www.richhariyagroup.com

डॉ गौर का दर्शन मौजूदा दौर में अधिक प्रासंगिक: प्रो डी पी सिंह, अध्यक्ष विवि अनुदान आयोग


डॉ गौर का दर्शन मौजूदा दौर में अधिक प्रासंगिक: प्रो डी पी सिंह, अध्यक्ष  विवि अनुदान आयोग 

 

★ डॉ हरीसिंह गौर हम सबके लिये आदर्श . प्रो बलवंत शांतिलाल जानी

★ डॉ हरीसिंह गौर हम सबके प्रेरणा स्रोत . प्रो जनक दुलारी आही


सागर। सागर  विश्वव्यिालय के संस्थापक प्रख्यात विधि वेत्ता संविधान सभा के सदस्य दानवीर शिक्षा विद एवं समाज सुधारक डॉ हरीसिंह गौर के १५१ वा जन्म दिवस समारोह बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रात ८ बजे से कटरा बाजार में स्थित गौर प्रतिमा पर  कुलपति प्रो जनकदुलारी आही द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। जिला प्रशासन द्वारा प्राप्त अनुमति एवम कोविड १९ के सुरक्षा मानको का अनुपालन करते हुये शोभायात्रा गौर मूर्ति कटरा बाजार से गौर वाचनालय और गौर जन्म स्थली गौर स्मारक होते हुये विश्वविद्यालय परिसर तक सीमित संख्या में अधिकतम निकाली गई। 

समारोह के द्वितीय चरण मे विश्वविद्यालय परिसर स्थित डॉ गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और डॉ गौर समाधि पर पुष्पांजलि समर्पित की। इस अवसर पर कुलपति  के साथ ही जिलाधीश सागर  दीपक सिह  ने विश्वविद्यालय परिसर स्थित डॉ गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और डॉ गौर समाधि पर पुष्पांजलि समर्पित की। जिलाधीश  ने कहा कि उन्होने सागर शहर मे सभी के दिलो मे गौर साहेब के प्रति एक अटूट श्रद्धा देखी ।




सरस्वती वंदना एवं गौर गीत की संगीत विभाग द्वारा प्रस्तुत किया गया। सर गौर वृतचित्र का प्रसारण किय गयाण्  स्वागत उद्बोधन कुलपति प्रो जनकदुलारी आही द्वारा दिया। उन्होंने अपने उद्बोधन में विगत वर्ष में विश्वविद्यालय को प्राप्त उपलब्धियों के बारे में बताया ।


मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष  प्रो डी पी सिंह ने अपने विचार रखे। प्रो डी पी सिंह ने कहा कि सागर विष्वविद्यालय की स्मृतियाँ आज भी हमारे सांसों में विद्यमान है। डाॅ. गौर का पूरा जीवन और कर्म हमारी श्रद्धा का आधार है। कोई भी विष्वविद्यालय षिक्षकों की प्रतिभा, शोध और लगाव के लिए जाना जाता है। इस अर्थ में सागर विष्वविद्यालय निष्चित रूप से उन्नयन की तरफ बढ़ रहा है। आज के दिन हमें यह विचार करना होगा कि हम डाॅ. गौर के सपनरें को किस तरह संपूर्णता में पूरा कर सकते हैं। मैं अपने शीक्षक साथियों का आह्वान करता हूँ कि वे डाॅ. गौर के महान व्यक्तित्व की प्रेरणा ले कर अपने विद्यार्थियों के भीतर वैज्ञानिकता, तार्किकता और सात्विकता का संचार करें। आज के समय में डाॅ. गौर के विचारों की प्रासंगिकता और अधिक बढ़ गयी है। डाॅ. गौर का शैक्षिक दर्षन, समाज-सुधार के विचार आदि इस बदलती हुई दुनिया के लिए अत्यंत प्रासंगिक हैं। प्रो डी पी सिंह ने कहा कि  मुझे ऐसा मेहसूस हो रहा ह मानो मै आज सागर मे हू और गौर मूर्ति व गौर समाधि पर उनको प्रणाम करते हुये माल्यार्पण कर रहा हू।



विशिष्ट अतिथि कुलाधिपति प्रो बलवंतराय शांतिलाल जानी  ने अपने उद्बोधन में कहा कि डाॅ. गौर केवल सागर या बुन्देलखंड के ही नहीं पूरे भारत के प्रज्ञावान सपूत रहे हैं। डाॅ. गौर अपने समय में लोकल के लिए वोकल थे, जिसका विरल उदाहरण है, हमारा यह विष्वविद्यालय। वे सामाजिक स्तर पर, राजनैतिक स्तर पर और ज्ञान-विमर्ष के स्तर पर भी नये प्रतिमान स्थापित करने वाले व्यक्तित्व थे। उनकी लिखी हुई पुस्तकें विधि शास्त्र, साहित्य व दर्षन के क्षेत्र में दुनिया भर में आदर का केन्द्र रही हैं। उनके ज्ञान-दान के महत्व को स्वीकार करते हुए मैं कह सकता हूँ कि डाॅ. सर गौर भारतीय ऋषि परम्परा के आधुनिक स्वरूप थे।


कार्यक्रम में डेलीगेसी अध्यक्ष प्रो सुरेश आचार्य ने कहा कि डाॅ. सर गौर इस धरा-धाम के लिए अद्वितीय प्रेरणास्रोत हैं। वे एक ऐसे व्यक्तित्व थे जिन्होंने अपने हौसले से बुन्देलखण्ड के ज्ञान और बोध के स्तर को बदल दिया था। उनका जीवन और कार्य आज भी हमारा मार्ग प्रषस्त कर रहे हैं। उन्होंने अपने सामाजिक कर्म से बल्कि लेखन से भी साहित्य की पूर्व से विद्यमान अवधारणाओं को परिवर्तित कर नये मानदंड स्थापित किया। आज उनके विचारों से नयी पीढ़ी को जोड़ने के लिए आवष्यक है कि उनकी लिखी पुस्तकों को भारतीय भाषाओं में अनुवाद कराया जाय। 






कुलपति प्रो जनकदुलारी आही ने कहा डाॅ. हरीसिंह गौर अपने समय के प्रखरतम मेधा थे। आपने जीवन-भर षिखरों की यात्राएँ की, विचारों के खुले आकाश में आप विचरते रहे, किन्तु अपनी मातृभूमि सागर के उत्थान का स्वप्न आपके दिलो-दिमाग में हमेषा जगमगाता रहा। इन्हीं भावनाओं को मूर्त रूप देते हुए आपने इस विष्वविद्यालय की स्थापना की। हमें गर्व है कि हम डाॅ. गौर जैसे एक कर्मठ एवं दूरदर्शी संस्थापक के सपनों हिस्सेदार हैं। अपने संस्थापक से प्रेरणा लेकर हम अपने विद्यार्थियों को रचनात्मक, नवाचारधर्मी एवं ऊर्जावान्  बनाने हेतु संकल्पित हैं। डाॅ गौर अपने समय के अद्वितीय प्रतिभा सम्पन्न व्यक्तित्व थे। उनकी पहुँच लगभग सभी ज्ञान-अनुशासनों में थी, उनका स्वप्न शिक्षा से वंचित मनुष्यता को ज्ञान के उजाले से रोषन करना था। डाॅ. गौर द्वारा स्थापित यह ज्ञान-पुंज निरन्तर प्रगति कर रहा है।

कुलपति प्रो जनकदुलारी आही ने जिला प्रशासन जन प्रतिनिधि वर्ग शहरवासी पुराछात्र मीडिया प्रतिनिधी वर्ग एवम विश्वविद्यालय परिवार के प्रति धन्यवाद दिया

कार्यक्रम में ऑनलाइन मोड के माध्यम से पुस्तकों का विमोचन मेधावी छात्र छात्राओ का सम्मान एवम पुरस्कारों की घोषणा की गई।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रभारी कुलसचिव श्री संतोष सोहगौरा द्वारा सभी धन्यवाद ज्ञापित किया गया।  श्री सह्गोरा ने कहा कि गौर साहब की रचनाये कालजयी है।







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट





 

---------------------------- 



www.teenbattinews.com




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



-----------------------------


Share:

अक्टूबर 2021 के अंत तक सागर शहर को मिलेगा 24 घण्टे पानी: कलेक्टर ★ सीवरेज प्रोजेक्ट का कार्य मार्च 2021 तक पूर्ण करें

अक्टूबर 2021 के अंत तक सागर शहर को मिलेगा 24 घण्टे पानी:  कलेक्टर 

★ सीवरेज प्रोजेक्ट का कार्य मार्च 2021 तक पूर्ण करें

सागर ।अक्टूबर 2021 के अंत तक शहर को 24 घण्टे 365 दिन पानी मिलना प्रांरभ हो उक्त निर्देष कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने अमृत मिषन योजना के तहत सागर शहर एवं मकरोनिया में डाली जा रही पाइप लाइन की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिये । इस अवसर पर नगर निगम के इंजीनियर श्री संजय तिवारी, टाटा कंसलटेंसी के श्री अनुपम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने टाटा कंसलटेंसी के अधिकारियों को निर्देष दिये कि सागर के लिये स्वीकृत अमृत योजना के तहत 24 घण्टे 365 दिन पानी की उपलब्धता की समीक्षा बैठक में निर्देष दिये कि उक्त परियोजना का कार्य 31 अक्टूबर 2021 पूर्ण कर शहर को पानी की मात्रा भरपूर उपलब्ध कराये। टाटा कंसलटेंसी के इंजीनियरिंग श्री अनुपम ने बताया कि इस परियोजना के तहत सागर शहर में 335 किलोमीटर की पाइप लाइन डाली जाना प्रस्तावित हैं। किन्तु 85 किलोमीटर पाइप लाइन डाली जा चुकी है। इसी प्रकार मकरोनिया में 165 किलोमीटर पाइप लाइन डाली जाना है। जिसमें से 128 किलोमीटर पाइप लाइन डाली जा चुकी है। उन्होंने बताया कि शेष कार्य शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत तीन टंकिया बनाई जाना हैं जिनमें से शनिचरी में बनने वाली टंकी कार्य प्रारंभ हो गया हैं शेष दो टंकिया का कार्य अगले हप्ते प्रांरभ होगा।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने निर्देष दिये कि उक्त सभी कार्यों की समय-सीमा अनुसार शीघ्रता से कार्य करें। साथ ही निर्देष दिये कि पाइप लाइन बिछाने के पष्चात् रोड़ो की मरम्मत गुणवत्तापूर्ण की जाये। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित समय-सीमा 31 अक्टूबर 2021 तक पूर्ण कर शहर को 24 घण्टे 3365 दिन पानी उपलब्ध करायें।           

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


सीवरेज प्रोजेक्ट का कार्य मार्च 2021 तक गुणवत्तयुक्त पूर्ण करें
                                              
सीवरेज  प्रोजेक्ट का कार्य मार्च 2021 तक गुणवत्तयुक्त पूर्ण करें। उक्त निर्देष कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने गुरूवार को आयोजित प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक में दिये। इस अवसर नगर निगम इंजीनियर श्री संजय तिवारी, प्रोजेक्ट के रीजनल इंजीनियर श्री श्याम, श्री हितेष, श्री सोयफ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने निर्देष दिये कि सीवरेज प्रोजेक्ट के तहत शहर में डाली जाने वाली 221 किलोमीटर पाइप लाइन का कार्य सयम सीमा में पूर्ण करें और पाइप लाइन बिछाने के पष्चात् रोड की मरम्मत गुणवत्तापूर्ण करें। प्रोजेक्ट के रीजनल इंजीनियर श्री श्याम ने बताया इस योजना के तहत शहर में 221 किलोमीटर पाइप लाइन डाली जाना है जिसके तहत अभी तक 152 किलोमीटर पाइप लाइन डाली जा चुकी है। शेष का कार्य निरन्तर जारी है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत पथरिया हाट में बन रहे ट्रीटमेंट प्लान्ट का कार्य 80 प्रतिषत किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत 4 पंपिग स्टेषन का कार्य किया जाना है। पगारा रोड के पंपिग स्टेषन का कार्य जारी। शेष का कार्य शीघ्र ही प्रांरभ किया जायेगा। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सुरखी नगर परिषद का वार्ड आरक्षण संपन्न

सुरखी नगर  परिषद का वार्ड आरक्षण संपन्न

सागर । सुरखी नगर परिषद के 15 वार्डों का वार्ड आरक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ इस अवसर पर नगर परिषद की परियोजना अधिकारी श्रीमती ज्योति सिंह एसडीएम श्री आदित्य रिछारिया सुरखी नगर परिषद के जनप्रतिनिधि मौजूद थे
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि सुरखी परिषद का आरक्षण जनगणना 2011 के अनुसार जनसंख्या 17642 के अनुसार किया गया है जिसमें 15 वार्ड बनाए गए हैं
अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 2 वार्ड काआरक्षण किया गया अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए भी 2 वार्डो  का निर्धारण किया गया अन्य  पिछड़ा वर्ग के लिए 4 वार्डों का आरक्षण किया गया सामान्य वर्ग के लिए 7 वार्ड निर्धारित किए गए। अनुसूचित जाति की महिला वर्ग के लिए वार्ड  क्रमांक 5  निर्धारित किया गया । जबकि वार्ड क्रमांक एक अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित रखा गया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


अनुसूचित जाति जनजाति के लिए महिला वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 10 आरक्षित किया गया जबकि वार्ड क्रमांक 9 अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित रखा गया।पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए वार्ड क्रमांक 4 एवं वार्ड क्रमांक 2 सुरक्षित रखा गया पिछड़ा वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 15 एवं वार्ड क्रमांक 14 आरक्षित किए गए।
सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित 7 वार्डों में महिला वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 8 वार्ड क्रमांक 11 एवं वार्ड क्रमांक 12 एवं वार्ड क्रमांक 13 को आरक्षित किए गए सामान्य वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 3  ,6  ,7  आरक्षित किया गया। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

पति, पत्नी और बेटी की गोली मारकर हत्या

पति, पत्नी और बेटी की  गोली मारकर हत्या

★ पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी, पुलिस की रात्रिकालीन गस्त की खुली पोल, त्योहारों में चौकसी को धता बताकर शहर के बीचोंबीच तीन हत्याएं

रतलाम। शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत राजीव नगर में एक ही परिवार के तीन  लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई।पुलिस के अनुसार पति-पत्नी और बेटी की गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस की रात्रिकालीन गस्त की खुली पोल, त्योहारों में चौकसी को धता बताकर शहर के बीचोंबीच तीन हत्याएं जानकारी के अनुसार अलकापुरी क्षेत्र के पास स्थित राजीव नगर में रहने वाले गोविंद, उनकी पत्नी शारदा और 21 वर्षीय बेटी दिव्या का शव गुरुवार सुबह उनके घर से बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार किरायेदारों ने घटना की सूचना पुलिस को दी । जिसके बाद एसपी एएसपी टीआई  सहित पुलिस के आला अधिकारी और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। परिवार मकान की पहली मंजिल पर रहता था।एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि तीनों की गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


पुलिस कर रही हर एंगल से जांच

इस तिहरे हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।पुलिस टीम ने घटनास्थल और उसके आसपास के क्षेत्र का बारीकी से निरीक्षण किया। एसपी तिवारी ने बताया कि पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। मृतक सैलून चलाने का काम करता था, वही उनकी बेटी पढाई करती थी और पत्नी हाउसवाइफ थी ।आसपास के सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की जा रही है।पुलिस के अनुसार जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया है उससे ऐसी आशंका है कि किसी जान पहचान के व्यक्ति ने ही यह घटना की है।पुलिस इस मामले में आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।पुलिस की प्रारंभिक जांच में घर से स्कूटी की चाबी भी गायब होना सामने आई है।वहीं घर में किसी तरह की लूटपाट यह सामान गायब होने की जानकारी सामने नहीं आई है।पुलिस पूरे मामले का खुलासा करने के लिए जुट गई है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

गौर जयंती: बड़ा बाजार छात्रसंघ ने निकाली वाहन रैली , पूर्व मंत्री गोविंद राजपूत ने दिखाई हरी झंडी

गौर जयंती: बड़ा बाजार छात्रसंघ ने निकाली 

वाहन रैली , पूर्व मंत्री गोविंद राजपूत ने दिखाई हरी झंडी





सागर। दानवीर डॉ हरिसिंह गौर की जन्मजयंती पर बड़ा बाजार छात्रसघ ने एक वाहन रैली निकाली । पूर्व मंत्री गोविंद राजपूत, विधायक शेलेन्द्र जैन और पूर्व विधायक सुनील जैन ने हरी झंडी दिखाई और शामिल हुए। इसके आयोजक  छात्रसंघ के संयोजक नरेंद्र चौबे रहे। सभी ने इस आयोजन की सराहना की । रैली तीनबत्ती होती हुई विवि परिसर पहुची। 


आयोजनों में कोविड गाईड लाईनों का पालन किया गया। इस दौरान लोग डॉ गौर अमर रहे के नारे लगाते हुए चल रहे थें। तीनबती पर सभी ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। 



पूर्व मंत्री गोविंद राजपूत ने वाहन रैली को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि बड़ा बाजार छात्रसंघ  जनहित में सराहनीय काम करता आया है। डॉ गौर ने इस विवि की आधारशिला दान से रखी थी। हम सदा उनके ऋणी रहेंगे। आज सागर सहित पूरे प्रदेश और देश मे उनको याद किया जा रहा है। 





विधायक शेलेन्द्र जैन ने कहा कि  डॉ गौर हमारे  आदर्श है। उनकी भावनाओं के अनुरूप विवि आगे बढ़े । ऐसे हमारे प्रयास होना चाहिए। आज छात्रसंघ अपनी परम्परा को बनाये रखे है। बड़ा बाजार छात्रसंघ के संयोजक डॉ नरेंद्र चौबे ने कहा कि पिछले 30 वर्षों से बड़ा बाजार छात्रसंघ छात्रों और जनता के हितों के लिए सक्रिय भूमिका निभा रहा है। कोविड गाईड लाईनों का पालन करते हुए कार्यक्रम किया गया है।  पूर्व विधायक सुनील जैन और भाजपा नेता कमोवेश बघेल और बब्बू यादव ने इस रैली की सराहना करते हुए  बड़ा छात्रसंघ के सदस्यों को शुभकामनाएं दी। सभी ने रैली में शामिल होकर सदस्यों का उत्साह बढ़ाया। 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/ ट्वीटर  फॉलो करें @weYljxbV9kkvq5ZB https://twitter.com/weYljxbV9kkvq5Z?s=08 वेबसाईट www.teenbattinews.com



छात्रसंघ के अध्यक्ष अर्पित मिश्रा ने रैली में शामिल सभी अतिथियों और सअदस्यो का आभार जताते हुए कहा कि बड़ा  छात्रसंघ का गौरव शाली इतिहास रहा है। छात्रहितों में हमारी सक्रियता  हमेशा  रहेगी। वाहन रैली बड़ाबाजार छात्रसंघ के सरंक्षक लालू घोषी और भाजपा मंडल अध्यक्ष रीतेश मिश्रा के मार्गदर्शन में निकली। 



वाहन रैली में  जय कुमार सोनी, संजय मोंटी यादव, सोनू दुबे, अर्पित मिश्रा अध्यक्ष ,अंशुल सोनी प्रिंस सोनी  ,सपन ताम्रकार अमन ताम्रकार आमिर पठान आदर्श गोरैया , विकास केशरवानी ,  भानु राजपूत ,  अंशुल मिश्रा गोलू मारोलिया लखन साहू  रामेश्वर सोनी  राहुल नामदेव संतोष सोनी अजय सोनी रोहित जैन कार्तिक पाठक , सोनू  यादव,  अनिकेत यादव, मोनू जैन, काजी, सहित अनेक लोग शामिल हुए। 




----------------------------  www.teenbattinews.com तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885 -----------------------------


Share:

सागर के कार्तिकेय को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ सिनेसिटी कैलिफोर्निया द्वारा नवाजा गया बेस्ट चाइल्ड एक्टर अवार्ड से


सागर के कार्तिकेय को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ सिनेसिटी कैलिफोर्निया द्वारा नवाजा गया बेस्ट चाइल्ड एक्टर अवार्ड से


सागर ।  सपनों के साथ जूनून मिल जाने से उन्हें सच होने से कोई नहीं रोक सकता। शहर के सूबेदार वार्ड निवासी बॉलीवुड के चर्चित बाल कलाकार कार्तिकेय नायक इसी बात को साकार कर रहे हैं। कार्तिकेय बताते हैं कि जिस उम्र में छोटे बच्चे माँ से लोरी सुनना पसंद करते हैं, वे उस उम्र में भी फिल्मी गानों में ज्यादा रुचि रखते थे। बचपन से ही उन्होंने ठान लिया था कि वे एक्टिंग करेंगे और इंडस्ट्री में अपना करियर बनाएंगे।
करीब आठ वर्ष की उम्र से सफर की शुरुआत करते हुए आज कार्तिकेय ने न केवल अपना, अपने परिवार का बल्कि शहर का भी नाम रोशन किया है। कार्तिकेय को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ सिनेसिटी कैलिफोर्निया द्वारा बेस्ट चाइल्ड एक्टर का अवार्ड दिया गया है। कार्तिकेय के पिता ने बताया कि ऐसा नहीं है कि कार्तिकेय सब कुछ आसानी से मिल गया हो, कार्तिकेय की सफलता के पीछे कई सालों का संघर्ष और मेहनत है। कार्तिकेय ने बताया कि दिसम्बर शुरुआत में वाय सिने स्टार प्रोडक्शन हाउस द्वारा निर्मित तथा सुरजीत शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म शाही पनीर में उन्होंने मुख्य नायिका की भूमिका निभाई है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB
https://twitter.com/weYljxbV9kkvq5Z?s=08

वेबसाईट
www.teenbattinews.com



इसके पहले भी वे कई उम्दा विषयों पर आधारित फिल्म जैसे धीर, बाल सुधार गृह, पेपर रॉकेट, शाही पनीर, एक आशा जैसी कई फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। इसके अलावा वे आगे आने वाले समय में कई वैब सीरीज में भी दिखेंगे साथ ही कार्टून चौनल में भी वे डबिंग तथा वॉइस ओवर का कार्य करते हैं।कार्तिकेय का सपना एक्टिंग करना और एक्टिंग में ही अपने करियर को आगे बढ़ाना है। शहर की इस बाल प्रतिभा को शुरुआती दौर में ही इतने बड़े अवार्ड के लिए चयनित किया जाना वाक़ई गर्व की बात है। यह कार्तिकेय की लगन और मेहनत का ही परिणाम है कि बिना किसी सपोर्ट और गॉडफादर के उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनायी है। 

---------------------------- 


www.teenbattinews.com



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


 
Share:

सागर के कार्तिकेय को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ सिनेसिटी कैलिफोर्निया द्वारा नवाजा गया बेस्ट चाइल्ड एक्टर अवार्ड से

सागर के कार्तिकेय को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ सिनेसिटी कैलिफोर्निया द्वारा नवाजा गया बेस्ट चाइल्ड एक्टर अवार्ड से

सागर ।  सपनों के साथ जूनून मिल जाने से उन्हें सच होने से कोई नहीं रोक सकता। शहर के सूबेदार वार्ड निवासी बॉलीवुड के चर्चित बाल कलाकार कार्तिकेय नायक इसी बात को साकार कर रहे हैं। कार्तिकेय बताते हैं कि जिस उम्र में छोटे बच्चे माँ से लोरी सुनना पसंद करते हैं, वे उस उम्र में भी फिल्मी गानों में ज्यादा रुचि रखते थे। बचपन से ही उन्होंने ठान लिया था कि वे एक्टिंग करेंगे और इंडस्ट्री में अपना करियर बनाएंगे।
करीब आठ वर्ष की उम्र से सफर की शुरुआत करते हुए आज कार्तिकेय ने न केवल अपना, अपने परिवार का बल्कि शहर का भी नाम रोशन किया है। कार्तिकेय को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ सिनेसिटी कैलिफोर्निया द्वारा बेस्ट चाइल्ड एक्टर का अवार्ड दिया गया है। कार्तिकेय के पिता ने बताया कि ऐसा नहीं है कि कार्तिकेय सब कुछ आसानी से मिल गया हो, कार्तिकेय की सफलता के पीछे कई सालों का संघर्ष और मेहनत है। कार्तिकेय ने बताया कि दिसम्बर शुरुआत में वाय सिने स्टार प्रोडक्शन हाउस द्वारा निर्मित तथा सुरजीत शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म शाही पनीर में उन्होंने मुख्य नायिका की भूमिका निभाई है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


इसके पहले भी वे कई उम्दा विषयों पर आधारित फिल्म जैसे धीर, बाल सुधार गृह, पेपर रॉकेट, शाही पनीर, एक आशा जैसी कई फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। इसके अलावा वे आगे आने वाले समय में कई वैब सीरीज में भी दिखेंगे साथ ही कार्टून चौनल में भी वे डबिंग तथा वॉइस ओवर का कार्य करते हैं।कार्तिकेय का सपना एक्टिंग करना और एक्टिंग में ही अपने करियर को आगे बढ़ाना है। शहर की इस बाल प्रतिभा को शुरुआती दौर में ही इतने बड़े अवार्ड के लिए चयनित किया जाना वाक़ई गर्व की बात है। यह कार्तिकेय की लगन और मेहनत का ही परिणाम है कि बिना किसी सपोर्ट और गॉडफादर के उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनायी है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

हर गरीब परिवार का सपना होता है कि उसका अपना आवास होः भूपेन्द्र सिंह

हर गरीब परिवार का सपना होता है कि उसका अपना आवास होः भूपेन्द्र सिंह

★ खुरई में 9 करोड़ 40 लाख के विकास कार्याें का भूमिपूजन, शिलान्यास किये नगरीय

सागर।  खुरई के अंदर ऐसा एक भी गरीब परिवार न हो जिसके पास अपना खुद का आवास न हो, बाकी जो विकास कार्य हैं जैसे, पीने का पानी की व्यवस्था, पार्कों का निर्माण, तालाब, किले एवं चैराहों का सौंदर्यीकरण, ये सब कार्य हमने पिछले पांच साल में किए गए हैं। हमारा ऐसा प्रयास है कि आने वाले समय में अटल बिहारी वाजपेयी कालोनी खुरई नगर की सबसे सुंदर कालोनी बन जाएगी। यह बात प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बुधवार को खुरई में आयोजित आवास आवंटन कार्यक्रम में कही।
     कार्यक्रम में 534.34 लाख राशि से बड़े तालाब के सौंदर्यीकरण कार्यों का भूमिपूजन, 295.86 लाख के माॅंडल रोड का भूमिपूजन, भगवानदास चंदेल वार्ड में 28.44 की माध्यमिक शाला, 16.66 लाख लागत की प्राथमिक शाला एवं 64.86 लाख से स्टेडियम बाऊंड्रीवाल निर्माण का भूमिपूजन किया गया। 
     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने जो प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की है, उस योजना में एएचपी के अंतर्गत हमनें 835 आवासों का निर्माण स्वीकृत कराया था। जिसका कार्य बहुत तेजी से हुआ था। बीच में सवा साल कांग्रेस सरकार में इनका का कार्य रोक दिया गया था। इसके बाद जैसे ही फिर से भाजपा की सरकार प्रदेश में बनी। और मुझे इस विभाग का मंत्री बनाया गया, तत्काल हमने इस कार्य को फिर से प्रारंभ कराया। आवासों के निर्माण के लिए तत्काल सवा तीन करोड़ की राशि जारी कराई। जिससे इन आवासों का कार्य तेज गति से हो सके।
     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि, सिविल अस्पताल जाने वाली सड़क संकीर्ण थी, इस सड़क का चैड़ीकरण कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। हमारा खुरई नगर सुंदर हो, स्वच्छ हो, व्यवस्थित हो इसके लिए हम लगातार प्रयासरत हैं। आज दो स्कूलों के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया जा रहा है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत अभी तक 324 लोगों को आवास मिल चुके हैं एवं इस माह में 50 हितग्राहियों को और आवास दे देंगे। बाकी बचे आवास मार्च 2021 के तक सभी हितग्राहियों को दे दिए जाएंगे। कुल मिलाकर मार्च 2021 तक सभी 835 हितग्राहियों के पास अपना खुद का मकान होगा। 
     नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आवासों के निर्माण में धनराशि की कमी नही आएगी, और राशि की जरूरत होगी तो उसे भी स्वीकृत करेंगे। उन्होंने कहा कि कालोनी को सुंदर बनाना है इस हेतु सड़कों का निर्माण कल से प्रारंभ किया जाएगा। कालोनी में लोगों, वृद्धों एवं बच्चों के लिए सुंदर पार्क का निर्माण अतिशीघ्र प्रारंभ कराया जाएगा। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, पीने के पानी के लिए दो पानी टंकी स्वीकृत की गईं हैं, अगर और पानी की आवश्यकता होगी तो उसे भी पूरा किया जाएगा। मंत्री श्री सिंह ने कालोनी में आंगनवाड़ी केन्द्र, राशन दुकान खोलने एवं जिन लोगों के नाम गरीबी रेखा काट दिए गए हैं उन नामों को वापस जोड़ने एसडीएम को निर्देश भी दिए। 
     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अपनी खुरई का विकास हो इस लिए हमने पांच साल रात दिन मेहनत करके खुरई को सागर जिले के सबसे विकासशील विधानसभा बनाया है। हमने पिछले पांच साल में पूरे खुरई नगर के अंदर ढाई-ढाई लाख के छह हजार प्रधानमंत्री आवासों को स्वीकृत कराया है और अभी एक हजार से बारह सौ आवासों को और स्वीकृत करेंगे। इसके बाद भी जो हितग्राही वंचित रह जाएंगे उनको भी आवासों का आवंटन किया जाएगा। 
     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जिन लोगों के पास पट्टे नहीं हैं, उनकों भी मालिकाना हक के पट्टे वितरित किए जाएंगे। अगले हफ्ते तक लगभग ग्यारह सौ पट्टों का वितरण किया जाएगा और 1100 लोगों को ढाई-ढाई लाख की राशि भी स्वीकृत की जाएगी जिससे वह आवास निर्माण कर सकेंगें। श्री सिंह ने हितग्राहियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, आप सभी के जीवन का एक सपना होता है कि हमारा अपना घर हो, वो सपना आज आप सबका पूरा होने जा रहा है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि विकास से ही रोजगार मिलते हैं, इसलिए हमने महिलाओं के स्व सहायता समूह बनवाकर, समूहों के माध्यम से महिलाओं को रोजगार उत्पन्न कराने की दिशा में हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। 

*जनप्रतिनिधि, आमनागरिकों से खुरई विकास के लिए सुने सुझाव

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई के सरदार वल्लभ भाई पटेल सभागार में खुरई के जनप्रतिनिधियों एवं आमनागरिकों से खुरई के विकास को लेकर सुझाव सुने और अनेक बिंदुओं पर कार्यवाही कराने एसडीएम और नगर पालिका सीएमओ को निर्देश दिए। कार्यक्रम में सुखदेव मिश्र, इंद्रकुमार राय, चंद्रप्रताप सिंह, ओमप्रकाष घोरट, प्रवीण जैन, हरीशंकर कुशवाहा, जितेन्द्र सिंह धनोरा, राजू चंदेल, कमलेश राय, माधव सिंह सिलोधा, राजेन्द्र सिंह, देशराज यादव, राजेश मिश्रा, मनोज दुबे, राम शास्त्री, इंद्राज सिंह, काशीराम अहिरवार, रामजी अहिरवार, सौरभ नेमा, धर्मेन्द्र निर्तला, अजय सिंह ठाकुर बीना, मनोज शर्मा बीना, पियूश गुरहा, गब्बर सिंह, अज्जू राय बीना, एसडीएम मनोज चैरसिया, सीएमओ भैयालाल बघेल सहित भाजपा नेता सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive