प्रदूषण फैलाने वाले स्टोन क्रेशरों पर होगी सख्त कार्यवाही , सागर जिले में तीन दल गठित


प्रदूषण फैलाने वाले स्टोन क्रेशरों पर होगी सख्त कार्यवाही , सागर जिले में तीन दल गठित

सागर । पर्यावरण मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने 22 दिसंबर को भोपाल में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में निर्देशित किया कि कुछ स्टोन क्रेशर बिना प्रदूषण नियंत्रण व्यवस्था किए ही संचालित होने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। मंत्री ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे स्टोन क्रेशर उद्योगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाये, उनका सर्वेक्षण कराया जाये और यदि आवश्यक हो तो नियमानुसार क्रेशरों को बंद कराया जाए और उनसे संबंधित खनिज लीज भी निरस्त करने की कार्यवाही की जाये। 


क्षेत्रीय अधिकारी सागर श्री एस.पी.झा ने बताया कि मंत्री ने उद्योगों के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा स्टोन क्रेशरों पर विशेष रूप से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि कुछ स्टोन क्रेशर जो सड़क के किनारे या बस्तियों के आस - पास स्थापित है उनसे प्रदूषण की समस्याएँ होती हैं। ऐसे स्टोन केशर को चिन्हित कर उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाये और यदि आवश्यक हो तो उनसे संबंधित खनिज लीज निरस्त करने की भी कार्यवाही की जाये ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


क्षेत्रीय अधिकारी सागर ने बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय सागर हेतु डॉ आर.के.जैन मुख्य रसायनज्ञ के मार्गदर्शन में क्रमशः श्री व्ही.के. श्रीवास्तव रसायनज्ञ , श्री बल्देव सिंह ठाकुर रसायनज्ञ , एवं श्री राम बहोर यादव रसायनज्ञ, के 03 दल गठित किये गये हैं जो जिले के विभिन्न क्षेत्रों का सर्वेक्षण करेंगे और जानकारी उपलब्ध करायेगे । आकस्मिक रूप से स्वयं क्षेत्रीय अधिकारी भी क्रेशरों का निरीक्षण करेंगे और यदि कोई केशर प्रदूषण फैलाते हुए संचालित पाया जायेगा तो उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी । क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि स्टोन क्रेशर उद्योगों में प्रदूषण नियंत्रण की जो आवश्यक व्यवस्थाएँ की जानी जरूरी होती हैं , वह निम्नानुसार हैं : क्रेशिंग मशीन एवं स्कीन को पूर्ण रूप से एम.एस. शीट से कवर करना । क्रेशर मशीन के पास जल छिड़काव की व्यवस्था करना एवं डस्ट कनवेयर में पानी की छिड़काव की व्यवस्था करना । विंड ब्रेकिंग वाल बनाना या ऊँची बाउण्ड्री वाल का निर्माण करना साथ ही बाउण्ड्री के पास सघन वृक्षारोपण करना एवं इसके साथ ही परिवहन मार्गों पर पानी का छिड़काव करना है । साथ ही अगर कोई भी उद्योग बिना प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सम्मति के संचालित होना पाया जायेगा तो उनके विरूद्ध कार्यवाही के साथ ही वैद्यानिक कार्यवाही भी जायेगी जिसमें माननीय न्यायालय में भी उनके विरूद्व प्रकरण दायर किया जायेगा ।
क्षेत्रीय अधिकारी श्री झा ने सभी उद्योगों के मालिकों को समझाइश दी है कि वह नियमों का पालन करें और ऐसी स्थिति निर्मित नहीं होने दें जिससे प्रदूषण संबंधी समस्या हो तथा जिनके यहाँ व्यवस्था नहीं है वह एक सप्ताह के अन्दर शर्तों के अनुसार व्यवस्थाएँ पूर्ण करें।     


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

नए शैक्षणिक सत्र से गर्ल्स डिग्री कालेज की साईंस की क्लास नए भवन में लगने की उम्मीद, विधायक शेलेन्द्र जैन ने किया निरीक्षण

नए शैक्षणिक सत्र से गर्ल्स डिग्री कालेज की साईंस की क्लास नए भवन में लगने की उम्मीद, विधायक  शेलेन्द्र जैन ने किया निरीक्षण

सागर। सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने कन्या महाविद्यालय पहुँचकर प्राचार्य एवं शैक्षणिक स्टाफ के साथ समीक्षा बैठक कर शैक्षणिक गतिविधियों का जायजा लिया। किस प्रकार आॅनलाईन क्लासेस चल रही है, किस तरह एडमिशन हो रहे है, आदि विषयों पर चर्चा की। 

विधायक ने बताया कि इस बार महाविद्यालय में छात्रायों की संख्या लगभग 13 हजार पहुँच जायेगी। इतनी बड़ी संख्या को महाविद्यालय की बिल्ंिडग के अन्दर मैनेज करना असंभव लग रहा है। अभी हमने जो बिल्डिंग नई बनाई है, इस तरह की 4 बिल्डिंग और बनेगी तब जाकर हम इतनी बड़ी छात्राओं की संख्याओं मैनेज कर पायेग।  मुझे जानकारी प्राप्त हुई कि, वल्र्ड बैंक के माध्यम से लगभग 8.66 लाख रूपये की राशि प्राप्त होनी है। इस राशि से हम इस तरह की एक और बिल्डिंग बना पायेगे। विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि आने वाले समय में मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री से आग्रह करूगाॅ कि बच्चीयों के भविष्य को देखते हुये एवं शिक्षा के महत्व को देखते हुये इस तरह की दो बिल्डिंग और स्वीकृत की जाये। हमारी कोशिश रहेगी कि, यह बिल्डिंगें शहर के अलग-अलग हिस्सों में बनाई जाये, ताकि शहर के अगल-अलग हिस्सों में रहने वाली छात्रायें आने-जाने एवं शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा हो।

विधायक शैलेन्द्र जैन किशोर न्यायालय पहुँचकर कन्या महाविद्यालय की नई बिल्डिंग का निरीक्षण किया। विधायक शैलेन्द्र जैन ने बताया किया कि बच्चीयों की संख्या को देखते हुये  मुख्यमंत्री जी से इस बिल्डिंग की मांग की गई थी। मुख्यमंत्री जी ने इस बिल्डिंग के निर्माण हेतु राशि रू. 6.63 करोड़ की स्वीकृति दी थी। वर्ष 2018 में इस बिल्डिंग का भूमिपूजन किया था। अब यह बिल्डिंग लगभग तैयार होने की स्थिति में है एवं चर्चानुसार मार्च 2021 तक यह बिल्डिंग तैयार हो जायेगी। महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि साईंस विषय की क्लासेस यहाॅ शिफ्ट करने की स्थिति में होगे। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के जिला कार्यालय का हुआ शुभारम्भ

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के जिला कार्यालय का हुआ शुभारम्भ 


सागर। श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास सम्पर्क अभियान के जिला कार्यालय का शुभारम्भ मेडिकल कॉलेज के पास कल्पधाम परिषर में श्री राम दरबार एवं भारत माता का पूजन बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध कथावाचक पं श्री बृजेश शास्त्री,पं श्री मदन गोपाल,पं श्री विपिन बिहारी शास्त्री  के द्वारा संपन्न हुआ। 


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
नगर निगम के पार्षद से लेकर संसद तक पहुंचे तीन नेता ,वही नपा अध्यक्ष से शुरुआत की फिर सांसद बने
#नगरनिगम_चुनाव_सागर -

संपर्क अभियान आयोजन समिति के जिला संयोजक श्री अजय दुबे ने बताया की अभियान समिति द्वारा आगामी दिवस में चरणबद्ध रूप से श्री राम तीर्थ क्षेत्र अयोध्या जी में हो रहे मंदिर निर्माण के लिए जन सहयोग हेतु विभिन्न जनसम्पर्क कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। इस मोके पर  जिला अभियान समिति के सभी सदस्य गण उपस्थित रहे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

नगर निगम के पार्षद से लेकर संसद तक पहुंचे तीन नेता, वही नपा अध्यक्ष से शुरुआत की फिर सांसद बने #नगरनिगम_चुनाव_सागर

नगर निगम के पार्षद से लेकर संसद तक पहुंचे तीन नेता, वही नपा अध्यक्ष से शुरुआत की फिर सांसद बने 

#नगरनिगम_चुनाव_सागर


@राहुल सिलाकारी

सागर । राजनैतिक क्षेत्र में आए लोगों के लिए विधायक और सांसद जैसे पद अहम मुकाम रखते है. राजनीति की पाठशाला का ककहरा स्थानीय चुनाव माने जाते है, चाहे वह निकाय के हों या पंचायत. प्रदेश में जल्द ही निकाय चुनाव होने की संभावना हैं. ऐसे में यह दिलचस्प है कि नगर निगम सागर के तीन पार्षद निगम से लेकर  संसद तक का सफर तय कर चुके है. इनमें से दो तो ऐसे है जो एक ही कार्यकाल में पार्षद रहे और फिर चुनाव में भी आमने सामने.नगर निगम सागर अपने इस इतिहास पर गर्व कर सकती है। उसने चार सांसद दिए। 

राजनैतिक क्षेत्र में उतरे लोगों के लिए विधायक या संसद पद पाने की ख्वाहिश होती है. स्थानीय चुनाव राजनीति की पहली सीढ़ी कहे जाते है. बुंदेलखंड अंचल के सागर में यह दिलचस्प है कि नगर निगम में रहे तीन पार्षद बाद में संसद तक पहुंचे.
 उल्लेखनीय है कि वर्तमान सांसद राजबहादुर सिंह पार्षद/ निगमाध्यक्ष रहते हुए ही डेढ़ वर्ष पूर्व सांसद का चुनाव जीते थे।  लेकिन पार्षद रहते हुए सांसद चुने जाने की शुरूआत करीब 3 दशक पूर्व ही हो चुकी थी. 1984 में सागर सांसद के रूप में निर्वाचित हुए कांग्रेस प्रत्याशी नंदलाल चौधरी चुनाव के एक वर्ष पूर्व ही हुए निकाय चुनाव में भगवानगंज वार्ड से पार्षद निर्वाचित हुए थे. पार्षद का यह उनका दूसरा कार्यकाल था, पहली बार वह 1957 में हुए निकाय चुनाव में पार्षद बनकर ही राजनीति में सक्रिय हुए थे, जिसके बाद वह खुरई सुरक्षित विस सीट से विधायक भी रहे.

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


ऐसे ही 1983 के निकाय चुनाव में चकराघाट वार्ड से पार्षद चुने गए और बाद में उपमहापौर बने शंकरलाल खटीक 1989 में सांसद निर्वाचित हुए. जिन्होने अपने ही पार्षद साथी और सांसद नंदलाल चौधरी को चुनाव हराया था. तो 2019 के चुनाव में भी एक बार फिर इतिहास दोहराया गया और वृंदावनबाग वार्ड से पार्षद और निगमाध्यक्ष राजबहादुर सिंह को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया जो वर्तमान सांसद है.  

नपाध्यक्ष रहे डालचंद जैन भी बने सांसद

स्थानीय निकायों में राजनीति करने वाले पार्षद ही नहीं बल्कि निगम बनने के पूर्व नपा में अध्यक्ष रहे नेता भी सांसद चुने जा चुके है. 1962 में नपाध्यक्ष के लिए हुए सीधे चुनावों में स्व. डालचंद जैन अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे, जो बाद में 1984 में दमोह लोकसभा क्षेत्र से सांसद निर्वाचित हुए थे.

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

स्वाथ्यकर्मी भीष्म दुबे की पत्नी ने सम्मानपत्र वापिस किये, शासन से लगाई मदद की गुहार

स्वाथ्यकर्मी भीष्म दुबे की पत्नी ने सम्मानपत्र वापिस किये, शासन से लगाई मदद की गुहार

सागर। पिछले दिनों जिला अस्पताल में पदस्थ डाटा एंट्री आपरेटर भीष्म दुबे की ड्यूटी के दौरान ही अचानक मौत हो गई थी।किन्तु शासन ने उनको ना तो कोरोना योद्धा माना ना ही कोई शासकीय मदद परिवार को मिली जबकि वो कोरोना मरीजो का ही डाटा अपडेट सुबह से देर रात तक अपनी ड्यूटी में करते थे।प्रशासन के इस तरह के उदासीन रवैये से व्यथित होकर स्व.भीष्म की पत्नी अर्चना दुबे ने कल मंगलवार को युवा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं.भरत तिवारी,शिवसेना नेता पप्पू तिवारी ,परशुराम सेना के अध्यक्ष योगेश दीक्षित के साथ कलेक्ट्रेड पहुंचकर पति के सेवा काल मे प्रशासन से प्राप्त हुए सम्मानपत्र,प्रसंसा पत्र बापिस करते हुए मांग की है कि मेरे पति को कोरोना योद्धा मानते हुये तत्काल सरकार द्वारा निर्धारित आर्थिक मदद की जाए।यहाँ गौरवतल है कि भीष्म दुबे को उनकी शासकीय सेवा में रहते हुये  26मई 2020को तत्कालीन कलेक्टर श्रीमति प्रीति मैथिल नायक ने प्रसंसा पत्र और वर्तमान कलेक्टर दीपक सिंह ने 15अगस्त  स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानपत्र दिए थे । जो उनकी पत्नी ने कल प्रशासन को बापिस कर दिए है।27अगस्त को उनकी ड्यूटी के दौरान ही अचानक मौत हो गई थी।



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

MP: पुलिस विभाग में 18 रक्षित निरीक्षकों / सूबेदारों के तबादले

MP: पुलिस विभाग में 18  रक्षित निरीक्षकों / सूबेदारों के तबादले

भोपाल। पुलिस मुख्यालय भोपाल ने 18  रक्षित निरीक्षकों / सूबेदारों के तबादले आदेश जारी किए है। 
Share:

गांधी को मानने वाले सन्तोष गांधी ने कलेक्ट्रेट परिसर में पेड़ पर चढ़कर आत्महत्या का किया प्रयास ★ पुलिस प्रताड़ना से थे आहत , पुलिस की समझाईश के बाद माने गांधी

गांधी को मानने वाले सन्तोष गांधी ने कलेक्ट्रेट परिसर में पेड़ पर चढ़कर आत्महत्या का किया प्रयास
★ पुलिस प्रताड़ना से थे आहत , पुलिस की समझाईश के बाद माने गांधी

★ देशद्रोही आंतकवादी जैसे शब्दों से प्रताड़ित होकर किया था आत्महत्या का प्रयास


सागर।( तीनबत्ती न्यूज़. कॉम )।सम्भागीय मुख्यालय सागर पर कलेक्ट्रेट परिसर में उस समय अफरातफरी मच गईं जब अपने आपको गाँधी की विचारधारा के मानने वाले और अक्सर  महात्मा गांधी की वेश भूसा में रहनेवाले सन्तोष गांधी परिसर में लगे एक पेड़ पर चढ़ गए और आत्महत्या की कोशिश की। पुलिस और वहां मौजूद कर्मचारियों की समझाईश के बाद सन्तोष मांन गए और नीचे आ गए। इसके बाद पुलिस ले गई। जब पेड़ पर चढ़े तो रो रो कर अपनी बात कहते नजर आए। मोके पर asp विक्रम सिंह और गोपाल गंज थाना प्रभारी उपमा सिंह सहित अन्य स्टाफ पहुच गया। 

सागर जिले के  गौर झामर थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव के रहने वाले  सन्तोश लोधी उर्फ गांधी अपने भाई के मामले में पुलिस प्रताड़ना का शिकार बने। इसकी शिकायत भी उन्होंने प्रशासन से  की है।सन्तोष गांधी गौरझामर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर अक्सर गांधीवादी तरीके से उठाते रहते है। कई दफा सम्मानित भी हुए है। स्थानीय मंचो पर गांधी की भूमिका में मौजूद रहते थे। देशभर में इसी तरह घूमते ब्यहि रहते है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

क्या है  मामला

सन्तोष गांधी के बड़े भाई जाहर सिंह को गौरझामर पुलिस जुए के मामले में पकड़ ले गई थी। उसमें छुड़ाने सन्तोष गांधी पहुचा था। सन्तोष के अनुसार  जब वह अपने भाई के मामले में गौरझामर  थाने में  गया तो उसे आतंकवादी कहा और अपमानित किया है। पहले भी पुलिस उसे प्रताड़ित करती रही है। इससे परेशान  होकर आत्महत्या  करने की कोशिश की।उसने  थाना प्रभारी संगीता सिंह और पुलिस कर्मी अभिषेक चौहान पर कार्यवाही सम्बन्धी आवेदन भी दिया है। 

उधर asp विक्रम सिंह का कहना है कि सन्तोष गांधी ने जो भी शिकायत है। उसकी जांच कराऊंगा और दोषियों पर कार्यवाही होगी। आज गौरझामर पुलिस के कारण आक्रोश में आकर पेड़ पर चढ़ गए थे। 


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
बनारस-इंदौर  बस टकराई खड़े ट्राला से, तीन की मौत 22 घायल, बस के हिस्से को काटकर निकाला घायलों को -


वही गौरझामर टीआई संगीता सिंह ने सन्तोष गांधी के लगाए आरोपो को निराधार बताया। टीआई  संगीता सिंह के मुताबिक जुआ में कुछ लोगो को पकड़ा था। संदेही के तौर पर सन्तोष के भाई  जाहर सिंह को लाया गया था। जाहर सिंह पर आपराधिक किस्म का है। कुछ मामले भी दर्ज है । जब भी कोई कार्यवाही की बात आती है तो सन्तोष बचाने आ जाता है। थाने में सन्तोष से बाहर बैठने को कहा गया था । किसी तरह की अभद्रता नही की गई है। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

पूर्व मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर को नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने की मांग, बुन्देलखण्ड अंचल के विधायकों और नेताओं ने भेजे पत्र

पूर्व मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर को नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने की मांग, बुन्देलखण्ड अंचल के विधायकों और नेताओं ने भेजे पत्र


सागर। एमपी विधानसभा में  नेता प्रतिपक्ष पद को लेकर बुन्देलखण्ड अंचल से  वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री  बृजेन्द्र सिंह राठौर को बनाये जाने की मांग उठने लगी है। इस अंचल के विधायको और पदाधिकारियों ने बाकायदा पार्टी हाईकमान के  पत्र भेजे है। विधानसभा का शीतकालीन सत्र 28 दिसंबर को होने जा रहा है। इसके चलते  नेता प्रतिपक्ष की कवायद भी तेज हो गई है। इस पर अभी तक तक कांग्रेस में सहमित नहीं बन पाई है।

दरअसल बुन्देलखण्ड अंचल से भाजपा से  केंद्रीय मन्त्रि  के अलावा वर्तमान में खजुराहो वीडी शर्मा  प्रदेश अध्यक्ष है। वही गोपाल भार्गव नेता प्रतिपक्ष रह चुके है।  इस अंचल के कांग्रेसियों को लगता है कि पार्टी से नेता प्रतिपक्ष जैसा पद मिलना चाहिए।ताकि पार्टी की मजबूती बनी रहे। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

बुंदेलखंड अंचल से  छत्तरपुर जिले  की महराजपुर विधानसभा से विधायक नीरज दीक्षित ,सागर जिले के बण्डा के विधायक तरवर सिंह लोधी, निवाड़ी  दमोह, टीकमगढ आदि क्षेत्रों के कई  कांग्रेस पदाधिकारीयो और  स्थानीय जन प्रतिनिधियो ने एकजुट होकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर मांग की है कि इस बार नेता प्रतिपक्ष, बुंदेलखण्ड से बनाया
जाए। अधिकांश नेताओं ने पूर्व मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर को इस पद के लिए सही ठहराया है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive