www.richhariyagroup.com

किसान नही चाहते नया कानून ,यह सरकार समझे: पूर्व सीएम कमलनाथ ★सागर में लिया कार्यक्रमो में हिस्सा, सेवादल ने दी सलामी, कई जगह स्वागत

किसान नही चाहते नया कानून ,यह सरकार समझे: पूर्व सीएम कमलनाथ 
★सागर में लिया कार्यक्रमो में हिस्सा, सेवादल ने दी सलामी, कई जगह स्वागत


सागर।  हमारे प्रदेश की अर्थव्यस्था कृषि क्षेत्र पर आधारित है और किसानों ने न्याय की आवाज उठाई है,जब किसान यह कानून नही चाहते तो सरकार को यह बात समझना चाहिए। प्रदेश की कृषि व्यवस्था बिगड़ी तो अर्थ व्यवस्था चौपट हो जाएगी। अल्प प्रवास पर सागर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसान आंदोलन को लेकर  मीडिया से चर्चा में कही।
उन्होंने कहा कि कृषि कानून के खिलाफ आयोजित बंद में कांग्रेस को समर्थन न मिलने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा की दिल्ली की बॉडर पर बैठे किसानों में मप्र के किसान भी शामिल है।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज कांग्रेस नेत्री मनीषा दुबे के पुत्र के  शादी समारोह में शामिल होने सागर पहुंचे थे। इसके  बाद कमलनाथ ने पूर्व काँग्रेस जिला अध्यक्ष दिवंगत नरेश जैन के निवास पर पहुंच कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की,सुरखी से कांग्रेस प्रत्याशी रही पारुल साहू के निवास पर भी कमलनाथ पहुंचे और उपचुनाव के परिणाम को लेकर चर्चा की।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



नरेश जैन जी का पार्टी के प्रति समर्पण जनसेवा व्यर्थ नही जाने देगे : कमलनाथ

कमलनाथ जी ने स्वर्गीय नरेश चंद जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की दीप प्रज्वलित पश्चात उन्हें करबद्ध श्रद्धांजलि दी । तत्पश्चात श्रीमती सुमन नरेश जैन, स्वदेश जैन, प्रकाश जैन, प्रिंस जैन, हैप्पी जैन, ऋषि जैन, और पर्व जैन से चर्चा कर स्वर्गीय नरेश चंद जैन के सामाजिक सुकार्यो की चर्चा करते हुए परिवार जनों को ढांढस बंधाया और कहा कि नरेश चंद जी का पार्टी के प्रति समर्पण और जनसेवा कार्य व्यर्थ नहीं जाने देंगे वह पार्टी में एक आदर्श स्थापित कर ही गए हैं जिससे सब कुछ सीख और शिक्षा मिलेगी ।
नरेश चंद जी  की रिक्तता कभी पूरी नहीं की जा सकती है
इस अवसर पर पूर्व मंत्रीगण सज्जनसिंह वर्मा बृजेन्द्र सिंह राठोर, हर्ष यादव, सुरेन्द्र चौधरी, पूर्व सांसद आनंद अहिरवार, पूर्व विधायक नारायण प्रजापति,  विचार विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ,अमित राम जी दुबे ,संदीप सबलोक जिला कांग्रेस कमेटी प्रभारी सुरेंद्र सुहाने, वीरेंद्र गोर, रमाकांत यादव, बुंदेल सिंह बुंदेला, राकेश राय, प्रवक्ता रवि सोनी, बाबू सिंह लोधी,  सुरेंद्र चौबे, प्रमिला सिंह ठाकुर, विजय सिंह लोधी, नरेश चौबे, हाजी मुन्ना चौधरी, विनोद यादव, अनिल सोनी, राम शर्मा, राजू शर्मा, रवि यादव, प्रदीप राय, श्याम पवन तिवारी, सुनील जैन ठेकेदार, प्रेमनारायण चौबे, कोमल सिंघई, राकेश सरवैया, उत्तम तायडे, सिंटू कटारे, वीरेंद्र महाबतें, आशीष ज्योतिषी, अमोल सिंह, ओम प्रताप पंडा, सन्ना भाई जान, शरद जैन, राकेश कुर्मी उपस्थित हुए।
 
पूर्व मुख्यमंत्री के सागर आगमन पर कांग्रेस सेवादल ने दी सलामी 
पूर्व मुख्यमंत्री और अध्यक्ष कमलनाथ के अल्प प्रवास पर शहर कांग्रेस सेवादल ने हैलीपेड पर सलामी देकर अगवानी की। कमलनाथ जी ने सेवादल द्वारा पिछले दिनों लाकडाऊन के दौरान  की गयी निस्वार्थ सेवा की जमकर सराहना की । उन्होने शहराध्यक्ष सिंटू कटारे और सेवादल कार्यकारिणी का शाबासी देकर उत्साहवर्धन किया।
 इस दौरान शहराध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ प्रदेश संयोजक विजय साहू,मीडिया प्रभारी संदीप सबलोक, कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी, ग्रामीण सेवादल अध्यक्ष राजेंद्र चौबे, पिछडा वर्ग अध्यक्ष राजा सेन,ब्लाकाध्यक्ष कल्लू पटैल,प्रीतम यादव,नितिन पचौरी,आनंद हैला,हरीशचंद्र सोनवार,वसीम खान,लीलाधर सूर्यवंशी,बलराम साहू,मुकुल शर्मा मिथुन घारू,आशीष वाल्मीकि, मनु सोनी आदि सेवादल सदस्य उपस्थित रहे। 

कांग्रेसजनों ने किया स्वागत
बुंदेला निवास पर कांग्रेसी नेताओं ने कमलनाथ जी का गाय बछड़े का स्मृति चिन्ह एवं कांग्रेश की तिरंगा की पगड़ी तथा साल श्रीफल से सम्मान किया एवं तलवार भेंट कर सांप्रदायिक शक्तियों से संघर्ष कर उखाड़ फेंकने के लिए आह्वान किया . मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री एवं विधायक सज्जन वर्मा. बृजेन्द्र सिंह राठौर का भी शाल श्रीफल से सम्मान किया गया है । इस मौके पर  जिला पंचायत सदस्य बुंदेल सिह बुंदेला पूर्व मंत्री एवं  कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी विधायक हर्ष यादव मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेंद्र गौर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अध्यक्ष सुरेन्द्र सुहाने अमित दुबे राम जी बलवंत सिंह यशवंत सिंह दुष्यंत सिंह बुंदेला सिंटू कटारे मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

कांग्रेस नेता मुकुल पुरोहित ने मोतीनगर चौराहे के पास अपने साथियों के साथ जोरदार स्वागत किया। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

नशीले पदार्थो की अवैध बिक्री करने वालो की जानकारी पुलिस को व्हाट्सअप पर दे, सागर पुलिस ने किया नम्बर जारी

नशीले पदार्थो की अवैध बिक्री करने वालो की जानकारी पुलिस को व्हाट्सअप पर दे, सागर पुलिस ने किया नम्बर जारी

 ★ जिला पुलिस सागर की नशा मुक्ति के लिये नई पहल


सागर। सागर पुलिस ने नशा मुक्ति को लेकर एक अभियान शुरू किया है। इसके तहत नशीले पदार्थो की अवैध बिक्री या सेवन करता है तो उसकी सूचना पुलिस को व्हाट्सअप पर लोग दे सकते है। पुलिस अधीक्षक अतुलसिंह ने निर्देशन में इसे शुरू किया गया है। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

पुलिस के मुताबिक  12 दिसम्बर से सम्पूर्ण सागर जिले में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है । जिसमें आम जन को नशा मुक्त
किया जा सके इस अभियान का प्रसारण सम्पूर्ण जिले में किया जाये। किसी भी व्यक्ति को मादक पदार्थ जैसे गांजा ;हीरोईन ;स्मैक
सेल्युसन; अफीम; डोडा पोस्त; नशे की गोली ;सीरप; इन्जैक्सन; नशीला पाउडर एवं अन्य कोई भी नशीला पदार्थ के भण्डारण अवैध
परिवहन अवैध विक्रय और सेवन करने वाले व्यक्ति की सूचना प्राप्त होती है तो पुलिस विभाग के मोबाइल व्हाटसअप नं
7804963105 पर केवल व्हाटसअप मैसेज करने का कष्ट करें ।
सूचना गोपनीय रखी जायेगी किसी भी प्रकार से सूचना देने वाले का नाम प्रकाशित प्रसारित नहीं किया जायेगा कोई भी आम जन उक्त मो नं पर 24 घण्टे किसी भी दिवस सूचना दे सकता है।
इसके आधार पर पुलिस उनपर वैधानिक कार्यवाही करेगी। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

नए संसद भवन के भूमि पूजन में डॉ. इन्दु जैन ने किया ‘जैन धर्म’ का प्रतिनिधित्व

नए संसद भवन के भूमि पूजन में डॉ. इन्दु जैन  ने किया 'जैन धर्म' का प्रतिनिधित्व

नईदिल्ली। भारतवर्ष के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नए संसद भवन की आधारशिला रखी. इस ऐतिहासिक अवसर पर 'वसुधैव कुटुम्बकम्' की भावना का सौहार्द्रपूर्ण सन्देश देने तथा इस अवसर को मंगलमय बनाने हेतु 'सर्वधर्म प्रार्थना' के तहत संसद भवन की नींव रखने का कार्यक्रम आयोजन किया गया, जिसमें जैनधर्म का प्रतिनिधित्व करने हेतु डॉ. इन्दु जैन राष्ट्र गौरव को निमंत्रण दिया गया है. डॉ. इन्दु ने भारत की प्राचीनतम भाषा प्राकृत एवं संस्कृत में गाथा, मंगलाष्टक एवं महावीराष्टक की स्वरमयी प्रस्तुती करके न केवल सस्वर मंगल पाठ किया बल्कि जैन धर्म के साथ-साथ भारत की प्राचीनतम भाषा एवं संस्कृति का भी प्रतिनिधित्व किया, जिनसे पूरा संसद भवन परिसर गुंजायमान हो गया.

गौरतलब है कि डॉ. इन्दु जैन, राष्ट्रीय स्तर पर गाँधी जयंती एवं गाँधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना में विगत एक दशक से जैन प्रार्थना द्वारा जैन धर्म का प्रतिनिधित्व करती आ रहीं हैं. डॉ. इन्दु जैन सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के पूर्व जैनदर्शन विभागाध्यक्ष एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्रो. फूलचन्द जैन प्रेमी एवं आदर्श महिला सम्मान से सम्मानित डॉ. मुन्नीपुष्पा जैन की सुपुत्री एवं समाजसेवी श्री राकेश जैन की जीवनसंगिनी हैं। इंदु  का परिवार सागर जिले के दलपतपुर का है। 
डॉ. इन्दु जैन ने बताया कि  कहा कि इस ऐतिहासिक दृश्य की साक्षी बनकर वो बहुत अभिभूत महसूस कर रही हैं। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


इस मंगल अवसर पर माननीय प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि "पुराने संसद भवन ने स्वतंत्रता के बाद के भारत को दिशा दी तो नया भवन आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का गवाह बनेगा।" गृह मंत्री अमित शाह जी ने कहा कि "नया संसद भवन आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक होगा जो देशवासियों की आशाओं और आकाँक्षाओं को पूर्ण करने का केंद्र बनेगा ।" लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि "भारत में लोकतंत्र एक संस्कार है, जीवनमंत्र व जीवनतत्व है। भारत की आत्मा लोकतंत्र है". ऐसा माना जा रहा है कि अक्टूबर 2022 तक नए भवन का निर्माण पूरा करने की तैयारी है, ताकि देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर इसी भवन में सत्र का आयोजन हो सके. बता दें कि नए संसद भवन में लोक सभा का आकार मौजूदा से तीन गुना ज्यादा होगा. वहीं राज्य सभा का भी आकार बढ़ेगा।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

खुरई के कृषि यंत्रों को अंतर राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगी पहचान : कलेक्टर श्री सिंह ★‘एक जिला एक उत्पाद" योजना के तहत चयनित


खुरई के कृषि यंत्रों को अंतर राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगी पहचान : कलेक्टर श्री सिंह

★'एक जिला एक उत्पाद" योजना के तहत चयनित


सागर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी योजना 'एक जिला एक उत्पाद' के अंतर्गत  सागर जिले के एक उत्पाद चयनित करने के लिए  मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्देशानुसार कलेक्टर  दीपक सिंह ने खुरई विकासखंड में निर्मित हो रहे कृषि यंत्रों को चुना है। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने जिले के एक उत्पाद बनाने के मद्देनजर कृषि यंत्रों के उत्पादकों के साथ बैठक आयोजित कर उनकी आवश्यकता को सूचीबद्ध करने के लिए एसडीएम श्री मनोज चौरसिया एवं प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र श्रीमती मंदाकिनी पांडे को निर्देश दिए।
 उत्पादकों के साथ आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि खुरई में निर्मित हो रहे कृषि यंत्रों को अब देश के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए शासन स्तर पर जो कार्य हो रहा है उसमें हर स्तर पर मदद की जावेगी।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/


ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB

https://twitter.com/weYljxbV9kkvq5Z?s=08


वेबसाईट

www.teenbattinews.com


श्रीमती मंदाकिनी पांडे ने बताया कि, मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक खुरई में आयोजित की। माननीय मुख्यमंत्री महोदय की महत्वाकांक्षी योजना '' एक जिला उत्पाद '' अंतर्गत खुरई के कृषि यंत्र उत्पाद चिन्हित किये गये है । सागर जिले के खुरई को उच्च कोटी के कृषि उपकरणों के निर्यात हब के रूप में विकसित करने , निर्यात संभावनाओं की पहचान करने एवं चरणबद्ध तरीके से निर्यात क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से कलेक्टर सागर की अध्यक्षता में जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति की प्रथम बैठक का आयोजन खुरई आडिटोरिम में किया गया । बैठक में खुरई कृषि उपकरण निर्माता संघ के अध्यक्ष  चंद्रप्रताप सिंह , विजय इण्डस्ट्रीज के स्वामी  विजय जैन ,  रोहित जायसवाल एवं अन्य प्रमुख कृषि उपकरण निर्माण करने वाले स्थानीय उद्योगपति उपस्थित । बैठक में उद्योगपतियों द्वारा उद्योग संचालन में आने वाली कठिनाईयों एवं शासन से अपेक्षित सुविधाओं के बारे में बताया गया । कलेक्टर सागर द्वारा अपने उद्बोधन में उद्योगपतियों को आश्वस्त किया कि जिला स्तर पर समाधान होने वाली समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जावेगा एवं शासन स्तर से नीतिगत निर्णयों के संबंध में शासन को अवगत कर समस्याओं के निराकरण की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएगे। खुरई के उच्च स्तरीय कृषि उपकरणों के निर्यात की दिशा में उद्योग विभाग एवं अन्य विभागों के समन्वय से कार्य किया जावेगा। बैठक में महाप्रबंधक उद्योग मन्दाकिनी पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी खुरई श्री मनोज कुमार चौरसिया, तृप्ति पाटिल प्रबंधक उद्योग, तहसीलदार खुरई श्री रईम खान, कृषि विज्ञान केन्द्र एवं आर.ई. एस. के अधिकारी उपस्थित थे । बैठक के पूर्व कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा विभागीय अधिकारियों के साथ प्रमुख कृषि उपकरण निर्माता औद्योगिक इकाईयों का अवलोकन भी किया गया ।    


---------------------------- 


www.teenbattinews.com



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


----------------------------- 
       
 
 
Share:

खुरई के कृषि यंत्रों को अंतर राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगी पहचान : कलेक्टर श्री सिंह ★‘एक जिला एक उत्पाद" योजना के तहत चयनित

खुरई के कृषि यंत्रों को अंतर राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगी पहचान : कलेक्टर श्री सिंह

★'एक जिला एक उत्पाद" योजना के तहत चयनित

सागर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी योजना 'एक जिला एक उत्पाद' के अंतर्गत  सागर जिले के एक उत्पाद चयनित करने के लिए  मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्देशानुसार कलेक्टर  दीपक सिंह ने खुरई विकासखंड में निर्मित हो रहे कृषि यंत्रों को चुना है। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने जिले के एक उत्पाद बनाने के मद्देनजर कृषि यंत्रों के उत्पादकों के साथ बैठक आयोजित कर उनकी आवश्यकता को सूचीबद्ध करने के लिए एसडीएम श्री मनोज चौरसिया एवं प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र श्रीमती मंदाकिनी पांडे को निर्देश दिए।
 उत्पादकों के साथ आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि खुरई में निर्मित हो रहे कृषि यंत्रों को अब देश के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए शासन स्तर पर जो कार्य हो रहा है उसमें हर स्तर पर मदद की जावेगी।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


श्रीमती मंदाकिनी पांडे ने बताया कि, मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक खुरई में आयोजित की। माननीय मुख्यमंत्री महोदय की महत्वाकांक्षी योजना '' एक जिला उत्पाद '' अंतर्गत खुरई के कृषि यंत्र उत्पाद चिन्हित किये गये है । सागर जिले के खुरई को उच्च कोटी के कृषि उपकरणों के निर्यात हब के रूप में विकसित करने , निर्यात संभावनाओं की पहचान करने एवं चरणबद्ध तरीके से निर्यात क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से कलेक्टर सागर की अध्यक्षता में जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति की प्रथम बैठक का आयोजन खुरई आडिटोरिम में किया गया । बैठक में खुरई कृषि उपकरण निर्माता संघ के अध्यक्ष  चंद्रप्रताप सिंह , विजय इण्डस्ट्रीज के स्वामी  विजय जैन ,  रोहित जायसवाल एवं अन्य प्रमुख कृषि उपकरण निर्माण करने वाले स्थानीय उद्योगपति उपस्थित । बैठक में उद्योगपतियों द्वारा उद्योग संचालन में आने वाली कठिनाईयों एवं शासन से अपेक्षित सुविधाओं के बारे में बताया गया । कलेक्टर सागर द्वारा अपने उद्बोधन में उद्योगपतियों को आश्वस्त किया कि जिला स्तर पर समाधान होने वाली समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जावेगा एवं शासन स्तर से नीतिगत निर्णयों के संबंध में शासन को अवगत कर समस्याओं के निराकरण की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएगे। खुरई के उच्च स्तरीय कृषि उपकरणों के निर्यात की दिशा में उद्योग विभाग एवं अन्य विभागों के समन्वय से कार्य किया जावेगा। बैठक में महाप्रबंधक उद्योग मन्दाकिनी पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी खुरई श्री मनोज कुमार चौरसिया, तृप्ति पाटिल प्रबंधक उद्योग, तहसीलदार खुरई श्री रईम खान, कृषि विज्ञान केन्द्र एवं आर.ई. एस. के अधिकारी उपस्थित थे । बैठक के पूर्व कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा विभागीय अधिकारियों के साथ प्रमुख कृषि उपकरण निर्माता औद्योगिक इकाईयों का अवलोकन भी किया गया ।    


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------         
 
Share:

जैसीनगर ब्लाक अध्यक्ष दिलीप पटेल को कांग्रेस पार्टी से निष्कासित

जैसीनगर ब्लाक अध्यक्ष दिलीप पटेल को कांग्रेस पार्टी से निष्कासित



सागर। सुरखी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत दिलीप पटेल एवं भाजपा के विजयी प्रत्याशी गोविन्द राजपूत का आडियो वायरल हुआ जो सोशल मीडिया में एवं जनचर्चा में बना रहा जिससे दिलीप पटेल द्वारा पार्टी के हित
के खिलाफ कार्य करना प्रतीत होने पर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से उन्हें कारण बताओ नोटिस दिया था।दिलीप पटेल द्वारा नोटिस का जबाव प्राप्त हुआ है जिसमें उन्होंने स्वीकार किया है कि उनके (श्री राजपूत एवं
दिलीप पटेल के बीच) मोबाइल पर चर्चा हई थी जबावी पत्र में दिलीप पटेल ने स्वीकार किया है कि गोविन्दराजपूति की जीत के बाद उन्होंने गोविन्द राजपूत के पक्ष में मोबाइल पर बात की थी। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


दिलीप पटेल ने पत्र केजबाव में यह भी स्वीकार किया है कि उनके एवं गोविन्द राजपूत के बीच जो आडियो वायरल हुआ है उससे पार्टी
को क्षति हुई है उसको उन्होंने अपनी नैतिक गलती स्वीकार की है जवाबी पत्र का आडियो के संबंध में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी से चर्चा उपरान्त एवं जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से विचार के बाद दिलीप पटेल को म0प्र0
कांग्रेस कमेटी की अनुमति की प्रत्याशा में 6 वर्ष के लिए कांग्रेस पार्टी से निष्कासित किया जाता है। यह जानकारी जिला ग्रामीण कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष सुरेंद्र सुहाने ने दी।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

IMA डाक्टर बन्द रखेगे 11 दिसम्बर को ओपीडी , केंद्र सरकार के फैसले के विरोध में

IMA डाक्टर  बन्द रखेगे 11 दिसम्बर को ओपीडी , केंद्र सरकार के फैसले के विरोध में

सागर । केंद्र सरकार द्वारा आयुष चिकित्सकों को 58 तरह की सर्जरी करने का अधिकार दिए जाने के कारण मिक्सोपेथी सेउत्पन्न जन जीवन के खतरे का आई एम ए विरोध करती है।आई एम ए सागर अध्यक्ष डॉ एस एस खन्ना सचिव डॉ अनूप साहू और पदाधिकारी डॉ श्याम मनोहर सिरोठिया, डॉ जीवन लाल जैन, डॉ ज्योति चौहान और डॉ डी के पिप्पल ने मीडिया से चर्चा में यह  जानकारी दी। 
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आई एम ए के निर्णय अनुसार  11 दिसम्बर 2020 शुक्रवार को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक  चिकित्सक अपनी ओ पी डी बंद रखेंगे। किसी भी ओ पी डी में कोई इलाज नहीं होगा।  मानवीयता की दृष्टि से केवल गंभीर मरीजों का उपचार किया जायेगा।
आई एम ए सागर शाखा आयुर्वेद पेथी का विरोध नहीं करती है यदि आयुष चिकित्सक आयुर्वेद पद्धति से कोई भी चिकित्सा करते हैं तो वह स्वागत योग्य है लेकिन आयुष चिकित्सकों को एलोपैथिक पद्धति से इलाज करने पर मिक्सोपेथी से जन जीवन को जान के गंभीर खतरों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि आयुर्वेद की शिक्षा पद्धति एलोपैथी की शिक्षा पद्धति से भिन्न है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


Ima डॉक्टर्स का कहना है कि आयुर्वेद एवं एलोपैथी के चिकित्सा सिद्धांत भी अलग है ऑपरेशन पूर्व एवं ऑपरेशन के बाद के उपचार तरीके अलग है ऐसे में दोनों पेथी के चिकित्सकों का साथ- साथ काम करना भी संभव नहीं है। व्यवहारिक और क्लिनिकल दृष्टि यह निर्णय खतरनाक है। हमे आयुर्वेद पध्दति से कोई आपत्ति नही है। लेकिन एलोपैथी से जोड़ना गलत है। चाहे सर्जरी हो या अन्य रोगों के इलाज की एलोपैथी की विधियां । सभी के कोर्स आदि अलग और कठिन है
सागर आई एम ए के सदस्य  शुक्रवार को प्रातः 6 बजे से शाम 6 बजे तक मिक्सोपेथी के विरोध में अपनी अपनी ओ पी डी बंद रखेंगे । जनता को होने वाली परेशानी के लिए हमे खेद रहेगा।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

राम मंदिर निर्माण के लिये सब आगे आयें : शरद अग्रवाल

राम मंदिर निर्माण के लिये सब आगे आयें : शरद अग्रवाल

सागर। राम मंदिर निर्माण में जन जन का सहयोग हो ।  समाज में घर घर अभियान चलाना होगा इसके लिए पूरे प्रदेश में 24 जनवरी को अपने अपने घर , मुहल्ले में रामधुन एवं सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा । यह बात अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष शरद अग्रवाल ने कही । वे जिला इकाई सागर द्वारा आयोजित
ऑनलाइन संभागीय बैठक में बोल रहे थे ।  कार्यक्रम की अध्यक्षता संभागीय अध्यक्ष डॉ वंदना गुप्ता द्वारा की गयी । डॉ गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से समाज में समरसता आयेगी  लोगों में पुनः भावनात्मक जुड़ाव होगा । कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती एवं भगवान श्री राम की स्तुति से किया गया ।

   कार्यक्रम में सागर संभाग के सभी जिलों के पदाधिकारी सम्मलित हुये ।कार्यक्रम में जगतराज शांडिल्य , सुरेन्द्र सिंह पवार , आभा तिवारी, राजेन्द्र तिवारी ,मनोज तिवारी मनसिज ,पूरन चंद गुप्ता , हीरालाल विश्वकर्मा , श्रीराम तिवारी सहित अन्य जिला पदाधिकारियों की उपस्थित  रही।कार्यक्रम का संचालन सागर जिलाध्यक्ष प्रभात कटारे ने किया आभार छतरपुर जिलाध्यक्ष मनोज तिवारी मनसिज ने व्यक्त किय ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive