
कोरोना वैक्सीन के लिये भोपाल के 3 केन्द्रों पर सफलतापूर्वक हुआ ड्राय रन , 75 व्यक्तियों पर की वैक्सीन रिहर्सल★ एसीएस - आयुक्त स्वास्थ्य की निगरानी में हुआ ड्राय रनभोपाल। कोरोना वैक्सीनेशन के लिये शनिवार 2 जनवरी को भोपाल के 3 वैक्सीनेशन केन्द्रों पर ड्राय रन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कोविन एप पर वैक्सीनेशन के लिये चुने गये 75 व्यक्तियों के सफलतापूर्वक ड्राय रन में (रिहर्सल में) वेक्सीनेशन होने के आँकडे 11 बजे के बाद ऑनलाइन प्रदर्शित होने लगे।...