जन समस्याओं का निराकरण नही हुआ तो करेंगे आंदोलन : पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी
सागर। नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण की बैठक का आयोजन ग्राम पामाखेड़ी में किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र चौधरी थे। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के अध्यक्ष पूर्व सरपंच सुरेंद्र सिंह चावड़ा ने की। बैठक की शुरुआत राष्ट्रपिता पूज्य महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई । बैठक के दौरान राशन पर्ची,पानी, बिजली, आवास, शौचालय आदि विभिन्न बुनियादी समस्याओ की गूँज रही। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की शिवराज सरकार में अनेकों परिवार राशन पर्ची, पानी, बिजली, आवास, शौचालय आदि विभिन्न बुनियादी समस्याओ से जूझ रहे हैं जिनकी ओर किसी का ध्यान नहीं है।उन्होंने शासन / प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि ग्रामीणों की विभिन्न बुनियादी जन समस्याओं का एक सप्ताह में निराकरण नही किया गया तो ग्रामीणों को उनका हक दिलाना कांग्रेस पार्टी आंदोलन को बाध्य होगी उसका संपूर्ण उत्तरदायित्व शासन प्रशासन का होगा। बैठक में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष आर. आर.पारासर, देवेन्द्र कुर्मी,अशरफ खान,सुदीप पटेरिया, देवराज तिवारी,अजीत सिंह,संजय शर्मा,नवल तिवारी, चंद्रका पटेरिया ,पंकज पटेल, मोहित पांडेय,रोहित पांडेय, जीवन लाल,नमो कोरी, अनुज अहिरवार,वृंद्रावन बंसल आदि कांग्रेसजन एवं ग्रामीण मौजूद थे।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------