Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर : वृन्दावन वार्ड में पानी निकासी को लेकर बढ़ी समस्या, मन्त्री को दिया ज्ञापन

सागर : वृन्दावन वार्ड में पानी निकासी को लेकर बढ़ी समस्या, मन्त्री को दिया ज्ञापन 



सागर। शहर के वृंदावन वार्ड के अहमद नगर और पटेल बगीचा के निवासियों ने वंदावन बाग ट्रस्ट द्वारा निर्मित की जा रही बाउंडरी वाल और मिट्टी से भराव कराने के कारण होने वाली परेशानियों को लेकर ज्ञापन देकर बन्द कराने की मांग नगरीय प्रशासन मन्त्री भूपेंद्र सिंह, सांसद राजबहादुर और विधायक शेलेन्द्र जैन को दिया है। 
ज्ञापन के मूताबिक व विन्द्रावन बाग मंदिर ट्रस्ट सागर के महंत श्री नवीन चौबे उर्फ नरहरिदास द्वारा बाउन्ड्रीवाल का निर्माण तथा तालाब से निकलने वाली मिट्टी से भूमियों का भराव कराया जा रहा है । इससे विश्वविद्यालय की ढलान से गोपालगंज होता हुआ पानी का प्राकृतिक बहाव बंद हो जायेगा। इससे अहमदनगर और  पटेल बगीचा क्षेत्र में  की निकासी का पानी भी रुक जायेगा । यह पानी  लोगों के घरों में भरेगा इस पानी के निकलने की जगह नहीं रहेगी । 
इस निर्माण के पूर्व कलेक्टर जो कि सागर
जिले के समस्त ट्रस्टो के प्रबंधक है तथा नगर निगम आयुक्त सागर जो निर्माण स्वीकृति के पूर्व समग्र परीक्षण करते है ,से लिखित अनुमति नहीं ली गई है । 
ज्ञापन के अनुसार जहां शासन अरबो रूपये खर्च कर सागर सिटी को स्मार्ट सिटी बनाना चाहता है । इस कृत्य इसकी मूल अवधारणा निरर्थक हो जावेगी। हम स्थानीय लोग इस कार्य से दुखी है । इस कारण हमारे स्थानीय निवासी
श्री भज्जी पटेल, पटेल बगीचा निवासी को हृदयघात हो गया है जो कि उपचार हेतु
आईसीयू वार्ड में भर्ती है । 
स्थानीय लोग इस कार्य से दुखी होकर आपको इस विश्वास से ज्ञापन प्रस्तुत कर रहे है कि इस अवैध निर्माण को बंद करवाने तथा पानी
निकासी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें ।
ज्ञापन देने वालो में दीनदयाल बिल्गेया, विनय रिछारिया, किरण सैनी, अरविंद चौबे, यशबन्त भाई, मजीद खान, पूरन लाल, राजेन्द्र प्रसाद,
धनीराम पटेल सहित अनेक लोग शामिल है। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 30 जनवरी को सागर आएंगे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 30 जनवरी को सागर आएंगे 


★ राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत प्रदेष के 20 लाख किसानों को 400 करोड़ रूपये के हितलाभ वितरित करेंगे

सागर ।  मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान 30 जनवरी को सागर आएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान यहां विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भोपाल से प्रातः 11 बजे हेलीकाप्टर से सागर के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रातः 11.45 बजे सागर हेलीपेड आगमन होगा। सागर में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सागर नगर निगम एवं मकरोनिया नगर पालिका, नगरीय विकास रोडमैप (2021-2026) की समीक्षा करेंगे। खेल परिसर के बाजू वाले मैदान में दोपहर 1.30 बजे राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत 20 लाख किसानों को 400 करोड़ रूपये के हितलाभ वन-क्लिक के माध्यम से वितरित करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से योजना के लाभांवित किसानों से संवाद करेंगे। जिले में हो रहे विभिन्न विकास कार्यां का भूमिपूजन एवं षिलान्यास करेंगे। दोपहर 3.15 बजे सागर से हेलीकाप्टर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। सांय 4 बजे भोपाल पहुंचेंगे।  


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

महिलाएँ इतनी आत्मनिर्भर बनें कि कहीं भी उनका तिरस्कार या उलाहना ना हो : मंत्री गोपाल भार्गव

महिलाएँ इतनी आत्मनिर्भर बनें कि कहीं भी उनका तिरस्कार या उलाहना ना  हो : मंत्री
गोपाल भार्गव


सागर।  जब महिलाएँ स्वावलंबी और सशक्त बनती हैं तो न केवल महिला,उसके परिवार और समाज बल्कि संपूर्ण देश का विकास होता है।महिलाएँ इतनी आत्मनिर्भर बनें कि कोई व्यक्ति या समाज उनका तिरस्कार या उलाहना ना कर सके। उक्त विचार लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने गुरुवार को गढ़ाकोटा में आयोजित किये गए स्वसहायता समूह के क्रेडिट लिंकेज कार्यक्रम में व्यक्त किए।
मंत्री श्री भार्गव ने बताया कि,आज स्वसहायता समूह की महिलाओं को स्कूल जाने वाले छात्र छात्राओं के गणवेश बनाने का कार्य दिया गया है। कोरोना काल में भी समूह की महिलाओं ने मास्क, पीपीई किट बनाकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने कहा कि वास्तविक स्वरूप में मध्य प्रदेश एवं भारत तब आत्मनिर्भर बनेगा जब हम बाहर से किसी चीज को नहीं खरीदेंगे। बल्कि हमारे द्वारा बनाए गए उत्पादों को मार्केट में बेहतर पहचान मिलेगी।
उन्होंने बताया कि आजीविका मिशन के तहत स्व सहायता समूह की महिलाओं को ऋण प्राप्त करने का सुरक्षित माध्यम मिला है। पहले प्राइवेट व्यक्तियों से ऋण लेते थे परंतु आज सरकार ने ऐसी व्यवस्था की है जिससे बैंक के सहयोग से स्वसहायता समूह की महिलाओं को ऋण प्राप्त हो रहा है।

'आत्मनिर्भर भारत एवं मैं भी डिजिटल कार्यक्रम का किया शुभारंभ'
 
भारतीय स्टेट बैंक शाखा गढ़ाकोटा द्वारा एक भव्य कार्यक्रम में एक करोड़ रुपए के बैंक लिंकेज के माध्यम से 69 परिवारों को राशि प्रदान की गई। मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि  स्व सहायता समूह की महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में ऋण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें रहली विधानसभा क्षेत्र की 216 ग्रामों को शामिल किया गया है  अजीबिका मीशन के तहत 2038 समूहों गठन कर कुल 22773 परिवारों को जोड़ा गया है और विगत 3 वर्षों में ₹ 6 करोड़ 65 लाख की राशि आजीविका मिसन के द्वारा प्रदान की गई  
उन्होंने बताया कि रहली विधानसभा क्षेत्र के लिए रिवाल्विंग खर्च के लिए दो करोड़ 9 लाख की राशि भी प्रदान की गई ।उन्होंने कहा कि बैंक लिंकेज के तहत आज 658 समूह को 854 लाख की राशि प्रदान की जा रही है । उन्होंने बताया कि यह बड़ा सौभाग्य का विषय है कि महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए आजीविका मिशन के तहत महिलाएं बैंक किओस्क भी क्षेत्र के दूरस्थ अंचलों मैं चलाए जा रहे हैं। और अपनी सेवाएं रहली विधानसभा क्षेत्र में प्रदान की जा रही हैं उन्होंने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र  में रोजगार मेला के तहत 667 युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान किया गया ।एवं आरसीटी प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से 506 युवक-युवतियों को रोजगार प्रदान किया गया ।उन्होंने कहा कि आजीविका मिशन के तहत 600 परिवारों को डेयरी दुग्ध योजना के माध्यम से जोड़ा गया है एवं सिलाई कढ़ाई के माध्यम से 352 महिलाएं लाभ प्राप्त कर रही हैं। अन्य गतिविधियों में 1000 परिवार जोड़े गए हैं उन्होंने बताया कि स्वावलंबी योजना के तहत 1223 महिलाओं को व्यक्तिगत गतिविधि हेतु लाभान्वित किया गया है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री भानु राणा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले, ग्रामीण आजीविका मिशन के योजना अधिकारी श्री हरीश दुबे, क्षेत्रीय प्रबंधक जबलपुर श्री संजीव कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक एसबीआई सागर श्री गोविंद अहिरवार, मुख्य प्रबंधक सागर श्री राकेश अग्रवाल, शाखा प्रबंधक गढ़ाकोटा श्री मयंक, शाखा प्रबंधक रहली श्री पंकज बंसल, जनपद अध्यक्ष श्री संजय दुबे, श्री भरत चौरसिया, श्री मनोज तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी श्री जितेन्द्र पटेल, तहसीलदार श्री कुलदीप पाराशर, श्री विजय मिश्रा, श्री मनीष परते एवं समस्त एसबीआई बैंक परिवार मौजूद थे।
                           

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

MP: 46 पुलिस उपनिरीक्षकों के तबादले

MP: 46 पुलिस उपनिरीक्षकों के तबादले



भोपाल। पुलिस मुख्यालय भोपाल ने प्रदेश के 46 पुलिस उपनिरिक्षको के तबादला आदेश जारी किए है। देखे पूरी सूची









Share:

लोक निर्माण मन्त्री गोपाल भार्गव के प्रोटोकॉल के उल्लंघन का मामला, PWD विभाग के EE और SDO हुए निलंबित

लोक निर्माण मन्त्री गोपाल भार्गव के प्रोटोकॉल के उल्लंघन का मामला,  PWD विभाग के EE और SDO हुए निलंबित



सागर। प्रदेश के लोक निर्विभाग, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव के सागर
आगमन पर उन्हें प्रोटोकॉल न दिये जाने के मामले ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है।  पीडब्ल्यूडी विभाग के प्रमुख सचिव ने सागर ईई जायसवाल तथा सागर अनुविभागीय अधिकारी जे.एम. तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उन्हें भोपाल कार्यालय में उपस्थिति देने का आदेश जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि मन्त्री के सर्किट हाउस से लेकर गणतंत्र दिवस के समारोह तक इन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। लेकिन इनका उल्लंघन हुआ। इसे लापरवाही मानते हुए निलंबित किया जाता है। 

गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले प्रोटो काल नही मिलने से मन्त्री हुए थे नाराज, बड़ी मुश्किलों में झंडावंदन समारोह में पहुचे थे। अभी कुछ और अफसरों पर भी कार्यवाई सम्भव है। 


पढ़े....
प्रोटोकॉल का उल्लंघन होने से नाराज हुए मंत्री गोपाल भार्गव का बयान
★ मुझे अपने प्रोटोकॉल की चिंता नही जनता का सम्मान बना रहे ,विभाग के लोग शायद पुुताई  करवा रहे है...
 ★  यह अफसरो को सोचना चाहिए कि वरिष्ठ विधायको को कितना वेटेज देना चाहिए ,यदि नही देंगे तो  मै सोचूंगा*
★ मुझे सर्किट हाउस में नींद नही आती इसलिए घर चला गया -



ये है मामला

मन्त्री भार्गव गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व  सोमवार को सागर में सर्किट हाउस रात में पहुचे थे। करीब एक घण्टे तक रुके। लेकिन कोई अधिकारी रिसीव करने नही पहुचा । यहां तक कि  PWD के विभागीय अफसर भी नदारद रहे। इससे खफा मन्त्री रात को ही अपने गृहनगर गढाकोटा चले गए। इस घटना के बाद प्रशासन में हड़कम्प मच गया।  गणतंत्र दिवस की सुबह तक प्रषासन उनको मनाने में लगा रहा। इसके बाद मन्त्री गोपाल भार्गव मुख्य समारोह में पहुचे।

समारोह के बाद जब मीडिया ने पूछा था तो मन्त्री गोपाल भार्गव ने कहा था  कि मेरे लिए प्रोटोकॉल अब महत्वपूर्ण नही है। मुझे सर्किट हाइस में नीद नही आती।इसलिए घर चला गया था। प्रशासनिक स्पस्टीकरण से में संतुष्ट हूँ। उन्होंने कहा कि जनता का प्रोटोकॉल बना रहे उनको सम्मान मिले। में सबसे सीनियर मन्त्री हूँ। यह विभाग को सोचना है कि कितना किसको वेटेज दे। नही देंगे तो में सोचूंगा।

उधर कलेक्टर दीपक सिंह का कहना था कि  मन्त्री जी अपने घर गढाकोटा चले गए थे। मेने adm की ड्यटी लगाई थी। वो गढाकोटा से सागर सम्मान सहित लाये। और गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

प्रवाह संस्था द्वारा " एक शाम देश के नाम " कार्यक्रम आयोजित

प्रवाह संस्था द्वारा "एक शाम देश के नाम "कार्यक्रम आयोजित


★जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया वह राष्ट्र की धरोहर है- सांसद

★ कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों का संस्था द्वारा किया सम्मान 

★ कड़कड़ाती ठंड में विनर म्यूजिकल ग्रुप द्वारा देश भक्ति के गीतों ने श्रोताओं को घंटों बांधें रखा 
सागर। साँस्कृतिक, साहित्यक, सामाजिक गतिविधि मंच प्रवाह द्वारा गणतंत्र दिवस पर मकरोनिया में एक शाम देश के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें विनर म्यूजिकल ग्रुप द्वारा देश भक्ति गीतों की प्रस्तुतियाँ दी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सागर सांसद राजबहादुर सिंह जी थे विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत कर्नल रामसिंह जी उपस्थित रहें। कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों जिनमें शहीद सुनील लड़िया की पत्नि वीरनारी सुशीला लड़िया शहीद आशुतोष पाण्डेय की माता जी वीरमाता अर्चना पाण्डेय, शहीद रामआसरे के पुत्र एड. रविप्रताप सिंह को संस्था प्रवाह एवं अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया कार्यक्रम की शुरूआत भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और राष्ट्रगान से हुई ।
कड़कड़ाती ठंड में जब म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने देश भक्ति से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुतियाँ दी तो तालियों की गड़गड़ाहट से पंडाल गूंज उठा। दस वर्षीय बालिका संस्कृति दुबे ने जब देश भक्ति गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी तो उपस्थित श्रोताओं ने इसे खूब सराहा। कार्यक्रम में अपने संबोधन में सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि कई संस्थायें बनती है और खत्म भी हो जाती है प्रवाह ऐसी संस्था है जो लगातार साँस्कृतिक, साहित्यक, सामाजिक क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है । उन्होंने गणतंत्र दिवस पर देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम के आयोजन पर संस्था के अध्यक्ष और उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया वह राष्ट्र की धरोहर है मेरे लिए गौरव की बात है की आज इस कार्यक्रम में हमें ऐसे वीरों जिन्होंने देश के लिए अपनी जान गवा दी उनके परिजनों का सम्मान करने का अवसर मिला। आज यहां कड़कड़ाती ठंड में हम सब लोग कार्यक्रम में उपस्थित है लेकिन बार्डर पर जहां तापमान माईनस 20 डिग्री तक आ जाता है और वहां देश के लिए और हमें सुरक्षित रखने सेना के जवान अपना सीना अडाय रहते है मैं उनके चरणों में नमन करता हूॅ । 
कर्नल रामसिंह ने अपने संबोधन में कहा कार्यक्रम के आयोजन और सम्मान के लिए संस्था के अध्यक्ष संतोष रोहित को बधाई देते हुए कहा यह बड़े ही गौरव की बात है की संस्था ने आज गणतंत्र दिवस पर इस कार्यक्रम में वीर सपूतों जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए उनके परिजनों को सम्मानित किया गया है। संविधान देश और समाज का मेरू दण्ड है हम सबकों भारतीय संविधान का पालन करना चाहिए। 
कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष सन्तोष  रोहित ने संस्था के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी और संस्था द्वारा वार्षिक केलेण्डर जो वर्ष भर के कार्यक्रमों को लेकर संस्था द्वारा तैयार किया गया है। उसके बारे में विस्तार से बताया है। कार्यक्रम के अंत में संस्था के अध्यक्ष संतोष रोहित ने कार्यक्रम को सफल बनाने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मकरोनिया नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष श्रीमति सुशीला रोहित, संस्था के समस्त पदाधिकारी व सदस्य, लक्ष्मण सिंह ठाकुर, श्याम तिवारी, डा. अशोक अहिरवार, निकेश गुप्ता, आदि सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

मुख्यमंत्री के साग़र आगमन पर काँग्रेस करेगी घेराव प्रदर्शन, काले झंडे दिखाएंगे

मुख्यमंत्री के साग़र आगमन पर काँग्रेस करेगी घेराव प्रदर्शन, काले झंडे दिखाएंगे


सागर।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सागर के विकास को लेकर पूर्व में की गई अधूरी और झूठी घोषणाओं के खिलाफ आगामी 29 जनवरी को उनके सागर आगमन पर जिले के समस्त कांग्रेसजन संयुक्त रूप से तीव्र विरोध कर उनका घेराव करेंगे। यह निर्णय शहर- जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी और ग्रामीण कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष सुरेंद्र सुहाने की उपस्थिति में प्रमुख पदाधिकारियों ने लिया है।
                पिछले 15 सालों में प्रदेश में भाजपा की सरकार के रहते सागर के विकास को लेकर की गई झूठी और अधूरी घोषणाओं को लेकर शहर - जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन में प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे  मुन्ना चौबे जितेंद्र रोहन पप्पू गुप्ता रामकुमार पचौरी अमित रामजी दूबे प्रभुदयाल बिल्थरिया चक्रेश सिंघई, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल चौबे , शरद पुरोहित फिरदोष कुरेशी आदि की उपस्थिति में निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के सागर आगमन पर जिला शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस समेत सभी मोर्चा संगठन संयुक्त रूप से उन्हें काले झंडे दिखाकर तीव्र विरोध करेंगे।  सभी कांग्रेसजन 29 जनवरी को सुबह 11.30 बजे तीन मडिया पर इकट्ठे होकर कार्यक्रम स्थल की ओर कूच करेंगे।               
बेठक में  अतुल नेमा दीनदयाल तिवारी महेश जाटव भैयन पटेल गोवर्धन रैकवार हनीफ ठेकेदार अभिषेक पाठक वसीम खान गब्बर पठान जाहिद ठेकेदार प्रदीप जैन कुल्फी अनुज सेन शुभम सोनी बिल्ली रजक आदिल राइन सुनील पावा अनिल दक्ष विनोद कोरी तज्जू खान शुभम उपाध्याय आदि  मौजूद थे। 



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

मुख्यमंत्री का 29 जनवरी को सागर भ्रमण शहर के लिए नया अध्याय रचेगा: मंत्री भूपेंद्र सिंह

मुख्यमंत्री का 29 जनवरी को सागर भ्रमण शहर के लिए नया अध्याय रचेगा: मंत्री भूपेंद्र सिंह

★ मुख्यमंत्री श्री चौहान चार सौ करोड़ रूपये से अधिक के निर्माण कार्यों का करेंगे 
भूमिपूजन एवं लोकार्पण


सागर । मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान का सागर भ्रमण सागर के विकास का नया अध्याय शुरू करेगा। उक्त आषय के विचार प्रदेष के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर ने स्मार्ट सिटी कार्यालय के सभाकक्ष में मुख्यमंत्री श्री चौहान के 29 जनवरी को सागर नगर के विकास कार्यांर् एवं किसान कल्याण सम्मान योजना के कार्यक्रम के संबंध में आयोजित बैठक में व्यक्त किए। इस अवसर पर सांसद श्री राज बहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, श्री गौरव सिरौठिया, कलेक्टर श्री दीपक सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, जिला पंचायत सीईओ श्री इच्छित गढ़पाले, सीईओ स्मार्ट सिटी श्री राहुल सिंह राजपूत, डा प्रणय कमल खरे सहित विभिन्न विभागों के  अधिकारी मौजूद थे।
नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह ने मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान के 29 जनवरी को सागर प्रवास के दौरान किए जाने वाले अगले 5 वर्षों के विकास कार्यों का रोडमैप की समीक्षा की। साथ ही नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी द्वारा 400 करोड़ रूपये से अधिक के निर्माण कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के सागर प्रवास के दौरान उनका बुन्देली परंपरा के अनुसार स्वागत किया जाएगा। साथ ही अगले 5 वर्षों के विकास कार्यों की प्रस्तावना पर चर्चा करते हुए निर्देष दिए कि शहर विकास के लिए इस प्रकार से विकास कार्यों का प्रस्ताव तैयार कराएं, जिससे सागर का संपूर्ण विकास हो सके।
उन्होंने कहा कि किसान कल्याण सम्मान योजना का राज्य स्तरीय कार्यक्रम भी सागर से आयोजित किया जाएगा। जिसमें अधिक से अधिक किसानों की सहभागिता हो। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान वन-क्लिक के माध्यम से प्रदेष के किसानों के खाते में राषि हस्तांतरित करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा 60 करोड़ रूपये से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 350 करोड़ रूपये से अधिक विकास कार्यो का भूमिपूजन किया जाएगा।                                           

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive