बुंदेलखंड से प्रकाशित हुए पहले पंचांग में है कई सटीक जानकारी, जो अन्य पंचांगों से है भिन्न

बुंदेलखंड से प्रकाशित हुए पहले पंचांग में है कई  सटीक जानकारी, जो अन्य पंचांगों से है भिन्न


सागर। बुन्देलखण्ड अंचल में इसी क्षेत्र के जानकारों द्वारा बनाये गए पंचांग अब चर्चा में है। इसकी कई खूबियां है। स्थानीय कालगणना के हिसाब से यह उपयोगी बनता जा रहा है। पिछले दिनों एक कार्यक्रमा मे इसका लोकार्पण किया गया। पचांग की अवधारणा लेकर पुरोहित पुजारी संघ के अध्यक्ष पंडित शिवप्रसाद तिवारी से  इसके प्रमुख बिंदुओं पर बातचीत हुई। उन्होंने कई जानकारियां मुहैया कराई। 

पंचांग निर्माण की आवश्यकता

विद्वानों के अनुभव में और देखने मे आ रहा था कि प्रचलित पंचांगों में बहुत भ्रांतियां है ,कई पंचांगों में वर्ष के प्रमुख त्योहार दो दो दिन लिखे जा रहे।ज्योतिषीय आंकलन भी सटीक नही निकल रहे आखिर ऐसा क्यों हुआ इसको लेकर जब विद्वानों के बीच मंथन हुआ तो पता चला की 400-500 साल के अंतराल में ब्रह्मांड का विस्तार होता है और ग्रह नक्षत्र भी अपना स्थान बदलते है इसलिये ज्योतिष गणित में भी बदलाव होता है और  समय समय पर गणित बदला भी गया है।पहले ब्रह्म सिद्धांत,सूर्य सिद्धांत,आदि कई गणित आये फिर ग्रह लाघव गणित पर 19वीं 20वीं सदी के पंचांग बने और सटीक रहे वर्तमान में ये ग्रह लाघव गणित भी स्थूल हो गया और ज्योतिष महारथियों ने नए गणित "केतकीय दृश्य पद्धति" को सटीक बताया तो आज ये गणित सटीक है बनारस,कटनी,कलकत्ता आदि स्थानों से प्रचलित सभी पंचांग आज के दृश्य गणित पर ही बन रहे है पर दूर  स्थानों के पंचांग में और स्थानीय सूर्योदय में काफी अंतर रहता है इसलिये बुंदेलखंड जबलपुर से प्रकाशित पंचांग लोकविजय और भुवन विजय पर  आश्रित रहा किन्तु ये पंचांग आज भी स्थूल गणित ग्रहलाघव पद्धति पर ही बनाये जा रहे है इसलिये सटीक जानकारी देने में सटीक नही हैं।

बुंदेलखंड के पंचांग निर्माण उद्देश्य की परिणति

जब जब किसी त्योहार को लेकर भ्रम या संसय उत्पन्न होता तो हमारा संगठन संत पुजारी संघ विद्वानों की बैठक करके उसका सटीक निर्णय देता रहा है।किसी विशेष त्योहार को लेकर प्रशासन के आग्रह पर हम लोगों की एक बैठक पहलवान बब्बा मंदिर में चल रही थी तो हमारे संघ के वरिष्ठ विद्वान पं.राजेन्द्र पांडेय सानोधा वालों ने सुझाव दिया कि बार बार तिथि त्योहार का निर्णय करने हम कब तक ऐसे बैठक करते रहेंगे बुंदेलखंड विद्वत जनों का गढ़ है स्थानीय और आधुनिक गणित पद्धति पर सटीक पंचांग बनाया जाये, जैसे ही ये सुझाव हमारी बैठक में आया हमारे बुंदेलखंड के ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं.भरत तिवारी ने एक पंचांग निर्माण समिति गठित कर दी और आर्थिक खर्च वहन करने का अस्वासन भी दिया समिति में आगे प्रक्रिया प्रारंभ हुई लगभग 6-7माह के विद्वानों के परिश्रम से    पंचांग का प्रारूप तय हो गया।

,इसमें पं.राजकुमार शास्त्री पथरिया दमोह वालो का विशेष ज्योतिषीय सहयोग रहा इसके साथ ही डॉ. पं.प्रमोद शास्त्री,डॉ पं.प्रमोद द्विवेदी,पं.पुरषोत्तम गौतम,पं.रामचरण शास्त्री,पं.रघु शास्त्री,पं.रामगोविंद शास्त्री,बुंदेलखंड के धर्माधिकारी पं.बृजेश जी महाराज,पं.केशव महाराज,पं.विपिनबिहारी महाराज आदि के साथ ही सागर के अनेक विद्वानों का  छतरपुर, दमोह,पन्ना के ज्योतिष विद्वानों का ज्योतिष ज्ञान का सहयोग प्राप्त हुआ है।प्रकाशन के लिये लगभग एक सेकड़ा से ज्यादा विप्र देवताओ ने अपनी यथा शक्ति आर्थिक सहयोग किया है,उन सहयोग करने वाले सभी विप्र बंधुओं के नाम की सूची भी हमने इस पंचांग  के अंतिम पृष्ठ पर दी हुई है।

सरल और सुलभ है हमारा पंचांग

-दैनिक क्रियायों के लिये आजकल लोग चौघड़िया मुहूर्त पूंछते है इसके लिये पंडितों को अंदर पंचांग में खोजने की आवश्यकता नही पहला पेज पलटिये इसमें ही हमने रात दिन का चौघड़िया मुहूर्त और शुभ कार्यों के लिये वर्जित राहुकाल का  चार्ट स्पस्ट घंटा मिनिट में लिखा हुआ है,इसी पेज पर प्रमुख त्योहारों की निर्णय सूची भी दी है व्रत पर्व देखने अंदर पंचांग में जाने की आवश्यकता नही है।
आगे पेज नं.1 पर संवत्सर का फल,वर्षा जानने के लिये आर्द्रा प्रवेश चक्र,हवन मुहूर्त जानने के लिये शिववास,अग्निवास चक्र दिए गए हैं।
पेज नं.2पर मकर संक्रांति का फल,वर्ष भर में पड़ने वाले ग्रहण के विवरण और पंचक जानने जो अन्य पंचांग में अंदर मासिक पेज पर खोजना पड़ता है वो हमने अपने इस पंचांग में इसी पेज पर अलग से वर्ष भर की सूची लगाई है और समय घटिपल के स्थान पर घंटा-मिनिट में मय तारीख से दिया हुआ है।
पेज नं.3पर वर्ष का राशिफल,शनि का राशि भ्रमण ढैया साढ़ेसाती आदि की जानकारी है।
पेज 4-5 पर कुण्डली मिलान6पर  ग्रहों के जाप संबंधी जानकारी पेज 7से 11तक विवाह मुहूर्त तारीख,समय,लग्न,चंद्रमा आदि की जानकारी के साथ विस्तृत जानकारी के साथ दिए गए है इतना विस्तार अन्य किसी पंचांग में नहीं हैं।आगे सूर्यक्रान्ति सारणी है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट




पेज 12-13 पर ज्योतिष गणित संबंधी जानकारी है।पेज 14पर गृहप्रवेश मुहूर्त,देवप्रतिष्ठा मुहूर्त की सूची अलग से दी गई है जो अन्य किसी पंचांग में नही हैं।
पेज 15 से 38 तक चैत्र शुक्ल से चैत्र कृष्णपक्ष तक वर्ष भर का मासिक पंचांग हैं।अन्य पंचांग में तिथिवार,नक्षत्र, योग करण आदि का समय सिर्फ घटिपल में दिया जाता है हमने इसमें घटिपल के साथ पंडितों की सुगमता के लिये सभी का समय घंटा मिनिट में भी दिया है।
पेज 39-40 पर कौन सा त्योहार कब और क्यो मनाया जाता है इसका पौराणिक ज्योतिषीय विश्लेषण दिया है।
पेज 41पर वाहन क्रय विक्रय के मुहूर्त की अलग से सूची दी हैं जो अन्य किसी पंचांग में नही हैं।इसी पेज पर पंचक में कौन से पांच कार्य वर्जित है उसका विवरण और ग्रहों का राशि परिवर्तन तारीख समय के साथ दिया है।पेज 42 से 48तक ज्योतिष विद्वानों के उपयोग की जानकारी है।कवर पृष्ठ के अंतिम भाग पर यज्ञादि में प्रयुक्त चक्र और पंचांग के मार्गदर्शक लोगों की आर्थिक सहयोगियों की सूची है।दोनों तरफ के कवर पृष्ठ सहित हमारा पंचांग 52 पेज का है इतना बड़ा कोई भी अन्य पंचांग नहीं हैं।प्रथम  वर्ष होने से हमने इसको सभी पंडितों तक निशुल्क पहुंचाया  है अगले वर्ष से बाजार विक्रय भी करेंगे।

लोकार्पित हुआ पंचांग

सागर में पिछले दिनों 

मन्त्री गोपाल भार्गब, माखन लाल विवि के पूर्व कुलपति दीपक तिवारी, जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, अजय दुबे, अनिल तिवारी , भरत तिवारी सहित  विद्वानो ने एक गरिमामय कार्यक्रम में इसको लोकार्पित किया।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 21 दिसंबर से 27 दिसंबर तक @पं अनिल पांडेय


साप्ताहिक  राशिफल :  21 दिसंबर  से 27 दिसंबर तक 

@पं अनिल पांडेय


शक संवत 1942 विक्रम संवत 2077 मार्गशीर्ष अर्थात अगहन मास के  शुक्ल पक्ष की सप्तमी से शुक्ल पक्ष की  त्रयोदशी तक का यह  सप्ताहिक राशिफल है ।
जैसा कि मैं पूर्व के साप्ताहिक राशिफल में मै बता चुका हूं कि यह राशि फल लग्न कुंडली पर आधारित है। 
आज  सबसे पहले हम आपको इस  सप्ताह ग्रहों विचरण  के बारे में जानकारी देंगे। इसके उपरांत, आपको राशि वार राशिफल बताया जाएगा।

इस सप्ताह चंद्रमा 21 दिसंबर को दिन में कुंभ राशि का रहेगा तथा रात 7:6 से मीन राशि का हो जाएगा । चंद्रमा 23 दिसंबर को 5:53 रात अंत से मेष का और 26 दिसंबर को 5:43 शाम से वृष का होगा। पूरे सप्ताह सूर्य और बुद्ध  धनु राशि में ,गुरु और शनि मकर राशि में तथा राहु वृष राशि  में गमन करेंगे । मंगल 23 तारीख के 5:40 रात अंत तक मीन राशि में एवं उसके उपरांत मेष राशि में रहेंगे।
 हम सभी को बताना चाहेंगे कि 14 दिसंबर से भारतवर्ष के गोचर में कालसर्प योग चल रहा है । जिसके कारण बहुत सारी समस्याएं चल रही हैं जैसे किसान आंदोलन का शांत ना होना कोरोना के टीके का साइड इफेक्ट आदि ।
हम आपको इस सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में बताते हैं।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
मेष राशि के जातकों के लिए 21 तारीख ठीक है 22 एवं 23 तारीख अच्छी नहीं है । 24 25 एवं 26 तारीख बहुत अच्छी है तथा 27 तारीख भी ठीक है। मेष राशि के जातकों को चाहिए अपने महत्वपूर्ण कार्यों को 24 25 26 एवं 27 तारीख को करने का प्रयास करें।
मेष राशि के जातकों का भाग्य इस सप्ताह बहुत अच्छा रहेगा । 27 तारीख को धन की प्राप्ति भी संभव है । कार्यालय में आपका वाद विवाद संभव है । अतः अपनी वाणी में संयम रखें ।पति या पत्नी को शारीरिक कष्ट हो सकता है। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह किसी अच्छे ब्राह्मण को चावल या कपड़ा दान में देंवें ।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
 वृष राशि के जातकों के लिए 21 तारीख बहुत अच्छी है ।22 एवं 23 तारीख भी ठीक है ।परंतु 24 25 एवं 26 तारीख ठीक नहीं है ।27 तारीख बहुत ही अच्छी है । वृष राशि के जातकों को चाहिए कि वे अपने अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य को 21 या 27 तारीख को करवाने का प्रयास करें। 
इस सप्ताह भाग्य आपका नरम गरम रहेगा । मामूली धन प्राप्ति संभव है ।कार्यालय में आपका संबंध सामान्य रहेगा । आपके पति या पत्नी को शारीरिक कष्ट हो सकता है। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह काफी ठीक है । 21 तारीख सामान्य है। 22 एवं 23 तारीख  बहुत अच्छी है । 24 ,25 एवं 26 तारीख भी ठीक है ।27 तारीख ठीक नहीं है। इसका अर्थ है की महत्वपूर्ण कार्यों को निपटाने के लिए मिथुन राशि  के जातकों को 22 एवं 23 तारीख का सहारा लेना चाहिए। मिथुन राशि के जातकों का भाग्य सामान्य है । अर्थात जितना वे कार्य करेंगे उतने का उनको फल मिलेगा । 24 से लेकर 27 तारीख के बीच में मामूली धन प्राप्ति का योग है। कार्यालय में इस सप्ताह के अंत में आप का महत्व थोड़ा कम होगा । पति और पत्नी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। वाहन यात्रा में सावधान है रहे ।आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन दक्षिण मुखी हनुमान जी का दर्शन करें एवं सात  बार हनुमान चालीसा का जाप करें।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
कर्क राशि के जातकों के लिए 21 तारीख खराब है । 22 एवं 23 तारीख सामान्य है । 24 25 और 26 तारीख बहुत अच्छी है ।27 तारीख भी ठीक है ।आपको अपने कार्यों की सिद्धि के लिए 24 25 26 एवं 27 को प्रयास करना चाहिए। सप्ताह के शुरू में भाग्य आपका साथ देगा ।बाद में भाग्य से मदद मिलना कम हो सकता है ।27 तारीख को आपको धन प्राप्ति का योग है ।उसके अलावा बुरे कार्यों से आपको अन्य दिन भी धन आ सकता है ।कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा सामान्य रहेगी। पति और पत्नी के बीच नाराम गरम संबंध बनेंगे ।पत्नी या पति का स्वास्थ्य पेट की गड़बड़ी के कारण खराब हो सकता है । आपको चाहिए कि आप गुरुवार के दिन व्रत रख कर भगवान विष्णु ,रामचंद्र जी या भगवान कृष्ण की पूजा करें ।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
सिंह राशि के जातकों के लिए 21 तारीख अच्छी है ।22 एवं 23 तारीख अच्छी नहीं है ।24 25 एवं 26 तारीख भी ठीक है।27 तारीख बहुत अच्छी है । अपने कार्यों को हल करवाने के लिए आपको 21 तारीख या 27 तारीख का उपयोग करना चाहिए।
इस सप्ताह आपका भाग्य सामान्य है ।धन प्राप्ति हो सकती है ।कार्यालय में आप दबंग माने जाएंगे । अधिकारियों से वाद-विवाद हो सकता है। अतः संभव हो तो विचारों एवं व्यौहार में शालीनता रखें। यह विवाद आपके लिए भविष्य में फलदाई नहीं रहेगा। आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा ।कमर या गर्दन पर दर्द हो सकता है ।आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन घर से निकलने के पहले अपने माता-पिता जी का आशीर्वाद प्राप्त करके ही निकले।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
कन्या राशि के जातकों के लिए 21 तारीख अच्छी नहीं है । 22 एवं 23 तारीख बहुत अच्छी है ।24 ,25 एवं 26 तारीख अत्यंत खराब है ।27 तारीख भी ठीक है। आपको चाहिए कि आप 24 ,25 एवं 26 को कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय ना लें । इस माह भाग्य आपका साथ नहीं देगा। आपको अपने मेहनत पर ही भरोसा करना पड़ेगा ।अगर आप मेहनत नहीं करेंगे तो आपको फल की प्राप्ति नहीं होगी । धन प्राप्ति की स्थिति सामान्य है। कार्यालय मैं आपके संबंध अच्छे रहेंगे ।पति और पत्नी का स्वास्थ्य अत्यंत अच्छा रहेगा। आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
तुला राशि के जातकों के लिए 21 तारीख ठीक है ।22 एवं 23 तारीख खराब है ।24 25 एवं 26 बहुत अच्छी है । 27 तारीख खराब है ।आपको चाहिए कि आप महत्वपूर्ण निर्णय 24, 25 या 26 को ले । इस सप्ताह आपका भाग्य सामान्य है ।धन प्राप्ति का कोई विशेष योग नहीं है ।कार्यालय में आपके संबंध अच्छे रहेंगे । पति और पत्नी के बीच में सामान्य संबंध अच्छे रहेंगे ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गाय को घर की बनी पहली रोटी खिलाएं।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 21 तारीख बहुत अच्छी है । 22 एवं 23 तारीख ठीक है ।24 ,25 एवं 26 तारीख खराब है । 27 तारीख बहुत ही अद्भुत  है। और अपने महत्वपूर्ण निर्णय 27 तारीख को करने का प्रयास करें। 21 तारीख को भी महत्वपूर्ण निर्णय कर सकते हैं।
इस सप्ताह भाग्य आपका सामान्य है ।धन प्राप्ति भी सामान्य है। कार्यालय में संबंध ठीक-ठाक रहेंगे । पति और पत्नी के का स्वास्थ्य खराब हो सकता है या आपस में तनाव बढ़ सकता है। आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करें।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
धनु राशि के जातकों के लिए 21 तारीख ठीक है ।22 एवं 23 तारीख बहुत अच्छी है । 24 , 25 एवं 26 तारीख सामान्य है ।27 तारीख कम ठीक है ।  महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए 22 एवं 23 तारीख उपयुक्त है। इस सप्ताह आपका भाग्य सामान्य है ।धन प्राप्ति भी सामान्य है ।खर्चे बढ़ेंगे ।कार्यालय में आपके संबंध खराब हो सकते हैं ।अतः सचेत रहें । जनता में  आपकी  इज्जत बहुत बढ़ेगी।   पति या पत्नी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है तथा मामूली झगड़ा हो सकता है। आपको चाहिए कि आप भगवान सूर्य को प्रतिदिन प्रातः काल तांबे के पात्र से जल दें।
जिन  जातकों की चंद्र राशि धनु है उनके ऊपर साढ़ेसाती चल रही है ।अगर परेशानी बढ़ रही हो ,दिक्कतें बहुत आ रही हो तो आपको चाहिए कि आप किसी योग्य ब्राह्मण से साढ़ेसाती की शांति का उपाय करवाएं।


मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
 मकर राशि के जातकों के लिए 21 तारीख सामान्य है। 22 एवं 23 तारीख भी सामान्य है ।24 ,25 एवं 26 तारीख बहुत अच्छी है।  27 तारीख भी ठीक है ।इस प्रकार मकर राशि वालों के लिए यह सप्ताह अच्छा है। महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए 24 25 26 तारीख उपयुक्त है ।27 तारीख को भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं ।इस सप्ताह भाग्य से आपको फल प्राप्ति नहीं होगी ।आपको परिश्रम करना पड़ेगा। थोड़े परिश्रम से धन प्राप्ति का योग है । शासकीय कार्यों में सफलता का योग है । परंतु आपके शासकीय कार्यों में बहुत बाधाएं आएंगी । पति और पत्नी के संबंध अच्छे रहेंगे ।परंतु इनमें से किसी एक के पेट में परेशानी हो सकती है ।आपको चाहिए कि आप शनि भगवान के मंदिर में जाकर शनिवार को उनकी पूजा-अर्चना करें।
जिन  जातकों की चंद्र राशि 
 है उनके ऊपर साढ़ेसाती चल रही है ।अगर परेशानी बढ़ रही हो ,दिक्कतें बहुत आ रही हो तो आपको चाहिए कि आप किसी योग्य ब्राह्मण से साढ़ेसाती की शांति का उपाय करवाएं।


कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
 कुंभ राशि के जातकों के लिए 21 तारीख बहुत अच्छी है । 22 23 24 25 एवं 26 तारीख भी ठीक है ।27 तारीख अत्यंत अच्छी है ‌। आपको अपने सभी निर्णय 21 या 27 तारीख को लेना चाहिए ।भाग्य इस सप्ताह आपका साथ नहीं देगा। शासकीय कार्यों में सफलता का योग है ।धन प्राप्ति  संभव है। पति और पत्नी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा । आपको चाहिए कि आप दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर 7 बार हनुमान चालीसा का जाप करें।
जिन  जातकों की चंद्र राशि कुम्भ है उनके ऊपर साढ़ेसाती चल रही है ।अगर परेशानी बढ़ रही हो ,दिक्कतें बहुत आ रही हो तो आपको चाहिए कि आप किसी योग्य ब्राह्मण से साढ़ेसाती की शांति का उपाय करवाएं।


मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
मीन राशि के जातकों के लिए 21 तारीख ठीक नहीं है। 22 एवं 23 तारीख बहुत अच्छी है । 24 25 26 एवं 27 तारीख भी अच्छी है। मीन राशि के जातकों को इस सप्ताह भाग्य का साथ मिलेगा। शासकीय कार्यालयों में सम्मान मिलेगा । धन प्राप्ति का योग है। पति या पत्नी का स्वास्थ खराब हो सकता है ।आपको चाहिए कि आप मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जा कर हनुमान जी की पूजा करें।
जिन जातियों के मूल जिन जातकों के कुंडली में कालसर्प योग है उनको इस समय विशेष रुप से सतर्क रहने की आवश्यकता है कालसर्प योग का प्रभाव मां अप्रैल माह अप्रैल 2021 तक रहेगा अतः आप लोगों को अगर परेशानी आ रही हो तो आपको किसी अच्छे ब्राह्मण से संपर्क कर उसकी शांति का उपाय करना चाहिए।
मां शारदा आप सभी को सुखी एवं सानंद रखें ।इसी प्रार्थना के साथ आज का राशिफल समाप्त किया जाता है।
जय मां शारदा

निवेदक
पं अनिल कुमार पाण्डेय
स्टेट बैंक कॉलोनी
मकरोनिया सागर
Share:

अब तक दो बार मनोनीत हुए महापौर , निगम बनने के बाद अब तक बन चुके 12 में से 5 बार सीधे जनता से चुने जा चुके है महापौर #नगर निगम चुनाव_सागर

अब तक दो बार मनोनीत हुए महापौर ,
निगम बनने के बाद अब तक बन चुके 12 में से 5 बार सीधे जनता से चुने जा चुके है महापौर

#नगर निगम चुनाव_सागर

सागर ।  नगरीय निकाय चुनावों को लेकर हलचल पिछले दिनों से शुरू हो चुकी है. महापौर, अध्यक्ष पदों के आरक्षण के बाद जल्द ही चुनावों की अधिसूचना जारी होने की संभावना जतायी जा रही है. 
बुंदेलखंड की एक मात्र सागर नगर निगम में अब तक 12 महापौर रह चुके है जिनमें पांच सीधे जनता से निर्वाचित हुए है. जबकि एक पार्षदों के द्वारा बने. वहीं दो बार शासन से महापौर मनोनीत किए गए. नगरीय निकाय चुनावों को लेकर शासन स्तर पर भी तैयारियां तेज हो गई हैं. पिछले दिनों महापौर, अध्यक्ष पदों के लिए हुए आरक्षण के बाद गत दिवस प्रदेश चुनाव आयोग द्वारा स्थानीय निकाय चुनावों में मतदान केंद्रों की मॉनीटरिंग के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की निविदा भी जारी कर दी गई है.इस हफ्ते में चुनाव आचार सहिंता लग सकती है। राज्य निर्वाचन आयोग की नगरीय निकायों के चुनाव को लेकर सारी तैयारिया कर चुका है। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



उल्लेखनीय है कि बुंदेलखंड में एक मात्र सागर नपा थी जिसे 80 के दशक में नगर निगम का दर्जा दिया गया. इसके बाद पहली बार 1983 में हुए निकाय चुनाव में नवीन जैन पहले महापौर निर्वाचित हुए.  पिछले 37 साल के इतिहास में अब तक सागर नगर निगम में 12 महापौर निर्वाचित हुए है. जिनमें दो महापौरों को कानूनी दांव पेंच के चलते पद से हटना पड़ा और निर्वाचित महापौर की जगह शासन से मनोनीत पार्षदों ने यह जिम्मेवारी संभाली. 

उल्लेखनीय है कि 1994 में हुए स्थानीय निकाय चुनाव में तत्कालीन पार्षदों द्वारा लोकमन खटीक को महापौर चुना गया था. 1997 में तत्कालीन सेवादल अध्यक्ष नवल पुरोहित की हत्या के मामले में आरोपी बनाए जाने के बाद शासन द्वारा स्व. खटीक को हटाकर तत्कालीन वल्लभ नगर वार्ड पार्षद राजाराम अहिरवार को 25 जुलाई को महापौर मनोनीत किया गया था जो करीब आठ माह इस पद पर रहे. अदालत से जमानत मिलने के बाद पुन: श्री खटीक महापौर बने. ऐसे ही जब प्रदेश में महापौर, अध्यक्ष पदों के लिए सीधे जनता से पुन: निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हुई तो 2010 में निर्दलीय किन्नर कमला बुआ को जनता ने महापौर चुना जो बाद में भाजपा शामिल हुई. लेकिन जाति प्रमाण पत्र को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने किन्नर कमला के निर्वाचन को निरस्त कर दिया जिसके बाद शासन द्वारा अंबेडकर वार्ड पार्षद श्रीमती अनीता अहिरवार को महापौर मनोनीत किया था जो 2 अप्रैल 12 से 21 जनवरी 14  तक करीब 2 वर्ष इस पद पर रहीं.


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

महार रेजिमेंट केन्द्र से सैन्य प्रशिक्षण पाकर 173 नव सैनिकों ने ली देश पर मर मिटने की कसम

महार रेजिमेंट केन्द्र से सैन्य प्रशिक्षण पाकर 173 नव सैनिकों ने ली देश पर मर मिटने की कसम

 सागर। सागर स्थित महार रेजिमेंट केन्द्र के ऐतिहासिक ' अनुसुईया प्रसाद परेड ग्राउंड में आयोजित भव्य एवम् आकर्षक ' पासिंग आउट परेड ' के दौरान महार रेजिमेंट का आदर्श वाक्य ' यश- सिद्धि गुजायमान हो उठा । 34 सप्ताह की कड़ी मेहनत और कठिन सैन्य प्रशिक्षण के उपरांत रिक्रूट कोर्स क्रमांक - 140 एवं 141 के युवा सैनिकों ने तिरंगे के समक्ष राष्ट्र सेवा की शपथ ग्रहण की । ब्रिगेडियर असित बाजपेई , कमांडेंट , महार रेजिमेंट केन्द्र ने सैनिकों को संबोधित करते हुए , महार रेजिमेंट के गौरवशाली इतिहास और उन वीर सैनिकों की शहादत का उल्लेख किया , जिन्होंने राष्ट्र की सेवा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए । नव - सैनिकों को वर्तमान परिस्थितियों और चुनौतियों के विरुद्ध डटे रहकर देश की रक्षा करने के लिए प्रेरित किया तथा केन्द्र में प्रशिक्षणार्थियों को विषम परिस्तिथियों के बावजूद , प्रशिक्षण जारी रखते हुए उच्च कोटि के सैन्य प्रशिक्षण हॉसिल करने पर संतोष व्यक्त किया । कमांडेंट  ने आपसी सौहार्द और टीम भावना पर जोर देते हुए नव सैनिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी जव सैनिक इसका पालन करेंगे ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


 इस अवसर पर भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व . अटल बिहारी बाजपेई भारत रत्न द्वारा लिखि गई कविता के अनमोल पंक्तियों को याद किया : 

"कदम मिला कर चलना होगा बाधाएं आती है आए घिरे प्रलय की घोर घटाएं , पॉवों के नीचे अंगारे , सिर पर बरसे यदि ज्वालाएं , निज हाथों से हँसते - हँसते आग लगाकर जलना होगा । कदम मिला कर चलना होगा"।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

तेंदूखेड़ा: ABVP का नगर अभ्यास वर्ग सम्पन्न



तेंदूखेड़ा : ABVP का  नगर अभ्यास वर्ग सम्पन्न

तेंदूखेड़ा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई तेंदूखेड़ा का एक दिवसीय नगर अभ्यास वर्ग संपन्न हुआँ।   जिसमें परिषद के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे ।  जिसमें देवेंद्र पानिका ,प्रांत सह मंत्री महाकौशल आदित्य आदि  बरमैया ,विभाग संयोजक सिवनी विभाग,शिवम सोनी  विभाग संयोजक सागर व शिवेंद्र तिवारी ,जिला संयोजक दमोह उपस्थित रहे । अभ्यास वर्ग में छह सत्र चलाए गए इसमें पहला सत्र  परिचय के रूप में  व माता सरस्वती भारत मां और स्वामी विवेकानंद जी के सामने दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण किया व सरस्वती वंदना के बाद कार्यक्रम शुरू हुआ ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



इसमें द्वितीय सत्र देवेंद्र पानिका  का विद्यार्थी परिषद का संक्षिप्त परिचय, तीसरा सत्र शिवेंद्र तिवारी  का नारी शक्ति सेल्फ डिफेंस व ज्ञापन के बारे में ,चौथा सत्र  शिवम सोनी  का नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विषय पर चर्चा की पांचवा विषय आदित्य आदि  बरमैया  का आयाम sfd sfs के क्या कार्य हैं और इन के माध्यम से हम क्या कर सकते हैं बताया गया। छठवां सत्र समापन के रूप में रहा समापन के रूप मे  बिपिन जैन पूर्व नगर अध्यक्ष ,दीपक  पाटकर प्रांत कार्यकारिणी सदस्य , श्रेयांश विश्वकर्मा ,नगर अध्यक्ष ,अनामिका केवट ,नगर मंत्री आकाश   जैन,नगर सह मंत्री ,राधिका रैकवार ,नगर छात्रा प्रमुख, योगिता विश्वकर्मा विश्वकर्मा नगर कला मंच प्रमुख , रामस्वरूप बर्मन  (sfd प्रमुख) एवं सदस्य के रूप में नैंसी जैन दीक्षा ठाकुर हेमलता केवट  अमित लोधी रहे । जिसमें पूर्व कार्यकर्ता अजय तिवारी वीरेंद्र सेन भारती ठाकुर अंकित सोनी  अमित नामदेव बृजेश लोधी उपस्थित रहे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर : छोटे भाई ने की थी बड़े भाई की हत्या, रेलवे ट्रेक के पास मिला था शव

सागर : छोटे भाई ने की थी बड़े भाई की हत्या, रेलवे ट्रेक के पास मिला था शव

★अंधे हत्याकांड का बहेरिया पुलिस ने किया दो दिन में खुलासा


सागर । सागर जिले के बहेरिया थाना क्षेत्र में  
नरवानी में रेलवे ट्रेक के पास मिले शव का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। मृतक बीरेंद्र लोधी का उसके छोटे भाई ने डंडे मारकर हत्या की थी। आरोपी अपने भाई  शराबखोरी से परेशान था। 

पुलिस के मुताबिक दिनांक 16.12.20 को मृतक वीरेन्द्र पिता सीताराम लोधी उम्र 27 साल साकिन ग्राम नरवानी थाना बहेरिया का शव गुडा फाटक रेल्वे लाईन के पास ब्रिज के नीचे संदिग्ध हालत में पड़ा मिला  था। जिसके सिर एवं पैरों में चोटो के निशान थे । जो परिजनों की रिपोर्ट पर थाना बहेरिया में मर्ग कायम कर जांच की गई । दौरान जांच एफ.एस.एल टीम, एवं डाग स्कवाड के द्वारा घटना स्थल पर पाये गये साक्ष्यों के आधार पर हत्या का मामला पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरुद्  धारा 302 ता.हि. पंजीबद्ध कर विवेचना की गई।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

पुलिस अधीक्षक  एवं अति. पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में विवेचना के दौरान मिले साक्ष्यों एवं संदेह के आधार पर मृतक के छोटे भाई बृजेश पिता सीताराम लोधी उम्र 25 साल निवासी नरवानी से हिकमत अमली से पूंछतांछ की गई।
जिसने अपने बड़े भाई वीरेन्द्र लोधी को सिर में डन्डे से प्रहार कर हत्या करना स्वीकार किया । आरोपी बृजेश लोधी ने बताया कि बड़ा भाई वीरेन्द्र लोधी अक्सर घर पर शराब के नशे में गाली गलौच एवं वाद विवाद करता था। जिसकी हरकतो से पूरा परिवार परेशान था। आरोपी बृजेश लोधी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

एक हजार लोगों को मिला जमीन का मालिकाना हक, मन्त्री भूपेंद्र सिंह ने बांटे पट्टे ★ नगर परिषद मालथौन की प्रशासनिक समिति की प्रथम बैठक संपन्न


एक हजार  लोगों को मिला जमीन का मालिकाना हक,
मन्त्री भूपेंद्र सिंह ने बांटे पट्टे

★ नगर परिषद मालथौन की प्रशासनिक समिति की प्रथम बैठक संपन्न

सागर ।  प्रदेष के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने मालथौन ब्लॉक के 1004 परिवारों को मालिकाना हक के पट्टे बांटते हुए कहा कि इन सभी जनों को पक्का मकान बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत ढाई-ढाई लाख रूपये भी दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनके पिछले पांच साल के कार्यकाल में यहां जो विकास कराया गया, उसे देखकर हर कोई यह कह सकता है कि मालथौन बदल चुका है। मालथौन को इतना सुंदर बना देंगे कि हर कोई कहेगा कि विकास क्या होता है।
मंत्री श्री सिंह ने शनिवार को मालथौन के बस स्टेंड परिसर में मुख्यमंत्री आश्रय योजनांतर्गत आवासीय पट्टों का वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, मालथौन में पहली किश्त में प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत 41 करोड़ लागत के 1639 आवास  स्वीकृत कराये गए हैं। हम सर्वे करा रहे हैं, जो लोग अभी रह जाएंगें, उनको भी आवास स्वीकृत किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मालथौन में एक भी परिवार ऐसा नहीं होगा जो कच्चे मकान में रहेगा या जिसका स्वयं का आवास न हो। खुरई में भी हमने 6200 मकान बनाएं हैं। पिछले पांच साल में मालथौन का विकास हो इसके लिए हमने लगातार प्रयास कर पूरे मालथौन को बदल दिया, अब मालथौन और खुरई में ज्यादा अंतर नहीं रहा।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि े मालथौन में छह महीने के भीतर कॉलेज खुलवा दिया, साथ में सात करोड़ रूपए की बिल्डिंग भी मंजूर करा दी थी, बिल्डिंग बनकर तैयार है और ऐसी बिल्डिंग सागर जिले की किसी भी तहसील में नहीं होगी। मालथौन में स्वास्थ्य सुविधाएं अच्छीं हों इसलिए हमने अस्पताल की नई बिल्डिंग बनवाई है, बिल्डिंग बनकर तैयार है उसमें अस्पताल को स्थानांतरित किया जा रहा है। अस्पताल में आधुनिक मशीनों, डॉक्टरों के रहने की व्यवस्था सहित अन्य सुरक्षित सुविधाएं होंगी।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मालथौन में पेयजल व्यवस्था अच्छे से हो सकें इसलिए वाटर सप्लाई हेतु 20 करोड़ रूपए स्वीकृत कराए गए हैं। साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था हेतु 5 टाटा मैजिक, 2 ट्रेक्टर ट्राली, एक जेसीबी, एक फायर लॉरी, सफाई मशीनें जैसे विभिन्न उपकरणों एवं व्यवस्थाओं हेतु मालथौन नगर परिषद को 33 करोड़, 22 लाख 34 हजार की राशि स्वीकृत की गई है।

कार्यक्रम में नीलकमल सिंह राजपूत, रामगोपाल पाठक अण्डेला, समिति के सदस्यगण, गोविंद सिंह राजपूत, पुष्पेन्द्र सिंह तोमर, रामकुमार बघेल, राजेन्द्र सिंह रामछायरी, बुंदेल सिंह, जयंत सिंह बुंदेला, लल्लू राजा इटवा, रावराजा लोंगर, शंभुदयाल मिश्रा, सिरनाम सिंह तोमर, जाहर सिंह अण्डेला, वीर सिंह यादव, श्रीमती सीमा राय, कोमल यादव, वीरेन्द्र सिंह, जमना राय, निरंजन सिंह, दुरग सिंह परिहार, कन्छेदीलाल जी, अकील भाईजान, वीरू जैन मालथौन, एसडीएम खुरई, एसडीओपी खुरई, तहसीलदार मालथौन, सीएमओ मालथौन, सीईओ जनपद, ज्वाईन डॉयरेक्ट नगरीय विकास विभाग, एग्जक्यूटिव इंजीनियर नगरीय विकास विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी सहित आमजन उपस्थित थे।        

नगर परिषद मालथौन की प्रशासनिक समिति की प्रथम बैठक संपन्न
प्रदेश में मालथौन का विकास नई दिषा प्रदान करेगा-मंत्री श्री सिंह

मालथौन का विकास मध्य प्रदेश में नई दिशा एवं दशा प्रदान करेगा उक्त विचार नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने शनिवार को नगर परिषद मालथौन की नगर परिषद की समिति की प्रथम बैठक में व्यक्त किये। मंत्री श्री ठाकुर ने बैठक में कहा कि मालथौन नगर परिषद का विकास में किसी भी कीमत पर बजट आड़े नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि जो कार्य स्वीकृत किए गए हैं उनको 30 जनवरी तक लोकार्पण कराएं उन्होंने कहा कि किए जाने वाले विकास कार्यों की गुणवत्ता एवं समय सीमा सुनिश्चित की जावे एवं मालथौन में बनने वाला अत्याधुनिक स्टेडियम का निर्माण में शीघ्र अति शीघ्र बाउंड्री वाल वृक्षारोपण झूले एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं के साथ प्रारंभ किया जावे उन्होंने एक करोड़ की लागत से बनने वाले अत्याधुनिक स्टेडियम के बारे में निर्देश देते हुए कहा कि सर्वप्रथम स्टेडियम की बाउंड्री वाल बनाई जावे उसके पश्चात स्टेडियम में इनडोर आउटडोर गेम की व्यवस्था की जाए इसके लिए आवश्यकता पड़ती है तो स्मार्ट सिटी सागर के इंजीनियरों की भी मदद ली जाये। उन्होंने भगत सिंह वार्ड नंबर 3 वार्ड नंबर 15 सहित अन्य वार्डों में पानी सप्लाई, पर्याप्त विघुत व्यवस्था हेतु एलइडी स्ट्रीट लाइट लगाने एवं नाली निर्माण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि स्वच्छता को लेकर हमें पूर्ण रूप से सजग होना होगा इसके लिए प्रतिदिन सफाई की जावे एवं कचरा डंपिंग के लिए माल्थोन से अन्यत्र क्षेत्र देखकर कर कचरा को डंप कराया जाए। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि नगर परिषद में स्वच्छता हेतु स्वच्छता कर्मियों की संख्या को बढ़ाये।
बैठक में नीलकमल सिंह राजपूत, रामगोपाल पाठक अण्डेला, समिति के सदस्यगण, गोविंद सिंह राजपूत, पुष्पेन्द्र सिंह तोमर, रामकुमार बघेल, राजेन्द्र सिंह रामछायरी, बुंदेल सिंह, जयंत सिंह बुंदेला, लल्लू राजा इटवा, रावराजा लोंगर, शंभुदयाल मिश्रा, सिरनाम सिंह तोमर, जाहर सिंह अण्डेला, वीर सिंह यादव, श्रीमती सीमा राय, कोमल यादव, वीरेन्द्र सिंह, जमना राय, निरंजन सिंह, दुरग सिंह परिहार, कन्छेदीलाल जी, अकील भाईजान, वीरू जैन मालथौन, एसडीएम खुरई, एसडीओपी खुरई, तहसीलदार मालथौन, सीएमओ मालथौन, सीईओ जनपद, ज्वाईन डॉयरेक्ट नगरीय विकास विभाग, एग्जक्यूटिव इंजीनियर नगरीय विकास विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी सहित आमजन उपस्थित थे।  
                    

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

   
 
Share:

भगवान श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव धूम धाम से संपन्न


भगवान श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव धूम धाम से संपन्न 


सागर।भगवान श्रीराम जी की बारात बडे ही धूमधाम से देव सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर सराफा बाजार से निकाली गयी शहर के विभिन्न मार्गों से निकलते हुये बारात देव नागेश्वर मंदिर पर संपन्न हुई जहां पूर्ण सनातनी परंपरा से श्रीराम जानकी का विवाह संपन्न हुआ।







बारात का विभिन्न जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत और भगवान का तिलक किया गया। तत्पश्चात धनुषखंडन कर वरमाला कार्यक्रम, पैर पखराई,भांवर आदि कार्यक्रम संपन्न हुये। विवाह कार्यक्रम में पं.नरेन्द्र नागार्च वर पक्ष से और पं.गणेश महाराज वधु पक्ष से थे जिन्होने मंत्रो द्वारा वैवाहिक रस्में पूर्ण करायी।अंत में सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।

कन्यादान कार्यक्रम संयोजक संतोष सोनी मारूति ,प्रभा सोनी थे। 





इस दौरान अमित दुबे रामजी,सिंटू कटारे,बद्री शुक्ला ,नितिन पचौरी,सीताराम तिवारी,जयदीप यादव,महेश जाटव,माखन सोनी बिछुआ,विक्रम सोनी,दीपक नागार्च,राहुल सोनी,अभिषेक सोनी,पप्पू गुप्ता,ओमप्रकाश पंडा,अमर सैन,राजा भट्ट,भोला तिवारी,समर्थ दीक्षित ,मनु सोनी,कमल चौरसिया,राज कोरी, राज कुमार नामदेव ,कौस्तुभ पचौरी,उमेश सराफ,शुभम शुक्ला,राज कोरी,जय जडिया,नवीन यादव,अरविंद ठाकुर आदि जन उपस्थित थे ।



---------------------------- 



www.teenbattinews.com




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



-----------------------------


Share:

Archive