www.richhariyagroup.com

योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान का 53 वा स्थापना दिवस मना

योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान का 53 वा स्थापना दिवस मना


सागर। योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान का 53 वा स्थापना दिवस  योग निकेतन में मनाया गया। कोरोना संक्रमण के चलते सोसल डिस्टेंस और सामान्य रूप से मनाया गया। 
इस मौके पर संस्थापक योगाचार्य विष्णु आर्य ने कहा कि योग निकेतन  का हमेशा गौरवशाली इतिहास रहा है। सदैव योग शिविरों और प्रतिदिन योग कार्यकर्मो के माध्यम से  आम जन की सेवा की है। यही कारण रहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेहतर संस्था के रूप में योग निकेतन को सम्मानित किया । उन्होंने लहा की कोरोना संक्रमण को रोकने में योगाभ्यास प्राणायाम आदि मददगार साबित हुआ है। 
इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष राम नारायण यादव ने कहा कि योग निकेतन में धीरे धीरे कार्यक्रम शुरू होंगे।  कोरोना काल मे गतिविधियां संचालित नही हो पाई है।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

योग निकेतन के स्थापना दिवस पर श्री गायत्री पूजन और हवन का आयोजन हुआ। इसके साथ ही योग साधको ने योगाभ्यास किया। योग निकेतन के स्थापना दिवस पर  योगाचार्य विष्णु आर्य के जन्मदिवस पर लोगो ने शुभकामनाये दी और उनके समाजसेवा के कार्यो को सराहा।
 इस मौके पर  महेश नेमा, योग शिक्षक बद्री प्रसाद सोनी,  पुरषोत्तम लाल सोनी, पी एल सोनी, अमित गुप्ता, मोहन नामदेव, सरिता ताम्रकार, महेश साहू सहित अनेक लोग मौजूद थे। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर में बंद रहा का मिलाजुला असर, कांग्रेसियों ने बन्द कराने जोड़े हाथ, प्रशासन रहा सतर्क

सागर में बंद रहा का मिलाजुला असर, कांग्रेसियों ने बन्द कराने जोड़े हाथ, प्रशासन रहा सतर्क

सागर । किसान आंदोलन के समर्थन में 8 दिसंबर मंगलवार को भारत बंद के दौरान ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में स्थिति सामान्य रही। इसका मिलाजुला असर देखने मिला। कांग्रेसियों ने जुलूस निकलकर दुकानदारों से बन्द का आव्हान किया। कांग्रेसियो ने दुकानदारों के पैर पकड़कर बन्द का आग्रह किया। उधर शांतिऔर  कानून व्यवस्था की दृष्टि से प्रशासन अलर्ट रहा। प्रमुख इलाको में पुलिस बल तैनात रहा । 

कलेक्टर  दीपक सिंह के निर्देशानुसार शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा सम्पूर्ण जिले में कार्यपालक मजिस्ट्रेट्स को तैनात किया गया था। जिन्होंने मौके पर उपस्थित रह कर व्यवस्थाओं पर नजर बनाए चखी।बंद के मद्देनजर शहर के मुख्य चौराहों पर पुलिस एवं प्रशासन के संयुक्त दल लगातार तैनात रहे। किसी भी स्थान पर आवाजाही रोकने के प्रयास अथवा बाजार बंद कराने की कोई घटना सामने नहीं आयी।

ग्रामीण कांग्रेस के आवहान पर मकरोनिया बंद 
जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण द्वारा मकरोनिया बंद एवं जिले के ग्रामीण अंचल बंद पूर्णता सफल रहे एवं महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन संबंधित अधिकारियों को सौंपी गई ।  कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी,  प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेन्द्र गौर , प्रभारी अध्यक्ष सुरेन्द्र सुहाने की अगुवाई में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतर कर जुलूस की शक्ल में हाथ जोड़कर व्यापारी भाइयों के आग्रह किया ।
ज्ञापन का वाचन मकरोनिया  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र कुर्मी ने किया । धरना प्रदर्शन का संचालन विजय साहू ने किया एवं आभार धन्यवाद जिला युवक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अशरफ खान ने व्यक्त किया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव रमाकांत यादव ,मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव श्रीमती शारदा खटीक . वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेश दुबे  आरआर पाराशर . राजा सेन बलराम साहू काशी दास दुबे जीवन सेन मुल्ले चौधरी भागीरथ सब्जी वाले मोनू राजपूत निर्वाण सिंह मनोज यादव मोती लाल पटेल मुकेश खटीक नीरज कुशवाहा गोपाल तिवारी नेहाल पांडे सुरेन्द्र  करोसिया संदीप चौधरी राजेश ठेकेदार एंपायर   मास्टर साहब संजय रोहतास धीरज खरे पवन लारिया राजपाल सिंह कल्याण सिंह छोटेलाल जगन्नाथ दरिया सुदीप पटेरिया राजेंद्र साहनी चंदन रैदास गौर केशव चौधरी अर्जुन दुर्गेश  अहिरवार सहित सैकड़ों की तादाद में  कांग्रेस जनों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।

जुलूस निकालकर काले कानूनों का विरोध कर किसानों को समर्थन दिया

शहर- जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रेखा चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारियों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर राष्टपति के नाम ज्ञापन सौंपा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी के के निर्देशन में सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे तथा कांग्रेस पदाधिकारियों ने अपने साथियों सहित जत्थे के रूप में निकल कर शहर के मुख्य बाजारों में व्यापारियों से अपना कारोबार बंद रखकर किसानों को अपना समर्थन देने का अनुरोध कियाकलेक्टर कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेसजनों द्वारा प्रतिष्ठान बंद करने के  विनम्र अनुरोध को व्यापारी भाईयों ने सहर्ष स्वीकारा और अपने-अपने प्रतिष्ठान स्वेच्छा से ही बंद कर लिये। सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने अपने साथियों के साथ सुबह से ही मोर्चा सम्हाल लिया। युवक कांग्रेस के अंकित हिन्नौद ने हाथ जोडकर बहुत ही विनम्रता से व्यापारी भाईयों से काले कानून का विरोध करने की अपील की।
काले कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में 
त्रिलोकी कटारे मुन्ना चौबे, शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, रिषभ जैन, ग्रामीण कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष अवधेश तोमर, विजय साहू, उपाध्यक्ष राकेश राय, चक्रेश सिंघई, प्रवक्ता लक्ष्मीनारायण सोनाकिया, पूर्व अध्यक्ष अतुल नेमा, द्वारका चौधरी, फिरदौस कुरैशी, हरीशचंद्र सोनवार, शैलेंद्र तोमर, जमना सोनी, ब्लाकाध्यक्ष शरद पुरोहित, नितिन पचौरी, आनंद हैला, कल्लू पटैल, आदिल राईन, भूरे खटीक, जाहिद ठेकेदार, सुनील बौद्ध, राहुल जाटव, मजहर खान, शहजाद खान, इकबाल राईन, गोपाल खटीक, मजहर खान, रमेश तिवारी, मुकेश खटीक, साजिद राईन समेत पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर अन्नदाता किसानों के हक को अपना समर्थन दिया।

Share:

आयुष्मान कार्ड:सागर जिले में 17 लाख 12 हजार में सिर्फ 5 लाख 24 हजार ही बने

आयुष्मान कार्ड:सागर जिले में 17 लाख 12 हजार में सिर्फ 5 लाख 24 हजार ही बने



★ जिले के 17 लाख से अधिक हितग्राहियों को आयुष्मान योजना के तहत कार्ड जारी किए जाएंगे

★ लोक सेवा केंद्रों कॉमन सर्विस सेंटर से तीस रूपए जमा करने के उपरांत कार्ड प्राप्त हो सकेंगे

सागर। आयुष्मान भारत निरामय योजना के तहत सागर जिले के 17 लाख 12 हजार  हितग्राहियों को कार्ड जारी किए जाने हैं। अब तक 5 लाख 24 हजार 111 हितग्राहियों को कार्ड जारी किए जा चुके हैं।
जबकि जिले के लोक सेवा केंद्र कॉमन सर्विस सेंटर में आवेदन करने पर तीस रूपए जमा करने होंगे तदोपरांत आयुष्मान भारत निरामय योजना का कार्ड संबंधित हितग्राही को जारी हो सकेगा।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने आयुष्मान भारत निरामय योजना के पात्रताधारी हितग्राहियों को शीघ्र ही कार्ड की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने संबंधितों को निर्देशित किया कि अभियान के रूप में क्रियान्वित कर हितग्राहियों को अतिशीघ्र कार्ड उपलब्ध कराया जाए ताकि आवश्यकता पड़ने पर वे शासकीय अथवा शासन द्वारा निर्धारित चिकित्सालय में अपना एवं अपने परिवार के सदस्यों का इलाज निशुल्क करा सके ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

MP : परिवहन विभाग में निरीक्षकों/ उपनिरिक्षकोके तबादले

MP : परिवहन विभाग में निरीक्षकों/ उपनिरिक्षकोके तबादले


ग्वालियर। परिवहन आयुक्त कार्यालय ग्वालियर ने विभाग में निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के तबादला आदेश जारी किए है। 










---------------------------- 



www.teenbattinews.com




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



-----------------------------

Share:

कार्य के प्रति लापरवाह दो प्राचार्यो को किया निलंबित कमिश्नर ने

कार्य के प्रति लापरवाह दो प्राचार्यो को किया निलंबित कमिश्नर ने

सागर । सागर संभाग के कमिष्नर श्री मुकेष शुक्ला ने टीकमगढ़ जिले के शासकीय उ.मा.वि. वर्माडॉग प्राचार्य श्री एमपी खरे तथा शासकीय उ.मा.वि. अस्तौन प्राचार्य श्री मनजीत सिंह नारंग को अपने कार्य के प्रति लापरवाही, उदासीनता एवं अनुषासनहीनता पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

कमिष्नर श्री शुक्ला ने उक्त प्राचार्यों को सिविल सेवा आचरण  के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।निलंबन अवधि में उक्त प्राचार्यों का मुख्यालय कार्यालय, संयुक्त संचालक लोक षिक्षण, सागर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में उक्त प्राचार्यों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।   

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
       
Share:

NSUI : सागर के अध्यक्ष बने सन्दीप चौधरी

 NSUI : सागर के अध्यक्ष बने सन्दीप चौधरी


★ नवनियुक्त अध्यक्ष ने डॉ. गौर,डॉ अम्वेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शीर्ष नेतृत्व का व्यक्त किया आभार।

सागर।  भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन NSUI के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री विपिन वानखेड़े द्वारा मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी की अनुसंशा पर छात्र नेता सन्दीप चौधरी को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन NSUI सागर वि.स.का अध्यक्ष नियुक्त किया गया हैं। सन्दीप चौधरी को NSUI अध्यक्ष की जबाबदारी मिलने पर कांग्रेसजनों ने  नवनियुक्त अध्यक्ष सन्दीप चौधरी का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस दौरान मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी एवं वरिष्ठजनों की मुख्य उपस्तिथि  में नवनियुक्त NSUI अध्यक्ष सन्दीप चौधरी ने तीन बत्ती गौर मूर्ति स्थित डॉ. सर हरिसिंह गौर एवं भगवानगंज स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्वेडकर साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। इस दौरान मुख्य रूप से  जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष द्वय  अखिलेश मोनी केशरवानी,गोवर्धन रैकवार, राशिद खान, रामजी दुबे जेरवारा,युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ खान,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के अध्यक्ष शरद राजा सेन, वरिष्ठ सेवादल नेता विजय साहू, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शरद पुरोहित, देवेन्द्र कुर्मी,कांग्रेसअजा. विभाग के अध्यक्ष सुरेन्द्र करोसिया, म.प्र. युवा कांग्रेस के महासचिव आशीष चौबे, अबरार सौदागर,राहुल चौबे,एम. आई. खान,मुल्ले चौधरी, मोनू राजपूत,समीर मकरानी, धीरज खरे, संजय रोहिदास,सुदीप पटेरिया, अजीत लोधी, बंटी कोरी,ब्रजकिशोर तिवारी, विवेक मिश्रा,मनोज पाण्डेय, निशांत चौरसिया,मोहसिन खान, वीरेन्द्र चौधरी,सतीश कुमार, राज पंथी, पवन केशरवानी,देवराज तिवारी,संजय शर्मा,नवल तिवारी,रोहित पांडेय,वृंद्रावन बंसल,कुलदीप तिवारी,सिज्जु निहारिया,अफजल खान, नन्नू बंसल, रघुवीर वर्मा, सुनील अहिरवार,कन्नू कोरी, साजिद अली, संदीप अहिरवार,राहुल कुशवाहा,सोनू कुशवाहा, पीतम रजक,विशाल अहिरवार, जय लारिया, नरेश पवार,जीवन अहिरवार, आदेश बाल्मीकि कपिल अहिरवार आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

अगले सप्ताह से प्रारंभ करें कक्षा 9 से 12 तक के विद्यालय : कलेक्टर

अगले सप्ताह से प्रारंभ करें कक्षा 9 से 12 तक के विद्यालय : कलेक्टर 

सागर ।  अगले सप्ताह से जिले के समस्त हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल प्रारंभ करें। उक्त निर्देष कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने जिला षिक्षा अधिकारी श्री अजब सिंह ठाकुर को दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देष दिए कि कोविड-19 के कारण शासन के गाईड लाईन के परिपेक्ष्य में स्कूलों को बंद किया गया था। शासन के नए निर्देषा के अनुसार कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों को अगले सप्ताह से प्रारंभ करने के लिए निर्देषित किया गया है। जिसके चलते जिले के समस्त हाई एवं हायरसेकेण्डरी स्कूल को प्रारंभ करने के लिए निष्ेर्शित किया गया है। कलेक्टर श्री सिंह ने शासन की गाईड लाईन के अनुसार कक्षा 10 और 12 की कक्षाएं प्रतिदिन कोविड गाईड लाईन के अनुसार संचालित की जाएगी। जबकि कक्षा 9 और 11 की कक्षाएं सप्ताह में दो दिन संचालित की जाएगी। उन्होंने निर्देष दिए कि समस्त संस्था प्राचार्य परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पूरे समय कक्षाओं का संचालित करेंगे। साथ ही जिला षिक्षा अधिकारी मॉनीटरिंग कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। 
Share:

गैरहाजिर छतरपुर के तहसीलदार से स्पष्टीकरण मांगा कमिश्नर ने

गैरहाजिर छतरपुर के तहसीलदार से
स्पष्टीकरण मांगा 
कमिश्नर  ने

सागर।सागर संभाग के कमिष्नर श्री मुकेश  शुक्ला ने छतरपुर के तहसीलदार श्री संजय शर्मा से विगत 4 नवंबर से बिना सूचना के अनाधिकृत रूप से मुख्यालय से अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण मांगा है। कमिष्नर श्री मुकेष शुक्ला ने श्री शर्मा से अपना स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के 7 दिवस के अंदर कमिष्नर, कार्यालय सागर संभाग, में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने के लिए कहा है। ऐसा नहीं करने पर श्री शर्मा के विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive