नगरीय निकायों के महापौर/अध्यक्ष पद का आरक्षण 9 दिसम्बर को

नगरीय निकायों के महापौर/अध्यक्ष पद का आरक्षण 9 दिसम्बर को

भोपाल। प्रदेश के नगरपालिक निगमों, नगरपालिका और नगर परिषदों के आगामी सामान्य निर्वाचन के लिये महापौर/अध्यक्ष पद के आरक्षण की कार्यवाही 9 दिसम्बर, 2020 को सुबह 11 बजे से रवीन्द्र भवन, भोपाल के सभागृह में की जायेगी।

महापौर/अध्यक्ष पद के आरक्षण की कार्यवाही 407 नगरीय निकायों के लिये की जायेगी। इनमें 16 नगरपालिक निगम, 99 नगरपालिका और 292 नगर परिषद हैं।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

नए कृषि बिल के विरोध दिया ज्ञापन सेवादल कांग्रेस ने

 नए कृषि बिल के विरोध दिया ज्ञापन सेवादल कांग्रेस ने


सागर। केंद्र सरकार के कृषि बिल के विरोध में देशव्यापी किसान आंदोलन के समर्थन में जिला कांग्रेस सेवादल सागर शहर द्वारा शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी के नाम जिला दण्डाधिकारी साहब को ज्ञापन सौंपा गया  ।जिसके तहत शीघ्र ही इस कानून को वापस लेने की मांग की गयी।
इस मौके पर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि जब तक यह काला कानून वापस नही होता  क्रमबद्ध तरीके से तब तक सेवादल क्रमबद्ध तरीके से इस कानून का विरोध करता रहेगा आज ज्ञापन देने वालो मे शहराध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ  सेवादल के प्रदेश संयोजक विजय साहू,प्रदेश मीडिया प्रभारी संदीप सबलोक,पिछडा वर्ग अध्यक्ष राजा सेन,प्रदीप गुप्ता,ओम प्रकाश पंडा,पूर्व सेवादल अध्यक्ष अतुल नेमा,वरिष्ट सेवादल सदस्य सीताराम पटेल, ब्लाक अध्यक्ष कल्लू पटेल,नितिन पचौरी,आनंद हैला,जुनैद,शाबाज,मिथुन घारू,फहीम अंसारी,रामगोपाल यादव,गोपाल अहिरवार,आशीष मछंदर,अंकित मछंदर,आशीष संकट,रोहित मछंदर आदि शामिल हुए।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

फेम इंडिया का सर्वे, उभरते युवा राजनेताओं में सीएम के पुत्र कार्तिकेय और केंद्रीय राज्य मंत्री पटेल के बेटे प्रबल भी शामिल

फेम इंडिया का सर्वे, उभरते युवा राजनेताओं में सीएम के पुत्र कार्तिकेय और केंद्रीय राज्य मंत्री पटेल के बेटे प्रबल भी शामिल



सागर। फेम इंडिया एशिया पोस्ट 40/40 -राजनीति के उज्ज्वल सितारे 2020 सर्वे -
फेम इंडिया मैगजीन - एशिया पोस्ट सर्वे एजेंसी ने साथ मिलकर 40 वर्ष से कम उम्र में ही राजनीति की ऊँचाइयां छू रहे और एक नया मानदंड स्थापित कर रहे युवा राजनेताओं के कंधों की मजबूती को परखा है।  योग्यता, दूरदर्शिता, अनुभव, छवि, कार्य व संवाद क्षमता और लोकप्रियता आदि बिन्दुओं को पैमाना बना किये गये सर्वे में देश भर से 40 वर्ष से कम आयु के सर्वश्रेष्ठ युवा राजनेताओं की लिस्ट में चयनित प्रमुख स्थान पाने वाले शीर्षस्थ 40 युवा राजनेताओं प्रबल सिंह पटेल का भी नाम है । फेम इंडिया मैगजीन एवं एशिया पोस्ट सर्वे में 2020 में युवा मोर्चा के राष्ट्र्ीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के पुत्र कार्तिक चैहान एवं संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल के पुत्र  प्रबल  सिंह पटेल भी शामिल है। इस अवसर पर युवाओं ने प्रबल  को अनेक अनेक शुभकामनायें प्रेषित की है। इसी दिशा में निरंतर अग्रसर रहने की कामना की। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सागर: ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने किया निरीक्षण किया , लाॅगबुक पर लिखा ‘‘सफाई व्यवस्था अच्छी है‘‘

सागर: ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने किया निरीक्षण किया , लाॅगबुक पर लिखा  ''सफाई व्यवस्था अच्छी है''


सागर। ऊर्जा मंत्री श्री प्रदयुम्नसिंह तोमर विद्युत व्यवस्था की सेहत जानने के लिये प्रदेश के सघन दौरे पर रहे है। औचक निरीक्षण और क्षेत्रों की विद्युत व्यवस्था की समीक्षा कर अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देष दे रहे है। गत रात जबलपुर से होकर अचानक सागर आये, सुबह 8 बजे बिजली कंपनी के बम्हौरी बीका उपकेन्द्र का निरीक्षण किया, निरीक्षण में उपकेन्द्र लाॅगबुक पर अपने हाथ से टीप दर्ज की - सफाई व्यवस्था अच्छी है।

ऊर्जा मंत्री श्री प्रदयुम्नसिंह तोमर के सागर भ्रमण के दौरान सागर क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री के.एल.वर्मा के द्वारा आगवानी की गई एवं उन्हें बिजली कंपनी क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न जानकारियाॅं उपलब्ध कराई। भ्रमण के दौरान मंत्री जी ने विद्युत अधिकारियों को राज्य शासन के अनुसार बेहतर विद्युत सेवाऐं देने के निर्देष दिये।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सरकारी राशन दुकानों पर नमक ,रेतीला निकला ★राशन दुकानों में मिलने वाले नमक में मिलावट, नमक को पानी मे घोला तो दिखे कंकड़ पत्थर ★पूर्व सीएम कमलनाथ के ट्वीट से गर्माया मामला ★कलेक्टर ने सागर जिले में लगाया वन्या के नमक पर प्रतिबंध

सरकारी राशन दुकानों पर नमक ,रेतीला  निकला
★राशन दुकानों में मिलने वाले नमक में मिलावट, नमक को पानी मे घोला तो दिखे  कंकड़ पत्थर
★पूर्व सीएम कमलनाथ के ट्वीट से गर्माया मामला
★कलेक्टर ने सागर जिले में लगाया वन्या के नमक पर प्रतिबंध

सागर। अभी तक तो राशन में मिलावट होते देखा था लेकिन  नमक में भी मिलावट के किस्से सामने आ रहे है।  खासतौर से सरकारी राशन दुकानों पर मिलने वाले नमक में।सागर जिले के बीना और रहली  में कई जगह मिलावटी नमक की शिकायतें मिली। लोगो ने घरों में पानी मे घोला तो कंकड़ पत्थर नजर आए। इसके लिए प्रशासन की टीम भी इन इलाकों में पहुची। तो प्रशासन ने भी  नमक को घोला तो बारीक कंकड़ पत्थर नजर आए। इससे नाराज लोग तहसीलदार को ज्ञापन देने पहुचे। महिलाएं भी शामिल थी। 
इस मामले में पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट ने मुद्दा गरमा दिया। कमलनाथ ने सागर के साथ ही जबलपुर और अन्य जिलों से ऐसी मिलावट को उठाया। उधर  प्रशासन ने  आज T वन्या नमक पर जांच पूरी होने तक सप्लाई पर रोक लगा दी है। कलेक्टर ने इसका ट्वीट भी किया।

सागर जिले के बीना में राशन दुकानो पर नमक मे भी मिलावट कर गरीबो को सप्लाई किया जा रहा है।जहां परेशान लोगो ने शिकायत कर जांच की मांग की हॆ।वही पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने ट्वीट कर मामले को गर्मा दिया है। यहां लोगो ने प्रदर्शन कर ज्ञापन भी दिया। इसके बाद हरकत मे आये प्रशासनिक अधिकारियों ने राशन दुकानो पर जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी हॆ।
नेता इंदर सिंह के अनुसार उनको क्षेत्र के लोगो से शिकायत मिली थी। इसके चलते आज ज्ञापन दिया और दोषियों पर कार्यवाही की मांग की।
 संजय जैन तहसीलदार  बीना ने बताया कि कुछ जगह शिकायते मिली थी सागर से पूरी टीम ने आकर जांच की है। 

कलेक्टर के निर्देश पर जाँच के लिए भोपाल भेजे गए नमक के सैंपल ,लगाई रोक

कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देशानुसार बीना अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार,खाद्य सुरक्षा अधिकारी तथा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा नमक में रेत की मिलावट के संबंध में जाँच की गई। जाँच दल द्वारा प्रस्तुत किये गये प्रतिवेदन के अनुसार शासकीय उचित मूल्य दुकान (सेवा सहकारी समिति सेमरखेड़ी) का खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के बाद कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा दिए गए निर्देशानुसार रिफाइंड आयोडीन नमक ब्रांड वन्या का नमूना खाद्य विश्लेषक राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है।
उल्लेखनीय है कि प्रथम दृष्ट्या सैंपल में लाए गए नमक के पैकेट मिलावटी होने की शिकायत होने के कारण तथा तहसीलदार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी तथा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के मतानुसार भोपाल से जाँच रिपोर्ट प्राप्ति तक अभी तक आपूर्ति किए गए नमक ब्रांड वन्या को आम जन के वितरण के लिए बंद किया गया है। अतः उक्त नमक के पैकेटों को शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में तब तक नहीं बंटवाया जाएगा जब तक जाँच रिपोर्ट नहीं आ जाती।
बता दें कि, बीना एवं रहली केन्द्र से प्रदायित हुए नमक में काले बारीक कण प्राप्त होने की शिकायत प्राप्त हुई है। संभवतः ये कण आयरन-45 के हो सकते हैं, जो एनीमिया जैसी गंभीर बीमारी के उपचार में उपयोग किया जाता है। परंतु, भोपाल भेजे गए सैंपल की जाँच रिपोर्ट आने तक समस्त शासकीय उचित मूल्यों की दुकानों से नमक की सप्लाई पर प्रतिबंध रहेगा।
अतः प्राप्त नमक के गुणवत्ता परीक्षण होने तक केन्द्रों से आगामी आदेश तक नमक का प्रदाय स्थगित रखने के निर्देश दिए हैं।
                             
कलेक्टर दीपक सिंह का ट्वीट



कमलनाथ का ट्वीट

ग़रीबों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बंद हो, दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो।
जबलपुर व सागर में इस तरह के मामले सामने आये है , बेहद गंभीर व बेहद शर्मनाक ?
शिवराज सरकार में हर जगह भ्रष्टाचार , फ़र्ज़ीवाडे , घोटाले , मिलावट का काम जारी।
प्रदेश भर में ग़रीबों को वितरित की जाने वाली राशन सामग्री की जाँच हो, घटिया चावल के वितरण के बाद अब नमक भी मिलावटी।

शिवराज सरकार में प्रदेश के कई जिलो में ग़रीबों को जानवरो के खाने लायक़ चावल के वितरण के बाद अब ग़रीबों को सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली के तहत दिये जाने वाला नमक भी मिलावटी ? नमक में रेत ?



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर : प्रधान आरक्षकों और आरक्षकों के तबादले



सागर : प्रधान आरक्षकों और आरक्षकों के तबादले


सागर। सागर जिले में प्रधान आरक्षकों और आरक्षकों के तबादला आदेश पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने जारी किए है। कई पुलिस कर्मी पम्बे समय से थानों में जमे थे।















Share:

सागर : ट्रक में फंसकर बाईक चालक घिसटा, पेट्रोल टैंक फटने से लगी आग,रोजगार सहायक की मौत


सागर : ट्रक में फंसकर बाईक चालक घिसटा, पेट्रोल टैंक फटने से लगी आग,रोजगार सहायक की मौत



सागर।सागर नरसिंहपुर के NH 26 राजमार्ग पर  सुरखी थाना क्षेत्र के फोरलेन में उमरारी गांव के पास बाइक से जा रहे रोजगार सहायक को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद ट्रक में आग लग गई, जिससे ट्रक धू-धू कर पूरा जल गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। 
जानकारी के मुताबिक गुरूवार शाम करीब सवा चार बजे ग्राम मिड़वास में पदस्थ रोजगार सहायक बृजेंद्र दुबे अपनी बाइक से सागर से सुरखी की ओर जा रहा था, तभी नरसिंहपुर की तरफ से  आ रहे एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक ट्रक के अगले हिस्से भी फंस गई, और काफी दूर तक ट्रक उसे अपने साथ घसीटते हुए ले गया। इसी दरम्यान बाइक का पेट्रोल लीकेज होने के कारण उसमें आग लग गई और ट्रक धू-धू कर जलने लगा। हादसे के बाद वहां राहगीरों और ग्रामीणों की काफी भीड़ इकठ्ठा हो गई। सूचना के बाद डायर 100 मौके पर पहुंची। वहीं कुछ देर बाद सुरखी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। थाना प्रभारी आनंद राज के अनुसार मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। 


---------------------------- 


www.teenbattinews.com



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


 
Share:

सोनपुर ,मंसूरवारी और हिलगन जलाशय परियोजना के भू धारकों की मुआवजा राशि मंजूर



सोनपुर ,मंसूरवारी और हिलगन 
जलाशय परियोजना के भू धारकों की मुआवजा राशि मंजूर

सागर। सोनपुर मध्यम परियोजनांतर्गत मौजा पटनाखुर्द, भजिया, डोमा, जैतपुर, समनापुर, तहसील केसली की अर्जित भूमि की मुआवजा राषि के भुगतान के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) देवरी एवं कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग क्रमांक-2 द्वारा संयुक्त हस्ताक्षर से 12 भू-धारकों को 17 लाख 74 हजार 729 रूपये की मुआवजा राषि स्वीकृत की गई है। उक्त राषि मुआवजा राषि पीडी खाते से ई-भुगतान किए जाने की अनुमति प्रदान की गई है।                          

मंसूरवारी जलाषय योजनांतर्गत 21 भू-धारकों को

मंसूरवारी जलाषय योजनांतर्गत मौजा सेमराखेड़ी, पुरेना करन, गोरखपुर सिलारी, बिछुआ भवतरा, खमरिया, डोंगर सलैया, समनापुर सेठ तहसील देवरी की अर्जित भूमि के प्रभावित 21 भू-धारकों को 27 लाख 18 हजार 848 रूपये की मुआवजा राषि स्वीकृत की गई है। उक्त राषि पीडी खाते से ई-भुगतान किए जाने की अनुमति प्रदान की गई है।


हिलगन जलाषय योजना के 25 प्रभावितों की मुआवजा राषि स्वीकृत

हिलगन जलाषय योजनांतर्गत नहर निर्माण कार्य हेतु मौजा गिरवर, गौची भैंसवाही, आपचंद, तहसील सागर की अर्जित भूमि की मुआवजा राषि के भुगतान के लिए कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग क्रमांक-2 एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा 25 प्रभावितों को 15 लाख 85 हजार 444 रूपये की मुआवजा राषि स्वीकृत की गई है। उक्त राषि पीडी खाते से ई-भुगतान किए जाने की अनुमति प्रदान की गई है। 
Share:

Archive