डॉ गौर विवि में अनियमिताओं को लेकर बड़ा बाजार छात्र संघ ने निकाला मशाल जुलूस,कुलपति का जलाया पुतला
सागर। डॉ हरिसिंह गौर विवि सागर की समस्याओं को लेकर बड़ा बाजार छात्रसंघ के नेतृत्व में आज एक मशाल जुलूस निकाला और कुलपति का पुतला दहन किया गया। छात्रसंघ के संयोजक नरेंद चौबे के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। उन्होंने बताया कि छात्रहित में छह सूत्रीय मांगो को लेकर यह प्रदर्शन किया है। सिविल लाईन चौराहे से मशाल जुलूस निकाला और कुलपति बंगला तक पहुचा। इस दौरान आंदोलनकारियों ने कुलपति और विवि प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुतला दहन के दौरान पुलिस और आन्दोलनकारियो खींचतान भी हुई। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।
संयोजक नरेंद चौबे ने बताया कि हमारी मांग है कि सत्र 2020-21 के प्रवेश लिए द्वितीय काउंसलिंग ऑफलाइन आयोजित कराई जावे ,M.tech (203) के विसंगति पूर्ण प्रश्न पत्र के सम्बंध में गठित तीनों समितियों के निर्णय छात्रों को सौपें जाएँ , ऑनलाइन इ-कॉउसलिंग में छात्रों को उठानी पड़ी समस्याएं, इसलिए विश्वविद्यालय द्वारा जिस बाहरी कंपनी के लिए ठेका दिया गया है, उसको रद्द किया जावे । ऑनलाइन काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन के दौरान ली गई, शुल्क किस आधार पर वसूली गई है वह नियम सार्वजनिक किया जावे । उन्होंने बताया कि
ऑनलाइन काउंसलिंग में फीस भरने पर छात्रों से दो-दो बार एडमिशन फीस ली गई, और छात्रों के फीस वापिस कराने के लिए आवेदन करने के बाद भी अब तक फीस वापिस नहीं हुई, तत्काल इस समस्या का निराकरण किया जावे । विश्वविद्यालय में कार्यरत कर्मचारियों के छात्रों को कर्मचारी कोटे के तहत सत्र 2020-21 में प्रवेश दिए जावे ।
भजपा नेता सन्तोष दुबे ने कहा कि विवि में लगातार अनियमितताएं बढ़ी है। स्थानीय छात्रों की उपेक्षा हो रही है। इस पर ध्यान देने की जरूरत है।
शिवसेना उप प्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा कि विवि में तानाशाही का दौर चल रहा है। छात्र को एडमिशन नही मिल रहे है। हमारी मांगे पूरी नही हुई तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा।
इस मौके पर छात्रसंघ के अध्य्क्ष अर्पित मिश्रा ने सभी का आभार जताया। भाजपा नेता संजय मोंटी यादव ,मंनोज रैकवार हेमराज आलू,सूरज घोषी, मोनू जैन , अंशुल सोनी, अजय सोनी, विकास केशरवानी ,अमन गौतम, दीपक ठाकुर , विकास यादव, अमन ठाकुर, चुनमुन बड़कुल, शिवांक युवराज दीक्षित अमित रावत , चंद्रेश ,रोहित ,विशाल चक्रेश, प्रिंस ,शिवम अजय राजू मनोज नीलेश विकास आशु रितिक संतोष ललित सहित सेकड़ो छात्र मौजूद थे।
----------------------------
www.teenbattinews.com
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------