किसान आंदोलन बिखरने की कोशिशें "चीप पालिटिक्स" : गांधीवादी नेता राजगोपाल ★ सागर पहुची एकता परिषद, 17 दिसम्बर से मुरेना से दिल्ली करेंगे पदयात्रा
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी श् मुकुल वासनिक 17 को संभाग की लेंगे बैठक
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी श् मुकुल वासनिक 17 को संभाग की लेंगे बैठक
सागर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मध्यप्रदेश प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल वासनिक आगामी 17 दिसंबर को तिलकगंज स्थित एमएस गार्डन में संभाग के कांग्रेसजनों की अलग अलग बैठक लेंगे। उनके आगमन पर आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन तीनबत्ती पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्री वासनिक के भव्य स्वागत के साथ ही अन्य जिलों के कांग्रेसजनों की अलग-अलग बैठकों की व्यवस्था का निर्धारण किया गया।
अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव श्री मुकुल वासनिक जी का मध्यप्रदेश प्रभारी बनने के बाद प्रथम बार संभागीय मुख्यालय पर आगमन हो रहा है। आगामी नगरीय निकाय चुनाव कार्यक्रम के पहले उनका दौरा कार्यक्रम कार्यकर्ताओं में ऊर्जा और जोश देने का काम करेगा। उन्होंने उपस्थित कांग्रेसजनों के साथ ही सभी वरिष्ठ नेताओं जिला ब्लॉक मंडलम व सेक्टर कमेटियों सेवादल युवा कांग्रेस महिला कांग्रेस एनएसयूआई सभी विभाग प्रकोष्ठ व समितियों के पदाधिकारियों से राष्ट्रीय नेता के भव्य और गरिमामय स्वागत का आह्वान करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने का आव्हान किया। ग्रामीण कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष सुरेंद्र सुहाने ने कहा कि संभागीय बैठक की मेजबानी हमारे लिए गौरव की बात है। राष्ट्रीय नेताओं सहित संभाग के अन्य जिलों व सागर के ग्रामीण अंचलों से आने वाले कांग्रेसजनों को सम्मान देना भी हमारी ही जिम्मेदारी है । प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी माननीय श्री मुकुल वासनिक आगामी नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस संगठन की मजबूत रणनीति और भूमिका पर चर्चा करेंगे। बैठक का संचालन प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी तथा आभार प्रदर्शन सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने किया।
MP: 15 पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन
भोपाल ।पुलिस मुख्यालय भोपाल ने 15 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया है। आदेश के मूताबिक दिनांक 17/09/2020 को कान्हा नेशनल पार्क के ग्राम समनापुर के बाधाटीला में पुलिस बल एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में विस्तार प्लाटून-02 का एरिया कमेटी सदस्य बादल जिस पर मध्यप्रदेश राज्य द्वारा 3 लाख तथा छत्तीसगढ़ द्वारा 5 लाख का ईनाम घोषित था, को पकड़ने मेंअदम्य साहस व शौर्य का प्रदर्शन करने के फलस्वरूप मुठभेड में सम्मिलित निम्नलिखित 15 अधिकारी/कर्मचारियों का क्रम से पूर्व पदोन्नति प्रकरण/प्रस्ताव पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट की और
से पत्र दिनांक 22.10.2020 प्राप्त हुआ।
(2) उक्त प्राप्त प्रस्ताव का क्रम से पूर्व पदोन्नति समिति द्वारा सुक्ष्मता से परीक्षण किया गया
तथा निम्नलिखित 15 अधिकारी/कर्मचारियों की उल्लेखनीय भूमिका होने के फलस्वरूप पूर्ण
विचारोपरांत इन्हे पुलिस रेग्युलेशन के पैरा 70(ख) के अंतर्गत इनके नाम के सम्मुख अंकित अगलेउच्च पद पर कार्यभार ग्रहण करने की दिनांक से क्रम से पूर्व पदोन्नति की अनुमति दी जाती है।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
मतदान केंद्रों पर गैरहाजिर मिले 20 बीएलओ निलंबित, सागर और नरयावली के केंद्रों का हुआ निरीक्षण
क्र. बीएलओ एवं प्राधिकृत कर्मचारी का नाम एवं पदनाम नियुक्ति वाले मतदान केन्द्र का क्र. व नाम
01 श्रीमती यास्मीन बानो, आंगनबाडी कार्यकर्ता 96- हुलासी राम मुखारया पू.मा.क. स्कूल सदर कक्ष क्र. 1 केन्ट वार्ड सागर
02 श्री उमेश साहू, सहायक शिक्षक 97- हुलासी राम मुखारया पू.मा.क. स्कूल सदर कक्ष क्र. 2 केन्ट वार्ड सागर
03 श्रीमती विमला पाठक, आंगनबाडी कार्यकर्ता 98- हुलासी राम मुखारया पू.मा.क. स्कूल सदर कक्ष क्र. 3 केन्ट वार्ड सागर
04 श्रीमती रेखा पासी, आंगनबाडी कार्यकर्ता 99- हुलासी राम मुखारया पू.मा.क. स्कूल सदर कक्ष क्र. 4 केन्ट वार्ड सागर
05 श्रीमती रेश्मा, आंगनबाडी कार्यकर्ता 100- हुलासी राम मुखारया उ.मा.क. स्कूल सदर कक्ष क्र. 1 केन्ट वार्ड सागर
06 श्रीमती मधु सेठी, आंगनबाडी कार्यकर्ता 101- हुलासी राम मुखारया उ.मा.क. स्कूल सदर कक्ष क्र. 2 केन्ट वार्ड सागर
विधानसभा क्षेत्र 041-सागर
क्र. बीएलओ एवं प्राधिकृत कर्मचारी का नाम एवं पदनाम नियुक्ति वाले मतदान केन्द्र का क्र. व नाम
01 श्री चक्रेश सोनी (लिपिक)सहा.ग्रेड 3 नाप तौल विभाग 200 - महिला पोलि0काॅलेज, सागर कक्ष 112
02 श्री मनोज तिवारी शिक्षक 202 - म.पालीटे..कालेज सागर कक्ष 104
03 श्री शैलेन्द्र चैधरी, सफाई दरोगा 204 - म0पोलि0 काॅलेज,सागर कक्ष 106
04 श्री चन्द्रभान तिवारी, दैनिक वेतन भोगी 206 - म0पोलि0 काॅलेज,सागर कक्ष 113
05 श्री जगदीश साहू, (मोहर्रिर)न.पा.नि. सागर 207 - म0पोलि0 काॅलेज,सागर कक्ष 111
06 श्री मूरत सिह रजक,कर संग्राहक 208 - सहोद्रा राय म0 पालीटेकनिक काूलेज एम ओ
एम कक्ष 1
07 श्री विवेक सोनी, मोहर्रिर 210 - शिवाजी वार्ड शास.वाणिज्य महा.वि.सागर कक्ष 1
08 सुश्री सविता तिवारी,आगनबाड़ी कार्यकर्ता 211 - शिवाजी वार्ड शास.वाणिज्य महा.वि.सागर कक्ष 2
09 सुश्री मरियम बानो, आॅगनबाड़ी कार्यकर्ता 218 - म0ल0क0उ0 मा0 शा0 क्र.2 बुनियादी प्रशिक्षण संस्था, पश्चिमी पूर्वी कक्ष 2
10 सुश्री विजेता श्रीवास्तव, आॅगनबाड़ी कार्यकर्ता 219 - म.ल.वा.स्कूल क्र 1 कक्ष 1
11 सुश्री श्वेता श्रीवास्तव, आॅगनबाड़ी कार्यकर्ता 220 - म.ल.वा.स्कूल क्र 1 कक्ष 2
12 कु0 नीलोफर खान, आॅगनबाड़ी कार्यकर्ता 222 - म0ल0बाई0 क0उ0 मा0 शा0 पश्चिमी भाग,वृन्दावन वार्ड एवं उŸारी भाग कक्ष 14
13 श्री हेमराज कोरी, वरिष्ठ अध्यापक 224 - वृन्दावन वार्डमा.व.व.क.उ.मा.शा.उत्तरीभाग कक्ष 5
14 सुश्री बेबी रजक, आॅगनबाड़ी कार्यकर्ता 229 - म.ल.बा.उ.मस.क.शाला पूवी्र्र .भाग कक्ष 13
उक्त सभी अनुपस्थित पाये गये बीएलओ एंव प्राधिकृत कर्मचारियों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सागर द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है तथा संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उक्त कर्मचारियों के स्थान पर तत्काल वैकल्पिक कर्मचारियों की नियुक्ति हेतु आदेश दिये गये है।
जनवरी से होगा ड्रोन से ग्रामीण आबादी का सर्वेक्षण ,नक्शे पर आएगा किस मकान का कौन है मालिक: कलेक्टर
जनवरी से होगा ड्रोन से ग्रामीण आबादी का सर्वेक्षण ,नक्शे पर आएगा किस मकान का कौन है मालिक: कलेक्टर
सागर । कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि जनवरी से होगा ड्रोन से ग्रामीण आबादी का सर्वेक्षण नक्शे पर आएगा किस मकान का कौन है मालिक। केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई स्वामित्व योजना के तहत सागर में पहली बार ड्रोन से ग्रामीण आबादी का सर्वेक्षण किया जाएगा। दिसंबर के बीच में सर्वे ऑफ इंडिया की टीम ड्रोन सर्वे के लिए सागर आएगी । हालांकि टीम के आने की तारीख जिला प्रशासन को 3 दिन पहले ही मिलेगी । सर्वे में ड्रोन और पटवारी सर्वे के बाद जो नक्शा तैयार होगा उसमें गांव के मकान और खसरा नंबर के साथ मालिक का नाम भी लिखा जाएगा ।
एसएलआर श्री राकेश अहिरवार ने बताया कि तहसीलदारों द्वारा केस दर्ज करने का काम शुरू किया जा चुका है । इसके बाद सर्वे ऑफ इंडिया की टीम ड्रोन सर्वे करेगी । सर्वे बीना की तरफ से शुरू होगा । टीम एक दिन में 6 से 10 गांव तक का सर्वे करेगी । ड्रोन से सर्वे के बाद प्रारूप 1 नक्शा तहसीलदार और पटवारियों को सौंपा जाएगा । वे प्रारूप से अपने रिकॉर्ड का मिलान करेंगे । इसके बाद नक्शा मोबाइल एप सारा पर अपलोड होगा । पटवारियों द्वारा सर्वे कार्य किया जाएगा । हर एक मकान व भूमि का रिकॉर्ड एप पर अपलोड होगा । इसके बाद प्रारूप का प्रकाशन कर दावे - आपत्ति बुलाए जाएंगे । अंत में सब कुछ सही होने पर अधिकार अभिलेख जारी होंगे । इस पूरी प्रक्रिया में करीब छह माह का समय लग सकता है । सर्वे के दौरान विवाद की स्थितियों से बचने के लिए प्रशासन द्वारा पंचायत स्तर पर समितियों का गठन किया गया है । इसमें सरपंच , सचिव , पटवारी और दो आम नागरिक शामिल रहेंगे । 25 सितंबर 2018 तक काबिज का ही कब्जा माना जाएगा । सर्वे में एक परिवार की परिभाषा रसोई से तय होगी । एक घर में दो रसोई मिली तो उन्हें दो परिवार माना जाएगा । इस योजना का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्र की आबादी का सर्वेक्षण एवं अधिकार अभिलेख तैयार किया जाना है । इसके बाद । आबादी क्षेत्र के समीप यदि दखल रहित भूमि पर बसाहटें मिलती हैं तो उस भूमि को आबादी घोषित की जाने की कार्यवाही की जा सकेगी । वहा रहने वाले लोग अपनी संपत्तियों पर बैंक ऋण का लाभ उठा सकेंगे। भविष्य में पारिवारिक विभाजन और संपत्ति के हस्तांतरण की प्रक्रिया भी सुचारू होगी। सरकार को सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा और रख-रखाव आसान हो जाएगा ।
भाजपा सरकार में किसानों के साथ हो रहा भेदभाव: पूर्व मंत्री सुरेन्द चौधरी ★ कांग्रेस ने किया किसान सभा का आयोजन
नया कृषि कानून किसानों के हित में : पूर्व मंत्री गोविंद राजपूत ★ संभागीय किसान सम्मेलन 16 दिसंबर को
----------------------------
बस- कार की भीषण टक्कर, दो की मौत, एक दर्जन सवारी घायल ★ सागर से कानपुर जा रही थी बस ,घना कोहरा बना हादसे का कारण
★ सागर से कानपुर जा रही थी बस ,घना कोहरा बना हादसे का कारण
सागर। राष्ट्रीय राजमार्ग NH 86 पर आज सुंबह सागर से कानपुर जा रही बस और कार की सीधी भिड़ंत में दो कि मौत हो गई और एक दर्जन सवारियां घायलहो गई। मृतक छत्तरपुर जिले के है। वे छत्तरपुर से सागर तरफ आ रहे थे। सड़क हादसा सागर जिले के शाहगढ़ थाना क्षेत्र में हुआ।
SDOP उमराव सिंह के अनुसार सागर से कानपुर जा रही बस और शिफ्ट कार आपस मे टकराए।शाहगढ़ के बड़े पुल के पास यह सड़क हादसा हुआ। हादसे में कार सवार दो युवकों मौत शुभम यादव , मनोहर यादव निवासी छतरपुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए।