पिछले 6 वर्षों में जो कार्य किसानों के लिए हुए वह किसी अन्य सरकार के शासन काल में नहीं हुए :केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल *किसान राहत राशि योजना विश्व में इस प्रकार की पहली योजना : मंत्री श्री भार्गव *मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने दो करोड़ 97 लाख के निर्माण कार्याें की सौगात दी

पिछले 6 वर्षों में जो कार्य किसानों के लिए हुए वह किसी अन्य सरकार के शासन काल में नहीं हुए :केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल


*किसान राहत राशि योजना विश्व में इस प्रकार की पहली योजना : मंत्री श्री भार्गव


*मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने दो करोड़ 97 लाख के निर्माण कार्याें की सौगात दी



सागर। पीएम किसान सम्मान निधि कार्यक्रम और सुशासन दिवस के तहत आज सागर जिले में विभिन्न  विधानसभा क्षेत्रों में केंद्रीय राज्य मन्त्री प्रह्लाद पटेल, मन्त्री गोपाल भार्गव,भूपेंद्र सिंह , सांसद राजबहादुर सिंह,विधायक शेलेन्द्र जैन, गोविंद राजपूत और प्रदीप लारिया सहित जनप्रतिनिधियों मुख्य अथिति के रूप में शामिल हुए और पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल जी को याद किया।   प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश में 9 करोड़ किसानों के परिवार को 18 हजार करोड़ रुपए के हित लाभ वितरण किए गए।

देवरी में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने  कहा कि, मुझे यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि मुझे दोनों प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई एवं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ काम करने का मौका मिला। पिछले 6 वर्षों में किसानों के उत्थान के लिए जो कार्य किये गये हैं वे अन्य किसी सरकार के नही किये। किसान भाईयों की बेहतरी के संदर्भ में  यदि कोई नाम आता है तो वह है श्री अटल बिहारी बाजपेई का।





आज सुशासन दिवस के रूप में पूर्व  प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्मदिन मनाया जा रहा है। इसका कारण है उनकी सोच। उनकी कोशिश रहती थी कि किसी के अधिकार नहीं छिनने चाहिए। जिसका जो अधिकार है उसे मिलना ही चाहिए।

आज किसानों के खाते में सीधी राशि जाती है। किसान, किसान होता है उसे जाति धर्म के आधार पर नहीं बांटा जा सकता। इसी को सुशासन कहा जाता है।

कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री इच्छित गढ़पाले ने लाभार्थियों को पात्रता पर्ची, पथ विक्रेताओं की स्वीकृत प्रकरण, लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र आदि वितरित किए।  इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमार बरकोटी, श्री शिवराज सिंह, सांसद प्रतिनिधि श्री अवनीश मिश्रा सहित जनप्रतिनिधि , अधिकारी आदि मौजूद थे।


किसान राहत राशि योजना विश्व में इस प्रकार की पहली योजना : मंत्री श्री भार्गव


किसान राहत राशि योजना विश्व की पहली ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत एक डिसमिल जमीन पर खेती करने वाले कृषकों को भी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा किसानों के खाते में राशि हस्तांतरित की जा रही है। उक्त विचार लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने  रहली जनपद कार्यालय परिसर में आयोजित प्रधानमंत्री किसान राहत राशि वितरण समारोह में व्यक्त किए।

इस अवसर पर जनपद पंचायत रहली के अध्यक्ष श्री संजय दुबे, एडवोकेट एवं सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री राजेंद्र राजोरिया, तहसीलदार श्री संदीप तिवारी, सीईओ पूजा जैन, सीएमओ ज्योति शिवहरे, तहसीलदार श्री कुलदीप पाराशर सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।

लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि क्षेत्र में आज फसल की प्रकृति को बदलने की आवश्यकता है जिससे किसान 12 माह लाभ प्राप्त कर सकें। श्री भार्गव ने कहा कि आज इस योजना के माध्यम से करोड़ों हितग्राही लाभान्वित हो रहे हैं। अटल जी ने अपने प्रधानमंत्री रहते ऐसी अनेक योजनाएं किसानों के लिए क्रियान्वित की थी जिसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ाकर किसानों को लाभान्वित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से किसान लाभ की खेती कर रहा है। मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि पहले किसान कर्ज से नहीं उभर पाता था किंतु आज किसान खेती करके लाभ प्राप्त कर रहा है। 

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश शासन 36 रूपये प्रति किलो में राशन खरीद कर प्रदेश की जनता को एक 5 रूपये पसेरी राशन उपलब्ध करा रही है। मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि मध्य प्रदेश के सागर जिले में फसल की प्रकृति को बदलना आवश्यक है। यहाँ के किसानों को फल, सब्जी, दूध,मछली पालन का उत्पादन करने के लिए आगे आना चाहिए। मंत्री श्री भार्गव ने क्षेत्र के किसानों से आग्रह किया कि वे अब अधिक से अधिक गन्ने की पैदावार करें। जिससे यहां शुगर मिल स्थापित की जा सके। उन्होंने शीघ्र ही रहली में उद्यानिकी महाविद्यालय प्रारंभ करने की भी घोषणा की। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन से किया गया।





मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने दो करोड़ 97 लाख के निर्माण कार्याें की सौगात दी


 प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने  मालथौन में आयोजित कार्यक्रम में  कहा कि, देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में 2 हजार रूपए प्रति किसान के माप से 18 हजार करोड़ की राशि बटन दबाकर सीधे किसानों के खाते में पहुंचाई जा रही है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को हम सुशासन दिवस के रूप में मनाते हैं।उन्होंने कहा कि मालथौन ब्लाक के किसानों को लगभग 15 करोड़ 85 लाख की राशि प्रधानमंत्री श्री मोदी बटन दबाकर सीधे उनके खाते में डालेंगे। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, केन्द्र सरकार की ओर से 6 हजार रूपए एवं राज्य सरकार की ओर से 4 हजार की राशि किसानों के खाते में डाली जाएगी। राज्य सरकार की ओर से किसानों के खातें में 84 लाख 36 हजार की राशि डाली जाएगी। इस प्रकार प्रति किसान को साल में 10 हजार रूपए का सीधा लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण को सीधा प्रसारण किया गया।

उन्होंने कहा कि, कांगे्रस के शासन में किसानों के फसल बीमा के पैसा रोक दिया गया था, भाजपा की सरकार बनने के बाद फसल बीमा का पैसा मंजूर किया और किसानों के खातें में पहली बार में पूरे प्रदेश में 31 सौ करोड़ की राशि डाली गई और दूसरी बार में 46 सौ करोड़ की राशि। 

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, हमने पांच साल में मालथौन ब्लाक में दो सिंचाई परियोजनाएं मंजूर करा दीं। मालथौन को बीना नदी परियोजना से भी जोड़ दिया है एवं बण्डा के पास जो धसान नदी पर जो परियोजना है उससे भी मालथौन को जोड़ दिया। आने वाले समय में मालथौन ब्लाक में 100 प्रतिशत सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी, इससे किसान समृद्ध होंगे, बेरोजगारी दूर होगी। 

कार्यक्रम में नीलकमल राजपूत, रामदयाल पाठक, पुष्पेन्द्र सिंह तोमर, रामकुमार बघेल, गोविंद सिंह राजपूत, राजेन्द्र सिंह रामछायरी, रावराजा राजपूत, दुरग सिंह परिहार, लल्लूराजा इटवा, शंभूदयाल मिश्रा, मनोहर सोनी, श्रीमती सीमा राय, प्रहलाद सिंह राजपूत, भीकम यादव, वीरेन्द्र सिंह बुंदेला, नन्हेराजा, कोमल यादव, जयंत सिंह बुंदेला, शंकर अहिरवार, वीरसिंह यादव, कल्याण सिंह राजपूत, बाबू सिंह सिसोदिया, सुरजन लोधी, जितेन्द्र सिंह सिसोदिया, सौवीर जैन, संतोष कुमार जैन, सिरनाम सिंह, गोविंद सिंह रेगुंवा, जमना राय सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे। 



किसानों के हित के लिए प्रतिबद्ध मोदी सरकार- सांसद राजबहादुर सिंह


 सागर सांसद  राजबहादुर सिंह ने   बण्डा मे वर्चुअल कार्यक्रम में  कहा कि  मोदी सरकार किसानों के साथ है । कृषि सुधार कानूनों के बारे में किसानों के बीच भ्रम फैलाया जा रहा है, जिसकी सच्चाई यह है कि एमएसपी मूल्य मिलता रहा है, मिलता रहेगा । सरकारी मंडी व्यवस्था जारी रहेगी ।नए कानून मंडियों को किसानों के लिए बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रोत्साहित करेंगे । किसान अब अपनी फसल कहीं भी किसी को भी बेच सकता है और ज्यादा मुनाफा कमा सकता है । किसान ही अपनी जमीन के मालिक रहेंगे । कानून के तहत जमीन की बिक्री लीज और गिरवी रखना प्रतिबंधित रहेगा । उन्होंने कहा कि किसानों के हित में मोदी सरकार और भी कदम उठा रही है । ग्रामीण क्षेत्रों में पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट से किसानों के लिए कृषि बुनियादी ढांचे के लिए 1.0 लाख करोड़ रूपये के कृषि अवसंरचना कोष का प्रावधान किया गया है, इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों का सृजन होगा । उन्होंने आगे कहा कि 10,000 किसान उत्पादक संगठन शत-प्रतिशत केंद्रीय सहायता से स्थापित किए जा रहे है ।

राष्ट्र को समर्पित इस गरिमामय कार्यक्रम में श्री मुरारी असाटी वरिष्ठ भाजपा, श्री महेंद्र जैन भूसा वरिष्ठ भाजपा, श्री जाहर सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष, श्री अर्जुन राणा,श्री वैभव कुकरेले,श्री विवेक मिश्रा मंडल अध्यक्ष नगर,श्री नितेश जैन नैनधरा, श्री कुलदीप सिंह राजपूत,श्री राजदीप सिंह राजपूत, श्री उमेश जैन, श्री बाबू सिंह मुड़िया, श्री अपरवल सिंह मगरदा, श्री अशोक राय पूर्व मंडी अध्यक्ष, श्री लखन सिंह पटौआ, श्री मेहरबान सिंह,श्री शिवम सिंह भड़राना, श्री अमान सिंह खारमऊ एवं श्री सुल्तान सिंह सहित समस्त भाजपा कार्यकर्ता,जनप्रतिनधि,

कृषकबंधु एवं पत्रकारगण मौजूद है ।


किसान हितेषी सरकार है भाजपा की : पूर्व मंत्री गोविंद राजपूत ने 


राहतगढ़ में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री और विधायक गोविंद राजपूत ने कहा कि भाजपा की सरकार किसान हितेषी है। इसका प्रमाण है देशभर में एक क्लिक पर किसानों के खाते में सम्मान निधि पहुच रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 9 करोड़ किसान परिवारों को 18 हजार करोड़ की बांटी गई है। इस मौके पर उनका तुलादान कर स्वागत क्षेत्र के लोगो ने किया।  




---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

सुशासन दिवस पर शपथ ली गई ,सीआरमाडल स्कूल में

 
सुशासन दिवस पर शपथ ली गई ,सीआरमाडल स्कूल में

सागर।  स्थानीय षाला सी आर माडल बहु उ.मा. शाला में भारत के पूर्व प्रधान मंत्री  अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस पर सुषासन दिवस पर उपस्थित सभी कर्मचारियों ने षपथ ली, इस अवसर पर षाला के प्राचार्य एस के रोहण ने शपथ दिलाई कि '' मै सत्य निश्ठा से शपथ लेता हूॅ, कि-मै प्रदेष में सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने के लिए सदैव संकल्पित रहॅूगा, और शासन को अधिक पारदर्षी, सहभागी, जनकल्याण केन्द्रित तथा जवावदेह बनाने के लिए हर संभव प्रयास करता रहूॅगा। प्रदेष के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिए सदैव तत्पर रहॅूगा।''
    इस अवसर पर शाला के षिक्षक कर्मचारी नगर निगम के कर्मचारी अंागनबाडी के कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे। सुषासन दिवस पर षपथ लेने वालो में एन पी सकवार एस एम औदिच्य डाॅ अरूण कुमार पंडा ,यू के नागार्च ,आर के सेन, रविन्द्र तिवारी, खेमचंद अहिरवार ,योगेष घोशी ,गजराज सिंह ,महेष पटेल, अमित श्रीवास ,छोटे लाल ,सौरभ सेन श्रीमति मधु सोनी अनिता षुक्ला सुनीता सोनी लच्छु पटेल (बी एल ओ) आदि ने प्रमुख रूप से उपस्थित होकर शपथ ली।



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

चिकित्सा शिक्षकों को भी मिलेगी चाईल्ड केयर लीव ★ चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग करेंगे सभी मेडिकल कॉलेजों का निरीक्षण ★ मंत्री सारंग द्वारा कई मांगों की पूर्ति पर एसोसिएशन ने माना आभार

चिकित्सा शिक्षकों को भी मिलेगी चाईल्ड केयर लीव 
★ चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग करेंगे सभी मेडिकल कॉलेजों का निरीक्षण

★ मंत्री  सारंग द्वारा कई मांगों की पूर्ति पर एसोसिएशन ने माना आभार
 
भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग से आज मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर बैठक की। मंत्री श्री सारंग ने चिकित्सा शिक्षकों को चाईल्ड केयर लीव, अध्ययन अवकाश, मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार जल्दी ही सातवें पे कमीशन का एरियर प्रदाय, वेतन विसंगति दूर करने, आयुष्‍मान योजना का मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों को लाभ मिलने, समयमान वेतनमान का लाभ, सातवें वेतनमान में 8 साल में सहायक प्राध्यापक से एसोसिएट प्रोफेसर बनाने आदि मांगों को जल्दी ही पूरा करने का आश्वासन दिया। मंत्री श्री सारंग ने कहा कि विभाग के अपर मुख्य सचिव और वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ जल्दी ही एक बैठक कर इन मांगों की पूर्ति में आने वाली वित्तीय कठिनाईयों को दूर कर लिया जायेगा। चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि विभागीय समस्याओं को वह हरसंभव दूर करने का प्रयास करेंगे।

▪2 दिवसीय मंथन के बाद बनेगा रोडमैप

चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग ने बताया कि प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों को उपचार के साथ शिक्षा और शोध में भी उच्च स्तर पर अद्यतन करने के लिये जनवरी के अंतिम या फरवरी के प्रथम सप्ताह में 2 दिवसीय मंथन किया जायेगा। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा से लेकर वॉर्ड बॉय तक के प्रतिनिधित्व वाले इस मंथन में तकरीबन 10-12 ग्रुप होंगे। हर स्तर पर मंथन के बाद जो परिणाम होंगे, उनके आधार पर अगले पाँच सालों का रोडमैप तैयार किया जायेगा। श्री सारंग ने कहा कि अभी हमारे मेडिकल कॉलेज 70 प्रतिशत उपचार पर केन्द्रित हैं, जिन्हें वृहद रूप से शिक्षा और शोध पर केन्द्रित होना चाहिए। इससे राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उच्च स्तरीय डॉक्टर्स प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा मेडिकल कॉलेज सशक्त होंगे तो उनसे जुड़े अस्पताल स्वत: ही अपग्रेड हो जायेंगे।

▪श्री सारंग करेंगे सभी मेडिकल कॉलेजों का निरीक्षण

चिकित्सा शिक्षा मंत्री इस माह के अंतिम सप्ताह में प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों का 2-2 दिन निरीक्षण करेंगे। श्री सारंग ने बताया कि प्रदेश में अगले 3 माह में रिक्त पदों पर नर्सों की भर्ती कर दी जायेगी।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



▪विभाग की जगह अब शासन करेगा सम्मेलन

मंत्री श्री सारंग ने बताया कि चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे अब तक के सम्मेलन विभिन्न एसोसिएशन, प्रभाग या चैप्टर द्वारा किये जा रहे थे, जो अब शासन द्वारा किये जायेंगे। इनसे एसोसिएशन आर्थिक बोझ से मुक्त होगा और प्रदेश के चिकित्सक विश्व की आधुनिकतम चिकित्सा उपलब्धियों से अद्यतन होते रहेंगें।

बैठक में एसोसिएशन पदाधिकारी सेंट्रल मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन म.प्र. अध्यक्ष डॉ. सुनील अग्रवाल, सचिव डॉ. राकेश मालवीय, डॉ. संजीव गौर, डॉ. पूनम माथुर, डॉ रिनी मलिक, डॉ लोकेंद्र दवे, डॉ. मनीष निगम, डॉ. परमहंस, डॉक्टर  डॉ. मनु राजपूत, डॉ. त्रिभुवन, डॉ. अखिलेश, डॉ. गोहीया,  डॉ. अशोक ठाकुर ने भाग लिया।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सागर में बनेगा आधुनिक टाउन हॉल, स्टार्म वाटर ड्रेनेज नेटवर्क सिस्टम से वर्षा के जलभराव की समस्या से मिलेगी निजात : मन्त्री भूपेंद्र सिंह

सागर में बनेगा आधुनिक टाउन हॉल, स्टार्म वाटर ड्रेनेज नेटवर्क सिस्टम से वर्षा के जलभराव की समस्या से मिलेगी निजात : मन्त्री भूपेंद्र सिंह

सागर। सागर के विकास में बजट बाधा नहीं बनेगा एवं सागर का संपूर्ण विकास कर सागर को विकसित जिले की श्रेणी में प्रदेष की पटल पर स्थापित किया जाएगा। उक्त विचार नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री भूपेंद्र सिंह  स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत विकास कार्यों के भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में व्यक्त किए।मंत्री श्री ठाकुर ने सागर के बच्चों को स्मार्ट स्कूल की सौगात दी। उन्होंने कहा कि अब स्मार्ट शहर के साथ-साथ अब स्मार्ट क्लास से बच्चे विषयों को बेहतर ढंग से समझ पाएंगे। उन्होंने कहा कि शहर में विभिन्न गतिविधियों के लिए आधुनिक टाउन हॉल के लिए कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करें। जिससे शीघ्र ही पंडित मोतीलाल नेहरू उमावि में टाउनहाल अपना आकार ले सके।  मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि शहर के विकास में पैसे की कमी नहीं आने दी जाएगी।।  

ये स्कूल हुई स्मार्ट

सागर की म्यूनिसिपल स्कूल, तीन बत्ती, सागर, ज्ञानोदय विद्यालय, सागर, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्च. माध्य. विद्यालय क्र.01 सागर, पं.रविशंकर शुक्ल कन्या उच्च. माध्य. विद्यालय, सागर, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सागर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मर्जी, सागर शासकीय माध्यमिक बालक शाला, सुभाष नगर, सागर, डी.एन.सी.बी. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छावनी परिषद्, सागर, न्यू केन्ट प्राथमिक, माध्यमिक कन्या हाई स्कूल, छावनी परिषद्, सागर को स्मार्ट स्कूल बनाया गया है। 9 करोड़ रुपये की परियोजना के अंतर्गत किये जाने वाले प्रमुख कार्यों में 48 डिजिटल स्मार्ट क्लास रूम तैयार करना, सभी चयनित 9 स्कूलों में आई.टी.लैब की स्थापना , 7 डिजिटल साइंस लैब की स्थापना , 6 डिजिटल पुस्तकालयों की स्थापना आदि शामिल हैं। 
मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुलभ बनाने के लिए चकराघाट से बस स्टेण्ड, बस स्टेण्ड से तिली चौराहे तक एलीवेटेड कॉरिडोर तैयार किया जाएगा। साथ ही उन्होंने शहर की दूध डेयरी विस्थापन एवं ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण हेतु शीघ्र कार्यवाही के निर्देष दिए।  

 विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि सागर अब बदलकर विकासशील शहर बन रहा है। उसी दिषा में सागर विकसित शहरों की श्रेणी में शामिल होगा। उन्होंने सागर के लिए एक अत्याधुनिक टाउन हॉल की आवश्यकता भी बताई। श्री जैन ने कहा कि सागर में जो विकास कार्य स्मार्ट सिटी के माध्यम से कराए जा रहे है उनको समय-सीमा में एवं गुणवत्तापूर्ण कराए जाए।
 नगर निगम कमिष्नर श्री आरपी अहिरवार ने लोकार्पण समारोह का प्रतिवेदन एवं स्वागत भाषण देते हुए बताया कि नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी के द्वारा शहर को पूर्ण विकसित करने के लिए शासन के निर्देषानुसार एवं शहर की आवष्यकतानुसार कार्य किए जा रहे है। जिससे आने वाले समय में शहर के नागरिकों को समस्त सुविधाओं युक्त सागर  मिल सकेगा।

इस अवसर पर संभागायुक्त  मुकेश शुक्ला, कलेक्टर श्दीपक सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट श्री सी एल वर्मा, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत, उपायुक्त डा. प्रणय कमल खरे, श्री मनोज अग्रवाल,  जगन्नाथ गुरैया,  मुकेष जैन ढाना, श्रीमती सरोज केशरवानी और   जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं नागरिक उपस्थित थे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

स्टार्म वाटर ड्रेनेज नेटवर्क सिस्टम से वर्षा के जलभराव की  समस्या से मिलेगी निजात

मंत्री श्री ठाकुर ने शहर को वर्षा के जल भराव की स्थिति से निजात दिलाने के लिए स्मार्ट सिटी के तहत एक महत्वपूर्ण परियोजना का क्रियान्वयन किया गया है। जिसमें 52.02 करोड़ रूपये की लागत से नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत स्टार्म वाटर ड्रेनेज नेटवर्क सिस्टम तैयार किया गया है। इसे मुंबई की लैंडमार्क कारपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी द्वारा तैयार किया जा रहा है। इस परियोजना के तहत नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत 9.8 कि.मी. के बड़े नाले एवं 41.4 कि.मी. के मझोले नाले सम्मिलित हैं। परियोजना के द्वारा प्रमुख रूप से शहर में वर्षा के जल भराव की समस्या का निराकरण होगा। स्मार्ट सिटी द्वारा विगत वर्षों की अधिकतम वर्षा के अनुमान (हाईड्रोलोजिकल सर्वे) के अनुसार क्रास सेक्सन तैयार किये गये है। इस परियोजना के पूर्ण होने से नालों के कैंचमेंट एरिया की गणना अनुरूप क्रॉस सेक्सन भी डिजाईन किये गये है। जल भराव की समस्या को दूर करने के साथ साथ यह परियोजना भू-गर्भ जल के संचय के लिये भी लाभकारी होगी। साथ ही भविष्य में यह परियोजना पर्यावरण हितैषी साबित होगी। 

स्वसहायता समूह की महिलाओं को मेन मार्केट मे दुकान 
,उत्पाद  विक्रय हेतु दुकान
-मंत्री  भूपेंद्र सिंह

अपने नाम को सार्थक करते हुए स्व सहायता समूह की महिलाएँ अब आर्थिक रूप से सक्षम बन रहीं हैं।विभिन्न समूह की महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने के लिए समूह को शहर के मेन मार्केट में दुकान उपलब्ध करायी जाएगी। नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने गुरुवार को म्युनिसिपल स्कूल में स्वसहायता समूह की एक दुकान का उद्घाटन करते हुए कहा कि स्व सहायता समूह के लिए दो दुकाने नगर निगम के स्टेडियम तथा एक दुकान बस स्टैंड के पास प्रदान की जाएगी। इससे अधिक से अधिक लोगों को स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाय जा रहे उत्पादों के बारे में जानकारी मिलेगी साथ ही समूह की महिलाओं को बेहतर मार्केट भी मिलेगा  मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि सागर के स्व सहायता समूह अलग-अलग क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रहे हैं इसी विश्वास के कारण, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 13 करोड़ रुपए की राशि का स्ूली छात्रों के लिए गणवेश बनाने का आर्डर प्रदान किया है।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

जबलपुर: दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो कार के फोटो खींच रहे लोगों पर पलटी बस, चार की मौत * हादसे में मृतक एक महिला सागर जिले की

जबलपुर:   दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो  कार के फोटो खींच रहे लोगों पर पलटी बस, चार की मौत
* हादसे में मृतक एक महिला सागर जिले की 


जबलपुर। जबलपुर के  पाटन- तेंदूखेड़ा सड़क मार्ग पर पलटी एक बोलेरो  कार की फोटो खींचने में लगे लोगो पर एक बस पलट गई । जिसमे चार लोगों की मौत हो गई। 30 सवारियां घायल हो गई।  दो सड़क हादसों से हड़कम्प मच गया। क्रेन के सहारे बस को उठाया और दबे हुए लोगो को बाहर निकाला। 
बताया जाता है कि आज  सुबह  एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसा देख  दो बाइको से जा रहे चार लोग रुके और  हादसे की  फोटो खींचने लगे।  इसी दौरान एक  बस अनियंत्रित होकर पलट गई। खबर मिलते ही मोके पर पुलिस पहुची। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और  25 से अधिक घायल हो गए है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



 घायल/मृतक  सागर जिले के भी 

एएसपी ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल ने बताया कि सुरखी सागर से महुआखेड़ा निवासी फूलरानी 60 लकवा का इलाज कराने के लिए बुलेरो में अपने रिश्तेदारों के साथ गुरुवार सुबह जबलपुर आ रही थी। जैसे ही बुलेरो तेंदूखेड़ा रोड पर पहुंची बोलेरो अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। बोलेरो में फूलरानी के साथ तीन अन्य लोग सवार थे। चारों को मामूली चोट आई। सूचना पर पाटन डायल 100 के आरक्षक गनपत और सैनिक दौलत वहां पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया। बोलेरो से सभी घायलों को निकाला जा रहा था, फूल बाई को निकाला, जिसके बाद वह किसी तरह से सड़क किनारे जाकर बैठ गई। वहीं डायल 100 के आरक्षक और सैनिक ने अन्य तीन को बाहर निकाला।
इंदौर से आ रही बस
घटना स्थल पर घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए बस का इंतजार किया जा रहा था । इसी  दौरान इंदौर से रोमिल जैन की बारात लेकर शहपुरा लौट रही बस क्रमांक एमपी 18 पी 0435 क ा चालक भी अपना संतुलन खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर घायलों व मदद के लिए खड़े लोगों पर पलट गई, बस पलटने से लोगों में चीख पुकार मच गईबस के नीचे दबने से फूलबाई, राहगीर दमोह तारादेही निवासी रुपलाल और बाइक सवार अन्य दो लोग की मौत हो गई। वहीं आरक्षक गनपत और सैनिक दौलत भी बस की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हुए है। वहीं बस में सवार दूल्हा, दूल्हन समेत लगभग 30 से अधिक लोग घायल हो गए।
हादसे में एक बुलेरो सवार महिला फूलरानी पति रामचरण पटैल की मौत हो गई, वहीं मदद करने के लिए दो बाईक पर सवार तीन युवकों की बस के नीचे दबने से मौत हुई है, जिसमें फूलरानी पति रामचरण पटेल उम्र 62 वर्ष निवासी महुआखेडा थाना सुरखी जिला सागर, रूपलाल पिता वृंदावन उर्फ डेलन विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी जैतगढ थाना तारादेही जिला दमोह तथा दो 35 एवं 40 वर्ष है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

भाजपा की अम्बेडकर मंडल सागर की कार्यकारिणी घोषित

भाजपा की अम्बेडकर मंडल सागर की कार्यकारिणी घोषित

सागर।  भाजपा के भीमराव अंबेडकर मंडल की कार्यकारिणी जिलाअध्यक्ष गौरव सिरौठिया और विधायक शेलेन्द्र जैन की सहमति से  अध्यक्ष रीतेश मिश्रा ने की  है।
जिसमें अध्यक्ष पं. रीतेश मिश्रा, महामंत्री रिंकू राज, उपाध्यक्ष राजेश सोनी, आकाश ठाकुर,
निर्भय घोषी, रामेश्वर यादव, राम सिंह अहिरवार बनाए गए हैं। मंत्री लक्ष्मी गुप्ता, सपना तिवारी, सोनू जैन, तोषू पान्डे, सुनील गोस्वामी, बलराम राय बनाए गए हैं। कोषाध्यक्ष कमलेश प्रजापति, सह कोषाध्यक्ष कन्हैया पटेल, मीडिया प्रभारी अंकित विश्वकर्मा, सह मीडिया प्रभारी नर्मदा प्रसाद पटेल, कार्यालय मंत्री अनुराज झुण्डेले बनाए गए हैं। सह कार्यालय मंत्री सौरभ
घोषी, आई टी सेल प्रभारी दीपक लोधी, सह आई टी सेल प्रभारी नीतेश प्रजापति, सह आई टी सेल प्रभारी दीपक साहू, सह आई टी सेल प्रभारी रविन्द्र दुबे, सह आई टी सेल प्रभारी शुभम चौधरी बनाए गए हैं।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

कार्यकारणी सदसयो में  डॉ. दशरथ पालवीय, श्री प्राशुक जैन, श्री महंश विश्वकर्मा, श्री भरत विश्वकर्मा, श्री मनीष भारद्वाज, श्री शुभम यादव, श्रीमती इंदा ठाकुर, श्री भानूप्रताप राजपूत, श्री सचिन साहू, श्री दीपक राय, श्री प्रताप घोषी, श्री शैलेन्द्र सोनी, श्री शैलेन्द्र साह, श्री शरद सोनी, श्री अनुज साहू, श्री ब्रजेश त्रिवेदी, श्री अनिल लालवानी, श्रीमनोहर सुंदरानी, श्री रंजीत राठौर, श्री महेन्द्र ठाकुर, श्री नवीन जाटव, श्री प्रतीम पटैल, श्री भोलाराम छना वाले, श्री मनोज यादव, श्रीराजू सेन, श्री राजेश कुशवाहा, श्री कृष्ण कुमार राय, श्री सोनू उपाध्याय, श्री अमित नामदेव, श्री अनुराग पाराशर, श्री शुभम ठेकदार, श्री राधे ठेकदार, श्री राहुल राजपूत, बनाये गए है। 



आमंत्रित सदस्य में पं. श्री विनोद तिवारी, श्री जगन्नाथ गुरैया, श्री नरेश यादव, श्री प्रदीप राजौरिया, श्री वीरेन्द्र बाहरे, श्री रामकुमार साहू, श्री कपिल नाहर, श्री प्रकाश पटेल, श्री संजय सवाई, श्री यशवंत करोसिया, श्री भगवती प्रसाद
जाटव, श्री प्रभुदयाल साह, श्री सतीश जैन, श्री महेश साहू, श्रीमती नीलम अहिरवार, श्री सुन्दर बचकैया, श्री रामू ठेकेदार, श्री पहलाद पटेल, श्री डेलन अहिरवार, श्री नरेश धानक, श्री बृंदावन अहिरवार, श्री चेतराम अहिरवार, श्री गंगाराम अहिरवार, चंदु बुधवानी, अमित कछवाहा, श्रीमनीष झुडे, श्री संदीप सोनी, श्रीमती किरण अहिरवार, श्री विनोद प्रजापति, श्री राजेश तिवारी, श्री रूपसिंह यादव, श्री सुरेश हसरंजा है। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

छिंदवाड़ा से सागर जा रही 180 पेटी अवैध शराब पकड़ी , कीमत करीब 9लाख 67 हजार रुपये

छिंदवाड़ा से सागर जा रही  180 पेटी अवैध शराब पकड़ी , कीमत करीब 9लाख 67 हजार रुपये

@दीपक चौरसिया


सागर।सागर जिले की  महाराजपुर पुलिस ने छिंदवाड़ा से सागर जा रही 180 पेटी देसी अवैध शराब से भरी एक पिक अप पकड़ने में सफलता हासिल की है।
महाराजपुर थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर तीतर पानी टोल प्लाजा एनएच 26 पर बुधवार है ना आज बुधवार की दोपहर करीब 2:00 बजे पिकअप क्रमांक एमपी 20 जीबी 1562 को रोका तो उसमें 180 पेटी प्लेन एवं मसाला देसी अवैध शराब का जखीरा भरा हुआ था। जिसकी कीमत ₹9लाख67000 आंकी गई है। पुलिस ने अवैध शराब से भरी पिकअप जप्त कर ली है एवं उसके साथ संदीप पिता बबलू यादव एवं अजीत पिता बाबूलाल कोरी निवासी जबलपुर को गिरफ्तार कर लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है।
 इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मानस द्विवेदी के अलावा एएसआई हुकम सिंह, प्रधान आरक्षक सतीश आर्मो, नित्य प्रकाश हरिराम कुलवंत जितेंद्र आदि आरक्षक का सराहनीय सहयोग रहा।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

स्मार्ट सिटी मिशन अंतर्गत प्रोजेक्टस का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

स्मार्ट सिटी मिशन अंतर्गत प्रोजेक्टस  का  कलेक्टर ने किया  निरीक्षण 

* सभी प्रोजेक्ट्स के प्रगतिशील कार्यों को तेजी से समय सीमा में करें पूर्ण : कलेक्टर श्री दीपक सिंह 

सागर। जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी  दीपक सिंह, निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक   आर पी अहिरवार एवं सीईओ श्हुल सिंह राजपूत ने स्मार्ट सिटी मिशन अंतर्गत शहर विकास हेतु चल रहे प्रोजेक्ट्स का स्थल निरीक्षण कर प्रगतिशील कार्यों की समीक्षा की।  सर्वप्रथम कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने स्मार्ट सिटी कार्यालय में बैठक कर प्रजेंटेशन की समीक्षा की पश्चात स्मार्ट क्लास रूम प्रोजेक्ट अंतर्गत म्युनिस्पिल स्कूल एवं एक्सीलेंस स्कूल में बने स्मार्ट क्लास रूम, स्मार्ट आई टी लैब, साइंस लैब का निरीक्षण किया। इसके बाद तिली तिराहे से ज्योति भवन तक स्मार्ट रोड के प्रगतिशील कार्य का निरीक्षण किया। इसके साथ ही ओल्ड आरटीओ ऑफिस कैंपस में बन रहे वर्किंग वीमेन हॉस्टल का निरिक्षण किया। लाखा बंजारा लेक रिजुवनेशन एंड लेकफ्रंट डेवलपमेन्ट प्रोजेक्ट अंतर्गत मोंगा बधान के पास प्रगतिशील डिसिल्टिंग का निरीक्षण कर  तेजी से कार्य कराने हेतु अधकारियों को निर्देशित किया। इंदिरा नेत्र चिकित्सालय के पास सड़क चौड़ीकरण हेतु निरीक्षण किया। 

इस दौरान उपायुक्त श्री प्रणय कमल खरे, स्मार्ट सिटी ईई श्री अभिषेक सिंह राजपूत, असिस्टेंट प्लानर श्री प्रवीण चौरसिया,एई पुष्पेन्द्र द्विवेदी, एसई गुल्शन देशमुख, पीएमसी एक्सपर्ट श्री आशीष डे , पीएमसी लेक एक्सपर्ट श्री रवि शुक्ला एवं प्रोजेक्ट्स एजेंसी के अधिकारी उपस्थित रहे।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive