एमपी : पर्यटक स्थलों पर कुछ महीनों में दिखने लगेगा काम : केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल

एमपी : पर्यटक स्थलों पर कुछ महीनों में दिखने लगेगा काम : केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल


सागर।(तीनबत्ती न्यूज़ ) । केंद्रीय सँस्कृति एवम  पर्यटन  राज्य मन्त्री  प्रह्लाद पटेल ने बताया कि  राज्य सरकारों द्वारा  पर्यटन से जुड़े जिन प्रस्तावों को भेज रही है। उन पर गम्भीरता पूर्वक विचार कर कार्य हो रहा है।  हमारा मंत्रालय दो योजनाओं पर कार्य कर रहा है। अभी चित्रकूट में अच्छा काम हुआ है। अमरकंटक में 62 करोड़ के काम अगले दो महीनों में शुरू हो जाएंगे।  बुन्देलखण्ड में  विश्व पर्यटन क्षेत्र खजुराहो को केंद्र बिंदु बनाया है। यहां छह महीने में काम दिखने लगेगा। 
सागर जिले के रहली के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हरसिद्धि देवी मंदिर रानगिर क्षेत्र में अन्नकूट उत्सव और  दीवाली मिलन समारोह में हिस्सा लेने आये केंद्रीय राज्य मंत्री पटेल ने कहा कि ये उत्सव हमारी परम्पराए है। इनमे आने के लिए निमंत्रण नही दिए जाते। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

इस मौके पर मन्त्री प्रह्लाद पटेल और पूर्व विधायक भानु राणा आदि ने माँ हरसिद्धी देवी रानगिर मे अन्नकूट शामिल होने के पूर्व माता की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस क्षेत्र का  भ्रमण कर बूढी रानगिर को जोड़ने की संभावनाओं पर चर्चा हुई। उन्होंने लोक बालकलाकारो का सम्मान भी  किया इस मौके पर बुन्देलखण्ड के लोकनृत्यों बरेदी नृत्य,बधाई नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियां हुई। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


----------------------------


Share:

साप्ताहिक राशिफल : 23 नवंबर से 29 नवंबर तक @पं. अनिल पांडेय


साप्ताहिक  राशिफल :  23  नवंबर  से  29 नवंबर तक 

@पं. अनिल पांडेय

शक संवत 1942 विक्रम संवत 2077 कार्तिक शुक्ल पक्ष की नवमी से कार्तिक शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तक का यह  सप्ताहिक राशिफल है ।

जैसा कि मैं पूर्व के साप्ताहिक राशिफल में मै बता चुका हूं कि यह भविष्यफल लग्न कुंडली पर आधारित है। परंतु अगर लग्न बहुत कम डिग्री का हो या बहुत ज्यादा डिग्री का हो तो फिर चंद्र राशि से राशिफल देखना चाहिए। 
आज के साप्ताहिक राशिफल में सबसे पहले हम आपको इस सप्ताह के व्रत एवं त्यौहार के बारे में बताएंगे ।। इसके उपरांत सर्वार्थ सिद्धि योग एवं भद्रा के बारे में  बताएंगे । इन दोनों के बाद विशेष ग्रहों विचरण एवं राशियों पर प्रभाव के बारे में जानकारी देंगें। । सप्ताह के बारे में जानकारी पूर्ण होने के उपरांत, हम आपको राशि वार राशिफल बताएंगे। राशिफल बताने के उपरांत कमेंट बॉक्स या ई-मेल में आप लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया जाएगा ।
इस सप्ताह 23 नवंबर को अक्षय नवमी या आंवला नवमी का त्यौहार है। इस दिन का व्रत और पूजा करने से ,पहले की किए गए सभी व्रत और पूजा तर्पण आदि का फल अक्षय हो जाता है ।आज के दिन आंवले के वृक्ष के नीचे बैठकर पूजा की जाती है।
25 नवंबर को देवउठनी एकादशी है । कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवउठनी या प्रबोधिनी एकादशी कहा जाता है ।अवध प्रांत में अर्थात लखनऊ के पास के हिस्से में इसे डिठवन या डिठौना भी कहते हैं । कहते हैं कि इस दिन भगवान विष्णु क्षीर सागर में 4 माह के शयन के उपरांत निद्रा से जगे थे। इसी दिन तुलसी विवाह का आयोजन किया जाता है । तुलसी जी की पूजा भी की जाती है। तुलसी जी की पूजा से समाज में तुलसी के पौधे की महत्ता को प्रतिपादित किया जाता है । तथा लोगों से कहा जाता है इस पौधे में स्वास्थ्य वर्धक गुण हैं अतः इस पौधे को लगाया जाए।
27 नवंबर को प्रदोष व्रत है। यह व्रत भगवान शिव को समर्पित है।
25 नवंबर को अर्थात कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी को महाराष्ट्र के पंढरपुर में एक बड़ा मेला लगता है। पंढरपुर में भगवान पांडुरंग अर्थात भगवान श्री कृष्ण का मंदिर है। जोकि भीमा नदी के तट पर है ।पंढरपुर को दक्षिण की काशी भी कहते हैं। 
28 नवंबर को महात्मा ज्योतिराव फुले की पुण्यतिथि है। महात्मा फुले का पूरा नाम महात्मा ज्योतिराव गोविंदराव फुले  है। महात्मा फुले एक समाज सेवक ,समाज सुधारक ,विचारक ,दार्शनिक और क्रांतिकारी कार्यकर्ता थे । उन्होंने महाराष्ट्र में सितंबर 1873 में सत्यशोधक समाज नामक संस्था का गठन किया था।
24 नवंबर को 5:57 शाम से रात अंत तक , 26 नवंबर को सूर्योदय से 27 नवंबर के रात 1:14 तक तथा 29 नवंबर को 12:10 दिन से 1:14 रात तक सर्वार्थ सिद्धि योग है। सर्वार्थ सिद्धि योग में किए गए समस्त कार्य सफल होते हैं।
25 को 4:57 शाम से रात अंत तक तथा 29 को  12:10 दिन से 1:08  रात तक भद्राकाल है ।भद्रा काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है।
इस सप्ताह चंद्रमा 24 तारीख को 11:32 दिन से मीन का हो जाएगा । 26 तारीख को 10:28 रात से चंद्रमा मेष राशि में भ्रमण करेगा ।29 नवंबर को 10:18  दिन से चंद्रमा वृष राशि में पहुंचेगा । पूरे सप्ताह सूर्य वृश्चिक में, मंगल मीन  में गुरु और शनि मकर राशि में ,शुक्र तुला राशि में और राहु वृष राशि में रहेंगे । बुद्ध 27 तारीख तक तुला राशि तथा 28 तारीख को 7:14 प्रातः से  वृश्चिक राशि में गमन करेंगे।
जैसा कि हम आपको बता चुके हैं इस सप्ताह सूर्य  वृश्चिक राशि में गमन करेगा ।वृश्चिक राशि सूर्य की मित्र राशि है ।इसके कारण मिथुन राशि , सिंह राशि , कन्या राशि , तुला राशि ,धनु राशि ,मकर राशि कुंभ राशि और मीन राशि को लाभ होगा। बृहस्पति   मकर राशि में भ्रमण करेंगे । मकर राशि में बृहस्पति नीच के होते हैं। जिसके कारण उनकी शक्ति में काफी कमी आ जाती है। परंतु नीच भंग राजयोग बनने के कारण उनका यह भ्रमण सभी राशियों के लिए विशेषकर मेष राशि , वृष राशि ,कर्क राशि, तुला राशि ,धनु राशि, और मकर राशि को लाभ देगा। इन दोनों ग्रहों के अलावा शुक्र भी  तुला राशि में भ्रमण करेंगेे ।इसके कारण मेष राशि ,मिथुन राशि ,कर्क राशि, सिंह राशि, कन्या राशि, तुला राशि, मकर राशि और कुंभ राशि को लाभ होगा।
अब हम आते हैं अपने मुख्य विषय की तरफ और आपको विभिन्न राशियों राशिफल से अवगत कराते हैं।

मेष राशि के जातकों का राशिफल

मेष राशि के जातको के लिए 23 तारीख अच्छी है ।24  ,25 एवं 26 तारीख ठीक नहीं है। 27 एवं 28 तारीख बहुत अच्छी है।  इस तारीख में आपको अपने सभी लंबित कार्यों को कर लेना चाहिए । 29 तारीख भी ठीक है। अधिकारियों से आपके संबंध  अच्छे रहेंगे तथा आपका वे बहुत साथ देंगे। पति पत्नी के संबंध में बहुत अच्छे रहेंगे । शत्रु परास्त होंगे ।वाहन से खतरा है। आपको चाहिए कि आप  प्रतिदिन भगवान सूर्य को तांबे के पात्र में अक्षत पुष्प डालकर प्रातः काल जल अर्पण करें।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

वृष राशि के जातकों के लिए 23 तारीख बहुत अच्छी है। वृष राशि वालों को 23 तारीख एवं 29 तारीख को अपने सभी पेंडिंग कार्य जो विभिन्न का कार्यालयों में लंबित हों उनको करवाएं का प्रयास करना चाहिए । 24, 25 एवं 26 तारीख ठीक है। 27 और 28 तारीख आपके लिए ठीक नहीं है। इस सप्ताह भाग्य आपका कभी साथ देगा कभी नहीं देगा ।पति पत्नी के  संबंध अच्छे रहेंगे ।शत्रुओं से भी सामंजस्य बनेगा । बच्चों का सुख नहीं मिलेगा ।अगर आप नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं तो आपको नौकरी मिल सकती है। आपको इस सप्ताह गाय को घर की पहली रोटी खिलाना चाहिए।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
मिथुन राशि के जातकों के लिए 23 तारीख ठीक है । 24 25 एवं 26 बहुत अच्छी है। 27 और 28 तारीख अच्छी है । 29 तारीख  ठीक नहीं है । मिथुन राशि के ठेकेदारों को अपने बिलों को पास कराने के लिए 24 25 एवं 26 तारीख को प्रयास करना चाहिए। इस सप्ताह आपके शत्रु परास्त होंगे ।वाहन से दुर्घटना का योग है ।बच्चों से सुख मिलेगा ।पढ़ाई में मन लगेगा। वाहन का सुख मिल सकता है। शनि देव का शनिवार के दिन विशेष पूजन करें।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशि के जातकों के लिए 23 तारीख ठीक नहीं है । 24 25 और 26 तारीख सामान्य है ।27 और 28 तारीख बहुत अच्छी है। 29 तारीख भी बहुत अच्छी है। 29 तारीख को धन प्राप्ति का योग भी है । भाग्य इस सप्ताह आपका बहुत साथ देगा । पति पत्नी के संबंध नरम गरम रहेंगे । जनता में आपको बहुत सम्मान मिलेगा । माताजी का प्यार भी आपको मिल सकता है । वाहन सुख मिलने का योग है। मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी की पूजा करें।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि के जातकों के लिए 23 तारीख अच्छी है । 24 25  एवं 26 खराब है ।27 एवं 28 भी ठीक है ।29 तारीख बहुत ज्यादा अच्छी है। सिंह राशि के जातक जिन कार्यों में बहुत दिनों से असफल हो रहे हो उनको 29 तारीख को करने का प्रयास करना चाहिए। इससे उस कार्य में सफल होने की संभावना बढ़ जाएगी। इस सप्ताह सिंह राशि के जातकों को जनता में बहुत मान सम्मान मिलेगा अधिकारियों से उलझन बढ़ेगी। पति पत्नी का सहयोग अच्छा रहेगा। शत्रुओं की मात्रा में बहुत वृद्धि होगी। परंतु शत्रु कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे। सिंह राशि के जातकों को चाहिए कि मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का 7 बार जाप करें।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
कन्या राशि के जातकों के लिए 23 तारीख खराब है ।24 ,25 एवं 26 तारीख बहुत अच्छी है। 27 एवं 28 खराब है तथा 29 तारीख ठीक है। इस सप्ताह आपका भाग्य साथ नहीं देगा ।पति पत्नी के संबंध बहुत अच्छे रहेंगे ।परंतु हो सकता है कि आपकी ग्रह दशाओं की वजह से आपके जीवन साथी को कष्ट हो। अगर ऐसा होता है तो किसी अच्छे ब्राह्मण से अपनी कुंडली का विचार आवश्यक रूप से करवाएं। इस सप्ताह आपको धन की प्राप्ति होगी। आपका पराक्रम बढ़ेगा । पुत्र पुत्रियों से आपको सुख प्राप्त होगा।  छात्रों की पढ़ाई अच्छी चलेगी । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह चीटियों को आटा खिलाएं।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

तुला राशि के जातकों के लिए 23 तारीख ठीक है 24 ,25 एवं. 26 तारीख ठीक नहीं है 27 और 28 तारीख अच्छी है 29 तारीख खराब है। तुला राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह वाहन दुर्घटना से सावधान रहने का समय है। तुला राशि के जातकों को इस सप्ताह धन की प्राप्ति होगी जनता में उनका मान सम्मान बढ़ेगा कार्यालय में अधिकारियों से भी उनके संबंध ठीक रहेंगे पशु पक्षियों से सुख मिलेगा पुत्र पुत्रीयों से सुख मिलेगा । शत्रु परास्त होंगे। आपको चाहिए कि आप राहु की शांति का उपाय करवाएं।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 23 तारीख अच्छी है ।24 25 एवं 26 तारीख भी ठीक है । 27 और 28 तारीख खराब है ।29 तारीख बहुत अच्छी है ।इस राशि के जातकों को 29 तारीख का पूरा उपयोग अपने कार्यों को सिद्ध करने के लिए करना चाहिए ।इस सप्ताह इस राशि के जातकों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा ।पति पत्नी में कठोर वार्तालाप हो सकते हैं। अतः इस बात का ध्यान रखना चाहिए ।इस सप्ताह आपका भाग्य अच्छा है ।पुत्र और पुत्रियों से आपको सुख मिलेगा ।इस सप्ताह आप को काले कुत्ते को रोटी खिलाना चाहिए।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि के जातकों के लिए यह  सप्ताह ठीक है। 23 तारीख ठीक है ।  24 , 25 एवं 26 तारीख अच्छी है। 27 एवं 28 तारीख भी ठीक है । परंतु 29 तारीख खराब है। यह सप्ताह आपके शत्रुओं में वृद्धि होगी । व्यापार में लाभ होगा ।धन की एकाएक प्राप्ति हो सकती है ।जनता में आपको प्यार मिलेगा। कार्यालय में आपका झगड़ा बढ़ेगा ।अतः कार्यालय में वार्तालाप करने में सावधानी बरतें ।  इस सप्ताह आप चिड़ियों को दाना चुगवायें।
अगर आप चंद्र राशि राशिफल देखते हैं तो आपके ऊपर साढ़ेसाती चल रही है ।अगर कष्ट बढ़ रहे हो तो किसी योग्य ब्राह्मण से साढ़ेसाती के शांति का उपाय करवाएं। 

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

मकर राशि के जातकों के लिए 23, 24, 25 और 26तारीख ठीक है । 27, 28 एवं 29 तारीख बहुत अच्छी है । इस सप्ताह आपको थोड़ा बहुत शारीरिक कष्ट हो सकता है ।जीवन साथी के साथ संबंध अच्छे रहेंगे । कार्यालय में आपके संबंध अच्छे रहेंगे ।धन की प्राप्ति होगी। आपको चाहिए कि आप दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का 7 बार पाठ करें।
अगर आप चंद्र राशि राशिफल देखते हैं तो आपके ऊपर साढ़ेसाती चल रही है ।अगर कष्ट बढ़ रहे हो तो किसी योग्य ब्राह्मण से साढ़ेसाती के शांति का उपाय करवाएं।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कुंभ राशि के जातकों के लिए 23 24 25 26 एवं 27 28 29 सभी तारीखें अच्छी हैं। अर्थात कुंभ राशि के जातकों के लिए पूरा  सप्ताह ठीक है। राज्य की तरफ से अर्थात अपने अधिकारियों से आपको सम्मान मिलेगा । अगर आपने नौकरी के लिए आवेदन दिया है ।अगर उसका रिजल्ट आने वाला है तथा इस सप्ताह रिजल्ट आता है तो आप उस में सफल होंगे । भाग्य का इस सप्ताह साथ देगा जनता में लोग आपसे डरेंगे।  धन की प्राप्ति होगी । खुशियों से आपको सुख नहीं मिलेगा। आपको चाहिए कि आप घर से निकलने के पहले अपने माता-पिता से आशीर्वाद लेकर निकले । अगर आप उनके साथ नहीं रहते हैं दूरभाष पर उनसे आशीर्वाद लें । अगर उनकी मृत्यु हो गई है तो उनके चित्र को प्रणाम कर ही घर से बाहर जाए।
अगर आप चंद्र राशि राशिफल देखते हैं तो आपके ऊपर साढ़ेसाती चल रही है ।अगर कष्ट बढ़ रहे हो तो किसी योग्य ब्राह्मण से साढ़ेसाती के शांति का उपाय करवाएं।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि के जातकों के लिए 23 तारीख ठीक नहीं है । 24 ,25  26  27 एवं28 अच्छी है। 29 तारीख आपके लिए बहुत अच्छी है। इसी तारीख को आप अपने पुराने कार्यों को करवाने का प्रयास करें। आपका स्वास्थ्य सप्ताह अच्छा रहेगा ।भाग्य आपका साथ देगा । लंबी यात्रा का भी योग है ।परंतु लंबी यात्रा में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है ।खराब रास्तों से धन की प्राप्ति हो सकती है । आपको चाहिए कि आप शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर सात बार हनुमान चालीसा का जाप करें। 

लंदन से श्री मनीष के वास्तव  नेपूछा है कि लोग कहते हैं कि ज्योतिष का असर उसके मानने वालों को ही होता है क्या यह सत्य है ? इसका उत्तर है नहीं ज्योतिष उसी प्रकार एक विद्या है जिस प्रकार अंकगणित है जहां पर की दो और दो अगर योग किया जाए तो चार ही होगा । इसी प्रकार ज्योतिष में भी अगर ज्योतिषी ध्यान पूर्वक करना करके फलादेश निकाले तू अब फलादेश सही ही होगा । जैसा कि अभी आप लोगों ने मेरे द्वारा अमेरिका के राष्ट्रपति इलेक्शन के बारे में की गई भविष्यवाणी से प्रगट होता है । राष्ट्रपति पद के इन प्रत्याशियों को भारती ज्योतिष से कोई मतलब नहीं है परंतु भविष्यवाणी की गई और वह सही निकली।
जिस समय मैं यह भविष्यवाणी लिख रहा हूं आज भाई दूज का त्यौहार है मेरी तरफ से सभी भाइयों को एवं बहनों को इस की लाख-लाख बधाई।
जय मां शारदा।

निवेदक :-
पंडित अनिल पाण्डेय
स्टेट बैंक कॉलोनी,
मकरोनिया , सागर, (मध्य प्रदेश)
मोबाइल नंबर :- 8959594400

यूट्यूब लिंक https://youtu.be/BVjO5rbesQ0



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

समस्त डॉक्टर कोविड-19 गाईड लाइन के तहत इलाज सुनिश्चित करें : डॉ एमएस सागर ★ बिना मास्क वालो का हुआ चालान ★शादी-विवाह व अन्य आयोजनों, समारोहों में बैण्ड- बाजा बजाने की अनुमति सशर्त रहेगी

समस्त डॉक्टर कोविड-19 गाईड लाइन के तहत इलाज सुनिश्चित करें : डॉ एमएस सागर

★ बिना मास्क वालो का  हुआ चालान

शादी-विवाह व अन्य आयोजनों, समारोहों में बैण्ड- बाजा  बजाने की अनुमति सशर्त रहेगी

सागर । कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम एस सागर ने निजी चिकित्सकों की एक बैठक आयोजित कर निर्देश दिए कि समस्त चिकित्सक कोविड-19 लाइन के तहत कोरोना संक्रमण का इलाज सुनिश्चित करें और उसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय को प्रस्तुत करें। डॉक्टर सागर ने निर्देश दिए कि समस्त चिकित्सक राष्ट्रीय कार्यक्रम जैसी टीकाकरण एवं गर्भवती माताओं की जांच संबंधी समस्त जानकारी भी कार्यालय में प्रस्तुत करें उन्होंने समस्त निजी चिकित्सकों को निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण पीड़ित व्यक्ति की जांच पूरी कोरोनावायरस के तहत सुनिश्चित करें।    

शादी-विवाह व अन्य आयोजनों, समारोहों में बैण्ड- बाजा  बजाने की अनुमति सशर्त रहेगी

म.प्र.शासन गृह विभाग, मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के ओदश में सामजिक, शैक्षणिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक आदि गतिविधियों के संबंध में जारी निर्देशों के क्रम में जिला सागर राजस्व सीमा अंतर्गत शादी-विवाह व अन्य आयोजनों, समारोहों में बैण्ड- बाजा बजाने की अनुमति निम्नानुसार सशर्त प्रदान की जाती है। कलेक्टर श्री दीपक सिंह  ने बताया कि  कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण फेलने से बचाव एवं आम-जन के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा समय-समय पर जारी आदेश, निर्देशं, गाईड लाईन पालन किया जाना अनिवार्य होगा।
कोविड संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए चल समारोह (प्रोसेसन) निकालने की अनुमति नहीं होगी। ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग के पूर्व सक्षम प्राधिकारी से अनुमति ली जाना होगी तथा माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण के संबंध में दिए गये आदेश का पालन करना अनिवार्य होगा। भीड़ एकत्रित नहीं की जावे तथा सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक दूरी) का पालन किया जाना अनिवार्य होगा। सभी व्यक्ति फेस मास्क लगाना तथा सेनेटाईजर का उपयोग करना अनिवार्य होगा बैण्ड बाजा स्टाफ को हाथ धाने के लिए पानी एवं साबुन तथा सेनेटाईजर की व्यवस्था की जाना अनिवार्य होगी। समय-समय पर (अंतराल में) साबुन या सेनेटाईजर का उपयोग किया जाना होगा। कार्यालयीन आदेशों का पालन प्रतिबंधात्मक आदेश का पालन करना अनिवार्य होगा। यह अनुमति कंटेनमेंट झोन के बहार लागु होगी। उक्त निर्देशों, शर्तो का पालन कडाई से किया जाना होगा। शर्तो का पालन नहीं किया जाने पर अनुमति स्वतः निरस्त मानी जावेगी। 

बिना मास्क लगाये आने जाने वाले व्यक्तियों के विरूद्व चालानी कार्यवाही की गई

कलेक्टर  दीपक सिंह एवं नगर निगम आयुक्त  आर.पी.अहिरवार के निर्देशानुसार वर्तमान में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुये नगर दण्डाधिकारी श्री सी.एल.वर्मा एवं  नगर निगम उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे द्वारा संयुक्त रूप से निगम कर्मचारियों एवं पुलिस के साथ कटरा पुलिस चैकी के सामने बिना मास्क लगाये आने जाने वाले पैदल और वाहन चालकों के विरूद्व चलानी कार्यवाही की गई। जिसमें बिना मास्क लगाये व्यकित्यों के 11 हजार रूपये के चालान काटे गये और उन्हें निगम की ओर से मास्क एवं बिना मास्क के घर से न निकलने की हिदायत दी गई।

             
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

कोरोना संक्रमित डॉ शुभम उपाध्याय के इलाज के लिए आगे आए समाजसेवी


कोरोना संक्रमित डॉ शुभम उपाध्याय के इलाज के लिए  आगे आए समाजसेवी

सागर । बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में पदस्थ डाक्टर शुभम उपाध्याय जो विगत दिनों कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के उपचार करते करते  स्वम् संक्रमित हो गए उनके उचित इलाज के लिए सागर के स्वयंसेवी संगठन अब आगे आने लगे हैं डॉक्टर शुभम उपाध्याय की उचित इलाज के लिए सागर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री अजय दुबे तिरुपति पुरम अपने साथी मस्तराम घोसी के द्वारा 51000 रूपये की राशि, पूर्व विधायक श्रीमती पारुल साहू द्वारा 25 हजार रूपये की राशि प्रदान की गई है।

मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर उमेश पटेल ने बताया कि डॉक्टर शुभम उपाध्याय की उचित इलाज हेतु सागर की नागरिकों से अपील की गई थी जिसके तहत सागर की स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से राशि एकत्र होना प्रारंभ हो गई है और शीघ्र ही डॉक्टर शुभम उपाध्याय का इलाज देश की किसी अच्छी अस्पताल में किया जा सकेगा। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

घटयात्रा एवं ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ श्री सिद्ध चक्र महामण्डल विधान

घटयात्रा एवं ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ श्री सिद्ध चक्र महामण्डल विधान

सागर। श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर नेहानगर प्रांगण में पावन वर्षायोग कर रहे संतशिरोमणि आचार्य भगवन श्री विद्या सागर जी महाराज के आज्ञानुवर्ती शिष्य मुनिश्री कुंथु सागर महाराज एवं ऐलक श्री सिद्धान्त सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में अष्टनिका महापर्व के शुभ अवसर पर 22 से 30 नवंबर तक श्री 1008 समवसरण एवं श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान ,विश्व शांति महायज्ञ का आगाज आज 24 तीर्थंकर भगवानो की घटयात्रा से हुआ,जो प्रातः श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर ,दीनदयाल नगर से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग से होती हुई नेहानगर मंदिर विधान स्थल पहुची ,जहाँ मुनिश्री एवं ऐलक जी के मंगल सानिध्य में सकल दिगम्बर जैन समाज के द्वारा बड़े ही भक्तिभाव से आगवानी की गई।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट




मीडिया प्रमुख मनोज जैन लालो  ने बताया कि आज मंडप शुद्धि,सकलीकरण एवं ध्वजारोहण का कार्यक्रम बाल ब्रह्मचारी धीरज भैया के द्वारा करवाया गया।इसके पश्चात श्री जी का अभिषेक एवं शांतिधारा की गयी।आज विधान के ध्वजारोहण का सौभाग्य श्री दीप चंद,राजेंद्र कुमार,जिनेन्द्र कुमार निर्माण जंक्शन परिवार को प्राप्त हुआ।प्रमुख सौधर्म इन्द्र बनने का सौभाग्य श्री हुकमचंद अंकित कुमार जी जैन (मुनीम सा. परिवार) को,  श्रीपाल मैना सुंदरी बनने का सौभाग्य श्री सुभाष चंद्र सनिल कुमार जैन मझगवां वाले परिवार को, कुबेर बनने का सौभाग्य महेंद्र कुमार नीलेश कुमार भूसा वाले परिवार को , महायज्ञ नायक बनने का सौभाग्य पंडित श्री  विमल कुमार अभिषेक कुमार नीलकमल फर्नीचर वालो को एवं  ईशान इन्द्र बनने का सौभाग्य श्री बसंत श्रीमती सुनीता बड़वानी वाले परिवार प्राप्त हुआ सानत कुमार इन्द्र बनने का सौभाग्य डॉ अभय कुमार और माहिन्द्र इन्द्र बनने का सौभाग्य विकास कुमार पांडव टायर परिवार को मिला।



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

मल्टी टेलेंट हंट कॉम्पटीशन ,कल 22 नवम्बर को

मल्टी टेलेंट हंट कॉम्पटीशन ,कल 22 नवम्बर को

सागर. अमित घारू एजूकेशनल फाउडेंशन समिति के तत्वाधान में मल्टी टेलेंट हंट कॉम्पटीशन एवं टेलेंट सर्च एग्जामनेशन के पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन 22 नवम्बर रविवार को दोपहर में चार बजे से किया जा रहा है. समिति के अध्यक्ष अमित घारू ने बताया कि टेलेंट सर्च एग्जामेशन का आयोजन फरवरी माह में किया गया था, जिसमें पांचवी से बारहवी तक के विद्यार्थियों को शामिल किया गया था. 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


जिनमे प्रथम दस प्रतिभागियों में मिनी बाल्मिकी, नैंसी डागोर, अमर बाल्मिकी, अमन घारू, उन्नति चौहान, आकांछा खरे, कृतिका चौहान, शंशाक बाल्मिकी, सोमती घारू और विशाल चुटेले शामिल है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक शैलेंद्र जैन एवं विशिष्ठ अतिथि एसव्हीएन के संस्थापक कुलपति डॉ अनिल तिवारी होगें. प्रतियोगिता में सात में से चार विधाओं में प्रतिभागी भाग ले सकते है. कार्यक्रम स्थल पर कोविड की गाईड लाईन का पालन करते मॉस्क और सेनेटाईजर की व्यवस्था समिति द्वारा की गई है. वहीं परिसर को भी सेनेटाईज कराया गया है. प्रतिभागियों के साथ आमंत्रित लोगों की थर्मल स्क्रेनिंग व ऑक्सी मीटर से जाँच करायी जायेगी.


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

बीएमसी में 1.6 किलोग्राम के बच्चे का हुुुआ जटिल ऑपरेशन



बीएमसी में 1.6 किलोग्राम के बच्चे का हुुुआ जटिल ऑपरेशन


सागर ।  बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय में 1.6 किलोग्राम के बच्चे का आधुनिक पद्धति से शुक्रवार को जटिल ऑपरेशन किया गया। बच्चे को साइटस इंवेर्टस नामक बीमारी है जिसमें अंदरूनी अंग दाहिने जगह के स्थान पर बाईं ओर एवं बाईं जगह के अंग दाहिने स्थान पर होते हैं। इसके अलावा बच्चे के बाहरी जननांग पूर्ण रूप से विकसित नहीं हैं एवं गुदाद्वार भी बंद है । बच्चे को रेक्टो वेसिकल फिस्टुला नामक बीमारी भी है जिसमें पेशाब की थैली मलाशय से आपस में जुड़े हुए हैं । इसका ऑपरेशन तीन चरणों मे किया जाना है जिसमें से आपरेशन का पहला चरण  सफलतापूर्वक किया जा चुका है। डॉ सर्वेश जैन प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष , एवं डॉ अमित जैन द्वारा इस जटिल ऑपरेशन में कॉडा एपीड्यूरल नामक आधुनिक पद्धति से एनस्थीसिया दिया गया । 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/


ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB

https://twitter.com/weYljxbV9kkvq5Z?s=08


वेबसाईट

www.teenbattinews.com


डॉ आर. एस. वर्मा अधिष्ठाता  के मार्गदर्शन में डॉ सुनील सक्सेना एवं डॉ जितेंद्र सिंह दांगी की सर्जन टीम ने आज इस जटिल ऑपेरशन के प्रथम चरण को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है । इस तरह के जटिल ऑपरेशन की सुविधा सागर शहर में ही होने से भविष्य में सागर वासियों को अन्य बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा । बच्चा अभी पूरी तरह स्वस्थ है उसे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के शिशु रोग विभाग की नर्सरी में रखा गया है । जल्द ही ऑपरेशन के दूसरे चरण पर भी कार्य किया जाएगा ।    


---------------------------- 


www.teenbattinews.com



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

   
 
Share:

प्रदेश में नहीं लगेगा लॉकडाउन : मुख्यमंत्री श्री चौहान ★ जिन नगरों में अधिक मामले सामने आएंगे वहां रात्रिकालीन कर्फ्यू ★ कक्षा एक से आठ की कक्षाएं आगामी आदेश तक नहीं लगेंगी

प्रदेश में नहीं लगेगा लॉकडाउन : मुख्यमंत्री श्री चौहान
★ जिन  नगरों में अधिक मामले सामने आएंगे वहां रात्रिकालीन कर्फ्यू
★ कक्षा एक से आठ की कक्षाएं आगामी आदेश तक नहीं लगेंगी

★जरूरी है मास्क का उपयोग, इसमें ढिलाई बरती तो लगेगा जुर्माना
★मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की कोरोना की स्थिति की समीक्षा 

भोपाल :मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए कि सभी जिलों में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक बुलाकर कोरोना की स्थिति के संदर्भ में सुझाव प्राप्त किए जाएं। प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगेगा। मास्क के उपयोग को सख्ती से लागू किया जाए। इस मामले में ढिलाई बरतने वालों पर जुर्माना लगाया जा सकता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति को गत आठ माह में नियंत्रित रखते हुए सर्वोत्तम प्रबंधन किए गए और प्रदेशवासियों ने भी सहयोग देते हुए जागरूकता का परिचय दिया, राज्य सरकार जागरूकता प्रयासों को निरंतर जारी रखेगी। अर्थव्यवस्था प्रभावित न हो और कोरोना भी नियंत्रित रहे, इस संतुलन को बनाए रखा जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल कमाण्ड सेंटर सक्रिय रहें और आइसोलेशन के रोगियों की समुचित देखरेख भी सुनिश्चित की जाए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल और इंदौर में कल अपेक्षाकृत अधिक संख्या में आए पॉजीटिव प्रकरणों से चितिंत होकर प्रदेश में कोरोना के संबंध में आज मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा जिला कलेक्टर्स से चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता के प्रयास निरंतर हों। आमजन को संदेश पहुंचाने के लिए कलेक्टर्स अभिनव प्रयास भी कर सकते हैं। उद्घोषणा द्वारा लोगों को शिक्षित करने का कार्य भी किया जाए और परिवारों के स्तर पर यह प्रयास हों कि बुजुर्ग लोग घरों से अधिक बाहर न निकलें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जागरूकता प्रयासों में एनजीओ भी सहयोग करें। विवाह समारोह और सांस्कृतिक गतिविधियां सीमित संख्या की भागीदारी में हों और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाए। बैठक में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, मुख्‍य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिन नगरों में कोरोना संक्रमण के अधिक मामले सामने आएंगे वहां रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू किया जा सकता है। छोटे कंटेनमेंट क्षेत्र बनाकर गंभीर स्थिति वाले क्षेत्रों में एहतियात बढ़ाई जा सकती है। आवश्यक वस्तुओं की आवाजाही करने वाले ट्रांसपोर्ट को भी नहीं रोका जाएगा। अर्थव्यवस्था की गति को कायम रखते हुए सिर्फ इसलिए सावधानी के प्रयास बढ़ाए जा रहे हैं ताकि कोरोना का प्रसार न हो।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि औद्योगिक संगठनों की गतिविधियां भी यथावत रहें। श्रमिकों के आने-जाने पर कोई रोक नहीं होगी। शिक्षा व्यवस्था के अंतर्गत कक्षा एक से आठ की कक्षाएं आगामी आदेश तक नहीं लगेंगी। महाविद्यालय भी अभी बंद रहेंगे। कक्षा नौ से बारह के विद्यार्थी एवं कॉलेज के विद्यार्थी विभागों द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप मार्गदर्शन के लिये स्कूल/कॉलेज आकर शिक्षण व्यवस्था का लाभ ले सकेंगे। सिनेमाघर अभी पूर्व व्यवस्था के अनुसार 50 प्रतिशत दर्शक संख्या के साथ संचालित हो सकते हैं।
बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य डॉ. संजय गोयल, सचिव मुख्यमंत्री श्री एम.सेलवेन्द्रन, संचालक जनसंपर्क श्री आशुतोष प्रताप सिंह उपस्थित थे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

राज्य का रिकवरी रेट 93 प्रतिशत

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज विस्तारपूर्वक समीक्षा में प्रदेश में कोरोना की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसी भी जिले में ऑक्सीजन की कमी न हो, बेड भी पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हों, होम आइसोलेशन की सुचारू व्यवस्था हो। टेस्टिंग क्षमता के लक्ष्य पूरे हों और सार्वजनिक स्थानों पर भीड़-भाड़ न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। बैठक में जानकारी दी गई कि मध्यप्रदेश कोरोना के एक्टिव रोगियों की संख्या की दृष्टि से देश में 15वें स्थान पर है। राज्य का रिकवरी रेट 93 प्रतिशत है। वर्तमान में 15 हजार टेस्ट रोजाना हो रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल और इंदौर कलेक्टर से इस सप्ताह पॉजीटिव रोगियों की संख्या के संदर्भ में चर्चा की और उपलब्ध उपचार सुविधाओं की जानकारी भी प्राप्त की। कलेक्टर इंदौर ने बताया कि रात्रि में लोगों के अनावश्यक मूवमेंट को रोकने के प्रयास बढ़ाएंगे। कलेक्टर भोपाल ने बताया कि व्यापारी संघों से चर्चा हो रही है। वे मार्केट को स्वैच्छिक रूप से जल्दी बंद करवाने के लिए सहमत हैं। कलेक्टर जबलपुर ने बताया कि आमजन द्वारा पिकनिक और आउटिंग जैसी गतिविधियों को हतोत्साहित किया जा रहा है। वृद्धजन के निवास पर बने रहने की समझाईश परिवारों को दी जा रही है। कलेक्टर ग्वालियर ने बताया कि गंभीर प्रकरण अधिक न होने पर भी जागरूकता की गतिविधियां चल रही हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने होम आइसोलेशन रोगियों की देखरेख के संबंध में भी कलेक्टर्स से जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि आर्थिक गतिविधियों के संचालन को प्रभावित किए बिना कोरोना से बचाव के सभी निर्धारित आवश्यक उपायों पर अमल किया जाए।

कोविड-19 की रोकथाम के संबंध में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय

प्रदेश में कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर शेष किसी भी जिले, शहर, क्षेत्र में लॉकडाउन नहीं लगाया जायेगा।

अन्तर्राज्यीय एवं अन्तरजिला परिवहन सतत एवं निर्बाध रूप से चल सकेगा।

अधिक संक्रमण के जिलों इन्दौर, भोपाल, ग्वालियर, रतलाम एवं विदिशा में 21 नवम्बर से आगामी आदेश तक प्रत्येक रात्रि 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे तथा नागरिक अति आवश्यक होने पर ही इस अवधि में आवागमन कर सकेंगे।

औद्योगिक मजदूरों के आवागमन एवं ट्रकों के परिवहन पर कोई रोक नहीं रहेगी।

कक्षा 1 से 8वीं तक के समस्त स्कूल आगामी आदेश तक बंद रहेंगे। कक्षा 9 से 12 के स्कूली छात्र-छात्राएं तथा कॉलेज के छात्र-छात्राएँ विभागों द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप गाइडेंस के लिए स्कूल/कॉलेज आ सकेंगे।

फेस मास्क का उपयोग पब्लिक प्लेसेस में समस्त नागरिक करें इसका सख्ती से पालन कराया जायेगा।

प्रदेश के समस्त जिलों में 21 नवम्बर से जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों की बैठक आयोजित कर 22 नवम्बर तक समस्त जिला कलेक्टर विवाह/सामाजिक कार्यक्रमों में उपस्थिति की अधिकतम सीमा क्या तय की जाए और जिले में कौन-कौन से कन्टेनमेंट जोन बनाए जाएंगे का प्रस्ताव राज्य शासन को भेजेंगे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive