
डॉ गौर की जयंती पर अनेक आयोजन, आकाशवाणी से कार्यक्रमों का प्रसारणसागर । दानवीर, शिक्षाविद, कानून विद सागर विवि के संस्थापक कुलपति डॉ हरिसिंह गौर की 151 जन्मदिवस पर अनेक आयोजन कोविड 19 की गाईड लाईनों का पालन करते हुए आयोजित किये गए है। डॉ . हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय, सागर में गौर जन्म दिवस 2020 समारोह कार्यक्रम 26 नवम्बर को मनाया जाएगा। कार्यक्रम के मूताबिक सागर शहर में कार्यकम कुलपति प्रो जनक दुलारी द्वारा गौर...