दमोह: अपहरण और दुष्कर्म का फरार चार हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

दमोह: अपहरण और दुष्कर्म का फरार चार  हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार


दमोह। दमोह जिले के बटियागढ़ पुलिस ने चार हजार के इनामी बदमाश को पकड़ने  में सफलता मिली है। आरोपी एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद फरार था।पुलिस अधीक्षक  हेमंत चौहान,एएसपी  शिवकुमार
सिंह,एस.डी.ओ.पी.पथरिया श उपाध्याय के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी बीरेन्द्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में विगत 3 वर्ष से फरार चल रहे देवी उर्फ अनिल पिता संतोष उर्फ फुक्का अठ्या निवासी उजयारपुरा थाना रीठी जिला कटनी को बीती रात दमोह के मुस्सी बाबा मुहल्ला से गिरफ्तार कर लिया गया। 

थाना प्रभारी वीरेंद्र बहादुर ने बताया कि 
आरोपी देवी उर्फ अनिल के द्वारा दिनांक 17/03/2018 को ग्राम घनश्यामपुरा थाना
बटियागढ की रहवासी नाबालिक बच्ची को अपहरण कर उसके साथ बलात्कार किया था। आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था।  आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक  के द्वारा 4000 रूपये इनाम घोषित किया गया था।आरोपी की गिरफ्तारी मे प्र.आर.सुदेश
कुमार , एवं आर, नरेन्द्र सिंह की विशेष भूमिका रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त दोनो
पुलिसकर्मी इनाम पाने के लिए वास्तविक हकदार होगे । 

ज्ञात हो नाबालिक बच्चीयों के साथघटनाओ को रोकने एवं घटनाओ मे फरार चल रहे आरोपीयो की धरपकड़ के लिए प्रदेश स्तर पर
अभियान चलाया जा रहा है , इस अभियान को "आपरेशन मुस्कान" का नाम दिया गया है । इस
अभियान के चलते थाना बटियागढ़ में पांच गुम शुदा बच्चियों को बरामद कर उल्लेखनीय कार्य किया।  आरोपी देवी उर्फ अनिल अठ्या इसके पूर्व भी इसी प्रकार की एक घटना को और अंजामदे चुका है। वह ग्राम उजयारपुरा की एक महिला के साथ पहिले भी कुकृत्य कर चुका है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

एमपी और राजनीति में युवाओं का भविष्य सफल , मै अपना भविष्य कार्यकर्ता के तौर पर देखता हूँ : कार्तिकेय सिंह चौहान, सीएम शिवराज सिंह के बेटे

एमपी  और राजनीति में युवाओं का भविष्य सफल , मै अपना भविष्य कार्यकर्ता के तौर पर देखता हूँ : कार्तिकेय सिंह चौहान,सीएम शिवराज सिंह के बेटे

सागर। ( तीनबत्ती न्यूज़ ) ।  एमपी में दिग्गज नेताओं के बेटे किसी न किसी जरिये राजनीति के प्लेटफार्म पर  तेजी से सक्रिय हो रहे है।  खासतौर से भाजपा में। इसकी वजह है भाजपा में नई पीढ़ी को तवज्जो मिलना। संगठन में जिला और मंडल स्तर में अधिकांश जगह यह प्रयोग हुआ है। 
सीएम शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय चौहान की सक्रियता बढ़ गई है।  कार्तिकेय पिछले दिनों मालवा में युवा महोत्सव में मौजूदगी दिखाई। इन्दोर में  विधायक आकाश  विजयवर्गीय के इस आयोजन में खूब वाहवाही बटोरी। 
कार्तिकेय चौहान बुन्देलखण्ड के आयोजनों में दिखे।  नगरीय प्रशासन मन्त्री भूपेंद्र सिंह ने अपने  विधानसभा क्षेत्र  में मन्त्री क्रिकेट ट्राफी  का आयोजन किया। शनिवार को इसके  समापन के मुख्य अथिति कार्तिकेय चौहान रहे।   
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

एमपी और राजनीति में युवाओं का भविष्य सफल: कार्तिकेय

किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में पहली दफा कार्तिकेय सागर आये और जनता की वाहवाही लेकर गए। मन्त्री भूपेंद्र सिंह और वरिष्ठ नेताओं को पूरा सम्मान उन्होंने दिया। वही मन्त्री भूपेंद्र सिंह के बेटे अभिराज सिंह के साथ आते जाते और बतियाते नजर आए। क्रिकेट ट्राफी में सीएम और मन्त्री पुत्र ने  ग्राउंड में खुली जीप में  चक्कर लगाकर जनता का अभिवादन बारिश की हल्की फुहार के बीच किया।

पूरे आयोजन में कार्तिकेय का अंदाज बोलने और लोगो से मिलने जुलने का सीएम शिवराज की भांति है। उनके भाषणों में धार्मिक और महापुरुषों की कहानी सुनाना आदि शामिल है। कांग्रेस पर राजनीतिक हमले भी उनके होते रहते है। एमपी की राजनीति और भाजपा से जुड़े उनके भविष्य के बारे में भी कार्तिकेय बड़े स्पष्ठ तरीके से मीडिया से बातचीत करते दिखे। 

कार्तिकेय चौहान से जब मीडिया ने एमपी की राजनीति में युवाओं के भविष्य का सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि राजनीति और  एमपी  और हमेशा युवा सफल रहे है। भाजपा एक कैडर बेस पार्टी है । पीएम,सीएम और भूपेंद्र सिंह हो सभी ने युवा रहते हुए राजनीति में अहम योगदान दिया है।  भाजपा का कल्चर भी यही रहा है। जिन युवाओं ने देश के लिए अपना जीवन समर्पित किया भाजपा ने हमेशा बड़ी जिम्मेदारियां दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ता का भविष्य पार्टी तय करती है। मै अपना भविष्य एक कार्यकर्ता के रूप में देखता हूँ। 
कार्तिकेय ने तीनबत्ती न्यूज़ से चर्चा में कहा कि 
यदि राजनीति से हटकर अन्य क्षेत्रों की बात करे तो एमपी में युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए भाजपा सरकार  हमेशा सक्रिय रही है।  रोजगार को कई योजनाएं चलाई जा रही है। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम सरकार कर रही है। व्यवसायिक शिक्षा पर जोर दिया जा रहै है ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि मैने राजनीति में यही सीखा है कि जनता ही सर्वोपरि है । उनके कल्याण में ही भलाई है। कांग्रेस के राज में हाहाकार मच गया था। जनता परेशान हुई। उसे हटा दिया। अपने जीवन को भुलाकर दुसरो की सेवा में जीवन गुजारना ही सबसे बड़ा काम और सीख है। इस दौरान अभिराज सिंह सहित अन्य नेता मौजूद थे। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


 
Share:

उप संचालक ने हाई स्कूल का किया निरीक्षण,प्राचार्य सहित शिक्षकों को दिया कारण बताओ नोटिस

उप संचालक ने हाई स्कूल का किया निरीक्षण,प्राचार्य सहित शिक्षकों को दिया कारण बताओ नोटिस

सागर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की महत्वकांक्षी योजना शासकीय विद्यालयों में अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान की जा सके जिसके परिपेक्ष में कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग में विभिन्न दलों का गठन कर शासकीय शालाओं का निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे। जिसके तहत उप संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग श्री प्राचीश जैन सहायक संचालक श्री सीजे फिलिप ने शासकीय हाई स्कूल चमेली चैक का आकस्मिक निरीक्षण किया।
 निरीक्षण  के दौरान स्कूली गतिविधियों को अत्यधिक खराब पाए जाने पर उप संचालक श्री प्राचीश जैन ने संस्था के प्राचार्य एवं संस्था के शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिवस में जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। श्री जैन ने बताया कि निरीक्षण  के दौरान छात्र-छात्राओं की उपस्थिति अत्यंत कम होने एवं शालेय अभिलेख संतोषजनक संधारित्र ना करने पर सात दिवस में जानकारी मांगी गई है ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर सिलवानी स्टेट हाईवे पर शराब से भरी कार बिजली के खंभे से टकराई, एक की मौत एक गंभीर घायल

सागर सिलवानी स्टेट हाईवे पर  शराब से भरी  कार बिजली के खंभे से टकराई, एक की मौत एक गंभीर घायल 



@ब्रजेन्द्र रैकवार

सागर। सागर जिले के जैसीनगर थाना अंतर्गत सागर- सिलवानी स्टेट हाईवे जैसीनगर के पास तड़के सुबह 4:00 बजे रायसेन जिले के सुल्तानगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार इंडिगो कार बिजली के खंभे से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और कार मे रखी शराब की बोतले  इधर-उधर बिखर गई  और बिजली के खंबे के तार टूट कर जमीन पर गिर गए।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


 इस पूरी घटना में रामकुमार अहिरवार निवासी सागर की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि उसका एक साथी नरेश मीणा निवासी रायसेन जिला गंभीर घायल हो गया जिसे एंबुलेंस की मदद से सागर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना की सूचना लगते ही मौके पर जैसीनगर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह भदोरिया अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे । 
थाना प्रभारी महेंद्र भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह 4:00 बजे सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर देखा तो कार क्षतिग्रस्त थी और शराब की बोतल इधर उधर  बिखरी पड़ी थी और कार के अंदर भी शराब पाई गई लगभग 16 से 18 पेटी अवैध शराब पाई गई है, । कार रायसेन जिले की ओर से आ रही थी मौके पर एक डेड बॉडी भी मिली है जिसका नाम राम कुमार अहिरवार है।  वहीं घायल नरेश मीणा जो कि रायसेन जिले का है उसकी हालत गंभीर है बोलने की स्थिति में नहीं है फिलहाल शराब किस की थी और कहां जा रही थी इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

कांग्रेस ने 181 सी.एम. हेल्प लाइन की निकाली शवयात्रा ,पुलिस और कांग्रेसियों के बीच हुई तीखी झड़प

कांग्रेस ने 181 सी.एम. हेल्प लाइन की निकाली शवयात्रा ,पुलिस और कांग्रेसियों के बीच हुई तीखी झड़प

सागर : सागर जिले में आमजनों की विभिन्न विभागों के अन्तर्गत दर्ज कराई गई 181 सी एम हेल्प लाइन की शिकायतों पर कार्यवाही न कर शिकायतों को जबरिया बंद कराने की घटित घटनाओं तथा लंबित हजारों शिकायतों का निराकरण न होने से गुस्साये कांग्रेसियों ने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री  सुरेन्द्र चौधरी की अगुवाई में स्थानीय तीनबत्ती स्थित कांग्रेस कार्यालय पर एकत्रित होकर हाथों में तिरंगे झण्डे लेकर तख्तियों, और ढोल-ढमाकों के साथ सी एम हेल्पलाइन की शव यात्रा निकाली। सैकड़ों कांग्रेसियों का हुजूम प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जैसे ही शवयात्रा लेकर निकला तो कांग्रेसियों और पुलिस के बीच तीखी झड़प हो गई इस दौरान आक्रोशित कांग्रेसियों के आगे पुलिस विवस नजर आई तथा और पुलिस को शवयात्रा रोकने को लेकर भारी मसस्कत करना पड़ी। तत्पश्चात कांग्रेसियों ने विभिन्न मांगों का 7 सूत्रीय ज्ञापन मौके पर मौजूद नगर दण्डाधिकारी श्री सी.एल. वर्मा को सौंपकर जिले के विभिन्न विभागों अन्तर्गत एल-1, एल-2, एल-3, एल-4 की हजारों शिकायतों को लम्बित रखने तथा जबरिया बंदर कराने की निष्पक्ष एजेन्सी से निश्चित समय सीमा में जांच कराई जाकर पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि तय समय सीमा में कार्यवाही न होने की दशा में कांग्रेस पार्टी 26 जनवरी के दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला जिले भर के कांग्रेसियों की मौजूदगी में फूंकेगी।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी के ड्रीम प्रोजेक्ट सी.एम. हेल्प लाइन लूप लाईन साबित हुआ है। जिसका स्पष्ट प्रमाण है कि सागर जिले के विभिन्न विभागों के अन्तर्गत लगभग दस हजार से अधिक शिकायतें निराकरण के अभाव में लम्बित हैं।  उपाध्यक्ष श्री वीरेन्द्र गौर, जिला ग्रामीण कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सुहाने, वरिष्ठ कांग्रेस नेता संतोष पाण्डे, शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे आदि ने संबोधित कर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों पर तीखा प्रहार करते किया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



 कार्यक्रम का संचालन असरफ खान ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से  पूर्व विधायक सुनील जैन, अमित रामजी दुबे, मुकुल पुरोहित, जितेन्द्र रोहण, राकेश राय, सुरेन्द्र चौबे, चक्रेश सिंघई, रामजी दुबे जेरवारा गोर्वधन रैकवार, देवेन्द्र पटैल, राशिद खान,  पप्पू गुप्ता, रामकुमार पचोरी, शरद राजा सेन, विजय साहू, राजू राठौर, नरेश चौबे, राकेश सरवैया रवि सोनी, राहुल चौबे, चेतन पाण्डेय,  मदन सोनी, शरद पुरोहित, देवेन्द्र कुर्मी, ओमकार साहू, श्रीराम शर्मा,  मुकेश खटीक, राजाराम सरवैया, मुन्ना विश्वकर्मा, हेमराज रजक, अकील सिद्दकी, राजेश उपाध्याय, जाहिद ठेकेदार, उमर खान, रजिया खान, रिचा राजपूत, आर आर पाराशर, जितेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र करोसिया, अबरार सौदागर, संदीप चौधरी, राजू डिस्क, ऋषभ जैन, उमर खान, सचेन्द्र बाल्मीकि आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

भाजपा नेता कार्तिकेय सिंह चौहान ने किया मंत्री ट्राफी के विजेताओं को पुरस्कृत ★ अगले साल तक मालथौन के एमसीसी मैदान पर बनेगा स्टेडियमः भूपेन्द्र सिंह

भाजपा नेता कार्तिकेय सिंह चौहान ने किया मंत्री ट्राफी के विजेताओं को पुरस्कृत
 ★ अगले साल तक मालथौन के एमसीसी मैदान पर बनेगा स्टेडियमः भूपेन्द्र सिंह


सागर। भाजपा के युवा नेता कार्तिकेय सिंह चोहान ने मंत्री ट्राफी के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि, युवाओं के पास प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत को आगे बढ़ाने की बहुत बड़ी जिम्मेवारी है। हम युवाओं को हर संभव प्रयास करना है, कि घर-घर में अपने गांव, शहर, देश में निर्मित सामान का उपयोग करें। उन्होंने मंत्री ट्राफी की विजेता टीम शिवाजी नगर क्रिकेट क्लब, उपविजेता यंग स्टार क्रिकेट क्लब मालथौन को पुरस्कार वितरित किए। 
 मुख्यअतिथि भाजपा युवा नेता कार्तिकेय सिंह चैहान ने कहा कि, कार्यक्रम में मेरे आने का समय दोपहर दो बजे था, मुझे आने में देर हो गई, इसका कारण मैं अकेला नहीं इसका कुछ श्रेय रास्ते में मिले आपके प्यार और स्नेह को भी जाता है। आपके द्वारा जगह-जगह मुझे बहुत सम्मान मिला, इसके लिए मैं खुरई विधानसभा की जनता का आभार प्रकट करता हंू और विलंम्ब के लिए क्षमाप्रार्थी हूं। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


कार्यक्रम में कार्तिकेय सिंह चैहान ने क्षेत्र के युवाओं का अभिनंदन किया। कार्तिकेय सिंह ने खुरई शिवाजी वार्ड क्रिकेट क्लब को जीत की बधाई और शुभकामनाएं दीं। श्रीचौहान ने कहा कि, खुरई की जनता अपने-आपको भाग्यशाली माने कि उनको ऐसे विधायक और मंत्री मिले हैं जो आप सबकी बहुत चिंता करते हैं। 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि चारों तरफ हजारों की संख्या में क्षेत्र के लोग युवा नेता कार्तिकेय सिंह चैहान का स्वागत करना चाहते थे। हर वर्ष की तरह मंत्री ट्राफी में युवाओं का हौसला बढ़ाने और प्रोत्साहित करने का काम आप सबने किया है। 
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, हम आने वाले एक वर्ष में मैदान को स्टेडियम बनाएंगे। अगले साल जब मंत्री ट्राफी का आयोजन किया जाएगा, तब तक यह मैदान एक स्टेडियम का रूप ले लेगा। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि, भाजपा के युवा नेता कार्तिकेय सिंह चैहान का जिस तरह आप सब ने दिली स्वागत किया है, उसके लिए मैं क्षेत्र की जनता एवं भाजपा नेताओं को धन्यवाद देता हूं और उनका आभारी हूं। 

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि, मैं नौजवान साथियों से अपील करता हूं कि, युवाओं के अंदर जो जज्बा है, उसे युवा खुरई विधानसभा क्षेत्र के विकास में लगाएं। हमारे युवा रचनात्मक दिशा में आगे बढ़ें इसलिए हम इस प्रकार के अनेक आयोजन कराते रहते हैं। 

कार्यक्रम को अभिराज सिंह ने भी संबोधित किया। अभिराज सिंह ने कहा कि, भाजपा युवा नेता कार्तिकेय भैया आज हमारे बीच मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित हैं, मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने यहां हम सबके बीच उपस्थित होकर क्षेत्र के युवाओं को प्रोत्साहित किया। अभिराज सिंह ने कहा कि, आज के मैच को दोनों टीमों ने जितने कठिन परिश्रम और एकता के साथ खेला है वह प्रशंसा के योग्य है, मैं मंत्री ट्राफी-2020 की विजेता टीम शिवाजी वार्ड एवं उपविजेता टीम यंग स्टार क्रिकेट क्लब मालथौन को बधाई देता हूं।
कार्यक्रम में बीना विधायक महेश राय, मंत्री ट्राफी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह बामोरा ,सुशील तिवारी, सन्तोष दुबे अजय तिवारी, पप्पू फुसकेले सहित क्षेत्र के समस्त भाजपा नेता, कार्यकर्ता एवं हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत की फिसली जुबान, दो दफा भाजपा की जगह कांग्रेस बोल गए,फिर बोले आदत है धीरे धीरे बदल जाएगी

परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत की फिसली जुबान, दो दफा भाजपा की जगह कांग्रेस  बोल गए,फिर बोले  आदत है धीरे धीरे बदल जाएगी 



सागर। कांग्रेस छोड़ भाजपा में आये सिंधिया समर्थक मन्त्री विद्यायकों की  जुबान  पर अभी भी  कांग्रेस ही चढ़ी है ।ताजा मामला इसी हफ्ते मन्त्री बने गोविंद राजपूत का है। 
मन्त्री बनने के बाद आज उनका ऐतिहासिक स्वागत हुआ। एक सभा का आयोजन भी हुआ। मन्त्री राजपूत  जब सभा  को सबोधित कर रहे थे और मंच पर बैठे लोगों का पद और नाम लेकर सम्बोधन कर रहे थे। उस दौरान दो दफा कांग्रेस बोल गए। तत्काल सुधारा भी और कहा कि आदत धीरे धीरे सुधर जाएगी।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


मन्त्री राजपूत ने  भाजपा जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया और पूर्व जिलाध्यक्ष को कांग्रेस अध्यक्ष बता दिया। इस दौरान मन्त्री ने हसंते हुए कहा कि आदत है धीरे धीरे सुधर जाएगी। आगे सम्बोधन में यह भी कहा कि दो दफा जबान फिसल गई यह राजनीतिक उतार चढ़ाव का नतीजा है। मंच पर मन्त्री गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह सहित अनेक नेता मौजूद थे। 

सुने किस तरह बोले गोविंद राजपूत


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

मन्त्री गोविंद राजपूत का भव्य स्वागत, तीनो मन्त्री बोले मिलकर करेंगे सागर जिले का विकास

मन्त्री गोविंद राजपूत का भव्य स्वागत, तीनो मन्त्री बोले मिलकर करेंगे सागर जिले का विकास


★ शिवराज सरकार में दुबारा मन्त्री बनकर अपने गृह जिला सागर पहुचे मन्त्री  राजपूत का जगह जगह स्वागत,  बेनर पोस्टरों  और स्वागत द्वारों से पटा सड़क मार्ग,


★भोपाल से सागर पहुचने पर जिले की सीमा से लेकर शहर तक 40 किलो मीटर तक के रास्ते के स्वागत का मिनिट टू मिनिट हुआ कार्यक्रम जारी




सागर। शिवराज सिंह सरकार में  गोविंद राजपूत पुनः मन्त्री बनने के बाद पहली दफा शुक्रवार को अपने गृह जिला सागर पहुचे। उनके प्रथम आगमन का स्वागत कार्यक्रम एक शक्ति प्रदर्शन बन गया। भोपाल से सागर पहुचने पर जिले की सीमा से लेकर शहर तक 40 किलो मीटर तक के रास्ते के स्वागत का मिनिट टू मिनिट  कार्यक्रम जारी हुआ।  चारो तरफ बेनर पोस्टर और स्वागत द्वार सजाए गए। बाजो गाजो के साथ मन्त्री का अभूतपूर्व स्वागत हुआ। सागर में स्वागत की लंबी श्रखंला के बाद एक सभा का आयोजन भी रखा गया। जिसमें  शिवराज सरकार के दो मन्त्री भूपेंद्र सिंह और गोपेल भार्गब सहित विधायक शेलेन्द्र जैन और भाजपा नेता भी मौजूद रहे। 

तीनो मन्त्री गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह और गोविंद राजपूत मिलकर करेंगे जिले का विकास

कटरा पुलिस चौकी के पास आयोजित सभा मे pwd मन्त्री गोपाल भार्गव ने कहा कि हमने कमलनाथ सरकार का कुशासन बतौर नेता प्रतिपक्ष  देखा  है इसके खिलाफ आवाज उठाई।कन्यादान योजना से लेकर सम्बल योजना तक लोकप्रिय योजनाएं बन्द कर दी गई। किसानों की कर्ज माफी नही हुई। इन्ही समस्याओं का सामना जब  स्वाभिमानी गोविंद राजपूत जैसे नेताओं ने देखा  तो तय किया सरकार में नही रहना।हम शिवराज के साथ रहेंगे। उन्होंने कहा कि  वो सवा साल का गड्ढा था और कोरोना  काल से परेशानी हुई है।  अब वक्त बदल रहा है। आने वाले समय तस्वीर बदलेगी।तीनो केबिनैट मन्त्री है। ये सौभाग्य है जिले बुन्देलखण्ड के लिए गौरव की बात है उनके माध्यम से उन्नत बना देंगे


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


नगरीय प्रशासन मन्त्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि 
 सुरखी के विकास में कोई कसर नही छोड़ेंगे। आज जनता का धन्यवाद  करने के कई मायने है। । एमपी के भविष्य का उपचुनाव था। गोविंद को जिताने और  भाजपा की सरकार बनाने का श्रेय जनता को है। कमलनाथ सरकार में कुशासन, भ्र्ष्टाचार का माहौल था । इससे मुक्ति मिली है। बुन्देलखण्ड के विकास की शुरुआत भाजपा  ने की है। अभी बहुत कुछ काम करने की जरूरत है। भाजपा  के प्रति पूरे देश मे जनसमर्थनमिल रहा है। अबकार्यकर्ता सेवा करेगा। आपकी सेवा करना हमारी  जिम्मेदारी है। 
परिवहन और राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने अपने ऐतिहासिक स्वागत पर जनता का आभार जताते हुए कहा कि  यह बड़ा संयोग है कि तीनों मन्त्री इसी जिले के है। तीनो मन्त्री मिलकर सागर की आठो विधानसभा का विकास करेंगे। भाजपा विकास के काम करेगी । हम सभी मिलकर आम आदमी के काम करेगए।  उन्होंने कहा की सीएम ने  एक मीटिंग हम लोगो के साथ  की है। जिसमे  क्षेत्रीय काम से लेकर  विभाग की प्रगति  और नए सुझावों पर चर्चा की
है। इसके अनुकूल परिणाम आने वाले समय मे दिखेंगे।   ये सोच मुख्यमंत्री  की है। उनकी अगुवाई  में हम सभी मिलकर प्रदेश के लिए विकास कार्यो को पूरा करने  में  कोई कसर नही छोड़ेंगे। 
विधायक शेलेन्द्र जैन ने कहा कि  आज गोरव का क्षण है कि राजनीति के इतिहास में पहली दफा जिले को तीन मन्त्री एक साथ मिले। हम सभी मिलकर क्षेत्र और जिले का विकास करेंगे। सभा को वरिष्ठ नेता हीरासिंह राजपूत, जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया सहित अनेक नेताओं ने सम्बोधित किया।  कार्यक्रम का संचालन सुखदेव मिश्रा और आभार सुधीर यादव ने जताया। 
इस मोके पर पूर्व विधायक नारायण कबीर पंथी, जाहर सिंह, प्रभुदयाल ,गुलाब सिंह राजपूत, डॉ अनिल तिवारी, कमलेश बघेल, श्याम तिवारी,सुशील तिवारी,वीरेंद्र पाठक, जगन्नाथ गुरैया, लता वानखेड़े, पप्पू फुसकेले,ओंकार सिंह आकाश सिंह राजपूत सहित अनेक नेता मौजूद थे। 

परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत का मोतीनगर से खुली जीप मे स्वागत रैली निकली। स्वागत रैली बड़ा बाजार,तीनबत्ती होती हुई कटरा चौकी पहुची। तीनबत्ती पर डॉ गौर को पुष्पांजलि अर्पित की गई। यहाँ श्री मति अनिता नरेंद्र सिलाकारी , छोटू सिलाकारी ने स्वागत किया। बड़े बाजार में नरेंद्र चौबे के नेतृत्व में स्वागत किया गया। उधर सिहोरा क्षेत्र में स्वागत के दौरान बेड़नियों का नृत्य चर्चा का विषय बन गया।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

Archive