सागर : वृन्दावन वार्ड में पानी निकासी को लेकर बढ़ी समस्या, मन्त्री को दिया ज्ञापन
सागर। शहर के वृंदावन वार्ड के अहमद नगर और पटेल बगीचा के निवासियों ने वंदावन बाग ट्रस्ट द्वारा निर्मित की जा रही बाउंडरी वाल और मिट्टी से भराव कराने के कारण होने वाली परेशानियों को लेकर ज्ञापन देकर बन्द कराने की मांग नगरीय प्रशासन मन्त्री भूपेंद्र सिंह, सांसद राजबहादुर और विधायक शेलेन्द्र जैन को दिया है।
ज्ञापन के मूताबिक व विन्द्रावन बाग मंदिर ट्रस्ट सागर के महंत श्री नवीन चौबे उर्फ नरहरिदास द्वारा बाउन्ड्रीवाल का निर्माण तथा तालाब से निकलने वाली मिट्टी से भूमियों का भराव कराया जा रहा है । इससे विश्वविद्यालय की ढलान से गोपालगंज होता हुआ पानी का प्राकृतिक बहाव बंद हो जायेगा। इससे अहमदनगर और पटेल बगीचा क्षेत्र में की निकासी का पानी भी रुक जायेगा । यह पानी लोगों के घरों में भरेगा इस पानी के निकलने की जगह नहीं रहेगी ।
इस निर्माण के पूर्व कलेक्टर जो कि सागर
जिले के समस्त ट्रस्टो के प्रबंधक है तथा नगर निगम आयुक्त सागर जो निर्माण स्वीकृति के पूर्व समग्र परीक्षण करते है ,से लिखित अनुमति नहीं ली गई है ।
ज्ञापन के अनुसार जहां शासन अरबो रूपये खर्च कर सागर सिटी को स्मार्ट सिटी बनाना चाहता है । इस कृत्य इसकी मूल अवधारणा निरर्थक हो जावेगी। हम स्थानीय लोग इस कार्य से दुखी है । इस कारण हमारे स्थानीय निवासी
श्री भज्जी पटेल, पटेल बगीचा निवासी को हृदयघात हो गया है जो कि उपचार हेतु
आईसीयू वार्ड में भर्ती है ।
स्थानीय लोग इस कार्य से दुखी होकर आपको इस विश्वास से ज्ञापन प्रस्तुत कर रहे है कि इस अवैध निर्माण को बंद करवाने तथा पानी
निकासी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें ।
ज्ञापन देने वालो में दीनदयाल बिल्गेया, विनय रिछारिया, किरण सैनी, अरविंद चौबे, यशबन्त भाई, मजीद खान, पूरन लाल, राजेन्द्र प्रसाद,
धनीराम पटेल सहित अनेक लोग शामिल है।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------