Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज में बिजली बंद होने का मामला ★ मन्त्री भूपेंद्र सिंह ने कहा मामला सरकार के संज्ञान में, सरकार कार्यवाही करेगी ★ कमिश्नर सहित प्रशासन पहुचा मेडिकल कालेज, किया निरीक्षण,दिए निर्देश

बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज में बिजली बंद होने का मामला
★  मन्त्री भूपेंद्र सिंह ने कहा  मामला सरकार के संज्ञान में, सरकार कार्यवाही करेगी
★ कमिश्नर सहित प्रशासन पहुचा मेडिकल कालेज, किया निरीक्षण,दिए निर्देश

सागर। एमपी में सरकारी हॉस्पिटलों और मेडिकल कालेजों में अब बिजली बंद होने की घटनाएं सामने आ रही है। हमीदिया हॉस्पिटल और शहडोल का मामला अभी थमा नही है। ताजा मामला बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज सागर का सामने आया। जहां कल रात में हाई वोल्टेज के चलते बिजली बंद हो गई। इसके चलते हड़कम्प मच गया। रात में हो 17 बच्चों को दूसरी जगह शिफ्ट कराया। आज सागर सम्भाग के कमिश्नर सहित पूरा प्रशासन कालेज पहुचा बेठक ली और निरीक्षण किया । उधर कमिश्नर मुकेश शुक्ला सहित अन्य अधिकारी बीमसी पहुचे और बेठक ली और व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए। 

मामला सरकार के संज्ञान में: मन्त्री भूपेंद्र सिंह

बीएमसी में हुई इस घटना को  नगरीय आवास मन्त्री भूपेंद्र सिंह  से लेते हुए कहा कि  मेडिकल कालेज में व्यवस्थाएं सुधारने की जरूरत है। बिजली गुल का मामला सरकार के ध्यान में है। यहां क्या व्यवस्थाएं करनी है और क्या कार्यवाही। यह सरकार करेगी। सरकार यहां व्यवस्थाओं को सुधारने के प्रति गंभीर है। आने वाले समय सब ठीक होगा। 

कमिश्नर ने की समीक्षा और व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए

कमिश्नर   मुकेष शुक्ला ने मंगलवार को बीएमसी के सभाकक्ष में निगम कमिष्नर  आरपी अहिरवार, बीएमसी डीन डा. आरएस वर्मा, अधीक्षक डा. राजेष जैन, उपायुक्त डा0 पीके खरे सहित पीडब्ल्यूडी, इलेक्ट्रिक एण्ड मैंटेनेंस के अधिकारी एवं डाक्टर्स के साथ बैठक ली। 
कमिष्नर श्री शुक्ला ने सर्वप्रथम नगर निगम कमिष्नर श्री अहिरवार, उपायुक्त डा. खरे एवं बीएमसी के डाक्टर्स को गत दिवस हाई बोल्टेज के कारण विद्युत आपूर्ति बंद होने के पष्चात युद्ध स्तर पर किए गए आवष्यक उपाय के चलते कोई हानि न होने पर बधाई दी। कमिष्नर श्री शुक्ला ने हाई बोल्टेज होने के कारणों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए निर्देष दिए कि आने वाले समय में यह सुनिष्चित किया जाए कि, भविष्य में विद्युत आपूर्ति बंद होने के बाद भी बीएमसी की विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से संधारित होती रहे। उचित प्रबंधन और समन्वय के साथ कार्य कर व्यवस्थाओं को दुरस्त किया जाएगा।  कमिष्नर श्री शुक्ला ने बैठक के दौरान संपूर्ण मेडिकल कॉलेज परिसर की विद्युत वायर को मध्यप्रदेष विद्युत मण्डल, इलेक्ट्रिक एण्ड मैंटेनेंस के अधिकारी, अधीक्षक बीएमसी को निर्देष दिए कि एक सप्ताह के भीतर परीक्षण करें एवं परीक्षण के उपरांत जहां-जहां लाईन खराब पाई जाती है, उसको तत्काल प्रभाव से बदलवाएं।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


ऑपरेषन थियेटर, आईसीयू, एसएनसीयू में लगाएं इनवर्टर एवं यूपीएस

कमिष्नर श्री शुक्ला ने विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से संचालित होने के लिए तत्काल प्रभाव से बीएमसी में बैठक आयोजित कर बीएमसी डीन डा. आरएस वर्मा को निर्देष दिए कि एक सप्ताह के अंदर बीएमसी के समस्त 11 ऑपरेषन थियटरों, आईसीयू, कोविड आईसीयू, एसएनसीयू सहित अन्य आवष्यक विभागों में इनवर्टर एवं यूपीएस लगाए जाएं। उन्होंने यह भी निर्देष दिए कि बीएमसी में लगाए गए तीनों जनरेटरों को ऑटो-मोड पर रखा जाए एवं जनरेटरों को ऑपरेट करने के लिए चौबीसों घंटों ऑपरेटरों की व्यवस्था सुनिष्चित की जाए।                                              
17 लाख से अधिक की राषि से डाली जाएगी अतिरिक्त केबल लाईन

कमिष्नर श्री शुक्ला ने विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से संचालित होने के लिए तत्काल प्रभाव से बीएमसी स्थित विद्युत सब-स्टेषन से एक अतिरिक्त केबल लाईन डाली जाए। इसके लिए उन्होंने बैठक में 17 लाख से अधिक की राषि का भुगतान विद्युत मण्डल को किया और आज से ही कार्य प्रारंभ करने के निर्देष दिए।
बायो-मेडिकल इंजीनियर की भर्ती की जाए
कमिष्नर श्री शुक्ला ने विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से संचालित होने के लिए तत्काल प्रभाव से बीएमसी में बैठक आयोजित कर बीएमसी डीन डा. आरएस वर्मा को निर्देष दिए कि एक सप्ताह के अंदर  बायो-मेडिकल इंजीनियर की भर्ती की जाए। उन्होंने निर्देष दिए कि भर्ती के समय यह विषेष रूप से ध्यान रखा जाए कि चयनित इंजीनियर को कितने वर्ष का अनुभव प्राप्त है।
बॉडी केबिनेट बनाएं
कमिष्नर श्री शुक्ला ने बीएमसी में समीक्षा करते हुए निर्देष दिए कि बीएमसी की मर्चुरी में बॉडी केबिनेट को अत्याधुनिक तकनीक से तैयार रखा जाए। जिससे मर्चुरी में रखे मृत शरीर को खराब होने से बचाया जा सके।

बीएमसी का किया निरीक्षण, दिए आवष्यक निर्देष

संभागायुक्त ने बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू, आईसीयू, ऑपरेषन थियेटर, जनरेटर कक्ष, फायर सुरक्षा कक्ष सहित अन्य विभागों का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर निगम कमिष्नर श्री आरपी अहिरवार, बीएमसी डीन डा. आरएस वर्मा, अधीक्षक डा. राजेष जैन, उपायुक्त डा0 पीके खरे सहित पीडब्ल्यूडी, इलेक्ट्रीक एण्ड मैंटेनेंस के अधिकारी एवं डाक्टर्स मौजूद थे।
संभागायुक्त श्री मुकेष शुक्ला ने बीएमसी के निरीक्षण के दौरान एसएनसीयू वार्ड का निरीक्षण के दौरान निर्देष दिए कि यहां भर्ती होने वाले नवजात षिषुओं के लिए हर संभव अत्याधुनिक उपकरणों को संधारित किया जाए। साथ ही यहां लगाए गए विद्युत उपकरणों को प्रतिदिन मॉनीटरिंग की जावे। उन्होंने गत दिवस हुई हाई बोल्टेज की घटना की जानकारी डा. आषीष जैन से लेते हुए निर्देष दिए कि इस वार्ड में विद्युत संबंधी व्यवस्था को सुचारू रूप से संधारित करें। उन्होंने आईसीयू, ऑपरेषन थियेटर, जनरेटर कक्ष, फायर सुरक्षा कक्ष सहित अन्य विभागों के निरीक्षण के दौरान आगजनी के पष्चात फायर सुरक्षा के इंतजाम को भी देखा ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

"रुक जाना नहीं परीक्षा" में नकल, केंद्र अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस , पर्यवेक्षकों की दो वेतन वृद्धि रोकने के आदेश

"रुक जाना नहीं  परीक्षा"  में नकल, केंद्र अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस , पर्यवेक्षकों की दो वेतन वृद्धि रोकने के आदेश 

सागर ।  राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड , भोपाल द्वारा ष् रूक जाना नहीं  योजना अन्तर्गत संचालित कक्षा 10 वी के गणित विषय की परीक्षा में संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग सागर द्वारा गठित निरीक्षण दलों द्वारा दिनांक 15.12.2020 को सागर एवं टीकमगढ़ जिलो को विभिन्न केन्द्रो का निरीक्षण किया गया ।

 श्री मनीष वर्मा द्वारा परीक्षा केन्द्र - शास.पं.रविशकर कन्या उमावि - सागर एवं ज्ञानोदय आवासीय स्कूल एवं शास.उमावि पुरानी सदर का निरीक्षण किया गया । शास.पं.रविशंकर कन्या उमावि - सागर में चार नकल प्रकरण बनाये गये । परीक्षा केन्द्र पर नियंत्रण न होने के कारण केन्द्राध्यक्ष को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया एवं लापरवाही बरतने वाले 02 कक्ष पर्यवेक्षकों की दो वेतन वृद्धि रोकने का नोटिस संयुक्त संचालक द्वारा जारी किया गया । श्री प्राचीश जैन उप संचालक के दल द्वारा जिला - टीकमगढ़ के शास.उत्कृष्ट उमावि टीकमगढ़ , शास.कन्या उमावि टीकमगढ़ , शास.उमावि कमांक -2 टीकमगढ़ एवं शास.मॉडल उमावि टीकमगढ़ का निरीक्षण किया गया । जिसमें शास.उमावि कमांक -2 टीकमगढ़ में 01 नकल प्रकरण बनाया गया । दलों में संयुक्त संचालक कार्यलय के सहायक संचालक डॉ.डी.के.मिश्रा , डॉ आशुतोष गोस्वामी एवं श्री जे.पी.सिन्हा सम्मिलित थे । यह उल्लेखनीय है कि दिनांक 15.12 . 2020 को सुबह की पाली प्रातः 8.00 बजे से 11.00 बजे तक कक्षा 10 वी गणित विषय की परीक्षा आयोजित थी  ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

किसान आंदोलन बिखरने की कोशिशें "चीप पालिटिक्स" : गांधीवादी नेता राजगोपाल ★ सागर पहुची एकता परिषद, 17 दिसम्बर से मुरेना से दिल्ली करेंगे पदयात्रा


किसान आंदोलन बिखरने की कोशिशें  "चीप पालिटिक्स" : गांधीवादी नेता राजगोपाल
★ सागर पहुची एकता परिषद, 17 दिसम्बर से मुरेना से दिल्ली करेंगे पदयात्रा



सागर। एकता परिषद के संस्थापक और  सर्वोदयी गांधीवादी नेता राजगोपाल पी वी का कहना है कि किसान आंदोलन को सरकार बातचीत की बजाय बिखेरने में लगी है। इससे संवाद आगे नही बढ़ पायेगा।पिछले कुछ दिनों से यही हो रहा है। चीप पालिटिक्स हो  रही है। सरकार किसानों की जरूरतों के हिसाब से  कानून बनाये । अपने कानून नही थोपे। 
गांधीवादी नेता राजगोपाल ने आज शाम को मीडिया से चर्चा में कही। वे 17 दिसम्बर से मुरेना से दिल्ली तक किसानों के समर्थन में पदयात्रा करेंगे। 

उन्होंने बताया कि मुरेना में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से बातचीत होने की संभावना है। राजगोपाल ने कहा कि सरकार पहले कानून वापिस ले। छोटे छोटे सुधारो से कुछ नही होने वाला। पूरे देश के किसानों का समर्थन है।  पंजाब के ही किसान इसमे शामिल है। इसको प्रचारित किया जा रहा है। वास्तव में ऐसा नही है। कोरोना में आवागमन साधन कम होने और पुलिस के रोकने से लोग नही पहुच सके। लेकिन देशभर में अपने अपने स्तर पर किसान और अन्य संगठन अपनी बात आंदोलनों के जरिये रख रहे है। अब किसानों के समर्थन में देश के कई हिस्सों से लोग पहुच रहे है। अब उनका मनोबल बढ़ाने की आवश्यकता है। जिसे कई संगठन पूरा करने निकले है। 
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद तय हुआ था उधोगों और कृषि को बढ़ावा देंगे। लेकिन आज इंडस्ट्री बढ़ गई। किसान वही खड़ा है। किसान को अपने उत्पाद की कीमत तय करने का अधिकार नही है। किसान msp पर ही टिका है। जबकि जमाना mrp का है। उन्होंने कहा कि सरकार को स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशे लागू करना चाहिए। जिसमें महिला को भी किसका दर्जा मिले। किसान कर्ज मुक्त हो। उसको फसल की सही कीमत मिले। कोरोना काल के चलते किसानों को उम्मीद थी कि सरकार उनके हितों में निर्णय लेगी लेकिन ऐसा नही हुआ। नए कृषि कानूनों में मंडी बन्द होने,य कांट्रेक्ट फार्मिंग और ओपन खरीदी से किसानों को नुकसान होगा। इसमे कारपोरेट सेक्टर के फायदे ज्यादा है। 
उन्होंने कहा कि वर्तमान में आंदोलन को बिगाड़ने, गाली देने या आरोप लगाने से कुछ नही होगा। अच्छे स्तर पर सरकार बातचीत करे।पूरे किसान आतंकवादी नही है। उन्होंने कहा कि  किसानों के आत्महत्याओं की दर बढ़ रही है। इसे रोकने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि सर्वसेवा सघ, सर्वोदय समाज,भारत नवनिर्माण अभियान जल बिरादरी आदि संगठनों के प्रतिनिधि पहुच रहे है।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

कवर्धा छत्तीसगढ़ से मुरैना तक किसानों के मुद्दे पर जनजागरूकता यात्रा पहुँची सागर

खेती-किसानी के इस संकटपूर्ण समय में एकता परिषद ने राष्ट्रव्यापी किसान आंदोलन को समर्थन देने का निर्णय लिया है। 13 दिसंबर से 16 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कवर्धा तहसील से मध्यप्रदेश के मंडला, डिंडोरी, उमरिया, कटनी, दमोह, सागर, ललितपुर, झांसी, दतिया, ग्वालियर होते हुए मुरैना तक की जागरूकता यात्रा निकाली जा रही है। इसकी अगुवाई एकता परिषद के संस्थापक एवं गांधीवादी राजगोपाल पी.व्ही. कर रहे हैं। 

राष्ट्रीय संयोजक एकता परिषद राट्रीय संयोजक अनीष कुमार और सागर जिले के संयोजक
दीपक अग्रवाल ने बताया कि  इसके बाद 17 दिसंबर से केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के संसदीय क्षेत्र मुरैना से दिल्ली की ओर पद यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा में किसानों के पक्ष में व्यापक समाज को जोड़ने का काम किया जाएगा। सागर जिला के विभिन्न गाँव के किसानो से संवाद कर ते हुऐ किसान जागरूकता यात्रा आगे प्रस्थान करेंगी ओर 17 दिसंबर 2020 एकता परिषद केसंस्थापक,एवम् गांधीवादी नेता  राज गोपाल  के नेतृत्व में प्रदेश के हजारो किसानो के साथ मुरैना से दिल्ली की ओर पैदल कुच करेगे आन्दोलन में सागर जिला के सैकड़ों किसान सम्मलित होगे । 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी श् मुकुल वासनिक 17 को संभाग की लेंगे बैठक



कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी श् मुकुल वासनिक 17 को संभाग की लेंगे बैठक


सागर।  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मध्यप्रदेश प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल वासनिक आगामी 17 दिसंबर को तिलकगंज स्थित एमएस गार्डन में संभाग के कांग्रेसजनों की अलग अलग बैठक लेंगे। उनके आगमन पर आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन तीनबत्ती पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्री वासनिक के भव्य स्वागत के साथ ही अन्य जिलों के कांग्रेसजनों की अलग-अलग बैठकों की व्यवस्था का निर्धारण किया गया।
 अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव श्री मुकुल वासनिक जी का मध्यप्रदेश प्रभारी बनने के बाद प्रथम बार संभागीय मुख्यालय पर आगमन हो रहा है। आगामी नगरीय निकाय चुनाव कार्यक्रम के पहले उनका दौरा कार्यक्रम कार्यकर्ताओं में ऊर्जा और जोश देने का काम करेगा। उन्होंने उपस्थित कांग्रेसजनों के साथ ही सभी वरिष्ठ नेताओं जिला ब्लॉक मंडलम व सेक्टर कमेटियों सेवादल युवा कांग्रेस महिला कांग्रेस एनएसयूआई सभी विभाग प्रकोष्ठ व समितियों के पदाधिकारियों से राष्ट्रीय नेता के भव्य और गरिमामय स्वागत का आह्वान करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने का आव्हान किया। ग्रामीण कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष सुरेंद्र सुहाने ने कहा कि संभागीय बैठक की मेजबानी हमारे लिए गौरव की बात है। राष्ट्रीय नेताओं सहित संभाग के अन्य जिलों व सागर के ग्रामीण अंचलों से आने वाले कांग्रेसजनों को सम्मान देना भी हमारी ही जिम्मेदारी है । प्रवक्ता  डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी माननीय श्री मुकुल वासनिक आगामी नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस संगठन की मजबूत रणनीति और भूमिका पर चर्चा करेंगे। बैठक का संचालन प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी तथा आभार प्रदर्शन सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने किया।

बैठक में पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर , त्रिलोकीनाथ कटारे , पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे पूर्व विधायक सुनील जैन कमलेश साहू गढाकोटा जगदीश यादव डॉ सीबी तिवारी जितेंद्र रोहण पप्पू गुप्ता रामककुमार पचौरी सुरेंद्र चौबे विजय साहू महेश जाटव ब्लॉक अध्यक्ष शरद पुरोहित फ़िरदौस कुरैशी  दीनदयाल तिवारी अतुल नेमा ताहिर खान शौकत अली हेमराज रजक कल्लू पटेल रशीद राइन राकेश राय विजय सिंह लोधी मदन दुबे विनोद यादव नाथूराम चौधरी बिल्ली रजक सीमा चौधरी रश्मि ऋतु जैन मीरा अहिरवार उर्मिला अहिरवार रजिया खान किरण सोनी बी डी पटेल शेख मजीद आदिल रायन शुभम उपाध्याय पवन जाटव नाथूराम पटेल देवेंद्रसिंह गौर मानसिंह चौधरी नंदकिशोर भारती हनीफ ठेकेदार राकेश कुर्मी विनोद कोरी वसीम नेता  मकसूद खान अशरफ खान रजक गणेश पटेल कमलेश तिवारी शैलेंद्र सोनी बलराम साहू रविंद्ररीवास्तव  आदि मौजूद रहे। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

MP: 15 पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन

MP: 15 पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन 


भोपाल ।पुलिस मुख्यालय भोपाल ने 15 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया है। आदेश के मूताबिक दिनांक 17/09/2020 को कान्हा नेशनल पार्क के ग्राम समनापुर के बाधाटीला में पुलिस बल एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में विस्तार प्लाटून-02 का एरिया कमेटी सदस्य बादल जिस पर मध्यप्रदेश राज्य द्वारा 3 लाख तथा छत्तीसगढ़ द्वारा 5 लाख का ईनाम घोषित था, को पकड़ने मेंअदम्य साहस व शौर्य का प्रदर्शन करने के फलस्वरूप मुठभेड में सम्मिलित निम्नलिखित 15 अधिकारी/कर्मचारियों का क्रम से पूर्व पदोन्नति प्रकरण/प्रस्ताव पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट की और

से पत्र दिनांक 22.10.2020 प्राप्त हुआ।

(2) उक्त प्राप्त प्रस्ताव का क्रम से पूर्व पदोन्नति समिति द्वारा सुक्ष्मता से परीक्षण किया गया

तथा निम्नलिखित 15 अधिकारी/कर्मचारियों की उल्लेखनीय भूमिका होने के फलस्वरूप पूर्ण

विचारोपरांत इन्हे पुलिस रेग्युलेशन के पैरा 70(ख) के अंतर्गत इनके नाम के सम्मुख अंकित अगलेउच्च पद पर कार्यभार ग्रहण करने की दिनांक से क्रम से पूर्व पदोन्नति की अनुमति दी जाती है। 









---------------------------- 



www.teenbattinews.com




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



-----------------------------

Share:

मतदान केंद्रों पर गैरहाजिर मिले 20 बीएलओ निलंबित, सागर और नरयावली के केंद्रों का हुआ निरीक्षण

मतदान केंद्रों पर गैरहाजिर मिले 20 बीएलओ निलंबित, सागर और नरयावली के केंद्रों का हुआ निरीक्षण

सागर । (तीनबती न्यूज़. कॉम ) । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रचलित निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की निगरानी हेतु आज उप जिला निर्वाचन अधिकारी सागर द्वारा, जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पूर्व अनुमोदित कार्यक्रम अनुसार विधानसभा नरयावली क्षेत्र
आए सागर के कुल 26 मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विधानसभा क्षेत्र नरयावली के उक्त सभी 06 तथा  सागर के  कुल 14 बी.एल.ओ. एवं प्राधिकृत कर्मचारी कत्र्तव्य से अनुपस्थित पाये गये। 

जिनका विवरण निम्नानुसार है:-

विधानसभा क्षेत्र -नरयावली
क्र. बीएलओ एवं प्राधिकृत कर्मचारी का नाम एवं पदनाम नियुक्ति वाले मतदान केन्द्र का क्र. व नाम

01 श्रीमती यास्मीन बानो, आंगनबाडी कार्यकर्ता 96- हुलासी राम मुखारया पू.मा.क. स्कूल सदर कक्ष क्र. 1 केन्ट वार्ड सागर

02 श्री उमेश साहू, सहायक शिक्षक 97- हुलासी राम मुखारया पू.मा.क. स्कूल सदर कक्ष क्र. 2 केन्ट वार्ड सागर

03 श्रीमती विमला पाठक, आंगनबाडी कार्यकर्ता 98- हुलासी राम मुखारया पू.मा.क. स्कूल सदर कक्ष  क्र. 3 केन्ट वार्ड सागर

04 श्रीमती रेखा पासी, आंगनबाडी कार्यकर्ता 99- हुलासी राम मुखारया पू.मा.क. स्कूल सदर कक्ष  क्र. 4 केन्ट वार्ड सागर

05 श्रीमती रेश्मा, आंगनबाडी कार्यकर्ता 100- हुलासी राम मुखारया उ.मा.क. स्कूल सदर कक्ष  क्र. 1 केन्ट वार्ड सागर

06 श्रीमती मधु सेठी, आंगनबाडी कार्यकर्ता 101- हुलासी राम मुखारया उ.मा.क. स्कूल सदर कक्ष  क्र. 2 केन्ट वार्ड सागर


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



विधानसभा क्षेत्र 041-सागर
क्र. बीएलओ एवं प्राधिकृत कर्मचारी का नाम एवं पदनाम नियुक्ति वाले मतदान केन्द्र का क्र. व नाम

01 श्री चक्रेश सोनी (लिपिक)सहा.ग्रेड 3 नाप तौल विभाग 200 - महिला पोलि0काॅलेज, सागर कक्ष 112

02 श्री मनोज तिवारी शिक्षक 202 - म.पालीटे..कालेज सागर कक्ष 104

03 श्री शैलेन्द्र चैधरी, सफाई दरोगा 204 - म0पोलि0 काॅलेज,सागर कक्ष 106

04 श्री चन्द्रभान तिवारी, दैनिक वेतन भोगी 206 - म0पोलि0 काॅलेज,सागर कक्ष 113

05 श्री जगदीश साहू, (मोहर्रिर)न.पा.नि. सागर 207 - म0पोलि0 काॅलेज,सागर कक्ष 111

06 श्री मूरत सिह रजक,कर संग्राहक 208 - सहोद्रा राय म0 पालीटेकनिक काूलेज एम ओ  
       एम कक्ष 1
07 श्री विवेक सोनी, मोहर्रिर 210 - शिवाजी वार्ड शास.वाणिज्य महा.वि.सागर कक्ष 1

08 सुश्री सविता तिवारी,आगनबाड़ी कार्यकर्ता 211 - शिवाजी वार्ड शास.वाणिज्य महा.वि.सागर कक्ष 2

09 सुश्री मरियम बानो, आॅगनबाड़ी कार्यकर्ता 218 - म0ल0क0उ0 मा0 शा0 क्र.2 बुनियादी प्रशिक्षण संस्था, पश्चिमी पूर्वी कक्ष 2

10 सुश्री विजेता श्रीवास्तव, आॅगनबाड़ी कार्यकर्ता 219 - म.ल.वा.स्कूल क्र 1 कक्ष 1

11 सुश्री श्वेता श्रीवास्तव, आॅगनबाड़ी कार्यकर्ता 220 - म.ल.वा.स्कूल क्र 1 कक्ष 2

12 कु0 नीलोफर खान, आॅगनबाड़ी कार्यकर्ता 222 - म0ल0बाई0 क0उ0 मा0 शा0 पश्चिमी भाग,वृन्दावन वार्ड एवं उŸारी भाग कक्ष 14

13 श्री हेमराज कोरी, वरिष्ठ अध्यापक 224 - वृन्दावन वार्डमा.व.व.क.उ.मा.शा.उत्तरीभाग कक्ष 5

14 सुश्री बेबी रजक, आॅगनबाड़ी कार्यकर्ता 229 - म.ल.बा.उ.मस.क.शाला पूवी्र्र .भाग कक्ष 13

उक्त सभी अनुपस्थित पाये गये बीएलओ एंव प्राधिकृत कर्मचारियों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सागर द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है तथा संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उक्त कर्मचारियों के स्थान पर तत्काल वैकल्पिक कर्मचारियों की नियुक्ति हेतु आदेश दिये गये है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

जनवरी से होगा ड्रोन से ग्रामीण आबादी का सर्वेक्षण ,नक्शे पर आएगा किस मकान का कौन है मालिक: कलेक्टर


जनवरी से होगा ड्रोन से ग्रामीण आबादी का सर्वेक्षण ,नक्शे पर आएगा किस मकान का कौन है मालिक: कलेक्टर



सागर ।  कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि जनवरी से होगा ड्रोन से ग्रामीण आबादी का सर्वेक्षण नक्शे पर आएगा किस मकान का कौन है मालिक। केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई स्वामित्व योजना के तहत सागर में पहली बार ड्रोन से ग्रामीण आबादी का सर्वेक्षण किया जाएगा। दिसंबर के बीच में सर्वे ऑफ इंडिया की टीम ड्रोन सर्वे के लिए सागर आएगी । हालांकि टीम के आने की तारीख जिला प्रशासन को 3 दिन पहले ही मिलेगी । सर्वे में ड्रोन और पटवारी सर्वे के बाद जो नक्शा तैयार होगा उसमें गांव के मकान और खसरा नंबर के साथ मालिक का नाम भी लिखा जाएगा ।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



एसएलआर श्री राकेश अहिरवार ने बताया कि तहसीलदारों द्वारा केस दर्ज करने का काम शुरू किया जा चुका है । इसके बाद सर्वे ऑफ इंडिया की टीम ड्रोन सर्वे करेगी । सर्वे बीना की तरफ से शुरू होगा । टीम एक दिन में 6 से 10 गांव तक का सर्वे करेगी । ड्रोन से सर्वे के बाद प्रारूप 1 नक्शा तहसीलदार और पटवारियों को सौंपा जाएगा । वे प्रारूप से अपने रिकॉर्ड का मिलान करेंगे । इसके बाद नक्शा मोबाइल एप सारा पर अपलोड होगा । पटवारियों द्वारा सर्वे कार्य किया जाएगा । हर एक मकान व भूमि का रिकॉर्ड एप पर अपलोड होगा । इसके बाद प्रारूप का प्रकाशन कर दावे - आपत्ति बुलाए जाएंगे । अंत में सब कुछ सही होने पर अधिकार अभिलेख जारी होंगे । इस पूरी प्रक्रिया में करीब छह माह का समय लग सकता है । सर्वे के दौरान विवाद की स्थितियों से बचने के लिए प्रशासन द्वारा पंचायत स्तर पर समितियों का गठन किया गया है । इसमें सरपंच , सचिव , पटवारी और दो आम नागरिक शामिल रहेंगे । 25 सितंबर 2018 तक काबिज का ही कब्जा माना जाएगा । सर्वे में एक परिवार की परिभाषा रसोई से तय होगी । एक घर में दो रसोई मिली तो उन्हें दो परिवार माना जाएगा । इस योजना का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्र की आबादी का सर्वेक्षण एवं अधिकार अभिलेख तैयार किया जाना है । इसके बाद । आबादी क्षेत्र के समीप यदि दखल रहित भूमि पर बसाहटें मिलती हैं तो उस भूमि को आबादी घोषित की जाने की कार्यवाही की जा सकेगी । वहा रहने वाले लोग अपनी संपत्तियों पर बैंक ऋण का लाभ उठा सकेंगे। भविष्य में पारिवारिक विभाजन और संपत्ति के हस्तांतरण की प्रक्रिया भी सुचारू होगी। सरकार को सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा और रख-रखाव आसान हो जाएगा । 



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

भाजपा सरकार में किसानों के साथ हो रहा भेदभाव: पूर्व मंत्री सुरेन्द चौधरी ★ कांग्रेस ने किया किसान सभा का आयोजन

भाजपा सरकार में किसानों के साथ हो रहा भेदभाव: पूर्व मंत्री सुरेन्द चौधरी
★  कांग्रेस ने किया किसान सभा का आयोजन

सागर । नरयावली विधानसभा क्षेत्र  अंतर्गत ग्राम लिधौरा हाट में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के तत्वाधान में किसान सभा का आयोजन मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र चौधरी के मुख्य आतिथ्य में किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह चावड़ा ने की। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता पूज्य महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। किसान सभा में शामिल विभिन्न ग्रामों के किसानों ने बुनियादी समस्याओं से अवगत कराया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में अगर कोई सबसे ज्यादा परेशान हुआ है तो  वह अन्नदाता किसान है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के किसानों के साथ शिवराज सरकार दोगली और दोहरी नीति अपनाकर भेदभाव कर रही है जो शिवराज सरकार के किसान विरोधी चेहरे को उजागर करता है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट

श्री चौधरी ने कहा कि आज  हजारों परिवारों की राशन पर्चियां बंद होने के कारण बड़ी संख्या में गरीब परिवार राशन से वंचित होने के साथ-साथ आवास, शौचालय आदि मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।जिनकी ओर किसी का ध्यान नहीं है। जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी और प्रत्येक हकदार को उनका हक दिलाने के लिए सतत आंदोलनरत रहेगी। किसान सभा को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह चावड़ा, पूर्व सरपंच गोविन्द सिंह, छतर सिंह, वीरेन्द्र सिंह, नाहर सिंह, देव सिंह, गुलाब सिंह, श्याम सिंह, मुकेश नायक, मोहन सिंह, सुदीप पटैरिया आदि ने विचार व्यक्त किये। किसान सभा का संचालन युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ खान ने किया अन्त में आभार छतर सिंह लोधी ने माना। किसान सभा मे मुख्य रूप से शुभम तिवारी,संजय रोहिदास, सन्दीप चौधरी, सुखलाल, मोहन लाल,दुमान अहिरवार, गुनीराम, पुन्नी लाल, चंद अहिरवार,कृष्ण कुमार, किशन अहिरवार आदि मौजूद रहे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive