
बी.टी. ग्रुप सिरोंजा केम्पस का ओरियेन्टेशन समारोह सम्पन्नसागर। भारत में कोरोना टीकारण के शुभारंभ के उपरांत बी.टी.ग्रुप में बी.टेक. डिप्लोमा, एम.टेक, बी.एस.सी.(नर्सिंग), बी.फार्मेसी एवं एम.बी.ए. कोर्सेस के प्रथम वर्ष में प्रवेशित विद्यार्थियोंके लिए आज सिरोंजा स्थित कैम्पस में भव्य "ओरियेन्टेशन समारोह" आयोजित किया जिसमें बड़ी तादाद में विद्यार्थियों एवं उनके सम्मानीय अभिभावकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया गया,...