ऑपरेषन थियेटर, आईसीयू, एसएनसीयू में लगाएं इनवर्टर एवं यूपीएस
कमिष्नर श्री शुक्ला ने विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से संचालित होने के लिए तत्काल प्रभाव से बीएमसी में बैठक आयोजित कर बीएमसी डीन डा. आरएस वर्मा को निर्देष दिए कि एक सप्ताह के अंदर बीएमसी के समस्त 11 ऑपरेषन थियटरों, आईसीयू, कोविड आईसीयू, एसएनसीयू सहित अन्य आवष्यक विभागों में इनवर्टर एवं यूपीएस लगाए जाएं। उन्होंने यह भी निर्देष दिए कि बीएमसी में लगाए गए तीनों जनरेटरों को ऑटो-मोड पर रखा जाए एवं जनरेटरों को ऑपरेट करने के लिए चौबीसों घंटों ऑपरेटरों की व्यवस्था सुनिष्चित की जाए।
17 लाख से अधिक की राषि से डाली जाएगी अतिरिक्त केबल लाईन
कमिष्नर श्री शुक्ला ने विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से संचालित होने के लिए तत्काल प्रभाव से बीएमसी स्थित विद्युत सब-स्टेषन से एक अतिरिक्त केबल लाईन डाली जाए। इसके लिए उन्होंने बैठक में 17 लाख से अधिक की राषि का भुगतान विद्युत मण्डल को किया और आज से ही कार्य प्रारंभ करने के निर्देष दिए।
बायो-मेडिकल इंजीनियर की भर्ती की जाए
कमिष्नर श्री शुक्ला ने विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से संचालित होने के लिए तत्काल प्रभाव से बीएमसी में बैठक आयोजित कर बीएमसी डीन डा. आरएस वर्मा को निर्देष दिए कि एक सप्ताह के अंदर बायो-मेडिकल इंजीनियर की भर्ती की जाए। उन्होंने निर्देष दिए कि भर्ती के समय यह विषेष रूप से ध्यान रखा जाए कि चयनित इंजीनियर को कितने वर्ष का अनुभव प्राप्त है।
बॉडी केबिनेट बनाएं
कमिष्नर श्री शुक्ला ने बीएमसी में समीक्षा करते हुए निर्देष दिए कि बीएमसी की मर्चुरी में बॉडी केबिनेट को अत्याधुनिक तकनीक से तैयार रखा जाए। जिससे मर्चुरी में रखे मृत शरीर को खराब होने से बचाया जा सके।
संभागायुक्त श्री मुकेष शुक्ला ने बीएमसी के निरीक्षण के दौरान एसएनसीयू वार्ड का निरीक्षण के दौरान निर्देष दिए कि यहां भर्ती होने वाले नवजात षिषुओं के लिए हर संभव अत्याधुनिक उपकरणों को संधारित किया जाए। साथ ही यहां लगाए गए विद्युत उपकरणों को प्रतिदिन मॉनीटरिंग की जावे। उन्होंने गत दिवस हुई हाई बोल्टेज की घटना की जानकारी डा. आषीष जैन से लेते हुए निर्देष दिए कि इस वार्ड में विद्युत संबंधी व्यवस्था को सुचारू रूप से संधारित करें। उन्होंने आईसीयू, ऑपरेषन थियेटर, जनरेटर कक्ष, फायर सुरक्षा कक्ष सहित अन्य विभागों के निरीक्षण के दौरान आगजनी के पष्चात फायर सुरक्षा के इंतजाम को भी देखा ।