बाद से 4 और 5 तारीख की दोपहर तक का समय ठीक है। 5 तारीख की दोपहर के बाद से 6 और 7 तारीख बहुत खराब है । आपको चाहिए कि आप कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय 5 तारीख की दोपहर के बाद से 6 और 7 तारीख को ना लें । इस सप्ताह आपको अल्प धन प्राप्ति का भी योग है । पुत्र पुत्रियों से आपको अच्छा सुख मिलेगा । छात्रों की पढ़ाई अच्छी चलेगी । कार्यालय में आपके संबंध थोड़े कम ठीक रहेंगे । आपको चाहिए कि आप बृहस्पतिवार को  भगवान विष्णु , रामचंद्र या कृष्ण जी के मंदिर में जा कर पूजा अर्चना करें।

 मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

मकर राशि के जातकों के लिए 1 ,2 एवं 3 तारीख की दोपहर तक का समय ठीक है ।3 तारीख की दोपहर के बाद से 4 और 5 तारीख की दोपहर तक का समय बहुत अच्छा है। 5 तारीख की दोपहर के बाद से 6 और 7 तारीख का समय सामान्य है। आपको चाहिए कि आप  समस्त शासकीय कार्य 3 तारीख की दोपहर के बाद से 4 और 5 तारीख की दोपहर तक करवाने का प्रयास करें ।इस प्रयास में आपको 90% से ऊपर सफलता प्राप्त होगी ।आपका स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा ।जनता में आपका दबाव रहेगा ।मां का प्यार आपको मिलेगा। बच्चों से इस सप्ताह आपको लाभ प्राप्त नहीं होगा ।छात्रों की पढ़ाई खराब चलेगी ।भाग्य ठीक करने के लिए आपको चाहिए कि आप उड़द की दाल का दान करें ।
 
कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

कुंभ राशि के जातकों के लिए 1 ,2 और 3 तारीख की दोपहर तक का समय खराब है । 3 तारीख की दोपहर के बाद से 4 , 5 , छह और 7 तारीख सामान्य है ।
 इस सप्ताह आपके माताजी या पिताजी को कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह हो सकता है कि आपके कई शत्रु आप पर आक्रमण करें । अतः आपको गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है । यह लोग आपके खिलाफ चुगल खोरी कर सकते हैं। माता पिता जी के स्वास्थ्य को ठीक करने के लिए आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल । 
मीन राशि के जातकों के लिए 1 ,2 और 3 तारीख की दोपहर तक का समय बहुत अच्छा है । 3 तारीख की दोपहर के बाद से 4 और 5 तारीख की दोपहर तक का समय खराब है ।पांच की दोपहर के बाद से 6 और 7 तारीख सामान्य है । आपको चाहिए कि आप आपने महत्वपूर्ण कार्य 1 ,2 या 3 तारीख की दोपहर तक करने का प्रयास करें । इस प्रयास में आपको 95% के आसपास सफलता मिलने की उम्मीद रहेगी । इस सप्ताह आपको धन प्राप्ति की उम्मीद है भाग्य आपका इस सप्ताह साथ दे सकता है
। आपके भाई बहनों को इस सप्ताह में शारीरिक कष्ट हो सकता है ।। कई रास्तों से धन आने का योग है । परंतु यह धन अल्प भी हो सकता है। आपके व्यापार में इस सप्ताह थोड़ा बहुत घाटा भी हो सकता है आपको चाहिए कि इस घाटे को रोकने के लिए गाय को हरा चारा खिलाएं।
मित्रों वर्तमान में काल पुरुष की कुंडली में कालसर्प योग चल रहा है जो कि 13 अप्रैल तक रहेगा ।बीच-बीच में चंद्रमा के वृष राशि से आगे भ्रमण करने पर यह योग टूटेगा ।परंतु आपको इस समय अवधि में सतर्क रहने की आवश्यकता है । जिन  व्यक्तियों के कुंडली में कालसर्प दोष है उनको विशेष रूप से सावधान रहना है।
मां शारदा से प्रार्थना है आप सभी दर्शकों को सुखी एवं सानंद रखें।
जय मां शारदा।


निवेदक:-

पण्डित अनिल पाण्डेय
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया सागर

यूट्यूब लिंक https://youtu.be/wm6uzXC2SiU
Share:

बापू की पुण्यतिथि पर संपूर्ण शराबबंदी की मांग, बापू का सपना था कि पूर्ण शराबबंदी हो- रघु ठाकुर



बापू की पुण्यतिथि पर संपूर्ण शराबबंदी की मांग, बापू का सपना था कि पूर्ण शराबबंदी हो- रघु ठाकुर     
  
भोपाल।  लोहिया सदन  जहांगीराबाद में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर संपूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर एक दिवसीय उपवास हुआ। उपवास आरंभ करते हुए समाजवादी चिंतक श्री रघु ठाकुर ने कहा कि, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी संपूर्ण शराबबंदी के पक्षधर थे। उन्होंने कहा था, कि अगर 1 दिन के लिए मुझे तानाशाह के अधिकार याने सर्वाधिकार मुझे मिल जाए तो मैं संपूर्ण शराबबंदी कर दूंगा। और शराब की दुकानों को बगैर किसी मुआवजे की बंद करा दूंगा। बापू ने यह भी कहा था कि शराब से होने वाली आय अनैतिक आय और राज्य का काम अनैतिक आय कमाना नहीं है।     

आज सरकारे कभी आमदनी का रोना रोती हैं और कभी अवैध शराब का भय के दिखाती है। जबकि वास्तविकता यह है कि शराब की आय से अनेकों राजनीतिक दलों और नेताओं के खर्चे चल रहे हैं, इसलिए वे शराबबंदी नहीं कर रहे। श्री ठाकुर ने मुरैना जिले के मानपुर छैरा गांव में जहरीली शराब से 25 से अधिक मौतों का उल्लेख करते हुए कहा, कि यह माफिया तंत्र के प्रभुत्व का प्रभाव है। मध्य प्रदेश सरकार जो तर्क दे रही है कि मध्यप्रदेश में वैध शराब की दुकानें कम होने की वजह से अवैध शराब बिकती है स्वीकार्य नहीं है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



अवैध शराब की बिक्री कानून व्यवस्था की कमी है। श्रीमती विजया पाठक ने कहा कि, शराब का सबसे बड़ा असर महिलाओं पर पड़ता है। अतः महिलाओं को शराबबंदी के पक्ष में आगे आना होगा। श्री बिंदेश्वरी पटेल ने कहा कि शराबबंदी नहीं हुई तो समाज में विकृतियां फैलेंगी इसके लिए जनता को भी आगे आना होगा। वरिष्ठ समाजवादी और कर्मचारी नेता श्रीप्रकाश गवांडे ने आह्वान किया कि सभी को गांधी जी के सपनों को पूरा करने शराबबंदी आंदोलन का हिस्सेदार बनना होगा। समाजसेवी श्री लालू भाई जान ने कहा कि सभी धर्मों में शराब का निषेध है। अतः सभी को इसके खिलाफ खड़ा होना चाहिए।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive