बांदरी को जिले की सबसे अच्छी नगर पंचायत बनाएंगेः मन्त्री भूपेन्द्र सिंह


बांदरी को जिले की सबसे अच्छी नगर पंचायत बनाएंगेः
मन्त्री भूपेन्द्र सिंह


★ बांदरी में मुख्यमंत्री आश्रय योजनांतर्गत 605 हितग्राहियों को जमीन के मालिकाना हक के पट्टों का वितरण

सागर।  नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि बांदरी में 3 साल में किसी भी परिवार का कच्चा मकान नहीं रहेगा। बांदरी के 605 परिवारों को पट्टा वितरित करते हुए उन्होंने कहा कि सागर जिले में बांदरी सबसे अच्छी नगर पंचायत होगी और हमारी कोशिश है कि इस साल गर्मी के मौसम तक बांदरी के प्रत्येक घर तक नल-जल योजना से पानी पहुंचाया जाए। आज बांदरी में नगर पंचायत बनने के बाद पहली बार पट्टा वितरण का कार्यक्रम हो रहा है। बांदरी बड़ा कस्बा है, बडे़ कस्बे का विकास जैसा होना चाहिए था, वैसा नहीं हुआ था। बांदरी इस कस्बे से निकलकर एवं अच्छा नगर बन सके, इसलिए हमने बांदरी को नगर पंचायत बनाया।
 सीसी रोड़ हेतु नगर पंचायत बांदरी को एक करोड़ की राशि स्वीकृति, नगर में स्वच्छता रहे इसलिए एक करोड़ की व्यवस्था की है जिससे कचरा गाड़ी, जेसीबी मशीन, फायर लाॅरी, ट्रेक्टर ट्राली सहित अन्य मशीने आएंगी। 

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, मुझे यह देख कर बहुत कष्ट होता था कि गरीब लोग कैसे कच्चे मकान बनाकर रह रहे हैं, इसलिए हमने बांदरी को नगर पंचायत बनाया और अब गरीबों को मकान बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत ढाई-ढाई लाख रूपए दिए जाएंगे। हमारा यह लक्ष्य है कि बांदरी नगर में आगामी तीन साल में एक भी कच्चा मकान नहीं रहने देगें। 
     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि, आज के कार्यक्रम में 605 परिवारों को पट्टे दिए गए हैं, और जो इससे वंचित रह गए हैं उन्हें भी आगामी समय में जमीन के पट्टे बनाकर दे दिए जाएंगे, हमारा संकल्प है कि आगामी समय में बांदरी में ऐसा एक भी व्यक्ति नहीं रहेगा जिसका खुद का मकान न हो। बांदरी में हमने प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत सर्वे कराया है जिसमें 1238 कच्चे मकान हैं। इनको जल्द से जल्द हम प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत ढाई-ढाई लाख रूपए की राशि जारी करेंगे। 
 बांदरी में शासकीय भूमि की कमी है, कुछ समय पहले हमने 5 एकड़ वन विभाग की भूमि नगर पंचायत बांदरी को दिलवाई थी, जिसमें से ढाई एकड़ पर नवीन बस स्टेण्ड निर्माण कराया था। बांदरी का महाविद्यालय अभी इसी में संचालित किया जा रहा है। महाविद्यालय के लिए भी 5 एकड़ भूमि की व्यवस्था की गई है, जल्द की महाविद्यालय के सुंदर भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। बांदरी में पहले कोई विकास कार्य नहीं कराए गए थे। हमने पिछले पांच साल में बांदरी में विकास के अनेक कार्य कराए हैं।  हाथ ठेला पर छोटे-छोटे व्यापार करने वाले हितग्राहियों को स्ट्रीट वेंडर योजनांतर्गत 10 हजार रूपए की व्याजमुक्त राशि का लाभ दिया जाएगा। जिसको बिना व्याज के बापिस 10 हजार ही बापिस भरना पड़ेंगे। कार्यक्रम में हरनाम सिंह, पुष्पेन्द्र जी, देशराज सिंह, केशरी सिंह, मुकेश जैन, अभय सिंह, चंद्रिका पाराशर, बंटी पिठोरिया, पप्पू मुकद्म, राजाराम हड़ुआ, सुरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह रामछायरी, राजेन्द्र ठाकुर, विश्वनाथ सिंह, अनिल पाराशर, एसडीएम मनोज चैरसिया, सीएमओ ज्योति सिंह, तहसीलदार सतीश वर्मा सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे। 


शासकीय महाविद्यालय में की समीक्षा बैठक

 मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने शासकीय महाविद्यालय बांदरी में समीक्षा बैठक की। बैठक में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने महाविद्यालय के कुशल संचालन हेतु संचालक डॉ. मिथलेश चौबे से महाविद्यालय में चल रही गतिविधियों की जानकारी ली।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

लोक अदालत : 43 खण्डपीठों में निपटे 1233 प्रकरण ★ सड़क हादसा में मौत, 30 लाख मिलेगी क्षतिपूर्ति, सुलझा मामला

लोक अदालत : 43 खण्डपीठों  में निपटे 1233 प्रकरण

★ सड़क हादसा में मौत, 30 लाख मिलेगी क्षतिपूर्ति,  
सुलझा मामला


★ क्षतिपूर्ति राशि रूपये 11770500/- पीड़ित पक्षकारों को दी गई

सागर ।  जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर  बी.आर. पाटिल के मार्गदर्शन में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का सफल आयोजन जिला मुख्यालय सागर एवं सभी तहसील न्यायालयों में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए श्री बी.आर. पाटिल, जिला एवं सत्र न्यायाधीश नेे
बताया  कि लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों के निराकरण में दोनों पक्षों का ही लाभ होता है, एक तरफ वादी को न्याय शुल्क की छूट मिलती है तो प्रतिवादी को प्रकरण के व्यय वहन करने से मुक्ति मिल जाती है और अपील न होने से हमेशा के लिये मामला निराकृत हो जाता है। दोनों पक्षों को लोक अदालत के अंतर्गत शीघ्र न्याय मिल जाता है और नगर निगम व विद्युत विभाग की छूट का लाभ भी प्राप्त होता है। 
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती विधि सक्सेना के द्वारा पक्षकारों से अपने प्रकरणों को लोक अदालत के माध्यम से निपटारा कराने की अपील की। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री अंकलेश्वर दुबे एवं मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद् श्रीमती रश्मिऋतु जैन के द्वारा नेशनल लोक अदालत में अधिवक्ताओं का सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।

ये निपटे मामले 

नेशनल लोक अदालत हेतु संपूर्ण जिले में 43 खण्डपीठों का गठन किया गया, जिसमें न्यायालय में लंबित प्रकरणों में से 239 प्रकरण एवं प्री-लिटिगेशन के 994 प्रकरण निराकृत किए गए, जिसमें मोटर दुर्घटना के 73 प्रकरणों का निराकरण कर क्षतिपूर्ति राशि रूपये 11770500/- के अवार्ड पारित किए गए, चैक बाउंस के 27 प्रकरण, आपराधिक प्रकृति के 46 प्रकरण, विद्युत के 34 प्रकरण, पारिवारिक विवाद के 25 प्रकरण तथा दीवानी एवं अन्य प्रकृति के 93 प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिसमें 11770500/-रूपये की राशि पक्षकारों को क्षतिपूर्ति के रूप में दिलाई गई है। विभिन्न बैंकों के 36 प्री-लिटिगेशन प्रकरण, विद्युत विभाग के 520 प्री-लिटिगेशन प्रकरण, नगर निगम के 345 प्री-लिटिगेशन प्रकरण एवं अन्य 93 प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण भी इस अवसर पर हुआ जिसमें रूपये 10094045/- का राजस्व प्राप्त हुआ।     

ये रहे उपस्थित
                                 
नेशनल लोक अदालत के शुभारंभ कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष  श्री बी.आर. पाटिल, श्री ए0के0 गर्ग, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, श्री डी.के.नागले विशेष न्यायाधीश, श्री तनवीर अहमद खान ए.डी.जे, श्री रामविलास गुप्ता ए.डी.जे, श्री मनोज कुमार सिंह ए.डी.जे, श्रीमती दीपाली शर्मा ए.डी.जे, श्री पंकज यादव ए.डी.जे, श्रीमती नीतूकांता वर्मा ए.डी.जे, श्री विवेक शर्मा, श्री विवेक कुमार पाठक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री सिराज अली, जिला रजिस्ट्रार सहित समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री अनुज कुमार चन्सौरिया, जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री अंकलेश्वर दुबे, मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद् श्रीमती रश्मिऋतु जैन, जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारीगण एवं अधिवक्तागण, बीमा कंपनियों के अधिकारीगण, बैंक, विद्युत, नगर निगम, लोक अभियोजन एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

श्री अनुज कुमार चन्सौरिया, जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर के द्वारा नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण में सहयोग देने के लिए सभी न्यायाधीशगण, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, प्रशासनिक अधिकारीगण, पुलिस विभाग के अधिकारीगण अधिवक्तागण, समाजसेवीगण, न्यायालयीन कर्मचारीगण, समस्त समाचार पत्रों के संपादक/प्रधान संपादकगण, प्रिंट तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया के सभी सदस्यगण द्वारा नेशनल लोक अदालत की सफलता हेतु विशेष रूप से सक्रिय सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया। 
इस अवसर पर फलदार वृक्षों का वितरण भी राजीनामा करने वाले पक्षकारों को न्याय वृक्ष के प्रतीक के रूप में प्रदान किया गया।


सड़क दुर्घटना में मौत, 30 लाख मिलेगी क्षतिपूर्ति

दिनांक 29.12.2020 को देवरी से सागर की ओर जा रहे श्री कमलेश गौड़, निवासी- ग्राम तीतरपानी तहसील देवरी जो कि, सिचाईं विभाग में कार्यरत था, का फोर लेन पर ट्रक क्रमांक एच.आर. 73-8250 के चालक के द्वारा टक्कर मारने से सिर व पैर में गंभीर चोट पहुॅची और इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई जिससे मृतक के परिवार में उसकी विधवा पत्नि व दो पुत्रियॉं आर्थिक रूप से परेशानी में आ गईं, मृतक के उत्तराधिकारी के द्वारा देवरी न्यायालय के समक्ष मोटर दुर्घटना दावा क्षतिपूर्ति हेतु प्रस्तुत किया गया जिसमें आई.सी.आई.सी. लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी के अधिवक्ता श्री उत्कर्ष श्रीवास्तव व आवेदकगण व उनके अधिवक्ता श्री भरत लाल सरवैया के मध्य आपसी समझौता होने से देवरी खण्डपीठ के समक्ष राशि रूपये 30,00,000/- अंकन तीस लाख रूपये में सहमति के साथ प्रकरण का निराकरण कराया गया और आज दिनांक को ही आई.सी.आई.सी. लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी की ओर से मृतक के उत्तराधिकारियों को निष्पादित दस्तावेज की प्रति अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, के माध्यम से प्रदाय की गई । 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

श्री गुरु नानक जयंती के 550 वें प्रकाश पर्व पर महासम्पर्क अभियान , सरस्वती शिशु मंदिर का


श्री गुरु नानक जयंती के 550 वें प्रकाश पर्व पर महासम्पर्क अभियान , सरस्वती शिशु मंदिर का



सागर। विद्याभारती महाकोशल प्रांत द्वारा श्री गुरु नानक जयंती के 550 प्रकाश पर्व पर उनके प्रेरक संदेशों को लोगो तक पहुचाने महासम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है।सरस्वती शिशु मंदिर  सदर की प्रभारी प्रधानाचार्य जी श्रीमति सविता रघुवंशी एवं विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री अरूण जी मौर्य ने पत्रकारों के बीच विद्या भारती के महासम्पर्क अभियान के विषय को समझाया । उन्होंने बताया समाज में समरसता

लाना एवं गुरूनानाक देव जी के 550 वा प्रकाश पर्व का लक्ष्य एवं महापुरूष गुरूओं की जयंती मनाना हमारी परम्परा  है। इस मौके पर सरस्वती शिशु मंदिर सदर  द्वारा स्कूली विधार्थियो और आमजनों के लिए  इस सम्बंध कैलेंडर  वितरित कर उनसे चर्चा की जा रही है। इस अभियान के तहत  मीडिया से जुड़े लोगों से  चर्चा की गई। 




नई शिक्षा नीति पर चर्चा करते हुए  उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जो नई शिक्षा नीति बनाई है ।  उसको सरस्वती शिशु मंदिर की मूल अवधारणा है। वास्तव में इस नीति का उद्देश्य लोगो को स्वावलम्बी और स्वरोजगार उपलब्ध कराना है। उसी के अनुरूप पढ़ाई कराई जा रही है। बच्चों को उनकी मातृ भाषा मे ही जानकारी मिले। यह उनके लिए जरूरी है।  इस मौके पर  समिति संरक्षक  विकम जी मौर्य उपस्थित थे। 




महासम्पर्क अभियान में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य श्रीमति सविता दीदी वरिष्ठचार्य श्री सीताराम,  सोहन सिंह राजपूत,  अरुण जी मौर्य,  कृष्णकुमार,  अभिषेक मौर्य,  सतीश जी यादव, श्रीमति सुनीता दीदी, श्रीमति मनीषा, श्रीमति जागृति, श्री मोना दुबे, श्रीमति ज्योति बाई, एवं श्री गनपत जाटव उपस्थित थे।




---------------------------- 



www.teenbattinews.com




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



-----------------------------



Share:

भाजपा के प्रशिक्षण शिविरों में प्रदेश के कद्दावर नेताओं ने दिया प्रशिक्षण ★ प्रदेश सह संगठन महामन्त्री हितानन्द शर्मा, पीडब्लूडी मन्त्री गोपाल भार्गव व पूर्व मंत्री गोविंद राजपूत पहुचे शिविरों में

भाजपा के प्रशिक्षण शिविरों में प्रदेश के कद्दावर नेताओं ने दिया प्रशिक्षण

★ प्रदेश सह संगठन महामन्त्री हितानन्द शर्मा, पीडब्लूडी मन्त्री गोपाल भार्गव व पूर्व मंत्री गोविंद  राजपूत पहुचे शिविरों में

* भाजपा विचारधारा आधारित दल है:-  हितानंद जी प्रदेश सह संगठन महामंत्री
* भाजपा के 7 मंडलों में प्रशिक्षण वर्ग के प्रथम दिवस, 5 सत्रों में संपन्न


सागर। किसी भी राजनीतिक दल की जब तक स्पष्ट विचारधारा ना हो वह राजनीतिक दल जनता का विश्वास और सफलता प्राप्त नहीं कर पाता। भारतीय जनता पार्टी अपनी स्पष्ट विचारधारा से आज शून्य से चलकर आज शिखर पर है। इसके पीछे भारतीय जनता पार्टी की स्पष्ट विचारधारा है जिसको जनमानस का  अपार जनसमर्थन मिल रहा है। वास्तव में भारतीय जनता पार्टी विचारधारा आधारित दल है जिस पर चलकर भारतीय जनता पार्टी सर्व कल्याण के लिए निरंतर कार्य करती है। उक्त विचार पार्टी के प्रदेश के सह संगठन महामंत्री  हितानंद शर्म्मा ने जिले के जैसीनगर एवं खुरई मंडल के  प्रशिक्षण वर्ग  में  दिए। । 

भाजपा सरकार का जनकल्याणकारी: मन्त्री गोपाल भार्गव
 शाहपुर मंडल में प्रशिक्षण वर्ग में  पीडब्ल्यूडी मंत्री  गोपाल भार्गव ने  कहा कि मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार जन कल्याण में विश्वास करती है जन कल्याण के लिए सरकार ने बड़े पैमाने पर योजनाओं को बनाकर उन्हें धरातल पर उतारा और आज उन सभी योजनाओं से समाज के सभी वर्ग लाभान्वित हो रहा है भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी सरकार की लोक हित की योजनाओं से जनमानस को अवगत कराकर उन्हें ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने के लिए कार्य करें।  

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सबइंस्पेक्टर और महिला आरक्षक हुए निलंबित, दोनो को एक अपार्टमेंट में पकड़ा था इंस्पेक्टर की पत्नी ने  -

सरकार की जनकल्याणकारी योजना आमजन तक पहुचाये: गोविंद राजपूत

जैसीनगर मंडल के प्रशिक्षण वर्ग में सुरखी विधायक  गोविंद सिंह राजपूत ने  कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार समाज के सभी वर्ग के लोगों के लिए लोक कल्याणकारी योजनाएं चलाकर उन्हें लाभ दिलाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है भाजपा कार्यकर्ता सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं का लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने के लिए कार्य करें।

प्रशिक्षण वर्ग से कार्यकर्ताओं के व्यक्तित्व में निखार आएगा: गौरव सिरोठिया

खुरई नगर एवं ग्रामीण मंडल के प्रशिक्षण वर्ग के प्रथम सत्र में भाजपा जिला अध्यक्ष श गौरव सिरोठिया ने  कहा कि प्रशिक्षण वर्ग से भाजपा कार्यकर्ताओं के व्यक्तित्व में निखार आता है। कार्यकर्ता के व्यक्तित्व के विकास से कार्यकर्ता समाज सेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय काम करता है। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
पीडब्लूडी मन्त्री गोपाल भार्गव के बंगले को चोरों ने बनाया निशाना, चंदन के पेड़ काटे -

मीडिया प्रभारी प्रदीप राजोरिया ने बताया  कि सागर जिले के 7 मंडलों खुरई नगर एवं ग्रामीण, शाहपुर, केसली, गौरझामर, जैसीनगर एवं सुरखी मंडलों में प्रशिक्षण वर्ग का प्रथम दिवस 5 सत्रों में प्रशिक्षण वर्ग संपन्न हुआ। सातों मंडलों में प्रशिक्षण वर्ग के प्रथम दिवस 5 सत्रों में अलग-अलग विषयों पर पार्टी पदाधिकारियों ने मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचकर कार्यकर्ताओं के समक्ष विचार रखे। 
सुरखी मंडल के प्रथम सत्र में पूर्व मंत्री नारायण प्रसाद कबीरपंथी, द्वितीय सत्र में सांसद राज बहादुर सिंह, तृतीय सत्र में भाजपा नेता सुधीर यादव एवं चतुर्थ सत्र में श्री जाहर सिंह, भाजपा नेता सुधीर यादव, भाजपा नेता हीरा सिंह राजपूत, अभिषेक भार्गव, वैभवराज कुकरेले, सुखदेव मिश्रा, श्याम तिवारी, डॉ. सुशील तिवारी आदि ने प्रशिक्षण वर्ग में पहुंचकर मुख्य वक्ता के रूप में विचार रखें। प्रशिक्षण वर्ग में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष प्रवीण जैन, हरिशंकर कुशवाहा, जगदीश लोधी, जितेंद्र सिंह ठाकुर, प्रेम सिंह लोधी, मलखान सिंह ठाकुर, देवेंद्र ठाकुर सहित बड़ी संख्या में अपेक्षित श्रेणी के भाजपा कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्गो में उपस्थित रहे। ।
 
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सबइंस्पेक्टर और महिला आरक्षक हुए निलंबित, दोनो को एक अपार्टमेंट में पकड़ा था इंस्पेक्टर की पत्नी ने

सबइंस्पेक्टर और महिला आरक्षक हुए निलंबित, दोनो को एक अपार्टमेंट में पकड़ा था इंस्पेक्टर की पत्नी ने 


मुरैना। ग्वालियर के एक अपार्टमेंट में रनरेलिया मनाते पकड़े गए मुरैना के रामपुर थाना प्रभारी और एक महिला पुलिस आरक्षक को पुलिस अधीक्षक ने सस्पेंड कर दिया है। दोनो को कल इंस्पेक्टर की पत्नी और ससुराल पक्ष के लोगो ने रंगे हाथों पकड़ा था और इनकी  पिटाई भी की थी।  साथ मे पुलिस भी मौजूद थी। इसके वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था।  पुलिस अधीक्षक ने रामपुर थाना प्रभारी सुनील बानोरिया  तथा महिला आरक्षक को  मुख्यालय से बिना अनुमति के बाहर जाने पर की कार्यवाही है । 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


ये है मामला

ग्वालियर के महालक्ष्मी अपार्टमेंट में मुरैना सबलगढ़ के रामपुर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुनील बरोनिया काे उसकी पत्नी ने  महिला पुलिसकर्मी के साथ पकड़ा था। पत्नी एवं उनके परिजनाें ने फ्लैट पर जमकर हंगामा  किया  और पिटाई भी की । मुरेना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। 
बताया जाता है कि सुनील का विवाह जून 2017 में कंचन के साथ हुआ था आैर उनकी डेढ़ साल की बेटी भी है। सुनील ग्वालियर आया हुआ था। पत्नी कंचन को उसके इस तरह के व्यवहार की भनक थी और शंका थी। इसके बाद शुक्रवार की सुबह पत्नी कंचन अपने भाई एवं रिश्तेदाराें के साथ सीधे महालक्ष्मी अपार्टमेंट में पहुंच गई।  पत्नी ने अंदर बाथरूम में महिला काे पकड़ लिया। इसके बाद फ्लैट पर जमकर हंगामा करने के साथ ही पत्नी ने साै नंबर डायल करके पुलिस काे भी बुला लिया। मुरार थाना पुलिस सभी काे थाना ले आई थी।  


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

पीडब्लूडी मन्त्री गोपाल भार्गव के बंगले को चोरों ने बनाया निशाना, चंदन के पेड़ काटे

पीडब्लूडी मन्त्री गोपाल भार्गव के बंगले को चोरों ने बनाया निशाना, चंदन के पेड़ काटे

भोपाल।  राजधानी के  वीआईपी इलाको चार इमली और 74 बंगले पर चोरों की नजर बनी  है।  ताजा मामला  लोक निर्माण मन्त्री  गोपाल भार्गव के बंगले में चोरी का है। जहां चोर घुसे और चंदन का पेड़ काटकर चोरी की कोशिश की।घटना के वक्त  मन्त्री गोपाल भार्गव बंगले पर नही थे। वे अपने गृहनगर सागर जिले के गढाकोटा में थे । 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


चंदन पेड़ चोरों ने मंत्री गोपाल भार्गव के बंगले को निशाना बनाया और सुरक्षा को तोड़ते हुए, वह बंगले के अंदर पहुंचे और चंदन पेड़ को काट दिया, लेकिन पेड़ अचानक से बंगले की टीनशेड पर गिर गया। जिससे सुरक्षा कर्मी सतर्क हो गए और चोर भागने में सफल हो गए। लेकिन आरोपित उनकी पकड़ में नहीं आ पाए। बाद में मंत्री गोपाल भार्गव के निजी सचिव ने पुलिस को घटना की सूचना दी।
ASP रजत सकलेचा के अनुसार मंत्री गोपाल भार्गव के बंगले पर चंदन का पेड़ चोरी करने की कोशिश हुई है। चोरों की तलाश की जा रही है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका


भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका


सागर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर टीएमसी के गुंडों द्वारा हमला करने के विरोध में राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी सागर मंडल द्वारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका। भाजपा कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी हाय हाय एवं ममता बनर्जी मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस अवसर पर सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि टीएमसी के गुंडों द्वारा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर हमला करना लोकतंत्र की हत्या है जिसकी भारतीय जनता पार्टी कड़े शब्दों में भर्त्सना करती है और ऐसी तानाशाह सरकार को तुरंत बर्खास्त करने की मांग भाजपा कार्यकर्ता करते हैं। उन्होंने कहा कि हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ऐसी हरकतों से डरने वाले नहीं है। पश्चिम बंगाल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में इस घटना का मुंहतोड़, जवाब देकर, पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का आज संकल्प लेते हैं। इस अवसर पर पार्टी के जिले के अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर टीएमसी के गुंडों द्वारा हमला करना कायराना कृत्य है एवं लोकतंत्र की हत्या है जिसकी भारतीय जनता पार्टी कड़ेे शब्दों में निंदा करती है। पुतला दहन में प्रमुख रूप से लक्ष्मण सिंह, शैलेश केशरवानी, रामेश्वर नामदेव, श्याम तिवारी नवीन भट्ट जगन्नाथ गुरैया विक्रम सोनी, मनीष चौबे अर्पित पांडे, बिंद्रावन नैहरवा  सुनीता रैकवार  मनोरमा उपाध्याय  अंकित बोहरी  नयन घोसी  रामू ठेकेदार  सोमेंद्र गौर  विनीत भट्ट नरेंद्र साहू, सीताराम पंचकोणी, रामेश्वर नेमा, सुषमा यादव, श्रीकांत जैन, राजीव जैन, पंकज जैन, संध्या भार्गव, राकेश लारिया, दीपक जैन,  गोपी पंथी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे । उक्त आशय की जानकारी पार्टी के संभागीय मीडिया प्रभारी प्रदीप राजोरिया ने  दी।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

सागर: इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम में लगे इर्मजेंसी काॅल बाॅक्स की मदद से मिली चोरी हुई बाईक



सागर: इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम में लगे इर्मजेंसी काॅल बाॅक्स की मदद से  मिली चोरी हुई बाईक

★ स्मार्ट सिटी मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं टीम को वाहनमालिक ने प्रेषित किया धन्यवाद पत्र

सागर ।सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर के मुख्य चैराहों पर लगाये गए आईटीएमएस सिस्टम से नागरिकों को व्यवस्थित यातायात सुविधाओं के साथ ही सुरक्षा भी मिली है। 
इसके लिए सागर के नागरिक  सूरज प्रसाद पटैल ने सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत एवं स्मार्ट सिटी टीम को धन्यवाद पत्र प्रेषित करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है। श्री पटैल ने पत्र में बताया है कि मेरा दोपहिया वाहन क्र. एमपी-15-4130 सेन्ट्रल बैंक सिविल लाइन के पास से चोरी हो गया था। जिसकी सूचना तत्काल मैंने सिविल लाइन चैराहे के आईटीएमएस सिस्टम के साथ लगे इर्मजेंसी काॅल बाॅक्स की मदद से स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम में दी। स्मार्ट सिटी की टीम द्वारा तत्काल मेरी सहायता करते हुए आईटीएमएस सिस्टम लगे सभी चोराहों पर अनाउंसमेंट किया गया साथ ही ट्रैफिक पुलिस विभाग को भी सूचित किया। स्मार्ट सिटी टीम द्वारा की गई तत्काल कार्यवाही एवं समग्र प्रयास से 15 मिनट के अंदर मेरा दोपहिया वाहन मिल गया और मेरा बहुत बड़ा नुक्सान होने से बच गया। मैं सागर स्मार्ट सिटी का बहुत बहुत आभारी हूं की आज हमारा सागर सुरक्षित है।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत ने कहा की हमें प्रसन्नता है कि स्मार्ट सिटी मिशन अंर्तगत सागर स्मार्ट सिटी में किये जा रहे कार्यों से किसी नागरिक को लाभ हुआ। इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम में लगाया गया इर्मजेंसी काॅल बाॅक्स बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। चौराहों पर आईटीएमएस के साथ लगे इर्मजेंसी काॅल बाॅक्स का उपयोग बहुत ही आसान है। इसमें लगे एक लाल बटन को दबाते ही आप वीडियो काॅल द्वारा स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम में बात कर अपनी समस्या बता कर यथासंभव तत्काल समाधान पा सकते है। किसी भी प्रकार की आपात स्थिति जैसे एक्सीडेंट, चोरी, झगड़ा, छेड़छाड़ एवं अन्य घटनाओं की सूचना तत्काल दे कर सहायता पा सकते है।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive