Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सुगम सड़क विकास की रक्तवाहिनी है: सांसद राजबहादुर सिंह ★ शमशाबाद में करीब 12.44 करोड़ रू.के सड़क एवं पुल निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

सुगम सड़क विकास की रक्तवाहिनी है: सांसद राजबहादुर सिंह
★ शमशाबाद  में करीब 12.44 करोड़ रू.के सड़क एवं पुल निर्माण कार्यों का भूमिपूजन 

शमशाबाद।  विधानसभा शमशाबाद में नटेरन से बूधोर मार्ग के निर्माण की मांग विधायक श्रीमति राजश्री रूद्रप्रताप सिंह एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा की जा रही थी । व्यापक जनभावनाओं एवं जनसुविधा को दृष्टिगत रखते हुए सांसद राजबहादुर सिंह ने उक्त मार्ग को भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेस 3 के अंतर्गत स्वीकृत करा दिया है ।
नटेरन से बूधोर मार्ग की लंबाई 17.97 कि.मी.एवं अनुबंधित लागत 10.75 करोड़ एवं विकास खण्ड नटेरन में ही शमशाबाद से महूंठा मार्ग पर सापन नदी पर ब्रिज निर्माण कार्य लंबाई 40 मीटर स्वीकृत लागत 1.61करोड़ होगी ।
उक्त बहु प्रतिक्षित मार्ग एवं पुल का भूमिपूजन सांसद राजबहादुर सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं शमशाबाद विधायक श्रीमती राजश्री रुद्रप्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर सांसद सिंह ने कहा कि सुगम सड़क विकास की रक्तवाहिनी है । सड़कों के महत्व को सिर्फ भाजपा सरकार ने जाना है । आज प्रदेश एवं देश का हर गांव-शहर पक्की सड़कों से जुड़ गया है,जिससे लोगों को सुगम परिवहन का लाभ मिल रहा है,जिससे उनका समय एवं अपव्यय बच रहा है । उन्होंने पूर्ववती कांग्रेस सरकार के समय की सड़कों को याद कर परिवहन की दुर्दशा पर दशं कसा ।
भूमिपूजन अवसर पर विधायक राजश्री रूद्रप्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष राकेश सिंह जादोन ने भी संबोधित किया ।आभार नटेरन सरपंच सीताराम डेलेरिया ने माना ।
कार्यक्रम के पश्चात प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन हुआ जिसमें कृषकों को समय पर नहर के पानी एवं बिजली से हो रही परेशानियों के निराकरण के संबंध में एवं भोपाल से बीना तक फोरलेन के संबंध में वार्ता हुई ।
सांसद सिंह ने शमशाबाद दौरे के दौरान वन विभाग विश्राम गृह में नगर पंचायत के अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक ली । बैठक में नगर में किये जा रहे निर्माण कार्य और नगर पंचायत द्वारा आगामी समय के लिए बनाई गई योजनाओं के संबंध में बिंदुवार जानकारी बैठक में ली ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



शोक संवेदना व्यक्त की

शमशाबाद नगर में आयोजित कार्यक्रम के उपरांत सांसद राजबहादुर सिंह ग्राम सांगुल में मंडल अध्यक्ष श्री निर्मल धाकड़ की माताजी के निधन पर शोक संतप्त परिवार के निवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इस अवसर पर  विधायक श्रीमति राजश्री रुद्रप्रताप सिंह, श्री राकेश सिंह जादौन जिला अध्यक्ष भाजपा, पूर्व विधायक रुद्र प्रताप सिंह, श्रीमती मंजू मैहर अध्यक्ष जनपद पंचायत, श्रीमती नीतू रघुवंशी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, पूर्व विधायक वीर सिंह पवार, दीप सिंह दांगी, भारत सिंह दांगी, विनोद जैन, वरुण चौबे, राजेश धाकड़, गोपाल जाटव, सचिन तिवारी मंडल अध्यक्ष, योगेंद्र सिंह सोलंकी, बदन सिंह लोधी, संजय चोकसे, अरविंद अहिरवार, बहादुर सिंह दांगी, रघुवीर सिंह राजपूत, दातार सिंह राजपूत, भागीरथ रघुवंशी, कल्याण सिंह रघुवंशी, चैन सिंह रघुवंशी, सरपंच सीताराम डेलेरिया, के. के. चौरे जीएम प्रधानमंत्री सड़क, एसडीएम प्रवीण प्रजापति, तहसीलदार हर्ष विक्रम एवं सहायक तहसीलदार नियति साहू सहित क्षेत्र के पत्रकार,कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सागर से 1170 छात्रों ने लिया "भारत को जानो " प्रतियोगिता में भाग

सागर से 1170 छात्रों ने लिया "भारत को जानो " प्रतियोगिता में भाग


सागर। छात्रों में भारतीय मूल्यों, भारतीय संस्कारों, भारतीय आस्थाओं और भारत की गौरव गाथा के प्रति भावनात्मक भावना पैदा करने के लिए भारत विकास परिषद सन  2001 से राष्ट्रीय स्तर पर भारत को जानो प्रतियोगिता सम्पन्न कर रही है। अब प्रतिवर्ष 15 लाख से अधिक छात्र इस कार्यक्रम में भाग लेते हैं। इस प्रतियोगिता के लिए हर साल 2.5 लाख से अधिक "भारत को जानो" किताबें स्कूल के छात्रों के बीच वितरित की जाती हैं। यह पुस्तक उच्च प्रतियोगी परीक्षाओं की सन्दर्भ पुस्तक के रूप में भी लोकप्रीय है। 

भारत को जानो प्रतियोगिता तीन स्तरों पर, कनिष्ठ (कक्षा 6 से 8) और वरिष्ठ (कक्षा 9 से 12) दो वर्गों में होती है। भारत से सम्बंधित इतिहास, भूगोल, संस्कृति,  साहित्य,  विज्ञान, खेल, संविधान, धर्म-ग्रंथ आदि विषयों पर प्रश्नोत्तरी के रूप में यह प्रतियोगिता आयोजित की जाती है।

इस वर्ष यह प्रतियोगिता ऑनलाइन रूप में गूगल फॉर्म्स के माध्यम से कराई गयी, जिसमे सागर से 1170 छात्रों ने भाग लिया। कनिष्ट वर्ग में यश जैन, शिवानी घोषी, यशवर्धन सिंह और वरिष्ठ वर्ग में आर्यन परिहार, सुरभि चौरसिया एवं पायल चौरसिया ने प्रथम तीन स्थान प्राप्त किये।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

इन स्कूलों से श्रेष्ठ प्रतिभागिता रही

1. शासकीय एक्सीलेंस हायर सेकंडरी स्कूल
2. सेंट जोसफ कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल 
3. किड्स अकादमी हायर सेकंडरी स्कूल 
4. सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल 
5. सरस्वती शिशु मंदिर  (मोतीनगर)
6. पारस विद्या विहार
7. केंद्रीय विद्यालय क्र. 3
उपरोक्त संस्थाओ के प्राचार्यो ने इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में योगदान दिया ।

इस मोके पर संरक्षक देवेन्द्र सिंह चावला ने कहा कि इन प्रतियोगिता से बच्चो को भारत के विषय में जानने की उत्सुकता बढ़ेगी ।संस्था से शाखा अध्यक्ष संजीव कठल ने बताया कि: ऐसे कारिक्रम से छात्र न केवल छोटी उम्र से ही भारत के बारे में जानकारी रखने में रूचि लेंगे, बल्कि देश के प्रति अपने दायित्व को समझकर एक ज़िम्मेदार नागरिक बनेंगे। प्रतियोगिता में संस्था सचिव डॉ अमर कुमार जैन, कपिल दुबे, अभी जैन, विनय मलैया, रितुल सराफ, संदीप श्रीवास्तव, अखिलेश समैया, आशुतोष नेमा एवं सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम संचालन संस्कार प्रमुख आकांक्षा मलैया एवं आभार कोषाध्यक्ष श्रीनाथ नेमा द्वारा किया गया ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

समनापुर जलाशय की नहर से पानी निकला,एक दर्जन किसानों की फसले तबाह

समनापुर जलाशय की नहर से पानी निकला,एक दर्जन किसानों की फसले तबाह

@दीपक चौरसिया

सागर। जिले की देवरी के  समनापुर  जलाशय परियोजना की मुख्य नहर पहले पानी में पापड़ की तरह से चटक कर फूट गई जिसमें करीब रिछई मौजा के 1 दर्जन से अधिक किसानों की 15 एकड़ की फसलें तबाह हो गई हैं। किसानों ने सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 पर भी शिकायत की है। तब कहीं नहर का पानी पूरी तरह से बंद किया गया।
 जानकारी के अनुसार करीब 12 किलोमीटर लंबी समनापुर जलाशय परियोजना की मुख्य नहर भ्रष्टाचार के चलते जर्जर हो चुकी है जगह जगह सीमेंट कंक्रीट उखड़ चुकी है और प्लेटें पहले पानी को सहन नहीं कर पा रही हैं।   शनिवार  की  रात्रि करीब 11 बजे रिछई मौजा के पास सत्यवान पिता चेतू के खेत के से लगी मुख्य नहर भरभरा कर फूट गई। जिससे नहर का पानी उनके खेत में भर गया और करीब 5 एकड़ की फसल जलमग्न हो गई। किसान सत्यवान पिता चेतू ने बताया कि उन्होंने 5 एकड़ में लहसुन और गेहूं बोया था और रात्रि में करीब 11 बजे नहर फूट जाने से उनके खेत में नहर का पानी भर गया पूरी फसल पानी में डूब गई और पीली पढ़कर खराब हो गई। उन्होंने बताया कि सिंचाई विभाग को रात्रि में ही नहर फूटने की जानकारी दी गई थी लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते नहर बंद नहीं की गई। जिसके कारण उनकी पूरी फसल पानी में नष्ट हो गई।  उन्होंने बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा सुबह नहर बंद की गई तब तक उनका नुकसान हो चुका था जिसकी शिकायत उन्होंने एसडीएम देवरी और सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 पर की है।
मुख्य नहर रिछई के पास फूट जाने के  करीब 1 दर्जन से अधिक किसानों की फसलें जलमग्न हुई है जिनमें जगदीश पिता कड़ोरी, भगवत, वंदना, गजाधर, नीलेश, आदि किसानों ने सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 पर नहर के पानी से फसलें बर्बाद होने की शिकायत दर्ज कराई है।  रिछई मौजा के किसान चैनू लोधी ने बताया कि उनके खेत से निकलने वाली नहर की मरम्मत कुछ दिनों पहले की गई थी जहां से लीकेज होने लगी है और उनके खेत में पानी भर जाने से फसल खराब हो गई है पिछले वर्ष यह नहर बनाई गई थी और  बरसात  के पहले पानी में फूट गई थी और घटिया काम निर्माण कार्य के कारण जगह-जगह पानी लीकेज हो रहा है।

इनका कहना है

समनापुर जलाशय की मुख्य नहर पूरी तरह जर्जर है जिससे नहर का पानी जगह-जगह नहर फूटने से बर्बाद हो रहा है किसानों को इस सीजन में सिंचाई का लाभ नहीं पहुंच पा रहा है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों को किसानों द्वारा शिकायत की जाने के बाद भी नहरों की मरम्मत और सुधार कार्य समय पूर्व नहीं कराया गया है।  मुख्य नहर  के घटिया निर्माण के कारण पूरी नहर खराब हो चुकी है जिसमें पानी किसानों के पानी खेतों तक पहुंचाना मुश्किल का काम हो गया है। इस संबंध में शिकायत एसडीएम से की है एसडीएम ने फसलों के नुकसान के लिए तहसीलदार को निर्देश देकर पटवारी को मौका पर भेजा था।

 - विनोद पटेल ,पूर्व जल उपभोक्ता संस्था अध्यक्ष छींदली।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

गाय राष्ट्र की उन्नति का मूल आधार : आचार्य श्री धर्मेंद्र जी महाराज

गाय राष्ट्र की उन्नति का मूल आधार : आचार्य श्री धर्मेंद्र जी महाराज

★ गौ सेवा संघ के शताब्दी वर्ष समारोह में आचार्य स्वामी श्रीधर्मेन्द्र जी महाराज की धर्मसभा एवं गोपाष्टमी कार्यक्रम हुआ

★ विधायक निधि से निर्मित बाऊन्ड्री वाल का लोकार्पण सम्पन्न 

सागर। आचार्य  स्वामी श्री धर्मेन्द्र  महाराज के सानिध्य में  गौ सेवा संघ सागर के 100वें वर्ष में प्रवेश के  अवसर पर तीन दिवसीय शताब्दी वर्ष कार्यक्रम के उपलक्ष्य में  धर्मसभा आयोजित की गई । इसमें गौ सेवा संघ के सौ वर्षो के लगातार संघर्ष एवं विकास पर प्रकाश डालते हुये  आचार्य जी ने वर्तमान में विश्व के कल्याण हेतु गौमाता की शरण में जाने का सुझाव दिया । उन्होंने गाय माता के आधार पर की जाने वाली पारंपरिक खेती का पक्ष लेते हुये गाय को राष्ट की उन्नति का मूल आधार बताया । भारत की सनातनी परम्परा को बनाये रखने के लिये शिक्षा पद्धति को संस्कृति आधारित होने पर जोर देते हुये 'अंग्रेजियत मुक्त भारत' बनाने का संकल्प लेने पर जोर दिया । उद्बोधन को आगे बढ़ाते हुये उन्होंने नया संदेश दिया कि देश की समस्त समस्याओं का कारण देश भक्ति की कमी का होना है अतः देश की समस्याओं के निराकरण के लिये मूल मंत्र होना चाहिये "देशभक्तों का साथ, देशभक्ति का विकास"।उन्होंने कहा कि भारत भूमि पुण्य भूमि है, स्वर्ग से भी श्रेष्ठ है, 14  वर्ष के वनवास के दौरान  सोने की लंका को जीतने के बाद वे लक्ष्मण जी से कहते हैं मुझे मेरी जन्मभूमि स्वर्ग से भी प्रिय है और यह स्वर्णनगरी लंका मुझे तनिक भी नहीं भाती ।

अपि स्वर्णमयी लंका मो न लक्ष्मण रोचते ।
जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी ।।

गोपष्टमी मनाई आचार्य श्री के सानिध्य में

गौ सेवा संघ परिसर मोतीनगर में आचार्य श्री के सानिध्य में गोपाष्टमी कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमेें गौपालकों का सम्मान किया गया । गौ माता के निमित्त विशिष्ट सेवायें प्रदान करने पर नगर विधायक शैलेन्द्र  जैन एवं श्री कमल पाहवा जी को "गौ भक्त" का प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।इस अवसर पर भावपूर्ण वातावरण में आचार्य श्री 'गौशाला' का काव्यात्मक पाठ कर श्रावकों को धन्य कर दिया ।
विधायक निधि से निर्मित राशि 2.75 लाख की बाउन्ड्री वाल का लोकार्पण कार्यक्रम पंचखंड पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी श्रीधर्मेन्द्र जी महाराज एवं सागर नगर विधायक शैलेन्द्र जैन के कर कमलों से सम्पन्न हुआ । 
दोनों कार्यक्रम जयपुर विराट नगर से पधारे संत ब्रजमोहन जी शर्मा एवं रामगोपाल शर्मा सम्मिलित रहे । गौ सेवा संघ के संरक्षक संतोषी सोनी मारूति, सुरेश सोनी एडवोकेट, अध्यक्ष लोकनाथ मिश्र, उपाध्यक्ष कमल पाहवा, कोषाघ्याक्ष अरविंद घोषी, सचिव रूपकिशोर अग्रवाल, सहसचिव जगदेवसिंह ठाकुर, सदस्य महेन्द्र गुप्ता, प्रभात मिश्रा, अनिल अवस्थी, जितेन्द्र  साहू एडवोकेट, प्रेम घोषी, राजेन्द्र घोषी, पप्पू तिवारी शिवसेना प्रदेश उपप्रमुख, गणेश सोनी, रणछोड़ी सोनी, प्रदीप राजौरिया, अनिल रजक, राजेन्द्र जारोलिया, शिवनारायण सोनी, बद्रीविशाल रावत, अवतार सिंह राजपूत सहित सैकड़ो गौभक्त सम्मिलित रहे।  महाराज जी कल सुबह 10 बजे गौ सेवा संघ के संरक्षक श्री लालचंद घोषी के निवास पर समस्त शिष्य मंडल एवं आमजन से मुलाकात करेंगे ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



आचार्य श्री ने दिए संकल्प सूत्र

1. गौरीशंकर शिखर एवं कैलास मानसरोवर सहित सम्पूर्ण हिमालय से कन्याकुमारी (सेतुबंध रामेश्वर) तक एवं केकय प्रदेश, गंधार से ब्रम्हदेश (म्यांमार) तक, प्रकृति निर्मित अखण्ड अविभाज्य भारत भूमि में अविजेय एवं अविभाजित हिन्दू-राष्ट्र की पुर्नप्रतिष्ठापना. पाकिस्तान, आजाद-कश्मीर या बांग्लादेश जैसे अनावश्यक, अप्राकृतिक, आतंकी, घृणामूलक उपनिवेशों की सम्पूर्ण सम्पूर्ण समप्ति.

2. भारत वर्ष अथवा "हिन्दुस्थान" को विदेशी साम्राज्यवादियों द्वारा दिये गये, अपमानजनक नाम 'इंडिया' को विधिवत् हटाकर भारतवर्ष और "हिन्दुस्थान" नामों का संविधान सम्मत अधिकृत प्रचलन.

3. धर्मनिरपेक्षता के भ्रमपूर्ण, भ्रांतिजनक तथा अनैतिक सिद्धांत का विसर्जन करके, सर्वकल्याणकारी धर्मनिष्ठ लोकतंत्र की स्थापना.
4. प्रातःकाल प्रकट होते हुए भगवान सूर्य के दिव्य दीप्त वर्ण  की द्विभुज पताका को भारत के राष्ट्रध्वज की मान्यता.
5. अंग्रेजी भाषा, भूषा, भोजन और जीवन-पद्वति के स्थान पर भारतीय भाषाओं, संस्कृति, सभ्यता एवं शिक्षा-प्रणाली का व्यापक प्रचलन तथा सर्वाधिक प्रचलित हिन्दी भाषा को राष्ट्रभाषा की व्यावहारिक मान्यता.  भारतीय कला, संगीत साहित्य एवं चिकित्सा पद्वति का संरक्षण प्रचलन एवं विस्तार.
6. सम्पूर्ण भारत में गोवंश की हत्या पर कठोर प्रतिबंध एवं गोहत्यारों को मृत्युदंड का प्रावधान, औद्योगिक प्रदूषण एवं रासायनिक उर्वरकों के दुष्प्रभाव से पृथ्वी और पर्यावरण की रक्षा हेतु गो-आधारित कृषि तथा ग्रामोद्योगों, गृहोद्योगों का संरक्षण संवद्र्वन और प्रचलन.
7. मातृ-पूजा की सनातन परम्परा का व्यापक विस्तार, नारी-उत्पीड़न और बलात्कार जैसे जघन्य दुराचारों पर शीघ्रतम एवं कठोरतम दंड-विधान की व्यवस्था.  नारी देह प्रदर्शन और अश्लीलता के विरुद्व देशव्यापी वातावरण का निर्माण. 
8. मांसाहार मद्यपान एवं सभी प्रकार के दुव्र्यसनों से मुक्त भारतीय समाज की रचना हेतु व्यापक जनचेतना-जागरण.
9. उपासना और भक्ति को आवरण में फैले पाखंड के उन्मूलन हेतु व्यापक जनचेतना जागरण. 
10. भारत के दो अरब वर्षो के महान इतिहास के प्रामाणिक स्वरूप के शोध, प्रकाशन और प्रचार-प्रसार की योजना.
11. श्रीराम-जन्मभूमि, श्रीकृष्ण-जन्मस्थान, श्रीकाशी-विश्वनाथमंदिर, और धारानगरी-भोजशाला जैसे तीर्थो एवं मंदिरों की इस्लामी अतिक्रमण से मुक्ति और उद्धार.
12. 'राष्ट्रपिता' की असंवैधानिक और असत्य अवधारणा का उन्मूलन, भारतीय मुद्रा (करेंसी) पर राष्ट्र की गौरवमयी विभूतियों और प्रतीकों का प्रकाशन, श्रीराम, कृष्ण, बुद्व महावीर, नानक, कबीर, दुर्गावती, लक्ष्मीबाई, तिलक, रवीन्द्र, प्रताप, शिवाजी, भगतसिंह, सुभाष, अशफाक, अम्बेडकर, डाॅ. ए.पी.जी अब्दुल कलाम, प्रभति विभूतियों का यथोचित सम्मान.
13. भारतीय तीर्थो एवं नगरों के ऐतिहासिक नामों की पुनप्र्रतिष्ठा 'इलाहाबाद' को 'प्रयाग', फैजाबाद को 'साकेत', गाजियाबाद को 'हुतात्मानगर' शाहजहाँपुर को 'बिस्मिलनगर', अहमदाबाद को 'कर्णवती', हैदराबाद को 'भाग्यनगर', दिल्ली को 'इन्द्रप्रस्थ' एवं मिर्जापुर को 'मीरजापुर' जैसे गौरवपूर्ण नामांे से विभूषित करना.
14. भिक्षावृति का आमूल उन्मूलन, करोड़ों गृहविहीन भारत-संतानों को आजीविका और अपने निजी घर की छाया उपलब्ध कराना.
15. 'सबका साथ, सबका विकास' की भ्रांति का निवारण करके देशभक्तों का साथ, देशभक्ति का विकास, को लक्ष्य बनाना.
16. हिन्दू समाज में कोई दलित, अपवित्र या अस्पृश्य नहीं है. भारत-माता की सभी संतानें एक विराट आत्मीय परिवार का अंग है. इस भावना का विकास. अस्वच्छता अपवित्रता का त्याग करके शुचिता और पावनता को जीवन का पर्याय बनाने की इच्छाशक्ति का निर्माण.
17. जातिगत आरक्षण के अभिशाप से मुक्ति और सबको योग्यताअर्जन और उन्नति के अबाध अवसर प्रदान करने की सामाजिक एवं शासकीय संरक्षण व्यवस्था की स्थापना. 
18. 'लवजिहाद' के षड्यंत्र से हिन्दू कन्याओं की सुरक्षा. 
19. अपने सनातन धर्म एवं संस्कृति में प्रत्यावर्तन की इच्छाशक्ति और संकल्प, भटकी हुई हिन्दू संतानों के हृदयों में जाग्रत करना.
20. प्रत्येक हिन्दू को शिखा और तिलक से विभूषित करना.
21. 'वन्देमातरम्' को भारत का राष्ट्रगान घोषित करना.
22. भारतीय संगीत, नृत्य एवं ललित कलाओं का संपोषण और संवर्द्धन.
23. मनोरंजन के नाम पर अनैतिकता, चरित्रहीनता और पथभ्रष्टता पर प्रतिबंध, स्वस्थ मनोरंजन को मौलिक अधिकार की मान्यता.
24. 'मेक इन इंडिया' की भ्रांति से मुक्ति श्रेष्ठ भारतीय उत्पादनों के सम्पूर्ण विश्व में उचित मूल्य पर निर्यात की नीति का अवलम्बन. 
25. विदेशनिष्ठ समुदायों या व्यक्तियों का भारत से यथाशीघ्र बलपूर्वक निष्कासन.
                    सब मिल बोलो मंत्र महान !
                     हिन्दी हिन्दू हिन्दुस्थान  !!
स्मरण रखिये ! आपको अपने समाज और राष्ट्र का कायाकल्प करना है. इस महान लक्ष्य की प्राप्ति के लिए स्वयं दलगत राजनीति से दूर रहना है । मुक्त करना है तो स्वयं मुक्त रहिए.


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------





Share:

एमपी : पर्यटक स्थलों पर कुछ महीनों में दिखने लगेगा काम : केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल


एमपी : पर्यटक स्थलों पर कुछ महीनों में दिखने लगेगा काम : केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल



सागर।(तीनबत्ती न्यूज़ ) । केंद्रीय सँस्कृति एवम  पर्यटन  राज्य मन्त्री  प्रह्लाद पटेल ने बताया कि  राज्य सरकारों द्वारा  पर्यटन से जुड़े जिन प्रस्तावों को भेज रही है। उन पर गम्भीरता पूर्वक विचार कर कार्य हो रहा है।  हमारा मंत्रालय दो योजनाओं पर कार्य कर रहा है। अभी चित्रकूट में अच्छा काम हुआ है। अमरकंटक में 62 करोड़ के काम अगले दो महीनों में शुरू हो जाएंगे।  बुन्देलखण्ड में  विश्व पर्यटन क्षेत्र खजुराहो को केंद्र बिंदु बनाया है। यहां छह महीने में काम दिखने लगेगा। 
सागर जिले के रहली के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हरसिद्धि देवी मंदिर रानगिर क्षेत्र में अन्नकूट उत्सव और  दीवाली मिलन समारोह में हिस्सा लेने आये केंद्रीय राज्य मंत्री पटेल ने कहा कि ये उत्सव हमारी परम्पराए है। इनमे आने के लिए निमंत्रण नही दिए जाते। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB
https://twitter.com/weYljxbV9kkvq5Z?s=08

वेबसाईट
www.teenbattinews.com


इस मौके पर मन्त्री प्रह्लाद पटेल और पूर्व विधायक भानु राणा आदि ने माँ हरसिद्धी देवी रानगिर मे अन्नकूट शामिल होने के पूर्व माता की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस क्षेत्र का  भ्रमण कर बूढी रानगिर को जोड़ने की संभावनाओं पर चर्चा हुई। उन्होंने लोक बालकलाकारो का सम्मान भी  किया इस मौके पर बुन्देलखण्ड के लोकनृत्यों बरेदी नृत्य,बधाई नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियां हुई। 


---------------------------- 


www.teenbattinews.com



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


----------------------------



 
Share:

मध्यप्रदेश नव निर्माण सेना की कार्यकारणी गठित

मध्यप्रदेश नव निर्माण सेना की कार्यकारणी गठित

सागर।  मध्यप्रदेश के सागर जिले में मध्यप्रदेश नव निर्माण सेना की कार्यकारणी गठित की गई। प्रदेश अध्यक्ष किशोर चौकसे  एवं कृपाशंकर कुलश्रेष्ठ प्रदेश सचिव की उपस्थिति में आज सैकडो कार्यकर्ताओ ने मध्यप्रदेश नव निर्माण सेना की सदस्यता ग्रहण की । इसमे जिला अध्यक्ष पद पर उमाशंकर पटेल एवं जिला प्रभारी पद पर  जितेंद्र यादव को नियुक्त किया गया । नगर अध्यक्ष पद की कमान आशीष सेन  को सौंपी गई। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


जिला कार्यकरणी में संदीप चौधरी सुरेंद्र उमरे एवं राम जी सेन हेमराज पटेल  को स्थान दिया गया श्री चौकसे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश नव निर्माण सेना प्रदेश के सभी जिलों में तेजी से विशाल रूप के लिए संकल्पित है।  सागर जिले की समस्त तहसील में अपनी कार्यकारणी गठित करेगी।  श्री रमन तिवारी जी एवं चन्द्र प्रकाश राय को सागर जिले का विशेष प्रभार देकर प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य नियुक्त किया है।  ताकि सागर में ग्रामस्तर तक मनसे को स्थापित किया जा सके।  रहली तहसील अध्यक्ष पद पर कपिल पटेल एवं नगर उपाध्यक्ष पद पर डेलन पटेल जी को नियुक्त किया गया है।



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

एमपी : पर्यटक स्थलों पर कुछ महीनों में दिखने लगेगा काम : केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल

एमपी : पर्यटक स्थलों पर कुछ महीनों में दिखने लगेगा काम : केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल


सागर।(तीनबत्ती न्यूज़ ) । केंद्रीय सँस्कृति एवम  पर्यटन  राज्य मन्त्री  प्रह्लाद पटेल ने बताया कि  राज्य सरकारों द्वारा  पर्यटन से जुड़े जिन प्रस्तावों को भेज रही है। उन पर गम्भीरता पूर्वक विचार कर कार्य हो रहा है।  हमारा मंत्रालय दो योजनाओं पर कार्य कर रहा है। अभी चित्रकूट में अच्छा काम हुआ है। अमरकंटक में 62 करोड़ के काम अगले दो महीनों में शुरू हो जाएंगे।  बुन्देलखण्ड में  विश्व पर्यटन क्षेत्र खजुराहो को केंद्र बिंदु बनाया है। यहां छह महीने में काम दिखने लगेगा। 
सागर जिले के रहली के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हरसिद्धि देवी मंदिर रानगिर क्षेत्र में अन्नकूट उत्सव और  दीवाली मिलन समारोह में हिस्सा लेने आये केंद्रीय राज्य मंत्री पटेल ने कहा कि ये उत्सव हमारी परम्पराए है। इनमे आने के लिए निमंत्रण नही दिए जाते। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

इस मौके पर मन्त्री प्रह्लाद पटेल और पूर्व विधायक भानु राणा आदि ने माँ हरसिद्धी देवी रानगिर मे अन्नकूट शामिल होने के पूर्व माता की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस क्षेत्र का  भ्रमण कर बूढी रानगिर को जोड़ने की संभावनाओं पर चर्चा हुई। उन्होंने लोक बालकलाकारो का सम्मान भी  किया इस मौके पर बुन्देलखण्ड के लोकनृत्यों बरेदी नृत्य,बधाई नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियां हुई। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


----------------------------


Share:

साप्ताहिक राशिफल : 23 नवंबर से 29 नवंबर तक @पं. अनिल पांडेय


साप्ताहिक  राशिफल :  23  नवंबर  से  29 नवंबर तक 

@पं. अनिल पांडेय

शक संवत 1942 विक्रम संवत 2077 कार्तिक शुक्ल पक्ष की नवमी से कार्तिक शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तक का यह  सप्ताहिक राशिफल है ।

जैसा कि मैं पूर्व के साप्ताहिक राशिफल में मै बता चुका हूं कि यह भविष्यफल लग्न कुंडली पर आधारित है। परंतु अगर लग्न बहुत कम डिग्री का हो या बहुत ज्यादा डिग्री का हो तो फिर चंद्र राशि से राशिफल देखना चाहिए। 
आज के साप्ताहिक राशिफल में सबसे पहले हम आपको इस सप्ताह के व्रत एवं त्यौहार के बारे में बताएंगे ।। इसके उपरांत सर्वार्थ सिद्धि योग एवं भद्रा के बारे में  बताएंगे । इन दोनों के बाद विशेष ग्रहों विचरण एवं राशियों पर प्रभाव के बारे में जानकारी देंगें। । सप्ताह के बारे में जानकारी पूर्ण होने के उपरांत, हम आपको राशि वार राशिफल बताएंगे। राशिफल बताने के उपरांत कमेंट बॉक्स या ई-मेल में आप लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया जाएगा ।
इस सप्ताह 23 नवंबर को अक्षय नवमी या आंवला नवमी का त्यौहार है। इस दिन का व्रत और पूजा करने से ,पहले की किए गए सभी व्रत और पूजा तर्पण आदि का फल अक्षय हो जाता है ।आज के दिन आंवले के वृक्ष के नीचे बैठकर पूजा की जाती है।
25 नवंबर को देवउठनी एकादशी है । कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवउठनी या प्रबोधिनी एकादशी कहा जाता है ।अवध प्रांत में अर्थात लखनऊ के पास के हिस्से में इसे डिठवन या डिठौना भी कहते हैं । कहते हैं कि इस दिन भगवान विष्णु क्षीर सागर में 4 माह के शयन के उपरांत निद्रा से जगे थे। इसी दिन तुलसी विवाह का आयोजन किया जाता है । तुलसी जी की पूजा भी की जाती है। तुलसी जी की पूजा से समाज में तुलसी के पौधे की महत्ता को प्रतिपादित किया जाता है । तथा लोगों से कहा जाता है इस पौधे में स्वास्थ्य वर्धक गुण हैं अतः इस पौधे को लगाया जाए।
27 नवंबर को प्रदोष व्रत है। यह व्रत भगवान शिव को समर्पित है।
25 नवंबर को अर्थात कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी को महाराष्ट्र के पंढरपुर में एक बड़ा मेला लगता है। पंढरपुर में भगवान पांडुरंग अर्थात भगवान श्री कृष्ण का मंदिर है। जोकि भीमा नदी के तट पर है ।पंढरपुर को दक्षिण की काशी भी कहते हैं। 
28 नवंबर को महात्मा ज्योतिराव फुले की पुण्यतिथि है। महात्मा फुले का पूरा नाम महात्मा ज्योतिराव गोविंदराव फुले  है। महात्मा फुले एक समाज सेवक ,समाज सुधारक ,विचारक ,दार्शनिक और क्रांतिकारी कार्यकर्ता थे । उन्होंने महाराष्ट्र में सितंबर 1873 में सत्यशोधक समाज नामक संस्था का गठन किया था।
24 नवंबर को 5:57 शाम से रात अंत तक , 26 नवंबर को सूर्योदय से 27 नवंबर के रात 1:14 तक तथा 29 नवंबर को 12:10 दिन से 1:14 रात तक सर्वार्थ सिद्धि योग है। सर्वार्थ सिद्धि योग में किए गए समस्त कार्य सफल होते हैं।
25 को 4:57 शाम से रात अंत तक तथा 29 को  12:10 दिन से 1:08  रात तक भद्राकाल है ।भद्रा काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है।
इस सप्ताह चंद्रमा 24 तारीख को 11:32 दिन से मीन का हो जाएगा । 26 तारीख को 10:28 रात से चंद्रमा मेष राशि में भ्रमण करेगा ।29 नवंबर को 10:18  दिन से चंद्रमा वृष राशि में पहुंचेगा । पूरे सप्ताह सूर्य वृश्चिक में, मंगल मीन  में गुरु और शनि मकर राशि में ,शुक्र तुला राशि में और राहु वृष राशि में रहेंगे । बुद्ध 27 तारीख तक तुला राशि तथा 28 तारीख को 7:14 प्रातः से  वृश्चिक राशि में गमन करेंगे।
जैसा कि हम आपको बता चुके हैं इस सप्ताह सूर्य  वृश्चिक राशि में गमन करेगा ।वृश्चिक राशि सूर्य की मित्र राशि है ।इसके कारण मिथुन राशि , सिंह राशि , कन्या राशि , तुला राशि ,धनु राशि ,मकर राशि कुंभ राशि और मीन राशि को लाभ होगा। बृहस्पति   मकर राशि में भ्रमण करेंगे । मकर राशि में बृहस्पति नीच के होते हैं। जिसके कारण उनकी शक्ति में काफी कमी आ जाती है। परंतु नीच भंग राजयोग बनने के कारण उनका यह भ्रमण सभी राशियों के लिए विशेषकर मेष राशि , वृष राशि ,कर्क राशि, तुला राशि ,धनु राशि, और मकर राशि को लाभ देगा। इन दोनों ग्रहों के अलावा शुक्र भी  तुला राशि में भ्रमण करेंगेे ।इसके कारण मेष राशि ,मिथुन राशि ,कर्क राशि, सिंह राशि, कन्या राशि, तुला राशि, मकर राशि और कुंभ राशि को लाभ होगा।
अब हम आते हैं अपने मुख्य विषय की तरफ और आपको विभिन्न राशियों राशिफल से अवगत कराते हैं।

मेष राशि के जातकों का राशिफल

मेष राशि के जातको के लिए 23 तारीख अच्छी है ।24  ,25 एवं 26 तारीख ठीक नहीं है। 27 एवं 28 तारीख बहुत अच्छी है।  इस तारीख में आपको अपने सभी लंबित कार्यों को कर लेना चाहिए । 29 तारीख भी ठीक है। अधिकारियों से आपके संबंध  अच्छे रहेंगे तथा आपका वे बहुत साथ देंगे। पति पत्नी के संबंध में बहुत अच्छे रहेंगे । शत्रु परास्त होंगे ।वाहन से खतरा है। आपको चाहिए कि आप  प्रतिदिन भगवान सूर्य को तांबे के पात्र में अक्षत पुष्प डालकर प्रातः काल जल अर्पण करें।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

वृष राशि के जातकों के लिए 23 तारीख बहुत अच्छी है। वृष राशि वालों को 23 तारीख एवं 29 तारीख को अपने सभी पेंडिंग कार्य जो विभिन्न का कार्यालयों में लंबित हों उनको करवाएं का प्रयास करना चाहिए । 24, 25 एवं 26 तारीख ठीक है। 27 और 28 तारीख आपके लिए ठीक नहीं है। इस सप्ताह भाग्य आपका कभी साथ देगा कभी नहीं देगा ।पति पत्नी के  संबंध अच्छे रहेंगे ।शत्रुओं से भी सामंजस्य बनेगा । बच्चों का सुख नहीं मिलेगा ।अगर आप नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं तो आपको नौकरी मिल सकती है। आपको इस सप्ताह गाय को घर की पहली रोटी खिलाना चाहिए।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
मिथुन राशि के जातकों के लिए 23 तारीख ठीक है । 24 25 एवं 26 बहुत अच्छी है। 27 और 28 तारीख अच्छी है । 29 तारीख  ठीक नहीं है । मिथुन राशि के ठेकेदारों को अपने बिलों को पास कराने के लिए 24 25 एवं 26 तारीख को प्रयास करना चाहिए। इस सप्ताह आपके शत्रु परास्त होंगे ।वाहन से दुर्घटना का योग है ।बच्चों से सुख मिलेगा ।पढ़ाई में मन लगेगा। वाहन का सुख मिल सकता है। शनि देव का शनिवार के दिन विशेष पूजन करें।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशि के जातकों के लिए 23 तारीख ठीक नहीं है । 24 25 और 26 तारीख सामान्य है ।27 और 28 तारीख बहुत अच्छी है। 29 तारीख भी बहुत अच्छी है। 29 तारीख को धन प्राप्ति का योग भी है । भाग्य इस सप्ताह आपका बहुत साथ देगा । पति पत्नी के संबंध नरम गरम रहेंगे । जनता में आपको बहुत सम्मान मिलेगा । माताजी का प्यार भी आपको मिल सकता है । वाहन सुख मिलने का योग है। मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी की पूजा करें।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि के जातकों के लिए 23 तारीख अच्छी है । 24 25  एवं 26 खराब है ।27 एवं 28 भी ठीक है ।29 तारीख बहुत ज्यादा अच्छी है। सिंह राशि के जातक जिन कार्यों में बहुत दिनों से असफल हो रहे हो उनको 29 तारीख को करने का प्रयास करना चाहिए। इससे उस कार्य में सफल होने की संभावना बढ़ जाएगी। इस सप्ताह सिंह राशि के जातकों को जनता में बहुत मान सम्मान मिलेगा अधिकारियों से उलझन बढ़ेगी। पति पत्नी का सहयोग अच्छा रहेगा। शत्रुओं की मात्रा में बहुत वृद्धि होगी। परंतु शत्रु कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे। सिंह राशि के जातकों को चाहिए कि मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का 7 बार जाप करें।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
कन्या राशि के जातकों के लिए 23 तारीख खराब है ।24 ,25 एवं 26 तारीख बहुत अच्छी है। 27 एवं 28 खराब है तथा 29 तारीख ठीक है। इस सप्ताह आपका भाग्य साथ नहीं देगा ।पति पत्नी के संबंध बहुत अच्छे रहेंगे ।परंतु हो सकता है कि आपकी ग्रह दशाओं की वजह से आपके जीवन साथी को कष्ट हो। अगर ऐसा होता है तो किसी अच्छे ब्राह्मण से अपनी कुंडली का विचार आवश्यक रूप से करवाएं। इस सप्ताह आपको धन की प्राप्ति होगी। आपका पराक्रम बढ़ेगा । पुत्र पुत्रियों से आपको सुख प्राप्त होगा।  छात्रों की पढ़ाई अच्छी चलेगी । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह चीटियों को आटा खिलाएं।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

तुला राशि के जातकों के लिए 23 तारीख ठीक है 24 ,25 एवं. 26 तारीख ठीक नहीं है 27 और 28 तारीख अच्छी है 29 तारीख खराब है। तुला राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह वाहन दुर्घटना से सावधान रहने का समय है। तुला राशि के जातकों को इस सप्ताह धन की प्राप्ति होगी जनता में उनका मान सम्मान बढ़ेगा कार्यालय में अधिकारियों से भी उनके संबंध ठीक रहेंगे पशु पक्षियों से सुख मिलेगा पुत्र पुत्रीयों से सुख मिलेगा । शत्रु परास्त होंगे। आपको चाहिए कि आप राहु की शांति का उपाय करवाएं।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 23 तारीख अच्छी है ।24 25 एवं 26 तारीख भी ठीक है । 27 और 28 तारीख खराब है ।29 तारीख बहुत अच्छी है ।इस राशि के जातकों को 29 तारीख का पूरा उपयोग अपने कार्यों को सिद्ध करने के लिए करना चाहिए ।इस सप्ताह इस राशि के जातकों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा ।पति पत्नी में कठोर वार्तालाप हो सकते हैं। अतः इस बात का ध्यान रखना चाहिए ।इस सप्ताह आपका भाग्य अच्छा है ।पुत्र और पुत्रियों से आपको सुख मिलेगा ।इस सप्ताह आप को काले कुत्ते को रोटी खिलाना चाहिए।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि के जातकों के लिए यह  सप्ताह ठीक है। 23 तारीख ठीक है ।  24 , 25 एवं 26 तारीख अच्छी है। 27 एवं 28 तारीख भी ठीक है । परंतु 29 तारीख खराब है। यह सप्ताह आपके शत्रुओं में वृद्धि होगी । व्यापार में लाभ होगा ।धन की एकाएक प्राप्ति हो सकती है ।जनता में आपको प्यार मिलेगा। कार्यालय में आपका झगड़ा बढ़ेगा ।अतः कार्यालय में वार्तालाप करने में सावधानी बरतें ।  इस सप्ताह आप चिड़ियों को दाना चुगवायें।
अगर आप चंद्र राशि राशिफल देखते हैं तो आपके ऊपर साढ़ेसाती चल रही है ।अगर कष्ट बढ़ रहे हो तो किसी योग्य ब्राह्मण से साढ़ेसाती के शांति का उपाय करवाएं। 

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

मकर राशि के जातकों के लिए 23, 24, 25 और 26तारीख ठीक है । 27, 28 एवं 29 तारीख बहुत अच्छी है । इस सप्ताह आपको थोड़ा बहुत शारीरिक कष्ट हो सकता है ।जीवन साथी के साथ संबंध अच्छे रहेंगे । कार्यालय में आपके संबंध अच्छे रहेंगे ।धन की प्राप्ति होगी। आपको चाहिए कि आप दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का 7 बार पाठ करें।
अगर आप चंद्र राशि राशिफल देखते हैं तो आपके ऊपर साढ़ेसाती चल रही है ।अगर कष्ट बढ़ रहे हो तो किसी योग्य ब्राह्मण से साढ़ेसाती के शांति का उपाय करवाएं।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कुंभ राशि के जातकों के लिए 23 24 25 26 एवं 27 28 29 सभी तारीखें अच्छी हैं। अर्थात कुंभ राशि के जातकों के लिए पूरा  सप्ताह ठीक है। राज्य की तरफ से अर्थात अपने अधिकारियों से आपको सम्मान मिलेगा । अगर आपने नौकरी के लिए आवेदन दिया है ।अगर उसका रिजल्ट आने वाला है तथा इस सप्ताह रिजल्ट आता है तो आप उस में सफल होंगे । भाग्य का इस सप्ताह साथ देगा जनता में लोग आपसे डरेंगे।  धन की प्राप्ति होगी । खुशियों से आपको सुख नहीं मिलेगा। आपको चाहिए कि आप घर से निकलने के पहले अपने माता-पिता से आशीर्वाद लेकर निकले । अगर आप उनके साथ नहीं रहते हैं दूरभाष पर उनसे आशीर्वाद लें । अगर उनकी मृत्यु हो गई है तो उनके चित्र को प्रणाम कर ही घर से बाहर जाए।
अगर आप चंद्र राशि राशिफल देखते हैं तो आपके ऊपर साढ़ेसाती चल रही है ।अगर कष्ट बढ़ रहे हो तो किसी योग्य ब्राह्मण से साढ़ेसाती के शांति का उपाय करवाएं।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि के जातकों के लिए 23 तारीख ठीक नहीं है । 24 ,25  26  27 एवं28 अच्छी है। 29 तारीख आपके लिए बहुत अच्छी है। इसी तारीख को आप अपने पुराने कार्यों को करवाने का प्रयास करें। आपका स्वास्थ्य सप्ताह अच्छा रहेगा ।भाग्य आपका साथ देगा । लंबी यात्रा का भी योग है ।परंतु लंबी यात्रा में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है ।खराब रास्तों से धन की प्राप्ति हो सकती है । आपको चाहिए कि आप शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर सात बार हनुमान चालीसा का जाप करें। 

लंदन से श्री मनीष के वास्तव  नेपूछा है कि लोग कहते हैं कि ज्योतिष का असर उसके मानने वालों को ही होता है क्या यह सत्य है ? इसका उत्तर है नहीं ज्योतिष उसी प्रकार एक विद्या है जिस प्रकार अंकगणित है जहां पर की दो और दो अगर योग किया जाए तो चार ही होगा । इसी प्रकार ज्योतिष में भी अगर ज्योतिषी ध्यान पूर्वक करना करके फलादेश निकाले तू अब फलादेश सही ही होगा । जैसा कि अभी आप लोगों ने मेरे द्वारा अमेरिका के राष्ट्रपति इलेक्शन के बारे में की गई भविष्यवाणी से प्रगट होता है । राष्ट्रपति पद के इन प्रत्याशियों को भारती ज्योतिष से कोई मतलब नहीं है परंतु भविष्यवाणी की गई और वह सही निकली।
जिस समय मैं यह भविष्यवाणी लिख रहा हूं आज भाई दूज का त्यौहार है मेरी तरफ से सभी भाइयों को एवं बहनों को इस की लाख-लाख बधाई।
जय मां शारदा।

निवेदक :-
पंडित अनिल पाण्डेय
स्टेट बैंक कॉलोनी,
मकरोनिया , सागर, (मध्य प्रदेश)
मोबाइल नंबर :- 8959594400

यूट्यूब लिंक https://youtu.be/BVjO5rbesQ0



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive