कांग्रेस ने कृषि कानूनों के खिलाफ किया ,प्रदर्शन अर्धनग्न होकर तो कही ट्रैक्टरों और बैलगाड़ियों पर

कांग्रेस ने कृषि कानूनों के खिलाफ किया ,प्रदर्शन अर्धनग्न होकर तो कही ट्रैक्टरों और बैलगाड़ियों पर

सागर ।  केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लाए गए तीन किसान विरोधी काले कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार सागर  जिले में  कांग्रेसियों ने जोरदार धरना प्रदर्शन और सत्याग्रह किया। कही अर्धनग्न होकर सत्याग्रह था। तो बेलागडियो और ट्रैक्टरों पर सवार होकर  प्रदर्शन हुआ। इस दौरान आंदोलनकर्ताओं और पुलिस में हल्कीफ़ुल्की झड़प  भी हुई। 

अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन
स्थानीय भैंसा पहाड़ी पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी की अगुवाई में किसान विरोधी काले कानूनों के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया।जहां कांग्रसजनो ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करते हुए सड़क सत्याग्रह कर  महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम संबोधित ज्ञापन मौके पर मौजूद थाना प्रभारी श्री परिहार को सौंप कर किसान विरोधी काले कानून वापस लेने की पुरजोर मांग उठाई। अर्धनग्न प्रदर्शन और सड़क सत्याग्रह के  पूर्व कांग्रेसजनों ने  जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष शरद राजा सेन के साथ एकत्रित होकर हाथों में तिरंगे झंडे और ढोल धमाकों के साथ देश की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए किसान विरोधी काले कानून वापस लेने की पुरजोर माँग करते हुए भाजपा सरकार को जमकर घेरा। अध्यक्ष  सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि केन्द्र की भा.ज.पा. सरकार द्वारा कोरोना काल में जल्दबाजी में संसदीय परंपराओं को ताक में रखकर संसद से बहुमत की तानाशाही का इस्तेमाल कर अन्न दाता किसान विरोधी काले  कानूनो को  पास कराया गया है।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से पूर्व विधायक  सुनील जैन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुरजीतसिंह अहलुवालिया,नीरज मुखारया, विजय साहू, मुकुल पुरोहित, रामकुमार पचौरी,सिंटू कटारे,राशिद खान,अशरफ खान, देवेन्द्र कुर्मी,मुकेश खटीक, आर. आर. पारासर, एम.आई. खान, हरप्रसाद अहिरवार,आर.आर. पारासर,अनिल कुर्मी,अबरार सौदागर, सुरेन्द्र करोसिया, सन्दीप चौधरी, निर्वाण सिंह, मुल्ले चौधरी, अम्बुज चौहान,मोनू राजपूत, निशान्त आठया,रोहित वर्मा, संजय रोहिदास, राजेश श्रीवास,रशीद खान, गंगाराम केमले,  आदि कांग्रेसजन शामिल हुए।

 बैलगाड़ी पर निकलकर किया सड़क सत्याग्रह
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण, नरयावली एवं नगर कांग्रेस कर्रापुर  के तत्वाधान में कांग्रसजनो ने  विभिन्न स्थानों पर सड़क सत्याग्रह कर किसान विरोधी काले कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर  महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम संबोधित ज्ञापन प्राशासन को सौंप कर किसान विरोधी काले कानून वापस लेने की पुरजोर मांग उठाई।कृषि कानूनों के खिलाफ तथा किसानों के समर्थन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के तत्वाधान में पूर्व मन्त्री श्री सुरेन्द्र चौधरी की अगवाई में ग्राम सानोधा में बैलगाड़ी पर निकलकर सड़क सत्याग्रह किया। 
जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चावड़ा, बद्री शुक्ला, नारायण सिंह, विजेंद्र सिंह ,जब्बार भाई ,अभिजीत सिंंह, रोहित तिवारी, महेश तिवारी,  रविकेश तिवारी, साहब अली, फारुख भाई, अफजल खान  आदि ने किसान विरोधी काले कानूनों को वापस लेने की पुरजोर माँग उठाई ।
कर्रापुर बाजार में जिला ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष देवेन्द्र पटैल,पुष्पेंद्र सिंह,युवा कांग्रेस अध्यक्षअक्षय दुबे,सरफराज पठान,विशाल सिंह, मोहन अहिरवार, रवि पटैल,देवेन्द्र अहिरवार आदि कांग्रेस जनों ने किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ सड़क सत्याग्रह किया । इसके साथ ही ब्लॉक कांग्रेस नरयावली के तत्वाधान में बांदरी रोड मेहर में ब्लॉक अध्यक्ष ठा.लगन सिंह, रामजी सिंह, ब्रजेश सिंह,बलराम सिंह,त्रिलोक सिंह, उदम सिंह, गुलाब सिंह, मनीष राय, अनूप तिवारी,लोकेश राय आदि के साथ ही नरयावली ब्लॉक मुख्यालय पर मण्डलम अध्यक्ष शिवपाल यादव,धर्मेन्द्र यादव कोमल सोनी, आकाश साहू, अब्बास खान, मोहन विश्वकर्मा, बिट्टू टोंटे सहित बस स्टैण्ड जरुआखेड़ा में मण्डलम कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में सतीश कुमार, मोहित प्रजापति, सचिन अहिरवार लक्की नामदेव, आशीष ठाकुर, सुन्दर प्रजापति संजय बंसल, कुलदीप प्रजापति, राघवेन्द्र अहिरवार, रितिक यादव, कपिल नामदेव, मयंक, अजय अहिरवार, मुकेश अहिरवार, दीपक अहिरवार, मोती अहिरवार, भगवान दास अहिरवार,दोलत अहिरवार द्वारा सड़क सत्याग्रह किया।

कांग्रेसजनों ने मकरोनिया चौराहे पर सड़क सत्याग्रह कर रास्ता रोका
          
संभागीय मुख्यालय सागर के मकरोनिया चौराहे पर सड़क सत्याग्रह द्वारा रास्ता रोका और कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की। इस दौरान क्षेत्रीय किसानों ने ट्रैक्टर के काफिले के साथ पहुंच कर सत्याग्रह को अपना समर्थन दिया। प्रदर्शन के दौरान कई बार पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस और नोकझोक भी हुई।  
सड़क सत्याग्रह को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार कृषि कानूनों के माध्यम से ना सिर्फ अन्नदाता किसानों बल्कि देश की पूरी जनता को पूंजीपतियों का गुलाम बनाना चाहती है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से फिरंगीयों ने देश की जनता को आर्थिक और मानसिक गुलाम बनाया था। उसी की तर्ज पर भाजपा की मोदी सरकार संविधान और लोकतंत्र का गला घोंटकर चंद पूंजीपतियों के हाथों देश की जनता को आर्थिक और मानसिक रूप गुलाम बना रही है।  प्रदेश कांग्रेस सचिव संदीप गौतम , वरिष्ठ नेता लक्ष्मीनारायण सोनी , प्रदेश महासचिव रमाकांत यादव, प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने  धन सिंह वकील महेश जाटव अमोल सिंह राजपूत अतुल नेमा निखिल चौकसे अरविंद मछंदर उत्तमराव तावडे  आदि ने संबोधित कर किसान विरोधी काले कानूनों को रद्द करने की मांग की।आभार प्रदर्शन जिला ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष दीपक दुबे ने किया

सड़क सत्याग्रह एवं रास्ता रोको कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक सुनील जैन वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे त्रिलोकीनाथ कटारे जतिन चौकसे जितेंद्र खटीक गणेश पटेल कमलेश साहू नीरज मुखारिया वीरेंद्र गौतम अजय अहिरवार जगन्नाथ विश्वकर्मा दीपू ठाकुर नरेंद्र ठाकुर जितेंद्र रोहन भैयन पटेल वीरेंद्र राजे शिवकुमार अहिरवार किरण मिश्रा शरद पुरोहित ओंकार साहू दीनदयाल तिवारी ताहिर खान रूबी खान रजिया खान फिरदोस कुरेशी बिल्ली रजक मोनू खान धर्मेंद्र चौधरी अभिषेक पाठक अमित यादव विशाल अहिरवार जुबेर खान काशीदास दुबे शुभम उपाध्याय कल्लू गोविंद पटेल गोविंद राय रमाकांत चौबे दिलीप यादव रेवाराम लोकेश तिवारी राहुल सेन सुधीर यादव अमित अहिरवार विमल यादव अनु अहिरवार चेतन सैनी नंदू सैनी दीपेश सेन शुभम सेन मयंक रैकवार किशोर अहिरवार चंदू अहिरवार मोहित विश्वकर्मा सुनील ठेकेदार अनिल अहिरवार कमलेश अहिरवार सुरेंद्र बंसल बड़तूमा नरेश वाल्मीकि आदिल राईन हरिश्चंद्र सोनवार चक्रेश सिन्घई जाहिद ठेकेदार दीपक सिंघई राहुल सेन गोविंद राय मिथुन घारू नाथूराम चौधरी गंगाराम अहिरवार लीलाधर सूर्यवंशी प्रदीप जैन कुल्फी ऋषभ जैन रोशनी वसीम खान चैतन्य पांडे फैसल कुरेशी शाहबाज कुरेशी अनु यादव विनोद कोरी रशीद राइन साजिद राईन आशीष वाल्मीकि सौरव अहिरवार  समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों और किसानों ने रास्ता रोककर सड़क सत्याग्रह करते हुए किसान विरोधी बिल वापस लेने की मांग की।
                          


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------



Share:

वैक्सीन में किसी तरह की भ्रांति ना रखें यह पूरी तरह सुरक्षित : विधायक शैलेंद्र जैन ★ वैक्सीन पूरी तरह जांची परखी सुरक्षित है :कमिश्नर श्री शुक्ला ★ वैक्सीनेशन की समस्त व्यवस्थाएं की गई चाक-चौबंद -कलेक्टर श्री सिंह


वैक्सीन में किसी तरह की भ्रांति ना रखें यह पूरी तरह सुरक्षित : विधायक शैलेंद्र जैन

★ वैक्सीन पूरी तरह जांची परखी सुरक्षित है  :कमिश्नर श्री शुक्ला

★ वैक्सीनेशन की समस्त व्यवस्थाएं  की गई चाक-चौबंद  -कलेक्टर श्री सिंह


सागर।  कोविड-19 वैक्सीन पूरी तरह से तरह सुरक्षित है, किसी प्रकार की भ्रान्ति न रखें  उक्त विचार सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कोविड-19 वैक्सीनेशन उन्मुखीकरण कार्यक्रम के अवसर पर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में व्यक्त किए। इस अवसर पर संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला, कलेक्टर श्री दीपक सिंह, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, सागर ईकाई डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डा. अखिलेष पटैल,  मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आर एस वर्मा, सीएमएचओ आईएस ठाकुर, डॉक्टर राम मनोहर सिरोठिया, श्री सौरभ जैन सागर श्री हॉस्पिटल, श्री सुखदेव मिश्रा, डॉक्टर निधि मिश्रा, डॉक्टर संजीव मखारिया, श्री वीनू राड़ा, श्री प्रकाश चौबे, पंडित विपिन बिहारी, श्री अजय दुबे सहित रोटरी क्लब, लायंस क्लब, आईएमए, निजी चिकित्सालय संघ, एडवोकेट संघ सहित शहर के गणमान्य नागरिक संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद थे।
 कोविड वैक्सीन के उनमुखी करण कार्यक्रम में विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि नए वर्ष में जिले के साथ-साथ पूरे मध्यप्रदेश एवं भारत के लिए खुशखबरी है एवं नए वर्ष का तोहफा है उन्होंने कहा कि कोविड वेक्सीन के संबंध में किसी भी प्रकार की भ्रांति ना रखे हो और न ही फैलाएं। वैक्सीन के संबंध में कोई भी तरह की  भ्रान्ति की जानकारी अपने आप में ना रखें और ना ही उसे अन्य लोगों में प्रचारित करें ।
कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला ने कहा कि कोरोना काल में हमारी सार्वजनिक जीवन पर बहुत ज्यादा असर पड़ा है इसको दूर करने का समय आ गया है । और 16 जनवरी से वैक्सीन लगने से हम सब सुरक्षित रहेंगे ।किंतु उन्होंने कहा कि यह भी ना समझे की वेक्सीन लगने से हम तत्काल कोरोना से स्वतंत्र हो जाएंगे उन्होंने कहा कि हमें वेक्सीन लगने के पश्चात भी मास्क सैनिटाइजर एवं फिजिकल डिस्टेंस बनाए रखना होगा ।तभी एंटीबॉडी बनी रहेगी उन्होंने कहा कि 16 जनवरी से लगने वाली वेक्सीनेशन का कार्य पूरी शासकीय व्यवस्था के तहत किया जाएगा । इसमें पूरी पारदर्शिता भी रखी जाएगी ।वैक्सीन पूरी तरह से जांची परखी  एवं सुरक्षित है ।और जिला प्रशासन 24 घंटे आप सभी की मदद एवं सुरक्षा के लिए तैयार हैं ।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा कि 16 जनवरी से लगने वाली वैक्सीनेशन का कार्य हेतु समस्त मूलभूत सुविधाएं चाक-चौबंद कर ली गई है और 16 जनवरी को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन के तत्काल पश्चात वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।  

उन्मुखीकरण कार्यक्रम के पूर्व में स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति डॉ अनिल तिवारी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद विश्व विद्यालय परिवार द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए वैक्सीन रथ चलाया जाएगा ।जिसके माध्यम से संपूर्ण जिले के दूरदराज के लोगों को वेक्सीन के संबंध में जागरूक  करने की जानकारी दी जाएगी। कथावाचक पंडित बिपिन बिहारी ने कहा कि मैं आज से ही समस्त कथाओं में वैक्सीन की बारे में जागरूक करूंगा। इसी प्रकार अधिवक्ता संघ की जिला अध्यक्ष श्री अंकलेश्वर दुबे, श्री अजय दुबे श्री अंशुल भार्गव, डॉ निधि मिश्रा ,डॉक्टर संजीव मुखारिया ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए वैक्सीन की जागरूकता के लिए हर संभव मदद देने की बात कही। 



कोविड-19 की वैक्सीन पूर्णतः जांची एवं परखी, सुरक्षित है

:  मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत
सागर । प्रदेष के राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने आज अपने गृह नगर सागर में समस्त देशवासियों के साथ-साथ जिले वासियों से अपील की है कि 16 जनवरी से प्रारंभ हो रहा दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान को सफल बनाएं। उन्होंने कहा है कि कोविड-19 की वैक्सीन पूर्णतः जांची एवं परखी, सुरक्षित है। प्रथम चरण में चिन्हित किए गए व्यक्ति जरूर वैक्सीन लगवाएं।
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की दृढ़ इच्छा  शक्ति एवं संकल्प के कारण ही हमें यह कोरोना वैक्सीन की सुविधा उपलब्ध हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में चयनित किए गए हमारे स्वास्थ्य विभाग के समस्त कार्यकर्ताओं को वैक्सीन लगाई जा रही है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सहकारी संस्थायें दमोह के अंकेक्षण अधिकारी निलंबित

सहकारी संस्थायें दमोह के अंकेक्षण अधिकारी  निलंबित


 सागर ।सागर संभाग के कमिष्नर श्री मुकेष कुमार शुक्ला ने सहकारी संस्थायें दमोह के अंकेक्षण अधिकारी श्री आरपी कोरी को अपने कार्य के प्रति लापरवाही, स्वेच्छाचारिता एवं अनुषासनहीनता पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कमिष्नर श्री शुक्ला ने उक्त कार्यवाही मध्यप्रदेष सिविल सेवा अधिनियम के तहत की है।
निलंबन अवधि में श्री कोरी का मुख्यालय कार्यालय संयुक्त आयुक्त सहकारिता सागर संभाग नियत किया गया है। निलंबन अवधि में श्री कोरी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

पुलिसकर्मी के स्कॉर्पियो वाहन और बाइक की टक्कर , दो लोगों की हुई मौत ,एक घायल

पुलिसकर्मी के  स्कॉर्पियो वाहन और बाइक की टक्कर , दो लोगों की हुई मौत ,एक घायल
 
★ स्कार्पिओ जैसीनगर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक का 

@ब्रजेन्द्र रैकवार

साग़र । (तीनबत्ती न्यूज़)।  साग़र जिले के जैसीनगर  थाना अंतर्गत अगरिया गांव के मोड़  के पास स्कॉर्पियो वाहन और मोटरसाइकिल का  एक्सीडेंट हो गया जिस में मोटरसाइकिल सवार दो लोग की मौत हो गई और एक घायल है
प्राप्त जानकारी के अनुसार जैसीनगर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक मेहताब अपनी निजी स्कॉर्पियो वाहन से सागर से जैसीनगर आ रहे थे और स्कॉर्पियो वाहन उनका ड्राइवर चला रहा था और जैसीनगर से मोटरसाइकिल सवार तीन लोग मजदूरी करने सागर  की ओर जा रहे थे जहां अगरिया गांव के पास उनका एक्सीडेंट हो गया जिसमें घायल उमेश कोरी व प्रेमचंद कोरी को डायल हंड्रेड व निजी वाहन से जैसीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


 जहाँ गंभीर हालत के चलते दिनों को सागर रेफर किया गया जहां जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उमेश कोरी  और प्रेमचंद कोरी को मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी मेहताब सिंह के अनुसार एक्सीडेंट के बाद आरक्षक मेहताब  अपने  स्कार्पियो वाहन एमपी 15 सीसी 1090 को थाने में रखवा दिया वहीं पुलिस ने भी मामले को जांच में लेकर कार्यवाही कर रही है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

सागर को सुरक्षित बनाने टेक्नोलॉजी का होगा उपयोग , कैमरे लगाकर कमांड कंट्रोल सेंटर से रखेंगे निगरानी : कलेक्टर

सागर को सुरक्षित बनाने टेक्नोलॉजी का होगा उपयोग , कैमरे लगाकर कमांड कंट्रोल सेंटर से रखेंगे निगरानी : कलेक्टर

★ वुमन सेफ्टी, सेफ सिटी, साइबर क्राइम प्रिवेंशन, सिटी सर्विलांस मुद्दों पर जिला कलेक्टर ने ली बैठक

सागर। सागर शहर को हर व्यक्ति के लिए सुरक्षित बनाने शहर के चिन्हित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर इस स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से निगरानी रखी जाएगी। गुरुवार को सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में वुमन सेफ्टी, सेफ सिटी, साइबर क्राइम प्रिवेंशन, सिटी सर्विलांस जैसे प्रमुख विषयों को लेकर जिला कलेक्टर एवं सागर स्मार्ट सिटी अध्यक्ष श्री दीपक सिंह ने पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह की उपस्थिति में अधिकारीयों की बैठक ली। बैठक में स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत, एडिशनल एसपी सिटी विक्रम सिंह, महिला बाल विकास अधिकारी श्री राजपूत सहित अन्य अधिकारी, पीएमसी एक्सपर्ट, एचपी एक्सपर्ट, टेक्नोसिस एक्सपर्ट आदि शामिल हुए।
जिला कलेक्टर श्री सिंह ने कहां कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के निर्देशानुसार जिले में महिला सुरक्षा और सेफ सिटी अंतर्गत जनवरी माह में कार्य योजना तैयार की गई है। सागर सिटी को पूर्ण रूप से सुरक्षित बनाने के लिए टेक्नोलॉजी की हर संभव मदद ली जाएगी। जिसमें जिले के चिन्हित स्थलों जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, गर्ल्स स्कूल, गर्ल्स कॉलेज, शॉपिंग मॉल आदि पर कैमरे लगा कर स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से निगरानी की जाएगी। वॉलिंटियर्स तैनात किए जाएंगे। महिला एवं बच्चों की सुरक्षा हेतु सहायता एप तैयार किया जायेगा। महिला सुरक्षा हेतु  सर्वे के माध्यम से जानकारी एकत्रित कर विशेषज्ञों द्वारा एनालाइज किया जाएगा और प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर अपराधों को रोकने की व्यवस्था की जाएगी।

महिलाओं के ही बीच से ही बनाए जाएँगे महिला सुरक्षा ब्रांड अम्बेसडर

स्व सहायता समूह एवं ऐसी महिलाएँ जिन्होंने समाज सुधार में अच्छे कार्य किए है, उन्हें ब्रांड अंबेसडर बनाकर स्कूल कॉलेज की छात्राओं, कामकाजी महिलाओं आदि को जागरूक करने व काउंसलिग ट्रेनिंग का कार्य किया जायेगा।
टेली हेल्पलाइन से मिलेगी त्वरित मदद
स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में महिला सुरक्षा संबंधी हेल्पलाइन भी इंटीग्रेट की जाएगी। जिसकी मदद से आवश्यकता पढ़ने पर महिलाओं को त्वरित सहायता मिलेगी।यहाँ से वीडियो कालिंग के माध्यम से विशेषज्ञों द्वारा भी समय-समय पर काउंसलिंग की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह ने कहा की शहर में सर्विलांस सिस्टम अंतर्गत कैमरे लगाए हुए हैं जिनकी मॉनिटरिंग पुलिस कंट्रोल रूम एवं स्मार्ट सिटी द्वारा की जा रही है। इसके साथ ही प्राइवेट कैमरो का सर्वे कर गूगल मैप से जोड़ा गया है एवं ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि कमरों की भी मॉनिटरिंग पुलिस कंट्रोल रूम से की जा सके। जिससे शहर की अधिकांश गली मोहल्लों की सतत निगरानी की जा सके व अपराधों को होने से पहले ही रोका जा सके। स्मार्ट सिटी द्वारा मुख्य चैराहों पर एमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाएं गए है जिन पर आप किसी भी आपात स्थिति की जानकारी सिर्फ एक बटन दवा कर दे सकते है। आदतन अपराधियों की सतत निगरानी की जा रही है। जागरूकता अभियान अंतर्गत महिला आरक्षकों को महिला अपराध रोकथाम सम्बंधित विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्राइबल आबादी एवं अन्य जहां अपराध अधिक हो रहे हैं उन्हें चिन्हित कर हॉटस्पॉट बनाया जाएगा पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे।
अपराधों को होने से पहले ही रोका जा सके इस हेतु जल्द ही सर्वे करा कर रिपोर्ट अनालिसिस किया जायेगा और विशेष टेक्नोलॉजी का यूज कर सेफ सिटी बनाया जायेगा।
महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने महिला सम्मान कार्यक्रम जनवरी माह की पूर्ण जानकारी देते हुए बताया शहर में एक वन स्टॉप सेंटर है। जो कि अपराधिक गतिविधियों से मुसीबत में पड़ी महिलाओं को सीमित समय के लिए आश्रम प्रदान करता है। महिला सुरक्षा संबंधी कानूनों की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए बृहद प्रचार योजना तैयार की गई है। जिसमें वेबिनार, नुक्कड़ नाटक, प्रेसवार्ता, जागरूकता रथ आदि से सभी को जागरूक किया जायेगा।
बैठक में शामिल जिले के अलग अलग क्षेत्रों के विभिन्न अधिकारियों ने अपने क्षेत्र में किए जा रहे हैं प्रयासों  की जानकारी दी एवं अपने अनुभव के आधार पर सुझाव भी दिए।                                           

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

कोरोना वैक्सीन सुरक्षित है, महाभियान को सफल बनाएं- मुख्यमंत्री श्री चौहान ★ कोरोना वैक्सीन के संबंध में वीडियो कान्फ्रेंस द्वारा कलेक्टर्स से चर्चा


कोरोना वैक्सीन सुरक्षित है, महाभियान को सफल बनाएं- मुख्यमंत्री श्री चौहान
★ कोरोना वैक्सीन के संबंध में वीडियो कान्फ्रेंस द्वारा कलेक्टर्स से चर्चा



सागर ।  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन आ गई है जो किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं है। नागरिकों को क्रमानुसार इसका लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अब हमें कोरोना महामारी का पूरी तरह समापन करना है। टीकाकरण के प्रथम चरण में करीब सवा चार लाख हेल्थ केयर वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा जिन्होंने हम सभी की जिन्दगीबचाने का कार्य किया है। कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों पूरी तरह सुरक्षित हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आव्हान किया कि जिलों के प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, मीडिया इसके बारे में किसी भ्रामक जानकारी या अफवाहों को न पनपने दें और इस महाभियान को सभी मिलकर सफल बनाने में सहयोग दें। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि 16 जनवरी को पहला टीका किसी सफाई कर्मचारी को लगाने का प्रयास है। यह सफाई कर्मियों की सेवाओं का सम्मान भी होगा जो कोरोना के संकटकाल में उन्होंने प्रदान की हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज एनएचएम भवन के उद्घाटन के पश्चात कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में कलेक्टर्स और कमिश्नर्स के साथ चर्चा कर रहे थे। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी और चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग भी उपस्थित थे। वीडियो कान्फ्रेंस में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस भी उपस्थित थे।  सागर से कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला, कलेक्टर सागर श्री दीपक सिंह, बीएमसी डीन डॉ आर एस वर्मा, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आईएस ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ गायकवाड सहित अन्य डॉक्टर्स उपस्थित थे।  


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट




दूरदर्शी प्रधानमंत्री श्री मोदी बधाई के पात्र हैं, संकट को पहचाना, व्यवस्थाएं कीं


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगाने का कार्य 16 जनवरी को सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगा। यह दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री श्री मोदी को बधाई देता हूँ। वे दूरदर्शी हैं। उन्होंने पहले ही संकट को पहचान लिया था। प्रधानमंत्री ने तो कोरोना आते ही टास्क फोर्स बना दिया था। उन्होंने सभी व्यवस्थाएं कीं और लोगों को वायरस से बचाने का कार्य किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि समय रहते लॉकडाउन हो जाने से आवश्यक व्यवस्थाएं करने का समय भी मिला। प्रधानमंत्री के आह्वान पर सभी एकजुट हुए। मध्यप्रदेश में आउट ऑफ कंट्रोल नहीं होने दिया गया। कोरोना से नागरिकों के बचाव के लिए सभी आवश्यक प्रबन्ध किए गए।

महाभियान के विभिन्न चरण


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि 16 जनवरी से प्रारंभ हो रहे अभियान के लिए जिलों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। केन्द्र सरकार द्वारा वैक्सीन की सेफ्टी की पुष्टि की गई है। प्रत्येक नागरिक को दो डोज लगेंगे। पहला डोज लगने के पश्चात इसे 28 दिन के पश्चात पुनरू लगाया जाएगा। इसके 14 दिन पश्चात मानव शरीर में एंटी बॉडी का निर्माण होगा। टीका लगने के बाद तत्काल प्रभाव नहीं होता है। प्रदेश में जिलावार वैक्सीन का आवंटन किया गया है। शिकायत और सुझाव प्राप्त करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की गईं हैं। शासकीय अस्पतालों के साथ ही निजी अस्पतालों को भी वैक्सीन लगाने के लिए चिन्हित किया गया है।

जिन्होंने संकट के समय सेवा की, उन्हें सबसे पहले लगेगी वैक्सीन

मुख्यमंत्री ने कोविड-19 से बचाव के लिए प्रारंभ हो रहे टीकाकरण महाभियान के संबंध में समस्त कलेक्टर-कमिश्नर के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग द्वारा चर्चा की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उन सभी वारियर्स को प्रणाम किया, जिन्होंने संकट के समय दूसरों की जान बचाने का कार्य किया और सेवा में संलग्न रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि टीकाकरण का प्रोटोकॉल तय किया गया है। वैक्सीन उन्हें ही पहले लगेगी जिनका क्रम है। इनमें फ्रंट लाइन वर्कर्स जैसे पुलिस कर्मी, राजस्व अमला भी शामिल है और उनका सबसे पहले सुरक्षित होना जरूरी भी है। टीकाकरण के लिए पंजीयन जिस क्रम में हुआ, टीके भी उसी क्रम में लगेंगे। इस महाभियान में पहले किसी को टीका लगाने के लिए सिफारिश करने के कार्य भी नहीं होंगे।

धर्म गुरु, समाज सेवी, नागरिकों को दें अभियान की जानकारी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आव्हान किया कि सभी धर्म गुरु, जिला प्रशासन वैक्सीन लगाने की इस प्राथमिकता की जानकारी आमजन को दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस महाभियान से संबंधित कोई अफवाह फैले तो उसे सही जानकारी देकर समझाया जाए। वीडियो कान्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों वैक्सीन एक जैसी हैं। भंडारण, परिवहन के दिए गए निर्देशों का पालन हो। सभी अधिकारी, जन प्रतिनिधि, आमजन सहयोग देकर इसे निर्विघ्न संपन्न करने का कार्य करें। इस महाभियान को सफल बनाएं। किसी को यदि वैक्सीन के बाद छोटी-मोटी एलर्जी भी हो तो उस दशा में घबराने की आवश्यकता नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यापक जनहित के इस कार्य के संबंध में नकारात्मक संदेश न जाए, यह प्रयास करें। वास्तविक और प्रामाणिक जानकारी देने के लिए स्वास्थ्य विभाग भी सक्रिय रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि वैक्सीन के संबंध में मीडिया बंधु भी सही जानकारियां देंगे, यही आग्रह है। वैक्सीन सुरक्षित है। आमजन को यह जानकारी मिलना चाहिए।

परीक्षण के बाद हुआ है वैक्सीन का चयन

प्रारंभ में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान ने वैक्सीनेशन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत में बनाई गई स्वदेश की वैक्सीन को देश-विदेश की उत्कृष्ट वैज्ञानिक संस्थाओं ने गहन परीक्षण और विश्लेषण के बाद स्वीकृत किया है। कई महीनों की मेहनत के बाद भारत में यह दो वैक्सीन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन स्वीकृत की गई हैं। अब दूसरे देशों से वैक्सीन इंपोर्ट करने की आवश्यकता नहीं है। प्रथम चरण में हेल्थ वर्कर्स, द्वितीय चरण में फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण होगा, तृतीय चरण में पचास वर्ष की आयु से अधिक सभी नागरिकों तथा ऐसे नागरिकों जो पचास वर्ष से कम आयु के हैं परन्तु मधुमेह और उच्च रक्तचाप की समस्या से ग्रस्त हैं उनका टीकाकरण किया जाएगा। वर्तमान में कोविशील्ड के पांच लाख डोज प्रदेश को मिले हैं। अगले चार सप्ताह में 2.25 लाख हेल्थ केयर वर्कर्स को ये डोज लगाए जाएंगे।

नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंस के पश्चात एनएचएम भवन में कोविड वैक्सीनेशन महाभियान के संबंध में बनाए गए राज्य नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया और कार्य पद्धति के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

एनएचएम भवन का उद्घाटन

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुख्य मार्ग क्रमांक-3, पत्रकार कालोनी के पास, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के 27.42 करोड़ की लागत से निर्मित मुख्यालय भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना को प्रदेश में कभी भी नियंत्रण की स्थिति से बाहर नहीं होने दिया गया। इसके लिए मैं चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई देता हूँ।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना के संकट के काल में विपरीत परिस्थितियों को अवसर में बदलने के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के मंत्र को आत्मसात करके हमने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने का संकल्प लिया। आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनाने का रोडमैप तैयार किया। स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता और विस्तार को इसमें शामिल किया है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा महाविद्यालय से जुड़े अस्पतालों और जिलों के जिला अस्पतालों को आदर्श अस्पताल के रूप में विकसित करेंगे। इनमें एक्स-रे, सोनोग्राफी, एमआ आई आदि सभी जांचें, दवाई और सफाई की पूरी व्यवस्था करेंगे। चिकित्सकों के रिक्त पदों को भर्ती अभियान चलाकर भरेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किडनी के मरीजों को डायलिसिस की सुविधा शासकीय चिकित्सालय में दिलाने के लिए सभी प्रबंध किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता और विस्तार पर जोर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा शिशु-मातृ मृत्यु दर में कमी लाने सहित स्वास्थ्य कार्यक्रम में तेजी से काम कर निर्धारित कर लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा कि मुझे याद आ रहा है कि कोरोना काल में आम नागरिकों की जिंदगी को सुरक्षित रखने के लिए डॉ. शुभम् ने जीवन का बलिदान कर दिया था। चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने समर्पण और निष्ठा के साथ कोरोना की विपरीत परिस्थितियों में काम किया है और स्थिति को नियंत्रण में रखा है। इस अवसर पर स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. संजय गोयल, एमडी एन.एच.एम. श्रीमती छवि भारद्वाज, स्वास्थ्य संचालक श्री बसंत कुर्रे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

कोविड-19 के लिए वैक्सीनेशन निगरानी केन्द्र और कोविड-19 महामारी के राज्यस्तरीय नियंत्रण कक्ष का संचालन इसी भवन से होगा। भवन का कुल क्षेत्रफल 11 हजार वर्गमीटर से अधिक है इसमें एक सभाकक्ष, वीडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष, केंटीन, पुस्तकालय सहित अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए कक्षों की व्यवस्था है। मिशन द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों जैसे मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, क्षय एवं कुष्ठ उन्मूलन, मलेरिया नियंत्रण, अंधत्व नियंत्रण, आशा कार्यक्रम एवं असंचारी रोगों के नियंत्रण संबंधी गतिविधियों की सतत् निगरानी और पर्यवेक्षण का कार्य किया जाता है। नवनिर्मित भवन में तीन लिफ्ट के साथ ही रेन वाटर, हार्वेस्टिंग और अन्य आधुनिक तकनीक का उपयोग किया गया है।

कोविड वैक्सीनेशन के संबंध में उन्मुखीकरण कार्यक्रम 15 जनवरी को


16 जनवरी से शुरू होने जा रहे कोविड- 19 वैक्सीनेशन के संबंध में सागर जिला प्रशासन द्वारा आज उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उल्लेखनीय है कि, जिले में सर्वप्रथम हेल्थ वर्कर्स को टीकाकृत किया जाना है। समाज मे कोविड-19 टीकाकरण के संबंध मे सकारात्मक वातावरण बनाए रखना और कोरोना महामारी के विरूद्ध एकजुटता रहना आवश्यक है।

इस संबंध कोविड-19 वैक्सीनेशन से संबंधित उन्मुखीकरण कार्यक्रम 15 जनवरी को प्रातः 11.30 बजे नवीन कलेक्टर सभाकक्ष में कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला एवं कलेक्टर श्री दीपक सिंह की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया जा रहा है।उपरोक्त बैठक में सागर जिले के सभी जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक तथा मीडिया बंधुओं को आमंत्रित किया गया है।जिला प्रशासन की ओर से सभी सादर आमंत्रित हैं।

 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

पति के गले में पट्टा डालकर सड़क पर घूमने निकली महिला, लगा 3000 डॉलर का जुर्माना

पति के गले में पट्टा डालकर सड़क पर घूमने निकली महिला, लगा 3000 डॉलर का जुर्माना



कनाडा : दुनियाभर में कोरोना का कहर जारी है. वहीं कई देशों में अब भी लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है. लोगों का अपने घरों से बाहर निकलना मना है लेकिन फिर भी कुछ अलग अलग जुगाड़ करने में जुटे हैं. ऐसा ही एक मामला कनाडा के क्यूबेक शहर का है. क्यूबेक में एक महिला अपने पति के गले में कुत्ते का पट्टा डालकर बाहर घूमने निकल गई. इस मामले को सुनकर लोग हैरान हो रहे हैं

दरअसल, कनाडा के क्यूबेक शहर में अभी लॉकडाउन लागू है. गाइडलाइन्स के अनुसार, अपने पालतू कुत्ते को घुमाने या किसी ज़रूरी काम से बाहर जाने की परमिशन है. इसी का फायदा उठाते हुए महिला अपने पति के गले में कुत्ते का पट्टा बंधाकर सड़क पर निकल गई. वहीं, इस दृश्य को देखने वाले लोग भी यकीन नहीं कर पा रहे थे कि ऐसा कुछ हो सकता है.


महिला से जब पूछा गया कि वो ऐसा क्यों कर रही हैं, तो उसने कहा, "पालतू जानवरों को घुमाने पर पाबंदी नहीं लगाई गई है." महिला ने आगे कहा, "मैं गाइडलाइन्स को फॉलो कर रही हूं और अपने पालतू कुत्ते को सड़क पर घुमाने लाई हूं." खबरों के अनुसार, लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने महिला और उसके पति पर 3000 डॉलर का जुर्माना लगाया है.

पुलिस ने लगाया जुर्माना 

महिला द्वारा किए गए इस काम को लेकर सोशल मीडिया पर लोग जमकर बातें कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "पति हो तो ऐसा हो, जो अपनी पत्नी की हर बात मानता हो, जो अपनी पत्नी के लिए कुछ भी कर सकता हो. एक और यूजर ने लिखा, "कमाल की तरकीब है. इसमें नियम तोड़ने जैसा कुछ भी नहीं." वहीं, एक और यूजर ने मज़ाकिया अंदाज में लिखा, "वाह! क्या जोड़ी है."

साभार: एबीपी न्यूज़

Share:

रोटरी क्लब सागर सेंट्रल का अधिष्ठापन समारोह आयोजित

रोटरी क्लब सागर सेंट्रल का अधिष्ठापन समारोह आयोजित

सागर।  रोटरी क्लब सागर सेंट्रल का 36 वां अधिष्ठापन समारोह रोटरी गर्वनर डॉ गजेंद्र सिंह नारंग के मुख्य आतिथ्य एवं रो. श्रवण लड्डा असिस्टेंट गर्वनर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ.
  निवर्तमान अध्यक्ष रो. अमरेश सराफ ने अपनी कॉलर रो. दिलीप कोरी को पहनाकर पद अधिष्ठापन किया. वहीं सचिव आदेश जैन ने पिन बदलकर अपना कार्यभार नवागत सचिव शरदकांत सोनी को सौंपा. निर्वतमान अध्यक्ष और सचिव ने अपने कार्यकाल की रिर्पोटिंग रोटरी गर्वनर के समक्ष रखी. डॉ नारंग ने नए  पदाधिकारियों को चार्टर सौंपकर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को सेवाभावी शपथ दिलाई.


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट

इस अवसर पर इनर व्हील क्लब सागर सेंट्रल की शपथ रो. सार्थिका नारंग द्वारा अध्यक्ष एन राजकुमारी, सचिव एन शशि सोनी के साथ क्लब की बोर्ड की सदस्यों को शपथ दिलाई. इस अवसर पर नए सदस्यों डॉ विनोद ठाकुर, विजय भूषण वर्मा, टीटू आहलूवलिया, श्रीमती सरोज निहालचंद जैन को डॉ नारंग ने पिन लगाकर रोटरियन सदस्य बनाया एवं शपथ दिलाई.
   समारोह में चिकित्सकों एवं समाजसेवियों को सम्मानित किया गया. जिनमें प्रो. एनके जैन, प्रो. एमएल खान, प्रो. अश्विनी कुमार, डॉ प्रवीण मूर्ति, डॉ अर्पणा मूर्ति, डॉ आजाद जैन को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर रो. ऋषभ जैन, सुभाष कंड्या, जेठाभाई पटैल, चंद्रभान चांदवानी, प्रदीप रांधेलिया, अनिल चंदेरिया, प्रदीप महेश्वरी, फॉदर पॉल गोपाल महेश्वरी, सुनील महेश्वरी, राजेश मिश्रा, अभिनय जैन, रोहित जैन, अमित गुप्ता, अशोक सोनी, सुरेंद्र साहू आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन नेहा जैन व रोहित जैन ने किया. आभार नेहा गुप्ता ने व्यक्त किया.


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive