
सागर: नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने वाले दो आरोपियों को फांसी की सजा★ सगे भाईयो और चाचा ने दिया था वारदात को अंजाम ★ नाबालिग का सिर और धड़ अलग अलग कटे मिले थेसागर (तीनबत्ती न्यूज़) । रेप और हत्या की अनेक जघन्य वारदाते है । लेकिन अपराध की दुनिया मे सबसे शर्मनाक और रिश्तों को तार तार करने वाली वारदात सागर में हुई थी। इसमे एक नाबालिग के साथ सगे भाईयो और चाचा ने दुष्कर्म कर उसकी नृशंस हत्या कर दी। आज इस मामले...