Editor: Vinod Arya | 94244 37885

"महिला सम्मान" कार्यक्रम में दिलाई सुरक्षा और सम्मान की शपथ


"महिला सम्मान" कार्यक्रम में दिलाई सुरक्षा और सम्मान की शपथ

सागर। महिलाओं की सुरक्षा और उनके सम्मान पर केंद्रित एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके मुख्य अथिति पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने सम्मान और सुरक्षा की शपथ दिलाई। वही  मानवता एक प्रयास की टीम द्वारा नुक्कड नाटक के माध्यम से जहां एक ओर
महिलाओं को संकटपूर्ण स्थितियों मे पुलिस सहायता प्राप्त करने के तरीको की जानकारी दी वहींपरिवार मे पुरुष सदस्यों को भी महिलाओं के प्रति अपने दृष्टीकोण मे बदलाव करने की प्रेरणा दी।
इस दौरान महिला सम्मान का गान हआ व विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं मे उपलब्धि अर्जित करने वाले कुल 20 महिला प्रतिभागियों को मुँख्य अतिथि द्वारा मेडल व प्रशंसा प्रत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे अंत मे महिला सुरक्षा व सम्मान हेतु शपथ दिलाई गई व शपथ पत्र उपस्थित सभी अतिथियों व प्रतिभागियों द्वारा हस्ताक्षर अभियान संचालित किया गया। वीनू राणा ,अति0 पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह सागर, अति0 पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाह  बीना, जिला खेल एवं युवा कल्याण
अधिकारी, नगर पुलिस अधीक्षक एमपी प्रजापति  सागर, निरीक्षक संगीता सिंह, प्रभारी महिला सेल सागर, निरीक्षक उपमा सिंह, थाना प्रभारी गोपालगंज, आरक्षक ज्योति तिवारी बाल अपराध शाखा सहित निर्भया का दल एवं महिला खिलाडियों की प्रमुख रूप से उपस्थिति रही।
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

अटल भूजल योजना अंतर्गत सागर संभाग के 672 ग्राम पंचायतों की जल सुरक्षा योजना बनायेगा म.प्र. जन अभियान परिषद्

अटल भूजल योजना अंतर्गत सागर संभाग के 672 ग्राम पंचायतों की जल सुरक्षा योजना बनायेगा  म.प्र. जन अभियान परिषद्

★ भूजल स्तर बढाने के लिए ग्रामीणों की मदद से तैयार होगी कार्ययोजना

सागर।  जल संसाधन विभाग मध्यप्रदेश द्वारा बुंदेलखंड अंचल में भूजल संकट से प्रभावित सागर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जिले के 9 विकासखंडों यथा सागर, पथरिया, छतरपुर, नौगांव, राजनगर, बल्देवगढ़, पलेरा, अजयगढ़ एवं निवाड़ी में अटल भू-जल योजना संचालित है। इस योजना के अंतर्गत चयनित विकासखंडों के 672 ग्राम पंचायतों में जनभागीदारी से ग्राम स्तरीय जल सुरक्षा योजना(वाटर सेक्योंरिटी प्ला न) तैयार करने का कार्य म.प्र. जन अभियान परिषद् को विभाग द्वारा सौंपा गया है। इस कार्य हेतु 5 वर्षों के दौरान विभाग द्वारा परिषद् को 11.25 करोड रूपये की राशि आवंटित की जावेगी। योजनामें चिन्हित गतिविधियों का भारत सरकार एवं राज्य सरकार की प्रचलित योजनाओं जैसे मनरेगा, पीएमकेएसवाई, बुंदेलखंड पैकेज, आईडब्ल्यूएमपी इत्यादि के कन्वर्जेंस से क्रियान्वयन जावेगा। अटल भू-जल योजना में स्टेट प्रोजेक्ट  मैनेजमेंट यूनिट द्वारा डिस्ट्रिक्ट इंप्लीमेंटेशन पार्टनर के रूप में कार्य हेतु म.प्र. जन अभियान परिषद का चयन किया गया है।


इस सम्बन्ध में शासन स्तर से समस्त स्वीकृतियां प्राप्त करने के उपरांत स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट, अटल भू-जल योजना एवं म.प्र. जन अभियान परिषद् के मध्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गए। स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट, अटल भू-जल योजना की ओर से प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. जितेंद्र जैन तथा म.प्र. जन अभियान परिषद् की ओर से कार्यपालक निदेशक डॉ. धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गए। इस अवसर पर परिषद् के उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय, महानिदेशक श्री बी.आर. नायडू, उपनिदेशक अमिताभ श्रीवास्तव एवं टास्क मेनेजर्स दरियाव सिंह सूर्यवंशी, डॉ. सुनीता गुप्ता, सैयद शाकिर अली जाफरी, डॉ. प्रियंका दुबे व डॉ. प्रवीण शर्मा उपस्थित रहे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



इस अवसर पर परिषद् के उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा गया कि सतही एवं भूजल की कमी निकट भविष्य में मानवजाति के अस्तित्व पर बहुत बड़ा खतरा बन कर सामने आयेगी, अतः यह बहुत आवश्यक है कि समय रहते इस दिशा में कार्य किया जावे। शासन द्वारा इस दिशा में उठाये गए कदम सराहनीय है। महानिदेशक श्री बी.आर. नायडू ने कहा कि परिषद् द्वारा ग्राम स्तर पर स्वैच्छिक संगठनों एवं सामुदायिक नेत्रत्व्कर्ताओं का वृहद नेटवर्क निर्मित किया गया है जो सामुदायिक सहभागिता से समाज विकास के कार्य में संलग्न है तथा इस नेटवर्क के माध्यम से अटल भूजल परियोजना का कार्य प्रभावीरूप से किया जा सकेगा। कार्यपालक निदेशक डॉ. धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा बताया गया कि परिषद् द्वारा पूर्व में भी आओ बनाये अपना मध्य प्रदेश अभियान के अंतर्गत प्रदेश के समस्त विकासखंडों में सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से जल संरक्षण हेतु जल स्रोतों की साफसफाई एवं गहरीकरण का कार्य किया गया है जिसमे परिषद् द्वारा गठित प्रस्फुटन समितियों एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्रों के महत्वपूर्ण भूमिका रही है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

कानून के अनुसार साहू समाज हित में करेगें कार्य : जगन्नाथ गुरैया

कानून के अनुसार साहू समाज हित में करेगें कार्य : जगन्नाथ गुरैया

सागर ।  श्री देवबांके बिहारी मंदिर साहू समाज ट्रस्ट को लेकर चल रहे विवाद के दौरान आज कमेटी अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने कहा कि वह अनवरत समाज हित में कार्य करते आ रहे है और आगे भी नियमानुसार न्यायालय के निर्देशों के तहत ही कार्य करेगें.
 ट्रस्ट कमेटी अध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि उन्हें समाज द्वारा ट्रस्ट के विधान अनुसार कराए गए चुनाव के बाद यह पद सौंपा गया था और नियमानुसार 2023 तक वर्तमान ट्रस्ट का कार्यकाल है. कतिपय लोगों द्वारा राजनैतिक दुर्भावनावस समाज की बैठक के दौरान दबाव बनाया गया. लेकिन एसडीएम कोर्ट ने कथित इस्तीफे में छिपे डर को भांपते हुए हमारी आपत्ति को गंभीरता से लेेकर हितबद्ध पक्षकार माना है.

श्री गुरैया ने कहा कि कतिपय लोगों द्वारा समाज को गुमराह किया जा रहा है. इन्होने शासन की लीज की जगह को नियम विरूद्ध किराए पर देने टेंडर भी बुला लिए. उनके इस कृत्य का ट्रस्ट कमेटी द्वारा विरोध किया गया. इसी के तहत एसडीएम एवं सिटी मजिस्ट्रेट के यहाँ आवेदन दिया गया जिसके बाद ही एसडीएम कार्यालय ने धारा 145 के तहत कार्रवाई की गई है. प्रकरण में प्रशासन द्वारा मोतीनगर थाना पुलिस से भी जाँच करायी थी. श्री गुरैया के अनुसार ट्रस्ट कमेटी द्वारा ना तो संरक्षक को पत्र सौंपा गया ना ही कोई चॉबी. चूंकि अब समाज का सामुदायिक भवन बनकर लगभग तैयार हो चुका है, उसपर ही अपना हक जताने यह कथित प्रयास हो रहे है.
ट्रस्ट के व्यवस्थापक ईश्वर लाल साहू ने पिछले सालों की गतिविधियों और अन्य जानकारियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि तत्कालीन अध्यक्ष बीड़ी साहू के निधन के बाद जगन्नाथ गुरैया को अध्यक्ष बनाया गया था। पूरे कार्यकाल में किसी तरह की गड़बड़ियां नही हुई है।  कुछ लोग ट्रस्टी बनकर सामुदायिक भवन पर कब्जा जमाना चाहते है। वर्तमान में मामला न्यायालय में विचाराधीन है। अध्यक्ष का सन 2023 तक कार्यकाल है।  हम अदालत का सम्मान करते है। यहां जो भी निर्णय होगा हम नमाज के हितों के लिए अक्षरशः पालन करेंगे। 
इस मौके पर पधाधिकारी गण रामकुमार साहू
घासीराम राम साहू,  उमाशंकर अशोक साहू
प्रभुदयाल साहू अरविंद साहू ,बिंदु साहू सहित समाज के  अनेक  लोग मौजूद थे ।
उल्लेखनीय है कि सामुदायिक भवन के कथित विवाद को लेकर साहू समाज के दूसरे पक्ष कमेटी ने दो दिन पहले कुछ मामलों को उठाया था। 
 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

प्रदेश के 19000 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का 26 जनवरी से चरणबद्ध आंदोलन

प्रदेश के 19000 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों  का 26 जनवरी से चरणबद्ध आंदोलन 

सागर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत प्रदेश के प्रत्येक गाँव तक स्वास्थ्य सेवायें मुहैया कराने वालेलगभग 19000 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियो की राज्य सरकार द्वारा लगातार अनदेखी से निराश होकर एक बारफिर मजबूरन आंदोलन की राह पर अग्रसर हो रहे है। 

सविदा संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारी ब्रजेश तिवारी और जितेंद्र सिंह तोमर ने आज पत्रकारों से चर्चा में बताया कि 
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा आयुष चिकित्सक,फार्मासिस्ट लेबटेक्निशियन, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर, एन.टी.ई.पी..एन.वी.व्ही.डी.बी.पी. डी.पी.एम.यू. युनीट, बी.पी.एम.,बी.सी.एम.,
स्टॉफ नर्स, ए.एन.एम, सपोर्ट स्टाफ , एड्स नियंत्रण सहित विभिन्न परियोजनाओ मे 5 से 20 वर्षों तक सेवायें दे रहे है। हम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी पिछले लगभग एक दशक से अपने सुरक्षित भविष्य की मांग को लेकर सरकार सेगुहार लगाते रहे हैं।
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के हितों की रक्षा हेतु निम्नलिखित तीन मांगे प्रमुख है । जिनकी पूर्ति के लिए प्रदेश के 19000 संविदाकर्मी प्रदेशव्यापी चरणबद्ध आंदोलन का प्रारंभ कर रहे है:संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा कर्मचारियों के सुरक्षित भविष्य को लेकर 42 दिन की हडताल की गई थी । उक्त आंदोलन का प्रतिफल म0प्र0 शासन द्वारा 5 जून 2018 को सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा संविदा
कर्मचारियों के लिए एक नीति जारी की गई थी जिसमे 1.14.5 के अनुसार संविदा कर्मचारियों का मासिकपारिश्रमिक, समकक्ष नियमित पदों के वेतनमान के न्युनतम का 90 प्रतिशत वेतन निर्धारित किया जाए एवं शासन की अन्य सुविधाएं प्रदान की जाए। इस नीति का लाभ लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग, महिला बाल विकास विभाग, लोक सेवा प्रबंधन, पशु पालन विभाग, खेल युवा कल्याण विभाग, राजस्व विभाग एवं पुलिस कॉपरेशन
विभाग के संविदा कर्मचारियों को राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा है। किन्तु आज दिनांक तक प्रदेश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों पर यह नीति लागु नही की गई है।

संघ की मांगें

1.मध्यप्रदेश शासन की कैबिनेट में पारित सामान्य प्रशासन के क्रमांक C&5&2/203
18/1/ आदेशानुसार 5 जनू 2018 की नीति के कंडिका 1.14.5 के अनुसार समकक्ष नियमित पदों केवेतनमान का न्यूनतम 90 प्रतिशत वेतनमान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को देने का तत्काल आदेश प्रसारित करवाने का कष्ट करें। म०प्र के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा पद समाप्ति, अप्रेजल अथवा किसी अन्य विभागीय प्रक्रिया के चलते लगभग 2600 संविदा कर्मचारियों को वर्षों तक सेवायें देने के बाद निष्कासित कर दिया गया था।अनेक वर्षों से ध्यानाकर्षण एवं विरोध प्रदर्शन के परिणाम स्वरूप वर्ष 2019 मे समस्त निष्कासित कर्मचारियों की वापसी हेतु 2019 में आवेदन लेकर चरणबद्ध तरीके से केडर वाइस बहाली की प्रकिया जारी की गई
थी। परन्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा उक्तबहाली प्रकिया को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।

2. म0प्र0 के एन.एच.एम. द्वारा गत वर्ष प्रारंभ की गयी निष्कासित बहाली की प्रक्रिया को पुनः प्रारंभ करते हुए आवेदन जमा करने वाले समस्त निष्काषित कर्मचारियों को शतप्रतिशत वापसी का आदेश प्रसारित करनेका कष्ट करें।
म0प्र0 के एन.एच.एम. द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति स्तर पर सारे नियमों व प्रक्रियाओं का पालन करतें हुयें सपोर्ट स्टाफ पदों पर भर्तियां की गई थी. उक्त समस्त सपोर्ट स्टाफ द्वारा एन.आर.सी. सहित अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं में शासन की मंशानुसार उत्कृष्ट सेवायें सतत प्रदान कर रहे है। गत वर्ष अचानक ही राज्य एन.एच.
एम. द्वारा उक्त सपोर्ट स्टाफ कर्मचारियों को आउटसोर्स में करने आदेश जारी किये।  जो कि किसी भी स्थितीमें न्याय संगत नही है।
3. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के चतुर्थ श्रेणी सपोर्ट स्टाफ कर्मचारियों को आउट सोर्स ऐजेंसी में किया गया है । उन्हें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मे पुनः वापस करने का आदेश प्रसारित करने का कष्ट करें।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



उपरोक्त तीन मांगो को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा प्रेस वार्ता का यह आयोजन प्रदेश केसमस्त 52 जिला मुख्यालयों पर किया गया है। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ  मुख्यमंत्री से यह निवेदन करते है कि आगामी एक सप्ताह में प्रदेश के 19000 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी परिवारो के अंधकारमय भविष्य को दृष्टिगत
रखते हुए तीनों मांगो पर सकारात्मक कार्यवाही करते हुए आदेश जारी करने का कष्ट करें।
प्रदेश के 19000 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा यह निर्णय भी लिया गया है कि यदि 25 जनवरी2021 तक उक्त मांगों का निराकरण नहीं होता है तो संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा चरणबद्ध आंदोलनगणतंत्र दिवस के दिन से प्रारंभ किया जायेगा ।
:26 जनवरी 2021 (गणतंत्र दिवस) :- समस्त जिला मुख्यालयों में ध्वजारोहण के समय संविदा टोपी
पहनकर कार्यक्रम में उपस्थिति देना एवं समारोह के बाद प्रदेश में कोविड ड्युटी के दौरान शहीद हुएसंविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को मौन रखकर श्रद्धाजंली अर्पित करना।
30 जनवरी 2021 :- सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी सामुहिक अवकाश पर रहकर समस्त 52 जिला मुख्यालयों में कर्मचारियों की रैली प्रमुख मार्गों से होकर निकालेंगें जिस दौरान थाली एवं ताली बजाकरप्रदर्शन करेंगें एवं जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौपेंगे।
.4 फरवरी 2021 :- सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपने ब्लॉक स्तर पर अपने अपने सभी जनप्रतिनिधियोंको ज्ञापन सौपेंगे।
8 फरवरी 2021 :- समस्त संविदा कर्मचारी भोपाल में एकत्रित होंगे तथा नवनिर्मित एन.एच.एम. बिल्डिंगकी भूमि एवं भवन की पुजा व कलश स्थापना करेंगे तथा प्रदेश सरकार एवं उच्च अधिकारियों की सद्बुद्धि हेतु ईश्वर से प्रार्थना भी करेंगे।सरकार इन सब के बाद भी कर्मचारियों की मांगों का निराकरण नहीं करती है तो प्रदेश के 19000 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चितकालीन हडताल पर जाने के लिए मजबूर होगें । जिससे प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं पर होने वाले दुष्प्रभावों के लिए शासन व प्रशासन को जिम्मेदार माना जाऐगा।



 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

कांग्रेस सेवादल ने निकाली किसान सँघर्ष यात्रा

कांग्रेस सेवादल ने निकाली किसान सँघर्ष यात्रा

सागर। केंद्र शासित भाजपा की मोदी सरकार द्वारा बनाए गए किसान विरोधी काले कानूनों के खिलाफ शहर- जिला कांग्रेस सेवादल ने किसान संघर्ष यात्रा निकालकर जनविरोधी काले कानूनों को रद्द करने की मांग की। शहर- जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे की अगुवाई में सेवादल कार्यकर्ताओं ने बैंड के साथ राष्ट्रीय गीतों की धुन पर सड़कों पर बेहद अनुशासित ढंग से कतार बंद होकर कदमताल किया। इस अनोखे विरोध प्रदर्शन को देखने राह चलते लोग भी ठिठक गए। यात्रा का नेतृत्व मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर राय ने किया। यात्रा में उनके साथ यात्रा के जिला प्रभारी डॉ संदीप सबलोक प्रदेश संयोजक विजय साहू तथा अशोक जैन क्रांतिकारी ने भी शामिल होकर कदमताल किया।इस दौरान शहर- जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ग्रामीण प्रभारी अध्यक्ष सुरेंद्र सुहाने समेत पार्टी के प्रदेश व जिला पदाधिकारी तथा सेवादल कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।
अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष  लाल जी देसाई के आह्वान पर पूरे देश भर में निकाली जा रही किसान संघर्ष यात्रा के तहत मध्यप्रदेश में भी 7 स्थानों से 28 दिसम्बर को अलग-अलग किसान संघर्ष यात्रा शुरू हुई जो 20 जनवरी को मुरैना में किसान महापंचायत के रूप में समाप्त होगी। इस यात्रा में प्रत्येक पड़ाव से वहां की एक एक मुट्ठी मिट्टी और अनाज तथा जल भी संग्रहित कर ले जाया जा रहा है।

सिंगरौली से प्रारंभ हुई किसान संघर्ष यात्रा विंध्य और बुंदेलखंड के विभिन्न शहरों और गांवों से एक एक मुट्ठी मिट्टी और अनाज तथा जल लेकर यहां पहुंची यात्रा का नेतृत्व मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर राय कर रहे हैं वहीं सहयोगी के रुप में अशोक जैन क्रांतिकारी भी यात्रा में शामिल है। यात्रा का काफिला शहर- जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन तीन बत्ती पहुंचा जहां शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी तथा सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने साथियों सहित अगवानी कर सूत की माला से स्वागत किया।
सागर पहुंची किसान संघर्ष यात्रा कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन तीनबत्ती से अनुशासित और कतार बद्ध होकर प्रारंभ हुई। यात्रा में किसानों की प्रतीक स्वरूप कई ट्रैक्टर भी शामिल रहे। यहां विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ हरिसिंह गौर की प्रतिमा पर यात्रा के प्रभारी हरिशंकर राय समेत कांग्रेसजनों ने पुष्पांजलि अर्पित की। यात्रा और संघर्ष के प्रतीक हल तथा बड़े-बड़े राष्ट्रीय ध्वज हाथों में लहराते हुए यहां से कदमताल के साथ यात्रा कटरा बाजार जामा मस्जिद जय स्तंभ नगर निगम मार्केट गुजराती बाजार राधा तिराहा अप्सरा टॉकीज होते हुए अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि के साथ समाप्त हुई। संपूर्ण यात्रा मार्ग में जगह जगह स्थानीय जनता ने उत्साह के साथ पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। यहां यात्रा में शामिल सेवादल सैनिकों कांग्रेस जनों तथा उपस्थित जनसमूह को विभिन्न पदाधिकारियों ने संबोधित किया तथा अंत में दिल्ली में आंदोलनरत मृतक किसानों तथा सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर रजनीश हरवंश सिंह की माता श्रीमती पवन कुमारी के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई तथा राष्ट्रगान के साथ यात्रा के पड़ाव का समापन किया गया।
 किसान संघर्ष यात्रा का समापन नुक्कड़ सभा के रूप में किया गया यहां उपस्थित कांग्रेस जनों सेवादल सेनानियों और क्षेत्रीय जनता को संबोधित करते हुए यात्रा के प्रभारी हरिशंकर राय ने सेवादल कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि भाजपा की मोदी सरकार द्वारा बनाए गए काले कानून में न्यूनतम समर्थन मूल्य कांटेक्ट फार्मिंग और भंडारण पर रोक समाप्त करने से होने वाले नुकसान ओं को किसानों और आम जनता के बीच जाकर बताएं।ग्रामीण कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान ने कहा कि सेवादल हमेशा जनता की लड़ाई लड़ती आ रही है और किसानों की लड़ाई में जीत सेवादल की होगी। 
कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन देते हुए जिला कांग्रेस सेवादल शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि सेवा दल द्वारा शुरू की गई किसानों की लड़ाई को अब सिर्फ सड़कों तक ही नहीं बल्कि शहर और गांव की गलियों और चबूतरो तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। आभार प्रदर्शन राष्ट्रीय प्रशिक्षक द्वारका चौधरी ने किया।
कांग्रेस सेवा दल द्वारा निकाली गई किसान संघर्ष यात्रा में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित रामजी दुबे व जगदीश यादव महासचिव मुकुल पुरोहित, जितेंद्र रोहन, पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, गुरजीत सिंह अहलूवालिया नीरज मुखारिया पप्पू गुप्ता चक्रेश सिंघई जमनाप्रसाद सोनी प्रभुदयाल बिलथरिया प्रकाश सोनी शौकत अली गोवर्धन रैकवार , भैयन पटेल लीलाधर सूर्यवंशी राजाराम सरवैया अतुल नेमा महिला ब्रिगेड अध्यक्ष अंकिता किंग रिचा राजपूत राधा त्यागी राजा सेन, शरद पुरोहित फिरदोस कुरेशी ओंकार साहू  प्रीतम यादव आनंद हेला नितिन पचौरी कल्लू पटेल दीनदयाल तिवारी लक्ष्मीनारायण सोनकिया दिनेश पटेरिया आशीष ज्योतिषी  राहुल चौबे रितेश , सौरभ खटीक हेमराज रजक अनुराग जोसेफ सुल्तान कुरेशी मिथुन घारू बलराम रैकवार अकरम खान अरविंद घोशी वीरेंद्र महावते बिल्ली रजक  शुभम उपाध्याय वसीम खान बंटी कोरी शरद जैन रोशनी वसीम खान चंद्रभान अहिरवार शालू पठान रानू पठान आदिल रायन साजिद रायन चिंटू ठाकुर  मुकेश जैन प्रकाश जैन अंशुल जैन सौरभ दीपेश धर्मेंद्र चौधरी आमिर हुसैन पुष्पा रैकवार उमा चौरसिया मंजू रैकवार  रुपेश जडिया रूपेश ठेकेदार प्रदीप जैन कुल्फी सुधीर जैन सौरभ कोरी यूनुस रायन  रामगोपाल यादव ओमप्रकाश पंडा  जयदीप यादव कमलेश मछंदर मछंदर रेखा ठाकुर अन्नू घोसी सूर्या यादव मजहर हाशमी राहुल जाटव अशोक नागवाणी शैलेश अकेला रितेश रिंपी गर्ग निशांत नामदेव नरेश वाल्मीकि दुलीचंद सकवार पीर मोहम्मद  पवन घोसी राकेश गुप्ता कलीम राइन श्रीकांत पटेल मनु सोनी अनुराग मिश्रा समेत बड़ी संख्या में सेवादल सेनानी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर: भाई की पढाई के साथ-साथ लक्ष्मी बनेगी पिता का आर्थिक संबल, मुख्यमंत्री देंगे लक्ष्मी को प्लेसमेंट आर्डर

सागर:  भाई की पढाई के साथ-साथ लक्ष्मी बनेगी पिता का आर्थिक संबल, मुख्यमंत्री देंगे लक्ष्मी को प्लेसमेंट आर्डर

सागर ।   कृषक परिवार में जन्मीं कुमारी लक्ष्मी ट्रैक्टर ट्रॉली के पलट जाने के कारण 13 वर्ष की आयु में ही घुटने से उपर अपने पैर का एक हिस्सा खो चुकी थीं। इस दुर्घटना से उसे गहरा मानसिक आघात लगा। जिसके कारण उसके आत्म विश्वास में कमी आई और उसने कक्षा 10वीं तक पढ़ने के बाद पढ़ाई रोक दी। यद्यपि लक्ष्मी का सपना था कि वो शिक्षक बने परन्तु अपने 4 भाई बहिनों में तीसरी संतान लक्ष्मी पैर के कारण अपनी मजबूरी परिवार की आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई जारी नहीं कर पाई।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



 शाहगढ़ विकासखण्ड में आजीविका मिशन की टीम से उसे मालूम हुआ कि डीडीयूजीकेवॉय के अंतर्गत क्वेस कॉप संस्था में 6 माह का निःशुल्क प्रशिक्षण है। उसने सागर में पूशिक्षण में अपना नाम दे दिया। यहां उसने अंग्रेजी सीखी कम्प्यूटर सीखा कम्प्यूनिकेशन स्किल बढाई सभी सहेलियों के साथ रहकर उसका आत्म विश्वास बढ़ा और अब वो नौकरी पर जगह जा रही है। जहां उसे प्रतिमाह 11 हजार रुपये वेतन भी मिलेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 20 जनवरी को भोपाल में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में लक्ष्मी को नौकरी का प्लेसमेंट आर्डर प्रदान कर दिव्यांगों की लगन एवं मेहनत को प्रोत्साहित करेंगेकुमारी लक्ष्मी को वेतन के अतिरिक्त कम्पनी निरूशुल्क आवास और कार्य स्थल पर जाने आने के लिए वाहन की सुविधा उपलब्ध करायेगी।
गुजरात रवाना होने से पहले लक्ष्मी की मुलाकात सोमवार को कलेक्टर श्री दीपक सिंह से भी हुई। कलेक्टर श्री सिंह ने लक्ष्मी को शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि दिव्यांग जनों के लिए शासन-प्रशासन हर स्तर पर साथ है।
इसके पूर्व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. इच्छित गढ़पाले की व्यक्तिगत रूचि के कारण लक्ष्मी के दूसरे कटे हुए पैर को भी बनवा दिया गया है। अब वह अपने दोनों पैरों पर चल रही है। अपने वेतन से छोटे भाई की पढ़ाई, पिता की आर्थिक मदद और खुद की पढ़ाई को वे जारी रखेगी।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


 
Share:

सागर: SDM की बिना अनुमति के कलेक्टर से मिलने पर दो पटवारी निलंबित

सागर: SDM की बिना अनुमति के कलेक्टर से मिलने पर दो पटवारी निलंबित


सागर ।  कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने 2 पटवारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि पटवारी आरती राणा पटवारी हल्का नंबर 44 पगारा एवं पटवारी बंदना नायक पटवारी हल्का नंबर 68 बरारू तहसील सागर अनुविभागीय अधिकारी सागर की अनुमति के बिना से प्रत्यक्ष कलेक्टर कार्यालय में व्यक्तिगत कार्य के लिए कलेक्टर के समक्ष उपस्थित हुई, जबकि शासन द्वारा प्रत्येक पटवारी को प्रत्येक सप्ताह के सोमवार एवं गुरुवार को अनिवार्य रूप से मुख्यालय पर उपस्थित रहने के निर्देश हैं।
उक्त पटवारियों को सिविल सेवा आचरण अधिनियम 1966 के तहत निलंबित किया गया है। इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय सागर नियत किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

चलती ट्रेन में हुई डिलेवरी, वीडियो कॉलिंग से " थ्री इडियट्स " फ़िल्म की तर्ज पर कराई डिलेवरी ,रेल मंत्री ने सराहा

चलती ट्रेन में हुई डिलेवरी, वीडियो कॉलिंग से  " थ्री इडियट्स "  फ़िल्म की तर्ज पर कराई डिलेवरी ,रेल मंत्री ने सराहा

सागर। सागर निवासी एवं दिल्ली के नॉर्डन रेलवे डिवीजनल हॉस्पिटल में कार्यरत लैब टैक्नीशियन द्वारा चलती ट्रेन में एक महिला की नॉर्मल डिलेवरी कराने का मामला सामने आया है। इस युवा टेक्नीकिशियन ने दिल्ली में महिला सर्जन से वीडियों कॉलिंग में बात करते हुए सेविंग ब्लेड और ऊनी शॉल के धागे की मदद से नॉर्मल डिलेवरी कराई है। प्रसव के बाद जच्चा, बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं। इस मदद को देख लोगो को थ्री इडियट्स फ़िल्म के पात्र रेंचो की कहानी याद आ गयी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इसकी सराहना की। 

मुस्लिम समाज के कब्रिस्तान गेट के सामने रहने वाले सुनील प्रजापति दिल्ली के नॉर्डन रेलवे डिवीजनल हॉस्पिटल में लैब टैक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं और मप्र संपर्क क्रांति से सागर लौट रहे थे। इस दौरान रात 8 बजे अलवर से दमोह जा रही किरण अहिरवार को अचानक प्रसव पीड़ा हुई तो वह दर्द से कराहने लगी। यह आवाज सुनकर सुनील ने परिजनों को अपना परिचय दिया और दिल्ली की डॉ. सुपर्णा सेन से वीडियों कॉलिंग में चर्चा कर स्थिति बताई और एक अन्य महिला की मदद से महिला की डिलेवरी कराई। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


मथुरा में कराया भर्ती ,जबकि ट्रेन का स्टॉपेज नही था

इसके बाद ट्रेन मथुरा रेलवे स्टेशन पहुंची और जच्चा-बच्चा को अस्पताल में भर्ती कराया गया।  इसके पहले ही महिला का दर्द और बढ़ गया, जिसके बाद महिला के परिजनों ने लैब टैक्नीकिशयन को सूचित किया। इस दौरान आवश्यक उपकरण न होने पर उसने डिलेवरी कराने में शॉल और सेविंग ब्लेड का सहारा लिया। महिला के पति अलवर में एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं और वह अपने भाई के साथ दमोह जा रही थी। प्राथमिक उपचार के बाद वह सागर होते हुए दमोह निकली तो उसने सुनील प्रजापित को धन्यवाद दिया। सुनील मकरोनिया नगर पालिका में कंटरजेंसी का काम देख रहे संतोष प्रजापति एवं क्रेशर संचालक विनोद प्रजापति के छोटे भाई हैं। सुनील इसके पूर्व तीन बार एमपीपीएससी की परीक्षा पास कर चुके हैं, लेकिन इंटरव्यू में रुक जा रहे थे।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ट्वीट कर इसकी सराहना की

"Not All Heroes Wear Capes: A specially-abled man working as lab technician in Railway hospital, helped a woman deliver a baby on running train.

Indian Railways family is always ready to assist passengers in any kind of emergency."




---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive