
कोरोना संक्रमित डॉ शुभम उपाध्याय के इलाज के लिए आगे आए समाजसेवीसागर । बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में पदस्थ डाक्टर शुभम उपाध्याय जो विगत दिनों कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के उपचार करते करते स्वम् संक्रमित हो गए उनके उचित इलाज के लिए सागर के स्वयंसेवी संगठन अब आगे आने लगे हैं डॉक्टर शुभम उपाध्याय की उचित इलाज के लिए सागर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री अजय दुबे तिरुपति पुरम अपने साथी मस्तराम घोसी के द्वारा 51000 रूपये की राशि, पूर्व विधायक...