
वैक्सीन में किसी तरह की भ्रांति ना रखें यह पूरी तरह सुरक्षित : विधायक शैलेंद्र जैन★ वैक्सीन पूरी तरह जांची परखी सुरक्षित है :कमिश्नर श्री शुक्ला★ वैक्सीनेशन की समस्त व्यवस्थाएं की गई चाक-चौबंद -कलेक्टर श्री सिंहसागर। कोविड-19 वैक्सीन पूरी तरह से तरह सुरक्षित है, किसी प्रकार की भ्रान्ति न रखें उक्त विचार सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कोविड-19 वैक्सीनेशन उन्मुखीकरण कार्यक्रम के अवसर पर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष...