
सम्भगीय युवा उत्सव में दिखाया युवाओं ने कला संगीत का हुनर, विजेता जाएंगे राज्यस्तरीय आयोजन में सागर। संभागस्तरीय युवा उत्सव का आयोजन रविवार को जिला खेल और युवा कल्याण विभाग, खेल परिसर, सागर में वचुअल के माध्यम से पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। उक्त आयोजन में 8 विधाएं तबला, कत्थक, गिटार, सितार, हारमोनियम, बांसुरी, शास्त्रीय गायन, एवं भरतनाट्यम का प्रदर्शन किया गया। संबंधित विधा के निर्णायकों के साथ समस्त प्रतिभाशाली...