नए संसद भवन के भूमि पूजन में डॉ. इन्दु जैन ने किया ‘जैन धर्म’ का प्रतिनिधित्व

नए संसद भवन के भूमि पूजन में डॉ. इन्दु जैन  ने किया 'जैन धर्म' का प्रतिनिधित्व

नईदिल्ली। भारतवर्ष के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नए संसद भवन की आधारशिला रखी. इस ऐतिहासिक अवसर पर 'वसुधैव कुटुम्बकम्' की भावना का सौहार्द्रपूर्ण सन्देश देने तथा इस अवसर को मंगलमय बनाने हेतु 'सर्वधर्म प्रार्थना' के तहत संसद भवन की नींव रखने का कार्यक्रम आयोजन किया गया, जिसमें जैनधर्म का प्रतिनिधित्व करने हेतु डॉ. इन्दु जैन राष्ट्र गौरव को निमंत्रण दिया गया है. डॉ. इन्दु ने भारत की प्राचीनतम भाषा प्राकृत एवं संस्कृत में गाथा, मंगलाष्टक एवं महावीराष्टक की स्वरमयी प्रस्तुती करके न केवल सस्वर मंगल पाठ किया बल्कि जैन धर्म के साथ-साथ भारत की प्राचीनतम भाषा एवं संस्कृति का भी प्रतिनिधित्व किया, जिनसे पूरा संसद भवन परिसर गुंजायमान हो गया.

गौरतलब है कि डॉ. इन्दु जैन, राष्ट्रीय स्तर पर गाँधी जयंती एवं गाँधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना में विगत एक दशक से जैन प्रार्थना द्वारा जैन धर्म का प्रतिनिधित्व करती आ रहीं हैं. डॉ. इन्दु जैन सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के पूर्व जैनदर्शन विभागाध्यक्ष एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्रो. फूलचन्द जैन प्रेमी एवं आदर्श महिला सम्मान से सम्मानित डॉ. मुन्नीपुष्पा जैन की सुपुत्री एवं समाजसेवी श्री राकेश जैन की जीवनसंगिनी हैं। इंदु  का परिवार सागर जिले के दलपतपुर का है। 
डॉ. इन्दु जैन ने बताया कि  कहा कि इस ऐतिहासिक दृश्य की साक्षी बनकर वो बहुत अभिभूत महसूस कर रही हैं। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


इस मंगल अवसर पर माननीय प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि "पुराने संसद भवन ने स्वतंत्रता के बाद के भारत को दिशा दी तो नया भवन आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का गवाह बनेगा।" गृह मंत्री अमित शाह जी ने कहा कि "नया संसद भवन आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक होगा जो देशवासियों की आशाओं और आकाँक्षाओं को पूर्ण करने का केंद्र बनेगा ।" लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि "भारत में लोकतंत्र एक संस्कार है, जीवनमंत्र व जीवनतत्व है। भारत की आत्मा लोकतंत्र है". ऐसा माना जा रहा है कि अक्टूबर 2022 तक नए भवन का निर्माण पूरा करने की तैयारी है, ताकि देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर इसी भवन में सत्र का आयोजन हो सके. बता दें कि नए संसद भवन में लोक सभा का आकार मौजूदा से तीन गुना ज्यादा होगा. वहीं राज्य सभा का भी आकार बढ़ेगा।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

खुरई के कृषि यंत्रों को अंतर राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगी पहचान : कलेक्टर श्री सिंह ★‘एक जिला एक उत्पाद" योजना के तहत चयनित


खुरई के कृषि यंत्रों को अंतर राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगी पहचान : कलेक्टर श्री सिंह

★'एक जिला एक उत्पाद" योजना के तहत चयनित


सागर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी योजना 'एक जिला एक उत्पाद' के अंतर्गत  सागर जिले के एक उत्पाद चयनित करने के लिए  मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्देशानुसार कलेक्टर  दीपक सिंह ने खुरई विकासखंड में निर्मित हो रहे कृषि यंत्रों को चुना है। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने जिले के एक उत्पाद बनाने के मद्देनजर कृषि यंत्रों के उत्पादकों के साथ बैठक आयोजित कर उनकी आवश्यकता को सूचीबद्ध करने के लिए एसडीएम श्री मनोज चौरसिया एवं प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र श्रीमती मंदाकिनी पांडे को निर्देश दिए।
 उत्पादकों के साथ आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि खुरई में निर्मित हो रहे कृषि यंत्रों को अब देश के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए शासन स्तर पर जो कार्य हो रहा है उसमें हर स्तर पर मदद की जावेगी।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/


ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB

https://twitter.com/weYljxbV9kkvq5Z?s=08


वेबसाईट

www.teenbattinews.com


श्रीमती मंदाकिनी पांडे ने बताया कि, मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक खुरई में आयोजित की। माननीय मुख्यमंत्री महोदय की महत्वाकांक्षी योजना '' एक जिला उत्पाद '' अंतर्गत खुरई के कृषि यंत्र उत्पाद चिन्हित किये गये है । सागर जिले के खुरई को उच्च कोटी के कृषि उपकरणों के निर्यात हब के रूप में विकसित करने , निर्यात संभावनाओं की पहचान करने एवं चरणबद्ध तरीके से निर्यात क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से कलेक्टर सागर की अध्यक्षता में जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति की प्रथम बैठक का आयोजन खुरई आडिटोरिम में किया गया । बैठक में खुरई कृषि उपकरण निर्माता संघ के अध्यक्ष  चंद्रप्रताप सिंह , विजय इण्डस्ट्रीज के स्वामी  विजय जैन ,  रोहित जायसवाल एवं अन्य प्रमुख कृषि उपकरण निर्माण करने वाले स्थानीय उद्योगपति उपस्थित । बैठक में उद्योगपतियों द्वारा उद्योग संचालन में आने वाली कठिनाईयों एवं शासन से अपेक्षित सुविधाओं के बारे में बताया गया । कलेक्टर सागर द्वारा अपने उद्बोधन में उद्योगपतियों को आश्वस्त किया कि जिला स्तर पर समाधान होने वाली समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जावेगा एवं शासन स्तर से नीतिगत निर्णयों के संबंध में शासन को अवगत कर समस्याओं के निराकरण की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएगे। खुरई के उच्च स्तरीय कृषि उपकरणों के निर्यात की दिशा में उद्योग विभाग एवं अन्य विभागों के समन्वय से कार्य किया जावेगा। बैठक में महाप्रबंधक उद्योग मन्दाकिनी पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी खुरई श्री मनोज कुमार चौरसिया, तृप्ति पाटिल प्रबंधक उद्योग, तहसीलदार खुरई श्री रईम खान, कृषि विज्ञान केन्द्र एवं आर.ई. एस. के अधिकारी उपस्थित थे । बैठक के पूर्व कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा विभागीय अधिकारियों के साथ प्रमुख कृषि उपकरण निर्माता औद्योगिक इकाईयों का अवलोकन भी किया गया ।    


---------------------------- 


www.teenbattinews.com



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


----------------------------- 
       
 
 
Share:

खुरई के कृषि यंत्रों को अंतर राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगी पहचान : कलेक्टर श्री सिंह ★‘एक जिला एक उत्पाद" योजना के तहत चयनित

खुरई के कृषि यंत्रों को अंतर राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगी पहचान : कलेक्टर श्री सिंह

★'एक जिला एक उत्पाद" योजना के तहत चयनित

सागर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी योजना 'एक जिला एक उत्पाद' के अंतर्गत  सागर जिले के एक उत्पाद चयनित करने के लिए  मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्देशानुसार कलेक्टर  दीपक सिंह ने खुरई विकासखंड में निर्मित हो रहे कृषि यंत्रों को चुना है। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने जिले के एक उत्पाद बनाने के मद्देनजर कृषि यंत्रों के उत्पादकों के साथ बैठक आयोजित कर उनकी आवश्यकता को सूचीबद्ध करने के लिए एसडीएम श्री मनोज चौरसिया एवं प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र श्रीमती मंदाकिनी पांडे को निर्देश दिए।
 उत्पादकों के साथ आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि खुरई में निर्मित हो रहे कृषि यंत्रों को अब देश के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए शासन स्तर पर जो कार्य हो रहा है उसमें हर स्तर पर मदद की जावेगी।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


श्रीमती मंदाकिनी पांडे ने बताया कि, मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक खुरई में आयोजित की। माननीय मुख्यमंत्री महोदय की महत्वाकांक्षी योजना '' एक जिला उत्पाद '' अंतर्गत खुरई के कृषि यंत्र उत्पाद चिन्हित किये गये है । सागर जिले के खुरई को उच्च कोटी के कृषि उपकरणों के निर्यात हब के रूप में विकसित करने , निर्यात संभावनाओं की पहचान करने एवं चरणबद्ध तरीके से निर्यात क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से कलेक्टर सागर की अध्यक्षता में जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति की प्रथम बैठक का आयोजन खुरई आडिटोरिम में किया गया । बैठक में खुरई कृषि उपकरण निर्माता संघ के अध्यक्ष  चंद्रप्रताप सिंह , विजय इण्डस्ट्रीज के स्वामी  विजय जैन ,  रोहित जायसवाल एवं अन्य प्रमुख कृषि उपकरण निर्माण करने वाले स्थानीय उद्योगपति उपस्थित । बैठक में उद्योगपतियों द्वारा उद्योग संचालन में आने वाली कठिनाईयों एवं शासन से अपेक्षित सुविधाओं के बारे में बताया गया । कलेक्टर सागर द्वारा अपने उद्बोधन में उद्योगपतियों को आश्वस्त किया कि जिला स्तर पर समाधान होने वाली समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जावेगा एवं शासन स्तर से नीतिगत निर्णयों के संबंध में शासन को अवगत कर समस्याओं के निराकरण की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएगे। खुरई के उच्च स्तरीय कृषि उपकरणों के निर्यात की दिशा में उद्योग विभाग एवं अन्य विभागों के समन्वय से कार्य किया जावेगा। बैठक में महाप्रबंधक उद्योग मन्दाकिनी पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी खुरई श्री मनोज कुमार चौरसिया, तृप्ति पाटिल प्रबंधक उद्योग, तहसीलदार खुरई श्री रईम खान, कृषि विज्ञान केन्द्र एवं आर.ई. एस. के अधिकारी उपस्थित थे । बैठक के पूर्व कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा विभागीय अधिकारियों के साथ प्रमुख कृषि उपकरण निर्माता औद्योगिक इकाईयों का अवलोकन भी किया गया ।    


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------         
 
Share:

जैसीनगर ब्लाक अध्यक्ष दिलीप पटेल को कांग्रेस पार्टी से निष्कासित

जैसीनगर ब्लाक अध्यक्ष दिलीप पटेल को कांग्रेस पार्टी से निष्कासित



सागर। सुरखी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत दिलीप पटेल एवं भाजपा के विजयी प्रत्याशी गोविन्द राजपूत का आडियो वायरल हुआ जो सोशल मीडिया में एवं जनचर्चा में बना रहा जिससे दिलीप पटेल द्वारा पार्टी के हित
के खिलाफ कार्य करना प्रतीत होने पर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से उन्हें कारण बताओ नोटिस दिया था।दिलीप पटेल द्वारा नोटिस का जबाव प्राप्त हुआ है जिसमें उन्होंने स्वीकार किया है कि उनके (श्री राजपूत एवं
दिलीप पटेल के बीच) मोबाइल पर चर्चा हई थी जबावी पत्र में दिलीप पटेल ने स्वीकार किया है कि गोविन्दराजपूति की जीत के बाद उन्होंने गोविन्द राजपूत के पक्ष में मोबाइल पर बात की थी। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


दिलीप पटेल ने पत्र केजबाव में यह भी स्वीकार किया है कि उनके एवं गोविन्द राजपूत के बीच जो आडियो वायरल हुआ है उससे पार्टी
को क्षति हुई है उसको उन्होंने अपनी नैतिक गलती स्वीकार की है जवाबी पत्र का आडियो के संबंध में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी से चर्चा उपरान्त एवं जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से विचार के बाद दिलीप पटेल को म0प्र0
कांग्रेस कमेटी की अनुमति की प्रत्याशा में 6 वर्ष के लिए कांग्रेस पार्टी से निष्कासित किया जाता है। यह जानकारी जिला ग्रामीण कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष सुरेंद्र सुहाने ने दी।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

IMA डाक्टर बन्द रखेगे 11 दिसम्बर को ओपीडी , केंद्र सरकार के फैसले के विरोध में

IMA डाक्टर  बन्द रखेगे 11 दिसम्बर को ओपीडी , केंद्र सरकार के फैसले के विरोध में

सागर । केंद्र सरकार द्वारा आयुष चिकित्सकों को 58 तरह की सर्जरी करने का अधिकार दिए जाने के कारण मिक्सोपेथी सेउत्पन्न जन जीवन के खतरे का आई एम ए विरोध करती है।आई एम ए सागर अध्यक्ष डॉ एस एस खन्ना सचिव डॉ अनूप साहू और पदाधिकारी डॉ श्याम मनोहर सिरोठिया, डॉ जीवन लाल जैन, डॉ ज्योति चौहान और डॉ डी के पिप्पल ने मीडिया से चर्चा में यह  जानकारी दी। 
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आई एम ए के निर्णय अनुसार  11 दिसम्बर 2020 शुक्रवार को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक  चिकित्सक अपनी ओ पी डी बंद रखेंगे। किसी भी ओ पी डी में कोई इलाज नहीं होगा।  मानवीयता की दृष्टि से केवल गंभीर मरीजों का उपचार किया जायेगा।
आई एम ए सागर शाखा आयुर्वेद पेथी का विरोध नहीं करती है यदि आयुष चिकित्सक आयुर्वेद पद्धति से कोई भी चिकित्सा करते हैं तो वह स्वागत योग्य है लेकिन आयुष चिकित्सकों को एलोपैथिक पद्धति से इलाज करने पर मिक्सोपेथी से जन जीवन को जान के गंभीर खतरों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि आयुर्वेद की शिक्षा पद्धति एलोपैथी की शिक्षा पद्धति से भिन्न है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


Ima डॉक्टर्स का कहना है कि आयुर्वेद एवं एलोपैथी के चिकित्सा सिद्धांत भी अलग है ऑपरेशन पूर्व एवं ऑपरेशन के बाद के उपचार तरीके अलग है ऐसे में दोनों पेथी के चिकित्सकों का साथ- साथ काम करना भी संभव नहीं है। व्यवहारिक और क्लिनिकल दृष्टि यह निर्णय खतरनाक है। हमे आयुर्वेद पध्दति से कोई आपत्ति नही है। लेकिन एलोपैथी से जोड़ना गलत है। चाहे सर्जरी हो या अन्य रोगों के इलाज की एलोपैथी की विधियां । सभी के कोर्स आदि अलग और कठिन है
सागर आई एम ए के सदस्य  शुक्रवार को प्रातः 6 बजे से शाम 6 बजे तक मिक्सोपेथी के विरोध में अपनी अपनी ओ पी डी बंद रखेंगे । जनता को होने वाली परेशानी के लिए हमे खेद रहेगा।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

राम मंदिर निर्माण के लिये सब आगे आयें : शरद अग्रवाल

राम मंदिर निर्माण के लिये सब आगे आयें : शरद अग्रवाल

सागर। राम मंदिर निर्माण में जन जन का सहयोग हो ।  समाज में घर घर अभियान चलाना होगा इसके लिए पूरे प्रदेश में 24 जनवरी को अपने अपने घर , मुहल्ले में रामधुन एवं सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा । यह बात अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष शरद अग्रवाल ने कही । वे जिला इकाई सागर द्वारा आयोजित
ऑनलाइन संभागीय बैठक में बोल रहे थे ।  कार्यक्रम की अध्यक्षता संभागीय अध्यक्ष डॉ वंदना गुप्ता द्वारा की गयी । डॉ गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से समाज में समरसता आयेगी  लोगों में पुनः भावनात्मक जुड़ाव होगा । कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती एवं भगवान श्री राम की स्तुति से किया गया ।

   कार्यक्रम में सागर संभाग के सभी जिलों के पदाधिकारी सम्मलित हुये ।कार्यक्रम में जगतराज शांडिल्य , सुरेन्द्र सिंह पवार , आभा तिवारी, राजेन्द्र तिवारी ,मनोज तिवारी मनसिज ,पूरन चंद गुप्ता , हीरालाल विश्वकर्मा , श्रीराम तिवारी सहित अन्य जिला पदाधिकारियों की उपस्थित  रही।कार्यक्रम का संचालन सागर जिलाध्यक्ष प्रभात कटारे ने किया आभार छतरपुर जिलाध्यक्ष मनोज तिवारी मनसिज ने व्यक्त किय ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

महापौर/ अध्यक्ष पद का हुआ आरक्षण, सागर में महापौर आए लेकर नगरपरिषद तक 10 जगह संभालेंगी महिलाएं कमान

महापौर/ अध्यक्ष पद का हुआ आरक्षण,

सागर में  महापौर आए लेकर नगरपरिषद तक 10 जगह संभालेंगी महिलाएं कमान





भोपाल।  नगरीय निकायों में महापौर/अध्यक्ष पदों के लिए आज हुए आरक्षण के बाद सागर नगर निगम महापौर का पद सामान्य महिला के लिए आरक्षित हुआ है. आरक्षण के बाद भाजपा-कांग्रेस सहित चुनाव मैदान में उतरने के इच्छुक दावेदारों की सक्रियता नजर आने लगी है. आरक्षण में जिले के 15 नगरीय निकायों में से दस में अध्यक्ष पद महिलाओं के लिए आरक्षित घोषित हुए है। 

एमपी में आरक्षण की स्थिति
नगर निगम महापौर

अन ुसूचित जाति 
01. मुरैना (महिला)
02. उज्जैन

2. अन ुसूचित जनजाति 

01. छिन्दवाड़ा
3. अन्य पिछडा वर्ग
01. भोपाल (महिला) 
02. सतना
03. रतलाम
04. खण्डवा (महिला)

4. महिला
01. सागर
02. बुरहानपुर
03. ग्वालियर
04. देवास 
05. कटनी

नगरपालिका परिषद  सूची 

1. अनुसूचित जाति 

01. मकरोनिया बुर्ज ु ग जिला सागर 
02. दमुआ जिला छिन्दवाड़ा (महिला)
03. डबरा जिला ग्वालियर 
04. गोहद जिला भिण्ड (महिला)
05. सारणी जिला बैत ूल (महिला)
06. खुरई जिला सागर (महिला)

07. आमला जिला बैत ूल 
08. चंद ेरी जिला अशोकनगर 
09. बीना इटावा जिला सागर 
10. लहार जिला भिण्ड
11. गोट ेगांव जिला नरसिंहपुर (महिला)
12. महाराजपुर जिला छतरपुर 
13. नागदा जिला उज्ज ैन (महिला)
14. भिण्ड़ जिला भिण्ड (महिला)
15. हटा जिला दमोह (महिला)

2. अन ुसूचित जनजाति 

01. मलाजखंड जिला बालाघाट
02. झाबुआ जिला झाबुआ
03. अलीराजपुर जिला अलीराजपुर (महिला)
04. पाली जिला उमरिया 
05. बडवानी जिला बडवानी (महिला)
06. बिजुरी जिला अनूपपुर (महिला)

3. अन्य पिछडा वर्ग 

1. सबलगढ़ जिला मुर ैना
02. धार जिला धार (महिला)
03. आष्टा जिला सीहोर (महिला)
04. रायसेन जिला रायसेन (महिला)
05. सिरांेज जिला विदिशा
06. होशंगाबाद जिला होश ंगाबाद (महिला)
07. छतरपुर जिला छतरपुर (महिला)
08. शहडोल जिला शहडोल
09. पनागर जिला जबलपुर 
10. राघौगढ़ जिला गुना
11. हरदा जिला हरदा (महिला)
12. मंदसौर जिला मंदसौर (महिला) 
13. जुन्नारदेव जिला छिन्दवाड़ा 
14. मनावर जिला धार
15. मैहर जिला सतना 
16. सनावद जिला खरगोन (महिला) 
17. श्योपुरकलां जिला श्योपुलकलां (महिला)
1 ़8. सिवनी जिला सिवनी
19. मण्डला जिला मण्डला
20. ब्यावरा जिला राजगढ़ (महिला)
21. रेहली जिला सागर 
22. पांढ ुर्ना जिला छिन्दवाड़ा (महिला)
 23. इटारसी जिला होशंगाबाद 
24. जावरा जिला रतलाम (महिला) 
25. नेपानगर जिला बुरहानपुर (महिला)

4. महिला

1. बैतूल जिला बैत ूल
02. विदिशा जिला विदिशा
03. राजगढ़ जिला राजगढ़
04. पिपरिया जिला होशंगाबाद
05. गढ़ाकोटा जिला सागर
06. पन्ना जिला पन्ना 
07. खरगोन जिला खरगोन
08. बालाघाट जिला बालाघाट
09. न ैनपुर जिला मण्डला
10. धनपुरी जिला शहडोल
11. महिदपुर जिला उज्जैन
12. शिवपुरी जिला शिवपुरी
13. बैरसिया जिला भोपाल 
14. मुलताई जिला बैतूल
15. देवरी जिला सागर
16. दतिया जिला दतिया 
17. गुना जिला गुना
18. वारासिवनी जिला बालाघाट
19. चैरई जिला छिन्दवाड़ा
20. सौंसर जिला छिन्दवाड़ा 
21. अमरवाड़ा जिला छिन्दवाड़ा 
22. कर ेली जिला नरसिंहपुर 
23. नीमच जिला नीमच 
24. अम्बाह जिला मुर ैना 
25. मंडीदीप जिला रायसेन 
26. शुजालपुर जिला शाजापुर


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

नगर परिषद सूची ..तीनबत्ती न्यूज़. कॉम


1. अन ुसूचित जाति 

01. मालनपुर जिला भिण्ड (महिला)
02. तरीचरकलां जिला टीकमगढ ़ 
03. निवाड़ी जिला टीकमगढ़
04. गोरमी जिला भिण्ड (महिला)
05. पलेरा जिला टीकमगढ़ 
06. माकडोन जिला उज्जैन (महिला)
07. बारीगढ़ जिला छतरपुर (महिला)
08. पवई जिला पन्ना 
09. ज ैतवारा जिला सतना
10. ककरहटी जिला पन्ना (महिला) 
11. लिघोराखास जिला टीकमगढ ़ (महिला) 
12. बिलहरा जिला सागर (महिला
13. बामौर जिला मुर ैना 
14. सांची जिला रायसेन (महिला) 
15. खेतिया जिला बड़वानी 
16. जावर जिला सीहोर (महिला) 
17. चंदला जिला छतरपुर (महिला)
 18. बिरसिंहपुर जिला सतना (महिला)
19. लवकुशनगर (लौड़ी) जिला छतरपुर
20. पिपलरवां जिला देवास
21. बड़ौनी जिला दतिया
22. खरगापुर जिला टीकमगढ ़ (महिला) 
23. मधुसूदनगढ़ जिला गुना (महिला) 
24. कोठी जिला सतना (महिला) 
25. हर्रई जिला छिन्दवाड़ा 
26. पृथ्वीपुर जिला निवाड़ी (महिला)
 27. सालीचैका जिला नरसिंहपुर 
28. इंदरगढ़ जिला दतिया (महिला) 
29. सुवासरा जिला मंदसौर (महिला)
30. पटेरा जिला दमोह
31. उचेहरा जिला सतना 
32. शाढौरा जिला अशोकनगर 
33. बड़ागांव (धसान) जिला टीकमगढ़ (महिला) 
34. करही पाडल्याखुर्द जिला खरगोन 
35. शाहगढ़ जिला सागर (महिला)
36. हातोद जिला इंदौर 
37. छापीहेड़ा जिला राजगढ़
38. बंडा जिला सागर
39. माचलपुर जिला राजगढ़
40. अमानगंज जिला पन्ना (महिला)
41. पिपरई जिला अशोकनगर (महिला)
42. गुनौर जिला पन्ना (महिला)
43. बड़कुही जिला छिन्दवाड़ा
44. बदरवास जिला शिवपुरी 
45. गढ़ीमलहरा जिला छतरपुर
46. दबोह जिला भिण्ड (महिला)

2. अन ुसूचित जनजाति 

01. माण्डव जिला धार
02. निवाली बुजुर्ग जिला बड़वानी (महिला)
03. गंधवानी जिला धार (महिला)
04. डही जिला धार (महिला) 
05. भाबरा (आजादनगर) जिला अलीराजपुर 06. अमरकंटक जिला अन ूपपुर 
07. मेघनगर जिला झाबुआ 
08. घोड़ाडोंगरी जिला बैतूल
09. निवास जिला मंडला (महिला)
10. पलसूद जिला बड़वानी (महिला)
11. बिस्टान जिला खरगोन
12. डोला जिला अन ूपपुर
13. धामनौद जिला रतलाम
14. सरदारपुर जिला धार (महिला)
15. ओंकार ेश्वर जिला खंडवा (महिला)
16. भूआ बिछिया जिला मंडला (महिला) 
17. थांदला जिला झाबुआ (महिला)
18. जोबट जिला अलीराजपुर 
19. रानापुर जिला झाबुआ 
20. बैहर जिला बालाघाट (महिला)
21. डभौरा जिला रीवा (महिला)
22. कांटाफोड़ जिला देवास 
23. नौरोजाबाद जिला उमरिया 
24. कुक्षी जिला धार (महिला)
25. डिण्डौरी जिला डिण्डौरी (महिला)
26. चंदिया जिला उमरिया 
27. पेटलावद जिला झाबुआ (महिला)

3. अन्य पिछड़ा वर्ग

01. खिलचीपुर जिला राजगढ ़ (महिला)
02. जीरापुर जिला राजगढ़ 
03. औबेदुल्लागंज जिला रायसेन
04. सोहागपुर जिला होशंगाबाद (महिला)
05. बड़ागांव जिला आगर
06. राजनगर जिला छतरपुर
07. राहतगढ़ जिला सागर (महिला)

08. मेहगांव जिला भिण्ड
09. मौ जिला भिण्ड (महिला)
10. फूफकलां जिला भिण्ड (महिला)
11. मिहोना जिला भिण्ड
12. नरवर जिला शिवपुरी 
13. ईसागढ़ जिला अशा ेकनगर (महिला)
14. बेटमा जिला इंदौर (महिला)
15. धामनौद जिला धारा (महिला)
16. राजगढ़ जिला धार (महिला)
17. अंजड़ जिला बड़वानी 
18. भीकनगंाव जिला खरगोन (महिला)
19. कट ंगी जिला बालाघाट
20. बरघाट जिला सिवनी (महिला)
21. रामपुर बघेलान जिला सतना 
22. सेमरिया जिला रीवा (महिला)
23. चुरहट जिला सीधी (महिला)
24. ताल जिला रतलाम
25. मल्हारगढ़ जिला मंदसौर
26. पिपल्यामंडी जिला मंदसौर (महिला)
27. डिकेन जिला नीमच
28. उन्हेल जिला उज्ज ैन
29. सिराली जिला हरदा (महिला)
30. शाहपुर जिला बैत ूल (महिला)
31. भैंसोदा मण्डी जिला मंदसौर (महिला)
32. मोहना जिला ग्वालियर
33. रन्नौद जिला शिवपुरी 
34. पोहरी जिला शिवपुरी
35. मगरौनी जिला शिवपुरी (महिला)
36. रौन जिला भिण्ड (महिला)
37. बकहो जिला शहडोल 
38. मानपुर जिला उमरिया (महिला)
39. डूमरकछार जिला अनूपपुर (महिला)
40. बनगवां (राजनगर) जिला अन ूपपुर (महिला)

41. सुरखी जिला सागर (महिला)
42. मालथौन जिला सागर (महिला)
43. बांदरी जिला सागर (महिला)

44. केवलारी जिला सिवनी (महिला)
45. छपारा जिला सिवनी (महिला)
46. ठीकरी जिला बड़वानी (महिला)
47. कोटर जिला सतना 
48. ओरछा जिला निवाड़ी
49. कट ंगी जिला जबलपुर
50. धरमपुरी जिला धार (महिला)
51. पथरिया जिला दमोह
52. बिजावर जिला छतरपुर
53. पिपलौदा जिला रतलाम (महिला)
54. बिलौआ जिला ग्वालियर
55. शाहपुर जिला सागर

56. बदनावर जिला धार (महिला)
57. बड़ोद जिला आगर (महिला)
58. जयसिंहनगर जिला शहडोल (महिला)
59. टोंकखुर्द जिला देवास
60. मउगंज जिला रीवा
61. नलखेड़ा जिला आगर मालवा (महिला)
62. बरेली जिला रायसेन
 63. जावद जिला नीमच 
64. विजयपुर जिला श्योपुरकलां 
65. पाटन जिला जबलपुर 
66. चांदामेटा बुटारिया जिला छिन्दवाड़ा (महिला)
 67. आलमपुर जिला भिण्ड 
68. चाकघाट जिला रीवा 
69. कारी जिला टीकमगढ़ 
70. छनेरा जिला खण्डवा 
71. पिछौर जिला शिवपुरी (महिला)
72. पोलायकलां जिला शाजापुर
73. खुजनेर जिला राजगढ़ (महिला)

4. महिला

1. सुठालिया जिला राजगढ ़ 
02. लखनादौन जिला सिवनी
03. नामली जिला रतलाम 
04. झुण्डपुरा जिला मुरैना
05. न्यूटनचिखली जिला छिन्दवाड़ा 
06. नइगढ ़ी जिला रीवा
07. शामगढ़ जिला मंदसौर
08. खनियाधाना जिला शिवपुरी
09. शाहपुर जिला डिण्डौरी
10. न्यूरामनगर जिला सतना
11. चाचैड़ा बीनागंज जिला गुना
12. मनगवां जिला रीवा 
13. सोयतकलां जिला आगर 
14. साईखेड़ा जिला नरसिंहपुर 
15. चिचैली जिला बैत ूल
16. अठाना जिला नीमच
17. शमशाबाद जिला विदिशा 
18. कर ैरा जिला शिवपुरी
19. भाण्डेर जिला दतिया 
20. देपालपुर जिला इंदौर
21. कुरवाई जिला विदिशा
22. कसरावद जिला खरगोन
23. बक्सवाह जिला छतरपुर
24. देवेन्द्रनगर जिला पन्ना
25. मक्सी जिला शाजापुर
26. कन्नौद जिला देवास
27. नगरी जिला मंदसौर
28. सेवढ़ा जिला दतिया 
29. बुढ ़ार जिला शहडोल
30. बोड़ा जिला राजगढ़
31. खातेगावं जिला द ेवास
32. मनासा जिला नीमच 
33. गैरतगंज जिला रायसेन
34. लोहारदा जिला देवास 
35. पिपलानारायणवार जिला छिन्दवाड़ा 
36. तराना जिला उज्ज ैन
37. बड़ामलहरा जिला छतरपुर
38. आरोन जिला गुना 
39. अजयगढ ़ जिला पन्ना
40. शाहगंज जिला सीहोर
41. सुल्तानपुर जिला रायसेन 
42. क ैमोर जिला कटनी
43. विजयराघवगढ़ जिला कटनी
44. मूंदी जिला खण्डवा 
45. सिलवानी जिला रायसेन
46. बैकुण्ठपुर जिला रीवा
47. लांजी जिला बालाघाट
48. बल्देवगढ़ जिला टीकमगढ़ 
49. नारायणगढ़ जिला मंदसौर
50. रतनगढ़ जिला नीमच 
51. राजपुर जिला बड़वानी
52. नागौद जिला सतना 
53. राउ जिला इंदौर
54. बाबई जिला होशंगाबाद
55. आंतरी जिला ग्वालियर
56. कुकड़ेश्वर जिला नीमच
57. कोलारस जिला शिवपुरी
58. गौतमपुरा जिला इंदौर 
59. गुढ़ जिला रीवा
60. पंधाना जिला खण्डवा
61. मानपुर जिला इंदौर
62. कोठरी जिला सीहेार
63. आठनेर जिला बैतूल
64. लोधीखेड़ा जिला छिन्दवाड़ा 
65. बैतूल बाजार जिला बैत ूल
66. उदयपुरा जिला रायसेन 
67. रामपुरा जिला नीमच 
68. खाण्ड जिला शहडोल
69. बाड़ी जिला रायसेन
70. भैसद ेंही जिला बैत ूल
71. सोनकच्छ जिला द ेवास
72. बागली जिला देवास 


सागर जिले की तस्वीर ,महिलाओं को मिलेगा खूब मौका

सागर नगर निगम महापौर का पद अब सामान्य महिला के लिए आरक्षित हुआ है. यह निर्णय आने के बाद से ही भाजपा कांग्रेस सहित निकाय चुनाव में उतरने की तैयारी कर रहे नेताओं की सक्रियता बड़ गई है. मालूम हो कि पूर्व में सागर निगम पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित थी और चक्रानुक्रम के तहत इस बार यह ओबीसी या सामान्य महिला के लिए आरक्षित होने की संभावना थी. 
नगरीय निकायों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया आज भोपाल में हुई जिसमें निगम सहित जिले के सभी 15 नगरीय निकायों में अध्यक्ष पद के लिए भी आरक्षण किया गया. इनमें 10 निकायों में अध्यक्ष का पद महिलाओं के लिए आरक्षित हुआ है. अधिकृत मिली जानकारी के अनुसार निगम महापौर के अलावा गढ़ाकोटा नपा सा.महिला, देवरी नपा स.महिला, खुरई नपा एससी महिला, नप शाहगढ़ एससी महिला, नप राहतगढ़ ओबीसी महिला, नवगठित नप मालथौन ओबीसी महिला, नवगठित नप बांदरी ओबीसी महिला, नवगठित नप बिलहरा एससी महिला एवं नवगठित नप सुरखी अध्यक्ष पद ओबीसी महिला के लिए आरक्षित हुआ है. 
इसके अलावा शाहपुर नप ओबीसी, बंडा नप एससी, नपा रहली ओबीसी, नपा बीना एससी, नपा मकरोनिया अध्यक्ष पद एससी वर्ग के लिए आरक्षित हुआ है.


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

साइबर क्राइम से जुड़े मामलों के त्वरित निराकरण पर सीएम ने सागर को दी बधाई


साइबर क्राइम से जुड़े मामलों के त्वरित निराकरण पर सीएम ने सागर को दी बधाई


सागर । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर्स कमिश्नर्स कॉंफ्रेन्स आयोजित की गई जिसमें मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विभिन्न मुद्दों पर विषयवार समीक्षा की। कॉंफ्रेन्स बैठक में प्रदेश के सभी संभाग के  कमिश्नर, कलेक्टर आईजी, डीआईजी, एसपी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अन्य जिलों के साथ सागर को भी साइबर क्राइम से जुड़े मामलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर बधाई दी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिये कि सभी कमिश्नर एवं कलेक्टर जिला हॉस्पिटल का सतत्  निरीक्षण करें और समस्त  आवश्यक  व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रत्येक जिले में 15 जनवरी को रोजगार मेला आयोजित करने की भी निर्देश दिए । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खुरई तहसील में एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत  चिन्हित करने पर उत्पादकों के साथ बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए अधिक से अधिक कार्य करने के निर्देश भी दिए । मिलावट से मुक्ति अभियान में जिले की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसी भी स्थिति में मिलावटखोरों को नहीं छोड़ना है। उल्लेखनीय है कि मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत जिले में 1300 सैंपल लिए गए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा समाचार पत्रों में प्रकाषित नाकारात्मक समाचारों पर सागर कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा त्वारित कार्यवाही की प्रषांसा करते हुये कहा कि इस प्रकार की कार्यवाही प्रदेष के समस्त जिले कर मुख्यमंत्री कार्यालय को प्रस्तुत करें।
उल्लेखनीय है कि एसपी श्री अतुल सिंह के मार्गदर्शन में सायबर सेल बेहतर प्रदर्शन कर रही है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक के दौरान सागर से संभागायुक्त श्री मुकेश कुमार शुक्ला, कलेक्टर श्री दीपक सिंह, आईजी श्री अनिल शर्मा, एसपी श्री अतुल सिंह, एडीएम श्री अखिलेश जैन, नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।                                 

 
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive