सागर की अमूल्य धरोहरों को सहेजने के लिए कलेक्टर ने शुरू की मुहिम, ‘वॉकिंग दी हेरीटेज ऑफ सागर’ बुक हुई लाँच

सागर की अमूल्य धरोहरों को सहेजने के लिए कलेक्टर ने शुरू की मुहिम, 'वॉकिंग दी हेरीटेज ऑफ सागर' बुक हुई लाँच

सागर।  सागर की अमूल्य धरोहरों, ऐतिहासिक इमारतों,प्राकृतिक स्थानों और सांस्कृतिक महत्व की विरासत को सहेजने के लिए कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने मुहीम शुरू कर दी है। अब बच्च, युवा, पर्यटक सागर शहर की विरासत से रूबरू हो सकेंगे। शहर से पहचान कराती ऐसी ही एक किताब  'वॉकिंग दी हेरीटेज ऑफ सागर' को कलेक्टर  दीपक सिंह ने इंटेक् के चेयरमैन मेजर जनरल एलके गुप्ता, बुक की रचयिता सुश्री अंजली भरथरी, नगर निगम कमिशनर श्री आरपी अहिरवार, स्मार्ट सिटी सी ई ओ श्री राहुल सिंह राजपूत, इंटेक सागर चौप्टर के  रजनीश जैन, ताई श्रीमती मीना पिंपलापुरे , अनिरुद्ध पिंपलापुरे, अतुल जैन आदि की उपस्थिति में लॉन्च किया।
किताब की रचयिता सुश्री अंजली जो कि मूल रूप से देहरादून निवासी हैं ने बताया कि जब वे सागर में थी तो पूर्व कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक के संयोग से सागर हेरिटेज वॉक की शुरुआत हुई। धीरे-धीरे उनके समूह से लोग जुड़ते गये। एतिहासिक तथा पुरातत्व विशेषज्ञों के साथ ने इस सफर को और भी रोचक बना दिया। शहर की विभिन्न विरासतों से अनजान लोग अब इस किताब के माध्यम से सागर से जुड़े विभिन्न ऐतिहासिक, सांस्कृतिक पहलुओं को समझ पाएँगे।

कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने इस अवसर पर बताया कि सागर में ऐसे अनेक स्थान हैं जो सागर की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करते हैं। आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा संरक्षित ऐरण के शिलालेख से गुप्त काल में सती प्रथा के साक्ष्य मिलते हैं। इस प्रकार ऐतिहासिक दृष्टि से ऐरण एक महत्वपूर्ण साइट है। उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य जिले के स्थानों, स्मारकों को संरक्षित करना है, साथ ही बच्चों, युवा पीढ़ी को इन धरोहरों से अवगत कराना है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


कॉफी टेबल बुक करेंगे तैयार

उन्होंने बताया कि शीघ्र ही जिला प्रशासन द्वारा सागर की इन धरोहरों को संकलित करने के लिए एक कॉफी टेबल बुक तैयार की जाएगी। इसके पूर्व भी वे धार कलेक्टर रहते हुए माण्डू कॉफी टेबल बुक तथा बुरहानपुर कलेक्टर रहते हुए बुरहानपुर कॉफी टेबल बुक तैयार करवा चुके हैं।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा कि इस प्रकार के कार्य करना इसलिए भी आवश्यक है जिससे की इन विरासतों का संरक्षण और विकास किया जा सके।जिले में कई ऐसे स्थान हैं जिन्हें संरक्षण की आवश्यकता है। जिला कलेक्टर का इस प्रकार जिले की धरोहर के प्रति रुचि लेने से निश्चित तौर पर इस क्षेत्र का भी संरक्षण एवं विकास होगा।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
नगरीय निकाय चुनाव 20 फरवरी और पंचायत चुनाव फरवरी-2021 के बाद होंगे
★राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आदेश जारी -https://www.teenbattinews.com/2020/12/20-2021.html

कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने इंटेक के सदस्यों से भी वर्चुअल कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से इस कार्य में सक्रिय रूप से सहयोग करने की अपील की। उन्होंने बताया कि सागर में स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत भी पुरानी बावड़ी, कुंए, छतरी, नदी किनारे के घाट आदि को संरक्षित किया जा रहा है।
वर्चुअल कार्यक्रम के अंत में शहर की जानी मानी समाज सेविका ताई श्रीमती मीना पिंपलापुरे ने समस्त प्रशासनिक अधिकारियों तथा इंटेक के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
                             
 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

नगरीय निकाय निर्वाचन 20 फरवरी और पंचायत चुनाव फरवरी-2021 के बाद होंगे ★राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आदेश जारी

नगरीय निकाय निर्वाचन 20 फरवरी और पंचायत चुनाव फरवरी-2021 के बाद होंगे

★राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आदेश जारी

भोपाल। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने जानकारी दी है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा वर्तमान परिस्थितियों का आकलन करने के बाद यह पाया गया है कि कोविड-19 के संक्रमण में निरंतर वृद्धि तथा जन-स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिगत स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया सम्पादित किये जाने की स्थिति वर्तमान में नहीं है। अत: भारत के संविधान के अनुच्छेद 243-K एवं 243-ZA में प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नगरीय निकायों के माह दिसम्बर-2020 एवं जनवरी-2021 में प्रस्तावित आम निर्वाचन, नगर परिषद नरवर जिला शिवपुरी को छोड़कर (माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय अनुसार), 20 फरवरी 2021 के बाद कराये जायेंगे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट




इसी तरह इन्हीं परिस्थितियों के मद्देनजर त्रि-स्तरीय पंचायतों के माह दिसम्बर-2020 एवं जनवरी-2021 में प्रस्तावित आम निर्वाचन माह फरवरी-2021 के बाद कराये जायेंगे।



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

RTE फीस भुगतान में विलंब पर सागर, दमोह, छत्तरपुर, पन्ना, टीकमगढ सहित 34 जिला परियोजना समन्वयकों को नोटिस जारी

RTE फीस भुगतान में विलंब पर  सागर, दमोह, छत्तरपुर, पन्ना, टीकमगढ सहित 34 जिला परियोजना समन्वयकों को नोटिस जारी
 
भोपाल। राज्य शिक्षा केंद्र ने आरटीई फीस प्रतिपूर्ति की कार्यवाही में विलम्ब और लापरवाही बरतने पर 34 जिलों के जिला परियोजना समन्वयकों को नोटिस जारी किया है। आयुक्त राज्य शिक्षा केंद्र श्री लोकेश कुमार जाटव ने उक्त कारण बताओ सूचना पत्र गैरअनुदान प्राप्त प्राइवेट स्कूलों को आरटीई फीस भुगतान में विलम्ब के लिए जारी किया है। इन सभी जिला परियोजना समन्वयकों को मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियम 1966 के तहत नोटिस जारी कर सात दिवस में जवाब मांगा गया है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


राज्य शिक्षा केंद्र ने सभी जिलों को समय-समय पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत फीस प्रतिपूर्ति की कार्यवाही शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए थे। बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद भी इन जिलों के स्कूलों में वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के निःशुल्क अध्ययनरत बच्चों की सत्र 2016-17, 2017-18 और सत्र 2018-19 की फीस भुगतान के प्रस्ताव जिला परियोजना समन्वयक स्तर पर 3 माह से अधिक अवधि से लंबित थे। इन 34 जिलों में देवास, रीवा, सतना, खरगोन, मंदसौर, गुना, ग्वालियर, रायसेन, जबलपुर, भोपाल, अनूपपुर, आगर मालवा, सीधी, सागर, खंडवा, श्योपुर, हरदा, राजगढ़, भिंड, मुरैना, पन्ना, इंदौर, दमोह, नीमच, धार, अशोक नगर, छतरपुर, रतलाम, उमरिया, शाजापुर, दतिया, सीहोर और टीकमगढ़ ( निवाड़ी सहित ) शामिल हैं। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

मानवता का संचार अहिंसा के बिना संभव नहीं है : ऐलक श्री सिद्धान्त सागर जी

मानवता का संचार अहिंसा के बिना संभव नहीं है : ऐलक श्री सिद्धान्त सागर जी

सागर। अहिंसा मानवता का प्रतीक है मानवता का संचार अहिंसा के बिना संभव नहीं है मानव अधिकार रक्षा की बात जब की जाती है तब यह सोच भीतर से आना चाहिए कि अहिंसा का आदर किए बिना मानव अधिकार की रक्षा होना संभव नहीं है।उक्त आशय के विचार परम पूज्य आचार्य विद्यासागर जी महाराज जी के शिष्य ऐलक श्री सिद्धान्त सागर जी महाराज ने श्री सिद्धचक्र महामण्डल विधान के समापन के अवसर पर दिए।ऐलक श्री ने कहा
 प्रत्येक युद्ध के बीच शोषण और अधिकारों को बनाने की बात ही देखी जाती है। अधिकार बढ़ाने के लिए लोग सब कुछ प्रयास करते हैं। अधिकारों का लोभ मानवता के प्रति अपराध करने के लिए प्रेरित कर देता है। जब मानवता अपमानित होने लगती है तब वह आप यह निश्चित कर लेना कि कहीं ना कहीं हिंसा अपना सिर उठा रही है। जब भी विवाद हुए हैं पहले मानव के दिल और दिमाग में क्रूरता आती है, व्यक्ति अपने स्वार्थ में जब अंधा हो जाता है तो व्यक्ति क्रूरता के प्रति समर्पित हो जाता है,अतः हम यह कह सकते हैं की क्रूरता ही हिंसा का आधार बनती है। जहां हिंसा फैल जाती है वहां पर अकाल, दुर्भिक्ष ,भूकंप और महामारी फैलने लगती है।  मांसाहार, नशाखोरी, वेश्यावृत्ति और अवैध संबंधों से हिंसा फैलती है। यदि मानव को मानवता के सम्मान के लिए खड़ा करना है तो हमें अहिंसा की शरण में जाना होगा, तभी हम मानवता का सम्मान निर्धारित कर सकते हैं।
मुनीसेवा समिति सदस्य  मनोज जैन लालो ने बताया सुबह विधान के समापन पर विश्व शांति यज्ञ, हवन विधानाचार्य ब्रह्मचारी संजीव भैया कटंगी,अमित भैया सहज,प्रिंस भैया के द्वारा कराया गया।इसके बाद श्री जी की शोभायात्रा निकाली गयी जो वर्धमान कॉलोनी से शुरू होकर बडा बाजार होती हुई वापिस श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर ,वर्धमान कॉलोनी पहुची,जहाँ श्रीजी का अभिषेक,शांतिधारा की गई।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

केंद्रीय जेल सागर में मनाई गई गीता जयंती

केंद्रीय जेल सागर में मनाई गई गीता जयंती


सागर।इस्कॉन उज्जैन एवं हरे कृष्ण केंद्र सागर द्वारा केंद्रीय जेल सागर में आज श्रीमद गीता जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमे पिछले बर्ष केंद्रीय जेल में गीता कांटेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।  केदियो जिसमे 100 केदियो को शामिल कर उन्हें 15 दिन गीता पुस्तक का अध्यन कराया गया था । गीता कांटेस्ट में सफल 94 केदियो को आज इस्कॉन उज्जैन के श्री जगतजीवन दास, सागर जिला पंचायत के सीईओ इच्छित गढ़पाले, सागर के तहशीलदार अजेंद्र नाथ  जेल अधीक्षक संतोष सोलंकी एवं गौरव सिंह राजपूत के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


जगतजीवन द्वारा केदियो से कुछ गीता पुस्तक से प्रश्न व् श्लोक भी पूंछे गए ।  जिनके  केदियो ने सटीक जबाब दिए।  कार्यक्रम में जगतजीवन प्रभुजी ने बताया की  गीता  में  अर्जुन का  केवल 18 दिन का युद्ध था लेकिन हमलोगो  का जीवनभर का युद्ध है इसलिए हमलोगो को भी अर्जुन की तरह भगवान के शरणागत होकर उनकी भक्ति कर जीवन भर के युद्ध से बच सकते है  और जन्म मरण के चक्कर से छूटकर मुक्त हो सकते है  बंदियों को गीता की प्रतियां भी वितरित की गई। एवं हरिनाम व् हरेकृष्ण महामंत्र संकीर्तन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।
कार्यक्रम के उपरांत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा जेल में संचालित गतिविधियों  एवं नर्सरी को भी देखा और सराहा।
इस कार्यक्रम में बिशेष सहयोग  केंद्रीय जेल सागर के जेल निरीक्षक नागेंद्र  जेलर मिश्रा जेल शिक्षक गीता  का विशेष सहयोग रहा एवं हरेकृष्ण केंद्र सागर के गौरव सिंह राजपूत, गजेंद्र सिंह राजपूत, संजय, हर्षित  आदि उपस्थित रहे  ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

कुपोषित बच्चों के समुदाय आधारित प्रबंधन कार्यक्रम में लापरवाही, 67 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवा से अलग करने नोटिस जारी


कुपोषित बच्चों के समुदाय आधारित प्रबंधन कार्यक्रम में लापरवाही, 67 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवा से अलग करने नोटिस जारी 


सागर।  कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देशानुसार तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी  भरत सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में परियोजना अधिकारी, रहली श्री विजय जैन ने कुपोषित बच्चों के लिए समुदाय आधारित प्रबंधन (सी-सैम) कार्यक्रम में लापरवाही बरतने पर 67 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को माह दिसंबर 2020 का मानदेय अमान्य करने एवं सेवा से पृथक करने नोटिस जारी किया है।
श्री जैन ने बताया कि उक्त नोटिस आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पिछले एक माह से लगातार इस संबंध में प्रशिक्षण दिया गया है, संपर्क ऐप में एंट्री करना बताया गया, अनेकों बार मौखिक निर्देश देने के बावजूद भी लगातार लापरवाही बरतने पर जारी किया गया है।
उन्होंने बताया कि केसली परियोजना अंतर्गत 58 एवं रहली परियोजना अंतर्गत 9 इस प्रकार कुल 67 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को नोटिस जारी किया है। जिसमें केसली परियोजना अंतर्गत चैका सेक्टर की 8, केसली सेक्टर की 6, केवलारी सेक्टर की 12, सहजपुर सेक्टर की 13 एवं टड़ा सेक्टर की 12 इस प्रकार कुल 58 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा रहली परियोजना अंतर्गत चांदपुर सेक्टर की 2, गुंजौरा सेक्टर की 3, जूना सेक्टर की 2 एवं पटनाबुजुर्ग सेक्टर की 2 इस प्रकार कुल 9 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल हैं।  उन्होंने बताया है कि उक्त कार्य में शिथिलता बरतने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर रहली एसडीएम श्री आरके पटेल द्वारा कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।     


  ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर पुलिस ने पकडा अंतर्राज्यीय एटीएम चोर गिरोह, कई एटीएम बरामद,आरोपी यूपी के

सागर पुलिस ने पकडा अंतर्राज्यीय एटीएम चोर गिरोह, कई एटीएम बरामद,आरोपी यूपी के


सागर।  सागर पुलिस को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग सागर नगर मे एटीएम मशीनों में चोरी करने की फिराक मे घूम रहे है। सूचना पर कंट्रोल रूम द्वारा सभी बाज मोबाइलों व थानों को सचेत किया गया । इसी दौरान मकरोनिया थाने में पदस्थ बाज-10 मे लगे आरक्षक मोहन कुमार को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक यूपी पास मारुति स्वीफ्ट डिजायर सफेद कार क्रमांक यूपी 53 सीबी 1654 लेकर संदिग्ध अवस्था मे मकरोनिया स्टेशन से गंभीरिया की ओर जाने वाले रास्ते में एक सुनसान स्थान पर खड़े है जो देखने मे अपराधी किस्म के लग रहे है जिनकी गतिविधियां संदिग्ध है जो चोरी की बरदातो की बाते कर रहे थे। उक्त सूचना को तस्दीक करते ये कंटोल रूम को अवगत कराया जिस पर अति0 पुलिस अधीक्षक शहर, नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया, थाना प्रभारी मकरोनिया, थाना प्रभारी मोतीनगर, थाना प्रभारी खिमलाशा, सउनि चंद्रेश बघेल व थाने का स्टॉफ मौके पर उपस्थित हआ। थाना प्रभारी मकरोनिया मय शासकीय वाहनो के रास्ते से गवाहो को हमराह लेकर बताये स्थान पर पहुंचा और झाडियो की ओट मे एक सफेद रंग की कार क्रमांक यूपी 53 सीबी 1654 संदिग्ध अवस्था मे खडी दिखीं जो सभी पार्टियो से तालमेल  मिलाकर एक साथ दविश दी जो पुलिस की दविश देने पर कार में बैठे तीन व्यक्ति दिखे।  जिन्होने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया लेकिन तीनो को
कार के अन्दर ही रोका और तीनो व्यक्तियो से नाम पता पुछा जो अपना नाम (1) रामप्रकाश पिता सरवानन्द मिश्रा उम्र 23 बर्ष निवासी ग्राम पोस्ट बगहा थाना देवरिया जिला गोरखपुर उ.प्र (2) गिरजाशंकर यादव पिता रामभवन यादव उम्र 21 बर्ष निवासी ग्राम मुंढेरी कढवा थाना पिपराईच जिला गोरखपुर उ.प्र(3) विजय शंकर यादव पिता रामभवन यादव उम्र 22 निवासी ग्राम मुंढेरी कढवा थाना पिपराईच जिला गोरखपुर उ.प्र बताया । तीनो व्यक्तियो की जमा तलाशी प्रथक प्रथक ली गई।  रामप्रकाश मिश्रा के कब्जे से एक गोरखपुर विश्वविध्यालय का पहचान पत्र.एक महिन्द्र ग्रीन प्लस कार्ड एवं एक बैंक आफ बडोदा का एटीएम कार्ड जो विजय शंकर यादव के नाम से जारी हुआ एव एक नोकीया कीपेड मोबाईल फोन एंव 500/500/रुपये के 100 नग नोट कुल 50 हजार रुपये बरामद हुए एंव गिरजाशंकर यादव के कब्जे से एक एसडीएफसी का रुपेय कार्ड जिसका नम्बर 6521660223417617 ऎव एक एसबीआई का एटीएम कार्ड जो प्रेम पटेल के नाम से जारी हुआ एव एक मोबाइल वीवो मोडल न.7080 एव 500/-500/- रुपये के 100 नग नोट कुल 50 हजार रुपये बरामद हुये । विजय शंकर यादव के कब्जे से एक स्टेट बैंक का डेविट कॉर्ड जिसका नम्बर 4592000124986122 एव एक पीएनबी का एटीएम एव एक वीवो कम्पनी का मोबाईल फोन एंव 500/-500/रुपये के 184 नग नोट कुल 92 हजार रुपये कुल 192000/- रुपये बरामद हुए। एव आरोपियान के कब्जे वाले वाहन
क्रमांक यूपी 53 सीबी 1657 की तलाशी ली गई जो गाडी के अन्दर एक बैगे मे पेचकस प्लास ,लोहे की चिमटी,तार बरामद हुये।  जो उक्त पकडे गये तीनो व्यक्तियो से उनके पास से बरामद दुसरे के नाम के संदिग्ध एटीएम कार्ड,एव मोबाईल फोन नगद नये नोट,एव चोरी जैसे कार्यों में प्रयुक्त औजार को अपने कब्जे मे रखने के सबंध में पूछताछ किया कोई उचित सन्तोष जनक कारण नहीं बता पाये।  सख्त पूछताछ पर तीनों ने गिरोह बनाकर अपने बरामद हये एटीएम एव उपरोक्त औजारो का प्रयोग कर चोरियो की वारदत करना एंव उक्त वारदातो मे औजार का प्रयोग करना बताया ।  थाना पर उपरोक्त आरोपीगणो के विरूद्ध अप.क्र. 382/20 धारा 401 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरक्षक मोहन कुमार पुरस्कृत

एटीएम से चोरी करने वाले अंतर्राज्जीय चोर गिरोह को मौके से पकडवाने पर पुलिस
महानिरीक्षक सागर जोन सागर द्वारा बाज-10 मे लगे आर0 462 मोहन कुमार थाना मकरोनिया को 1000 रू के नगद पुरुष्कार से पुरुष्कत किया गया व सागर पुलिस के अन्य पुलिस कर्मियों को भी इसी प्रकार तत्परता, कर्मठता व त्वरित कार्यवाही करने हेतु प्रेरित किया।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

डॉ गौर की पुण्यतिथि पर हुए अनेक कार्यक्रम और किये श्रद्धा सुमन अर्पित

डॉ गौर की पुण्यतिथि पर हुए अनेक कार्यक्रम और किये श्रद्धा सुमन अर्पित 

सागर। डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के संस्थापक महान दानवीर सर डॉ हरीसिंह गौर जी की 71वीं पुण्यतिथि के अवसर पर विश्वविद्यालय स्थित गौर समाधि प्रांगण में भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम संगीत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ ललित मोहन के मार्गदर्शन तथा डॉक्टर अवधेश सिंह तोमर एवं डॉ राहुल स्वर्णकार के नेतृत्व में शिक्षको एवं कर्मचारियों द्वारा भजन कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। प्रारम्भ में अतुल पथरोल (छात्र )ने राम का गुणगान करिए राग- अहीर भैरव इसके बाद डॉक्टर स्मृति त्रिपाठी ने १-मन राम सुमिर पछताएगा कबीरदास जी का भजन राग शिवरंजनी में २- मेरो मन राम ही राम रटे रे मीराबाई का भजन  राग जोगिया में ३- मन लागो मेरो यार फकीरी में कबीरदास जी का भजन राग अहीर भैरव में प्रस्तुत किया। अंत में नही ऐसो जन्म बारंबार , न जाने कछु पुण्य प्रगटे मनसा अवतार मीरा बाई का भजन डॉ अवधेश प्रताप सिंह तोमर ने प्रस्तुत किया। आपके साथ तबले पर श्री शैलेन्द्र सिंह राजपूत और डॉ राहुल स्वर्णकार ने संगत की। इस मौके पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर जनक दुलारी आही, कुलसचिव संतोष सोहगौरा ने गौर समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्रोफेसर पी के कटल, प्रोफेसर आर के त्रिवेदी, प्रोफेसर ए पी दुबे, प्रोफेसर ममता पटेल, प्रोफेसर आशीष वर्मा, पी के खरे, प्रोफेसर नागेश दुबे, प्रोफेसर राजेश गौतम, प्रोफेसर चंदा बेन, डॉक्टर मुकेश साहू, डॉक्टर अनुराग श्रीवास्तव, राहुल गिरी गोस्वामी, इंजीनियरिंग विभाग, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग एवम सुरक्षा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित विश्वविद्यालय के शिक्षकगण, विद्यार्थी, अधिकारीगण, कर्मचारीगण आदि उपस्थित थे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



डॉ :गौर की पुण्य तिथि पर दीपक जलाकर दी श्रद्धांजलि

सागर। दानवीर, सविधानसभा के सदस्य,सागर विवि के संस्थापक कुलपति डॉ हरिसिंह गौर की पुण्यतिथि पर तीनबत्ती स्थित गौर प्रतिमा पर नागरिकों ने दीपक जलाएं और श्रद्धांजली अर्पित की । पत्रकारों की पहल पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। 
इस मौके पर लक्ष्मण सिंह, सुदेश तिवारी, विनोद आर्य,राजेन्द्रसिंह सिसोदिया, गोविंद सरवैया  राजिक अली, कमलेश अग्रवाल, चिंटू ठाकुर ,
आकाश ठाकुर,निक्की ठाकुर,दीपक जैन,अभिषेक दुबे, आबिद पठान, टण्डन सहित अनेक लोग मौजूद थे।

ब्लॉक कांग्रेस ने  डॉ. सर हरि सिंह गौर की पुण्यतिथि पर आयोजित किया स्मरण कार्यक्रम

सागर वि.वि. के संस्थापक डॉ. सर हरिसिंह गौर की पुण्यतिथि पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मकरोनिया के तत्वाधान में नई मकरोनिया में स्मरण कार्यक्रम का आयोजन म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र चौधरी के मुख्य आतिथ्य में  किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. सर हरिसिंह गौर व डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित कर की गई।कार्यक्रम को संंबोधित करते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष  एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि बड़े गौरव की बात है कि सागर को अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाले डॉ. गौर साहब संविधान सभा के सदस्य थे और आज उनकी पुण्यतिथि है। उन्होंने कहा कि डॉ. सर हरि सिंह गौर एक ऐसी शख्सियत हैं, जो किसी परिचय की मोहताज नहीं है। सागर विश्वविद्यालय की स्थापना डॉ. गौर साहब ने सन् 1946 में अपनी निजी पूंजी से की थी। यह भारत का सबसे प्राचीन तथा बड़ा विश्वविद्यालय रहा है। स्थापना के समय यह भारत का 18वां तथा किसी एक व्यक्ति के दान से स्थापित होने वाला यह देश का एकमात्र विश्वविद्यालय है। श्री चौधरी ने  कहा कि डॉ.गौर बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के थे। प्राइमरी के बाद इन्होनें दो वर्ष मेँ ही आठवीं की परीक्षा पास कर ली जिसके कारण इन्हेँ सरकार द्वारा छात्रवृति भी मिली। कार्यक्रम में ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी,राजू डिस्क, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश राय,जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष आर.आर. पारासर, प्रितेश तिवारी,अम्बुज चौहान,प्रकाश अहिरवार  आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन अशरफ खान ने किया। कार्यक्रम में  मुख्य रूप से कांग्रेस अनु. जाति विभाग के अध्यक्ष सुरेंद्र करोसिया, एन.एस. यू .आई. अध्यक्ष सन्दीप चौधरी,भगीरथ सब्जी वाले,मुल्ले चौधरी, अजय अहिरवार, अनिल मेम्बर, सुनील बंसल,कमलेश बाल्मीकी, दयाराम दाऊ, भगवानदास, महेश सोठिया वाले, कालूराम ड्राईवर, हरिदास, उमाशंकर, विशाल बाबू, धनीराम, पप्पू टेलर,राजेश ठेकेदार, निर्वाण सिंह, सुभाष चौधरी, संजय रोहिदास, रोहित वर्मा, मोनू राजपूत, कल्याण सिंह, दुर्गेश अहिरवार,निशांत आठया,केशव चौधरी सहित महिलाएं एवं काँग्रेसजन शामिल हुए।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive