सरकारी राशन दुकानों पर नमक ,रेतीला निकला ★राशन दुकानों में मिलने वाले नमक में मिलावट, नमक को पानी मे घोला तो दिखे कंकड़ पत्थर ★पूर्व सीएम कमलनाथ के ट्वीट से गर्माया मामला ★कलेक्टर ने सागर जिले में लगाया वन्या के नमक पर प्रतिबंध

सरकारी राशन दुकानों पर नमक ,रेतीला  निकला
★राशन दुकानों में मिलने वाले नमक में मिलावट, नमक को पानी मे घोला तो दिखे  कंकड़ पत्थर
★पूर्व सीएम कमलनाथ के ट्वीट से गर्माया मामला
★कलेक्टर ने सागर जिले में लगाया वन्या के नमक पर प्रतिबंध

सागर। अभी तक तो राशन में मिलावट होते देखा था लेकिन  नमक में भी मिलावट के किस्से सामने आ रहे है।  खासतौर से सरकारी राशन दुकानों पर मिलने वाले नमक में।सागर जिले के बीना और रहली  में कई जगह मिलावटी नमक की शिकायतें मिली। लोगो ने घरों में पानी मे घोला तो कंकड़ पत्थर नजर आए। इसके लिए प्रशासन की टीम भी इन इलाकों में पहुची। तो प्रशासन ने भी  नमक को घोला तो बारीक कंकड़ पत्थर नजर आए। इससे नाराज लोग तहसीलदार को ज्ञापन देने पहुचे। महिलाएं भी शामिल थी। 
इस मामले में पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट ने मुद्दा गरमा दिया। कमलनाथ ने सागर के साथ ही जबलपुर और अन्य जिलों से ऐसी मिलावट को उठाया। उधर  प्रशासन ने  आज T वन्या नमक पर जांच पूरी होने तक सप्लाई पर रोक लगा दी है। कलेक्टर ने इसका ट्वीट भी किया।

सागर जिले के बीना में राशन दुकानो पर नमक मे भी मिलावट कर गरीबो को सप्लाई किया जा रहा है।जहां परेशान लोगो ने शिकायत कर जांच की मांग की हॆ।वही पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने ट्वीट कर मामले को गर्मा दिया है। यहां लोगो ने प्रदर्शन कर ज्ञापन भी दिया। इसके बाद हरकत मे आये प्रशासनिक अधिकारियों ने राशन दुकानो पर जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी हॆ।
नेता इंदर सिंह के अनुसार उनको क्षेत्र के लोगो से शिकायत मिली थी। इसके चलते आज ज्ञापन दिया और दोषियों पर कार्यवाही की मांग की।
 संजय जैन तहसीलदार  बीना ने बताया कि कुछ जगह शिकायते मिली थी सागर से पूरी टीम ने आकर जांच की है। 

कलेक्टर के निर्देश पर जाँच के लिए भोपाल भेजे गए नमक के सैंपल ,लगाई रोक

कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देशानुसार बीना अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार,खाद्य सुरक्षा अधिकारी तथा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा नमक में रेत की मिलावट के संबंध में जाँच की गई। जाँच दल द्वारा प्रस्तुत किये गये प्रतिवेदन के अनुसार शासकीय उचित मूल्य दुकान (सेवा सहकारी समिति सेमरखेड़ी) का खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के बाद कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा दिए गए निर्देशानुसार रिफाइंड आयोडीन नमक ब्रांड वन्या का नमूना खाद्य विश्लेषक राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है।
उल्लेखनीय है कि प्रथम दृष्ट्या सैंपल में लाए गए नमक के पैकेट मिलावटी होने की शिकायत होने के कारण तथा तहसीलदार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी तथा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के मतानुसार भोपाल से जाँच रिपोर्ट प्राप्ति तक अभी तक आपूर्ति किए गए नमक ब्रांड वन्या को आम जन के वितरण के लिए बंद किया गया है। अतः उक्त नमक के पैकेटों को शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में तब तक नहीं बंटवाया जाएगा जब तक जाँच रिपोर्ट नहीं आ जाती।
बता दें कि, बीना एवं रहली केन्द्र से प्रदायित हुए नमक में काले बारीक कण प्राप्त होने की शिकायत प्राप्त हुई है। संभवतः ये कण आयरन-45 के हो सकते हैं, जो एनीमिया जैसी गंभीर बीमारी के उपचार में उपयोग किया जाता है। परंतु, भोपाल भेजे गए सैंपल की जाँच रिपोर्ट आने तक समस्त शासकीय उचित मूल्यों की दुकानों से नमक की सप्लाई पर प्रतिबंध रहेगा।
अतः प्राप्त नमक के गुणवत्ता परीक्षण होने तक केन्द्रों से आगामी आदेश तक नमक का प्रदाय स्थगित रखने के निर्देश दिए हैं।
                             
कलेक्टर दीपक सिंह का ट्वीट



कमलनाथ का ट्वीट

ग़रीबों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बंद हो, दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो।
जबलपुर व सागर में इस तरह के मामले सामने आये है , बेहद गंभीर व बेहद शर्मनाक ?
शिवराज सरकार में हर जगह भ्रष्टाचार , फ़र्ज़ीवाडे , घोटाले , मिलावट का काम जारी।
प्रदेश भर में ग़रीबों को वितरित की जाने वाली राशन सामग्री की जाँच हो, घटिया चावल के वितरण के बाद अब नमक भी मिलावटी।

शिवराज सरकार में प्रदेश के कई जिलो में ग़रीबों को जानवरो के खाने लायक़ चावल के वितरण के बाद अब ग़रीबों को सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली के तहत दिये जाने वाला नमक भी मिलावटी ? नमक में रेत ?



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर : प्रधान आरक्षकों और आरक्षकों के तबादले



सागर : प्रधान आरक्षकों और आरक्षकों के तबादले


सागर। सागर जिले में प्रधान आरक्षकों और आरक्षकों के तबादला आदेश पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने जारी किए है। कई पुलिस कर्मी पम्बे समय से थानों में जमे थे।















Share:

सागर : ट्रक में फंसकर बाईक चालक घिसटा, पेट्रोल टैंक फटने से लगी आग,रोजगार सहायक की मौत


सागर : ट्रक में फंसकर बाईक चालक घिसटा, पेट्रोल टैंक फटने से लगी आग,रोजगार सहायक की मौत



सागर।सागर नरसिंहपुर के NH 26 राजमार्ग पर  सुरखी थाना क्षेत्र के फोरलेन में उमरारी गांव के पास बाइक से जा रहे रोजगार सहायक को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद ट्रक में आग लग गई, जिससे ट्रक धू-धू कर पूरा जल गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। 
जानकारी के मुताबिक गुरूवार शाम करीब सवा चार बजे ग्राम मिड़वास में पदस्थ रोजगार सहायक बृजेंद्र दुबे अपनी बाइक से सागर से सुरखी की ओर जा रहा था, तभी नरसिंहपुर की तरफ से  आ रहे एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक ट्रक के अगले हिस्से भी फंस गई, और काफी दूर तक ट्रक उसे अपने साथ घसीटते हुए ले गया। इसी दरम्यान बाइक का पेट्रोल लीकेज होने के कारण उसमें आग लग गई और ट्रक धू-धू कर जलने लगा। हादसे के बाद वहां राहगीरों और ग्रामीणों की काफी भीड़ इकठ्ठा हो गई। सूचना के बाद डायर 100 मौके पर पहुंची। वहीं कुछ देर बाद सुरखी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। थाना प्रभारी आनंद राज के अनुसार मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। 


---------------------------- 


www.teenbattinews.com



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


 
Share:

सोनपुर ,मंसूरवारी और हिलगन जलाशय परियोजना के भू धारकों की मुआवजा राशि मंजूर



सोनपुर ,मंसूरवारी और हिलगन 
जलाशय परियोजना के भू धारकों की मुआवजा राशि मंजूर

सागर। सोनपुर मध्यम परियोजनांतर्गत मौजा पटनाखुर्द, भजिया, डोमा, जैतपुर, समनापुर, तहसील केसली की अर्जित भूमि की मुआवजा राषि के भुगतान के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) देवरी एवं कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग क्रमांक-2 द्वारा संयुक्त हस्ताक्षर से 12 भू-धारकों को 17 लाख 74 हजार 729 रूपये की मुआवजा राषि स्वीकृत की गई है। उक्त राषि मुआवजा राषि पीडी खाते से ई-भुगतान किए जाने की अनुमति प्रदान की गई है।                          

मंसूरवारी जलाषय योजनांतर्गत 21 भू-धारकों को

मंसूरवारी जलाषय योजनांतर्गत मौजा सेमराखेड़ी, पुरेना करन, गोरखपुर सिलारी, बिछुआ भवतरा, खमरिया, डोंगर सलैया, समनापुर सेठ तहसील देवरी की अर्जित भूमि के प्रभावित 21 भू-धारकों को 27 लाख 18 हजार 848 रूपये की मुआवजा राषि स्वीकृत की गई है। उक्त राषि पीडी खाते से ई-भुगतान किए जाने की अनुमति प्रदान की गई है।


हिलगन जलाषय योजना के 25 प्रभावितों की मुआवजा राषि स्वीकृत

हिलगन जलाषय योजनांतर्गत नहर निर्माण कार्य हेतु मौजा गिरवर, गौची भैंसवाही, आपचंद, तहसील सागर की अर्जित भूमि की मुआवजा राषि के भुगतान के लिए कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग क्रमांक-2 एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा 25 प्रभावितों को 15 लाख 85 हजार 444 रूपये की मुआवजा राषि स्वीकृत की गई है। उक्त राषि पीडी खाते से ई-भुगतान किए जाने की अनुमति प्रदान की गई है। 
Share:

निशक्तों को मानसिक रूप से सबल बनाने मनाया गया विश्व विकंलाग दिवस


निशक्तों को मानसिक रूप से सबल बनाने मनाया गया विश्व विकंलाग दिवस


सागर। प्रतिवर्ष 3 दिसंबर का दिन दुनियाभर में दिव्यांगों की समाज में मौजूदा स्थिति, उन्हें आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करने तथा सुनहरे भविष्य हेतु भावी कल्याणकारी योजनाओं पर विचार-विमर्श करने के लिए जाना जाता है, जिसका दिव्यांगजनों को मानसिक रुप से सबल बनाना है ।
इसी श्रृंखला में इस वर्ष भी विश्व विकंलाग दिवस सागर में विस्तृत पैमाने पर मनाया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शहर कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी और शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे थे। कार्यक्रम का  आयोजन निशक्त जन कल्याण समिति के प्रांत महासचिव दामोदर कोरी ने किया । इस अवसर पर रेखा चौधरी ने अपने वक्तव्य में वहां उपस्थित निशक्तजनों का उत्साह वर्धन किया और उन्हे भोजन वितरित किया। सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि आपकी हर समस्या में शहर सेवादल आपके साथ खडा है।
कार्यक्रम मे सेवादल अध्यक्ष नितिन पचौरी,शुभम उपाध्याय महेंद्र पटेल, चंदू पटैल,राजेंद्र रजक,रज्जन,सौरभ अहिरवार,महेंद्र अहिरवार,कंचन कोरी ,सुनीता कोरी,ललित अहिरवार,अनिल कोरी,अरविंद अहिरवार ,तेजराम पटैल आदि उपस्थित थे।
 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किसान कल्याण योजना मील का पत्थर साबित होगी : मंत्री भूपेंद्र सिंह


किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किसान कल्याण योजना मील का पत्थर साबित होगी : मंत्री  भूपेंद्र सिंह

सागर ।  सागर जिले को शत-प्रतिशत सिंचित किया जाएगा। किसान कल्याण सम्मान निधि योजना किसानों के कल्याण में मील का पत्थर साबित होगी। उक्त विचार नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने आज मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के डा. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए।
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का मुख्य आयोजन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सीहोर जिले के नसरूल्लागंज में वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुआ,  जिसमें 5 लाख किसानों को 100 करोड़ रुपए का हितलाभ का वितरण ऑनलाइन वन क्लिक के माध्यम से किया गया।
सागर के कार्यक्रम में सांसद  राज बहादुर सिंह, विधायकद्वय  शेलेन्द्र जैन,  प्रदीप लारिया, सुधीर यादव,  राजकुमार जैन, कलेक्टर  दीपक सिंह आदि उपस्थित थे।इस योजना से सागर जिले के 2.76 लाख किसानों को लाभ मिलेगा। 

मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि जिले का कोई भी रकबा सिंचाई से वंचित नहीं रहेगा और शत-प्रतिशत सिंचित किया जाएगा । उन्होंने कहा कि किसानों को शून्य प्रतिषत ब्याज पर खाद, बीज उपलब्ध कराने के लिए ऋण दिया जाएगा। प्रदेश सरकार संबल योजना के तहत राशि देने के लिए वचनबद्ध है।
उन्होंने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है। किसान जब तक आत्मनिर्भर नहीं होगा, तब तक देश समृद्ध कैसे होगा? इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन प्रारंभ कर रहे हैं। उन्हांने कहा कि सीएम किसान के बेटे हैं और मैं भी किसानी करता हूँ। मैंने प्रारम्भ से ही किसानी की है, इसलिए मैं जानता हूं कि किसानों की तकलीफ एवं चुनौतियां किस प्रकार की होती है। श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि किसानों को बिजली की समस्या से निजात दिलाने के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान 24 घंटे बिजली देने की योजना तैयार कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने किसानों को फसल बेचने के लिए आत्मनिर्भर कर दिया है ।अब किसान मंडी में या अन्यत्र कहीं भी उचित मूल्य पर अपनी फसल विक्रय कर सकेगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को आर्थिक रूप से  समृद्ध बनाने के लिए वचनबद्ध है।श्री सिंह ने कहा कि बीना नदी परियोजना से 90 हजार हेक्टेयर में सिंचाई होगी, इससे किसानों को व्यापक लाभ होगा। इसी प्रकार धसान नदी पर बन रहे बांध से 70 हजार हेक्टेयर में सिंचाई होगी। उन्होंने कहा कि कड़ान परियोजना सहित जिले को अन्य परियोजनाओं के माध्यम से शत-प्रतिशत सिंचित किया जाएगा।
सांसद श्री राज बहादुर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ श्री शिवराज सिंह चौहान किसानों के हित के लिए जो कार्य कर रहे हैं, वे अभूतपूर्व है । । विधायक श्री शैलेंद्र  जैन ने कहा कि प्रदेश का विकास तभी होता है जब किसान भाई समृद्ध हों, इसके लिए  मुख्यमंत्री श्री चौहान 24 घंटे कार्य कर रहे हैं । विधायक श्री प्रदीप लारिया ने कहा कि प्रदेश का किसान अब फसल बेचने के लिए ठगा सा महसूस नहीं करेगा क्योंकि मुख्यमंत्री श्री चौहान के किसानों के कल्याण एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं । 
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त  आरपी अहिरवार, अपर कलेक्टर  अखिलेश जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इच्छित गढ़पाले, अनुविभागीय अधिकारी, सागर श्री पवन वारिया, एसएलआर  राकेश अहिरवार, श्री बीएस मोहनिया, युवा नेता राहुल साहू और हितग्राही किसान मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक श्री अरविंद जैन ने किया मौजूद थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान से चर्चा करके प्रफुल्लित हुए महेश सोनी

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से वर्चुअल कान्फ्रेंस के माध्यम से चर्चा करके राजाखेड़ी  कृषक श्री महेश सोनी प्रफुल्लित हो गये। उन्होंने श्री चौहान से कहां कि, आपकी इस योजना से न केवल कृषक आत्मनिर्भर बन सकेंगे वरन अपनी उपज, अपने भाव पर स्वतंत्र रूप से बेच भी सकेंगे।
बता दें कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर जिले के ग्राम पथरिया रजाखेड़ी निवासी किसान श्री महेश सोनी से संवाद कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान के द्वारा योजना के बारे में पूछे जाने पर श्री  महेश सोनी ने कहा कि पीएम किसान कल्याण योजना से 6 हजार तथा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 4 हजार, इस प्रकार साल भर में कुल 10, हजार रुपये की राशि मिलने से किसानों के जीवन में बड़ा बदलाव आयेगा। श्री महेश सोनी ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की किसान हितैषी योजनाओं के चलते किसानों का आत्मविश्वास भी बढ़ा है।
नवीन कृषि अध्यादेशों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि, मंडियों के बाहर फसल बेचने की सुविधा से किसानों को कोई नुकसान नहीं है, बल्कि उन्हें बिक्री के वैकल्पिक साधन उपलब्ध हुए हैं। किसान अपनी सूझ-बूझ से अधिक मुनाफा भी कमा सकते हैं। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021: नगर निगम सागर क्लीनेस्ट सिटी और मकरोनिया नगर पालिका फास्टेस्ट मूवर सिटी चुनी गई , मुख्यमंत्री 5 दिसम्बर को करेंगे पुरस्कृत

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021: नगर निगम सागर क्लीनेस्ट सिटी और मकरोनिया नगर पालिका फास्टेस्ट मूवर सिटी चुनी गई , मुख्यमंत्री 5 दिसम्बर को करेंगे पुरस्कृत


सागर।   स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगरीय निकायों को पुरूस्कृत करने हेतु स्वच्छता सेवा सम्मान समारोह का आयोजन 5 दिसम्बर 2020 को दोपहर 3 बजे से 4.30 बजे तक भोपाल के मिंटो हाल किया जा रहा है। जिसमें म.प्र.शासन के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान के द्वारा नगरीय विकास एवं आवास विभाग के मंत्री मान.श्री भूपेन्द्रसिंह की उपस्थिति में नगर निगम सागर के पूर्व महापौर इंजी.अभय दरे एवं वर्तमान नगर निगम आयुक्त  आर.पी.अहिरवार को स्वच्छता सेवा सम्मान से पुरस्कृत किया जायेगा। सागर नगर निगम को संम्भाग की सबसे क्लिनेस्ट सिटी चुनी गई है। 


उक्त आयोजन का प्रसारण दूरदर्शन एवं बेबकास्ट के माध्यम से किया जा रहा है।
कार्यक्रम देखने हेतु कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था नगर निगम द्वारा एल.ई.डी.के माध्यम से सागर विश्वविद्यालय रोड स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में दोपहर 3 बजे से 4.30 बजे तक की गई है जिसमें सागर सांसद  राजबहादुरसिंह की अध्यक्षता में एवं नगर विधायक मान.श्री शैलेन्द्र जैन के मुख्य आतिथ्य में तथा कलेक्टर श्री दीपकसिंह की उपस्थित में मुख्यमंत्री  वीडियों कान्फ्रेंस के माध्यम से स्वच्छता मित्रों से चर्चा भी करेगें ।

वर्ष 2020 के स्वच्छता सर्वेक्षण में मकरोनिया नगर पालिका को फास्टेस्ट मूवर सिटी

वर्ष 2020 के स्वच्छता सर्वेक्षण में मकरोनिया नगर पालिका को फास्टेस्ट मूवर सिटी चुना गया है। तत्कालीन सीएमओ भुल्ला सिंह चौहान व अध्यक्ष श्रीमती सुषीला संतोष रोहित को हेतु 5 दिसंबर को भोपाल  में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह द्वारा अवार्ड प्रदान किया जावेगा । उक्त सराहनीय कार्य करने पर सहयोगी अधिकारियों कर्मचारियों व जन प्रतिनिधियों को कलेक्टर  श्री दीपक सिंह ने बधाई दी है

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

श्री गुलाबबाबा चरण पादुका पालकी नगर शोभायात्रा ,इस वर्ष 4 दिसम्बर को नहीं निकलेगी

श्री गुलाबबाबा चरण पादुका पालकी नगर शोभायात्रा ,इस वर्ष 4 दिसम्बर को नहीं निकलेगी 

 

सागर। ''संत कृपा कछु दुर्लभ नाहीं'' रामायण में लिखा उक्त दोहा आज भक्तों का अपने संत के प्रति श्रृद्वा एवं विश्वास के लिए चरितार्थ होता है। सागर शहर के हृदय स्थल पंतनगर में बुंदेलखण्ड का अतिभव्य एवं विशाल मंदिर प्रांगण इस बात का द्योतक है । पूरे देश के श्री गुलाबबाबा भक्तों को सागर में स्थापित श्री गुलाबबाबा मंदिर मुख्य केन्द्र बिन्दु है, और पूरे सालभर भक्तों को श्री गुलाबबाबा मंदिर के वार्षिक उत्सव का इंतजार रहता है, परन्तु भारत सरकार की कोरोना गाइड लाइन, स्थानीय प्रशासन को सहयोग करने श्री गुलाबबाबा मंदिर ट्रस्ट सागर एवं भक्त मण्डलों ने इस वर्ष के वार्षिक उत्सव को सांकेतिक रूप में मंदिर प्रांगण के अंदर सीमित भक्तों के साथ करने का निर्णय लिया है। ज्ञात हो कि इस वर्ष मंदिर का 13वाॅ वार्षिक उत्सव है एवं हर वर्ष की तरह 29 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक मनाया जा रहा है।

किरण पारासरे (मामाजी) ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि भक्तों की श्रद्धा-विश्वास को बनाये  रखने एवं मंदिर की परम्परा भंग न हो इसलिए 4 दिसम्बर को निकलने वाली ''श्री गुलाबबाबा चरण पादुका पालकी नगर शोभायात्रा'' इस वर्ष नगर भ्रमण पर नहीं निकलेगी । मंदिर प्रांगण के अंदर सीमित भक्तों के साथ पालकी पूजन कार्यक्रम होगा, साथ ही 5 दिसम्बर को समापन उत्सव के तहत होने वाला विशाल भंडारा (प्रसादी) भी नहीं होगा । सिर्फ मंदिर प्रांगण में उपस्थित भक्तों को प्रसादी मिलेगी ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



श्री गुलाबबाबा मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष डाॅ. भरत आनंद वाखले ने बताया कि हर वर्ष 29 नवम्बर को दमोह के नरसिंगढ़ ग्राम में स्थित श्री रामबाग मंदिर से श्री गुलाबबाबा चरण पादुका पालकी यात्रा सड़क मार्ग से पैदल-पैदल आती थी उसे इस वर्ष मंदिर के भक्त अपने फोर-व्हीलर वाहन से लेकर आये एवं सादगी के साथ मंदिर परिसर के अंदर बने विशाल गुलाब संतसंग भवन में गुलाब पीठ पर पूर्ण वैदिक विधि विधान से स्थापित किया, तथा प्रतिदिन प्रातः एवं संध्या आरती -पूजन-भोग कार्यो के साथ संध्या में भजन कार्यक्रम किये जा रहे है।

सचिव श्याम सोनी ने बताया कि भक्तों की आस्था-विश्वास एवं दर्शन परम्परा के निर्वाहन हेतु मंदिर ट्रस्ट फेसबुक के माध्यम से संपूर्ण आयोजनों को देशभर के भक्तों तक पहुँचा रहा है। मंदिर व्यवस्थापक सतीश विश्वकर्मा अपने स्वयंसेवक साथियों के साथ जो भी समिति भक्त मंदिर दर्शनों हेतु आ रहे है उनकी सोशल डिस्टेसिंग, सेनेटाइजर की व्यवस्था संभाले हुये है।   

 

  ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive