Pwd मन्त्री गोपाल भार्गव के निजी बंगला का अतिक्रमण तोड़ने के मामले ने पकड़ा तूल ★ मन्त्री गोपाल भार्गव के बंगले का अतिक्रमण हटाना भाजपा की गुटबाजी का नतीजा : पूर्व मन्त्री पीसी शर्मा ★ कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का ट्वीट यह मन्त्री की छवि बिगाड़ने का काम

Pwd मन्त्री गोपाल भार्गव के निजी बंगला का अतिक्रमण तोड़ने के मामले ने पकड़ा तूल
★ मन्त्री गोपाल भार्गव के बंगले का अतिक्रमण हटाना भाजपा की गुटबाजी का नतीजा : पूर्व मन्त्री पीसी शर्मा
★ कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा  का ट्वीट यह मन्त्री की छवि बिगाड़ने का काम

सागर।(  तीनबत्ती न्यूज़ ) । एमपी के PWD मन्त्री गोपाल भार्गव के उनके गृहनगर सागर जिले के गढाकोटा स्थित बंगला के बाहर जेसीबी चलाकर अतिक्रमण हटाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है।  कांग्रेस ने इसे  भाजपा की गुटबाजी और मन्त्री की छवि बिगाड़ने वाला कृत्य बताया और दोषी अधिकारियों  पर कार्यवाही की मांग तक की। उधर मन्त्री समर्थकों के लिए भी यह कार्यवाई नागवार गुजरी है। कई भाजपा नेताओं को बुरा लगा है। मंत्री गोपाल भार्गव इस समय भोपाल में है। 

नगरीय निकाय चुनाव की रायशुमारी करने सागर आये कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा  का कहना है कि मन्त्री गोपाल भार्गव का बंगला का अतिक्रमण हटना भाजपा की अंदरूनी गुटबाजी का नतीजा है। इस समय भाजपा में वरिष्ठों की नही सुनी जा रही है। सुमित्रा महाजन, अजय विश्नोई और प्रभात झा का दर्द बाहर आया है। बंगला तोड़ने का तरीका गलत है। 
उन्होंने मन्त्री प्रभु राम चौधरी की पत्नी को स्वास्थ्य संचालक बनाये जाने पर कहा कि सिंधिया जी इतना दवाव है कि उनके समर्थक मन्त्री कुछ  भी करेंगे सीएम कुछ नही कर पाएंगे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


कार्यवाही का तरीक़ा बेहद ग़लत , यह मंत्री की छवि बिगाड़ने वाला
:कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का ट्वीट

उधर कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करते हुए कहा कि 

"प्रदेश के पीडबल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के गढ़ाकोटा स्थित निजी बंगले के बाहर पौधों व फूलो की सुरक्षा के लिये लगायी गयी अस्थायी जालियों को जेसीबी चलाकर हटाने की कार्यवाही के पीछे भाजपा का आंतरिक संघर्ष , गुटबाज़ी।कार्यवाही का तरीक़ा बेहद ग़लत , यह मंत्री की छवि बिगाड़ने वाला।
भाजपा सरकार में एक तरफ़ आयातित , बिकाऊ लोगों का हो रहा सम्मान और वही दूसरी तरफ़ निष्ठावान , टिकाऊ लोगों का किया जा रहा अपमान...?
मुख्यमंत्री संज्ञान ले और दोषी अधिकारियों पर हो कार्यवाही...
दो मंत्रियो के इस आंतरिक संघर्ष को रोके मुख्यमंत्री , कोलार डेम की सीख का कोई असर नहीं ?"



ये है मामला
एमपी के कद्दावर भाजपा नेता और pwd  मन्त्री गोपाल भार्गव  @gopal  bhargav के निज निवास के बाहर बने अतिक्रमण पर  कल मंगलवार को जेसीबी मशीन चली।मन्त्री भार्गव का निवास सागर जिले के गढाकोटा  में है। सागर-जबलपुर मार्ग पर "गणनायक " के नाम से एक बड़ा बंगला बना है। 
नगरपालिका ,राजस्व और पुलिस के अमले ने गढाकोटा में सागर- जबलपुर मार्ग पर और मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाने सम्बन्धी कार्यवाही की । इस दौरान अमला मन्त्री के निज निवास गणनायक पहुचा। निवास के बाहर वहां पर पौधे की क्यारियां बनी थी।करीब तीन फुट ऊंची लोहे की जाली  बनाकर इनको बनाया गया था। अतिक्रमण दस्ते ने इनको जेसीबी मशीन से हटा दिया। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

KBC : अमिताभ ने मप्र सरकार से कहा :आरक्षक पति-पत्नी की पोस्टिंग मंदसौर में कर दीजिए ना, क्या जाता है आपका

KBC : अमिताभ ने मप्र सरकार से कहा :आरक्षक पति-पत्नी की पोस्टिंग मंदसौर में कर दीजिए ना, क्या जाता है आपका

★ केबीसी में सिपाही का छलका दर्द तो अमिताभ बच्चन  ने शिवराज सरकार से की तबादले की अपील

मंदसौर।  बिग बी अमिताभ बच्चन के हिट शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी)  में मध्य प्रदेश के मंदसौर में पदस्थ पुलिसकर्मी  का दर्द छलका तो शो को होस्ट बिग बी ने  शिवराज सरकार से अपने ही अंदाज में उनके तबादले की अपील कर दी। अमिताभ ने  शिवराज सरकार से कहा- पति-पत्नी की पोस्टिंग मंदसौर में कर दीजिए ना।अमिताभ की अपील के बाद पुलिस कर्मी दम्पत्ति के  तबादले की सिफारिश भी मंदसौर के विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने सीएम से की है। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

ऐसी चली कहानी तबादले की केबीसी पर

मंगलवार रात को प्रसारित केबेसी के  एपिसोड में पुलिस कर्मी विवेक परमार अभिनेता अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर थे। बातचीत में जब परिवार की बात चली तो विवेक का दर्द छलक गया कि मैं और पत्नी एक ही विभाग में हैं, लेकिन पत्नी ग्वालियर में और मैं मंदसौर में पदस्थ हूं। कुछ कारणों से हमारी तैनाती एक जगह नहीं हो सकती। पत्नी ने भी कार्यक्रम में प्रसारित वीडियो में अपनी पीड़ा सुनाई, तो अमिताभ बच्चन अपने अंदाज में मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार से बोल उठे- 'पति-पत्नी की पोस्टिंग मंदसौर में कर दीजिए ना। क्या जाता है आपका?' शो में विवेक ने 25 लाख रुपये जीते हैं।

मंदसौर के विधायक ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री तक पहुंचाई आरक्षक की बात

अमिताभ बच्चन की अपील के बाद मंदसौर के विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ट्वीट किया कि 'मेरी विधानसभा क्षेत्र के मंदसौर मुख्यालय पर पदस्थ आरक्षक विवेक परमार को केबीसी में अमिताभ बच्चन के साथ बैठने का गौरव प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री से आग्रह है कि वे विवेक की समस्या का समाधान करने का आदेश प्रदान करें।'


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर: नाबालिग से दुष्कृत्य करने वाले आरोपी की जमानत निरस्त

सागर: नाबालिग से दुष्कृत्य करने वाले आरोपी की जमानत निरस्त

 

सागर। न्यायालय सुधांषु सक्सेना विषेष न्यायाधीष लैंगिक अपराधों से बालकों का का संरक्षण अधिनियम 2012 रहली जिला सागर के न्यायालय ने आरोपी भरत का प्रस्तुत जमानत आवेदन निरस्त करने का आदेष दिया गया। राज्य शासन की ओर से पक्ष वरिष्ठ सहा. जिला अभियोजन अधिकारी श्री आषीष त्रिपाठी, रहली ने रखा।

  

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 31.10.2020 को रात करीब 12 बजे फरियादी के रिस्तेदार की तबीयत खराब हो जाने से उन्हे देखने गया था, उस समय अभियोक्त्री जो कि नाबालिग है, घर पर सो रही थी। जब रात्रि 02 बजे वह घर आया तो अभियोक्त्री घर पर नही थी। आसपास पता करने पर भी कोई पता नही चला। उक्त घटना की रिपोर्ट थाना रहली में लेखबद्ध कराई गयी। उक्त रिपोर्ट पर धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान अभियोक्त्री को दस्तायाव किया गया। अभियोक्त्री के कथनों के आधार पर अभियुक्त भरत के विरूद्ध धारा 366,376 भादवि एवं 5/6 पाॅक्सो एक्ट का इजाफा किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। आरोपी के अधिवक्ता ने न्यायालय में जमानत आवेदन प्रस्तुत किया जहां अभियोजन ने जमानत आवेदन का विरोध किया और महत्वपूर्ण तर्क प्रस्तुत किये। माननीय न्यायालय द्वारा दोनों पक्षों को सुना गया, अपराध की गंभीरता को देखते हुए एवं अभियेाजन के तर्को से सहमत होकर अभियुक्त भरत का प्रस्तुत जमानत हेतु धारा 439 दं.प्र.सं का  आवेदन निरस्त कर दिया गया।

 



 




Share:

कट्टा लेकर रात में घर में घुसा , दो साल का हुआ कारावास

कट्टा लेकर रात में घर में घुसा , दो साल का हुआ कारावास

निवाड़ी/टीकमगढ़। सहायक जिला अभियोजन अधिकारी निवाडी पंकज द्विवेदी ने बताया कि दिनांक 26.03.2014 को फरियादी की पुत्री रात्रि के समय अपने घर पर सो रही थी तभी रात्रि करीबन 11:15 बजे अभियुक्त असगर खान फरियादी के घर में घुस गया। पुत्री के जागने पर उसने अभियुक्त से घर के अंदर घुसने का कारण पूछा तो अभियुक्त ने कट्टा निकालकर उससे कहा कि चुप रहो, यदि हल्ला करोगी तो जान मार दूंगा, तब उसके चिल्लाने पर उसके पिता आ गये तो अभियुक्त असगर छत से कूद कर भाग गया। उक्त घटना में फरियादी का कोई सामान चोरी नहीं हुआ। घटना के दूसरे दिन सुबह अभियुक्त असगर ने आकर फरियादी को रिपोर्ट किये जाने पर जान से मारने की धमकी दी। फरियादी द्वारा उक्त संबंध में दिनांक 27.03.14 को थाना सेंदरी की चौकी तरीचरकलां पर दिये गये लेखीय आवेदन पर से चौकी के अपराध क्रमांक 23/14 पर प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखबद्ध कर असल कायमी हेतु प्रकरण थाना सेंदरी भेजा गया जहां असल अपराध क्रमांक 45/14 पर प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। संपूर्ण विवेचना उपरांत अभियुकत के विरुद्ध अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जिसमें माननीय न्यायालय श्री विनय जैन, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी निवाड़ी द्वारा अपने निर्णय दिनांक 04.01.2021 में अभियुक्त असगर खान को धारा 456 भा.द.वि. के अंतर्गत दोषी पाते हुय 02 वर्ष के कठोर कारावास व 500/ - रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। प्रकरण में अभियोजन संचालन सहायक जिला अभियोजन अधिकारी पंकज द्विवेदी द्वारा किया गया।
Share:

मोबाइल पर गेम खेलने से पिता ने किया मना,तो 12 साल के बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

मोबाइल पर गेम खेलने से पिता ने किया मना,तो 12 साल के बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली


★ पिता बोले ऐसे गेम बन्द हो, पुलिस अधिकारी ने सतर्कता बरतने की अपील की 



सागर।( तीनबत्ती न्यूज़) । कोरोना काल मे बच्चों को मोबाइल फोन चलाने की खूब आदत पढ गई है। आनलाईन पढ़ाई के चलते मासूमो के हाथ मे एंड्रॉयड मोबाइल है। इस बात से इनकार नही किया जा सकता है कि  ज्यादातर बच्चे गेम जमकर खेलते है। इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है। एमपी के सागर में एक ऐसी दर्दनाक तस्वीर सामने आई है जिसमे पिता ने मोबाईल फोन पर गेम खेलने से मना किया तो नाराज लड़के ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दुखी पिता ने ऐसे गेम बन्द करने की बात कही है। वही पुलिस का कहना है कि बच्चों को मोबाइल देते समय सतर्कता बरते। 

मामला थाना  सागर जिले की पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम ढाना का है।  जहां पर 12 वर्ष के रोहन पटेल पिता सीताराम पटेल कक्षा चौथी के विद्यार्थी ने सुबह सुबह  तौलिया से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । पिताजी फुलकी का ठेला लगाते हैं जिनका नाम सीताराम पटेल है । परिवार की स्थिति ठीक नहीं है । 
रोहन पटेल फ्री फायर गेम का शौकीन था । उसे दो दिन से  पिताजी खेलने से  मना करने कर रहे थे। रोशन को  सुबह से फ्री फायर गेम को खेलने  मोबाइल नहीं मिला तो सुबह से मन अशांत था। दुखी रोहन ने  सुबह 11:00 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।  दो भाइयों में सबसे छोटा था रोशन पटेल कक्षा 4 का विद्यार्थी था।  पिता का फूलकी  के ठेला पर हाथ बटाता था।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


Asp विक्रम सिंह ने बताया कि प्ले स्टोर से फ्री फायर गेम लोड कर रोशन खेलता था।  बच्चा को फ्री फायर  गेम खेलने से परिजन मना कर रहे थे। जिसके चलते यह हादसा हुआ। वैसे मेरा अनुरोध है कि जब बच्चों को मोबाइल दे तो सतर्कता बरते । यह भी देखे की बेटे  
को एंड्रॉयड सेट की जरूरत है या नही। पढ़ाई के दौरान भी नजर रखना जरूरी है। बच्चों को प्यार से समझाए। 
बहरहाल इस हादसे ने अभिभावकों की चिंता बढा दी है। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

पति-पत्नी के शव अलग अलग कमरे में लटके मिले ,आत्महत्या के पहले के वीडियो वायरल #सागर


पति-पत्नी के शव अलग अलग कमरे में लटके मिले ,आत्महत्या के पहले के वीडियो वायरल
#सागर

★ सुसाइड नोट लेकर एवं फंदे पर झुलने से पहले पति पत्नि बनाए वीडियो एवं किया सोशल मीडिया पर वायरल 



सागर। (तीनबत्ती न्यूज़ )।
  सागर जिले के बहरोल थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हाादसा मेंं  पति-पत्नी के शव अलग अलग कमरे में फांसी के फंदे से झूलते मिले। वही आत्महत्या के पहले के कुछ वीडियो भी वायरल हुए है। जिसमे पति पत्नी के बीच चर्चा हो रही है। वही पत्नी एक सन्दूक पर हाथ मे फांसी का फंदा लेकर चढ़ रही है और बांध रही है। उधर पुलिस इन सभी पहलुयों की जांच कर रही है। बताया जाता है पति पत्नी में झगड़ा होता था। वही कुछ सम्पत्ति को लेकर  भी विवाद था। वही पति ने अपनी पत्नी के ऊपर रिश्तेदारों द्वारा किये जा रहे अत्याचारों का जिक्र भी किया है। 

ये है मामला 
बहरोल थाना अंतर्गत ग्राम पिड़रूआ में नीलेश पिता गजराज अहिरवार 29 वर्ष एवं उसकी पत्नी रेवती पति नीलेश 25 वर्ष ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली जहां पर मौके पर पहुंची। asp विक्रम सिंह , बहरोल थाना प्रभारी कृपाल मार्को ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर एवं पंचनामा कार्रवाई कर शव को नीचे उतारा एवं उसकी जेब से सुसाइड नोट निकालकर जप्त किया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/


ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB

https://twitter.com/weYljxbV9kkvq5Z?s=08


वेबसाईट

www.teenbattinews.com



पहले जब पत्नी ने फांसी लगाई तो उसके पति ने वीडियो बनाकर सोसल मीडिया पर शेयर कर दिया । इसके साथ ही पति नीलेश अहिरवार ने खुद आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो बनाया, जिसमे उसने कहा है कि पत्नी रेवती पर उसके मौसिया टीकाराम और बेटे रवि ने अत्याचार किये है जिसे वह सहन नहीं कर पा रही है। इसलिय वह आत्महत्या कर रही है। जब पत्नी नहीं रहेगी तो में जी कर क्या करूँगा। में बीमार हूँ मेरी देखभाल करने वाला कोई नहीं है।ससुराल वालो ने पत्नी से पहले झूठी रिपोर्ट करवा दी थी। जिसका राजनीमा हम लोगो ने कार लिया अब ससुराल वाले परेशान कर रहे है। इसमें उसने सास- ससुर, साले-सराज, मौसियाससुर और उसके बेटे की वजह से दोनों के आत्महत्या करने की वजह बताई है। आरोपियों के नाम टीकाराम, रवि, रामवती, अमर सिंह, गीता, प्रह्लाद, महेंद्र, दीपक, नवीन, सरोज, गायत्री बताये है। इसी वीडियो में उसने यह भी कहा कि मेने अपनी पत्नी को खूब समझाया कि गलत काम नहीं करना है इसलिए बहरोल थाना, सागर एसपी-कलेक्टर, सीएम पीएम तक से शिकायत की लेकिन कुछ नहीं अब इस वीडियो को सभी जगह भेज कर दोषियों को जेल पहुंचाने की अपील की है।
उधर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो कितनी देर पुराने है। और अन्य साक्ष्यों की जांच की जा रही है। सुसाईड नोट और हालातो में अंतर है।सभी तथ्यों की जांच कराई जा रही है। 

---------------------------- 


www.teenbattinews.com



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------



 
 
Share:

मन्त्री गोपाल भार्गव के निवास के बाहर चली जेसीबी, हटा अतिक्रमण


मन्त्री गोपाल भार्गव के निवास के बाहर चली जेसीबी, हटा अतिक्रमण

★ प्रशासन की झड़प बनी नगर मे चर्चा का विषय एसडीएम रहली,  तहसीलदार, नगरपालिका सीएमओ पुलिस प्रशासन रहे मौजूद


सागर।( तीनबत्ती न्यूज़ )।
मध्यप्रदेश शासन के निर्देश प्रदेशभर में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही से हड़कंप मचा है । सागर जिले के गढाकोटा में  भी सागर जबलपुर मार्ग पर और मुख्य बाजारों में अतिक्रमण हटाया गया। इसी दौरान प्रदेश के PWD मन्त्री गोपाल भार्गव के निज निवास  "गणनायक" के बाहर भी जेसीबी मशीन चली। यहां पर पौधे की क्यारियों को लोहे की जाली लगाकर फेंसिंग की गई थी। जिसे हटा दिया गया। 
आज गढाकोटा में कलेक्टर सागर के आदेश पर एसडीएम रहली जितेंद्र पटेल,तहसीलदार गढाकोटा कुलदीप पारासर,नगरपालिका सीएमओ मनीष परते के साथ थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा,नगर पालिका,राजस्व अधिकारी कर्मचारी ओर पुलिस बल कि संयुक्त टीम ने गढाकोटा नगरीय क्षेत्र के पथरिया रोड,दमोह रोड के दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण हटवाया।
अतिक्रमण हटाते समय प्रशासन की लोगो से झड़प कि भी जानकारी लगी है । यहा बता दे कि प्रशासन द्वारा दोनो जगह के दुकानदारों को अपने अपने दुकानो के बाहर किये अतिक्रमण हटाने की सूचना भी दी गई थी लेकिन दुकानदारो ने अतिक्रमण नही हटाया था। इस कार्रवाई मे प्रशासन द्वारा दोनो जगह दुकानों के बाहर लगे टीन सेटो को जेसीबी से हटवाया है साथ ही मुख्य सड़क पर बने फुटपाथ का अतिक्रमण हटवाया । वही प्रशासन द्वारा हटाये गये अतिक्रमण के विरोध मे दवी जुवान दुकानदारों ने प्रतिक्रिया देते हुये बताया कि अतिक्रमण केवल गरीबो का हटाया गया है रसूखदार,बड़े लोगो पर प्रशासन ने अतिक्रमण की कार्यवाही नही की।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

https://twitter.com/weYljxbV9kkvq5Z?s=08

वेबसाईट
www.teenbattinews.com


अतिक्रमण के मामले मे तहशीलदार कुलदीप पारासर ने जानकारी जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश शासन के निर्देश पर ओर कलेक्टर सागर के आदेश पर गढाकोटा नगरीय क्षेत्र के मुख्य मार्गो पर जो लोगो ने अतिक्रमण कर लिया था उनको पूर्व मे सूचना देकर ओर मुनादी करवाया कर आज अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है। 
वही प्रशासन से झड़प के मामले मे तहशीलदार कुलदीप पारासर ने बताया कि अतिक्रमण हटाते समय कई जगह झड़प हो जाती है कोई गंभीर बात नही है।


---------------------------- 


www.teenbattinews.com



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

 
Share:

पति-पत्नी के शव अलग अलग कमरे में लटके मिले ,आत्महत्या के पहले के वीडियो वायरल #सागर

पति-पत्नी के शव अलग अलग कमरे में लटके मिले ,आत्महत्या के पहले के वीडियो वायरल
#सागर

★ सुसाइड नोट लेकर एवं फंदे पर झुलने से पहले पति पत्नि बनाए वीडियो एवं किया सोशल मीडिया पर वायरल 



सागर। (तीनबत्ती न्यूज़ )।  सागर जिले के बहरोल थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हाादसा मेंं  पति-पत्नी के शव अलग अलग कमरे में फांसी के फंदे से झूलते मिले। वही आत्महत्या के पहले के कुछ वीडियो भी वायरल हुए है। जिसमे पति पत्नी के बीच चर्चा हो रही है। वही पत्नी एक सन्दूक पर हाथ मे फांसी का फंदा लेकर चढ़ रही है और बांध रही है। उधर पुलिस इन सभी पहलुयों की जांच कर रही है। बताया जाता है पति पत्नी में झगड़ा होता था। वही कुछ सम्पत्ति को लेकर  भी विवाद था। वही पति ने अपनी पत्नी के ऊपर रिश्तेदारों द्वारा किये जा रहे अत्याचारों का जिक्र भी किया है। 

ये है मामला 
बहरोल थाना अंतर्गत ग्राम पिड़रूआ में नीलेश पिता गजराज अहिरवार 29 वर्ष एवं उसकी पत्नी रेवती पति नीलेश 25 वर्ष ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली जहां पर मौके पर पहुंची। asp विक्रम सिंह , बहरोल थाना प्रभारी कृपाल मार्को ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर एवं पंचनामा कार्रवाई कर शव को नीचे उतारा एवं उसकी जेब से सुसाइड नोट निकालकर जप्त किया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



पहले जब पत्नी ने फांसी लगाई तो उसके पति ने वीडियो बनाकर सोसल मीडिया पर शेयर कर दिया । इसके साथ ही पति नीलेश अहिरवार ने खुद आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो बनाया, जिसमे उसने कहा है कि पत्नी रेवती पर उसके मौसिया टीकाराम और बेटे रवि ने अत्याचार किये है जिसे वह सहन नहीं कर पा रही है। इसलिय वह आत्महत्या कर रही है। जब पत्नी नहीं रहेगी तो में जी कर क्या करूँगा। में बीमार हूँ मेरी देखभाल करने वाला कोई नहीं है।ससुराल वालो ने पत्नी से पहले झूठी रिपोर्ट करवा दी थी। जिसका राजनीमा हम लोगो ने कार लिया अब ससुराल वाले परेशान कर रहे है। इसमें उसने सास- ससुर, साले-सराज, मौसियाससुर और उसके बेटे की वजह से दोनों के आत्महत्या करने की वजह बताई है। आरोपियों के नाम टीकाराम, रवि, रामवती, अमर सिंह, गीता, प्रह्लाद, महेंद्र, दीपक, नवीन, सरोज, गायत्री बताये है। इसी वीडियो में उसने यह भी कहा कि मेने अपनी पत्नी को खूब समझाया कि गलत काम नहीं करना है इसलिए बहरोल थाना, सागर एसपी-कलेक्टर, सीएम पीएम तक से शिकायत की लेकिन कुछ नहीं अब इस वीडियो को सभी जगह भेज कर दोषियों को जेल पहुंचाने की अपील की है।
उधर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो कितनी देर पुराने है। और अन्य साक्ष्यों की जांच की जा रही है। सुसाईड नोट और हालातो में अंतर है।सभी तथ्यों की जांच कराई जा रही है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


 
Share:

Archive