कांग्रेस ने भाजपा सरकार को सदबुद्धि देने की प्रार्थना सभा, किसान कानून वापस लेने की उठाई माँग
कृषि सुधार बिल से किसान सक्षम एवं समृद्ध बनेगा: प्रहलाद पटेल केंद्रीय राज्य मंत्री ★ किसान आंदोलन लोकतंत्र का चीर हरण है: गोपाल भार्गव पीडब्ल्यूडी मंत्री ★ विरोधी दलों की उपज किसान आंदोलन: भूपेंद्र सिंह
कृषि सुधार बिल से किसान सक्षम एवं समृद्ध बनेगा: प्रहलाद पटेल केंद्रीय राज्य मंत्री
★ कृषि सुधार बिल के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी का संभागीय किसान सम्मेलन संपन्न
तत्पश्चात संभागीय सम्मेलन को सांसद राज बहादुर सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के हित में ऐतिहासिक निर्णय के रूप में कृषि सुधार बिल के आने से हुआ है कृषि सुधार बिल को लेकर कई राजनीतिक दल किसानों को गुमराह कर रहे हैं। किसानों की आड़ में विरोध करने वाले राजनीतिक दल देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चैहान का सामना नहीं कर पा रहे हैं उन्होंने किसानों से कहा कि आप के साथ भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार साथ में खड़ी है किसानों को कृषि सुधार के संबंध में अध्ययन करना होगा कब जाकर किसानों को कृषि सुधार बिल की सार्थकता सिद्ध होगी।
प्रदेश महामंत्री एवं विधायक श् हरिशंकर खटीक ने कहा कि देश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार एवं नरेंद्र मोदी ने किसानों के हित में कृषि सुधार बिल लाकर किसानों को स्वतंत्रता से जीने का अधिकार दिया है। कृषि सुधार से किसान आर्थिक रूप से सक्षम बनेंगे।
स्कूली शिक्षा विभागमे DPC एवं DEO के ट्रान्सफर
बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज में बिजली बंद होने का मामला ★ मन्त्री भूपेंद्र सिंह ने कहा मामला सरकार के संज्ञान में, सरकार कार्यवाही करेगी ★ कमिश्नर सहित प्रशासन पहुचा मेडिकल कालेज, किया निरीक्षण,दिए निर्देश
ऑपरेषन थियेटर, आईसीयू, एसएनसीयू में लगाएं इनवर्टर एवं यूपीएस
कमिष्नर श्री शुक्ला ने विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से संचालित होने के लिए तत्काल प्रभाव से बीएमसी में बैठक आयोजित कर बीएमसी डीन डा. आरएस वर्मा को निर्देष दिए कि एक सप्ताह के अंदर बीएमसी के समस्त 11 ऑपरेषन थियटरों, आईसीयू, कोविड आईसीयू, एसएनसीयू सहित अन्य आवष्यक विभागों में इनवर्टर एवं यूपीएस लगाए जाएं। उन्होंने यह भी निर्देष दिए कि बीएमसी में लगाए गए तीनों जनरेटरों को ऑटो-मोड पर रखा जाए एवं जनरेटरों को ऑपरेट करने के लिए चौबीसों घंटों ऑपरेटरों की व्यवस्था सुनिष्चित की जाए।
17 लाख से अधिक की राषि से डाली जाएगी अतिरिक्त केबल लाईन
कमिष्नर श्री शुक्ला ने विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से संचालित होने के लिए तत्काल प्रभाव से बीएमसी स्थित विद्युत सब-स्टेषन से एक अतिरिक्त केबल लाईन डाली जाए। इसके लिए उन्होंने बैठक में 17 लाख से अधिक की राषि का भुगतान विद्युत मण्डल को किया और आज से ही कार्य प्रारंभ करने के निर्देष दिए।
बायो-मेडिकल इंजीनियर की भर्ती की जाए
कमिष्नर श्री शुक्ला ने विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से संचालित होने के लिए तत्काल प्रभाव से बीएमसी में बैठक आयोजित कर बीएमसी डीन डा. आरएस वर्मा को निर्देष दिए कि एक सप्ताह के अंदर बायो-मेडिकल इंजीनियर की भर्ती की जाए। उन्होंने निर्देष दिए कि भर्ती के समय यह विषेष रूप से ध्यान रखा जाए कि चयनित इंजीनियर को कितने वर्ष का अनुभव प्राप्त है।
बॉडी केबिनेट बनाएं
कमिष्नर श्री शुक्ला ने बीएमसी में समीक्षा करते हुए निर्देष दिए कि बीएमसी की मर्चुरी में बॉडी केबिनेट को अत्याधुनिक तकनीक से तैयार रखा जाए। जिससे मर्चुरी में रखे मृत शरीर को खराब होने से बचाया जा सके।
संभागायुक्त श्री मुकेष शुक्ला ने बीएमसी के निरीक्षण के दौरान एसएनसीयू वार्ड का निरीक्षण के दौरान निर्देष दिए कि यहां भर्ती होने वाले नवजात षिषुओं के लिए हर संभव अत्याधुनिक उपकरणों को संधारित किया जाए। साथ ही यहां लगाए गए विद्युत उपकरणों को प्रतिदिन मॉनीटरिंग की जावे। उन्होंने गत दिवस हुई हाई बोल्टेज की घटना की जानकारी डा. आषीष जैन से लेते हुए निर्देष दिए कि इस वार्ड में विद्युत संबंधी व्यवस्था को सुचारू रूप से संधारित करें। उन्होंने आईसीयू, ऑपरेषन थियेटर, जनरेटर कक्ष, फायर सुरक्षा कक्ष सहित अन्य विभागों के निरीक्षण के दौरान आगजनी के पष्चात फायर सुरक्षा के इंतजाम को भी देखा ।
"रुक जाना नहीं परीक्षा" में नकल, केंद्र अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस , पर्यवेक्षकों की दो वेतन वृद्धि रोकने के आदेश
सागर । राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड , भोपाल द्वारा ष् रूक जाना नहीं योजना अन्तर्गत संचालित कक्षा 10 वी के गणित विषय की परीक्षा में संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग सागर द्वारा गठित निरीक्षण दलों द्वारा दिनांक 15.12.2020 को सागर एवं टीकमगढ़ जिलो को विभिन्न केन्द्रो का निरीक्षण किया गया ।
किसान आंदोलन बिखरने की कोशिशें "चीप पालिटिक्स" : गांधीवादी नेता राजगोपाल ★ सागर पहुची एकता परिषद, 17 दिसम्बर से मुरेना से दिल्ली करेंगे पदयात्रा
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी श् मुकुल वासनिक 17 को संभाग की लेंगे बैठक
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी श् मुकुल वासनिक 17 को संभाग की लेंगे बैठक
सागर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मध्यप्रदेश प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल वासनिक आगामी 17 दिसंबर को तिलकगंज स्थित एमएस गार्डन में संभाग के कांग्रेसजनों की अलग अलग बैठक लेंगे। उनके आगमन पर आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन तीनबत्ती पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्री वासनिक के भव्य स्वागत के साथ ही अन्य जिलों के कांग्रेसजनों की अलग-अलग बैठकों की व्यवस्था का निर्धारण किया गया।
अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव श्री मुकुल वासनिक जी का मध्यप्रदेश प्रभारी बनने के बाद प्रथम बार संभागीय मुख्यालय पर आगमन हो रहा है। आगामी नगरीय निकाय चुनाव कार्यक्रम के पहले उनका दौरा कार्यक्रम कार्यकर्ताओं में ऊर्जा और जोश देने का काम करेगा। उन्होंने उपस्थित कांग्रेसजनों के साथ ही सभी वरिष्ठ नेताओं जिला ब्लॉक मंडलम व सेक्टर कमेटियों सेवादल युवा कांग्रेस महिला कांग्रेस एनएसयूआई सभी विभाग प्रकोष्ठ व समितियों के पदाधिकारियों से राष्ट्रीय नेता के भव्य और गरिमामय स्वागत का आह्वान करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने का आव्हान किया। ग्रामीण कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष सुरेंद्र सुहाने ने कहा कि संभागीय बैठक की मेजबानी हमारे लिए गौरव की बात है। राष्ट्रीय नेताओं सहित संभाग के अन्य जिलों व सागर के ग्रामीण अंचलों से आने वाले कांग्रेसजनों को सम्मान देना भी हमारी ही जिम्मेदारी है । प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी माननीय श्री मुकुल वासनिक आगामी नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस संगठन की मजबूत रणनीति और भूमिका पर चर्चा करेंगे। बैठक का संचालन प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी तथा आभार प्रदर्शन सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने किया।
MP: 15 पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन
भोपाल ।पुलिस मुख्यालय भोपाल ने 15 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया है। आदेश के मूताबिक दिनांक 17/09/2020 को कान्हा नेशनल पार्क के ग्राम समनापुर के बाधाटीला में पुलिस बल एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में विस्तार प्लाटून-02 का एरिया कमेटी सदस्य बादल जिस पर मध्यप्रदेश राज्य द्वारा 3 लाख तथा छत्तीसगढ़ द्वारा 5 लाख का ईनाम घोषित था, को पकड़ने मेंअदम्य साहस व शौर्य का प्रदर्शन करने के फलस्वरूप मुठभेड में सम्मिलित निम्नलिखित 15 अधिकारी/कर्मचारियों का क्रम से पूर्व पदोन्नति प्रकरण/प्रस्ताव पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट की और
से पत्र दिनांक 22.10.2020 प्राप्त हुआ।
(2) उक्त प्राप्त प्रस्ताव का क्रम से पूर्व पदोन्नति समिति द्वारा सुक्ष्मता से परीक्षण किया गया
तथा निम्नलिखित 15 अधिकारी/कर्मचारियों की उल्लेखनीय भूमिका होने के फलस्वरूप पूर्ण
विचारोपरांत इन्हे पुलिस रेग्युलेशन के पैरा 70(ख) के अंतर्गत इनके नाम के सम्मुख अंकित अगलेउच्च पद पर कार्यभार ग्रहण करने की दिनांक से क्रम से पूर्व पदोन्नति की अनुमति दी जाती है।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------