लोक अदालत योजना का लाभ लें, जिला न्यायाधीश ने प्रचार-प्रसार वाहन को दिखाई हरी झण्डी


लोक अदालत योजना का लाभ लें, जिला न्यायाधीश ने प्रचार-प्रसार वाहन को दिखाई हरी झण्डी



★ नेशनल लोक अदालत से होने वाले लाभों के बारे में आमजन को करेगा जागरूक


सागर । आमजन को जागरूक करने तथा लोक अदालत से होने वाले लाभ के बारे में बताने के लिए जिला सत्र न्यायाधीष श्री बी.आर. पाटिल ने बुधवार को प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उक्त प्रचार वाहन 02 दिन लगातार शहर के विभिन्न रिहायषी इलाकों में म्यूजिक सिस्टम के द्वारा बुन्देली भाषा में रचित लोक संगीत के माध्यम से नेशनल लोक अदालत के लाभों की जानकारी आमजन तक पहुंचाएगा। प्रचार वाहन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पैरालीगल वालेंटियर को भी नियुक्त किया गया है, जो मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर एवं नालसा द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुँचाने हेतु पम्पलेट भी वितरित करेगा।
 उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली, एवं म.प्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार तथा जिला न्यायाधीश श्री बी आर.पाटिल के मार्गदर्शन में 12 दिसम्बर को जिला न्यायालय, तहसील न्यायालय, खुरई, बीना, रहली, बण्डा, गढ़ाकोटा, देवरी, परिवार न्यायालय, श्रम न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


 प्रभारी विशेष न्यायाधीश श्री डी.के.नागले द्वारा बताया गया कि नेशनल लोक अदालत में विभिन्न प्रकृति के राजीनामा योग्य, प्रीलिटिगेशन एवं न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा। लोक अदालत में पक्षकार आपसी सुलह और समझौते से अपने विवादों का निराकरण करवाते है जिससे पक्षकारों को प्रकरण में त्वरित न्याय प्राप्त होता है और नियमानुसार कोर्ट फीस वापिस हो जाती है।
नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य, बैंक वसूली, विद्युत, जलकर एवं अन्य प्री-लिटिगेशन के साथ न्यायालयों में लंबित आपराधिक राजीनामा योग्य, चैक बाउंस, मोटर दुर्घटना दावा, विद्युत पारिवारिक एवं वैवाहिक, भूमि अधिग्रहण एवं सभी प्रकार के सिविल तथा राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा।
विद्युत अधिनियम की धारा 126, 135 एवं 138 के अतर्गत विद्युत प्रकरण में निम्न दाब श्रेणी के घरेलू कृषि 05 किलो वॉट तक, गैर घरेलू 10 अश्व शक्ति भार तक के औद्योगिक उपभोक्ताओं के प्री-लिटिगेशन सिविल दायित्व की राशि पर 40 प्रतिशत तथा लिटीगेशन स्तर पर 25 प्रतिशत तक की छूट दी जावेगी। नगर पालिका के जलकर की राशि एवं अधिभार की राशि 10 हजार रूपये बकाया होने पर 100 प्रतिशत, संपत्तिकर जिसमें अधिभार की राशि 50,000 रूपये बकाया होने पर अधिभार पर 100 प्रतिशत छूट एवं इससे अधिक राशि होने पर नियमानुसार छूट दी जावेगी।
अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती विधि सक्सेना ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में क्लेम प्रकरणों की प्रीसिटिंग बीमा कंपनियों के अधिकारियों एवं अधिवक्तागण के साथ की जा रही है। बैठक का आयोजन ए0डी0आर0 भवन, जिला न्यायालय में किया गया । क्लेम प्रकरण के समस्त अधिवक्ताओं और समस्त पक्षकारों से अपील है कि, 12 दिसम्बर को आयोजित नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में क्लेम और अन्य राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण करावें। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

BSNL : लैंडलाइन फोन कॉल की गुणवत्ता में होगा सुधार ,एनजीएन नेटवर्क एक्सचेंज का लोकार्पण

 BSNL : लैंडलाइन फोन कॉल की गुणवत्ता में होगा सुधार ,एनजीएन नेटवर्क एक्सचेंज का  लोकार्पण

सागर ।भारत संचार लिमिटेड के महाप्रबंधक डॉ महेश शुक्ला ने सागर में बुधवार को एन जी एन  एक्सचेंज नेक्स्ट जनरेशन नेटवर्क का लोकार्पण किया। इस अवसर पर श्री आशीष पाठक जनरल मैनेजर भोपाल, टीडीएम श्री सुमित खोटे , एजीएम श्री एस एस सैनी, श्रीमती आशा गोस्वामी,एके दीक्षित, दीपक   सैनी, श्री शिरीष पटेल मौजूद थे  । बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक डॉ महेश शुक्ला ने कहा कि एन जी एन के उद्घाटन से लैंडलाइन फोन के काल में गुणवत्ता आएगी और लैंडलाइन की एक ही लाइन पर अनेक ब्रॉडबैंड सेवा की सुविधा भी प्राप्त हो सकेगी  ।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


टीडीएम श्री खोटे ने सागर के बीएसएनएल कार्यालय के बारे में विस्तार से जानकारी दी । बीएसएनल महाप्रबंधक श्री शुक्ला ने बीएसएनएल कार्यालय का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

सीएम ने भूमाफिया के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही के लिए इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन सतना को सराहा, ★ साइबर क्राइम में अच्छे कार्य के लिए सागर जिले को दी बधाई ★ मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कमिश्नर-आई.जी., कलेक्टर, पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग की

सीएम ने भूमाफिया के खिलाफ  प्रभावी कार्यवाही के लिए  इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन सतना को सराहा,

★ साइबर क्राइम में अच्छे कार्य के लिए सागर जिले को दी बधाई

★ मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कमिश्नर-आई.जी., कलेक्टर, पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग की

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा है कि प्रदेश में सुशासन के लिए "रूटिन गवर्नेंस" और "फोकस्ड एजेंडे" दोनों पर कार्य किया जाए। एक तरफ जहां जनता के रोजमर्रा के कार्य बिना किसी बाधा के सुगमता से हों वहीं आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश व शासन की प्राथमिक वाले विषयों पर नियमित रूप से कार्रवाई हो। सी.एम. डैशबोर्ड के माध्यम से शासन के सभी विभागों की निरंतर मॉनीटरिंग एवं रैकिंग की जाएगी तथा अच्छा कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज प्रदेश के सभी कमिश्नर्स, आई.जी., कलेक्टर्स, पुलिस अधीक्षक आदि के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यों की समीक्षा की। वी.सी. के प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के पोर्टल का शुभारंभ किया। बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, डी.जी.पी श्री विवेक जौहरी तथा सभी संबधित उपस्थित थे।

सुशासन की परिभाषा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सुशासन की परिभाषा बताते हुए कहा कि सुशासन का अर्थ है "जनता को बिना लिए-दिए समय पर शासन द्वारा दी जाने वाली समस्त सुविधाओं का लाभ मिलना चाहिए।" हमारा लक्ष्य है प्रदेश में जनता को सुशासन देना। हमें जनता का कार्य करने के तरीके निकालने हैं न कि कार्य न करने के।

आप शासन के प्रतिनिधि हैं

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कमिश्नर्स-आई.जी., कलेक्टर्स-पुलिस अधीक्षकों से कहा कि "आप शासन के प्रतिनिधि हैं अत: आपके क्षेत्र में सुशासन सुनिश्चित करना आप सभी की जिम्मेवादी है। जनता एवं जनप्रतिनिधियों के साथ निरंतर संवाद रखें।"

आत्मनिर्भर पोर्टल पर पूरी जानकारी

मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस ने बताया कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश पोर्टल पर आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का सभी विभागों का रोडमैप तथा सभी विभागों की विभागवार एवं जिलावार जानकारी अपलोड की गई है। इसके साथ ही समस्त आवश्यक जानकारियों एवं सूचनाओं को भी प्रदर्शित किया गया है।  

उपार्जन के साथ ही कलेक्टर्स मिलिंग के कार्य पर भी फोकस करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में इस बार पहली बार धान  के उपार्जन के साथ ही मिलिंग का कार्य भी किया जा रहा है, अतः कलेक्टर्स इस ओर विशेष ध्यान दें। सीमावर्ती कलेक्टर इस बात का विशेष ध्यान रखें कि उपार्जन के लिए प्रदेश के बाहर से धान ना आए। समर्थन मूल्य खरीदी के अंतर्गत इस बार अभी तक 5 लाख 40 हज़ार टन धान का उपार्जन किया गया है, वहीं 2 लाख 15 हज़ार टन मोटे अनाज ज्वार व बाजरे का उपार्जन किया गया है।

35 उपार्जन केंद्र स्व सहायता समूहों को

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि इस बार 35 उपार्जन केंद्र स्व सहायता समूहों को सौपे गए हैं तथा उनके द्वारा बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है।  मुख्यमंत्री श्री चौहान  ने किसानों को समर्थन मूल्य पर बेची गई फसल का 3 दिन में भुगतान सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।

भू माफियाओं के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में भू माफियाओं के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए उनकी रसूख को जमींदोज किया गया है। इसके लिए इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन सतना आदि ज़िले विशेष बधाई के पात्र हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यवाही में इस बात का ध्यान रखें कि गरीब को कोई परेशानी ना हो।

नीमच के फर्जी अफीम प्रकरण में दोषियों को बर्खास्त करें

मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिए कि नीमच जिले में एक व्यापारी को फर्जी अफीम प्रकरण में फंसाने के मामले में दोषी पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियों को नियमानुसार बर्खास्त करने की कार्रवाई की जाए।

चिटफंड माफिया के विरुद्ध कार्रवाई को अंजाम तक पहुंचाएं

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में चिटफंड माफियाओं के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई है। प्रदेश में 184 प्रकरण पंजीबद्ध किए जा कर 3528 निवेशकों को 17 करोड़ 60 लाख रुपए वापस दिलवाए गए हैं।  छतरपुर, कटनी, नीमच, रतलाम जिले विशेष बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि चिटफंड माफिया के विरुद्ध कार्रवाई को अंजाम तक पहुंचाएं तथा निवेशकों को उनके पैसे वापस दिलवाएं।

मिलावटखोरी महापाप, सख्त कार्रवाई करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि  मिलावटखोरी महापाप है। मिलावटखोरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इस संबंध में ग्वालियर, गुना, मुरैना, जबलपुर, इंदौर उज्जैन में अच्छी कार्यवाही हुई है, शेष जिलों में भी ऐसी ही कार्रवाई हो।

अवैध खनन पर कार्रवाई हो, वैध ठेकेदारों को संरक्षण दें, भिंड जिले में अच्छा प्रयोग

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इसीके साथ वैध ठेकेदार को संरक्षण दिया जाना चाहिए। इस संबंध में देवास, सिंगरौली, गुना, जबलपुर, नरसिंहपुर आदि जिलों में उल्लेखनीय कार्य हुआ है। भिंड जिले में अवैध खनन एवं परिवहन रोकने के लिए अच्छा प्रयोग किया गया है, जिसके अंतर्गत उन क्षेत्रों में वीडियो कैमरे लगाकर तथा चेकपोस्ट आदि बनाकर अवैध खनन एवं परिवहन को रोका गया है।

साइबर क्राइम के खिलाफ सचेत रहें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने साइबर क्राइम के खिलाफ सचेत रहने के भी निर्देश सभी जिलों को दिए। इस संबंध में कटनी, जबलपुर, ग्वालियर एवं सागर को अच्छे कार्य के लिए बधाई दी गई। प्रदेश में 1711 साइबर क्राइम के प्रकरण दर्ज किए गए हैं, जिनमें एक करोड़ 97 लाख रुपए की राशि वापस दिलाई गई है।

बेटियों के विरुद्ध अपराधों के प्रति अत्यंत संवेदनशील

 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार बेटियों के विरुद्ध अपराधों के प्रति अत्यंत संवेदनशील है। इस संबंध में सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। हाल ही में होशंगाबाद से गायब एक बालिका को नेपाल बॉर्डर से तथा बुदनी से गायब एक बालिका को सिकंदराबाद से वापस लाया गया है।

चिन्हित अपराधों में सजा के बाद भी फॉलो अप करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि चिन्हित एवं जघन्य अपराधों में सजा के फैसले के बाद भी फॉलोअप किया जाए, जिससे दोषियों को अंतिम रूप से सजा मिल सके । प्रदेश में ऐसे प्रकरणों में 97 व्यक्तियों को मृत्युदंड एवं 3553 को आजीवन कारावास हुआ है।

सभी हितग्राहियों को मिल जाएं पात्रता पर्चियां एवं राशन

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत प्रदेश में जोड़े गए सभी 37 लाख नए हितग्राहियों को पात्रता पर्चियां एवं राशन मिलना सुनिश्चित किया जाए। इसके अंतर्गत पूर्व में 25 लाख व्यक्तियों को लाभ मिल चुका था, शेष व्यक्तियों को भी लाभ शीघ्र मिल जाए। इस संबंध में छिंदवाड़ा, झाबुआ, होशंगाबाद, आगर एवं मंडला जिलों को अच्छे कार्य के लिए बधाई दी गई।

पथ विक्रेता योजना में स्वीकृति एवं ऋण वितरण दोनों सुनिश्चित करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि शहरी एवं ग्रामीण पथ विक्रेता योजनाओं में न सिर्फ अधिक से अधिक प्रकरण स्वीकृत हों अपितु सभी में ऋण वितरण भी सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए बैंकों से आवश्यक समन्वय करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आगामी 21 दिसंबर को ग्रामीण पथ विक्रेता योजना तथा 26 दिसंबर को शहरी पथ विक्रेता योजना के अंतर्गत ऋण वितरण कार्यक्रम किए जाने के निर्देश दिए। इस दिन लगभग एक लाख शहरी पथ विक्रेताओं को तथा 74 हज़ार ग्रामीण पथ विक्रेताओं को ऋण वितरण किया जाएगा।



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

निजी स्कूलों को आरटीई फीस का भुगतान किया जायेगा: स्कूल शिक्षा मंत्री

निजी स्कूलों को आरटीई फीस का भुगतान किया जायेगा: स्कूल शिक्षा मंत्री 

★ श्री परमार ने निजी स्कूलों के संघों की बैठक ली

भोपाल। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि अशासकीय विद्यालयों को आरटीई फीस का भुगतान पात्रतानुसार किया जायेगा और भुगतान में हुए विलम्ब के कारणों का भी निराकरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष मान्यता के नवीनीकरण का शुल्क फिलहाल नहीं लिया जा रहा है। निजी स्कूल सुविधानुसार किश्तों में शुल्क जमा कर सकते हैं।

श्री परमार आज मंत्रालय में माध्यमिक शिक्षा मंडल से सम्बद्ध  अशासकीय विद्यालयों के संघों के पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में चर्चा  कर रहे थे। उन्होंने कोविड-19 वायरस के संक्रमण के चलते उत्पन्न परिस्थितियों में अशासकीय विद्यालयों के संचालन और इसमें आने वाली समस्याओं के संबंध में चर्चा की। श्री परमार ने कहा कि कोविड की रोकथाम और बच्चों को इससे बचाना हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग तथा अन्य सावधानियों का पूरा पालन सुनिश्चित किया जाये। 
मंत्री श्री परमार ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan के निर्देशानुसार स्कूलों में कक्षा-1 से 8वीं तक की कक्षाएँ 31 मार्च तक बंद रहेंगी, तथापि प्रोजेक्ट के आधार पर मूल्यांकन कर बच्चों को अगली कक्षा में प्रवेश दिया जायेगा। पाँचवीं और आठवीं की बोर्ड पेटर्न पर आधारित परीक्षाएँ इस वर्ष आयोजित नहीं होंगी। कक्षा-10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएँ ली जायेंगी, जिनकी कक्षाएँ शीघ्र प्रारंभ होंगी। कक्षा-9 और 11 के विद्यार्थियों को सप्ताह में एक या दो दिन स्कूल बुलाया जा सकेगा।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

मंत्री श्री परमार ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्कूली बच्चों के आधार सत्यापन और मैपिंग का कार्य सत्र के अंत तक पूरा कर लिया जाये, ताकि आरटीई फीस के भुगतान में विलम्ब न हो। श्री परमार ने स्कूली बच्चों के अभिभावकों से आग्रह किया कि कोविड के चलते जिस अवधि में निजी विद्यालय बंद रहे हैं, उस अवधि की ट्यूशन फीस का भुगतान विद्यालय संचालकों को करें।
अशासकीय विद्यालयों के संघ के पदाधिकारियों ने विद्यालय संचालन में आ रही समस्याओं से मंत्री श्री परमार को अवगत कराया। मंत्री श्री परमार ने समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया।
बैठक में  प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरुण शमी, आयुक्त राज्य शिक्षा केंद्र श्री लोकेश कुमार जाटव एवं आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती जयश्री कियावत सहित प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन, सोसायटी फॉर प्रायवेट स्कूल्स डायरेक्टर्स सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सीएम ने विधुतयंत्री दीपक श्रीवास्तव को किया सम्मानित

सीएम ने विधुतयंत्री दीपक श्रीवास्तव को किया सम्मानित

सागर । मुख्यमंत्री समाधान ऑनलाइन के तहत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्कृष्ट कार्य करने तथा शिकायतों के समय सीमा में संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने पर नगरीय एवं आवास विभाग के अंतर्गत सागर के विद्युत यंत्री श्री दीपक श्रीवास्तव तथा उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग से डॉक्टर आरपी यादव को वर्चुअल रूप से सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि, श्री दीपक श्रीवास्तव ने 158  में से 137 शिकायतों तथा डॉक्टर आरपी यादव ने 35 में से 31 शिकायतों का समय सीमा में संतुष्टि पूर्ण निराकरण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री दीपक श्रीवास्तव को सम्मानित करते हुए उन्हें उनकी शादी की बधाई भी दी।
श्री दीपक श्रीवास्तव एवं डॉक्टर यादव की उपलब्धि पर संभागायुक्त श्री मुकेश कुमार शुक्ला, कलेक्टर श्री दीपक सिंह एवं नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार ने भी उन्हें बधाई दी है। कलेक्टर दीपक सिंह ने बताया कि अगले सप्ताह होने वाली समय सीमा बैठक में दोनों अधिकारियों को उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा।   

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
           
 
Share:

योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान का 53 वा स्थापना दिवस मना

योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान का 53 वा स्थापना दिवस मना


सागर। योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान का 53 वा स्थापना दिवस  योग निकेतन में मनाया गया। कोरोना संक्रमण के चलते सोसल डिस्टेंस और सामान्य रूप से मनाया गया। 
इस मौके पर संस्थापक योगाचार्य विष्णु आर्य ने कहा कि योग निकेतन  का हमेशा गौरवशाली इतिहास रहा है। सदैव योग शिविरों और प्रतिदिन योग कार्यकर्मो के माध्यम से  आम जन की सेवा की है। यही कारण रहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेहतर संस्था के रूप में योग निकेतन को सम्मानित किया । उन्होंने लहा की कोरोना संक्रमण को रोकने में योगाभ्यास प्राणायाम आदि मददगार साबित हुआ है। 
इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष राम नारायण यादव ने कहा कि योग निकेतन में धीरे धीरे कार्यक्रम शुरू होंगे।  कोरोना काल मे गतिविधियां संचालित नही हो पाई है।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

योग निकेतन के स्थापना दिवस पर श्री गायत्री पूजन और हवन का आयोजन हुआ। इसके साथ ही योग साधको ने योगाभ्यास किया। योग निकेतन के स्थापना दिवस पर  योगाचार्य विष्णु आर्य के जन्मदिवस पर लोगो ने शुभकामनाये दी और उनके समाजसेवा के कार्यो को सराहा।
 इस मौके पर  महेश नेमा, योग शिक्षक बद्री प्रसाद सोनी,  पुरषोत्तम लाल सोनी, पी एल सोनी, अमित गुप्ता, मोहन नामदेव, सरिता ताम्रकार, महेश साहू सहित अनेक लोग मौजूद थे। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर में बंद रहा का मिलाजुला असर, कांग्रेसियों ने बन्द कराने जोड़े हाथ, प्रशासन रहा सतर्क

सागर में बंद रहा का मिलाजुला असर, कांग्रेसियों ने बन्द कराने जोड़े हाथ, प्रशासन रहा सतर्क

सागर । किसान आंदोलन के समर्थन में 8 दिसंबर मंगलवार को भारत बंद के दौरान ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में स्थिति सामान्य रही। इसका मिलाजुला असर देखने मिला। कांग्रेसियों ने जुलूस निकलकर दुकानदारों से बन्द का आव्हान किया। कांग्रेसियो ने दुकानदारों के पैर पकड़कर बन्द का आग्रह किया। उधर शांतिऔर  कानून व्यवस्था की दृष्टि से प्रशासन अलर्ट रहा। प्रमुख इलाको में पुलिस बल तैनात रहा । 

कलेक्टर  दीपक सिंह के निर्देशानुसार शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा सम्पूर्ण जिले में कार्यपालक मजिस्ट्रेट्स को तैनात किया गया था। जिन्होंने मौके पर उपस्थित रह कर व्यवस्थाओं पर नजर बनाए चखी।बंद के मद्देनजर शहर के मुख्य चौराहों पर पुलिस एवं प्रशासन के संयुक्त दल लगातार तैनात रहे। किसी भी स्थान पर आवाजाही रोकने के प्रयास अथवा बाजार बंद कराने की कोई घटना सामने नहीं आयी।

ग्रामीण कांग्रेस के आवहान पर मकरोनिया बंद 
जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण द्वारा मकरोनिया बंद एवं जिले के ग्रामीण अंचल बंद पूर्णता सफल रहे एवं महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन संबंधित अधिकारियों को सौंपी गई ।  कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी,  प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेन्द्र गौर , प्रभारी अध्यक्ष सुरेन्द्र सुहाने की अगुवाई में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतर कर जुलूस की शक्ल में हाथ जोड़कर व्यापारी भाइयों के आग्रह किया ।
ज्ञापन का वाचन मकरोनिया  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र कुर्मी ने किया । धरना प्रदर्शन का संचालन विजय साहू ने किया एवं आभार धन्यवाद जिला युवक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अशरफ खान ने व्यक्त किया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव रमाकांत यादव ,मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव श्रीमती शारदा खटीक . वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेश दुबे  आरआर पाराशर . राजा सेन बलराम साहू काशी दास दुबे जीवन सेन मुल्ले चौधरी भागीरथ सब्जी वाले मोनू राजपूत निर्वाण सिंह मनोज यादव मोती लाल पटेल मुकेश खटीक नीरज कुशवाहा गोपाल तिवारी नेहाल पांडे सुरेन्द्र  करोसिया संदीप चौधरी राजेश ठेकेदार एंपायर   मास्टर साहब संजय रोहतास धीरज खरे पवन लारिया राजपाल सिंह कल्याण सिंह छोटेलाल जगन्नाथ दरिया सुदीप पटेरिया राजेंद्र साहनी चंदन रैदास गौर केशव चौधरी अर्जुन दुर्गेश  अहिरवार सहित सैकड़ों की तादाद में  कांग्रेस जनों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।

जुलूस निकालकर काले कानूनों का विरोध कर किसानों को समर्थन दिया

शहर- जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रेखा चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारियों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर राष्टपति के नाम ज्ञापन सौंपा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी के के निर्देशन में सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे तथा कांग्रेस पदाधिकारियों ने अपने साथियों सहित जत्थे के रूप में निकल कर शहर के मुख्य बाजारों में व्यापारियों से अपना कारोबार बंद रखकर किसानों को अपना समर्थन देने का अनुरोध कियाकलेक्टर कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेसजनों द्वारा प्रतिष्ठान बंद करने के  विनम्र अनुरोध को व्यापारी भाईयों ने सहर्ष स्वीकारा और अपने-अपने प्रतिष्ठान स्वेच्छा से ही बंद कर लिये। सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने अपने साथियों के साथ सुबह से ही मोर्चा सम्हाल लिया। युवक कांग्रेस के अंकित हिन्नौद ने हाथ जोडकर बहुत ही विनम्रता से व्यापारी भाईयों से काले कानून का विरोध करने की अपील की।
काले कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में 
त्रिलोकी कटारे मुन्ना चौबे, शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, रिषभ जैन, ग्रामीण कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष अवधेश तोमर, विजय साहू, उपाध्यक्ष राकेश राय, चक्रेश सिंघई, प्रवक्ता लक्ष्मीनारायण सोनाकिया, पूर्व अध्यक्ष अतुल नेमा, द्वारका चौधरी, फिरदौस कुरैशी, हरीशचंद्र सोनवार, शैलेंद्र तोमर, जमना सोनी, ब्लाकाध्यक्ष शरद पुरोहित, नितिन पचौरी, आनंद हैला, कल्लू पटैल, आदिल राईन, भूरे खटीक, जाहिद ठेकेदार, सुनील बौद्ध, राहुल जाटव, मजहर खान, शहजाद खान, इकबाल राईन, गोपाल खटीक, मजहर खान, रमेश तिवारी, मुकेश खटीक, साजिद राईन समेत पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर अन्नदाता किसानों के हक को अपना समर्थन दिया।

Share:

आयुष्मान कार्ड:सागर जिले में 17 लाख 12 हजार में सिर्फ 5 लाख 24 हजार ही बने

आयुष्मान कार्ड:सागर जिले में 17 लाख 12 हजार में सिर्फ 5 लाख 24 हजार ही बने



★ जिले के 17 लाख से अधिक हितग्राहियों को आयुष्मान योजना के तहत कार्ड जारी किए जाएंगे

★ लोक सेवा केंद्रों कॉमन सर्विस सेंटर से तीस रूपए जमा करने के उपरांत कार्ड प्राप्त हो सकेंगे

सागर। आयुष्मान भारत निरामय योजना के तहत सागर जिले के 17 लाख 12 हजार  हितग्राहियों को कार्ड जारी किए जाने हैं। अब तक 5 लाख 24 हजार 111 हितग्राहियों को कार्ड जारी किए जा चुके हैं।
जबकि जिले के लोक सेवा केंद्र कॉमन सर्विस सेंटर में आवेदन करने पर तीस रूपए जमा करने होंगे तदोपरांत आयुष्मान भारत निरामय योजना का कार्ड संबंधित हितग्राही को जारी हो सकेगा।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने आयुष्मान भारत निरामय योजना के पात्रताधारी हितग्राहियों को शीघ्र ही कार्ड की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने संबंधितों को निर्देशित किया कि अभियान के रूप में क्रियान्वित कर हितग्राहियों को अतिशीघ्र कार्ड उपलब्ध कराया जाए ताकि आवश्यकता पड़ने पर वे शासकीय अथवा शासन द्वारा निर्धारित चिकित्सालय में अपना एवं अपने परिवार के सदस्यों का इलाज निशुल्क करा सके ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive