मंडी बोर्ड का सब इंजीनियर 26 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, सागर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही
सागर । लोकायुक्त पुलिस ने कृषि विपणन बोर्ड के उपयंत्री नारायण सिंह को आज उनके कार्यालय से 26 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. यह घूस वह फरियादी के जमा डिमांड ड्राफ्ट की राशि विड्रा कराने के नाम पर मांग रहे थे.
लोकायुक्त पुलिस निरीक्षक बीएम द्विवेदी ने बताया कि मप्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड के उपयंत्री नारायण सिंह द्वारा फरियादी राकेश मोहन राय निवासी बीना से रिश्वत की मांग की गई थी. जिसकी शिकायत उन्होने लोकायुक्त पुलिस में की. आज विपणन बोर्ड के मकरोनिया स्थित कार्यालय में उपयंत्री नारायण सिंह को राकेश राय से 26 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. बताया जाता है कि फरियादी राकेश राय द्वारा मंडी बोर्ड निधि से राहतगढ़ क्षेत्र में सडक़ निर्माण कराया गया था. जिसकी परफार्मेंस सिक्योरिटी की 2 लाख 57 हजार रूपए राशि की एफडी छुड़वाई जानी थी. यह राशि सुरक्षा के तौर पर 5 वर्ष जमा रहती है जिसका समय पूरा हो चुका था. और इसी एफडीआर को तुड़वाने के लिए रिश्वत मांगी गई थी.
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------