डॉ सीरोठिया को राष्ट्रीय अंबिका प्रसाद दिव्य स्मृति प्रतिष्ठा सम्मान

डॉ सीरोठिया को राष्ट्रीय अंबिका प्रसाद दिव्य स्मृति प्रतिष्ठा सम्मान

सागर।नगर के वरिष्ठ चिकित्सक एवं देश में
 गीतऋषि के नाम से चर्चित डॉ श्याम मनोहर सीरोठिया को उनके गीत संग्रह "सुधियों का आँचल " पर  2020 का राष्ट्रीय अंबिका प्रसाद दिव्य स्मृति प्रतिष्ठा सम्मान  भोपाल में राष्ट्रीय अंबिका प्रसाद दिव्य सम्मान समिति द्वारा घोषित किया गया है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


समिति को पूरे देश से 162 पुस्तकें प्राप्त हुई थी निर्णायक मंडल द्वारा डॉ सीरोठिया के गीत संग्रह का सम्मान के लिए चुना जाना सागर शहर के लिए गर्व एवं गौरव का विषय है। सम्मान समारोह का आयोजन जनवरी 2021 में भोपाल में किया जाएगा। अनेकों राष्ट्रीय सम्मानों से नवाजे जा चुके डॉ सीरोठिया को यह सम्मान प्राप्त होने पर आई एम सागर के वरिष्ठ सदस्य डॉ जीवन लाल जैन,डॉ दिवाकर मिश्रा,डॉ जी एस चौबे,  डॉ राजेन्द्र चौदा,डॉ नीना गिडियन, अध्यक्ष डॉ एस एस खन्ना, सचिव डॉ अनूप साहू,डॉ साधना मिश्रा, डॉ प्रदीप चौहान, श्यामलम संस्था के अध्यक्ष उमाकांत मिश्र,
निर्मल चंद निर्मल,मणिकांत चौबे, आशीष ज्योतिषी, कपिल बैसाखिया,कुंदन पाराशर सहित अनेक रचनाकारों ने बधाई   दी है।


 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सुरखी उपचुनाव में कांग्रेस की हार, प्रदेश उपाध्यक्ष अरुणोदय चौबे ने दिया पद से इस्तीफा

सुरखी उपचुनाव में कांग्रेस की हार, प्रदेश उपाध्यक्ष अरुणोदय चौबे ने दिया पद से इस्तीफा

सागर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे ने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को आज सोमवार को भेजे इस्तीफा में सुरखी उपचुनाव में पार्टी की असफलता को इसका कारण बताया। 


पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे ने पूर्व सीएम कमलनाथ को भेजे  इस्तीफे में  कारण लिखा कि  " सुरखी विधान सभा के उपचुनाव में आपने जो मुझे दायित्व सौंपाथा । उसका मेने पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से अथक प्रयास कर पालन किया ।परंतु मैं उसमें सफल नही हो सका । अत: आपको म.प्र. कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष पद का इस्तीफा सौंप रहा हूं। "

पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे के इस्तीफा से जिले में पार्टी में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------



Share:

भारतीय संस्कृति का आधार गौमाता, इसके संरक्षण एवं संवर्धन विश्व का कल्याण : आचार्य श्री धर्मेंद्र जी महाराज

भारतीय संस्कृति का आधार गौमाता, इसके संरक्षण एवं संवर्धन विश्व का कल्याण : आचार्य श्री धर्मेंद्र जी महाराज


★ गौ सेवा संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में प्रकाशित स्मारिका 'हमारी गौशाला का लोकार्पण/विमोचन आचार्य श्रीधर्मेन्द्र जी के द्वारा किया गया 

सागर। गौ सेवा संघ के शताब्दी वर्ष 2020 के अंतर्गत तीन दिवसीय समारोह के दौरान सिलेरा स्थित गौशाला परिसर में पंचखण्ड पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी श्रीधर्मेन्द्र जी महाराज ने गौ माता की महिमा पर प्रवचन देते हुए कहा कि गौमाता के बिना आदर्श भारत की कल्पना नहीं की जा 
सकती । भारतीय संस्कृति के मूल में गौ माता ही हैं, यही कारण है कि भगवान श्रीकृष्ण ने गोपाल के रूप में गौमाता का संरक्षण एवं संवर्धन 
किया । इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिये गोपाष्टमी उत्सव का प्रचलन है। आचार्य श्री ने आंबेडकर जी को एक वंदनीय पुरूष बतलाया । उन्होंने आंबेडकर के कथन को स्पश्ट करते हुए कहा कि बुद्ध धर्म हिन्दू धर्म का पर्यायवाची हैे इसलिये मैं भारतीय संस्कृति के विरूद्ध कोई अन्य धर्म नहीं अपना रहा हॅू । मैं तो अपने घर के ही एक कमरे से दूसरे कमरे में जा रहा हॅू और उन्होंने धर्म परिवर्तन के लिये हैदराबाद के निजाम का 1 करोड़ के प्रलोभन के निमंत्रण को ठुकरा दिया । इस प्रकार भारत के साम्प्रदायिक विद्वेष फैलाने वाले लोगों को यह ज्ञात हो गया था कि आंबेडकर जी धर्मान्तरण नहीं किया था । इसी संदर्भ में एक साधारण राजकुमार गौतम को बुद्ध बनने की जो घटना है उस पर भी उन्होंने विस्तारपूर्वक व्याख्या की । उन्होंने सम्प्रदाय शब्द की विवेचना करते हुए बताया कि जो समाज ऊंच-नीच भावना को त्यागकर समानता का व्यवहार करते हुए अपने ज्ञान को बांटता है, वह सम्प्रदाय की श्रेणी में आता है इसलिये हमारा हिन्दु धर्म अनेक सम्प्रदायों के माध्यम से भारतीय संस्कृति का संरक्षण कर रहा है। 
उन्होंने भैंस के दूध पीने के लिये स्पष्ट तौर पर मना किया उन्होंने कहा अगर बुद्धिमान बनना है और गाय के बछडे की तरह स्फूर्तिवान बनना है तो गाय के दूध को ही अपनायें । उनके प्रवचनों में यह बात गैरतलब है कि गुरू गोविन्दसिंह महाराज ने सिख को पंथ और हिन्दू को धर्म कहा है तथा गोबर में लक्ष्मी एवं गौमूत्र में गंगा जी निवास करती हैं । उन्होंने जानकारी दी कि मुहम्मद साहब ने कहा है कि गौमांस बीमारी है एवं दूध शिफा है यानि   अमृत है । कोरोना महामारी भी मांसाहारियों ने फैलाई जिस त्रासदी को सारा विश्व भोग रहा है । उन्होंने बताया कि गौमूत्र, तुलसी और गिलोय में सभी महामारियों का इलाज छिपा है ।
उन्होंने पाश्चात्य सभ्यता का अनुसरण करने वालों पर व्यंग करते हुये कहा कि चुनाव जीतने वाले नेताओं को अपनी दो अंगुलियों को फैलाने या अंगूठा दिखाकर खुशी जाहिर करने की बजाय उन्हें अपनी कृतज्ञता दोनों हाथ जोड़कर प्रणाम करके व्यक्त करना चाहिये । हमारा धर्म पुरातन नहीं सनातन है । उन्होंने महर्षि दयानंद सरस्वती द्वारा रचित सत्यार्थ प्रकाश का संदर्भ देते हुए स्पष्ट किया कि जो अपनी देह को कब्र में सड़ने, गलने और कीड़ों से नहीं बचा सके उनकी मजार पर चादर चढ़ाने से और मन्नतें करने से कुछ नहीं होगा अगर मजार में दफन व्यक्ति मन्नतें पूरी करता होता तो फकीर सड़कों पर घूम-घूमकर हिन्दू समाज के लोगों से भीख क्यों मांगता ? वह अपने बाबा साहबों के सामने अपनी गरीबी दूर करने के लिये हाथ क्यों फैलाता ?

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



अंत में उन्होंने सार-तत्व के रूप में कहा कि भारतीय सत्य सनातन संस्कृति का आधार गौमाता ही है और गौ माता के संरक्षण एवं संबर्धन  से ही सारे विश्व का कल्याण होगा । उन्होंने इस संदर्भ में 'गौशाला' में रचित पंक्तियों को काव्यात्मक शैली में गाकर सुनाया -

रामकृष्ण के इतिहासों का सार तत्व है गौशाला
स्मृतियों, वेदों, उपनिषदों में एक तत्व है-गौशाला
धर्म स्वयं गोै बनकर मानो बसता है गौशाला में,
देश, धर्म एवं संस्कृति की परिभाषा है गौशाला 

शताब्दि वर्ष पर प्रकाशित कृति 'हमारी गौशाला' में गौ सेवा संघ सागर के 100 वर्षो के संघर्षमय इतिहास को विभिन्न छायाचित्रों के माध्यम से उल्लेखित किया गया है इसका लोकार्पण आचार्य श्री एवं विधायक प्रदीप लारिया ने किया ।कार्यक्रम के आखिरी दौर में भगवान वज्रांग देव की  वंदना का सस्वर पाठ आचार्य जी के श्रीमुख से हुआ ।
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष लोकनाथ मिश्र, उपाध्यक्ष कमल पाहवा,  सचिव रूपकिशोर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अरविंद घोषी, संरक्षक सुरेश कुमार सोनी एडवोकेट, पूर्व सचिव हरिनारायण यादव, बद्री विशाल रावत, कुलदीप सोनी, महेन्द्र गुप्ता, प्रेमसींग घोषी, राजेन्द्र घोषी पप्पू, ग्राम सिलेरा के सरपंच अशोक यादव एवं पूर्व सरपंच प्रहलाद आठ्या, राजू घोषी गढ़ौली, कमलसींग, बाबूलाल यादव, चंद्रभान यादव जरारा, राजेन्द्रसींग ठाकुर ग्राम पंचायत सचिव राजकुमार यादव, लालसींग यादव, सुखलाल यादव, अनंतराम ठाकुर, तुलसीराम लड़िया, नत्थू बड़कुल, हल्कई ठाकुर, रामप्रकाश यादव एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे। मंच संचालन रूपकिशोर अग्रवाल ने एवं आभार प्रदर्शन श्री लोकनाथ मिश्र ने किया ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

मुख्यमंत्री ने सागर के स्वसहायता समूह की महिलाओं से की चर्चा,सुने बुंदेली दादरे

मुख्यमंत्री  ने सागर के स्वसहायता समूह की महिलाओं से की चर्चा,सुने बुंदेली दादरे

★ मामा ब्यूटी पार्लर संचालिका सुश्री सीता के आत्मविश्वास को मुख्यमंत्री ने सराहा


सागर । 'सशक्त महिलाएँ-आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश' के कथन को साकार करती सागर जिले की महिलाएँ जो आत्मविश्वास से भरी हुई हैं तथा जिनके इरादों में निरंतर आगे बढ़ते चले जाने का जोश है। आज ऐसी ही कुछ महिलाओं ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से क्रेडिट कैंप कार्यक्रम के तहत बातचीत करने का अवसर पाया। आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न समूहों से जुड़ी महिलाओं ने आज मुख्यमंत्री श्री चौहान से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सिंगल क्लिक के माध्यम से सम्पूर्ण प्रदेश में 150 करोड़ तथा सागर जिले को चार करोड़ 75 लाख रुपये की राशि अंतरित की।
प्रार्थना समूह से जुड़ी ऐसी ही एक बेटी सीता कुर्मी के कार्य तथा आत्मविश्वास की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उससे कहा कि-'बेटी तुम लीडर हो.., तुम औरों को भी सिखाओ और आगे बढ़ाओ..।मामा ब्यूटी पार्लर की संचालिका सीता कुर्मी ने अपने पार्लर का नाम मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार स्वरूप रखा है। सुश्री सीता ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा बेटियों के उत्थान के लिए चलायी गयी विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कौशल वर्धन सीखा। उन्होंने ब्यूटी पार्लर का 1 महीने का कोर्स किया। कार्य में दक्षता हासिल करने के पश्चात प्रार्थना समूह से जुड़ी उनकी माता के माध्यम से 50, हजार रुपये की राशि का ऋण लिया तथा मामा ब्यूटी पार्लर प्रारंभ किया। आज वे ब्यूटी पार्लर के काम के साथ साथ ब्राइडल लेंहगा, ब्राइडल मेकअप का कार्य तो करती ही हैं साथ ही आजीविका मिशन अंतर्गत बनायी जाने वाली साबुन, सैनिटरी नैपकिन आदि बेचकर भी अपनी आमदनी बढ़ा रही है।उन्होंने ने बताया कि महीने में वे करीब 15, हजार रुपये कमा लेती है। सुश्री सीता ने बताया कि वे इस कार्य में अपने जैसी और बेटियों को भी जोड़ रही हैं तथा उन्हें भी सशक्त बना रही हैं।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



बुंदेलखंडी दादरे की मुख्यमंत्री ने की सराहना

आजीविका मिशन के तहत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम सोमवार को वर्चुअल कान्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित किया गया जिसका सीधा प्रसारण जिले के आमेट ग्राम में महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दिखाया गया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से उनके समूह के बारे में जानकारी प्राप्त की।प्रार्थना स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा सुनाए गए बुंदेलखंडी दादरे की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गदगद होकर समूह की सराहना की। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रार्थना स्वयं सहायता समूह द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा किये गये कार्यों को लेकर एक दादरा तैयार किया गया था।जिसको मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल कान्फ्रेंस के माध्यम से सुना।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दादरे की प्रशंसा करते हुए कहा कि सागर वाकई में एक अद्भुत शहर है जिसमें सभी धर्म, समुदाय के लोग निवास करते हुए सामाजिक एकता की मिसाल कायम किए हुए हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले,आजीविका मिशन के परियोजना समन्वयक श्री हरीश दुबे और समूह की महिलाएं मौजूद थी।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह ने सागर की द्रोपदी से 6.39 मिनिट बात की

आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में सोमवार को भोपाल से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वर्चुअल कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के अनेक स्व सहायता समूहों से बात बात कर य समूह के बारे में जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लक्ष्मी स्व सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती द्रोपदी से 6 मिनट 39 सेकंड बात कर समूह की विस्तार से जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने द्रोपदी से पूछा कि बहन तुम्हारा स्वयं सहायता समूह कौन सा कार्य कर रहा है? श्रीमती द्रोपती ने बताया कि, मेरा स्वयं सहायता समूह दुग्ध उत्पादन के साथ-साथ सब्जी उत्पादन भी कर रहा है।  श्रीमती द्रोपती ने बताया कि लक्ष्मी स्व सहायता समूह के माध्यम से आज समूह की महिलाएं प्रतिमाह रूपये 10000 से अधिक लाभ प्राप्त कर रही हैं और शीघ्र ही यह लाभ प्रति माह रूपये 15000 होने की संभावना है। श्रीमती द्रोपदी ने बताया कि उन्होंने सर्वप्रथम बैंक से 50,000 रूपये लिए थे जिसका उन्होंने समय सीमा में भुगतान कर बैंक से रूपये 10,0000 लिए जिसका उन्होंने 100000 की राशि समय सीमा में बैंक में जमा कर बैंक से 30,0000 का ऋण प्राप्त किया है और समूह के माध्यम से अब हम प्रतिदिन सागर को के लिए दूध मट्ठा एवं दुग्ध उत्पादन के अनेक चीजें बनाने लगे हैं साथ ही सब्जी उत्पादन भी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सर बता मैंने रूपये 50000 में पहले एक गाय भैंस प्राप्त ली थी उसके बाद आज की स्थिति में मेरे पास 6 से एवं एक जर्सी गाय है जिसके माध्यम से समूह द्वारा दूध उत्पादन किया जा रहा है। इसी प्रकार सब्जी उत्पादन भी करने के लिए समस्त समूह की महिलाएं पूरे मनोयोग से कार्य कर रही है और आज वे व्यापक स्तर पर सब्जी उत्पादन कर रहे हैं। ज्ञात हो कि आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा  मध्य प्रदेश आत्मनिर्भर महिलाएं निर्भर कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रूपये 150000000 की राशि के चेक वितरित किए वहीं 15 करोड़ में से चार करोड़ 7500000 रुपए की राशि सागर के स्व सहायता  समूह को प्रदान की गई ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सागर सिलवानी स्टेट हाईवे पर दो मोटरसाइकिलो की भिड़ंत पति- पत्नी की मौत, 3 घायल

सागर सिलवानी स्टेट हाईवे पर दो मोटरसाइकिलो की भिड़ंत पति- पत्नी की मौत, 3 घायल

@ब्रजेन्द्र रैकवार

सागर। सागर जिले के जैसीनगर थाना अंतर्गत सागर सिलवानी स्टेट हाईवे 15 पर शोभापुर गांव के पास दो मोटरसाइकिलो  में आमने सामने से जबरदस्त भिड़ंत हो गई .।इस घटना में पति-पत्नी की मौत हो गई जबकि दो व्यक्ति और 1 लड़की  घायल हो गए । जिन्हें इलाज के लिए सागर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार एक मोटरसाइकिल जैसीनगर की ओर से जा  रही थी जबकि एक मोटरसाइकिल सागर की ओर से आ रही थी शोभापुर  गांव के पास दोनों मोटरसाइकिलो कि आमने सामने से  जबरदस्त टक्कर हो गई  टक्कर  इतनी  भीषण थी  कि दोनों मोटरसाइकिल चकनाचूर हो गई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार देवरी निवासी मृतक महिला अनीता पटेल अपने पति कनछेदी पटेल के साथ अपने जैसीनगर अपने मायके  दादा की तेरहवी में शामिल होने जैसीनगर जा रहे थे ।जहां जैसीनगर से 2 किलोमीटर पहले ही उनका एक्सीडेंट हो गया, जबकि दूसरी मोटरसाइकिल सवार घायलों का नंबर प्लेट के आधार पर पुलिस जानकारी कर रही है। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

पिछले 3 साल में सागर का एयर क्वालिटी इंडेक्स सुुधरा ,प्रदूषण नियंत्रित करने की दिशा में कार्यवाही करें : कमिश्नर


पिछले 3 साल में सागर का एयर क्वालिटी इंडेक्स  सुुधरा ,प्रदूषण नियंत्रित करने की दिशा में कार्यवाही करें : कमिश्नर

सागर । सागर संभाग के कमिष्नर श्री मुकेष शुक्ला ने अधिकारियों को सागर शहर में होने वाले वायु प्रदूषण करने की दिषा में निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार ठोस कार्यवाही करने के निर्देष दिए है। श्री मुकेष शुक्ला आज सागर शहरी क्षेत्र में पर्यावरण की स्थिति में सुधार लाने के लिए गठित समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में समिति के सदस्य के रूप में, जिला प्रषासन, नगर निगम, स्मार्ट सिटी, यातायात पुलिस, लोक निर्माण, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, परिवहन, जिला व्यापार उद्योग केन्द्र के अधिकारी उपस्थित थे।
संभागायुक्त श्री शुक्ला ने कहा कि वर्ष 2014-15 में सागर शहर में वायु प्रदूषण का स्तर मानक से अधिक था, जो वर्तमान में घटकर संतोषजनक हो चुका है। इसे आगे भी निरंतर बनाए रखने की जरूरत है। श्री शुक्ला ने बताया कि विगत पिछले तीन साल में सागर शहर के एयर क्वालिटी इंडेक्स में निरंतर सुधार हुआ है। परिणाम स्वरूप शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स संतोषजनक है। उन्होंने शहर के सभी पेट्रोल पंपों पर पीयूसी (पॉल्युषन अण्डर कंट्रोल) मषीन की उपलब्धता सुनिष्चित करने के निर्देष भी दिए। वायु प्रदूषण की रोकथाम एवं नियंत्रण में परिवहन, खाद्य, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग एवं यातायात पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका है। इन विभागों को जनहित से जुडे़ इस विषय पर ध्यान देकर सक्रियता से कार्य करना चाहिए। उन्होंने शहर में ई-रिक्षा की सुविधा में वृद्धि के प्रयास करने को भी कहा।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


संभागायुक्त श्री शुक्ला ने कहा कि परिवहन विभाग को वाहनों से होने वाले वायु प्रदूषण को प्रभावी तरीके से रोकना चाहिए। नगर निगम शहर के उचित स्थानों का चयन वृक्षारोपण के लिए करें। ऐसे स्थान चयनित न किए जाए, जहां से भविष्य में वृक्षों को हटाना न पडे़। शहर में धूल और धुआं न उड़े तथा कचरा एकत्रित न होने पाए इस ओर भी ध्यान देने की आवष्यकता है। पुराने ऐसे वाहनों की जांच कर जुर्माना वसूला जाए जिनसे वायु प्रदूषण होता है। इसी दिषा में वायु प्रदूषण के लिए जिम्मेदार उद्योगों की भी जांच की जाए। संभागायुक्त ने नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि वे भवन निर्माण होने के बाद व्यर्थ सामग्री को खुले में न छोड़ें। श्री शुक्ला ने नगर निगम को वृक्षारोपण के अलावा मार्ग के दोनों ओर पेबल ब्लॉक लगाने, कचरा आदि न जलाने, खुदाई होने के बाद उसे भरने के संबंध में भी निर्देष दिए।
बैठक में प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा बताया गया कि केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा वर्ष 2014-15 में मध्यप्रदेष के 6 शहरों में प्रदूषण मानक स्तर से अधिक पाये जाने पर नॉन अटेनमेंट सिटी के रूप में चिन्हित किए गए थे। इनमें सागर शहर भी शामिल था। सागर शहरी क्षेत्र में पर्यावरण की स्थिति में सुधार के लिए संभागायुक्त की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई है। समिति में नगर निगम, स्मार्ट सिटी, यातायात पुलिस, लोक निर्माण, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, परिवहन, जिला व्यापार उद्योग केन्द्र को शामिल किया गया है। इन विभागों के सहयोग से एक कार्ययोजना भी तैयार की गई है।
बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, प्रदूषण नियंत्रण मण्डल क्षेत्रीय कार्यालय के प्रतिनिधि डा. आरके जैन सहित लोक निर्माण, स्मार्ट सिटी आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।   


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

मल्टी टेलेंट हंट :विजेताओं को मिले पुरस्कार

मल्टी टेलेंट हंट :विजेताओं को मिले पुरस्कार


सागर। अमितघारू एजुकेशन फाउण्‍डेशन के तत्‍वाधन में सागर के रविन्‍द्र भवन में मल्‍टी टेलेन्‍ट हंट का समापन समारोह 22 नवम्‍वर 2020 को आयोजित किया गया। आयोजन में प्रतिभागीयों के अलावा मुख्‍य अतीथि सागर के सम्‍मानीय विधायक  शैलेन्‍द्र जैन उपस्‍थित रहें।
लगभग 3 माह से Online चल रहे मल्‍टी टेलेन्‍ट हंट कॉम्‍पीटिशन के विजेता रहे।इन्‍होने सिंगिंग, बाँसुरी, एक्‍टिंग एवं मिमिक्री में अन्‍य प्रतियोगियों को पीछे छोडकर प्रथम स्‍थान प्राप्‍त कर 25000/- रूपये नकद राशि का पुरूस्‍कार प्राप्‍त किया।

मल्‍टी टेलेन्‍ट हंट कॉम्‍पीटिशन के 8 प्रतिभागियों को उनके उत्‍क्रष्‍ट प्रदर्शन के आधार पर टाईटल (Award) प्रदान किए जिनके नाम इस प्रकार है 

1 कु. बंशिका साहू    --    Miss Dancing Diva Award

2 श्री सीमांत परदेशी रजक -- Dynamic personality Award 

3 कु. प्रियंका दुबे -- Atitude Dancing Award

4 कु. रूची अहिरवार-- Cutie Pie Actress Award

5 कु. कनक श्रीवास्‍तव  --    Most melodious singer

6 श्री राहुल दुबे     --        Crazy dancer award

7 श्री अभिलाष चौबे    --        One men show Award

8 कु. एश्‍वर्या दुवे     --        Most Versatile Award

9 dq-dud JhokLro (Bhopal) & Most Melodious Singer Award

उपरोक्‍त के अलावा 10 अन्‍य प्रतिभागियों को मल्‍टी टेलैन्ट सर्च परीक्षा के अन्‍तर्गत सम्‍मानित किया गया  जो इस प्रकार हैं-

नाम                             कक्षा

1 मिनी बाल्‍मीकि             5वी
2 नैनसी डागौर            6वी
3 अमर बाल्‍मीक            7वी
4 अमन घारू                8वी    
5 उन्‍नति डागौर            9वी
6 क्रतिका चौहान            10वी
7 आकांक्षा खरे            11वी
8 शशांक बाल्‍मीकि             12वी
9 सौभती घारू                कॉम्‍पीटीशन
10 विशाल कुमार चुटीले         कॉम्‍पीटीशन   
 
यह आयोजन अमित घारू  ने बताया कि एजुकेशनल फाउण्‍डेशन का विभिन्‍न शिक्षाप्रद प्रतिस्‍पर्धा का प्रारंभिक स्‍तर है। आगे इस समिति द्वारा शिक्षा के विभिन्‍न आयामों को समेकित कर उच्‍च स्‍तर पर प्रयास किए जाते रहेंगे। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सुगम सड़क विकास की रक्तवाहिनी है: सांसद राजबहादुर सिंह ★ शमशाबाद में करीब 12.44 करोड़ रू.के सड़क एवं पुल निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

सुगम सड़क विकास की रक्तवाहिनी है: सांसद राजबहादुर सिंह
★ शमशाबाद  में करीब 12.44 करोड़ रू.के सड़क एवं पुल निर्माण कार्यों का भूमिपूजन 

शमशाबाद।  विधानसभा शमशाबाद में नटेरन से बूधोर मार्ग के निर्माण की मांग विधायक श्रीमति राजश्री रूद्रप्रताप सिंह एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा की जा रही थी । व्यापक जनभावनाओं एवं जनसुविधा को दृष्टिगत रखते हुए सांसद राजबहादुर सिंह ने उक्त मार्ग को भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेस 3 के अंतर्गत स्वीकृत करा दिया है ।
नटेरन से बूधोर मार्ग की लंबाई 17.97 कि.मी.एवं अनुबंधित लागत 10.75 करोड़ एवं विकास खण्ड नटेरन में ही शमशाबाद से महूंठा मार्ग पर सापन नदी पर ब्रिज निर्माण कार्य लंबाई 40 मीटर स्वीकृत लागत 1.61करोड़ होगी ।
उक्त बहु प्रतिक्षित मार्ग एवं पुल का भूमिपूजन सांसद राजबहादुर सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं शमशाबाद विधायक श्रीमती राजश्री रुद्रप्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर सांसद सिंह ने कहा कि सुगम सड़क विकास की रक्तवाहिनी है । सड़कों के महत्व को सिर्फ भाजपा सरकार ने जाना है । आज प्रदेश एवं देश का हर गांव-शहर पक्की सड़कों से जुड़ गया है,जिससे लोगों को सुगम परिवहन का लाभ मिल रहा है,जिससे उनका समय एवं अपव्यय बच रहा है । उन्होंने पूर्ववती कांग्रेस सरकार के समय की सड़कों को याद कर परिवहन की दुर्दशा पर दशं कसा ।
भूमिपूजन अवसर पर विधायक राजश्री रूद्रप्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष राकेश सिंह जादोन ने भी संबोधित किया ।आभार नटेरन सरपंच सीताराम डेलेरिया ने माना ।
कार्यक्रम के पश्चात प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन हुआ जिसमें कृषकों को समय पर नहर के पानी एवं बिजली से हो रही परेशानियों के निराकरण के संबंध में एवं भोपाल से बीना तक फोरलेन के संबंध में वार्ता हुई ।
सांसद सिंह ने शमशाबाद दौरे के दौरान वन विभाग विश्राम गृह में नगर पंचायत के अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक ली । बैठक में नगर में किये जा रहे निर्माण कार्य और नगर पंचायत द्वारा आगामी समय के लिए बनाई गई योजनाओं के संबंध में बिंदुवार जानकारी बैठक में ली ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



शोक संवेदना व्यक्त की

शमशाबाद नगर में आयोजित कार्यक्रम के उपरांत सांसद राजबहादुर सिंह ग्राम सांगुल में मंडल अध्यक्ष श्री निर्मल धाकड़ की माताजी के निधन पर शोक संतप्त परिवार के निवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इस अवसर पर  विधायक श्रीमति राजश्री रुद्रप्रताप सिंह, श्री राकेश सिंह जादौन जिला अध्यक्ष भाजपा, पूर्व विधायक रुद्र प्रताप सिंह, श्रीमती मंजू मैहर अध्यक्ष जनपद पंचायत, श्रीमती नीतू रघुवंशी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, पूर्व विधायक वीर सिंह पवार, दीप सिंह दांगी, भारत सिंह दांगी, विनोद जैन, वरुण चौबे, राजेश धाकड़, गोपाल जाटव, सचिन तिवारी मंडल अध्यक्ष, योगेंद्र सिंह सोलंकी, बदन सिंह लोधी, संजय चोकसे, अरविंद अहिरवार, बहादुर सिंह दांगी, रघुवीर सिंह राजपूत, दातार सिंह राजपूत, भागीरथ रघुवंशी, कल्याण सिंह रघुवंशी, चैन सिंह रघुवंशी, सरपंच सीताराम डेलेरिया, के. के. चौरे जीएम प्रधानमंत्री सड़क, एसडीएम प्रवीण प्रजापति, तहसीलदार हर्ष विक्रम एवं सहायक तहसीलदार नियति साहू सहित क्षेत्र के पत्रकार,कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive