Editor: Vinod Arya | 94244 37885

साप्ताहिक राशिफल : 25 जनवरी से से 31 जनवरी 2021तक @पं अनिल पांडेय


 साप्ताहिक  राशिफल :  25 जनवरी से  से 31  जनवरी 2021तक

@पं अनिल पांडेय

शक संवत 1942 विक्रम संवत 2077  पौष शुक्ल पक्ष की द्वादशी से  पौष कृष्ण पक्ष की तृतीया तक का यह  सप्ताहिक राशिफल है ।
जैसा कि मैं पूर्व के साप्ताहिक राशिफल में मै बता चुका हूं कि यह राशि फल लग्न कुंडली पर आधारित है। 
आज हम पहले आपको इस  सप्ताह ग्रहों विचरण  के बारे में जानकारी देंगे। उसके उपरांत, आपको राशि वार राशिफल बताया जाएगा।
इस सप्ताह चंद्रमा  25 जनवरी को दोपहर के 12:28 दिन तक बृष राशि में रहेगा उसके उपरांत मिथुन राशि मैं गमन करेगा। चंद्रमा 27 तारीख को 9:32 रात से कर्क राशि में तथा 29 तारीख को 4:20 रात अंत से सिंह राशि का होगा । शुक्र 27 तारीख के 3:26 रात अंत तक धनु राशि में रहेगा उसके उपरांत मकर राशि में गमन करेगा । बुद्ध 25 तारीख को 2:37 तक मकर राशि में और उसके उपरांत कुंभ राशि में विचरण करेंगे ।पूरे सप्ताह   सूर्य ,गुरु और शनि मकर राशि में , मंगल मेष राशि में  तथा राहु वृष राशि  में गमन करेंगे ।
वर्तमान समय मे वे जातक जिनकी चंद्र राशि धनु मकर या कुंभ है उनके ऊपर साढ़ेसाती चल रही है।।अगर परेशानी बढ़ रही हो ,दिक्कतें बहुत आ रही हो तो आपको चाहिए कि आप किसी योग्य ब्राह्मण से साढ़ेसाती की शांति का उपाय करवाएं। अगर आप साढ़ेसाती के संबंध में टोटके जानना चाहते हो या जिनसे साढ़ेसाती का असर कम हो जाता है या आपको अन्य कोई परेशानी है तो आप whatsapp मोबाइल क्रमांक   7566503333 पर लिखकर पूछ सकते हैं।
मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
 मेष राशि के जातकों के लिए 25 26 एवं 27 तारीख अच्छी है ।28 और 29 तारीख बहुत अच्छी है। 30 और 31 तारीख भी ठीक है । शेयर आदि कार्यों के लिए आप सप्ताह के किसी भी दिन का उपयोग कर सकते हैं । परंतु 28 और 29 का उपयोग करना ज्यादा उचित होगा । आपको अपने महत्वपूर्ण निर्णय 28 और 29 को लेना ज्यादा उचित होगा ।मेष राशि के कर्मचारियों को अपने कार्यालय में सफलताएं मिलेंगी ।भाग्य उनका इस सप्ताह सामान्य साथ देगा। जीवनसाथी तथा प्रेमी के स्वास्थ्य में खराबी आने की संभावना है ।अतः उसका ध्यान रखें। मेष राशि की जनप्रतिनिधियों के लिए यह सप्ताह उपयुक्त नहीं है । मेष राशि के जातकों को चाहिए कि वे इस सप्ताह मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का जाप करें।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल। 

वृष राशि के जातकों के लिए 25 26 27 28 एवं 29 तारीख ठीक है । 30 और 31 तारीख बहुत अच्छी है ।आपको वाहन या जमीन या मकान आदि खरीदने के लिए 30 और 31 तारीख का उपयोग करना चाहिए । 30 और 31 तारीख को किए गए कार्यों में आपको 90% से ऊपर सफलताएं मिलेंगी  । आपका या आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य थोड़ा नरम गरम रहेगा । आपको अपने शत्रुओं से थोड़ी परेशानी हो सकती है ।परंतु अगर आप उसका प्रतिकार ढंग से करें तो वे आपसे हमेशा के लिए परस्त भी हो जाएंगे । आपको  इस सप्ताह  मानसिक परेशानी हो सकती है। जिसका उनको ध्यान रखना चाहिए । इस सप्ताह भाग्य आपका नरम गरम साथ देगा । जीवन साथी से कलह हो सकती है ।अतः आप अपनी वाणी पर संयम रखें ।छात्रों की पढ़ाई ठीक  चलेगी । आपको अपने बच्चों से इस सप्ताह ज्यादा उम्मीद नहीं रखना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
 मिथुन राशि के जातकों के लिए 25 तारीख की दोपहर तक का समय ठीक नहीं है । इस समय आप जो भी कार्य करेंगे इसमें आपको  सफलता की उम्मीद 40% के आसपास है । 25 तारीख के दोपहर के बाद से  एवं 26 27 तारीख  बहुत अच्छी है । इस समय में आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आपकी सफलता 92 प्रतिशत के आसपास है। 28 29 30 एवं 31 तारीख आपके लिए ठीक है । आपके शत्रु इस सप्ताह आप से जीत नहीं पाएंगे ।परंतु आप उनसे सतर्क रहें । ।अगर आप शत्रुओं को परास्त करने का प्रयास करेंगे तो आप उनको थोड़े प्रयासों से ही परास्त भी कर सकेंगे । इस सप्ताह आपको अपने जीवनसाथी से प्यार मिलेगा  ।  वाहन एवं आग से आपको सावधान रहना चाहिए । छात्रों की पढ़ाई मध्यम रहेगी । आपको अपने पुत्र पुत्रियों से इस सप्ताह कोई लाभ  प्राप्त नहीं होगा । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनि की शांति हेतु जाप करें।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल। 
कर्क राशि के जातकों के लिए 25 की दोपहर तक का समय ठीक है । 25 के दोपहर के बाद से 26 और 27 तारीख खराब है । 28 और 29 तारीख कर्क राशि के लोगों के लिए बहुत अच्छी है तथा 30 और 31 तारीख भी ठीक है। कर्क राशि के जातकों को अपने शेयर तथा वह काम जिसमें रिस्क है उनको 28 और 29 तारीख को करना चाहिए ।इसमें उनको सफलता की उम्मीद 95% के ऊपर रहेगी। कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने कार्यालय में बहुत सम्मान मिलेगा । उनके अधिकारी भी उनकी सभी बातों से सहमत रहेंगे । धन भरपूर आने का योग है । शत्रुओं की संख्या बढ़ेगी । छात्रों की पढ़ाई में व्यवधान आएंगे । परंतु पढ़ाई ठीक  चलेगी ।आपके किसी बच्चे को पीड़ा भी हो सकती है। बच्चों की पीड़ा कम हो इसके लिए आपको राहु और केतु का जाप करवाना चाहिए ।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि के जातकों के लिए 25 तारीख के दोपहर तक का समय सामान्य है ।तथा 25 तारीख के दोपहर के बाद से 26 मई 27 तारीख ठीक है ।28 और 29 तारीख खराब है । 30 और 31 तारीख बहुत अच्छी है । आपको इस सप्ताहअपनी वाणी पर संयम रखना चाहिए ।  विशेष रूप से अपने अधिकारियों के साथ वार्तालाप करने में आपको संयम की ज्यादा आवश्यकता है । अन्यथा यह संभव  है कि आपकी लड़ाई अपने अधिकारियों से हो जाए । आपका स्वास्थ्य इस सप्ताह नरम गरम रहेगा ।मस्तिष्क का तनाव बढ़ सकता है। आपको चाहिए कि आप मानसिक तनाव कम करने के लिए प्रतिदिन प्रातः काल तांबे के पात्र में लाल रंग का पुष्प , थोड़े से चावल तथा  जल डालकर भगवान सूर्य को अर्पण करें।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
कन्या राशि के जातकों के लिए 25 की दोपहर तक का समय सामान्य है ।परंतु 25 की दोपहर के बाद से 26 और 27 तारीख अत्यंत अच्छी है ।आपको अपने शासकीय कार्य 25 के दोपहर के बाद से एवं 26 27 तारीख को करने का प्रयास करना चाहिए । इस समयावधि में आपको शासकीय अधिकारियों से बहुत मदद मिलेगी। इस सप्ताह भाग्य से आपको मदद बिल्कुल नहीं मिलेगी ।।इस सप्ताह आपको अच्छे धन प्राप्ति का योग है। इस सप्ताह  आपके साथ दुर्घटना घट  सकती है ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह अपने माता पिता से आशीर्वाद प्राप्त कर ही घर से बाहर निकले।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल। 
तुला राशि के जातकों के लिए 25 तारीख की दोपहर तक का समय खराब है ।25 की दोपहर के बाद से तथा 26 एवं 27 तारीख सामान्य है । 28 और 29 तारीख अत्यंत अच्छी है ।तथा 30 और 31 तारीख भी ठीक है । 28 और 29 तारीख को आपको अपने सभी महत्वपूर्ण शासकीय कार्य कर लेना चाहिए ।आपको शासकीय अधिकारियों  से 28 और 29 तारीख को महत्वपूर्ण सहयोग मिलेगा ।आप जो भी महत्वपूर्ण कार्य  28 29 में करेंगे उसमें आपको सफलता की उम्मीद शत प्रतिशत है।पत्नी का  आप पर इस सप्ताह लगातार दबाव रहेगा । आपको इस सप्ताह मानसिक दबाव भी हो सकता है ।भाई बहनों से आपका प्यार इस सप्ताह ठीक रहेगा ।जनता में आपकी स्वीकार्यता रहेगी ।परंतु कुछ लोग आपका काफी विरोध करेंगे। इस सप्ताह प्रेमिका का आप पर लगातार दबाव रहेगा । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गाय को घर की बनी पहली रोटी खिलाएं।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

 वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 25 तारीख की दोपहर तक का समय  अच्छा है । 25 तारीख की दोपहर के बाद से 26 एवं 27 तारीख बहुत खराब है । 28 और 29 तारीख ठीक है । 30 और 31 तारीख बहुत अच्छी है । 30 और 31 तारीख को आपके सभी सरकारी कार्य संपन्न हो जाएंगे अतः आपको चाहिए कि आप सरकारी अधिकारियों से वार्तालाप के लिए इस दिन को तय कर लें । इस सप्ताह आपके पूरे शत्रु परास्त हो जाएंगे । परंतु आपको इसके लिए आगे बढ़कर प्रयास करने होंगे । बच्चों से आपका संबंध सामान्य रहेगा । छात्रों की शिक्षा ठीक चलेगी । आपका भाग्य इस सप्ताह नरम-गरम रहेगा।  आपका अपने जीवनसाथी या प्रेमी से किसी बात पर तनाव हो सकता है ।अतः आपके लिए आवश्यक है कि आप अपने पर नियंत्रण रखें । अन्यथा यह बाद में आपको परेशानी देगा ।आपको इस सप्ताह मामूली  धन की प्राप्ति हो सकती है । 30 और 31 तारीख को छोड़कर अन्य दिनों में आपको शासकीय कार्यों में इस सप्ताह बहुत ज्यादा सफलता नहीं मिलेगी । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रातः काल प्रतिदिन सूर्य भगवान को तांबे के पात्र से जल अर्पण करें।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

 धनु राशि के जातकों के लिए 25 तारीख की दोपहर तक का समय  बहुत खराब है । 25 तारीख की दोपहर के बाद से 26 एवं 27 तारीख बहुत अच्छी है । 28 और 29 तारीख  बहुत खराब है। 30 और 31 तारीख सामान्य है ।धनु राशि के जातकों को अपने महत्वपूर्ण कार्यों को 25 की दोपहर के बाद से 26 एवं 27  तारीख को करने का प्रयास  करना चाहिए । इन  तिथियों में आप अपने किए गए कार्यों में से 90% से ऊपर कार्यों में सफल रहेंग इसके विपरीत अगर वे अपने कार्य दोपहर के पहले तथा 28 या 29 तारीख को करेंगे तो कुल 30 से 40 प्रतिशत कार्यों में ही सफलता मिलेगी  । इस सप्ताह  आपको थोड़ा-थोड़ा धन कई रास्तों से आ सकता है । साथ ही आप कुछ धनराशि गवां भी सकते हैं । आपके पुत्र को इस सप्ताह कुछ उन्नति मिल सकती है । आपके शत्रु आप से हारेंगे परंतु समाप्त नहीं होंगे । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह चीटियों को खाना दे।

 मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

 मकर राशि के जातकों के लिए 25 तारीख की दोपहर तक का समय ठीक है । 25 तारीख की दोपहर के बाद से 26 और 27 तारीख अत्यंत खराब है। 28 और 29 तारीख बहुत अच्छी है तथा 30 और 31 तारीख बेहद खराब रहेगी ।  28 एवं 29 तारीख् बहुत अच्छी है । इस तारीख में आप जो भी काम अपने हाथ में लेंगे उनमें आप निश्चित रूप से सफल होंगे । इस सप्ताह भाई बहनों से  आपके संबंध अच्छे रहेंगे ।आपके पुत्र पुत्रियों को कष्ट होगा । छात्रों की पढ़ाई ठीक नहीं चलेगी । समाज में आपकी इज्जत बढ़ेगी ।आपको थोड़े बहुत  शारीरिक कष्ट हो सकते हैं । आपको चाहिए कि आप शनिदेव का शनिवार को पूजन करें।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

 कुंभ राशि के जातकों के लिए 25 तारीख के दोपहर तक का समय ठीक है ।25 तारीख के दोपहर के बाद से 26 एवं 27 तारीख अच्छी है । 28 एवं 29 तारीख बहुत खराब है ।30 और 31 तारीख बहुत अच्छी है ।30 और 31 को आपके द्वारा किए जा रहे हैं सभी कार्य सफल होंगे । 30 और 31 को आपके आपको अपने जीवनसाथी से अत्यंत प्यार मिलेगा। आपके माताजी को कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह हो सकता है कि आपके कई शत्रु आप पर आक्रमण करें । अतः आपको गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है । यह लोग आपके खिलाफ चुगल खोरी कर सकते हैं। माता जी के स्वास्थ्य को ठीक करने के लिए आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

मीन राशि के जातकों के लिए 25 तारीख की दोपहर तक का समय ठीक है। 25 की दोपहर के बाद से  26 एवं 27 का समय बहुत अच्छा है । 28  एवं 29 तारीख ठीक है  ।  30 और 31 तारीख बहुत खराब है। आपके भाई बहनों को इस तारीख में शारीरिक कष्ट हो सकता है । शासन में आपके संबंध अच्छे रहेंगे ‌। कई रास्तों से धन आने का योग है । परंतु यह धन अल्प भी हो सकता है। आपके व्यापार में इस सप्ताह थोड़ा बहुत घाटा भी हो सकता है आपको चाहिए कि इस घाटे को रोकने के लिए गाय को हरा चारा खिलाएं।

मित्रों वर्तमान में काल पुरुष की कुंडली में कालसर्प योग चल रहा है जो कि 13 अप्रैल तक रहेगा ।बीच-बीच में चंद्रमा के वृष राशि से आगे भ्रमण करने पर यह योग टूटेगा ।परंतु आपको इस समय अवधि में सतर्क रहने की आवश्यकता है । जिन  व्यक्तियों के कुंडली में कालसर्प दोष है उनको विशेष रूप से सावधान रहना है।
मां शारदा से प्रार्थना है आप सभी दर्शकों को सुखी एवं सानंद रखें।

जय मां शारदा।

निवेदक:-
पण्डित अनिल पाण्डेय
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया सागर


यूट्यूब लिंक https://youtu.be/4enEC5_zH4Q
Share:

सागर: कई घण्टे चढ़ा रहा पेड़ पर युवक, प्रशासन बैठा रहा पेड़ के नीचे देता रहा समझाईश

सागर: कई घण्टे चढ़ा रहा पेड़ पर युवक, प्रशासन बैठा रहा पेड़ के नीचे देता रहा समझाईश 
★ प्रशासन की समझाइश के बाद युवक पेड़ से नीचे उतरा

सागर। अपनी मांगे मनवाने के लिए एक युवक पेड़ पर चढ़ गया। कई घण्टो तक चढ़ा रहा। बढ़ी मुश्किलों में युवक पेड़ से उतरा। युवक पारिवारिक विवादों को लेकर चढ़ा था। प्रशासन युवक के बचाव के लिए पेड़ के नीचे एक लंबा छोड़ा कपड़ा झोल नुमा बनाये खड़ा रहा। करीब आठ -दस घण्टे तमाशा चलता रहा। देखने वसलो की भीड़ लगी रही। करीब 50 फुट ऊंचा बड़ा पेड़ था। 

साग़र  जिले के मालथौन हिन्नौदा ग्राम में युवक पेड़ पर चढ़ गया,जिसे पेड़ से नीचे उतारने को लेकर प्रशासन को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी तब कहीं जाकर युवक पेड़ से नीचे उतरा।
दरसअल मामला मालथौन क्षेत्र के हिन्नौदा ग्राम का है जहां पारिवारिक विवाद को लेकर सुबह से ही युवक पेड़ पर चढ़ गया जिसकी सूचना प्रशासन को लगी मौके पर तहसीलदार बांदरी थाना प्रभारी एवं पुलिस बल मौजूद रहा, और युवक से बार-बार समझाइश दी गई तब कहीं जाकर बड़ी मशक्कत के बाद करीब 6 घंटे में युवक पेड़ से नीचे उतारा । उसके सामाजिक बहिष्कार किये जाने की भी बाते थी। 

देखे किस तरह चढ़ा रहा पेड़ पर 

तहसीलदार सतीश वर्मा के अनुसार दो साल पहले उसका नरसिंहपुर में बेटा गुम गया था। उसका प्रकरण चल रहा है । वही उसकी बहु ने भी शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। इनको लेकर परेशान था। समझाईश के बाद उतार लिया गया। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

पराक्रम दिवस मनाया गया एडिना कालेज में

 पराक्रम दिवस मनाया गया एडिना कालेज में

सागर।  ऐडिना काॅलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्रों द्वारा नेताजी की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  भारत सरकार द्वारा नेताजी की 125 वीं जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जा रहा है । कार्यक्रम का शुभारंभ ऐडिना काॅलेज के डायरेक्टर डाॅ. सुनील कुमार जैन जी द्वारा नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन किया। 
डाॅ. जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस दिन स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक सुभाषचंद्र बोस का जन्म कटक के प्रसिद्व वकील जानकीनाथ तथा प्रभावतीदेवी के यहाँ 23 जनवरी 1897 को हुआ। विष्व इतिहास के पन्नों पर स्वर्णांक्षरों में अंकित इस दिन को भारत सरकार द्वारा पराक्रम दिवस के रूप में प्रत्येक वर्ष मनाने हेतु भारत सरकार के राजपत्र में प्रकाशन किया गया है। कहते हैं कि अंग्रेजों के दमनचक्र के विरोध में इनके पिता द्वारा रायबहादुर की उपाधि लौटा दी गई और इसी घटना से नेताजी के मन में कटुता की भावना पनप गई तब ही नेताजी ने अंग्रेजों को भारत से खदेड़ने का आत्मसंकल्प लिया और राष्ट्रकर्म की राह पकड़ी। नेताजी ने युवाओं को संगठित कर 1943 में आजाद हिन्द फौज का गठन किया और आजादी प्राप्त करने के संकल्प को साकार किया। 
इस अवसर पर संस्था के चेयरमेन राजेश जैन,मैनेंजिंग डायरेक्टर इंजी. रोहित जैन, इंजी. सुयश जैन, संस्था के प्राचार्य डाॅ. प्रतीक जैन व अन्य शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे । उक्त कार्यक्रम का अयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार सेन द्वारा किया गया।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

संगठन को मजबूत कर नगरीय चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करें: दिग्विजय सिंह ★साग़र के कांग्रेसियों ने की मुलाकात ,वरिष्ठ नेताओं से

संगठन को मजबूत कर नगरीय चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करें: दिग्विजय सिंह

★साग़र के कांग्रेसियों ने की मुलाकात ,वरिष्ठ नेताओं से



सागर। कांग्रेस के राजभवन घेराव  में सेंट्रल जेल से रिहा होने के बाद कांग्रेस नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का अभिवादन करते हुए कहा है आज तो आपने युवक कांग्रेस की भूमिका में आकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश का संचार कर दिया है । इस अवसर पर दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी, उपाध्यक्ष वीरेन्द्र गौर ,जिला कांग्रेस के अध्यक्ष प्रभारी सुरेन्द्र सुहाने, उपाध्यक्ष अमित दुबे के साथ आए कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल से कहा कि कांग्रेस  के संगठन को मजबूत कर जिला कांग्रेस कार्यकारिणी का गठन कर नगरीय चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा कि कांग्रेस की संगठन जमीनी स्तर पर खड़ा करें दिग्विजय सिंह ने जिला कांग्रेस का आमंत्रण स्वीकार कर शीघ्र ही किसान सम्मेलन मैं आने का आमंत्रण स्वीकार कर लिया है । प्रभारी अध्यक्ष सुरेन्द्र सुहाने कांग्रेस की संगठनात्मक गतिविधियों से एवं कार्यक्रमों की रूपरेखा से बिंदु बार अवगत कराया।  इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मुख्यमंत्री  एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव मीडिया विभाग के अध्यक्ष पूर्व मंत्री जीतू पटवारी पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी  चंद्रप्रभा शेखर कोषाध्यक्ष प्रकाश जैन प्रशासनिक महासचिव राजीव  सिंह से भी  संगठनात्मक पहलुओं पर चर्चा की ।प्रतिनिधिमंडल में  मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव मुकुल पुरोहित ,सचिव रामकुमार पचौरी ,राकेश राय, सेवादल शहर अध्यक्ष  सिंटू कटारे.युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष असरफ खान ,मुकेश खटीक, नितिन पचौरी, मनु सोनी शामिल रहे ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

मध्यप्रदेश नव निर्माण सेना लड़ेगी पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव, बाला साहेब ठाकरे की मनाई जयंती

मध्यप्रदेश नव निर्माण सेना  लड़ेगी पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव, बाला साहेब  ठाकरे की मनाई जयंती


साग़र। मध्यप्रदेश नव निर्माण सेना के प्रदेश अध्यक्ष किशोर चौकसे ने बताया मनसे प्रदेश के पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगी और पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी। उन्होंने बताया कि आज परमपूज्य सरसेनपति हिन्दू ह्रदय साम्राट माननीय बाला साहेब ठाकरे जी का आज 95 वा जन्म जयंती  है । सागर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भी मध्यप्रदेश नव निर्माण सेना के सैनिक आदरणीय साहेब का जन्मदिन धूमधाम से मना रहे है । सागर में  सदर क्षेत्र में जयंती के मौके पर एक यात्रा निकाली गई।
उन्होने कहा कि  मध्यप्रदेश नव निर्माण सेना आगामी पंचायत चुनाव एवं नगर निकाय चुनाव में अपने उम्मीदवार चुनावी समर में उतारेगी । मनसे के कार्यकर्ता जनहित के कार्य के लिए संघर्षरत रहते है। कई जिलो में संगठन की ईकाईयो का गठन हो चुका है।इसकी प्रक्रिया जारी है। सागर  में जिला प्रभारी श्री जितेन्द्र यादव , जिला अध्यक्ष उमाशंकर पटेल  ,जिला  सचिव श्री विजय कुमार पटेल संघठन के विस्तार के लिए प्रदेश सचिव एवं सागर संभाग प्रभारी श्री कृपाशंकर कुलश्रेष्ठ  के नेतृत्व में युद्धस्तर पर कार्य कर रहे है । हमारी किसी भी दल या संगठन से कोई प्रतिस्पर्धा नही है।  हम माननीय बाला साहेब के सैनिक है और हिन्दू जन नायक माननीय श्री राज ठाकरे साहेब जी द्वारा संचालित MNS में कार्य कर रहे है । 

इस मौके पर मातृशक्ति को सादर प्रणाम करते हुये आज के पावन अवसर पर सागर जिला मध्यप्रदेश नव निर्माण महिला सेना के पद पर बहिन श्रीमती शिखा विश्वकर्मा को नियुक्त किया जा रहा है।  निकट समय में मध्यप्रदेश नव निर्माण सेना अपनी युवा इकाई आटो इकाई कामगार इकाई वा विद्यर्थी सेना की भी कार्यकारणी गठित करेगी । मध्यप्रदेश नव निर्माण सेना का भगवा परचम सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के  गांव गांव तक लहराएगा । 
इस मौके पर  संदीप चौधरी ,विजय पटेल, पुष्पेंद्र पासी, राहुल कुशवाहा ,हेमराज पटेल ,कपिल पटेल ,ब्रेजेश पांडे, हरिशंकर बबेले, यशपाल पासी ,पहलाद कुशवाहा ,भरत राय , सुनील पटेल ,शेखर, राजेश ठाकुर ,संजू यादव, रामजी सेन आशू सेन रीतेश वर्मा कमलेश आदि मौजूद रहे। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

साग़र: चचेरे भाई बहन ने ट्रेन से कट कर जान दी, प्रेम प्रसंग का मामला ,मरने के पहले मंदिर में चढ़ाया प्रसाद

साग़र: चचेरे भाई बहन ने ट्रेन से कट कर जान दी, प्रेम प्रसंग का मामला ,मरने के पहले मंदिर में चढ़ाया प्रसाद


सागर।  मध्य प्रदेश के सागर जिले के सानौधा थाना अंतर्गत ग्राम गिदवानी के एक ही परिवार के नाबालिग भाई बहन ने बीती रात बीना कटनी ट्रेक पर गिरवर रेलवे लाइन पर ट्रेन से कट कर जान दे दी है । प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का बताया गया है । दोनो  चचेरेभाई बहिन स्कूल से घर नही लोटे थे। आज उनकी मौत की जानकारी मिली। जान देेने के पहले दोनो ने हनुमान जी के मंदिर में प्रसाद चढ़ाया । एक सुसाईड नोट भी रेलवे ट्रेक पर मिला। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



थाना प्रभारी  रवि  भूषण पाठक के  अनुसार कल शुक्रवार को गिदवानी के एक ही परिवार के चचेरे नाबालिग भाई बहन मोहली स्कूल गए थे जो कि वापस घर नहीं पहुंचे । दोनों गिरवर रेलवे लाइन के समीप गलगल टौरिया स्थित मंदिर पहुंच गये । जहां पर ही देर रात दोनो ने ट्रेन से कट कर जान दे दी गई । पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय सागर भेजा गया है । प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला है। लड़की कक्षा 10 वी और लड़का 11 वी का छात्र है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

10 महिलाओं से शादी के बाद भी नहीं हुई संतान, प्रॉपर्टी के लालच में भाभी ने करा दी हत्या

 10 महिलाओं से शादी के बाद भी नहीं हुई संतान, प्रॉपर्टी के लालच में भाभी ने करा दी हत्या

बरेली. 10 पत्नियों के बाद भी जब जागन लाल की कोई संतान नहीं हुई तो उसने अपनी करोड़ों की सपंत्ति को भतीजे के नाम पर करानी चाही, लेकिन करोड़ों की संपत्ति उसकी हत्या की वजह बन गई. हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी सगी भाभी ने करवाई. हत्या का सनसनीखेज मामला बरेली के भोजीपुरा थाना इलाके का है.


10 शादी के बाद भी संतान नहीं

55 वर्षीय जागन लाल ने 10 महिलाओं से शादी की थी, लेकिन किसी भी पत्नी से उसकी संतान नहीं हुई. जागन लाल की कई पत्नियों की मौत हो चुकी थी तो कुछ ने उसे छोड़ दिया था. इस समय जागन दो पत्नियों के साथ गांव में रहता था. जागन लाल के कोई बच्चा न होने के कारण उसकी करोड़ों की जमीन पर दूसरों की नजर थी. 20 जनवरी की रात जागन की गला दबाकर हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो मामले का खुलासा हुआ.

भाभी ने सुपारी देकर कराई हत्या 

जांच में पता चला कि जागन की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि सगी भाभी ने कराई थी. जागन की भाभी मुन्नी देवी ने जमीन के लालच में उसकी सुपारी देकर हत्या करा दी. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया की हत्या के खुलासे के लिए भोजीपुरा इंस्पेक्टर मनोज कुमार त्यागी को लगाया गया था. उन्होंने कहा कि मृतक जागन लाल के अपनी कोई संतान नहीं थी. अपनी देखभाल के लिए उसने परिवार के एक भतीजे को अपने साथ रख लिया था. जागन लाल अपनी सारी प्रॉपर्टी उसी के नाम वसीयत कराने की सोच रहा था. जैसे ही यह बात उसकी सगी भाभी को पता चली तो उसने देवर की हत्या की साजिश रची, जिससे उसकी जमीन उसे मिल जाए.
चार आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए हत्यारिन भाभी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने हत्या के आरोप में देव सिंह, प्रह्लाद, दर्शन सिंह और मुन्नी देवी को गिरफ्तार कर लिया.

साभार: एबीपी न्यूज़



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

सागर: पुलिस आरक्षक ने अपनी महिला साथी आरक्षक का किया शारीरिक शोषण, रेप का मामला दर्ज, आरक्षक गिरफ्तार

सागर: पुलिस आरक्षक ने अपनी महिला साथी आरक्षक का किया शारीरिक शोषण, रेप का  मामला दर्ज, आरक्षक गिरफ्तार


सागर । पुलिस थाने  में तैनात एक महिला आरक्षक ने अपने ही साथी पुरुष आरक्षक पर शारीरिक शोषण करने की शिकायत दर्ज कराई है। अधिकारियों ने मामला संज्ञान में आने पर मामला दर्ज करते हुए आरक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है !

जानकारी के अनुसार महिला एवं पुरुष आरक्षक अमित चौरसिया शहर के प्रमुख थाने कोतवाली  में तैनात थे। एक साथ ड्यूटी करने के दौरान पुरुष आरक्षक ने झांसे में लेकर अपनी सहकर्मी महिला आरक्षक से शारीरिक संबंध बनाए। महिला आरक्षक द्वारा विरोध करने पर आरक्षक उस पर दबाव बनाता रहा। गत दिवस परेशान होकर महिला आरक्षक ने शिकायत की जिस पर महिला थाने में उसके बयान दर्ज किए गए थे। महिला आरक्षक के शारीरिक शोषण का मामला सामने आने पर अधिकारियों ने गंभीरता दिखाते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


शुक्रवार को पुरुष आरक्षक के विरुद्ध बलात्कार का अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार करते हुए कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा गया है। 
ASP विक्रम सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत और अदालत में दिए गए बयानों के आधार पर  आरक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया  है।



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------




Share:

Archive