Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बनारस-इंदौर बस टकराई खड़े ट्राला से, तीन की मौत 22 घायल, बस के हिस्से को काटकर निकाला घायलों को

बनारस-इंदौर  बस टकराई खड़े ट्राला से, तीन की मौत 22 घायल, बस के हिस्से को काटकर निकाला घायलों को

सागर। सागर-गढाकोटा- जबलपुर मार्ग पर बनारस से इंदौर जा रही एक सवारी बस सड़क पर खड़े एक ट्राले में जा घुसी। इस भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत हो गई। जबकि 22 सवारियां घायल हो गई । जिन्हें जिला हॉस्पिटल और बीएमसी में भर्ती कराया गया है।घटना तड़के सुबह की है। बस का आगे का हिस्सा ट्राला में पीछे से घुस गया। बस और सवारियों  को निकालने  काफी मशक्कत करनी पड़ी। गेस कटर और जेसीबी मशीन का सहारा लिया गया। 

गढ़ाकोटा से सागर की ओर बरखेरा तिगड्डा के पास पिछले दो तीन दिनों से खराब होने के बाद खड़ा हुआ था। तड़के सुबह करीब साढ़े चार बजे बनारस की ओर से इंदौर जा रही चौहान ट्रैवल्स की बस  खड़े ट्राले में पीछे से टकरा गई। इस की स्पीड इतनी तेज थी कि ट्राले के पीछे का हिस्सा बस में पांच फीट अंदर तक घंस गया। बस की केबिन और आगे का गेट पूरी तरह से मिट गया। सूचना के घटना स्थल पर पहुंची पुलिस और 108 कर्मियोंं ने घायलों को निकाला।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


जेसीबी और गैस कटर से काटनी पड़ी बस बॉड़ी
हादसे के बाद बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। स्लीपर बस में इकलौता गेट पूरी से मिटने के कारण निकलने का रास्ता बंद हो गया। घायल यात्री बस के अंदर ही फंसे थे। पुलिस ने गढ़ाकोटा से जेबीसी बुलाई और बस के पीछे का गेट और इमरजेंसी खिड़की तोड़कर घायलों को बाहर निकाला। अगले हिस्से में फंसे लोगों निकालने के लिए गैस कटर से बस की बॉडी काटी गई। सुबह  तक घायलों को बस से निकालने का काम जारी रहा। बस में 50 से अधिक यात्री सववार थे। बिहार, महाराष्ट्र और एमपी के कुछ जिलों के लोग बस में सवार थे। 
गढाकोटा थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने बताया कि जनता और पुलिस के सहयोग से घायलों को बड़ी मुश्किलों में निकाला गया। गेस कटर से कुछ हिस्सा काटा। वही जेसीबी मशीन से बस को खींचा गया। इसमे तीन सवारियों को मौत हो गई। वही 22 घायल हो गई। जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

स्व. नारायण प्रसाद चौधरी जी की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा

स्व. नारायण प्रसाद चौधरी जी की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा

★ दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई

सागर । म.प्र. शासन के पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी के पूज्य पिताजी स्व. श्री नारायण प्रसाद चौधरी की द्वितीय पुण्यतिथि पर  श्रृंद्धाजली सभा का आयोजन स्थानीय भगवानगंज में किया गया। जहां श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत में ने स्व.नारायण प्रसाद चौधरी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजली अर्पित कर पूरी श्रृद्धा एवं गरिमा के साथ स्मरण करते हुए दो मिनिट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति व उनके परिजनों को शक्ति देने ईश्वर से प्रार्थना की गई। श्रृद्धांजली सभा में कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्री वीरेंद्र गौर, जिला ग्रामीण कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष  सुरेंद्र सुहाने, पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अमित रामजी दुबे, अशरफ खान,  सिंटू कटारे, राहुल चौबे, चैतन्य कृष्ण पाण्डेय,देवेंद्र पटेल,आर.आर. पाराशर, सुरेन्द्र सिंह चावड़ा, शरद राजा सेन, विजय साहू आदि ने स्व. नारायण प्रसाद चौधरी जी के जीवन पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए अपनी भावभीनी श्रृद्धांजली अर्पित की। श्रृद्धांजली सभा में मुख्य रूप से राकेश राय, जितेंद्र रोहण, नरेश चौबे, प्रदीप जैन, रामशरण रावत, मुन्ना विश्वकर्मा, अविनाश चौधरी, रामदयाल चौबे,सुधा रजक,ओम प्रकाश पांडे, अनिल कुर्मी, प्रहलाद पटेल, लाल मियां, पुष्पेंद्र सिंह, मुकेश राजपूत, अकील सिद्दीकी,डब्बू सैनी, डॉ. देवदत्त तिवारी,श्याम व्यास,सुनील भदौरिया, रवि पटेल, विशाल सिंह,नंद किशोर भारती, कमल जैन, राजू डिस्क, भगीरथ सब्जी वाले,दिलीप रावत, राशिद खान, धर्मेंद्र चौधरी, नाथूराम चौधरी, सुरेंद्र करोसिया, अबरार सौदागर, संदीप चौधरी निर्वाण सिंह, रोहित वर्मा, संजय रोहिदास, अफजल खान, रामू ठेकेदार, राजू चौधरी, प्रताप चौहान, प्रीतेश तिवारी, राजा बुन्देला, अब्दुल रशीद राईन,मनीष सोनी, एम.आई. खान, राहुल जैन उदयपुरा,राज पंथी,प्रीतम अहिरवार, राजेश श्रीवास, वीरेन्द्र चौधरी,सुनील कुमार, रघुवीर आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

दुबे तालाब का सीमांकन कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए कलेक्टर ने

दुबे तालाब का सीमांकन कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए कलेक्टर ने


सागर।  कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने एसडीएम श्री पवन बारिया को सागर शहर के दुबे तालाब का सीमांकन कर अतिक्रमण हटाने के निर्देष दिए हैं। उन्होंने कहा कि दुबे तालाब में अतिक्रमण की लगातार षिकायतें प्राप्त हो रही है। जिस पर कार्यवाही करते हुए तत्काल सीमांकन कर उस पर निर्मित अतिक्रमण को तत्काल हटाने की कार्यवाही करें। उन्होंने यह भी निर्देष दिए है कि दुबे तालाब में जो अवैध रूप से मिट्टी डाली जा रही, उसे नगर निगम के माध्यम से हटायें।      

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
  
Share:

पंजाब नेशनल बैंक के छठवें मंडल कार्यालय का सागर में शुभारम्भ

पंजाब नेशनल बैंक के छठवें मंडल कार्यालय का सागर में शुभारम्भ

सागर। पंजाब नेशनल बैंक का एमपी में छठवा मंडल कार्यालय शुरू हो गया । मण्डल कार्यालय सागर एवं पी एन बी लोन प्वाइंट ( आर ए एम ) सागर के नवनिर्मित परिसर का उदघाटन श्री प्रवीण कुमार जैन अंचल प्रमुख भोपाल द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर श्री प्रवीण कुमार जैन ने शाखा प्रबन्धको की समीक्षा बैठक की एवं कोविड से प्रभावित सामाजिक वर्ग की सहायता के लिए सरकार की विभिन्न योजानाओ जैसे प्रधानमंत्री स्वनिधि मुख्यमंत्री पथ विक्रेता निधि एवं स्वसहायता समूह आदि मे शाखाओ की प्रगति पर विचार विमर्श किया ।मण्डल प्रमुख श्री नवीन बुंदेला ने सरकार द्वारा प्रस्तावित इन योजनाओ मे शाखाओ द्वारा किए जा रहे कार्य की जानकारी दी ।  पी एन बी लोन प्वाइंट प्रमुख श्री रणजीत सिंह ने आभार प्रगट किया ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


इस मौके पर महाप्रबंधक प्रवीण कुमार जैन ने बताया कि झोंन में बैंक की 59 शाखाएं संचालित हो रही है। सागर को लंबे समय से जानता हूँ। यहां जरूरत महसूस की जा रही थी कि पीएनबी का विस्तार हुआ चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ बैंक के माध्यम से दिलाने में पीएनबी की भूमिका अग्रणी रही है। पथ विक्रेता निधि, स्वसहायता समूह आदि के लिए बैंक ने  कमजोर वर्ग की मदद की है। हमे स्वसहायता समूहों के मामले  में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। करीब 1700 ग्रुपो को मदद की है। इसकी संख्या आने वाले समय बढ़ जाएगी। उन्होंने बताया कि समूहों से रिकवरी भी बढ़िया है। 
उन्होंने बताया कि तहसीली क्षेत्र में मंडल कार्यालय खोला गया है। यहां पर बैंक की शाखा खोलने का सुझाव भी आये है। इस पर विचारकर खोला जाएगा। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

अटल सेतु से रहली क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा : मंत्री गोपाल भार्गव


अटल सेतु से रहली क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा : मंत्री  गोपाल भार्गव

सागर । रहली क्षेत्र में सोनार नदी पर बनने वाले 12 सौ करोड़ की राशि का अटल सेतु क्षेत्र के साथ-साथ जिले का विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहेगा । लोक निर्माण मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि यह अटल सेतु यहां स्थापित जैन मंदिर में जब आचार्य विद्यासागर जी आए थे तो उन्होंने  प्रेरणा स्वरूप मुझे आशीर्वाद दिया था और आज उन्हीं के आशीर्वाद से किले वाले हनुमान जी एवं एवं मध्य प्रदेश में इकलौता सूर्य मंदिर अटल सेतु को चार चांद लग जाएंगे।
 मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि सुनार नदी से अस्पताल चैराहे तक रोड कचोरी चैड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण की भी मंजूरी दे दी गई है ।शीघ्र ही यह रोड टू लाइन हो जावेगा उन्होंने क्षेत्र में आने वाले समय में विभिन्न पुलों के निर्माण की भी घोषणा की ।जो करोड़ों की राशि से बनकर क्षेत्र का विकास करेंगे।
उन्होंने कहा कि फुल बनने से जहां आवागमन सुलभ होगा दुर्घटनाओं को भी रोका जा सकेगा उन्होंने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ संपूर्ण मध्यप्रदेश में जहां आवश्यकता फूलों की एवं सड़कों की है उसको शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा। अटल सेतु  ब्रिज  लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण परीक्षित भोपाल के द्वारा सागर रहली जबलपुर रोड पर सुनार नदी पर  पुल  योजना के तहत  1224 करोड़  73 लाख की राशि से  गुणवत्ता युक्त निर्मित होगा।  अटल सेतु का कार्य विंध्या कंस्ट्रक्शन कंपनी सतना को किया गया है। मंत्री श्री भार्गव ने संबंधित कंस्ट्रक्शन कंपनी को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्य कार्य समय सीमा में एवं गुणवत्ता पूर्ण हो।
इस अवसर पर एडवोकेट राजेंद्र जरौलिया,  श्री मनोज पांडे, श्री संजय दुबे, जनपद अध्यक्ष योगेश नेमा, मुख्य अभियंता चंद्र प्रकाश अग्रवाल, चीफ इंजीनियर ब्रिज श्री एसके, अधीक्षण यंत्री सेतु श्री पंत, एसडीओ श्री महेंद्र यादव, एसडीएम श्री जितेन पटेल, सीईओ श्री पूजा जैन, नगर पालिका अधिकारी श्रीमती शिवानी, शिवहरे सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

 
Share:

देव श्री खंडेराव मेला शुरू, दहकते अंगारों पर से निकले श्रद्धालु, 31 सालों से निकल रहे है पूर्व विधायक सुनील जैन

देव श्री खंडेराव मेला शुरू, दहकते अंगारों पर से निकले श्रद्धालु, 31 सालों से निकल रहे है पूर्व विधायक सुनील जैन 


सागर। सागर जिले के देवरी नगर के बीचोबीच स्थित देव श्री खंडेराव के मेले का आयोजन आज से शुरू हो गया।  बुन्देलखण्ड अंचल का  प्रसिद्ध यह मेला बहुत ही प्राचीन माना जाता है.।श्रद्वालुओं की ऐसी मान्यता है कि जिस भी श्रद्वालु की मान्यता पूरी होती है वह  दहकते अंगारों पर से निकलते हैं।इस मेले पर मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों के लोग भी इस मेले को देखने आते हैं। परंतु कोरोना महामारी को देखते हुए मंदिर समिति के द्वारा लोगों को पहले की आगाह कर दिया कि मेले में किसी भी प्रकार की दुकाने नहीं लगाई जाएगी।

इस बार मंदिर समिति ने भटियों को भी कम किया है हर वर्ष दो सौ से अधिक गड्ढे  खोदे जाते थे परंतु कोरोना को देखते हुए इस बार केवल 101  ही खोदे गये है। आग से निकलने के पूर्व लोग देवखण्डेराव के मंदिर में पूजा अर्चना करते है। उसके बाद दहकते अंगारों पर से निकलते है।
पूर्व विधायक सुनील जैन  बताते है कि पिछले 31 सालों से इसमे से निकलते आ रहे है। यहां एमपी से और बाहर के लोगो के आने वालों की संख्या खूब है। पहली दफा जब आये थे हमारी मन्नत पूरी हुई थी। तब से में हमेशा इस मेला में आता हूँ। सपत्नीक इसमे हिस्सा लेता हूँ। 
यही बात पिछले पांच साल से आ रही अंचल आठ्या भी बताती है कि मन्नते पूरी होती है तो लोग यहां आते है। काफी धार्मिक मान्यता है। यही बात  पहली दफा आई आभा का कहना है कि मन्नते पूरा होती है । पहली दफा अंगारों पर से निकली हूँ। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



ये है किवदंती

एक बार यहां के राजा यशवंतराव के पुत्र बीमार हो गए तब देव खंडेराव ने दर्शन देकर कहा कि हल्दी के उल्टे हाथ लगाएं और भट्टियां खोदकर अंगारे डाल कर हाथ से हल्दी भंडार डालकर अग्नि के ऊपर से हल्दी छोड़कर निकलें तो उनका पुत्र स्वस्थ हो जाएगा। तब से यह प्रथा शुरू हो गई और लोग अपनी मन्नत पूरी होने पर देव श्री खंडेराव के अग्नि मेले में से नंगे पांव आग पर से चलते हैं।

 प्राचीन मंदिर वास्तु कला की एक अद्भुत मिसाल है। मंदिर में एक विशेष छिद्र है जिसमें साल में एक बार अगहन माह की षष्टि के दिन सूर्य की किरणें उस छिद्र के माध्यम से शिवलिंग की पांच पिंडों पर ठीक 12 बजे पड़ती हैं तब लोग अग्निकुंड में से निकलते हैं।

450 साल पुरानी परंपरा
पंडित श्री नारायण राव वैध ने बताया कि जब नवंबर माह में चंपा षष्टि पड़ती है तब सूर्य की किरणें शिव की पांच पिंडों पर पड़ती हैं और इस वर्ष ऐसा संयोग है की सूर्य की रोशनी शिवजी के पांच पिंडी पर पड़ेगी। अगर दिसंबर माह में चंपा-षष्ठी पड़ती है तो कई बार यह सूर्य की रोशनी पिंडों पर नहीं पड़ती।  450 वर्षों पुरानी परंपरा है। इस दफा कोरोना काल के चलते मास्क और सामाजिक दूरी का खास ध्यान रखा गया है। प्रशासन ने भी पूरी व्यवस्थाएं की है। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

महापौर/पार्षद के दावेदार 24 दिसम्बर तक आवेदन दे जिला कांग्रेस अध्यक्ष को: मनीषा दुबे #नगर_निगम_चुनाव_सागर


महापौर/पार्षद के दावेदार 24 दिसम्बर तक आवेदन दे जिला कांग्रेस अध्यक्ष को: मनीषा दुबे

#नगर_निगम_चुनाव_सागर


सागर। नगर निगम चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से नियुक्त सह प्रभारी श्रीमती मनीषा दुबे ने स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस द्वारा नियुक्त किए गए वार्ड प्रभारियों की बैठक ली। बैठक की अध्यक्षता  अध्यक्ष रेखा चौधरी ने की। बैठक में प्रभारियों को सौंपी गई जिम्मेदारियों तथा उनके द्वारा इस संबंध में की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई।

बैठक में सह प्रभारी श्रीमती मनीषा दुबे ने कहा कि नगर निगम के वार्डों का चुनाव आम कार्यकर्ताओं का चुनाव है। इस चुनाव में वार्ड प्रभारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। यही वह महत्वपूर्ण कड़ी है जो चुनाव की मजबूत जमीन तैयार करने में पार्टी की मदद करेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  कमलनाथ जी के निर्देश पर पार्षद पद के प्रत्याशी का चयन वार्ड के कार्यकर्ताओं की मंशा के अनुरूप निचले स्तर से ही किया जाना है। ऐसे में प्रभारियों की यह जिम्मेदारी है कि वे अपने प्रभार वाले वार्डों में ना केवल कांग्रेसजनों से बल्कि आम जनता से भी मिलकर उनका अभिमत जाने और एक सर्व सम्मत तथा जीतने की क्षमता रखने वाले प्रत्याशी का चयन करने में जिला कांग्रेस की मदद करें।उन्होंने जहां ब्लॉक अध्यक्षों को अपने-अपने ब्लॉकों में क्षेत्रीय स्तर की बैठक के आयोजित करने को निर्देशित किया। वहीं वार्ड प्रभारियों को भी अपना काम अगले 5 दिन में पूरा कर अपनी रिपोर्ट अनिवार्य रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि जो भी कार्यकर्ता पार्षद या महापौर का चुनाव लड़ने का इच्छुक हो वह भी 24 दिसम्बर तक अपना लिखित प्रस्ताव व आवेदन जिला कांग्रेस अध्यक्ष को प्रस्तुत करे। ताकि प्रदेश प्रभारी पीसी शर्मा जी के उपस्थिति में पीसीसी द्वारा गठित समिति द्वारा जिला स्तर पर ही उनका निर्णय किया जा सके। श्रीमती मनीषा दुबे के साथ ही पथरिया - दमोह कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष भरत श्रीवास्तव पूर्व अध्यक्ष विक्रम सिंह पार्षद संजय सोनी गिरीश दुबे तथा रवि चौरसिया ने भी बैठक में हिस्सा लिया।
अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि जिला कांग्रेस द्वारा नियुक्त किए गए वार्ड प्रभारी कोई छोटा मोटा व्यक्ति नहीं है। वार्डों में नियुक्त किए गए प्रत्येक प्रभारी की इस चुनाव में उसी तरह की भूमिका होगी जिस तरह से लड़ाई के मैदान में सेना की अलग-अलग कमानों के सेनापतियों की होती है। 
बैठक में  त्रिलोकीनाथ कटारे , पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे , प्रभुदयाल बिरथरिया , डॉ संदीप सबलोक अमित रामजी दुबे ,विमल जैन , डॉ दिनेश पटेरिया लक्ष्मीनारायण सोनाकिया आशीष ज्योतिषी सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे प्रमिला सिंह , शरद पुरोहित ओंकार साहू तथा शिवराज लढ़िया पप्पू गुप्ता विजय साहू जितेंद्र रोहन किरणलता सोनी सुरेंद्र चौबे एडवोकेट- अनिल कोठारी गोवर्धन रैकवार अतुल नेमा विनोद पहलवान महेश जाटव जमना प्रसाद सोनी ताहिर खान शौकत अली दीनदयाल तिवारी डॉ चंद्रभान तिवारी वीरेंद्र राजे प्रदीप धामेचा लीलाधर सूर्यवंशी प्रदीप जैन कुल्फी ऋषभ जैन कल्लू पटेल रजनीश ठाकुर अब्दुल रफीक गनी भैयन पटेल  राकेश राय धर्मेंद्र चौधरी  हेमराज रजक  कमलेश तिवारी  अंकित जैन शुभम उपाध्याय समेत सभी वार्डों के प्रभारी उपस्थित थे।
           
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

स्वच्छ सर्वेक्षण जागरूकता अभियान के वीडियो एवं आडियो जिंगल्स का अनावरण

स्वच्छ सर्वेक्षण जागरूकता अभियान के वीडियो एवं आडियो जिंगल्स का अनावरण

सागर। प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने रविवार को नगर निगम सागर द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 जागरूकता अभियान के तहत तैयार किए गए वीडिया एवं आडियो जिंगल्स का अनावरण किया। इस अवसर पर सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक शैलेन्द्र जैन, राजेन्द्र सिंह मोकलपुर, आयुक्त आर पी अहिरवार, राहुल सिंंह डाॅ. प्रणय कमल खरे सहित नगर निगम अधिकारी शामिल थे ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive