जल्द ही कारगिल में खुलेगा साहसिक पर्यटन(विंटर स्पोर्टस) संस्थान: केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल

जल्द ही कारगिल में खुलेगा साहसिक पर्यटन(विंटर स्पोर्टस) संस्थान: केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल 

नई दिल्ली।  देश में विंटर स्पोर्टस को बढ़ावा देने के लिए केन्द्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने भारतीय स्कीइंग और पर्वतारोहण संस्थान गुलमर्ग की तर्ज पर लद्दाख के कारगिल में अंतरराष्ट्रीय स्तर का संस्थान खोलने का संकल्प लिया है, मंत्री श्री पटेल के संकल्प के लिए कारगिल एवं हिल काउंसिल ने 25 एकड़ जमीन देने का वादा किया है।
राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के मौके साहसिक पर्यटन के राष्ट्रीय कार्यक्रम नीट-2021( नीट कारगिल 2021) के उद्घाटन के दौरान यह घोषणा की। उन्होंने करगिल के निकट नकतल में लिंकीपाल स्कीइंग स्लोप में स्कीइंग प्रतियोगिता का उद्घाटन किया । उन्होंने इस मौके पर कारगिल को राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर उभारने के लिए साहसिक खेलों के ढांचे को उन्नत करने और सैलानियों को आकर्षित करने की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि नया भारतीय स्कीइंग एवं पर्वतारोहण संस्थान करगिल को न सिर्फ राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएगा बल्कि स्थानीय प्रतिभाओं को प्रशिक्षित करने एवं उन्हें देश विदेश में अवसर प्रदान करने में अहम भूमिका अदा करेगा।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


उन्होंने भारत में साहसिक खेलों के प्रति धारणा बदलने पर जोर देते हुए कहा कि कारगिल में दुनियाभर में कहीं से भी बेहतर शीतकालीन खेल सुविधाएं उपलब्ध होंगीं।  उन्होंने कहा कि प्रकृति ने इस भूमि को प्रचुर मात्रा में  संसाधन दिए है। यही वजह है कि यहां से बहुत से अच्छे स्कियर निकले। पर्यटन मंत्रालय साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए यहां विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा खड़ा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, इस मौके पर उन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए खेल किट का भी वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि यहां के अदभुत सौंदर्य मंत्रमुग्ध कर देने वाला है, आइए और उसका अनुभव कीजीए।
मंत्री श्री प्रहलाद पटेल 24 जनवरी से दो दिन लद्दाख में मौजूद रहे और वहां के कार्यक्रमों व तैयारियों का जायजा लिया। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

लोक सेवा गारंटी अधिनियम से मध्यप्रदेश में स्थापित हो रहा सुशासन : मंत्री गोविंंद राजपूत

लोक सेवा गारंटी अधिनियम से मध्यप्रदेश में स्थापित हो रहा सुशासन : मंत्री गोविंंद  राजपूत

 
सागर । राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत के मुख्य आतिथ्य में
 'लोक सेवा एवं सुशासन के क्षेत्र में बढ़ते कदम' कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उल्लेखनीय है कि लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 के सफलतम दस वर्ष पूर्ण हो चुके हैं।मध्य प्रदेश भारत का पहला राज्य था जिसने इस प्रकार का अधिनियम जारी कर समय सीमा में सेवा प्रदायगी की ओर कदम बढ़ाए। 

राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम के सफल क्रियान्वयन के फलस्वरूप मध्य प्रदेश राज्य में सुशासन स्थापित हुआ है।उन्होंने कहा कि शासकीय सेवक लोकतंत्र के उन पहियों जैसे हैं जिनके सही दिशा में कार्य करने पर जनसेवा का भाव चरितार्थ होता है। उन्होंने कहा कि यह प्रत्येक शासकीय कर्मचारी का दायित्व है कि वे उनसे सम्बंधित योजना का समय सीमा में सफल क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें।
मंत्री श्री राजपूत ने इस दौरान सागर संभाग के विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा लोक सेवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला ने कहा कि, लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत जनता की सेवा सर्वोपरि है। यह लोक कल्याणकारी राज्य का पहला दायित्व है कि वह शासकीय मशीनरी के द्वारा निश्चित समय में आम जन को उनसे संबंधित सेवाएँ प्रदान कर सके। लोक सेवा गारंटी अधिनियम के लागू होने के पश्चात सेवा प्रदायगी की से जुड़े समस्त विभागों में नित नए नवाचार भी किए गए जिसके बाद सुशासन की परिकल्पना और सुदृढ़ होती गयी।।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम कानून में कुल 322 सेवाओं को शासन द्वारा तय समय सीमा में आम जन को प्रदान किए जाने का प्रावधान है।समय सीमा में सेवाओं का लाभ न मिलने पर इस अधिनियम के अंतर्गत संबंधित अधिकारियों पर अर्थदंड का भी प्रावधान है। प्रारंभिक स्थिति में इस अधिनियम के अंतर्गत 21 विभागों की 162 सेवाएँ थी जिनमें निरंतर वृद्धि करते हुए वर्तमान में 28 विभागों की 322 सेवाएँ लोक सेवा केंद्रों के माध्यम से प्रदान की जा रही हैं।
वर्तमान में लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत सागर जिले के लोक सेवा केंद्रों पर कुल दर्ज 23 लाख 74 हजार 175 आवेदनों का शत प्रतिशत निराकरण कर आवेदकों को सफलतापूर्वक सेवाएँ प्रदान की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि समाधान एक दिवस के तहत भी 4,10,373 आवेदकों को तत्काल सेवा उपलब्ध कराई गई। सागर जिले में वॉट्सएप के माध्यम से भी लोक सेवा प्रदान की जा रही हैं। इसके अतिरिक्त सिटीजन फीडबैक मेकेनिज्म के प्रभावी निष्पादन हेतु जनता के अनुभव तथा इस तंत्र को और दुरुस्त करने के लिए उनके बहुमूल्य सुझाव भी शामिल किए जाते हैं।

ये रहे  मोजूद

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक  अतुल सिंह, अपर कलेक्टर  अखिलेश जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गड़पाले, सिटी मजिस्ट्रेट श्री सीएल वर्मा सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 
Share:

भाजपा विधायक प्रदीप लारिया का प्रशासन के खिलाफ ज्ञापन प्रदर्शन कैंसिल, जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया बने मध्यस्थ, भोपाल तक मचा था हड़कम्प

भाजपा विधायक  प्रदीप लारिया का प्रशासन के खिलाफ ज्ञापन प्रदर्शन  कैंसिल, जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया बने मध्यस्थ, भोपाल तक मचा था हड़कम्प


@विनोद आर्य 

सागर । (तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ) । शिवराज सिंह सरकार में भाजपा के जनप्रतिनिधियों की प्रशासनिक उपेक्षा छिपी नही है। मंत्रियों / विधायको तक की अनदेखी के  मामले सामने आ चुके है। ताजा मामला भाजपा  के  पूर्व  प्रदेश उपाध्यक्ष और तीन दफा से विधायक प्रदीप लारिया का है।  
सागर जिले के नरयावली  से  विधायक प्रदीप  लारिया ने अपने  विधानसभा क्षेत्र की लगातार अनदेखी और यथा समय शासकीय कार्यक्रमों की सुचना जनप्रतिनिधियों को ना मिलने साथ ही कांग्रेस नेताओं को महत्व देकर शासकीय कार्य किए कराए जाने के चलते  विधायक  प्रदीप लारिया  के नेतृत्व में ज्ञापन प्रदर्शन का निर्णय लिया गया। आज सोमवार को दोपहर 
एक बजे  का कार्यक्रम प्रस्तावित हुआ। बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई। कल रविवार को मीडिया में घोषणा की गई।  और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को जिला प्रशाज़न की गतिविधियों से अवगत कराने का फैसला लिया गया।  इस एलान से प्रशासन से लेकर सरकार तक हड़कम्प मच  गया। 

सर्किट हाउस में बैठे विधायक और कलेक्टर-एसपी 

सूत्रों के मुताबिक़ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने विधायक प्रदीप लारिया और जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया से चर्चा की । अन्य नेताओं ने भी संवाद किया। इसका नतीजा यह निकला कि आज सुबह सर्किट हाउस में  विधायक प्रदीप लारिया, जिला अध्यक्ष गोरव सीरोठिया  एयर कलेक्टर दीपक सिंह  और  पुलिस अधीक्षक
 अतुल सिंह  बेठे और   सम्बंधित मुद्दों पर चर्चा और सहमतियां  हुई । इसके बाद ज्ञापन प्रदर्शन कार्यक्रम कैंसिल हुआ।  इसके बाद विधायक लारिया और जिला अध्यक्ष सीरोठिया ने जिला भाजपा कार्यालय में सम्भागोय संगठन मंत्री केशव भदौरिया से मुलाकात की । विधायक लारिया के साथ नरयावली मंडल के अध्यक्ष और अन्य प्रतिनधि कपिल  कुशवाहा  और नवीन भट्ट  आदि मौजूद थे। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


सूचना नही मिल रही है ,कामकाज  भी प्रभावित: प्रदीप लारिया

विधायक प्रदीप लारिया ने बताया कि पिछले कई दिनों से सरकारी कार्यकर्मो की सूचनाएं समय पर नही मिल रही थी। कुछ विकास सम्बन्धी कार्यो  की गति को लेकर भी दिक्कतें आ रही थी।  इन्हों सभी कारणों से क्षेत्र के लोगो और पार्टीजनों  के साथ ज्ञापन का निर्णय हुआ। आज जिला अध्यक्ष सीरोठिया के साथ कलेक्टर दीपक सिंह के साथ सभी विषयों पर चर्चा के  बाद प्रदर्शन कार्यक्रम कैंसिल कर दिया गया है । 
पढ़े:  
मुख्यमंत्री से मिले बीड़ी उधोगपति, मन्त्री भूपेंद्र सिंह और विधायक शेलेन्द्र जैन के साथ ★कोटपा एक्ट को बताया अव्यवहारिक ★उधर मन्त्री गोपाल भार्गव ने लिखा पत्र केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को -

जनप्रतिनधियो को मिलेगी सूचनाएं और विकास के कार्यो की गति बढ़ेगी : जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया 

सरकार और संगठन के निर्देश पर जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया ने विधायक प्रदीप लारिया और प्रशासन के बीच का गतिरोध खत्म करने में मध्यस्थ बने।  जिला अध्यक्ष के अनुसार  भाजपा और जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा बर्दाश्त नही की जाएगी । आज विधायक प्रदीप लारोया जी और प्रशासन के साथ बैठकर गतिरोध खत्म किया गया है। इसके साथ ही निर्देशित किया है कि जनप्रतिनिधियो को सरकारी कार्यक्रम की समय पर सूचनाएं मुहैया कराई जाए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री की मंशा के  अनुरूप विकास कार्यो को गति मिलना चाहिए। जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के सही तालमेल से विकास कार्यो को गति मिलेगी। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------



Share:

आदि शंकराचार्य का प्रादुर्भाव ना होता तो आज भारत पूर्ण पाश्चात्य अपना चुका होता : राजीव शर्मा

आदि शंकराचार्य का प्रादुर्भाव ना होता तो आज भारत पूर्ण पाश्चात्य  अपना चुका होता : राजीव शर्मा

सागर। रविवार को सिविल लाइन स्थित चंद्रापार्क में आदि शंकराचार्य पर आधारित व्याख्यान माला का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि हथकरघा एवं हस्तशिल्प आयुक्त आईएएस राजीव शर्मा ने कहा कि यदि भारत भूमि पर आदिशंकराचार्य का जन्म ना हुआ होता तो आज भारत भी सनातन संस्कृति को बचाने में सक्षम नही होता पाश्चात्य संस्कृति में विश्व के साथ भारत भी विलीन हो गया होता।अब संस्कृति और सनातन संस्कार बचाने हमे उनके बताए मार्ग का अनुशरण करने की आवश्यकता है अन्यथा आधुनिकता में तो अब जन्म और  मृत्यु भी सामान्य नही बची।पूरे देश में भ्रमण और चारों पीठों की स्थापना शंकराचार्य ने इसलिये ही की थी कि हम सब प्रेरणा लेकर धर्म और संस्कृति को बचायेंगे।

सनातन धर्म अनादि और अनन्त: दीपक तिवारी

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार और एम सी यू भोपाल के पूर्व कुलपति दीपक तिवारी ने कहा कि सनातन धर्म अनादि और अनंत है जिसने कई धर्म पंथों का जनक होने का गौरव भी हासिल किया है,सिख,जैन,बौद्ध आदि पंथ सनातन से ही प्रादुर्भूत हुए हैं।स्वामी विवेकानंद ने आदि शंकराचार्य के अद्वेत सिद्धांत को ही आगे बढ़ाया था आज भी साधु संत देश की धर्म संस्कृति की रक्षा में लगे हुए हैं।

विशिष्ट अतिथि डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विवि सागर के कुल सचिव संतोष सहगौरा ने कहा कि हमारे संस्कार संस्कृति में तो कंकर भी शंकर है इसलिये विश्व को ज्ञान देने का कार्य भारत ने ही किया है अर्पण समर्पण और  तर्पण आदि शंकराचार्य की देन है,विश्व को शून्य भी भारत ने दिया है।

सारस्वत वक्ता के रूप में विवि हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ  सुरेश आचार्य ने कहा कि आदि शंकराचार्य को 8वर्ष से14वर्ष की आयु में वेद वेदांग उपनिषद और शास्त्रों का सम्पूर्ण ज्ञान प्राप्त हो गया था विधि की गति से 32वर्ष की आयु में वो छणभंगुर संसार को त्याग चुके थे,महापुरुष अल्प समय के लिये ही अवतरित होते है।
कार्यक्रम को बाल अतिथि कु बांसुरी तिवारी ने भी संबोधित किया।इसके पहले स्वागत भाषण कार्यक्रम आयोजक और युवा सर्व ब्राह्मण समाज बुंदेलखंड के अध्यक्ष पं.भरत तिवारी ने दिया।संचालन पं.पप्पू तिवारी ने किया आभार शिक्षाविद डॉ एम डी त्रिपाठी ने व्यक्त किया।

इनका हुआ सम्मान 

बिभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिये योगाचार्य विष्णु आर्य,आर के अरजरिया,श्याममनोहर चतुर्वेदी,पुरषोत्तम गौतम,रामेश्वर दुबे,डॉ रामचंद शर्मा,मस्तराम घोषी,योगेश दीक्षित,रघु शास्त्री,अमन ठाकुर,राहुल तिवारी,विवेक तिवारी,डॉ उमाकांत स्वर्णकार,कु दीक्षा दुबे,सचिन तिवारी,विनोद शुक्ला, विकाश यादव,अनिल दुबे,दीपक ठाकुर आदि को सम्मानित भी किया गया।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर पं.शिवप्रसाद तिवारी,डॉ श्याममनोहर सिरोठिया,सुखदेवप्रसाद तिवारी,टीकाराम त्रिपाठी,रमाकांत मिश्रा, डॉ प्रमोद शास्त्री,मुकेश जैन ढाना,आशीष ज्योतिषी,रामावतार तिवारी,डॉ दिवाकर मिश्रा, कृष्णकांत मिश्रा, सुशील पांडेय,नबीनबिहारी,श्याम तिवारी,मुकेश तिवारी,रामेश्वर प्रसाद तिवारी,ओ पी दुबे,भगवत तिवारी, मथुराप्रसाद पाराशर, प्रभात चौबे,मिण्टे महाराज,जयदीप चौबे,अरविंद्रभूषण मिश्रा, संदीप नागायच,दीपक पौराणिक,रामचरण शास्त्री,कुंजबिहारी शुक्ला, श्रीराम दुबे,बारिज तिवारी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग और साहित्यकार उपस्थित थे।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

साग़र: धोखाधड़ी से प्लाट बेचने पर आधा दर्जन से अधिक व्यक्तियों पर मामले दर्ज

साग़र: धोखाधड़ी से प्लाट बेचने पर आधा दर्जन से अधिक व्यक्तियों पर मामले दर्ज


सागर ।  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मध्य प्रदेश को माफिया मुक्त करने की दिशा में कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी खुरई श्री मनोज चौरसिया द्वारा खुरई विकासखंड में अवैध रूप से कॉलोनी बनाकर प्लाट बेचने की धोखाधड़ी करने पर आधा दर्जन से अधिक व्यक्तियों पर पुलिस कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कराई गई है।
अनुविभागीय अधिकारी श्री मनोज चौरसिया ने बताया कि श्री दीपक सिंह के निर्देश पर अवैध कॉलोनी बनाकर प्लाट बेचने पर श्री हुडा पिता कन्हैयालाल, राजेश कुमार पिता  ताराचंद, आशा जैन पति अरविंद कुमार, शंकर सिंधी पिता ढूंढामल निवासी खुरई के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 एवं 34 धारा के तहत कार्रवाई की गई है। एसडीएम मनोज चौरसिया ने बताया कि इसी प्रकार नगरपालिका के स्वामित्व की भूमि पर बिना नगर पालिका स्वीकृति की दुकान बनाने पर राहुल असाटी पिता जगदीश असाटी निवासी खुरई पर धारा 447 के तहत पुलिस कार्रवाई की गई।
इसी प्रकार विनय चौबे निवासी खुरई शासकीय भूमि पर कब्जा करने पर धारा 447 के तहत कार्रवाई की गई ।अनुविभागीय अधिकारी श्री मनोज चौरसिया ने बताया कि खुरई निवासी इमरान अहमद पिता इकराम द्वारा अवैध कॉलोनी बिना लाइसेंस की विकास अनुमति लिए प्लाट बेचने एवं बगैर डायवर्सन की कार्रवाई करने पर धारा 420 के तहत कार्रवाई की गई है श्री चौरसिया ने बताया कि श्री गोशवेज वीर सिंह चावला पिता  सिंह चावला पिता सहिन्दर चावला बाल कृष्ण राय पिता कैलाश राय निवासी खुरई पर अवैध कॉलोनी बिना लाइसेंस बना अनुमति बगैर डायवर्शन की बेचने पर धारा 420 एवं 34 के तहत कार्रवाई की गई श्री चौरसिया ने बताया कि अफजल खान उर्फ़बल्लू रायन पिता और अंकूखा निवासी खुरई पर धोखाधड़ी से शासकीय भूमि विक्रय करने पर धारा 420 के तहत कार्रवाई की गई।
 श्री चौरसिया ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी एवं खुरई को भू माफियाओं से मुक्त किया जाएगा। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

मध्यप्रदेश शासन बेटियों के प्रति जागरूक : मंत्री श्री राजपूत

मध्यप्रदेश शासन बेटियों के प्रति  जागरूक : मंत्री श्री राजपूत

★ किशोरियों की बहुमुखी विकास के लिए हुआ 'पंख' कार्यक्रम का शुभारंभ


सागर । राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत 'पंख' कार्यक्रम की शुरुआत की गई। 'पंख' के अंतर्गत बेटियों के प्रोटेक्शन, अवेयरनेस, न्यूट्रीशन, नोलेज तथा हेल्थ एवं हाइजीन अर्थात बेटियों के संरक्षण, जागरूकता, पोषण, ज्ञानवर्धन तथा स्वास्थ्य की रक्षा जैसे पाँच आयामों को सम्मिलित  किया गया है।
भारत देश जहाँ एक ओर देवी माँ की पूजा की जाती है वहीं दूसरी ओर एक काला सच कन्या भ्रूण हत्या से लेकर उसके जीवन के विभिन्न पड़ावों में असुरक्षा तथा असमानता का व्यवहार भी है। समाज में इस वांछनीय बदलाव के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 'पंख' योजना की शुरुआत की गई है। मुख्य कार्यक्रम भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित किया गया जिसे राज्य के समस्त ज़िलों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल रूप से देखा।
सागर में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने की जिनके साथ जिला कलेक्टर श्री दीपक सिंह, श्रीमती लता वानखेड़े, डॉक्टर नीना गिडियन, डॉक्टर ज्योति चौहान, डॉक्टर वंदना गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक एवं कार्यक्रम अधिकारी तथा छात्राएँ उपस्थित थी।

उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा भी महिलाओं को अलग से ड्राइविंग सिखाने की शुरुआत की गई है। महिलाओं के लिए कमर्शियल व्हीकल की भी ड्राइविंग ट्रेनिंग दी जाना शुरू की गई है। फ़िलहाल यह इन्दौर मैं शुरू किया गया है जिसे धीरे-धीरे समस्त ज़िलों में लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण पूर्णतः नि शुल्क होगा।  इसके साथ ही उन्होंने समस्त बेटियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे आगे बढ़ें और घर, परिवार तथा देश का नाम रोशन करें और देश की तरक़्क़ी में सहभागी बने बने।
इससे पूर्व कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने स्वागत अपने उद्बोधन में कन्याओं की बेहतरी का संकल्प लेने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य पर बालिकाओं के हित के लिए प्रदेश में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कार्य किया जा रहा है। परंतु आज भी कई क्षेत्रों में बालिकाओं के जन्म को रोकने जैसे विचार पनपते हैं,  असमानता देखने मिलती है।
इस अवसर पर महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय क्रमांक एक में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं का सम्मान किया गया तथा उन्हें 5 हज़ार रूपये की राशि भी प्रदान की गई। इन बालिकाओं में नूपुर अग्रवाल, रिद्धि तिवारी, प्रसिद्धि राहने, रिया पटेल, दिव्या अहिरवार, पूनम अहिरवार, रागिनी भदौरिया, भारती, पारुल,नंदनी कोरी, ज्येष्ठा सोनी, यूरेन खान, पलक जायसवाल, स्नेहलता लोधी आदि बच्चियों को सम्मानित किया गया इसके अतिरिक्त लाड़ली लक्ष्मी योजना की लाभार्थियों को भी सम्मानित किया गया।

बालिकाओं के प्रति सम्मान तथा समान व्यवहार की शपथ दिलाई
 कार्यक्रम में राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा बालिकाओं के प्रति सम्मान तथा समान व्यवहार की शपथ दिलाई। उपस्थित सभी लोगों ने  लिंग भेद और लिंग चयन जो कि बालिकाओं के जन्म एवं उनके अस्तित्व को जोखिम में डालता है, उस मानसिकता का त्याग करने का संकल्प लिया जिससे यह सुनिश्चित हो कि लड़कियां जन्म लें, उन्हें प्यार व शिक्षा मिले और देश का सशक्त नागरिक बनने का समान अवसर मिले।
यह संकल्प भी लिया गया कि जन्म पूर्व लिंग पहचान के आधार पर हो रही कन्या भूण हत्या को व्यक्तिगत रूप से और सामूहिक रूप से समाप्त करने की मुहिम को व्यक्तिगत रूप से भरपूर सहयोग देंगे। साथ ही अपने देश की महिलाओं एवं पुरुषों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के संदेश के प्रति जागरूक करेंगे।                                                                                                                                               ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

मुख्यमंत्री का प्रस्तावित सागर भ्रमण 29 जनवरी को , प्रशासन ने किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री का प्रस्तावित सागर भ्रमण 29 जनवरी को , प्रशासन ने किया निरीक्षण

सागर ।  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के 29 जनवरी को प्रस्तावित सागर भ्रमण के मद्देनजर रविवार को जिला प्रशासन ,पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर  मुकेश शुक्ला, कलेक्टर  दीपक सिंह ,डीआईजी  रविशंकर ड़हेरिया, पुलिस अधीक्षक  अतुल सिंह नगर निगम कमिश्नर श्री आर पी अहिरवार,  अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, एसडीएम श्री पवन बारिया, सिटी मजिस्ट्रेट श्री सीएल वर्मा, उपायुक्त डॉ प्रणयकमल खरे, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा, डीएसपी ट्रैफिक श्री संजय खरे, सीएसपी श्री रामबरन प्रजापति, ईईपीडब्लू डी श्री हरिशंकर जयसवाल श्री जितेंद्र तिवारी विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे ।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की 29 जनवरी को सागर भ्रमण एवं नगर निगम के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया जाना प्रस्तावित है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान सागर भगवान की तैयारियों को लेकर रविवार को संभाग आयुक्त एवं नगर निगम प्रशासक श्री मुकेश शुक्ला कलेक्टर श्री दीपक सिंह डीआईजी श्री रविशंकर डेरिया एसपी श्री अतुल सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने ढाना हवाई पट्टी ,सांची दुग्ध संयंत्र सरोजा ,कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष ,खेल परिसर के बाजू वाला मैदान सभा स्थल एवं अमृत पार्क का निरीक्षण किया।
  निरीक्षण के दौरान कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला ने नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्त वयवस्थाएं सुचारु रुप से की जावे जिससे जनप्रतिनिधियों सहित हितग्राहियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होंने ढाना हवाई पट्टी से लेकर सांची दुग्ध सयंत्र सिरोंजा  तक मार्ग का दुरस्तीकरण करने के लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने सांची दुग्ध  संयंत्र से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष तक के मार्ग को व्यवस्थित करने के भी निर्देश दिए।
  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के सागर भ्रमण के दौरान इस प्रकार की ट्रैफिक व्यवस्था की जाए जिससे आमजन नागरिक को किसी प्रकार की असुविधा ना हो उन्होंने सभा स्थल खेल परिसर की बाजू वाले मैदान का भी निरीक्षण किया। नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे अमृत योजना के तहत अमृत पार्क तिली अस्पताल रोड का भी निरीक्षण किया। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

प्रथम महिला शिक्षिका सवित्री बाई फुले को शिक्षण संस्थानों में सम्मानजनक स्थान : युवा सैनी माली संग़ठन

प्रथम महिला शिक्षिका सवित्री बाई फुले को शिक्षण संस्थानों में सम्मानजनक स्थान : युवा सैनी माली संग़ठन

सागर ।सैनी समाज युवा माली संगठन की ओर से प्रथम महिला शिक्षिका श्री सावित्री
बाई फुलें को सभी शिक्षण संस्थानों में सम्मान दिलाने हेतु  ,उनकी जीवनी पाठ्यक्रमो में शामिल करने के लिए अभियान चला रहा है। इसी के साथ ही सावित्री फुले के नाम संस्थानों के रखे जाए । संगठन ने आज मीडिया को यह जानकारी दी। 
सम्भागीय अध्यक्ष शेलेन्द्र सैनी ने बताया कि इसके लिए प्रदेश स्तर पर  जन आंदोलन या सभी जन प्रतिनिधियों के माध्यम से प्रयास किये जा रहे है। उनको ज्ञापन आदि दिए गए है।  इस संदर्भ में सैनी समाज समस्त सागर वासियों व देशवासियों से विन्रम निवेदन करता है कि समस्त जन इस प्रयास को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दे क्योंकि बेटी पढोओं और बेटी बढ़ाओं के नारे को आगे बढाने में प्रथम महिला शिक्षिका का हर बेटी के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका है और सवित्री जी को भूल कर अगर बेटियो या महिलाओं को आगे बढ़ाने या बढ़ाने का नारा निरर्थक ही होगा।
उन्होंने बताया कि युवा सैनी (माली) संगठन का यह अभियान पूरे प्रदेश में आरंभ हो चुका है। ओर हमारे समस्त शिक्षण संस्थानों में अन्य महापुरूषों की तरह उनकी भी प्रतिमा लगाकर शिक्षक दिवस पर सवित्री जी फुले को याद करके समस्त नारि जाति को सम्मान प्रदान करें।इसके साथ संस्थानों का नाम सावित्री बाई फुले के नाम पर किये जायें। ताकि लोगो मे प्रेरणा बढ़े। 
इस मौके पर प्रदेश महामंत्री दिलीप सैनी, जिला अध्यक्ष अनिल सैनी, महामंत्री राकेश सैनी, उपाध्यक्ष प्रभात सैनी, कोशाध्यक्ष अजय सनी नगर अध्यक्ष मयंक सैनी आदि मौजूद रहे। 
समाज की महिला अध्यक्ष सुनीता सैनी उपाध्यक्ष, श्री मति माधुरी सैनी , श्रीमति सीमा सैनी, श्रीमति पूनम सैनी, श्री शैलू, श्री राजेश, श्री अनूप सैनी, श्री कमलेश सैनी, श्री अनिल सैनी, श्री सौरभ सैनी, श्री प्रभात सैनी, श्री अजय सैनी, श्री राकेश सैनी, श्री सत्येन्द्र सैनी, श्री मंयक सैनी, श्री विक्की सैनी, श्री शुभम सैनी, श्री अभदेश सैनी श्री गोलू सैनी, श्री प्रहालद सैनी, श्री रविराज सैनी श्री विक्रम सैनी, श्री मनोहर
सैनी, श्री गजेन्द्र सैनी, श्री सचिन सैनी, श्री दीपेश सैनी, श्री दीपक सैनी ,  मीडिया प्रभारी शुभम सैनीआदि ने  इसके समर्थन में सभी के सहयोग की अपील की है। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive