मुख्यमंत्री ने संजय बाल्मीकि के घर किया भोजन ,संजय के माता-पिता ने माना आभार

मुख्यमंत्री ने संजय बाल्मीकि के घर किया भोजन ,संजय के माता-पिता ने माना आभार
सागर ।  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को सागर जिले के व्यस्ततम कार्यक्रमों के बीच सागर नगर निगम अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) से लाभान्वित हितग्राही गोपालगंज निवासी श्री संजय बाल्मिकी के घर पहुँचकर दोपहर का भोजन किया। श्री संजय बाल्मीकि और उनके पूरे परिवार ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को बड़े ही आदर के साथ सागर की प्रसिद्ध मिठाई चिरोंजी की बर्फी, चने की भाजी, ज्वार की रोटी, कड़ी, चावल, पापड़, सलाद और साथ में गुजिया भी परोसी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि श्री संजय के परिवार ने बड़ी आत्मीयता से उन्हें भोजन कराया, इसलिये भोजन और भी स्वादिष्ट रहा। भोजन के साथ परोसी गई चिरोंजी की बर्फी बेहद अहम रही। क्योंकि इसको प्रदेष स्तर पर प्रोत्साहित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री संजय को प्रधानमंत्री आवास योजना में मिले आवास की बधाई भी दी। इस अवसर पर लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत, कृषि मंत्री श्री कमल पटेल, पषुपालन मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल, सांसद श्री राजबहादुर सिंह, पूर्व सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव, सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया, बीना विधायक श्री महेष राय, जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरौठिया ने भी जमीन पर बैठकर भोजन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान को अपने बीच पाकर श्री संजय बाल्मीकि का परिवार अत्यंत उत्साहित नजर आया। श्री संजय के पिता श्री श्यामलाल बाल्मिकी, माताजी श्रीमती प्रभाबाई, पत्नी श्रीमती सुनीता बाल्मिकी, संजय के पुत्र प्रभाषु, प्रयांषु एवं प्रफुल्ल ने मुख्यमंत्री के साथ मोबाईल फोन पर फोटो भी ली। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सागर का होगा सुनियोजित विकास, 535 करोड़ रुपये की घोषणाएं मुख्यमंत्री ने ★ सागर के पाँच साल के विकास के रोडमैप की मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की समीक्षा

सागर का होगा सुनियोजित विकास, 535 करोड़ रुपये की घोषणाएं मुख्यमंत्री ने

★ सागर के पाँच साल के विकास के रोडमैप की मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की समीक्षा

सागर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज नगर निगम सागर और मकरोनिया नगरपालिका क्षेत्र के विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए करीब 535 करोड़ रुपये के कामो की घोषणा की । जिनमे एलिवेटेड कॉरिडोर, ट्रांसपोर्ट नगर , डेरी विस्थापन, शॉपिंग कॉम्प्लेक्सओ का उन्नय्यन आदि है। एक पूरा रोडमेप पांच साल का तैयार किया। इन कामो की जानकारी सीएम शिवराज सिंह ने मीडिया से चर्चा में दी। उन्होंने घोषणाओं की झड़ी लगा दी। उन्होंने कहा कि अब सागर का सुनियोजित विकास होगा। 

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभा स्थल पर
370 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन किया। 10
करोड़ 92 लाख की लागत से सिटी स्टेडियम का पुर्नविकास, 10 करोड़ 10 लाख की लागत से खेल परिसर का पुर्नविकास किया जाएगा। इसके साथ ही पुराने आरटीओ कैंपस का पुर्नविकास व इन्क्यूबेशन सेंटर (इनोवेशन व स्टार्टअप) पर 12 करोड़ 75 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इन्क्यूबेशन सेंटर का प्रबंधन 3 करोड़ 75 लाख से किया जाएगा। जीआईएस तकनीक पर आधारित प्रॉपर्टी टैक्स का सर्वे होगा। घरों की डिजिटल नंबरिंग की जाएगी और शी लॉउंज के निर्माण पर 47 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस तरह 370 करोड़ की लागत से शहर में विभिन्न विकास कार्य किए जाएंगे।

साग़र शहर के लिए 535 करोड़ के कामों की घोषणा

* इंटिग्रेटेड बस स्टैंड : 100 करोड़

* एलिवेटिड कॉरिडोर का निर्माण : 85 करोड़

* ट्रांसपोर्ट नगर व मैकेनिक्स कॉम्प्लेक्स का
निर्माण : 30 करोड़

* हेरिटेज बावड़ी : 15 करोड़

* आईटी एनेविल फायर फाइटिंग सिस्टम : 30
करोड़

* मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण : 35 करोड़

स्मार्ट पोल और स्ट्रीट लाइट : 10 करोड़

* बुंदेली हाट बाजार का निर्माण : 30 करोड़

* एनर्जी एफिशिएंट लाइट और लाइट सेंसर : 25 करोड़

* डेयरी विस्थापन- 20 करोड़

 * साबूलाल मार्केट : 25 करोड़

* नया बाजार शॉपिंग कॉम्प्लेक्स : 50 करोड़

सागर के पाँच साल के विकास के रोडमैप की मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की समीक्षा 

मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सागर बुंदेलखंड का केंद्र है एवं बुंदेलखंड क्षेत्र का एक प्रमुख नगर है।  सागर एवं मकरोनिया नगर पालिका क्षेत्र के 2026 तक के रोडमैप की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि अब सागर में सुनियोजित ढंग से विकास होगा। समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सिंह के द्वारा वर्ष 2021-22 से 2025-26  तक के रोडमैप की पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई।
सागर स्मार्ट सिटी के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा हेतु निर्भया एप तैयार की गई है। आवश्यकता पढ़ने पर उनकी त्वरित सहायता हेतु सागर स्मार्ट सिटी के अंतर्गत बनायी गईं ''निर्भया सागर'' ऐप को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सराहा तथा इसे एक अच्छा प्रयोग बताया। उल्लेखनीय है कि निर्भया सागर ऐप के माध्यम से महिलाएँ आवश्यकता पढ़ने पर पैनिक बटन के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकतीं हैं। इस एप को स्मार्ट सिटी के कमांडेंट एण्ड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से संचालित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि शहर के विकास तथा यहां निवेष की दृष्टि से एयर कनेक्टिविटी वर्तमान समय में बहुत महत्वपूर्ण है। जिसके लिए उन्होंने ढाना हवाई पट्टी के विकास हेतु कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि प्रारंभ में महानगरों के विकास का रोडमैप तैयार किया जा रहा है आगे नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों, ग्राम पंचायतों के विकास के लिए भी रोडमैप बनाया जाएगा।

स्वच्छता रैंकिग में प्रथम 10 में आने का करें प्रयास

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सागर जिले को स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग में प्रथम 10 में  आने के प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी को टीम भावना से मिलकर एक अभियान के रूप में कार्य करना होगा। बता दें कि इस बार सागर को ओडीएफ डबल प्लास का दर्जा मिला है। अब सागर जिला स्टार रेटिंग तथा वॉटर प्लस रैंकिंग के लिए कार्य कर रहा है।

आहार ऐप का प्रयोग कर जरूरतमंदों को पहुँचाएँ भोजन

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने समीक्षा के दौरान आहार एप के प्रयोग को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस ऐप के माध्यम से किसी समारोह या घर में बचे हुए भोजन की जानकारी अपलोड की जा सकती है। जिसे स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा जरूरतमंदों को पहुंचाया जा सकता है। अतः सम्पूर्ण प्रदेश में इस तरह के प्रयोग को बढ़ावा मिलना चाहिए।


शहर में एक पार्क ऐसा बनाएं जो बने शहर की पह्चान


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि शहर में एक ऐसा पार्क विकसित किया जाए, जो शहर की पहचान बनकर उभरे। सागर एवं अपने परिवार में आने वाला प्रत्येक व्यक्ति इस पार्क में जाए। उन्होंने कहा कि यह पार्क इस प्रकार से विकसित किया जाए कि बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए समस्त आवष्यक मनोरंजन की सुविधाएं हों।
इसके अतिरिक्त उन्होंने इन्क्यूबेंषन सेंटर, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने बताया कि शहर के युवा, जो स्टार्टअप खोलने के इच्छुक हैं उनके लिए इंदौर इन्क्यूबेंषन सेंटर की तर्ज पर सागर शहर में ही आवश्यक प्रशिक्षण तथा स्टार्टअप से संबंधित बुनियादी ट्रेनिंग दी जा सके।

गुणवत्ता और समय सीमा में पूर्ण हो एलिवेटेड कॉरिडोर का कार्य

शहर की यातायात व्यवस्था को सुलभ बनाने के लिए एक कॉरिडोर की मांग की जा रही थी। जिसे मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान ने सागर भ्रमण के दौरान पूर्ण करते हुए निर्देष दिए कि उक्त कॉरिडोर का कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समय सीमा में किया जाए। उन्होंने कहा कि सड़कों का कार्य गुणवत्ता तरीके से हो।
उन्होंने बताया कि सागर में एक आधुनिक बस टर्मिनल, मैकेनिकल एवं ट्रांस्पोर्ट नगर निर्माण की आवश्यकता है जिसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रपोजल तैयार करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार भविष्य के सागर को दृष्टिगत रखते हुए बाईपास अथवा रिंग रोड के निर्माण की भी आवश्यकता है। जिस प्रकार इंदौर के सुपर कॉरिडोर विकसित होने से वहां निवेश की संभावनाओं को गति मिली उसी प्रकार सागर में भी भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए बायपास का निर्माण किया जाए जिससे भविष्य में विभिन्न प्रकार के इंस्टीट्यूशन यहाँ आकर सागर के विकास को नए आयाम दे सकें।

समीक्षा के दौरान उन्होंने बताया कि सागर नगर तथा मकरोनिया नगरपालिका का विकास साथ-साथ होना आवश्यक है। अतः दोनों का समग्र एवं समेकित विकास किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से मकरोनिया क्षेत्र विकसित हो रहा है उसे देखते हुए कि भविष्य में अपार संभावनाएं नजर आती हैं। भविष्य का सागर एक बेहतर सागर बनकर उभरेगा।
इस अवसर पर लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री  गोपाल भार्गव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  भूपेन्द्र सिंह, राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत, कृषि मंत्री श्री कमल पटेल, पशुपालन मंत्री  प्रेमसिंह पटेल, सांसद  राजबहादुर सिंह, सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया, बीना विधायक श्री महेष राय, जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरौठिया सहित कमिष्नर श्री मुकेष कुमार शुक्ला, कलेक्टर श्री दीपक सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह, अपर कलेक्टर श्री अखिलेष जैन, नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, संयुक्त कलेक्टर श्री आदित्य शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

हम समृद्ध और विकसित मध्यप्रदेश बनाएंगे-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ★ सिंगल क्लिक से प्रदेष के 20 लाख किसानों को 400 करोड़ रूपये के हितलाभ से हुए लाभांवित ★ तीन साल के अंदर हर गांव में पाईप लाईन से होगी पेयजल आपूर्ति



हम समृद्ध और विकसित मध्यप्रदेश बनाएंगे-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 

★ सिंगल क्लिक से प्रदेष के 20 लाख किसानों को 400 करोड़ रूपये के हितलाभ से हुए लाभांवित
★ तीन साल के अंदर हर गांव में पाईप लाईन से होगी पेयजल आपूर्ति

★ 430 करोड़ रूपये के कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन हुआ ,राज्य स्तरीय हितलाभ वितरण कार्यक्रम संपन्न

सागर : मुख्यमंत्री  षिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेष में विकास का यज्ञ फिर शुरू हो गया है। प्रदेष के विकास के लिए अनेक योजनाएं बनाई गई है, जरूरत पड़ने पर और भी योजनाएं बनाई जाएंगी। हम समृद्ध और विकसित मध्यप्रदेष बनाएंगे। आज सागर के विकास के लिए बैठक की है। यहां केवल सागर ही नहीं, पूरे प्रदेष का विकास सुनिष्चित किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान सागर के खेल परिसर के समीप ही मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत प्रदेष के 20 लाख किसानों को 400 करोड़ रूपये के हितलाभ सिंगल क्लिक करने के बाद आयोजित गरिमामय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा फरवरी और मार्च में भी 4-4 सौ करोड़ रूपये किसानों के खातों में डाले जाएंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान ने 430 करोड़ रूपये के कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। 

इस अवसर पर लोक निर्माण,  मंत्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  भूपेन्द्र सिंह, राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविन्द सिंह राजपूत, कृषि मंत्री कमल पटेल, पषुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल, सांसद  राजबहादुर सिंह, पूर्व सांसद  लक्ष्मीनारायण यादव, सागर विधायक शैलेन्द्र जैन, नरयावली विधायक  प्रदीप लारिया, बीना विधायक  महेष राय, जिला अध्यक्ष  गौरव सिरौठिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि मंचासीन थे।
मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू कर किसानों के खाते में 6 हजार रूपये डालने योजना शुरू की थी, तत्कालीन सरकार ने किसानों की सूची केन्द्र को नहीं भेजी थी। हमने सरकार में आते ही 78 लाख किसानों की सूची भेजी और हमने भी निर्णय लिया, क्यों ने किसानों के खाते में दो किस्तों 4 हजार रूपये डाला जाए। सरकार ने किसानों को राषि डालने में कोई भेदभाव नहीं किया है। चाहे आधा एकड़ का किसान या एक एकड़ सभी को दोनों योजनाओं तहत साल में 10 हजार रूपये खाते में डाले जा रहे है। उन्होंने कहा कोरोना काल में तंगी होने के बावजूद भी अलग-अलग योजनाओं में 85 हजार करोड़ रूपये किसानों और अन्य हितग्राहियों के खाते में डाले गए। श्री चौहान ने कहा किसान भाईयों चिंता न करें। कर्जमाफी के दौरान उनके सिर पर ब्याज जो बोझ  हो गया है, सरकार वह चुकाएगी।
संबल योजना गरीबों की ताकत

उन्होंने कहा संबल योजना गरीबों की ताकत है। पिछली सरकार ने इसे बंद कर दिया था। इसे हमने शुरू कर दिया है। श्री चौहान ने कहा संबंल योजना के तहत छात्रों की मेडीकल-इंजीनियरिंग की फीस सरकार भरेगी। मुख्यमंत्री ने कहा बहनों को बच्चे के जन्म के पूर्व 4 हजार  और जन्म के बाद 12 हजार रूपये की राषि उनके खाते में डाली जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा संबंल में सामान्य मृत्यु पर 2 लाख और दुर्घटना मृत्यु पर 4 लाख रूपये सहायता शुरू कर दी गई है।  

कन्या विवाह योजना फिर होगी शुरू

मुख्यमंत्री ने कहा मुख्यमंत्री कन्यादान सामूहिक विवाह योजना फिर शुरू होगी। बेटियां देवी स्वरूप होती है। हम कार्यक्रम की शुरूआत उनके पूजन से ही करते है।

आयुष्मान योजना में कोई न छूटे

मुख्यमंत्री ने कहा आयुष्मान भारत योजना तहत गरीब पात्र हितग्राहियों को 5 लाख रूपये तक का इलाज मिल रहा है। उन्होंने कहा कोई भी पात्र हितग्राही कार्ड बनने से वंचित न रहे। प्रदेष में 2 करोड़ आयुष्मान कार्ड बने है। यह भी कहा यदि कोई व्यक्ति छूटा है तो उसके कार्ड बनवा लिए जाएं।  
तीन साल के अंदर हर गांव में पाईप लाईन से होगी पेयजल आपूर्ति
मुख्यमंत्री ने कहा 3 साल के अंदर हर गांव में पाईप लाईन बिछा कर नल (टोंटी) से पानी घर-घर आएगा। अब हमारी बेटियों को गांव में हेण्डपंप और कूओं से पानी लाने से मिलेगी निजात।

एनओसी के लिए बैंक चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे

मुख्यमंत्री ने कहा सुषासन के तहत ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि अब एनओसी के लिए बैंक चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। उन्होंने कहा ऑनलाईन आवेदन करो और ऑनलाईन एनओसी ही मिल जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा सुषासन के तहत ऐसी व्यवस्था की गई है। अब किसान को सीमांकन की सुविधा अब मोबाईल डिवाईस मिलेगी। उन्होंने कहा राजस्व सिस्टम आधुनिक किया गया है। जिसे आरसीएमएस कहा जाता है। अब पेषी की जानकारी एसएमएस से भेजी जाती है। जमीन का नामांतरण बंटवारा, सरलीकरण-कम्प्यूटरीकृत कर दिया गया है।

पटवारी दो दिन रहेंगे हल्के में ,नही तो मिले  तो जिम्मेदारी कलेक्टर की

मुख्यमंत्री ने कहा पटवारी सप्ताह में दो दिन हल्के में रहेगी। जनता परेषान न  हो, सुषासन देना हमारी जिम्मेवारी है। पटवारी हल्के में नहीं मिलते है तो इसकी जिम्मेवारी कलेक्टर की होगी। मुख्यमंत्री ने कहा 41 लाख हेक्टेयर में सिंचाई हो रही है। आने वाले दिनों में 65 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा हो जाएगी। उन्होंने कहा अकेले बुन्देलखण्ड में ही 8 हजार 644 करोड़ की सिंचाई परियोजनाएं चल रही है। केन-बेतवा नदी जोडे़ जाने की भी जानकारी लेते हुए कहा कि पूरा बुन्देलखण्ड सिंचित हो जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा स्व-सहायता समूहों को सषक्त किया जाएगा। लक्ष्य है बहनों की आमदनी बढ़ाना। उन्होंने कहा हर माह डेढ़ सौ करोड़ रूपये समूहों के खाते में डाले जा रहे है। बहनें स्कूल की ड्रेसें बना रहीं है, अब बच्चों का पोषण आहार भी बहनें बनाएंगी। श्री चौहान ने कहा इनमें बड़ी क्षमताएं है। समूहों के विकास और समृद्धि के सरकार समूहों के उत्पाद की मार्केटिंग भी करवाएगी।

सरकार सज्जनों के लिए फूल और दूर्जनों के लिए बज्र से ज्यादा कठोर

मुख्यमंत्री ने कहा मध्यप्रदेष की सरकार सज्जनों के लिए फूल और दुर्जनों के लिए बज्र से ज्यादा कठोर है। उन्होंने कहा मासूम से दुराचार पर कठोर कानून बनाए गए है। उन्होंने कहा मां और बेटियों पर गलत नजर से देखने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। धर्मांतरण पर जेल की सजा का प्रवाधान किया गया है। मिलावटखोरी पर की जा रही कार्यवाही की जानकारी दी। इसके पूर्व सांसद एवं प्रदेष के भाजापा अध्यक्ष श्री बिष्णुदत्त शर्मा ने देवास से वर्चुअली संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने सभी को विकास के लिए सहभागी होने संकल्प दिलाया।  
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जबलपुर, गुना सहित अन्य जिलों के किसानों से वर्चुलअी संवाद किया। उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सम्मान निधि योजना के बारे में जाना। साथ ही शासन की अन्य योजनाओं से मिले लाभों की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा 15 मार्च से गेंहू, चना, मसूर की समर्थन मूल्य पर खरीदी प्रारंभ की जाएगी। किसानों से कहा पंजीयन कराएं और खरीदी का एसएमएस आने पर अपना उत्पाद लाकर बेंचे।

अनेक हितग्राही हुए लाभांवित

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अनेक हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभांवित किया। स्व-सहायता समूह को 1.49 करोड़ का स्वीकृति पत्र, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत किसान आषोक दुबे, हरिनारायण को दो-दो हजार के चैक, हितग्राही पूरनलाल को मकान की चाबी, शफीक को ऑटो की चाबी, किरण सैनी स्व सहायता समूह को दूकान की चाबी, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना तहत गुल्ली-चेतु को 10 हजार का स्वीकृति पत्र सहित अन्य हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए गए।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दिव्या अषोक सिंह,  नारायण प्रसाद कबीरपंथी, पूर्व महापौर  अभय दरे, पूर्व विधायक हरवंश 
सिंह राठौर , श्रीमती सुधा जैन,  राजेन्द्र सिंह मोकलपुर, पूर्व विधायक श्भानूराणा,  सुषील तिवारी,  सुधीर यादव,  संतोष रोहित, मुकेश जैन ढाना, सुखदेव मिश्रा,  अनुराग प्यासी, वैभव कुकरेले,  जगन्नाथ गुरैया,  लक्ष्मन सिंह, कमिष्नर श्री मुकेष कुमार शुक्ला, कलेक्टर श्री दीपक सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री इच्छित गढ़पाले, अपर कलेक्टर श्री अखिलेष जैन, नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, उपायुक्त डा. पीके खरे, नगर दण्डाधिकारी श्री सीएल वर्मा, एसडीएम श्री पवन बारिया, श्री शैलेष केषरवानी, स्व-सहायता समूह की महिलाएं और बड़ी संख्या में किसान बंधु, सम्मानीय मीडियाजन, गणमान्य नागरिक सहित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री अरविन्द जैन और आभार प्रदर्षन सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने व्यक्त किया।


मुख्यमंत्री ने लोक सेवा केन्द्रों पर फीड बैक मशीन का उदघाटन किया

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लोक सेवा केन्द्रों की फीड बैक मषीनों का कलेक्टर कार्यालय में उदघाटन किया ।
आवेदक मीना रैकवार ने जैसे ही आवेदन ऑपरेटर श्री प्रबोध कुमार श्रीवास को सौंपा मशीन ने मुख्यमंत्री के 30 सेकंड के उदबोधन का ऑडियों प्ले कर दिया । जिसमें मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि "सुशासन मध्यप्रदेश सरकार की प्राथमिकता है, सरकार सज्जनों के लिए फूल से ज्यादा कोमल और दुर्जनों के लिए वज्र से भी अधिक कठोर है ।"
    आवेदन पूर्ण होते ही मशीन ने स्वयं उच्चारित किया कि "ऑपरेटर को 40 रूपये प्रदान कीजिए और उसके व्यवहार के लिए मशीन पर फीड बैक दीजिए ।" आवेदक ने हरा बटन दबा कर आपरेटर के व्यवहार को शानदार ग्रेड दिया ।
    मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को कलेक्टर श्री दीपक सिंह व श्री अभिनव जैन जिला प्रबंधक लोक सेवा प्रबंधन सागर द्वारा मषीन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने सागर जिले के इस नवाचार की सराहना करते हुए कहा कि इससे लोक सेवा केंद्रों की प्रासंगिकता और पारदर्शिता बढ़ेगी। इस अवसर पर जिला प्रबंधक लोक सेवा अभिनव जैन, लोक सेवा केंद्र संचालक सागर शहरी अमित शर्मा राहुल शर्मा प्रबंधक यश जायसवाल मौजूद थे।





---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

मुख्यमंत्री के सागर आगमन पर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, काले झंडे दिखाने के प्रयास में 437 कार्यकर्ता गिरफ्तार

मुख्यमंत्री  के सागर आगमन पर कांग्रेस ने किया  प्रदर्शन, काले झंडे दिखाने के प्रयास में 437 कार्यकर्ता गिरफ्तार

सागर।  प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सागर आगमन पर सैकड़ों कांग्रेसजनों ने उनका घिराव कर काले झंडे दिखाने का प्रयास किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घेराव और विरोध प्रदर्शन शुरू करने के पहले प्रदर्शन स्थल पर ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का चित्र रखकर पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। सेवादल द्वारा भी दो मिनिट का मौन रखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और दिल्ली में प्रदर्शनकारी शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दी गई। कांग्रेसजनों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा यहां के विकास की अधूरी और झूठी घोषणाओं किसान विरोधी काले कानूनों बढ़ती महंगाई नगर निगम द्वारा जन सुविधाओं की अनदेखी और बदहाल कानून व्यवस्था आदि के खिलाफ तीखा विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में कई वरिष्ठ नेता प्रदेश पदाधिकारी तथा महिलाओं की बड़ी संख्या में उपस्थिती रही।            
मुख्यमंत्री के घोषित विरोध प्रदर्शन के अंतर्गत जिलाध्यक्ष रेखा चौधरी , जिला ग्रामीण के प्रभारी अध्यक्ष सुरेंद्र सुहाने ,त्रिलोकी कटारे , डॉ संदीप सबलोक , अमित रामजी दुबे जगदीश यादव रमाकांत यादव , पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे , सिंटू कटारे , राहुल चौबे महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रमिला राजपूत, सौरभ खटीक  शरद पुरोहित शिवराज लड़िया व फिरदोस कुरेशी आदि  हाथों में तिरंगे झंडे लहराते हुए जोरदार नारेबाजी के साथ तीन मढ़िया तिराहे से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल खेल परिसर की ओर कूच किया। लेकिन प्राइवेट बस स्टैंड के पास पुलिस ने वेरीकेड्स लगाकर बलपूर्वक कांग्रेसियों को रोकने तथा खदेड़ने की कोशिश की। यहां पुलिस और कांग्रेसजनों के बीच भारी धक्का-मुक्की के बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर वाहनों में ठूसना शुरू कर दिया और अस्थाई रूप से बनाई गई खुली जेल में ले गए। प्रदर्शनकारियों के साथ महात्मा गांधी का चित्र भी जेल पहुंचा। 

अस्थायी जेल में मनी गांधी जयंती,भूखा रखे जाने पर हंगामा

यहां प्रदर्शनकारियों ने महात्मा गांधी के प्रिय भजनों का गायन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। गिरफ्तारी के 4 घंटे तक प्रदर्शनकारियों के लिए भूखा रखे जाने पर कांग्रेसजनों ने अस्थाई जेल में काफी हो-हल्ला मचाया जिसके बाद जेल प्रशासन द्वारा उनके लिए पुरी के पैकेट वितरित कर खाने की व्यवस्था की गई।
कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री के विरोध प्रदर्शन और घेराव में प्रमुख रूप से प्रभु दयाल बिरथरिया चक्रेश सिंघई डॉ सीबी तिवारी दीनदयाल तिवारी शौकत अली पप्पू गुप्ता गोवर्धन रैकवार सेवादल प्रदेश संयोजक विजय साहू गिरीश पटेरिया जितेंद्र रोहन, दीपक दुबे अतुल नेमा रवि सोनी आशीष ज्योतिषी लक्ष्मीनारायण सोनकिया चैतन्य पांडे हनीफ ठेकेदार राजाराम सरवैया अजय अहिरवार सुरेंद्र चौबे जितेंद्र चौधरी आनंद तोमर शैलेंद्र तोमर कल्लू पटेल ताहिर खान द्वारका चौधरी प्रदीप पांडे अभिषेक पाठक रशीद रायन अनुराग जोसफ महेश अहिरवार सुनील पावा हरिश्चंद्र सोनवार आदिल राइन पवन जाटव मार्शल खान हेमराज रजक तज्जू खान मनोज सोनी बिल्ली रजक जाहिद ठेकेदार प्रदीप जैन कुल्फी मगन अकेला गफ्फार बाबा  ऋषभ जैन सुधीर जैन रशीद खान डॉ सीमा चौधरी रोशनी खान किरणलता सोनी पुष्पा रैकवार मीरा यादव उमा चौरसिया जैद खान पवन केसरवानी चमन खान निखिल चौकसे सन्ना भाई जान आदि शामिल हुए। 

कार्यकारी अध्यक्ष हुए नजरबंद

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के सागर आगमन के पूर्व ही पुलिस प्रशासन ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र चौधरी को उनके  भगवान गंज स्थित निवास पर ही नजरबंद कर पुलिस बल किया तैनात। इस मौके पर युवा नेता असरफ खान,राकेश राय आदि नजर बन्द रहे। भर भी पुलिस बल तैनात रहा। 

NSUI और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व ही एनएसयूआई के राष्ट्रीय समन्वयक नैतिक चौधरी, जिला उपाध्यक्ष आदित्य चौधरी युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष रीतेश रोहित वीरू नेता मनीष नगेले  को भगवानगंज निवास से ही गिरफ्तार कर लिया गया।  NSUI के राष्ट्रीय समन्वयक नेतिक चौधरी ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा की मुख्यमंत्री के दबाव में प्रशासन ने प्रदर्शन के पूर्व ही हम लोगों को गिरफ्तार किया ।



Share:

स्मार्ट सिटी लिमिटेड : बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक , विभिन्न परियोजनाओं को मिली मंजूरी

स्मार्ट सिटी लिमिटेड : बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक , विभिन्न परियोजनाओं को मिली मंजूरी

सागर ।  सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की अठारहवी बैठक जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उक्त बैठक में सागर स्मार्ट सिटी द्वारा सागर शहर में विकसित की जाने वाली विभिन्न परियोजनाओं से जुड़े डी पी आर एवं आर एफ पी प्रारूपों की समीक्षा बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा कर सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई। कुछ डायरेक्टर्स इस मीटिंग में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मिलित हुए। 
बोर्ड आॅफ डायरेक्टर्स ने सागर स्मार्ट सिटी द्वारा लगाये गये इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से यातायात की ससत् माॅनीटरिंग की सराहना करते हुए कहा की कुछ समय पूर्व घटी घटना अंतर्गत चोरी हुई बाइक का कुछ ही समय में मिलना एवं तात्कालिक घटना एक फोर व्हीलर द्वारा दो बाइक सबारों को टक्कर मार के भागने पश्चात लगभग 6 घंटे में उक्त फोर व्हीलर का पकड़ा जाना बाकई आईटीएमएस के सफल संचालन को दर्शाता है। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में निम्नांकित प्रस्तावित एजेंडों को शामिल कर निर्णय लिए गए।
# मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान जी द्वारा दिये गये र्निदेशानुसार सागर को एक सेफ सिटी बनाने के लिए महिला सुरक्षा एवं साईबर सुरक्षा को विशेष महत्व देते हुए एक मोबाइल एप का निर्माण का निर्णय लिया गया। जिसे स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से इंटीगे्रट किया जायेगा। जिसके माध्यम से प्राप्त सूचनाओं पर इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से तत्काल कार्यवाही की जावेगी। इस प्रकार छात्राओं एवं महिलाओं संबंधी अपराधों पर रोक लगाई जा सकेगी साथ ही बढ़ते साईबर अपराधों की घटनाओं पर भी रोक लगाई जा सकेगी। और सागर को अपराध मुक्त सेफ सिटी बनाया जा सकेगा।

# जीआईएस वेस्ड प्रापर्टी टेक्स एंड सर्वे प्रोजेक्ट पर चर्चा करते हुए कहा गया कि प्रत्येक स्ट्रीट को नंबर दिया जायेगा। प्रत्येक घर को डोर नंबर अलाॅट किया जयेगा। इसे आॅनलाइन जीआईएस प्लेट फार्म से जोड़ कर शहर के प्रत्येक घर के सीवरेज कनेक्शन, नल कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, प्रापर्टी टेक्स जैसी अन्य महत्वपूर्ण सेवाओं की जानकारी को इस प्रोजेक्ट से जोड़कर स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से माॅनीटर किया जायेगा। जिससे नागरिकों के साथ-साथ प्रशासन को भी सुविधा होगी। 


# परकोटा स्ट्रीट वाॅल का सौंदर्यीकरण व पुनर्विकास प्रोजेक्ट, जिला हाॅस्पिटल में वेटिंग एरिया सहित इंटरेंस हाल एंड टिकिटिंग काउंटर, खेल परिसर मैदान एवं नगरनिगम स्टेडियम में बनाए जा रहे इंटीग्रेटेड स्पोर्ट काॅम्प्लेक्स, आईटी इनेविल्ड फायर फाइटिंग सिस्टम, ट्राॅफिक प्लान सर्वे, लेक साइड एलिवेटेड कॉरिडोर की आरएफपी,  हैरीटेज साइट एंड कंजर्वेशन आदि पर भी चर्चा की गई।

उक्त बैठक में जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष श्री दीपक सिंह, नगरपालिक निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक श्री आर. पी. अहिरवार, अन्य निदेशकों में श्री जी. एस. सलूजा अधीक्षण यंत्री, नगरीय प्रशासन एवं विकास, भोपाल, श्री जी.पी. सिंह मुख्य अभियंता, म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.क.लि., श्री नरेन्द्र वशिष्ठ(डवभ्न्।एक्मसीप), एमपीयूडीसीएल चीफ इंजीनियर श्री विजय गुप्ता,  श्रीमति बिंदू नायर ,सागर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राहुल सिंह राजपूत, कंपनी सेक्रेटरी श्री रजत गुप्ता, सीएफओ श्री के पी श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

बुंदेलखंड अंचल में मुख्यमंत्री श्री चौहान के हाथों किसान होंगे लाभान्वित ★ सागर में जन कल्याण के यज्ञ की तरह है राज्य स्तरीय कार्यक्रम @अशोक मनवानी

बुंदेलखंड अंचल में मुख्यमंत्री श्री चौहान के हाथों किसान होंगे लाभान्वित
★ सागर में  जन कल्याण के यज्ञ की तरह है राज्य स्तरीय कार्यक्रम


@अशोक मनवानी

शरबती गेहूं के लिए प्रसिद्ध सागर जिले के किसानों के लिए शनिवार को एक विशेष अवसर होगा जो उन्हें प्रसन्नता भी देखा और सुकून भी। पूरे देश में सबसे ज्यादा गेहूं उपार्जन करने वाले राज्य मध्यप्रदेश की पहचान शरबती गेहूं से भी है। इसके लिए सागर विशेषकर खुरई के मेहनतकश किसान उत्पादन में आगे रहे हैं। किसानों का परिश्रम इस वर्ष और भी प्रासंगिक हो गया  जब पूरे विश्व ने एक महामारी झेली और गरीब वर्ग को सबसे पहले अन्न की जरूरत थी।मप्र से होकर निकलने वाले चाहे प्रवासी श्रमिक हों,उन्हें सुविधा दी गई   भले  ही वे किसी राज्य के  हों,मध्य प्रदेश ने  अतिथि मानकर उनकी व्यवस्थाएं कीं,उन्हें भोजन करवाया ,ठहराया।इसके अलावा प्रदेश के गरीब तबके के लोगों को खाद्यान्न मिला जो हमारे किसान बंधुओं के भरपूर उत्पादन के योगदान से संभव हुआ।राज्य सरकार ने छोटे किसानों के हित में योजना शुरू की। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना घोषित कर  किसानो को  लाभ देने का अनूठा कार्य हुआ है ,इस पहल और इसे सफल बनाने  के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान का सक्षम नेतृत्व कारगर सिद्ध हुआ है। उनके स्वागत के लिए बुंदेलखंड के किसान आतुर हैं।

 एक क्लिक से होंगे चार सौ करोड़ अंतरित

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 30 जनवरी को  20 लाख किसानों के खाते में 400 करोड़ की किसान सम्मान निधि का अंतरण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान सागर संभागीय मुख्यालय से कार्यक्रम में शामिल होंगे।वे किसान सम्मान निधि की राशि सिंगल क्लिक से किसानों के खाते में अंतरित करेंगे। इस वर्चुअल कार्यक्रम में सभी जिला मुख्यालय पर अधिकारी एवं किसान शामिल होंगे।

मप्र में छोटे किसानों का हित संवर्धन

मप्र ऐसा राज्य है जहां किसानों को सालाना दस हजार की राशि देने की व्यवस्था हुई है।प्रधानमन्त्री किसान सम्मान योजना के अंतर्गत छह हजार रूपए वार्षिक दिए जाते हैं।राज्य सरकार की योजना से चार हजार रुपए मिलने से कुल दस हजार रुपए की राशि अब मध्य प्रदेश के छोटे और सीमांत किसानों को मिलेंगे।

किसानों से बातचीत भी करेंगे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री श्री चौहान वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से योजना के लाभान्वित किसानों से संवाद भी करेंगे।वे 4 जिलों के चयनित किसानों से बात करेंगे। शनिवार,
30 जनवरी 2021 के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ  संवाद के लिए चयनित हितग्राहियों के नाम एवं क्रम-

1. श्री रामहेत आदिवासी - मुरैना 
2. श्री सूर्यभान सिंह- जबलपुर 
3. श्री मोहन- गुना 
4. श्री लखन यादव- बैतूल

सीधा प्रसारण भी

इस  कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मध्यप्रदेश दूरदर्शन, प्रादेशिक टी.व्ही. न्यूज चैनल्स और सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर किया जाएगा।

मुख्यमंत्री किसान कल्याण निधि

प्रदेश के किसानों के हित में निर्णय लेते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना शुरू की है।यह कोरोना काल में की गई एक अनूठी पहल रही। योजनान्तर्गत किसानों को एक वित्तीय वर्ष में दो समान किश्तों में कुल 4 हजार रूपये की सम्मान निधि दिये जाने का प्रावधान रखा गया । मुख्यमंत्री श्री चौहान सागर  से किसानों को योजना की द्वितीय किश्त का भुगतान ऑनलाइन करेंगे।

मप्र में संकट में सहारा मिला किसानों को,नए कानूनों का लाभ भी


मध्यप्रदेश ने  एक राष्ट्र एक बाजार के तहत किसानों को लाभान्वित करने,बीमा योजना का लाभ दिलवाने और शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण की व्यवस्था करके पूरे देश में श्रेष्ठ कार्य कर दिखाया है। कोरोना के संकट काल में अन्नदाता के हित में आर्थिक राहत का प्रबंध किया गया।नए कृषि कानून के अंतर्गत किसान को फसल बेचने के विकल्प का लाभ भी देश में सबसे पहले मप्र से मिलना शुरू हुआ है।

★ अशोक मनवानी ,जनसंपर्क अधिकारी,
मप्र शासन,भोपाल 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

मुख्यमन्त्री सागर में करेंगे 20 लाख किसानों को 400 करोड़ रूपये के हितलाभ वितरिण

मुख्यमन्त्री सागर में करेंगे 20 लाख किसानों को 400 करोड़ रूपये के हितलाभ वितरिण


सागर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 30 जनवरी को सागर आएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान यहां विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर 12 बजे हेलीपेड पुलिस लाईन आगमन। दोपहर 12 से 12.05 तक जनप्रतिनिधियों से हेलीपेड पुलिस लाईन पर भेंट करेंगे। दोपहर 12.15 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय में आगमन। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दोपहर 12.15 से दोपहर 1 बजे तक सागर नगर निगम एवं मकरोनिया नगर पालिका, नगरीय विकास रोडमैप (2021-2026) की समीक्षा बैठक, दोपहर 1.15 बजे कलेक्ट्रेट से कार्यक्रम स्थल के लिए प्रस्थान करेंगे। अपरान्ह 1.20 बजे मुख्य कार्यक्रम स्थल खेल परिसर के बाजू वाला मैदान पहुंचेंगे। यहां दोपहर 1.20 बजे से दोपहर 2.40 बजे तक राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री कृषक योजना के तहत सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेष के 20 लाख किसानों को 400 करोड़ रूपये की राषि हस्तांतरित करेंगे। निर्माण कार्यों का भूमिपूजन, षिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। अपरान्ह 2.45 से 3.15 बजे का समय आरक्षित रहेगा (संजय बाल्मीकी, गोपालगंज के निवास पर), अपरान्ह 3.15 बजे ऑटोमेटिक मिल्क प्रोसेसिंग केन्द्र सिरोंजा के लिए प्रस्थान करेंगे। अपरान्ह 3.25 से 3.35 बजे सिरांजा आगमन एवं ऑटोमेटिक मिल्क प्रोसेसिंग केन्द्र सिरोंजा का लोकार्पण। अपरान्ह 3.35 बजे सिरांजा से ढाना हवाई पट्टी के लिए प्रस्थान, अपरान्ह 3.50 बजे ढाना हवाई पट्टी आगमन एवं भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।   

मंत्रियों ने किए कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण

कार्यक्रम के सभा स्थल खेल परिसर के बाजू वाला मैदान का नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ,परिवहन मन्त्री गोविंद राजपूत ने निरीक्षण किया। इस मौके पर सांसद  राजबहादुर सिंह, विधायक शैलेन्द्र जैन, प्रदीप लारिया, जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया ,पूर्व महापौर  अभय दरे,  पूर्व विधायक भानु राणा, कलेक्टर  दीपक सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह, जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

सागर : वृन्दावन वार्ड में पानी निकासी को लेकर बढ़ी समस्या, मन्त्री को दिया ज्ञापन

सागर : वृन्दावन वार्ड में पानी निकासी को लेकर बढ़ी समस्या, मन्त्री को दिया ज्ञापन 



सागर। शहर के वृंदावन वार्ड के अहमद नगर और पटेल बगीचा के निवासियों ने वंदावन बाग ट्रस्ट द्वारा निर्मित की जा रही बाउंडरी वाल और मिट्टी से भराव कराने के कारण होने वाली परेशानियों को लेकर ज्ञापन देकर बन्द कराने की मांग नगरीय प्रशासन मन्त्री भूपेंद्र सिंह, सांसद राजबहादुर और विधायक शेलेन्द्र जैन को दिया है। 
ज्ञापन के मूताबिक व विन्द्रावन बाग मंदिर ट्रस्ट सागर के महंत श्री नवीन चौबे उर्फ नरहरिदास द्वारा बाउन्ड्रीवाल का निर्माण तथा तालाब से निकलने वाली मिट्टी से भूमियों का भराव कराया जा रहा है । इससे विश्वविद्यालय की ढलान से गोपालगंज होता हुआ पानी का प्राकृतिक बहाव बंद हो जायेगा। इससे अहमदनगर और  पटेल बगीचा क्षेत्र में  की निकासी का पानी भी रुक जायेगा । यह पानी  लोगों के घरों में भरेगा इस पानी के निकलने की जगह नहीं रहेगी । 
इस निर्माण के पूर्व कलेक्टर जो कि सागर
जिले के समस्त ट्रस्टो के प्रबंधक है तथा नगर निगम आयुक्त सागर जो निर्माण स्वीकृति के पूर्व समग्र परीक्षण करते है ,से लिखित अनुमति नहीं ली गई है । 
ज्ञापन के अनुसार जहां शासन अरबो रूपये खर्च कर सागर सिटी को स्मार्ट सिटी बनाना चाहता है । इस कृत्य इसकी मूल अवधारणा निरर्थक हो जावेगी। हम स्थानीय लोग इस कार्य से दुखी है । इस कारण हमारे स्थानीय निवासी
श्री भज्जी पटेल, पटेल बगीचा निवासी को हृदयघात हो गया है जो कि उपचार हेतु
आईसीयू वार्ड में भर्ती है । 
स्थानीय लोग इस कार्य से दुखी होकर आपको इस विश्वास से ज्ञापन प्रस्तुत कर रहे है कि इस अवैध निर्माण को बंद करवाने तथा पानी
निकासी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें ।
ज्ञापन देने वालो में दीनदयाल बिल्गेया, विनय रिछारिया, किरण सैनी, अरविंद चौबे, यशबन्त भाई, मजीद खान, पूरन लाल, राजेन्द्र प्रसाद,
धनीराम पटेल सहित अनेक लोग शामिल है। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive