★ आत्मनिर्भर मध्यप्रदेष पर आधारित झांकियां प्रस्तुत
सागर । जिले में गणतंत्र दिवस समारोह परम्परागत हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। जगह-जगह पूरी आन-बान एवं शान से तिरंगा झंडा फहराया गया। जिले का मुख्य समारोह पी.टी.सी. ग्राउण्ड में सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेष के लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गोपाल भार्गव थे।
गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। ध्वजारोहण पष्चात् मध्यप्रदेष गान का गायन किया गया। तत्पष्चात् मुख्य अतिथि ने मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन किया। समारोह में हर्ष फायर एवं मार्चपास्ट आकर्षण का केन्द्र रहे। परेड की टुकडियों ने राष्ट्रगान की धुन पर तीन बार हर्ष फायर किया। मुख्य अतिथि द्वारा देश की प्रगति के प्रतीक रंग-बिरंगें गुब्बारे भी आसमान में छोडे़ गए। मुख्य अतिथि ने खुली जीप में कलेक्टर दीपक सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह के साथ परेड का निरीक्षण किया।
शानदार निकली परेड
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला पुलिस बल, होम गार्ड, विषेष सशस्त्र बल की विभिन्न टुकड़ियों द्वारा आकर्षक परेड की गई। परेड कमाण्डर डीएसपी सुश्री षिवाली चतुर्वेदी, 10वीं वाहिनी विषेष सषस्त्र बल, सागर और टूआईसी सूबेदार श्रीमती प्रियंका बौरासी थीं। 10वीं वाहिनी विषेष सषस्त्र बल सागर के प्लाटून कंमाडर श्री घनष्याम पटैल, जेएनपीए के कंमाण्डर उपनिरीक्षक श्रीमती रानू ढेकले, जिला पुलिस बल सागर (पुरूष) के कंमाण्डर उप निरीक्षक श्री मुकेष जाटव, होमगार्ड सागर के पीसी श्री दीपक सिंह राठौर, जिला पुलिस बल सागर (महिला) की कंमाण्डर उप निरीक्षक सुश्री किरण वटके और पुलिस बैंड प्लाटून कंमाण्डर प्रधान आरक्षक श्री मुन्ना लाल आठया थे।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB
वेबसाईट
आकर्षण का केंद्र बनी झांकिया
इस अवसर पर शासन के विभिन्न विभागों द्वारा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेष पर आधारित विभिन्न झांकियां निकाली गई। समारोह में स्मार्ट सिटी, कृषि विभाग, मछली पालन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय, आदिम जाति कल्याण, उद्यानिकी, मध्यप्रदेष आजीविका मिषन, स्वास्थ्य विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, पषुपालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, बुन्देलखण्ड दुग्ध संघ, केन्द्रीय जेल, नगर निगम आदि विभागों द्वारा झांकियां प्रस्तुत की गई। समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्षन के लिए परेड में प्रथम पुरस्कार जिला पुलिस बल (महिला), द्वितीय पुरस्कार जिला पुलिस बल (पुरूष) और तृतीय पुरस्कार 10वीं वाहिनी विषेष सषस्त्र बल सागर ने प्राप्त किया। झांकियां में प्रथम पुरस्कार केन्द्रीय जेल, द्वितीय पुरस्कार जिला षिक्षा केन्द्र और तृतीय पुरस्कार नगर निगम को प्राप्त हुआ। मुख्य अतिथि ने समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों, परेड प्रदर्षन एवं झांकियां की प्रस्तुतियों के विजेताओं को पुरूस्कार एवं प्रषस्ति पत्र प्रदान किये।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर सांसद राजबहादुर सिंह, पूर्व सासंद लक्ष्मीनारायण यादव, सागर विधायक शैलेन्द्र जैन, गौरव सिरौठिया, श्रीमती लता वानखेड़े, श्री हीरासिंह राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दिव्या अषोक सिंह, उपाध्यक्ष श्रीमती तृप्ति बाबू सिंह, पूर्व विधायक श्रीमती सुधा जैन, पूर्व महापौर श्री अभय दरे, श्री शैलेष केषरवानी एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कमिष्नर श्री मुकेष कुमार शुक्ल, आईजी श्री अनिल शर्मा, डीआईजी श्री रविषंकर डेहरिया, जिला पंचायत सीईओ डा. इच्छित गढ़पाले, नगर निगम कमिष्नर श्री आरपी अहिरवार, अपर कलेक्टर श्री अखिलेष जैन, पत्रकार बंधु सहित अन्य षासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों, षिक्षकों और नागरिकगणों ने उपस्थित रहकर समारोह में गरिमा प्रदान की। मंच संचालन श्री अरविन्द जैन एवं रचना तिवारी द्वारा किया गया।
कमिश्नर, कलेक्टर कार्यालय तथा निवास पर हुआ ध्वजारोहण
राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कमिष्नर कार्यालय एवं निवास पर आयुक्त श्री मुकेष कुमार शुक्ल ने ध्वजारोहण किया। इसी तरह कलेक्टर कार्यालय एवं निवास पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सामूहिक राष्ट्रगान का गायन कर गणतंत्र दिवस अमर रहे के नारे लगाये गए।
संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय में सहायक संचालक श्री यषवंत बरारे, ने ध्वजारोहण किया एवं समस्त स्टाफ द्वारा राष्ट्रगान का गायन किया गया। जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थाओं में गणतंत्र दिवस समारोह परम्परागत हर्षोल्लास मनाया गया।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------