पति, पत्नी और बेटी की गोली मारकर हत्या
गौर जयंती: बड़ा बाजार छात्रसंघ ने निकाली वाहन रैली , पूर्व मंत्री गोविंद राजपूत ने दिखाई हरी झंडी
गौर जयंती: बड़ा बाजार छात्रसंघ ने निकाली
वाहन रैली , पूर्व मंत्री गोविंद राजपूत ने दिखाई हरी झंडी
सागर। दानवीर डॉ हरिसिंह गौर की जन्मजयंती पर बड़ा बाजार छात्रसघ ने एक वाहन रैली निकाली । पूर्व मंत्री गोविंद राजपूत, विधायक शेलेन्द्र जैन और पूर्व विधायक सुनील जैन ने हरी झंडी दिखाई और शामिल हुए। इसके आयोजक छात्रसंघ के संयोजक नरेंद्र चौबे रहे। सभी ने इस आयोजन की सराहना की । रैली तीनबत्ती होती हुई विवि परिसर पहुची।
आयोजनों में कोविड गाईड लाईनों का पालन किया गया। इस दौरान लोग डॉ गौर अमर रहे के नारे लगाते हुए चल रहे थें। तीनबती पर सभी ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
पूर्व मंत्री गोविंद राजपूत ने वाहन रैली को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि बड़ा बाजार छात्रसंघ जनहित में सराहनीय काम करता आया है। डॉ गौर ने इस विवि की आधारशिला दान से रखी थी। हम सदा उनके ऋणी रहेंगे। आज सागर सहित पूरे प्रदेश और देश मे उनको याद किया जा रहा है।
विधायक शेलेन्द्र जैन ने कहा कि डॉ गौर हमारे आदर्श है। उनकी भावनाओं के अनुरूप विवि आगे बढ़े । ऐसे हमारे प्रयास होना चाहिए। आज छात्रसंघ अपनी परम्परा को बनाये रखे है। बड़ा बाजार छात्रसंघ के संयोजक डॉ नरेंद्र चौबे ने कहा कि पिछले 30 वर्षों से बड़ा बाजार छात्रसंघ छात्रों और जनता के हितों के लिए सक्रिय भूमिका निभा रहा है। कोविड गाईड लाईनों का पालन करते हुए कार्यक्रम किया गया है। पूर्व विधायक सुनील जैन और भाजपा नेता कमोवेश बघेल और बब्बू यादव ने इस रैली की सराहना करते हुए बड़ा छात्रसंघ के सदस्यों को शुभकामनाएं दी। सभी ने रैली में शामिल होकर सदस्यों का उत्साह बढ़ाया।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/ ट्वीटर फॉलो करें @weYljxbV9kkvq5ZB https://twitter.com/weYljxbV9kkvq5Z?s=08 वेबसाईट www.teenbattinews.com
छात्रसंघ के अध्यक्ष अर्पित मिश्रा ने रैली में शामिल सभी अतिथियों और सअदस्यो का आभार जताते हुए कहा कि बड़ा छात्रसंघ का गौरव शाली इतिहास रहा है। छात्रहितों में हमारी सक्रियता हमेशा रहेगी। वाहन रैली बड़ाबाजार छात्रसंघ के सरंक्षक लालू घोषी और भाजपा मंडल अध्यक्ष रीतेश मिश्रा के मार्गदर्शन में निकली।
वाहन रैली में जय कुमार सोनी, संजय मोंटी यादव, सोनू दुबे, अर्पित मिश्रा अध्यक्ष ,अंशुल सोनी प्रिंस सोनी ,सपन ताम्रकार अमन ताम्रकार आमिर पठान आदर्श गोरैया , विकास केशरवानी , भानु राजपूत , अंशुल मिश्रा गोलू मारोलिया लखन साहू रामेश्वर सोनी राहुल नामदेव संतोष सोनी अजय सोनी रोहित जैन कार्तिक पाठक , सोनू यादव, अनिकेत यादव, मोनू जैन, काजी, सहित अनेक लोग शामिल हुए।
---------------------------- www.teenbattinews.com तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885 -----------------------------
सागर के कार्तिकेय को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ सिनेसिटी कैलिफोर्निया द्वारा नवाजा गया बेस्ट चाइल्ड एक्टर अवार्ड से
सागर के कार्तिकेय को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ सिनेसिटी कैलिफोर्निया द्वारा नवाजा गया बेस्ट चाइल्ड एक्टर अवार्ड से
सागर । सपनों के साथ जूनून मिल जाने से उन्हें सच होने से कोई नहीं रोक सकता। शहर के सूबेदार वार्ड निवासी बॉलीवुड के चर्चित बाल कलाकार कार्तिकेय नायक इसी बात को साकार कर रहे हैं। कार्तिकेय बताते हैं कि जिस उम्र में छोटे बच्चे माँ से लोरी सुनना पसंद करते हैं, वे उस उम्र में भी फिल्मी गानों में ज्यादा रुचि रखते थे। बचपन से ही उन्होंने ठान लिया था कि वे एक्टिंग करेंगे और इंडस्ट्री में अपना करियर बनाएंगे।
करीब आठ वर्ष की उम्र से सफर की शुरुआत करते हुए आज कार्तिकेय ने न केवल अपना, अपने परिवार का बल्कि शहर का भी नाम रोशन किया है। कार्तिकेय को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ सिनेसिटी कैलिफोर्निया द्वारा बेस्ट चाइल्ड एक्टर का अवार्ड दिया गया है। कार्तिकेय के पिता ने बताया कि ऐसा नहीं है कि कार्तिकेय सब कुछ आसानी से मिल गया हो, कार्तिकेय की सफलता के पीछे कई सालों का संघर्ष और मेहनत है। कार्तिकेय ने बताया कि दिसम्बर शुरुआत में वाय सिने स्टार प्रोडक्शन हाउस द्वारा निर्मित तथा सुरजीत शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म शाही पनीर में उन्होंने मुख्य नायिका की भूमिका निभाई है।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/
ट्वीटर फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB
https://twitter.com/weYljxbV9kkvq5Z?s=08
वेबसाईट
www.teenbattinews.com
इसके पहले भी वे कई उम्दा विषयों पर आधारित फिल्म जैसे धीर, बाल सुधार गृह, पेपर रॉकेट, शाही पनीर, एक आशा जैसी कई फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। इसके अलावा वे आगे आने वाले समय में कई वैब सीरीज में भी दिखेंगे साथ ही कार्टून चौनल में भी वे डबिंग तथा वॉइस ओवर का कार्य करते हैं।कार्तिकेय का सपना एक्टिंग करना और एक्टिंग में ही अपने करियर को आगे बढ़ाना है। शहर की इस बाल प्रतिभा को शुरुआती दौर में ही इतने बड़े अवार्ड के लिए चयनित किया जाना वाक़ई गर्व की बात है। यह कार्तिकेय की लगन और मेहनत का ही परिणाम है कि बिना किसी सपोर्ट और गॉडफादर के उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनायी है।
----------------------------
www.teenbattinews.com
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
सागर के कार्तिकेय को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ सिनेसिटी कैलिफोर्निया द्वारा नवाजा गया बेस्ट चाइल्ड एक्टर अवार्ड से
सागर । सपनों के साथ जूनून मिल जाने से उन्हें सच होने से कोई नहीं रोक सकता। शहर के सूबेदार वार्ड निवासी बॉलीवुड के चर्चित बाल कलाकार कार्तिकेय नायक इसी बात को साकार कर रहे हैं। कार्तिकेय बताते हैं कि जिस उम्र में छोटे बच्चे माँ से लोरी सुनना पसंद करते हैं, वे उस उम्र में भी फिल्मी गानों में ज्यादा रुचि रखते थे। बचपन से ही उन्होंने ठान लिया था कि वे एक्टिंग करेंगे और इंडस्ट्री में अपना करियर बनाएंगे।
करीब आठ वर्ष की उम्र से सफर की शुरुआत करते हुए आज कार्तिकेय ने न केवल अपना, अपने परिवार का बल्कि शहर का भी नाम रोशन किया है। कार्तिकेय को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ सिनेसिटी कैलिफोर्निया द्वारा बेस्ट चाइल्ड एक्टर का अवार्ड दिया गया है। कार्तिकेय के पिता ने बताया कि ऐसा नहीं है कि कार्तिकेय सब कुछ आसानी से मिल गया हो, कार्तिकेय की सफलता के पीछे कई सालों का संघर्ष और मेहनत है। कार्तिकेय ने बताया कि दिसम्बर शुरुआत में वाय सिने स्टार प्रोडक्शन हाउस द्वारा निर्मित तथा सुरजीत शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म शाही पनीर में उन्होंने मुख्य नायिका की भूमिका निभाई है।
इसके पहले भी वे कई उम्दा विषयों पर आधारित फिल्म जैसे धीर, बाल सुधार गृह, पेपर रॉकेट, शाही पनीर, एक आशा जैसी कई फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। इसके अलावा वे आगे आने वाले समय में कई वैब सीरीज में भी दिखेंगे साथ ही कार्टून चौनल में भी वे डबिंग तथा वॉइस ओवर का कार्य करते हैं।कार्तिकेय का सपना एक्टिंग करना और एक्टिंग में ही अपने करियर को आगे बढ़ाना है। शहर की इस बाल प्रतिभा को शुरुआती दौर में ही इतने बड़े अवार्ड के लिए चयनित किया जाना वाक़ई गर्व की बात है। यह कार्तिकेय की लगन और मेहनत का ही परिणाम है कि बिना किसी सपोर्ट और गॉडफादर के उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनायी है।
हर गरीब परिवार का सपना होता है कि उसका अपना आवास होः भूपेन्द्र सिंह
गौर जयंती: तीनबती पर जलाए दीपक, डॉ. गौर के व्यक्तित्व पर अन्तराष्ट्रीय वेबीनार आयोजित
डॉ. जी.एस. रोहित प्राचार्य ने कहा कि हम सब को इसका मलाल है कि इतना बढ़ा त्याग कर विश्वविद्यालय की स्थापना के बावजूद भी वह डॉ. गौर भारतरत्न से बंचित है। आमजन व जनप्रतिनिधियों को इसके लिये पुरजोर प्रयास करना चाहिये। विशिष्ट वक्ता डॉ. सुरेन्द्र विहारी गोस्वामी ने कहा कि डॉ. गौर हरि ही थे जिन्होंने सागर के शैक्षणिक संकट को हरा तथा फिर सदा सिंह बने रहे। एको हम द्वितियो नास्ति सागर विश्वविद्यालय जैसा कोई दूसरा विश्वविद्यालय नहीं है। अमेरिका से शामिल हुये अभिनव श्रीवास्तव ने कहा कि हरीसिंह गौर की प्रतिभा को अंग्रेजों ने भी पहचाना लेकिन रंगभेद के कारण उन्हें वह स्थान नहीं दिया जिसके वह हकदार थे। केम्ब्रिज विश्वविद्यालय के द्वारा आयोजित गणित छात्रवृत्ति का रिजल्ट उन्होंने इस लिये घोषित नहीं किया क्योंकि उसमें डॉ. हरीसिंह गौर प्रथम आये थे। अमेरिका से ही विवेकदेश पाण्डेय ने कहा कि दानशीलता को धर्म का स्वरूप बनाकर साकार करना हमें डॉ. गौर से सीखना चाहिए। डॉ. अश्विन दीक्षित बिलासपुर वि.वि. को चाहिये कि वह डॉ. गौर की जीवनी को अपने पाठ्यक्रम में शामिल कर उनके ऋण का व्याज चुकाये। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अमर कुमार जैन ने कार्यक्रम का संचालन करते हुये कहा कि महामना मदन मोहन मालवीय एवं महामानव डॉ. हरीसिंह गौर ने विश्वविद्यालय स्थापना के अतिरिक्त एक सम्बन्ध और भी था वह यह है कि डॉ. मदन मोहन जी का जन्म एवं डॉ. हरी सिंह जी का निर्वाण दिवस एक ही दिन 25 दिसम्बर को है। वेबीनार का आभार आयोजन सचिव डॉ. इमराना सिद्दीकी ने माना। वेबीनार में बनारस वि.वि. से डॉ. विवेकानंद जैन, फरीदावाद से एस.दुग्गल सहित देश विदेश से अनेक पूर्व छात्रों ने सहभागिता की। महाविद्यालय से डॉ. संदीप तिवारी, डॉ. प्राची बारोलिया, डॉ. उमाकांत स्वर्णकार, डॉ. अशोक पनया ने सहयोग किया ।