तेंदूखेड़ा: ABVP का नगर अभ्यास वर्ग सम्पन्न
सागर : छोटे भाई ने की थी बड़े भाई की हत्या, रेलवे ट्रेक के पास मिला था शव
एक हजार लोगों को मिला जमीन का मालिकाना हक, मन्त्री भूपेंद्र सिंह ने बांटे पट्टे ★ नगर परिषद मालथौन की प्रशासनिक समिति की प्रथम बैठक संपन्न
सागर । प्रदेष के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने मालथौन ब्लॉक के 1004 परिवारों को मालिकाना हक के पट्टे बांटते हुए कहा कि इन सभी जनों को पक्का मकान बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत ढाई-ढाई लाख रूपये भी दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनके पिछले पांच साल के कार्यकाल में यहां जो विकास कराया गया, उसे देखकर हर कोई यह कह सकता है कि मालथौन बदल चुका है। मालथौन को इतना सुंदर बना देंगे कि हर कोई कहेगा कि विकास क्या होता है।
मंत्री श्री सिंह ने शनिवार को मालथौन के बस स्टेंड परिसर में मुख्यमंत्री आश्रय योजनांतर्गत आवासीय पट्टों का वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, मालथौन में पहली किश्त में प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत 41 करोड़ लागत के 1639 आवास स्वीकृत कराये गए हैं। हम सर्वे करा रहे हैं, जो लोग अभी रह जाएंगें, उनको भी आवास स्वीकृत किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मालथौन में एक भी परिवार ऐसा नहीं होगा जो कच्चे मकान में रहेगा या जिसका स्वयं का आवास न हो। खुरई में भी हमने 6200 मकान बनाएं हैं। पिछले पांच साल में मालथौन का विकास हो इसके लिए हमने लगातार प्रयास कर पूरे मालथौन को बदल दिया, अब मालथौन और खुरई में ज्यादा अंतर नहीं रहा।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि े मालथौन में छह महीने के भीतर कॉलेज खुलवा दिया, साथ में सात करोड़ रूपए की बिल्डिंग भी मंजूर करा दी थी, बिल्डिंग बनकर तैयार है और ऐसी बिल्डिंग सागर जिले की किसी भी तहसील में नहीं होगी। मालथौन में स्वास्थ्य सुविधाएं अच्छीं हों इसलिए हमने अस्पताल की नई बिल्डिंग बनवाई है, बिल्डिंग बनकर तैयार है उसमें अस्पताल को स्थानांतरित किया जा रहा है। अस्पताल में आधुनिक मशीनों, डॉक्टरों के रहने की व्यवस्था सहित अन्य सुरक्षित सुविधाएं होंगी।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मालथौन में पेयजल व्यवस्था अच्छे से हो सकें इसलिए वाटर सप्लाई हेतु 20 करोड़ रूपए स्वीकृत कराए गए हैं। साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था हेतु 5 टाटा मैजिक, 2 ट्रेक्टर ट्राली, एक जेसीबी, एक फायर लॉरी, सफाई मशीनें जैसे विभिन्न उपकरणों एवं व्यवस्थाओं हेतु मालथौन नगर परिषद को 33 करोड़, 22 लाख 34 हजार की राशि स्वीकृत की गई है।
कार्यक्रम में नीलकमल सिंह राजपूत, रामगोपाल पाठक अण्डेला, समिति के सदस्यगण, गोविंद सिंह राजपूत, पुष्पेन्द्र सिंह तोमर, रामकुमार बघेल, राजेन्द्र सिंह रामछायरी, बुंदेल सिंह, जयंत सिंह बुंदेला, लल्लू राजा इटवा, रावराजा लोंगर, शंभुदयाल मिश्रा, सिरनाम सिंह तोमर, जाहर सिंह अण्डेला, वीर सिंह यादव, श्रीमती सीमा राय, कोमल यादव, वीरेन्द्र सिंह, जमना राय, निरंजन सिंह, दुरग सिंह परिहार, कन्छेदीलाल जी, अकील भाईजान, वीरू जैन मालथौन, एसडीएम खुरई, एसडीओपी खुरई, तहसीलदार मालथौन, सीएमओ मालथौन, सीईओ जनपद, ज्वाईन डॉयरेक्ट नगरीय विकास विभाग, एग्जक्यूटिव इंजीनियर नगरीय विकास विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी सहित आमजन उपस्थित थे।
प्रदेश में मालथौन का विकास नई दिषा प्रदान करेगा-मंत्री श्री सिंह
बैठक में नीलकमल सिंह राजपूत, रामगोपाल पाठक अण्डेला, समिति के सदस्यगण, गोविंद सिंह राजपूत, पुष्पेन्द्र सिंह तोमर, रामकुमार बघेल, राजेन्द्र सिंह रामछायरी, बुंदेल सिंह, जयंत सिंह बुंदेला, लल्लू राजा इटवा, रावराजा लोंगर, शंभुदयाल मिश्रा, सिरनाम सिंह तोमर, जाहर सिंह अण्डेला, वीर सिंह यादव, श्रीमती सीमा राय, कोमल यादव, वीरेन्द्र सिंह, जमना राय, निरंजन सिंह, दुरग सिंह परिहार, कन्छेदीलाल जी, अकील भाईजान, वीरू जैन मालथौन, एसडीएम खुरई, एसडीओपी खुरई, तहसीलदार मालथौन, सीएमओ मालथौन, सीईओ जनपद, ज्वाईन डॉयरेक्ट नगरीय विकास विभाग, एग्जक्यूटिव इंजीनियर नगरीय विकास विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी सहित आमजन उपस्थित थे।
भगवान श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव धूम धाम से संपन्न
भगवान श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव धूम धाम से संपन्न
सागर।भगवान श्रीराम जी की बारात बडे ही धूमधाम से देव सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर सराफा बाजार से निकाली गयी शहर के विभिन्न मार्गों से निकलते हुये बारात देव नागेश्वर मंदिर पर संपन्न हुई जहां पूर्ण सनातनी परंपरा से श्रीराम जानकी का विवाह संपन्न हुआ।
बारात का विभिन्न जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत और भगवान का तिलक किया गया। तत्पश्चात धनुषखंडन कर वरमाला कार्यक्रम, पैर पखराई,भांवर आदि कार्यक्रम संपन्न हुये। विवाह कार्यक्रम में पं.नरेन्द्र नागार्च वर पक्ष से और पं.गणेश महाराज वधु पक्ष से थे जिन्होने मंत्रो द्वारा वैवाहिक रस्में पूर्ण करायी।अंत में सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।
कन्यादान कार्यक्रम संयोजक संतोष सोनी मारूति ,प्रभा सोनी थे।
इस दौरान अमित दुबे रामजी,सिंटू कटारे,बद्री शुक्ला ,नितिन पचौरी,सीताराम तिवारी,जयदीप यादव,महेश जाटव,माखन सोनी बिछुआ,विक्रम सोनी,दीपक नागार्च,राहुल सोनी,अभिषेक सोनी,पप्पू गुप्ता,ओमप्रकाश पंडा,अमर सैन,राजा भट्ट,भोला तिवारी,समर्थ दीक्षित ,मनु सोनी,कमल चौरसिया,राज कोरी, राज कुमार नामदेव ,कौस्तुभ पचौरी,उमेश सराफ,शुभम शुक्ला,राज कोरी,जय जडिया,नवीन यादव,अरविंद ठाकुर आदि जन उपस्थित थे ।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------