Editor: Vinod Arya | 94244 37885

गणतंत्र दिवस:सीएम शिवराज सिंह रीवा, मन्त्री गोपाल भार्गव साग़र, भूपेंद्र सिंह जबलपुर और गोविंद राजपूत छिंदवाड़ा में ध्वजारोहण करेंगे

गणतंत्र दिवस:सीएम शिवराज सिंह रीवा, मन्त्री गोपाल भार्गव साग़र, भूपेंद्र सिंह जबलपुर और गोविंद राजपूत छिंदवाड़ा में ध्वजारोहण करेंगे

भोपाल । गणतंत्र दिवस पर सीएम शिवराज सिंह रीवा, मन्त्री गोपाल भार्गव साग़र, भूपेंद्र सिंह जबलपुर और गोविंद राजपूत छिंदवाड़ा में ध्वजारोहण करेंगे। 
देखे पूरी सूची

Share:

साग़र: पूर्व विधायक के बेटे का अतिक्रमण हटाया, करोड़ो की जमीन पर था कब्जा

साग़र: पूर्व विधायक के बेटे का अतिक्रमण हटाया, करोड़ो की जमीन पर था कब्जा

सागर। साग़र जिले  में लगातार अवैध अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाई जारी है। खुरई में एसडीएम ने नये बस स्टेड के पास अवैध रुप से अतिक्रमण कर बनाई गई 20 दुकाने व आईटीआई संस्था का अतिक्रमण तोड़कर लगभग 15 करोड़ की शासकीय जमीन खाली कराई। इसमे पूर्व कांग्रेस विधायक स्व मालती मौर्य के समय से अतिक्रमित जमीन पर से कब्जा हटाया गया। इस सरकारी भूमि पर जतिन मौर्य का कब्जा था। 

खुरई  में लगातार अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाई जारी है। एसडीएम मनोज चौरसिया,तहसीलदार इसरार खान,एसडीओपी सुमित केरकेट्टा व सीएमओ भैयालाल सिंह बघेल ने भारी पुलिस बल के साथ नये बस स्टेंड के पास अतिक्रमण हटाने की कार्यवाई की। नये बस स्टंेड के पास राहूल असाटी द्वारा अवैध रुप से बिना अनुमति नियमों का उल्लघन कर बनाई गई बीस दुकाने तोड़कर लगभग एक एकड़ जमीन खाली कराई। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

वहीं बस स्टेंड के दूसरी ओर लगभग डेढ़ एकड़ से अधिक जमीन पर अंबेडकर आईटीआई का अतिक्रमण हटाया गया। यह आईटीआई पूर्व विधायक मालती मौर्य के समय अवैध तरीके से बनाई गई थी। दोनों जगहांे से कुल ढाई एकड़ जमीन जिसकी बाजारु कीमत लगभग 10 से 15 करोड़ के बीच आंकी जा रही है। आई टीआई में लेबों में कंप्यूटर को जब्त कर लेब में रखी सभी मषीने अतिक्रमण हटाये जाने के कारण नष्ट हो गई। बताया जाता है कि इस जमीन पर कब्जे को लेकर अदालत में भी मामला चला था।  एसडीएम मंनोज चोरसिया ने बताया कि अतिक्रमण मंे करोड़ों की जमीन अतिक्रमण कारियों से खाली कराई है। जिसपर गैर कानूनी तरीके से निर्माण किया गया था।  


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर:जिला अस्पताल के ई-टिकिटिंग काउंटर प्रोजेक्ट एवं रैन बसेरा प्रोजेक्ट को मिली गति

सागर:जिला अस्पताल के ई-टिकिटिंग काउंटर प्रोजेक्ट एवं रैन बसेरा प्रोजेक्ट को मिली गति



सागर । सागर स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत ने सिविल सर्जन डाॅं. श्री आर डी गायकवाड, डाॅ. श्रीमति ज्योति चैहान एवं डाॅ. श्री अभिषेक ठाकुर (आरएमओ) के साथ जिला चिकित्सालय में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट अंर्तगत ई-टिकिटिंग काऊंटर निर्माण कार्य एवं रैन बसेरा प्रोजेक्ट हेतु स्थल निरीक्षण किया।
जिला अस्पताल तिली,सागर में इस प्रोजेक्ट के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं आम नागरिकों को प्रदान करने के उदेश्य के साथ स्मार्ट सिटी द्वारा कार्य किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट कार्य में आ रही रूकावटों एवं समस्याओं को देखते हुए स्मार्ट सिटी सीईओ ने हाॅस्पिटल प्रबंधन के साथ स्थल का निरीक्षण कर समाधान किया। जिससे प्रोजेक्ट कार्य को गति मिली।
 
इसके अंर्तगत जिला चिकित्सालय में हाॅल का निर्माण किया जायेगा जहां मरीजों एवं उनके साथ परिजनों को बैठने की उत्तम ब्यवस्था की जायेगी सेवा संबंधी काउंटर तैयार किये जाएंगे। आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर में मोबाइल एप एवं बेवसाइट डेवलप कर सभी सुविधाओं को इनमें इंटीग्रेट किया जायेगा। जिससे पेपर फ्री कार्यप्रणाली को बढ़ावा मिलेगा। जैसे कि एप एवं बेवसाइट पर रियल टाइम उपस्थित डाॅक्टर्स की डिटेल, नियरेस्ट ब्लडबैंक की जानकारी के साथ ब्लड की उपलब्धता की जानकारी, ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मेडिकल स्टोर्स की जानकारी एवं दवा उपलब्धता की जानकारी, ऑनलाइन नंबर लगाने की सुविधा, डाॅक्टर्स से मिलने के समय की जानकारी, उपलब्ध एंबूलेंसों की जानकारी, टेस्ट लैब एवं रिपोर्ट आदि की जानकारी सहित अन्य महत्वपूर्ण सुविधाएं नागरिकों को मुहैया कराई जाएंगी। जिससे उनकी हाॅस्पिटल परिसर में भटकने की समस्या दूर होगी एवं लंबी लंबी लाइनों में लगने से छुटकारा मिलेगा। वे अपने नंबर अनुसार दिन, दिनांक, समय पर पहुँच कर इलाज करा सकेंगे एवं दवा प्राप्त कर सकेंगे।
 इसके साथ ही डाॅक्टर्स के लिए भी यह सहायक होगा। मरीजों के रजिस्ट्रेशन से उन्हे पता रहेगा की आज उन्हे कितने व किन मरीजों का चेकअप करना है। जिससे वे क्रिटिकल कंडीसन के मरीजों को पहले देख समय का मैनेजमेंट कर सकेंगे।
इस दौरान स्मार्ट सिटी ईई श्री अभिषेक सिंह राजपूत, एसई श्री गुलशन देशमुख, एसई श्री प्रवेश राठौर सहित अन्य अधिकारी एवं डाॅक्टर्स उपस्थित रहे। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

साग़र: नाबालिग से साथ गैंग रेप,तीन आरोपी गिरफ्तार, कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन

साग़र: नाबालिग से साथ गैंग रेप,तीन आरोपी  गिरफ्तार, कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन 


सागर । सागर शहर के मोतीनगर  थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ गैंग रेप की घटना सामने आई है। पुलिस इसमे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमे एज आरोपी 70 साल के बुजुर्ग भी है। 
Asp विक्रम सिंह ने बताया कि शहर के राजीवनगर क्षेत्र में बीती रात्रि  में तीन लोगो ने  पास के मकान में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया और उसे जान से मारने की धमकी भी दी। रास्ते मे जब रोती हुई घर जा रही थी तो रास्ते मे मिले दो तीन युवकों ने चर्चा की और उसकी जानकारी पुलिस को दी। उधर मोतीनगर थाना सतीश सिंह ने  पुलिस बल के साथ  रात में ही आरोपियों को दबोच लिया।इनमे राम स्वरूप  नामदेव, गगन सोनी और सुल्तान घोषी  शामिल  है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ।
इस वारदात में पीड़िता की मदद करने वाले तीन युवकों में से एक समर्थ दीक्षित ने बताया कि वह अपने घर मे दोस्तो के साथ बैठे थे। इसी दौरान गली में लड़की के रोने की आवाज सुनी तो बाहर देखा एक लड़की घबराई हुई है। उससे पोछा तो बताया कि कुछ लोग उसके साथ गलत कर रहे है और कुआ में फेंकने की बात कर रहे है। तब पुलिस को फोन लगाया और पूरी बात बताई। समर्थ दीक्षित डॉ हरिसिंह गौर विवि सागर के कर्मचारी है। 

कांग्रेस ने दिया ज्ञापन
उधर साग़र  जिले में अनाचार और अपराध की घटती घटनाओं के बीच नाबालिक कन्या के साथ गैंगरेप का मामला सामने आने पर कांग्रेसियों ने एसपी अतुल सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए राजनीतिक संरक्षण में पल रहे अपराधियों पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की।
 ज्ञापन देने वालो में  कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी, डॉ संदीप को सबलोक , रामजी दुबे , अनिल कोठारी पप्पू गुप्ता चक्रेश सिंघई , सिंटू कटारे दीनदयाल तिवारी  फिरदोस कुरेशी रोशनी वसीम खान , अजय अहिरवार आदिल रायन रुपेश जडिया श्री दास रैकवार जमील गब्बर पठान सुनील पावा शालू खान शुभम उपाध्याय जाहिद ठेकेदार नितिन पचौरी साजिद रायन संजय रैकवार अनिल दक्ष ओमप्रकाश पांडे वहीद खान पप्पू यादव आदि मौजूद थे। 
 ज्ञापन में कहा कि महिलाओं तथा कमजोर वर्ग की सुरक्षा के लिए शीघ्र ही कठोर कदम नहीं उठाए जाने की स्थिति में कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर जन आंदोलन करने को बाध्य होगी।                
                   

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

नपा.मकरोनिया चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक , उम्मीदवारों को लेकर रायशुमारी


नपा.मकरोनिया चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक , उम्मीदवारों को लेकर रायशुमारी


सागर । नगर पालिका मकरोनिया बुजुर्ग चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त प्रभारी श्री विकास शर्मा,सह प्रभारी तान्या सलोमान ने  नगर पालिका चुनाव के अध्यक्ष व वार्ड वाइज सभी उम्मीदवारों तथा  स्थानीय कांग्रेस नेताओं से उम्मीदवारों के चयन को लेकर रायशुमारी की। इससे पूर्व प्रभारी श्री विकास शर्मा, सह प्रभारी तान्या सालोमान ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मकरोनिया की  मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मन्त्री, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष  अरुणोदय चौबे,जिला ग्रामीण कांग्रेस के प्रभारी  अध्यक्ष  सुरेन्द्र सुहाने,शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमति रेखा चौधरी,जिला ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष द्वय अखलेश मोनी केशरवानी, महेन्द्र यादव,शारदा बाईं खटीक आदि वरिष्ठ कांग्रेस जनों की विशेष उपस्तिथि में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी विकास शर्मा ने कहा कि नगर पालिका चुनाव को कड़ी चुनौती के रूप में लेना होगा।पार्टी योग्य जिताऊ और स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवार को टिकट वितरण में प्राथमिकता देगी, सभी को प्रतिनिधित्व मिले और आपसी रायशुमारी से टिकट तय करने का प्रयास किया जाएगा।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/


ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB

https://twitter.com/weYljxbV9kkvq5Z?s=08


वेबसाईट

www.teenbattinews.com


सह प्रभारी तान्या सलोमान ने कहा कि जिसको भी टिकट मिले वह कांग्रेस के सिंबल को आधार मानते हुए जी जान के साथ कांग्रेस को जिताने में जुटें। तथा पूरी ताकत के साथ भाजपा से कड़ा मुकाबला करने के लिए तैयार हो जाये। बैठक का संचालन ब्लॉक कांग्रेस मकरोनिया अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी ने किया अंत मे आभार ब्लॉक कांग्रेस सागर ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह चावड़ा ने माना।इस दौरा बड़ी संख्या में काँग्रेसजन मौजूद थे ।

---------------------------- 


www.teenbattinews.com



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

 
 
Share:

नपा.मकरोनिया चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक , उम्मीदवारों को लेकर रायशुमारी

नपा.मकरोनिया चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक , उम्मीदवारों को लेकर रायशुमारी

सागर । नगर पालिका मकरोनिया बुजुर्ग चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त प्रभारी श्री विकास शर्मा,सह प्रभारी तान्या सलोमान ने  नगर पालिका चुनाव के अध्यक्ष व वार्ड वाइज सभी उम्मीदवारों तथा  स्थानीय कांग्रेस नेताओं से उम्मीदवारों के चयन को लेकर रायशुमारी की। इससे पूर्व प्रभारी श्री विकास शर्मा, सह प्रभारी तान्या सालोमान ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मकरोनिया की  मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मन्त्री, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष  अरुणोदय चौबे,जिला ग्रामीण कांग्रेस के प्रभारी  अध्यक्ष  सुरेन्द्र सुहाने,शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमति रेखा चौधरी,जिला ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष द्वय अखलेश मोनी केशरवानी, महेन्द्र यादव,शारदा बाईं खटीक आदि वरिष्ठ कांग्रेस जनों की विशेष उपस्तिथि में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी विकास शर्मा ने कहा कि नगर पालिका चुनाव को कड़ी चुनौती के रूप में लेना होगा।पार्टी योग्य जिताऊ और स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवार को टिकट वितरण में प्राथमिकता देगी, सभी को प्रतिनिधित्व मिले और आपसी रायशुमारी से टिकट तय करने का प्रयास किया जाएगा।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


सह प्रभारी तान्या सलोमान ने कहा कि जिसको भी टिकट मिले वह कांग्रेस के सिंबल को आधार मानते हुए जी जान के साथ कांग्रेस को जिताने में जुटें। तथा पूरी ताकत के साथ भाजपा से कड़ा मुकाबला करने के लिए तैयार हो जाये। बैठक का संचालन ब्लॉक कांग्रेस मकरोनिया अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी ने किया अंत मे आभार ब्लॉक कांग्रेस सागर ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह चावड़ा ने माना।इस दौरा बड़ी संख्या में काँग्रेसजन मौजूद थे ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

समाज की मानसिकता में सकारात्मक परिवर्तन जरूरी,महिला सुरक्षा और सम्मान के लिए:लता वानखेड़े


समाज की मानसिकता में सकारात्मक परिवर्तन जरूरी,महिला सुरक्षा और सम्मान के लिए:लता वानखेड़े

सागर । शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, सागर में महिलाओं के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण एवं जागरुकता सम्मान अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, सरस्वती पूजन के साथकु, मान्या शुक्ला का कन्या पूजन कर किया। श्रीमती शशि दीक्षित ने सरस्वती वंदनाप्रस्तुत की। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष महिला आयोग श्रीमती लता बानखेड़े ने कहा कि समाज की मानसिकता में सकारात्मक परिवर्तन बहुत आवश्यक है। प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक शिक्षा में मार्सल आर्ट को योगा के समक्ष अनिवार्य विषय के रूप में मान्यता दी जाये। ताकि महिलायें अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकें। उन्होंने विभिन्न उदाहरण देकर बेटियों स्वयं जागरुक रहने का आहवान किया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये प्राचार्य डॉ. जी.एस. रोहित ने कहा कि महिला सम्मान अभियान के माध्यम से समाज मेंजागरुकता आयेगी। छात्रायें अपनी प्रतिभा और आत्मबल से अपने को मजबूत बनाये।महिला अपराध न मुहल्लें, न प्रदेश में और न देश में होने दें। हमारी छात्राएँ असली हीरोकी भूमिका निर्वहन कर अपने आप को सशक्त बनाये। मुख्य वक्ता डॉ. ज्योति चौहान नेकहा कि पहलीबार में ही अपराध का विरोध करे कभी भी महिलायें अपने आप को वस्तु तरह प्रस्तुत न करें और न किसी को सीमा का उल्लंघन करने दें। सिविल जज, सुश्रीआयुषी उपाध्याय ने कहा कि बैड टच एवं गुड टच को छात्रायें समझे तथा तुरंत विरोध करे
और कानून की मदद लें। अपनी अनुमति के बिना न तो किसी को तसवीर खीचने दें और
न बात करने दे और न ही संबंध बनाने दें। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


श्रीमती संगीता सिंह, पुलिस निरीक्षक , महिला
शाखा ने छात्राओं को साईबर अपराध नियंत्रण के कुछ उपाये बताये तथा शोषण के प्रति
सावधान होने महिला सुरक्षा जागरुकता आज समाज में बहुत आवश्यक बताया। कार्यक्रम
का संचालन डॉ. सरोज गुप्ता ने किया तथा संयोजक डॉ. संगीता. मुखर्जी ने जिला स्तरीय
निबंध, पोस्टर, स्लोगन, काव्य रचना प्रतियोगिताओं के परिणाम प्रस्तुत कर-सागर नगर के महाविद्यालयों की चयनित 30 छात्राओं को सम्मानित कराया। इस अवसर पर डॉ. शक्ति
जैन, डॉ. अमर कुमार जैन, डॉ. प्रवीण शर्मा, डॉ. मधु स्थापक, डॉ. रंजना मिश्रा, डॉ. गोपा
जैन, डॉ. विमला सिंह, डॉ. संगीता कुभाँरे, डॉ. प्रीति यादव, डॉ. शिखा चौबे, डॉ. रश्मि
यादव, डॉ. रश्मि दुबे, डॉ. उमाकांत स्वर्णकार, श्रीमती शोभा सराफ, श्रीमती नंदनी चौधरी,
श्रीमती मीनाक्षी सिंह, श्रीमती सुनीला सराफ, श्रीमती पूनम साहू, श्रीमती पूनम मेवाती तथा
छात्राओं ने भी अपने विचारों से सभी को अवगत कराया। कार्यक्रम में तथा महाविद्यालय
परिवार, महिला बाल विकास सागर की पूरी टीम एवं बड़ी संख्या में छात्राओं की उपस्थिति
रहीं।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सुरखी के विकास के लिए हजार करोड़ के प्रस्ताव भी मंजूर होंगे : पंचायत मंत्री महेंद्र सिसोदिया

सुरखी के विकास के लिए हजार करोड़ के प्रस्ताव भी मंजूर होंगे : पंचायत मंत्री महेंद्र सिसोदिया
★ जैसीनगर में 20 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण

सागर । सबका एक उद्देष्य है जनता की सेवा और म.प्र. का विकास करना। मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेष नित नई ऊचाईयों को छू रहा है। सुरखी में विकास की बाढ़ आ गई है। गुणवत्ता से कार्य अपने आप में उपलब्धि होती है। यहां का तहसील भवन इतना अच्छा बना है कि हमारे गुना में इतनी अच्छी कलेक्टोरेट भी नही हैं। मित्र की मांग टाली जा सकती है लेकिन बड़े भाई का आदेष नहीं। अभी जो विकास के लिए सौ करोड़ की मांग की गई है यह कुछ भी नही सुरखी के विकास के लिए हजार करोड़ के प्रस्ताव भी होंगे तो वह भी मंजूर किए जाएंगे। यह बात पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया ने कही।
वह गुरूवार को जैसीनगर के जनपद प्रांगण में आयोजित पंच सरपंच सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इसके पूर्व मंत्री श्री सिसौदिया एवं राजस्व व परिवहन श्री  मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के साथ 20 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।
मंत्री श्री सिसौदिया ने कहा कि सुरखी की जनता ने गोविंद सिंह के रूप में हीरे की परख की है। गोविंद सिंह मेरे भाई हैं मित्र हैं लेकिन प्रदेष की राजनीति में इतने कद्दावर है कि मैं तो क्या मुख्यमंत्री जी भी उनकी बात नहीं टालते। पिछली सरकार में हमेषा पैसों कमी रहती थी। श्री षिवराज सिह चौहान ने कभी पैसों का रोना नहीं रोया। इतिहास में इतने पैसे कोई नही लाया जितने श्री षिवराज जी किसान, महिला समूह, पंच सरपंचों के लिए लाए हैं। सीएम का सपना है कि समूहों और युवाओं को रोजगार से कैसे जोड़ा जाय। इसका रोडमैप तैयार कर लिया गया है। जल्द ही पंचायत स्तर पर बोरों की फैक्ट्री लगेगी। स्कूलों में अब बच्चे टाटपट्टी पर नहीं डायनिंग टेबल पर बैठकर खाना खाएंगे।
राजस्व व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह श्री राजपूत ने कहा कि जैसीनगर पिछड़ा क्षेत्र है यहां बहुत कुछ करने की आवष्यकता है। मैने जो गांव-गांव जाकर घोषणाएं की थी उनका काम पहले लगाएंगे। यहां जनपद पंचायत भवन, कॉलेज, जेरा बांध परियोजना, मंगल भवन, बड़े महादेव मंदिर के जीर्णोद्वार की मांग थी जो पूरी हो चुकी है स्टेडियम के लिए भी 2 करोड़ रूपए सीएम से मंजूर करा लिए है, हर घर में अब टोंटी से पानी की सप्लाई होगी। नपा की कार्यवाही भी शुरू हो गई है।
उन्होने कहा कि अब जैसीनगर शहर जैसा नजर आएगा। अभी 20 करोड़ के भूमिपूजन और लोकार्पण शुरूआत है। तीन साल के भीतर कोई भी घोषणा का काम शेष नही रहेगा। जहां भी जिस विकास कार्य की आवष्यकता है सभी पूरे होंगे। श्री हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि सुरखी को 30 साल मंत्री के लिए तपस्या करना पड़ी। मुख्यमंत्री ने सुरखी के लिए मंत्री भी दिया और विकास कार्यों का पिटारा भी खोल दिया।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने अपने संबोधन में कहा कि सुरखी अब रहली और खुरई की राह पर चल पड़ा है। पंच सरपंच ग्रामीण विकास की धुरी होते हैं। अब विकास का पहिया रूकने वाला नही है। कार्यक्रम का संचालन राघव किषनगढ़ ने किया। आभार आकाष सिंह राजपूत ने माना। इस मौके पर प्रभुदयाल कुषवाहा, रामेष्वर नामदेव, लक्ष्मन सिंह, संतोष तिवारी, जितेन्द्र सिंह, देवेन्द्र फुसकेले, प्रियंक तिवारी, आषु चतुर्वेदी, मनीष नामदेव, छतर सिंह, विष्णु नेमा, अवधेष सिंह, जगदीष लोधी, डब्बू आठिया, अषोक मिश्रा, दरयाव सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
                            
 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive