भाजपा सरकार में किसानों के साथ हो रहा भेदभाव: पूर्व मंत्री सुरेन्द चौधरी ★ कांग्रेस ने किया किसान सभा का आयोजन

भाजपा सरकार में किसानों के साथ हो रहा भेदभाव: पूर्व मंत्री सुरेन्द चौधरी
★  कांग्रेस ने किया किसान सभा का आयोजन

सागर । नरयावली विधानसभा क्षेत्र  अंतर्गत ग्राम लिधौरा हाट में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के तत्वाधान में किसान सभा का आयोजन मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र चौधरी के मुख्य आतिथ्य में किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह चावड़ा ने की। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता पूज्य महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। किसान सभा में शामिल विभिन्न ग्रामों के किसानों ने बुनियादी समस्याओं से अवगत कराया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में अगर कोई सबसे ज्यादा परेशान हुआ है तो  वह अन्नदाता किसान है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के किसानों के साथ शिवराज सरकार दोगली और दोहरी नीति अपनाकर भेदभाव कर रही है जो शिवराज सरकार के किसान विरोधी चेहरे को उजागर करता है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट

श्री चौधरी ने कहा कि आज  हजारों परिवारों की राशन पर्चियां बंद होने के कारण बड़ी संख्या में गरीब परिवार राशन से वंचित होने के साथ-साथ आवास, शौचालय आदि मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।जिनकी ओर किसी का ध्यान नहीं है। जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी और प्रत्येक हकदार को उनका हक दिलाने के लिए सतत आंदोलनरत रहेगी। किसान सभा को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह चावड़ा, पूर्व सरपंच गोविन्द सिंह, छतर सिंह, वीरेन्द्र सिंह, नाहर सिंह, देव सिंह, गुलाब सिंह, श्याम सिंह, मुकेश नायक, मोहन सिंह, सुदीप पटैरिया आदि ने विचार व्यक्त किये। किसान सभा का संचालन युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ खान ने किया अन्त में आभार छतर सिंह लोधी ने माना। किसान सभा मे मुख्य रूप से शुभम तिवारी,संजय रोहिदास, सन्दीप चौधरी, सुखलाल, मोहन लाल,दुमान अहिरवार, गुनीराम, पुन्नी लाल, चंद अहिरवार,कृष्ण कुमार, किशन अहिरवार आदि मौजूद रहे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

नया कृषि कानून किसानों के हित में : पूर्व मंत्री गोविंद राजपूत ★ संभागीय किसान सम्मेलन 16 दिसंबर को

नया कृषि कानून किसानों के हित में : पूर्व मंत्री गोविंद राजपूत
★ संभागीय किसान सम्मेलन 16 दिसंबर को
 


सागर।  पूर्व मंत्री एवं सुरखी विधायक गोविंद सिंह राजपूत ने आज मीडिया से चर्चा में  कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार एवं देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किसानों के हित में लाए गए। कृषि सुधार बिल से किसानों का मान सम्मान एवं स्वाभिमान बढ़ेगा और किसानों को उनकी कृषि आय दुगनी होगी। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस और उसके सहयोगी दल अपना राजनीतिक एजेंडा चलाने के लिए विरोध की राजनीति करने की नियति बन चुकी है। कांग्रेस ने हर राष्ट्रीय विषय पर देश का वातावरण खराब करने का प्रयास किया है ।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में अभी जिसे किसान आंदोलन का रूप दिया जा रहा है कांग्रेस और विरोधी दलों द्वारा किसानों के बीच भ्रम फैलाने की उपज है। किसानों को इस बात पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। ब्रिटिश शासन से लेकर कांग्रेस के शासनकाल तक किसानों के हित में ऐसा कोई काम नहीं हो सका जिसका उल्लेख किया जा सके किसानों के जीवन में खुशहाली और उन्नति लाने की  दृष्टि से देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने ऐतिहासिक कानून का प्रावधान किया गया है। 
पत्रकार वार्ता में जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया प नारायण प्रसाद कबीरपंथी,  लक्ष्मण सिंह, प्रदीप राजोरिया, डॉक्टर वीरेंद्र पाठक, रामेश्वर नामदेव, नितिन सोनी, अंकित संनकत, दीपक पौराणिक आदि साथ में रहे।

भाजपा का संभागीय किसान सम्मेलन 16 दिसंबर को

 जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने बताया कि किसानों के लिये खेती को लाभ का सौदा बनाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्र सरकार द्वारा कृषि से संबंधित ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं ऐसे निर्णयों की किसानों को जानकारी हो जिसके जन जागरण के लिए भारतीय जनता पार्टी जिला सागर ने 16 दिसंबर दिन बुधवार को सागर में खेल परिसर के बाजू वाले मैदान में दोपहर 12ः00 बजे से भारतीय जनता पार्टी के संभागीय किसान सम्मेलन आयोजित किया है। भाजपा किसान सम्मेलन को केंद्रीय मंत्री  पहलाद पटेल एवं कार्यक्रम के संभागीय प्रभारी एवं मध्यप्रदेश शासन के पीडब्ल्यूडी मंत्री माननीय गोपाल भार्गव मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करेंगे। किसान सम्मेलन में मध्य प्रदेश शासन के नगरी एवं प्रशासन मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह जी,  बृजेंद्र प्रताप सिंह, श्री हरिशंकर खटीक सांसद राज बहादुर सिंह, विधायक प्रदीप लारिया, सागर विधायक शैलेंद्र जैन, महेश राय सहित वरिष्ठ भाजपा नेता कार्यक्रम में उपस्थित रहकर किसानों को संबोधित करेंगे श्री सिरोठिया ने बताया कि किसान सम्मेलन को प्रभावी रूप से सफल बनाने के लिए एवं किसानों के बीच कानून को लेकर जन जागरण चलाने के लिए वरिष्ठ नेताओं की सहमति से सागर जिले का प्रभारी भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री राजेंद्र सिंह मोकलपुर को नियुक्त गया है।

कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण 

बुधवार 16 दिसंबर को खेल मैदान में आयोजित विशाल संभागीय किसान सम्मेलन स्थल पर पहुंचकर पूर्व मंत्री व सुरखी विधायक गोविंद राजपूत  ने मौके का निरीक्षण कर व्यवस्थायें देखी एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया सहित अन्य कार्यकर्ता उनके साथ रहे। ।

 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

बस- कार की भीषण टक्कर, दो की मौत, एक दर्जन सवारी घायल ★ सागर से कानपुर जा रही थी बस ,घना कोहरा बना हादसे का कारण

बस- कार की भीषण टक्कर, दो  की मौत, एक दर्जन सवारी घायल
★ सागर से कानपुर जा रही थी बस ,घना कोहरा बना हादसे का कारण



सागर। राष्ट्रीय राजमार्ग NH 86 पर आज सुंबह सागर से कानपुर जा रही बस और कार की सीधी भिड़ंत में दो कि मौत हो गई और एक दर्जन सवारियां घायलहो गई। मृतक छत्तरपुर जिले के है। वे छत्तरपुर से सागर तरफ आ रहे थे।  सड़क हादसा सागर जिले के शाहगढ़ थाना क्षेत्र में हुआ। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


SDOP उमराव सिंह के अनुसार सागर से कानपुर जा रही बस और शिफ्ट कार आपस मे टकराए।शाहगढ़ के बड़े पुल के पास यह सड़क हादसा हुआ।  हादसे में कार सवार दो युवकों  मौत शुभम यादव , मनोहर यादव निवासी छतरपुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।  लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलने पर शाहगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची । घायलों को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगढ में प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर सागर भेजा है। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

किसान आंदोलन में विदेशी फंडिंग,एमपी का किसान खेतो में है आंदोलन में नही : लोकनिर्माण मंत्री गोपाल भार्गव

किसान आंदोलन में विदेशी फंडिंग,एमपी का किसान खेतो में है आंदोलन में नही : लोकनिर्माण  मंत्री गोपाल भार्गव 



सागर।  लोकनिर्माण मन्त्री गोपाल भार्गव का मानना है कि एमपी  के किसान खेतो में है आंदोलन में नही । एमपी के किसानों की नजरों में आंदोलन फिजूल का काम है। इसमे विदेशों से पैसा आ रहा है। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

सागर में  एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये  पीडब्लूडी मन्त्री गोपाल भार्गव ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपनी नीति स्प्ष्ट कर दी है। किसानों के साथ कोई अन्यया नही होगा। तीनो कानून किसानों के हित में है। 
 उन्होंने कहा कि  एमपी और पंजाब के किसानों में। बहुत फर्क है। वहां के किसान समृद्ध है। महीनों आंदोलन कर सकते है। पर एमपी का नही । वह फिजूल कामो में समय खर्च नही कर सकते।मन्त्री ने कहा कि किसान आंदोलन एक वर्ग विशेष का षड्यंत्रकारी  रवैया है। इस कारण इसमे  देश के ज्यादा किसान शामिल नही है। 
उन्होंने कहा कि  विदेशी फंडिंग से इनकार नही किया जा सकता है। आंदोलनकारी किसानों का कहना है वर्षो तक आंदोलन कर सकते है। माल पुए खा रहे है। वही  एमपी में किसान खेती में लगा है। उधर आंदोलनकारी  मलाई,हलवा पूरी खाये जा रहा है। कहाँ से पैसा आ रहा है ?   वहां का किसान समृद्ध  है । किसानों के परिवारों से लोग विदेशों में है । वहां से पैसा आ रहा है।  



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर: युवाओं ने फूंका ममता बनर्जी का पुतला


सागर:  युवाओं ने फूंका ममता बनर्जी का पुतला


सागर । बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार के कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला करने के विरोध में युवा नेता प्रज्ज्वल भारद्वाज के नेतृत्व में सैंकड़ो की तादाद में एकत्रित हुए युवाओं की टोली ने रविवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंक दिया। युवा नेता प्रज्ज्वल भारद्वाज ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारियों की गाड़ियों के काफिले पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्त्‍ताओं द्वारा हमला किया जाना यह दर्शाता है कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र स्थापित नहीं है। इस हमले से यह सिद्ध होता है कि ममता बनर्जी की सरकार के दिन पूरे हो चुके हैं।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


वहीं इस कार्यक्रम में भाजपा नेता वारिज तिवारी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के द्वारा किया गया यह हमला पश्चिम बंगाल सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा। भाजपा नेता मनोज रैकवार ने कहा की भाजपा कैडर बेस पार्टी है, जबकि अन्य सभी पार्टी का निर्माण स्वयं के हित के लिए होता है। हमारी पार्टी एकात्म मानववाद के दर्शन पर कार्य करती है। भाजपा जन सरोकारों वाली कार्यशैली के कारण ममता बनर्जी कैंप में छटपटाहट है। इनके अलावा युवा नेता मोंटू जैन ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार में ना तो आंतरिक लोकतंत्र है ना ही वह लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखते हैं। इसीलिए वह विपक्षी दलों या विचारों के प्रति हिंसात्मक व दमनत्मक रवैया अपनाते है। प्रज्ज्वल भारद्वाज के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में सैकड़ों युवा म्युनिसिपल स्कूल पर जमा हुए और राधा तिग्गड़ा पर पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर वारिज तिवारी, मनोज रैकवार, मोंटू जैन, सपन ताम्रकार, संचित शुक्ला, अनिकेत यादव, शुभम घोषी, शुभम नामदेव, नासिर खान, शुभम शुक्ला, करण चौरसिया, लवी घोषी, मोहित पटेल, गौरव यादव, गोलू म्हरोलिया, शुभम सोनी, राहुल यादव, कलु यादव आदि उपस्थित रहे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

बीएमसी में तीन में से एक जनरेटर बन्द मिला, मेडिकल कालेज में पहुचा प्रशासन, देखी बिजली पानी की आपात व्यवस्थाएं

बीएमसी में तीन में से एक जनरेटर बन्द मिला,  मेडिकल कालेज में पहुचा प्रशासन, देखी बिजली पानी की आपात व्यवस्थाएं


 ★ संभागीय आयुक्त के निर्देषानुसार
नगर निगम आयुक्त ने बीएमसी के अधिकारियों के साथ आपातकालीन विद्युत आपूर्ति संयत्र एवं फायर पम्प स्टेषन का निरीक्षण किया

सागर। भोपाल में हमीदिया हॉस्पिटल में बिजली बंद होने के दौौरान   हुुुई तीन मौतों के बाद मचे हड़कम्प का असर पूरे प्रदेश में दिख रहा है। 
सागर संभाग आयुक्त  मुकेष षुक्ल के निर्देषानुसार  पर नगर निगम आयुक्त  आर.पी.अहिरवार ने बी.एम.सी.अधिश्ठाता श्री आर.एस.वर्मा, निगम उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे सहित शासकीय बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज .के अन्य अधिकारियों के साथ आपातकालीन विद्युत आपूर्ति संयंत्र एवं का निरीक्षण किया । यहाॅ उपलब्ध व्यवस्थाआंे तथा बिजली आपूर्ति बाधित होने पर इस संयंत्र द्वारा किस प्रकार बिजली की आपूर्ति की जाती है उसकी जानकारी ली और  संबंधितों को निर्देष दिये ताकि आपातकालीन स्थिति में विद्युत की आपूर्ति निरंतर चालू रहे साथ ही निरीक्षण के दौरान बी.एम.सी.में स्थित फायर पम्प स्टेषन की व्यवस्थाओं का भी जायजा लेते हुये आवष्यक निर्देष दिये ।

तीन जनरेटरों में एक बन्द मिला

 विद्युत आपातकालीन सेवा में कार्यरत श्री व्यास ने बताया कि बी.एम.सी.का विद्युत भार 600 के.वी.का है और इस संयंत्र में 3 जनरेटर है जिनके द्वारा बी.एम.सी.के विद्युत भार को तीन भागों में बांटकर आपातकालीन की स्थिति में विद्युत की आपूर्ति की जाती है।
इस संबंध में निगमायुक्त ने विद्युत संयंत्र में लगे तीनों जनरेटरों को चालू कराकर देखा जिसमें तीन में से 1 जनरेटर तकनीकी खराबी के कारण बंद पाया गया जिसको उन्होंने गंभीरता से लेते हुये उसे तत्काल चालू कराने के निर्देष संबंधित को दिये। साथ ही जनरेटरों को मैनुअल मोड में पाये जाने पर उन्हें आटो मोड में रखे जाने के भी निर्देष दिये।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

उन्होने कहा कि बी.एम.सी.की विद्युत आपूर्ति को जिस प्रकार तीन भागों में बांटा गया है उसमें सर्वप्रथम अत्यावष्यक सेवायें, दूसरा मेडीसन विभाग, तीसरा कार्यालय एवं आवासीय क्षेत्र में बांटते हुये सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर अत्यावष्यक सेवाओं के लिये बिजली आपूर्ति बाधित होने पर तत्काल जनरेटर के माध्यम से बिजली आपूर्ति की जाय ताकि आपातकालीन सेवायें बाधित न हो इसके लिये संयंत्र में कार्यरत कर्मचारी 24 घंटे सतर्क रहें तथा बी.एम.सी.में अंदर की सप्लाई देखने वाले और संयंत्र के कर्मचारियों के बीच अच्छा तालमेल हो ताकि अंदर और संयंत्र मंे कार्यरत कर्मचारियों के बीच किसी भी प्रकार की संषय की स्थिति उत्पन्न न हो तथा संयंत्र में कार्य करने वाले कर्मचारियों को बी.एम.सी.के प्रत्येक स्थान के विद्युत लोड के संबंध में सूक्ष्म जानकारी रखना चाहिये ताकि वह उस हिसाब से तुरंत अपना कार्य प्रारंभ कर सकें चूंकि यह आपातकालीन सेवा है इसलिये इस कार्य में किसी प्रकार की चूक की गुंजाईस नहीं होती है इसलिये कर्मचारी अपने कार्य को पूरी निश्ठा और सर्तकता से करें।
फायर पम्प स्टेषन के निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने तकनीकी खराबी के कारण फायर स्टेषन का पम्प बंद पाये जाने पर इस व्यवस्था को भी अत्यावष्यक कार्य मानते हुये फायर स्टेषन के पम्प को तत्काल सुधरवाये जाने हेतु लोकनिर्माण विभाग को पत्र भेजकर कार्यवाही करने के निर्देष दिये। साथ ही आवासीय एवं विद्युत संयंत्र के आपपास साफ सफाई रखने और अनावष्यक झाड़िया घास आदि को कटवाकर वहाॅ पर पौधा रोपण करने के निर्देष संबंधितों को दिये।
निरीक्षण के दौरान बी.एम.सी.के कार्यालय अधीक्षक श्री जैन, विद्युत मंडल के सहायक यंत्री, बी.एम.सी.हाईक संस्था के श्री अजय कुमार, निगम फायर प्रभारी श्री सईद उद्दीन कुरैषी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थें।


 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

 
Share:

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट अंतर्गत बनने वाली स्मार्ट रोड का निर्माण कार्य हुआ प्रारंभ

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट अंतर्गत बनने वाली स्मार्ट रोड का  निर्माण कार्य हुआ प्रारंभ 

सागर ।  स्मार्ट सिटी कार्यालय में शनिवार को हुई स्मार्ट रोड प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक पश्चात रविवार को सांसद  राजबहादुर सिंह, विधायक  शैलेन्द्र जैन, निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक सागर स्मार्ट सिटी  आर पी अहिरवार, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत सहित अन्य अधिकारीयों की उपस्थिति में पूजन कर स्मार्ट रोड का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया।  पहले चरण में तिली तिराहे से ज्योति भवन, आईजी तिराहा तक स्मार्ट रोड निर्माण कार्य प्रारंभ करने हेतु तिली तिराहे से कार्य प्रारम्भ किया गया। सड़क निर्माण के साथ-साथ प्लांटेशन कर ग्रीनरी का भी विकास किया जायेगा।
विधायक शैलेन्द्र जैन ने बताया कि स्मार्ट सिटी में लगभग 79 करोड रुपए की लागत से स्मार्ट सड़कों का निर्माण किया जाना है, जिसका भूमिपूजन प्रदेश के यशस्वी नगरीय प्रशासन मंत्री माननीय भूपेंद्र सिंह जी के कर कमलों से पूर्व में हो चुका है। इसके प्रथम चरण में आज तीली तिराहा से प्रारंभ होकर सिविल लाइन चैराहे तक की सड़क निर्माण कार्य का श्रीगणेश किया गया है। पूर्व में यह सड़क 20 मीटर चैड़ाई की बनाई जाना थी, परंतु हम सभी ने मिलकर यह तय किया है मास्टर प्लान के अनुसार इस सड़क की चैड़ाई लगभग 30 मीटर है और इसमें 2 किलोमीटर का क्षेत्र ऐसा है, जिसमें काफी कम मात्रा में अतिक्रमण है एवं 30 मीटर चैड़ाई की सड़क इसमें सुगमता से बनाई जा सकती है। इस भाग के निर्माण कार्य का आज हमने शुभारंभ किया है और लगभग 2 किलोमीटर की सड़क बनाकर हमआम जनता के बीच मॉडल के रूप में प्रस्तुत करेंगे ताकि लोगों को संज्ञान में आ सके कि हम इस तरह का निर्माण कार्य कर रहे हैं और आगे का जो अतिक्रमण लोगों ने किया है उसे स्वतः तोड़कर विकास को रास्ता और गति प्रदान करें।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



विचारणीय है की एबीडी एरिया के अंतर्गत डेवलपमेंट ऑफ स्मार्ट रोड कॉरिडोर परियोजना में 79.46 करोड़  की लागत से 12.35 किलोमीटर स्मार्ट रोड का निर्माण किया जाना है। इसके अंतर्गत शहर के 5 प्रमुख मार्गों का विकास किया जाना है। जिसमें एसआर 1- तिली तिगड्डा से परकोटा, एसआर 2 - राजघाट तिराहा से सिविल  लाईन, एसआर 3 - पंडित दीनदयाल चैराहे से ज्योति भवन,  एसआर 4 - तीन मढ़िया से सिविल लाईन, एसआर 5 - कटरा बाजार स्मार्ट रोड का निर्माण किया जायेगा।
इस दौरान तिली वार्ड के पार्षद सुबोध पाराशर, नितिन बंटी शर्मा, डॉ डी पी चैबे, विनय मिश्रा, चक्रेश पटेल, कैलाश चैरसिया, पुरुषोत्तम चैरसिया, सुमित तोमर, सचिन शर्मा, हेमंत यादव
स्मार्ट सिटी ईई श्री पूरन लाल अहिरवार, ईई श्री अभिषेक सिंह राजपूत, एई श्री राजबाबू सिंह, एसई श्री गुल्शन देशमुख, एसई श्री कौशलेन्द्र तोमर, पीएमसी टीम लीडर श्री आलोक चैबे, पीएमसी एक्सपर्ट एवं स्मार्ट रोड एजेंसी के अधिकारी उपस्थित रहे ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

अध्यापक को मरणोपरांत अनुग्रह राशि न देने पर दो लेखापाल निलंबित, लोक शिक्षण सागर सम्भाग की कार्यवाही

अध्यापक को मरणोपरांत अनुग्रह राशि न देने पर दो लेखापाल निलंबित, लोक शिक्षण सागर सम्भाग की कार्यवाही

 सागर । लोक शिक्षण सागर संभाग सागर संयुक्त संचालक श्री मनीष वर्मा ने श्रीमती सरिता  अहिरवार सहायक अध्यापक शासकीय प्राथमिक शाला झमरुपुरवा की मृत्यु की सूचना प्राप्त होते ही उनके परिवार को अनुग्रह राशि भुगतान हेतु देयक तैयार कर प्रस्तुत नहीं करने पर शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय कन्या छतरपुर,  लेखापाल श्री कमलेश कुमार खरे  एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी ईशानगर में पदस्थ लेखापाल नारायण प्रसाद खरे  को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दोनों लेखापाल श्री नारायण प्रसाद खरे   एवं कमलेश कुमार खरे को मध्य प्रदेश सिविल सेवा नियम के तहत निलंबित किया गया है।
निलंबन अवधि में श्री कमलेश कुमार खरे लेखापाल का मुख्यालय कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी बक्सवाहा जिला छतरपुर एवं श्री नारायण प्रसाद खरे का मुख्यालय  विकास खंड शिक्षा अधिकारी लवकुशनगर जिला छतरपुर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में श्री खरे को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive