Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कोरोना योद्धा डॉ शुभम उपाध्याय की कोरोना से हुई थी मौत....श्रद्धांजलि ★ कोरोना योद्धा के रूप में मिलने वाली मदद, 50 लाख की राशि नही मिली अभी तक ★ कोरोना वैक्सीन आ गयी, मेरा बेटा तो चला गया, आम आदमी अभी ध्यान रखे: पिता सुदामा प्रसाद उपाध्याय #CoronaWarrior

कोरोना योद्धा डॉ शुभम उपाध्याय की कोरोना से हुई थी मौत....श्रद्धांजलि
★ कोरोना योद्धा के रूप में मिलने वाली मदद,  50 लाख की राशि नही मिली अभी तक 
★ कोरोना वैक्सीन आ गयी, मेरा बेटा तो चला गया, आम आदमी अभी ध्यान रखे: पिता सुदामा प्रसाद उपाध्याय

 #CoronaWarrior

@विनोद आर्य

सागर।( तीनबत्ती न्यूज़. कॉम )।  कोरोना वैक्सीन आ गयी। शनिवार से पूरे देश
में जोर शोर से वैक्सीनेशन की शरुआत हुई।  लेकिन ऐसे हजारों लोग है जो कोरोना संक्रमण में जान गंवा बैठे। उनमें कोरोना योद्धा भी शामिल है। जिन्होंने दिन रात जान की परवाह किये बगैर कोविड संक्रमण को फैलने से रोका और इसी संक्रमण का शिकार बने। साग़र जिले के आदिवासी ब्लाक केसली के निवासी डॉ शुभम उपाध्याय की कुछ इसी तरह की मार्मिक कहानी है। शासकीय बुन्देखण्ड मेडिकल कालेज(BMC) सागर के 26 साल के युवा डाक्टर शुभम  (dr Shubham upadhyaay) उन योद्धाओं में है । जिनको इलाज के लिए शिवराज सिंह  सरकार ने एक करोड़ रुपये मंजूर कर दिए और चेन्नई ले जाने के एक दिन पहले की मौत हो गई। यह मामला काफी चर्चित  हुआ था। उस समय सीएम  @shivrajsingh chohaan ने कोविड योद्धा कल्याण योजना के तहत 50 लाख की मदद की घोषणा भी की थी। बुन्देलखण्ड अंचल के मंत्रियों गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह , गोविंद राजपूत और विधायक शेलेन्द्र जैन और प्रशासन ने भरोसा जताया था। लेकिन करीब दो महीने होने वाले है। डॉ शुभम के परिजनों को कोई मदद नही मिली है। मौत के बाद मदद कि फिलहाल बाते भर है..

ऐसी है व्यथा....
 
स्व: डॉ शुभम के परिवार उनके माता पिता और एक छोटा भाई सत्यम है। पिता सुदामा उपाध्याय स्वास्थ्य विभाग में नान मेडिकल अस्सिटेंट है और केसली क्षेत्र में ही पदस्थ है।  छोटा भाई सत्यम भोपाल के एक मेडिकल कालेज का छात्र है। शुभम की मौत के बाद उनका परिवार आज भी यादों के सहारे है। घर के दरवाजे पर शुभम की फोटो लगी है। हर दम शुभम की कमी परिवार को  अखरती है । 
शुभम की माँ अब कम ही घर से निकलती है। बेहद दुखी रहती है। 

देखे ...एबीपी न्यूज़
कोरोना योद्धा डॉ शुभम उपाध्याय के परिजनों को नही मिली मदद,सरकार के दावों की हकीकत बताती रिपोर्ट

नीचे क्लिक करें


कोरोना वैक्सीन को लगवाए अफवाहों से बचे
पिता सुदामा प्रसाद से चर्चा की तो उनकी आंखों में आंसू ,बेटे की मौत का दर्द तो था ही वही जिस सरकारी मदद 50 लाख रुपये की घोषणा की थी । वह अभी तक नही मिली है। 
सुदामा  प्रसाद बताते है कि उनका बेटा शुभम 28 अक्टूबर को वह पॉजिटिव निकला। 10 नबम्बर को भोपाल में भर्ती कराया। 25 नबम्बर को  मौत हो गई। सरकार ने एक करोड़ रुपये इलाज के लिए मंजूर भी किये थे। लेकिन होनी को कौंन टाल सकता। 26 नबम्बर को भोपाल में ही अंतिम संस्कार हुआ। दिनरात मेडिकल कालेज में कोरोना संक्रमण के मरीजों के बीच सेवा में जुटा रहता था। बीमार होने पर  शुभम के इलाज में लापरवाही  भी हुई है। 
सुदामा प्रसाद कहते है कि अभी तक कोरोना योद्धा की 50 लाख की राशि नही मिली है । जल्दी दिलवा दे। अनुकम्पा नियुक्ति मिल जाये।

कोरोना वैक्सीन  को लेकर सुदामा प्रसाद कहते है कि मेरा बेटा तो चला गया। लोग अब  ध्यान रखे। वैक्सीनेशन जरूरी है।सभी लोग इसका ध्यान रखे। अव लोगो की जान जाने से बच जाए। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


भाई से मिलती थी मदद: सत्यम

स्व: डॉ शुभम के छोटे भाई सत्यम को अपने भाई की कमी हर जगह अखर रही है। सत्यम कहते है कि उनको मेडिकल की पढ़ाई में अपने बड़े भाई की हमेशा मदद मिल जाती थी। कभी मोबाइल फोन पर भी पढ़ा दिया करते थे। अब ऐसा नही है। मेरा अनुरोध है कि अभी कोरोना खत्म नही हुआ है। कोरोना वैक्सीन आ गयी है। इसको लेकर अफवाह न फैलाये। सभी इसको लगवाए। लेकिन मास्क जरूर पहने।

जिस कालेज में पढ़ा ,वही पहली पोस्टिंग हुई थी शुभम की 

सागर जिले के  केसली निवासी डॉ शुभम पिता सुदामा प्रसाद उपाध्याय ने  बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज सागर से MBBB किया। इसी साल उनकी पढ़ाई पूरी हुई। कोरोना संक्रमण से निपटने  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन NHM ने सविदा भर्तियां  की। जिसके तहत डॉ शुभम की पहली पोस्टिंग बतौर मेडिकल आफीसर  बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज  सागर  में ही ज्वाईन किया। इस दौरान खूब कोरोना पीड़ितों की जमकर सेवा की। इसके चलते वे 28 अक्टूबर को पॉजिटिव हुए। तबियत बिगड़ने पर 10  नबम्बर को चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।  

सागर के समाजसेवियों और उसके साथियों ने इलाज के लिए चंदा भी जुटाया

उसके इलाज के लिए मन्त्री गोपाल भार्गव और विधायक शेलेन्द्र जैन ने सीएम शिवराज से गुहार लगाई थी । सरकार ने 24 नवंबर को  एक करोड़ रुपये के खर्चे से चेन्नई में इलाज कराने की मंजूरी भी दे दी।  डॉ शुभम के फेफड़े बदले जाने थे।  वहां से टीम भी भोपाल आ गयी। लेकिन   दूसरे दिन 25 नबम्बर को  शाम को चिरायु हॉस्पिटल में डॉ शुभम की दुखद मौत हो गई। 

सीएम शिवराज सिंह ने 27 नबम्बर को कहा था, 50 लाख की मदद देने  एक बेठक में

🔹कोरोना योद्धा डॉ. शुभम उपाध्याय के परिवार को 50 लाख रूपए की सहायता

🔹सीएम श्री @ChouhanShivraj ने कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की






डॉ शुभम के  निधन पर सीएम शिवराज सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया था कि ...

"मुझे और पूरे मध्यप्रदेश को उन पर गर्व है। हमारी संवेदनाएँ उनके परिजनों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें यह वज्रपात सहने की क्षमता प्रदान करें।मैं और प्रदेश सरकार, डॉ. शुभम उपाध्याय के परिवार के साथ खड़ी है।
डॉक्टर बनते समय उन्हें जो शपथ दिलाई जाती है, उसका एक-एक अक्षर डॉ. शुभम ने सार्थक कर दिखाया।उन्होंने देश का एक सच्चा नागरिक होने का परिचय दिया।मैं ऐसे भारत माँ के सपूत के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ और ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे दिवंगत आत्मा को शांति दें।मन पीड़ा और दुःख से भरा हुआ है।
हमारे जाँबाज #CoronaWarrior डॉ. शुभम कुमार उपाध्याय, जो निःस्वार्थ भाव से दिन और रात एक कर #COVID19 पीड़ितों की सेवा करते हुए संक्रमित हुए थे, उन्होंने आज अपने प्राण न्यौछावर कर दिये। समाज की सेवा का अद्भुत और अनुपम उदाहरण डॉ. शुभम ने पेश किया। "


पूर्व सीएम कमलनाथ का ट्वीट निधन पर

कोरोना की भीषण महामारी में कोरोना योद्धा की भूमिका निभाने वाले सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर शुभम उपाध्याय के निधन की खबर बेहद दुखद है।
उन्होंने कोरोना की इस भीषण महामारी में अपनी जान को जोखिम में डाल कई मरीजों की सेवा कर अपनी कर्तव्यनिष्ठता का परिचय दिया लेकिन बेहद अफसोस है कि कोरोना संक्रमित होने के बाद उनकी जान बचायी नहीं जा सकी।
दुख की इस धड़ी में उनके परिवार के प्रति शोक संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ।
मै मुख्यमंत्री से मांग करता हूँ कि उनके परिजनों की अन्य कोरोना योद्धाओं की तरह ही आर्थिक मदद की जावे व शासन की तरफ़ से उनकी हरसंभव मदद की जावे।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

अब बडा तमाशा यानि बडा समाचार ... @ब्रजेश राजपूत /ग्राउंड रिपोर्ट

अब बडा तमाशा यानि बडा समाचार ...

@ब्रजेश राजपूत /ग्राउंड रिपोर्ट 

देश मेरा रंगरेज ओ बाबू,,,, घाट घाट यहां घटता जादू,,, मेरी पसंदीदा फिल्म का ये गाना जाने क्यों दिन सुबह से ही दिमाग में गूंज रहा है। बात ये है कि आप जिस माहौल में रहते हो वैसा ही गीत गुनगुनाने लगते हो। तो मैं बता दूं कि शनिवार की सुबह से देर शाम तक हम कोरोना के खिलाफ टीकाकरण कार्यक्रम की रिपोर्टिंग में ही उलझे रहे। इस कार्यक्रम में अफसरों की आपाधापी और मीडिया की मारामारी देख यही गाना कानों में बजता रहा। तो सबसे पहले शुरू से ही शुरू करते हैं। एक दिन पहले तक ये तय था कि इस बहुप्रचारित अभियान का प्रादेशिक स्तर का मुख्य कार्यक्रम भोपाल के जेपी अस्पताल में होगा। जहां प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री उपस्थित रहेंगे और इस अस्पताल में यहां के सुरक्षा गार्ड हरदेव यादव को कोरोना का पहला टीका लगेगा। एक दिन पहले तक मीडिया हरदेव का गुणगाण करते रहे और करें भी क्यों नहीं हरदेव भले ही सुरक्षा गार्ड हो मगर उनसे प्रधानमंत्री मोदी जी आनलाइन चर्चा करेंगे। उधर इस अभियान के कवरेज की निराशा पैदा करने वाली ये खबर थी कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जो हमेशा हर वक्त मीडिया में डिमांड में रहते हैं भोपाल में ना रहकर सिंगरौली जा रहे थे और वहीं से वो इस कार्यक्रम में शामिल होते। मगर नींद से उठने यानिकी सुबह तक सब बदल चुका था। टीकाकरण का मुख्य कार्यक्रम जेपी अस्पताल से बदल कर हमीदिया अस्पताल में रख दिया गया था। जिसमें चिकित्सा शिक्षा मंत्री के साथ ही मुख्यमंत्री भी वहीं आने वाले थे। मुख्यमंत्री कार्यालय से जो कार्यक्रम जारी हुआ उसमें बताया गया कि रीवा में कोहरा होने के कारण मुख्यमंत्री अब भोपाल का कार्यक्रम करने के बाद ही रीवा और सिंगरौली जायेंगे। बस फिर क्या था कई दिनों की तैयारियों से चमक रहे जेपी अस्पताल में हर ओर लटके फूलों की रौनक जैसे गायब ही हो गयी। हांलाकि हरदेव के उत्साह में जरा भी कमी नहीं थी। जब हमने उससे बात की तो वो उसी उत्साह से दमक रहा था। हांलाकि तब तक उसे ये भी नहीं पता था कि मुख्य कार्यक्रम स्थल तो बदल ही गया है मोदी जी का उससे बात करने के कार्यक्रम में भी रददोबदल हो गया है। जेपी अस्पताल में दिन भर जमने की सोच रहा भोपाल का मीडिया हमीदिया अस्पताल की ओर तेजी से भागा जा रहा था।
उधर हमीदिया अस्पताल में हालत अफरातफरी वाला था। यहां अब तक तो तैयारी टीकाकरण सेंटर की थी मगर अब जब मुख्यमंत्री और दोनों मंत्री आ रहे थे तो तैयारियां उस हिसाब से होने लगीं। तंबू सुबह सात बजे से ही तनने लगा था तो नीचे फर्श हमारे आते आते बिछ रहा था। अतिथियों के लिये सोफे कहां लगायें ये सबसे बडा सवाल था। कभी सोफे अंदर तो कभी बाहर हो रहे थे। क्योंकि कोई कहता अंदर लगाओ तो कोई कहता बाहर लगाओ। ऐसे में सबसे अच्छा ये कि दोनों जगह लगा दिये गये और कार्यक्रम का शुभारंभ हर बार की तरह मोदी जी को अपने लंबे भापण के साथ करनी थी तो उसे सुनने और देखने के लिये एलईडी भी लगती है। तो सोफा और एलईडी के दो सेट दो जगह लगा दिये गये थे। उधर इस सब से बेपरवाह मीडिया के लोकल रीजनल और नेशनल चैनल के ढेरों कैमरामेन पीठ पर बैक पैक लादे और हाथों में रंग बिरंगे माइक पकडे रिपोर्टर बदहवासी में भाग रहे थे। हमारे पास हर घडी एक नयी फरमाइश आ रही थी। पहले उसे पकडो जिसे सबसे पहले टीका लगना है। वो अभी आया नहीं तो दूसरे को पकडो जिसे दूसरा टीका लगना है वोेे भी नहीं मिल रहा तो छोडो लाइव फ्रेम देकर खडे हो जाओ। आइये चलते हैं हमारे संवाददाता के पास हमीदिया अस्पताल बताइये क्या माहौल है वेक्सीनेशन को लेकर और हमारे साथी उस बदहवासी के माहौल में भी उत्साह तलाश कर उसका बखान लगातार कर रहे थे। इस बीच में वक्त काटने के लिये हम मीडिया वालों को मिल गये हमारे युवा चिकित्सा मंत्री जो मीडिया से दोस्ताना संबंध रखते हैं। और हम सब एक एक कर उनको लाइव में सवाल जबाव करने लगे। हमारे मंत्री जी के सारे जबाव मोदी जी से शुरू होकर शिवराज जी पर खत्म होते रहे।
इस बीच में साइरन के आवाजों के साथ मुख्यमंत्री आयोजन स्थल पर आते हैं और दोनों मंत्रियों से हल्की सी चर्चा कर बैठ जाते हैं बाहर लगे सोफे पर जहां पर लगी एलईडी पर प्रधानमंत्री मोदी जी का उदबोधन शुरू हो जाता है। मुख्यमंत्री का लगातार कवरेज करने के लिये वहां मौजूद मीडिया तीन हिस्सो में बंट जाता है आधा दायें आधा बाये ंतो बचा खुचा सामने घुटनों के बल। करीब चालीस मिनिट के भाषण में मोदी जी कोरोना काल की साल भर पुरानी बातें याद दिलाकर वैक्सीन की उम्मीद पर बात खत्म करते हैं। भापण खत्म होते ही मुख्यमंत्री तेजी से उठते हैं और वैक्सीन लगाने वाले कक्ष में पहुंचते हैं जहां उनकी मौजूदगी में गर्मजोशी के साथ हमीदिया अस्पताल के वार्ड बाय संजय यादव की बाहों में वैक्सीन लगती है, मुख्यमंत्री उसे बधाई देते हैं हौसला बढाते हैं और बाहर इंतजार कर रहे अनेक कैमरों के सामने बाइट या बयान देकर इस अभियान पर खुशी जाहिर कर निकल पडते हैं।
अब मीडिया का काम सबसे पहले वैक्सीन लगने वाले संजय की तलाश का होता है। जिसे सीएम के सामने टीका लगा। आधे घंटे बाद वो निकलता है और कैमरामेन रिपोर्टरां की भीड उस पर तकरीबन टूट सी पडती है एक्सकलुसिव वन टू वन करने के लिये। अचानक मिली और बिना मांगे मिली इस प्रसिद्वी से संजय भारी घबडा जाता है वो कुछ बोल नहीं पाता क्योंकि एक के बाद लगातार उससे सवाल पूछे जा रहे होते हैं। थोडी देर बाद ही डाक्टरों के इशारे पर उसे अस्पताल के गार्ड उसे घेरकर कैंपस से बाहर ले जाते हैं। और थोडी देर बाद ही यहां पर तमाशा थमने लगता है।
मेरे दिमाग में फिल्म पीपली लाइव का ये गाना फिर बजने लगता है,,, राई पहाड है कंकर शंकर, बात है छोटी बडा बतंगड, इंडिया सर ये चीज धुरंधर,,,
ब्रजेश राजपूत, ABP Network. Bhopal
Share:

किसान संघर्ष यात्रा की तैयारी संबंधी वैठक


किसान संघर्ष यात्रा की तैयारी संबंधी वैठक



सागर। मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवादल की पिछले 28 दिसम्बर से चल रही किसान संघर्ष यात्रा के सागर आगमन की तैयारी को लेकर कांग्रेस कार्यालय मे श्रीमति रेखा चौधरी  की अध्यक्षता मे वैठक आयोजित की गई । वैठक मे सागर जिला प्रभारी डाॅ संदीप सबलोक उपस्थित रहे काय॔क्रम की अध्यक्षता करते हुए श्रीमती रेखा चौधरी  ने कहा कि सेवादल को अनुशासन के साथ ही इस यात्रा में रहना चाहिए।

काय॔क्रम को संबोधित करते हुए विजय साहू ने कहा कि चार ब्लाक अध्यक्ष अलग अलग टुकड़ियों में रहेगे। डाॅ संदीप सबलोक ने कहा कि किसानों के सम्मान में जो यात्रा सागर शहर से चले निकले लोगों को याद रहे ।सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी को सम्मान रहे ऐसा प्रयास रहेगा।  काय॔क्रम को द्वारका चौधरी कल्लू पटेल नितिन पचौरी आनंद हैला ने भी संबोधित किया। काय॔क्रम मे उपाध्यक्ष वसीम खान मिथुनघारु आमिर हुसैन राईन हरिश्चंद्र सोनवार चंद्रभान अहिरवार निशांत नामदेव दीनदयाल तिवारी मजहर हासमी आशीष मछंदर सौरभ अहिरवार छोटू अहिरवार सहित अन्य लोगों ने शामिल रहे। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

साप्ताहिक राशिफल: 18 जनवरी से से 24 जनवरी 2021 तक @पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक  राशिफल: 18 जनवरी से  से 24  जनवरी 2021 तक 

@पंडित अनिल पांडेय



शक संवत 1942 विक्रम संवत 2077  पौष शुक्ल पक्ष की पंचमी से  पौष शुक्ल  पक्ष के एकादशी तक का यह  सप्ताहिक राशिफल है ।
जैसा कि मैं पूर्व के साप्ताहिक राशिफल में मै बता चुका हूं कि यह राशि फल लग्न कुंडली पर आधारित है। 
आज  सबसे पहले हम आपको इस  सप्ताह ग्रहों विचरण  के बारे में जानकारी देंगे। इसके उपरांत, आपको राशि वार राशिफल बताया जाएगा।
इस सप्ताह चंद्रमा 18 एवं 19 जनवरी को मीन राशि का रहेगा तथा 20 जनवरी के 1:19 दिन से मेष राशि का हो जाएगा ।  22 जनवरी को 1:06 रात से वृष राशि में गोचर करेगा  तथा 24 जनवरी तक वृष राशि में ही रहेगा । पूरे सप्ताह  शुक्र  धनु राशि में , सूर्य,बुध ,गुरु और शनि मकर राशि में , मंगल मेष राशि में  तथा राहु वृष राशि  में गमन करेंगे ।
वर्तमान समय मे वे जातक जिनकी चंद्र राशि धनु मकर या कुंभ है उनके ऊपर साढ़ेसाती चल रही है।।अगर परेशानी बढ़ रही हो ,दिक्कतें बहुत आ रही हो तो आपको चाहिए कि आप किसी योग्य ब्राह्मण से साढ़ेसाती की शांति का उपाय करवाएं। अगर आप साढ़ेसाती के संबंध में टोटके जानना चाहते हो जिनसे साढ़ेसाती का असर कम हो जाता है तो कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं।
 हम आप सभी को बताना चाहेंगे कि  किसान आंदोलन के बारे में बताने के लिए मैंने एक अलग से वीडियो बनाया है जिसका शीर्षक है किसान आंदोलन कब समाप्त होगा।  इसी प्रकार कोरोनावायरस बीमारी की समाप्ति के बारे में भी मैंने एक अलग वीडियो बनाया है जिसका शीर्षक है कोरोनावायरस का रोग कब समाप्त होगा । इन दोनों वीडियो के लिंक आपको डिस्क्रिप्शन में मिलेंगे  साथ ही वीडियो में भी  नीचे दिया गया है । आपसे अनुरोध है कि कृपया इसको देखें तथा कमेंट करें ।
 अब हम आपको इस सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में बताते हैं।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल। 
मेष राशि के जातकों के लिए 18 19 एवं 20 तारीख की दोपहर तक का समय ठीक नहीं है। 20 तारीख के दोपहर के बात से 21 एवं 22 तारीख बहुत अच्छी है। 23 जून 24 तारीख भी अच्छी है । 23 और 24 तारीख को धन आने का योग भी है। आप द्वारा दिनांक 20 तारीख की दोपहर के बाद से एवं 21 तथा 22 तारीख को जो भी कार्य किए जाएंगे उनमें  90% से ज्यादा कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होगी ।परंतु इसके विपरीत 18 19 एवं 20 तारीख की दोपहर के पहले आपके द्वारा  किये गए कार्यों में से केवल 40% कार्यों में ही आपको सफलता मिल पाएगी। मेष राशि के कर्मचारियों को अपने कार्यालय में सफलताएं मिलेंगी ।भाग्य उनका इस सप्ताह बहुत साथ देगा। जीवनसाथी तथा प्रेमी के स्वास्थ्य में खराबी आने की संभावना है ।अतः उसका ध्यान रखें। मेष राशि की जनप्रतिनिधियों के लिए यह सप्ताह उपयुक्त नहीं है । मेष राशि के जातकों को चाहिए कि वे इस सप्ताह मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का जाप करें।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

 वृष राशि के जातकों के लिए 18 19 एवं 20 तारीख को दोपहर तक ठीक है ।20 तारीख के दोपहर के बाद से 21 और 22 तारीख खराब है । 23 एवं 24 तारीख भी अच्छी है ।23 और 24 तारीख को वृष राशि के जातक जो भी करेंगे उन्हें उन कार्यों में  से कम से कम 70 प्रतिशत कार्यों में सफलता मिलेगी । इसके विरुद्ध 20 तारीख के दोपहर के बाद से तथा 21 एवं 22 तारीख को जो कार्य करेंगे इनमे से मुश्किल से 30 से 40% कार्यों में ही उनको सफलता प्राप्त होगी । वृष राशि के जातकों को इस सप्ताह  मानसिक परेशानी हो सकती है। जिसका उनको ध्यान रखना चाहिए । इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा । जीवन साथी से कलह हो सकती है ।अतः आप अपनी वाणी पर संयम रखें ।छात्रों की पढ़ाई ठीक नहीं चलेगी । आपको अपने बच्चों से इस सप्ताह ज्यादा उम्मीद नहीं रखना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
 मिथुन राशि के जातकों के लिए 18 19 एवं 20 तारीख की दोपहर तक का समय अत्यंत अच्छा है ।इस समय का मिथुन राशि के जातकों को पूरा सदुपयोग करना चाहिए । इस समय आप जो भी कार्य करेंगे इसमें आपको शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त होगी । 20 तारीख के दोपहर के बाद से 21 22  23 एवं 24 तारीख ठीक  है ।  आपके शत्रु इस सप्ताह आप से जीत नहीं पाएंगे ।परंतु आप उनसे सतर्क रहें । क्योंकि घायल सांप ज्यादा खतरनाक होता है ।अगर आप शत्रुओं को परास्त करने का प्रयास करेंगे तो आप उनको थोड़े प्रयासों से ही परास्त भी कर सकेंगे । इस सप्ताह आपको अपने जीवनसाथी से प्यार मिलेगा । मिथुन राशि के जातक जिनकी अभी शादी नहीं हुई है उनके लिए इस सप्ताह शादी के अच्छे प्रस्ताव आएंगे । अगर आपका संपर्क किसी कन्या से बन रहा है तो उससे भी आपको अच्छे संकेत प्राप्त होंगे ।  वाहन एवं आग से आपको सावधान रहना चाहिए । छात्रों की पढ़ाई मध्यम रहेगी । आपको अपने पुत्र पुत्रियों से इस सप्ताह कोई लाभ  प्राप्त नहीं होगा । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह बुधवार को राहु‍ की शांति हेतु जाप करवाएं
 ।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा है। इसमें भी 20 की दोपहर के बाद से एवं 21 और 22 तारीख बहुत अच्छी है । कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने कार्यालय में बहुत सम्मान मिलेगा । उनके अधिकारी भी उनकी सभी बातों से सहमत रहेंगे । धन भरपूर आने का योग है ।  23 और 24 तारीख को धन ज्यादा मात्रा में आएगा । शत्रुओं की संख्या बढ़ेगी ।बच्चों से आपको बहुत सहयोग मिलेगा। छात्रों की पढ़ाई में व्यवधान आएंगे । परंतु पढ़ाई ठीक  चलेगी ।आपके किसी बच्चे को पीड़ा भी हो सकती है । आपको चाहिए कि आप मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर बच्चों के कष्ट कम करने के लिए प्रार्थना करें तथा हनुमान चालीसा का जाप करें।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि के जातकों के लिए 18,19,और 20 की दोपहर तक का समय ठीक नहीं है । 20 तारीख की दोपहर के बाद से 21 और 22 तारीख ठीक है । 23 और 24 तारीख ज्यादा अच्छी है । 23 और 24 को आपको अपनी वाणी पर संयम रखना चाहिए ।  विशेष रूप से अपने अधिकारियों के साथ वार्तालाप करने में आपको संयम की ज्यादा आवश्यकता है । अन्यथा यह संभव  है कि आपकी लड़ाई अपने अधिकारियों से हो जाए । आपका स्वास्थ्य इस सप्ताह नरम गरम रहेगा ।मस्तिष्क का तनाव बढ़ सकता है। आपको चाहिए कि आप मानसिक तनाव कम करने के लिए प्रतिदिन प्रातः काल तांबे के पात्र में लाल रंग का पुष्प , थोड़े से चावल तथा  जल डालकर भगवान सूर्य को अर्पण करें।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
कन्या राशि के जातकों के लिए 18 19 एवं 20 तारीख के दोपहर तक का समय  बहुत अच्छा है ।20 तारीख के दोपहर के बाद से 21और 22 तारीख ठीक नहीं है । 23 और 24 तारीख ठीक है ।इस सप्ताह भाग्य से आपको मदद मिलेगी । जनता में आपकी लोकप्रियता में बहुत बुद्धि होगी ।इस सप्ताह आपको अच्छे धन प्राप्ति का योग है। इस सप्ताह  आपके साथ दुर्घटना घट  सकती है । भाग्य में वृद्धि के लिए तथा बच्चों के कष्ट समाप्त करने के लिए आपको चाहिए कि आप गुरुवार का व्रत रखें तथा उस दिन भगवान विष्णु या उनके किसी और अवतार के मंदिर में जा कर पूजा अर्चना कर करें।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल। 
तुला राशि के जातकों के लिए 18 19 एवं 20 की दोपहर तक का समय खराब है । 20 की दोपहर के बाद से एवं 21 और 22 तारीख बहुत अच्छी है । 23 एवं 24 तारीख  भी खराब ही है । आपको अपने जो  महत्वपूर्ण शासकीय कार्य करवाना है उनको 20 की दोपहर के बाद से एवं 21 और 22 को करवाने का प्रयास करें ।पत्नी का  आप पर इस सप्ताह लगातार दबाव रहेगा । आपको इस सप्ताह मानसिक दबाव भी हो सकता है ।भाई बहनों से आपका प्यार इस सप्ताह ठीक रहेगा ।जनता में आपकी स्वीकार्यता रहेगी ।परंतु कुछ लोग आपका काफी विरोध करेंगे। इस सप्ताह प्रेमिका का आप पर लगातार दबाव रहेगा । आपको चाहिए कि  आप इस पूरे सप्ताह घर की पहली रोटी गाय को दें ।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

वृश्चिक राशि के जातकों के के लिए 18 19 में 20 तारीख की दोपहर तक का समय ठीक है । 20 की दोपहर के बाद से तथा 21 और 22 तारीख खराब है । 23 और 24 तारीख ठीक है । इस सप्ताह आपके पूरे शत्रु परास्त हो जाएंगे । परंतु आपको इसके लिए आगे बढ़कर प्रयास करने होंगे । बच्चों से इस सप्ताह आपको काफी स्नेह मिलेगा । छात्रों की शिक्षा ठीक चलेगी । आपका भाग्य इस सप्ताह नरम-गरम रहेगा।  आपका अपने जीवनसाथी या प्रेमी से किसी बात पर तनाव हो सकता है ।अतः आपके लिए आवश्यक है कि आप अपने पर नियंत्रण रखें । अन्यथा यह बाद में आपको परेशानी देगा ।आपको इस सप्ताह थोड़ी बहुत धन की प्राप्ति हो सकती है । शासकीय कार्यों में आपको इस सप्ताह बहुत ज्यादा सफलता नहीं मिलेगी । आपको चाहिए कि आप घर से निकलने के पहले अपने माता-पिता  से आशीर्वाद लेकर ही निकले।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

 धनु राशि के जातकों के लिए 18 19 एवं 20 की दोपहर तक का समय बहुत अच्छा है । 20 की दोपहर के बाद से एवं 21 और 22 तारीख भी ठीक है । 23 और 24 तारीख खराब है । इस सप्ताह  आपको थोड़ा-थोड़ा धन कई रास्तों से आ सकता है । साथ ही आप कुछ धनराशि गवां भी सकते हैं । आपके पुत्र को इस सप्ताह कुछ उन्नति मिल सकती है । आपके शत्रु आप से हारेंगे परंतु समाप्त नहीं होंगे । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह चीटियों को खाना दे।

 मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

 मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा है । परंतु 20 की दोपहर के बाद से 21 और 22 तारीख बहुत अच्छी है । इस तारीख में आप जो भी काम अपने हाथ में लेंगे उनमें आप निश्चित रूप से सफल होंगे । इस सप्ताह भाई बहनों से  आपके संबंध अच्छे रहेंगे ।आपके पुत्र पुत्रियों को कष्ट होगा । छात्रों की पढ़ाई ठीक नहीं चलेगी । समाज में आपकी इज्जत बढ़ेगी ।आपको थोड़े बहुत  शारीरिक कष्ट हो सकते हैं । आपको चाहिए कि आप शनिदेव का शनिवार को पूजन करें।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा है । अट्ठारह 19 ,20 की दोपहर तक आपको धन प्राप्ति का योग है । बीस की दोपहर के बाद से 21 और 22 को आपके पराक्रम में वृद्धि होगी  ।23 और 24 तारीख भी ठीक है। परंतु 23 और 24 को आपके माताजी को कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह हो सकता है कि आपके शत्रु आप पर आक्रमण करें । अतः आपको गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है । यह लोग आपके खिलाफ चुगल खोरी कर सकते हैं ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर 7 बार हनुमान चालीसा का आवश्यक रूप से जाप करें ।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

मीन राशि के जातकों के लिए 18 19 एवं 20 तारीख की दोपहर तक का समय बहुत अच्छा है । 20 की दोपहर के बाद से तथा 21 और 22 तारीख भी ठीक है । 23 और 24 तारीख भी ठीक है परंतु आपके भाई बहनों को इस तारीख में शारीरिक कष्ट हो सकता है । शासन में आपके संबंध अच्छे रहेंगे ‌। कई रास्तों से धन आने का योग है । परंतु यह धन अल्प भी हो सकता है। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गुरुवार को व्रत रखें तथा विष्णु भगवान के मंदिर में या विष्णु भगवान की किसी अवतार  के मंदिर में जाकर उनकी पूजा करें।
मित्रों वर्तमान में काल पुरुष की कुंडली में कालसर्प योग चल रहा है जो कि अप्रैल तक रहेगा ।बीच-बीच में चंद्रमा के वृष राशि से आगे भ्रमण करने पर यह योग टूटेगा ।परंतु आपको इस समय अवधि में सतर्क रहने की आवश्यकता है । जिन  व्यक्तियों के कुंडली में कालसर्प दोष है उनको विशेष रूप से सावधान रहना है।
मां शारदा से प्रार्थना है आप सभी दर्शकों को सुखी एवं सानंद रखें।

जय मां शारदा।

निवेदक:-
पण्डित अनिल पाण्डेय
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया सागर


यूट्यूब लिंक


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सुरखी मे मन्त्री ट्राफी 1 फरवरी से, विजेता को एक लाख, उपविजेता को 51 हजार का पुरूस्कार

सुरखी मे मन्त्री ट्राफी 1 फरवरी से, विजेता को एक लाख, उपविजेता को 51 हजार का पुरूस्कार

★विधानसभा क्षेत्र की 350 टीमें होंगी शामिल, इंट्री फीस मात्र 10 रूपए

सागर । सुरखी विधानसभा क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने के उद्देष्य से उन्हें आवष्यक मंच प्रदान करने हेतु अगले माह 1 फरवरी से ऐतिहासिक क्रिकेट महाकुंभ का आयोजन होगा। करीब सवा माह तक चलने वाली इस मंत्री ट्राफी प्रतियोगिता में राजस्व व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के द्वारा विजेता टीम को एक लाख एवं उपविजेता को 51 हजार रूपए नगद पुरूस्कार सहित ट्राफी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा मैन ऑफ सीरीज रहने वाले खिलाड़ी को 21 हजार रूपए के अलावा टूर्नामेंट में शामिल होने वाली प्रत्येक टीम को क्रिकेट किट भी भेंट की जाएगी।
टूर्नामेंट की तैयारियों के सिलसिले में शनिवार को किलाकोठी रॉयल पैलेस में सुरखी क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं की बैठक में घोषणा करते हुए मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि सुरखी क्षेत्र के ही युवा इस प्रतियोगिता के आयोजक हैं वह  स्वयं को गोविंद सिंह राजपूत मानकर मैच कराएं ऐसा लगना चाहिए कि सुरखी में महाकुंभ हो रहा है। फाइनल मैच बुंदेलखंडी परंपरा के अनुसार लगान फिल्म के फिल्मांकन जैसा टेडीषनल ड्रेस अर्थात धोती-कुर्ता में होगा जिससे टूर्नामेंट की ख्याति दूर-दूर तक जाएगी।
 ट्राफी के संयोजक  आकाश सिंह राजपूत ने कहा कि टूर्नामेंट में इंट्री फीस नाममात्र के लिए 10 रूपए रखी गई है। सुरखी के बाहर का कोई खिलाड़ी शामिल नही रहेगा एवं एक खिलाड़ी एक ही टीम में हिस्सा ले सकता है। रजिस्ट्रेषन में सभी खिलाड़ियों के आई डी प्रूफ लगाना अनिवार्य है। उन्होने बताया कि क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों के राहतगढ़ सीहोरा, जैसीनगर, बिलहरा, सुरखी मंडल स्तर पर 10 ओवर के मैच होंगे। यहां जीतने वाली पांचों टीमें फाइनल मैच में 15 ओवर के मैच खेलेगी। अच्छा प्रदर्षन करने वाली प्रतिभाओं को राजधानी में मौका उपलब्ध कराया जाएगा।
इस मौके पर फिल्म अभिनेता इस्त्यिक खान की मौजूदगी आर्कषण का केन्द्र रही उन्होंने फिल्मों के डायलॉग बोलकर युवाओं का इंटरटेंमेंट भी किया। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर: बर्डफ्लू का पहला केस निकला, कौवा में बर्डफ्लू की पुष्टि , बचाव की चाक-चौबंद व्यवस्थाए #BirdFlu

सागर: बर्डफ्लू का पहला केस निकला, कौवा में  बर्डफ्लू की पुष्टि , बचाव की  चाक-चौबंद व्यवस्थाए 

 #BirdFlu



साग्रर। मध्यप्रदेश में बर्डफ्लू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। एमपी  के सागर जिले में भी अब वर्ड फ्लू ने  दस्तक दे दी है। जिसके चलते सागर जिले भी वर्ड फ्लू प्रभावित जिलों की लिस्ट में शामिल हो गया है।सागर जिले में अनेक स्थानों पर कौवा,कबूतर आदि मृत मिले थे। ऐसे आठ मामलों की सेम्पलिंग कराई गई। आज प्रशासन ने इसकी पुष्टि की और प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर इसको लेकर हिदायते दी। साग़र  का पहला वर्ड फ्लू का केस राहतगढ़ में मिला है। जिसके बाद से प्रशासन अब सतर्क हो गया है और राहतगढ़ में प्रशासनिक अधिकारियों की इमरजेंसी मीटिंग की गई। 

बर्डफ्लू से बचाव के लिए चाक चौबंद व्यवस्थाएं :कलेक्टर

बर्ड फ्लू से बचाव के लिए राहतगढ़ सहित  संपूर्ण जिले में व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद किया गया है और संबधित विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि यदि किसी भी प्रकार की वर्ल्ड फ्लू संबंधित सूचना प्राप्त होती है तत्काल कार्रवाई करते हुए व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद किया जावे ।उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने आज राहतगढ़ में मृत कौआ  की  रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर जिले के समस्त अधिकारियों को दिए ।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने समस्त जिले वासियों से अपील की कि किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है ।सिर्फ सूचना देकर बचाव करें और अपने आसपास साफ सफाई रखें।

आज शनिवार को जिले में वर्ल्ड फ्लू का पहला मामला राहतगढ़ में मिलने के पश्चात कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी राहतगढ़ द्वारा  आपातकालीन बैठक आयोजित कर राहतगढ़ के निवासियों को बचाव के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर   जनपद पंचायत राहतगढ़ के सीईओ श्री एम एल प्रजापति ,वेटरनरी अधिकारी डॉक्टर आर पी यादव ,नगर पालिका राहतगढ़    बी एस चौहान, राहतगढ़ एसडीओपी एवं थाना प्रभारी सहित गणमान्य नागरिक एवं आमजन मौजूद थे ।
अनुविभाग के अधिकारी श्री रमेश पांडे ने  कहा कि अभी  वर्ल्ड फिल्म की वार्ड नंबर 15 में पुष्टि अवश्य है किंतु घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि वर्ल्ड फ्लू अभी पक्षियों में  रिपोर्ट से सामने आया है उन्होंने समस्त लोगों से अपील की कि वह  किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दें और निर्देश दिए कि  मीट मार्केट एवं अन्य जगह साफ-सफाई को सुनिश्चित किया जावे उन्होंने कहा कि यदि किसी को कहीं भी कोई पक्षी की मृत्यु की सूचना प्राप्त होती है तो उसकी तत्काल सूचना दें और मृत पक्षी को  हाथ ना लगाएं । अनुविभागीय अधिकारी श्री रमेश पांडे ने बताया कि बीते दिनों राहतगढ़ के वार्ड नंबर 15 में एक कौवा मिला था मृत 8 जनवरी को भोपाल भेजा गया था सेम्पल जो पॉजिटिव आया है।
अनुविभागीय अधिकारी ने आज कार्यालय  में  बैठक कर लोगो को इसके बचाओ के बारे में बताया गया  हैं तो वहीं जिले की पोल्ट्री फॉर्म को खास दिशा निर्देश दिए गए हैं ।

एमपी में ये जिले हुए प्रभावित

यहां बता दे मध्य प्रदेश में अब तक इंदौर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, खण्डवा, खरगौन, देवास, गुना, उज्जैन, शिवपुरी, राजगढ़, शाजापुर, विदिशा, दतिया, अशोकनगर, बड़वानी, होशंगाबाद, भोपाल, झाबुआ, हरदा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, डिण्डोरी, मण्डला, सागर, धार और सतना में पक्षियों में एच5एन8 वायरस की पुष्टि हो चुकी है।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर: राजू बाल्मीकि को लगा कोविड-19 का पहला टीका , पहले दिन 205 स्वास्थ्य वर्करों को लगी वैक्सीन

सागर: राजू बाल्मीकि को लगा कोविड-19 का पहला टीका , पहले दिन 205 स्वास्थ्य वर्करों को लगी वैक्सीन 






सागर । पूरे देश  के साथ ही सागर जिले मे  आज से कोरोना वैक्सीन की लगने की शुरुआत 
हुई। पहला टीका सफाई कर्मी राजू बाल्मीकि को लगा। पहले दिन तीन केंद्रों पर 205 हेल्थ वर्करों को टीका लगाया गया। वैक्सीन के प्रति लोगो मे उत्साह दिखा। 

काला अध्याय खत्म हो रहा है: विधायक शेलेन्द्र जैन

सन 2020 का काला अध्याय आज कोविड  वैक्सीन लगने के साथ ही खत्म हो गया ।और आज का दिन नए वर्ष के रूप में पूरे भारतवर्ष में मनाया जा रहा है। उक्त विचार सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने कोविड-19 वैक्सीन के प्रारंभ के अवसर पर स्थानीय जिला चिकित्सालय परिसर में एक कार्यक्रम में व्यक्त किए। इस अवसर पर सागर संभाग आयुक्त श्री मुकेश शुक्ला ,कलेक्टर श्री दीपक सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आर एस वर्मा , सीएमएचओ डॉ आई एस ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ गायकवाड़, छय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर डीके गोस्वामी, डॉक्टर ज्योति चौहान, डॉक्टर प्रदीप चौहान, डब्ल्यूएचओ के डॉक्टर अखिलेश जैन, स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति डॉ अनिल तिवारी, डॉक्टर बीनू राणा सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं डॉक्टर , पैरामेडिकल स्टाफ तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग कर्मचारी मौजूद थे ।

कोविड वैक्सीन के उद्घाटन के अवसर पर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि सन 2020 का काला अध्याय खत्म होने जा रहा है और देश में बनी वैक्सीन के माध्यम से कोरोना की लड़ाई को आज जीता जा रहा है। इसके लिए मैं देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद देता हूं । उन्होंने कहा कि हमारे देश में कुशल एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक हैं जहाँ एक ओर पूरे विश्व में कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रतिस्पर्धा चल रही थी वहीं हमारे वैज्ञानिकों ने एक नहीं दो-दो कोविड-19 वैक्सीन का आविष्कार किया जिसका टीकाकरण आज से प्रारंभ किया जा रहा है।
जागरूकता की जरूरत:कमिश्नर

कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला ने कहा कि हम सभी को स्वास्थ विभाग, शासन, प्रशासन का सहयोग करते हुए इस टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सागर सहित पूरा संभाग कोविड-19 टीकाकरण के लिए तैयार है और इसके लिए में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ संभाग के समस्त कलेक्टरों को भी बधाई देता हूँ ।
कोरोना को बाहर जाते देख रहा हूँ....कलेक्टर

कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने अपने उद्बोधन में एक बोध कथा के माध्यम से बताया कि  कोविड-19 उस कथा को चरितार्थ करती है जिसमें भगवान विष्णु भगवान शनि देव माँ लक्ष्मी और नारद मुनि की कथा का वर्णन किया गया है। कथा के अनुसार उन्होंने बताया कि भगवान विष्णु ने जब नारद मुनि से पूछा कि आपको शनि जी और लक्ष्मी जी में कौन से भगवान सुंदर लग रहे हैं तो नारद मुनि अचंभे में पड़ गए। कुछ देर सोच कर  नारद मुनि ने कहा कि कि भगवान शनिदेव एवं महालक्ष्मी कमरे से कुछ देर बाहर जाएं और फिर अंदर आएं। ऐसा ही किया गया.., तब भगवान विष्णु ने पूछा कि अब बताओ कौन अच्छा लग रहा है? तब नारद मुनि ने बताया कि भगवान शनि कमरे से बाहर जाते हुए अच्छे लग रहे हैं ,और माँ लक्ष्मी कमरे में अंदर आती हुई अच्छी लग रहीं हैं। इसी प्रकार आज कोरोना को हम बाहर जाते हुए देख रहे हैं ,और कोविड-19 वैक्सीन को आते हुए देख रहे हैं जिससे संपूर्ण विश्व खुशी का अनुभव कर रहा हैं ।
जागरूकता रथ चलाएंगे:अनिल तिवारी

स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति डॉ अनिल तिवारी ने  कहा कि आज बड़े सौभाग्य की बात है कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोविड-19 का महाकुंभ का प्रारंभ होने जा रहा है उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय कोविड-19 वैक्सीन की जागरूकता के लिए आज से ही जागरूकता रथ प्रारंभ करने जा रहा है ।

इसके पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ठाकुर ने स्वागत भाषण एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के उद्घाटन के पूर्व अतिथियों द्वारा शिक्षा की देवी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की गई ।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर श्याम मनोहर सिरोठिया एवं आभार संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवा सागर संभाग डॉ वीरेंद्र यादव ने किया। 


'राजू बाल्मीकि को लगा कोविड-19 का पहला टीका'

इस  अभियान का हिस्सा बनकर सफाई कर्मी राजू वाल्मीकि बेहद ख़ुश हैं। जिले का पहला टीका राजू वाल्मीकि की को लगा है । सागर के तिली केंपस गुलाब कॉलोनी निवासी राजू बाल्मीकि 40 वर्ष के हैं। उन्होंने बताया कि जैसे ही खबर मिली कि 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान का शुभारंभ होने जा रहा है, उन्होंने तत्काल आगे आकर कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगवाने का फ़ैसला किया।
मार्च से प्रारंभ हुए लॉकडाउन में शहर को स्वच्छ रखने में सफाई कर्मवीरों का  बेहद महत्वपूर्ण योगदान रहा है। सफ़ाईकर्मी ऐसी विकट परिस्थिति में भी निर्भीक होकर सावधानी बरतते हुए सफाई अभियान में डटे रहे। श्री राजू ने बताया कि वैक्सीन आने का बहुत दिनों से इंतजार था, अब वह दिन आ गया है अब कोरोना का खात्मा होगा।
उन्होंने अपने अनुभव से बताया कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। वैक्सीन लगने के बाद वे 30 मिनट के लिए ऑब्जरवेशन कक्ष में डॉक्टर्स की निगरानी में रुके ताकि कोई समस्या आने पर त्वरित समाधान हो सके।उन्होंने बताया कि, वैक्सीन लगने के बाद भी वे पूरी तरह स्वस्थ हैं और गाइडलाइन के अनुसार दूसरा दूसरा डोज भी लगवायेंगे।
राजू ने अन्य लोगों से भी अपील की कि, वे किसी प्रकार की भ्रांति ना रखें ना ही भ्रामक ख़बर फैलाएँ। वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है।
उन्होंने बताया कि वैक्सीन लगवाने के बाद वे गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने शासन, जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग तथा टीकाकरण अभियान से जुड़े सभी व्यक्तियों का भी धन्यवाद किया।

जिले के चिकित्सकों में डा. देवेन्द्र गोस्वामी को प्रथम टीका लगाया गया 

सागर में प्रथम कोविड का टीका अस्पताल के सफाई कर्मी के साथ-साथ म.प्र. चिकित्सा अधिकारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ देवेन्द्र गोस्वामी टीबी चेस्ट विशेषज्ञ को लगाया गया। जिले के चिकित्सकों में प्रथम टीका डा. गोस्वामी को लगाया गया। डॉ देवेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि कोविड टीका पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने सभी से अपील है कि कोविड के बचाव के लिए कोविड टीकाकरण जरूरी है। देश मे लगने वाला कोविड टीका पूर्णतः सुरक्षित है।  टीकाकरण के बाद भी मास्क अवश्य लगाए व दो गज दूरी भी जरूरी है। 

जिले में कुल 205 स्वास्थ्य वर्करों ने निडर होकर कराया टीकाकरण'

जिले में तीन टीकाकरण केंद्र स्थापित करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ इंद्राज सिंह ठाकुंर को दिए थे जिसके चलते मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ठाकुर ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज जिला चिकित्सालय दिल्ली एवं विकास खंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे जहां पर टीकाकरण के प्रथम दिन जिला चिकित्सालय में   61 ने टीकाकरण करा कर जिले मैं जागरूकता की रोशनी फैलाई । वहीं बुंदेलखंड मेडिकल कालेज में प्रथम दिन 60 स्वास्थ्य वर्करों ने टीकाकरण कराया एवं इसी प्रकार बंडा विकास खंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रथम दिन 84 स्वास्थ्य वर्करों ने टीकाकरण कराकर संपूर्ण जिले में 205 स्वास्थ्य वर्करों ने  टीकाकरण करा कर वैक्सीन को लेकर जागरूकता फैलाने में अपनी अहम भूमिका अदा की  ।
डॉ एस आर  रोशन ने बताया कि टीकाकरण के प्रथम दिन जिले में कुल वैक्सीन लगाए गए और उन्होंने बताया कि यह टीकाकरण कार्यक्रम प्रतीक सकता है मंगलवार शुक्रवार एवं रविवार को छोड़कर चालू रहेगा ।इसके अलावा टीकाकरण सोमवार ,बुधवार ,गुरुवार,एवं शनिवार को किया जावेगा ।और पंजीकृत किए गए व्यक्तियों को ही टीकाकरण किया जाएगा 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

एमपी में एक्सपर्ट महिला ड्राईवर मिलेगी,खुलेंगे ट्रेनिग सेंटर : परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत

एमपी में एक्सपर्ट महिला ड्राईवर मिलेगी,खुलेंगे ट्रेनिग सेंटर : परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत

सागर । महिलाओं में गाड़ी ड्राईविंग तेजी से बढ़ी है। अब एमपी सरकार  का परिवहन विभाग महिलाओं को एक्सपर्ट ड्राईवर बनाने के रूप में ट्रेनिग सेंटर खोल रहा है। इसकी शुरुआत इन्दोर से की गई है। 
परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने आज साग़र में मीडिया से चर्चा में बताया कि महानगरों और विदेशों में अक्सर देखने मे आता है कि महिलाएं कार से लेकर बस और ट्रक आदि चलाती नजर आती है। सरकार का उद्देश्य है कि एक्सपर्ट महिला ड्राईवर बने। इसके लिए ट्रेनिग सेंटर खोले जा रहे है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने बताया की परिवहन विभाग द्वारा  इन्दोर से इसकी शुरुआत की चुकी है। आने वाले समय मे सम्भागीय मुख्यालयो पर ट्रेनिग सेंटर खोलकर महिलाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। इससे महिलाओं में आत्मविश्वास ड्राईविंग के क्षेत्र में बढ़ेगा। 
इस मौके पर   वेव सीरीज फिल्मों के कलाकार इश्तियाक खान और आकाश राजपूत मौजूद थे।



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------



Share:

Archive