पूर्व प्रधानमन्त्री स्व.इंदिरा गाँधी की जन्म जयंती पर अनेक कार्यक्रम,युवा कांग्रेस का " माँ तुझे सलाम" आयोजन


पूर्व प्रधानमन्त्री स्व.इंदिरा गाँधी की जन्म जयंती पर अनेक कार्यक्रम,युवा कांग्रेस का " माँ  तुझे सलाम" आयोजन



सागर । भारतीय युवा काँग्रेस के निर्देशानुसार भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री प्रियदर्शिनी स्व. इंदिरा गाँधी जी की जन्म जयन्ती को  युवा कांग्रेस सागर विधानसभा के कार्यकरी अध्यक्ष चैतन्य कृष्ण पाण्डेय के नेतृत्व में " माँ तूझे सलाम " कार्यक्रम का आयोजन करते हुए पूरी श्रद्धा और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत युवा कांग्रेसजनों ने स्व. इंदिरा गाँधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर स्व.इंदिरा जी का पुण्य स्मरण कर की गई।तत्पश्चात जरूरत मंदों को राहत सामग्री कम्बल,साड़ी,शॉल आदि  का वितरण भी किया।

कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अशरफ खान, म.प्र. युवा कांग्रेस के महामंत्री / प्रवक्ता आशीष चौबे, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अंकित जैन, युवा कांग्रेस सुरखी विधानसभा कार्यकारी अध्यक्ष प्रणव प्रताप सिंह राजपूत, प्रिंस जैन, गोल्डी केशरवानी, अबरार सौदागर, कार्तिकेय रोहण, सुयश पाण्डेय, राहुल खरे, दिव्यांक मुहासा,अमित सराफ, रोहित वर्मा, संदीप चौधरी, राजा बुंदेला, सौरभ खटीक ,संजय रोहिदास,कासिम राईन, मदन सेन, जैद खान, सत्यम चतुर्वेदी, शुभम सोनी, प्रशांत चौबे, शुभम पाण्डेय, देव राजपूत, प्रताप चौहान, मोनू भाईजान,नासिर नस्सु,बंटी कोरी ,कन्नू कोरी, चक्रेश रोहित, आनंद अहिरवार, मोतीलाल पटैल, अम्बुज चौहान आदि युवा कांग्रेसजन मौजूद थे।
 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
ईरानी डेरे पर दबिश देने गई भोपाल -सागर पुलिस पर हमला, लोगों ने मिर्ची पाउडर और लाठी-डंडों से हमला किया, पुलिस ने की हवाई फायरिंग -
★सागर के सराफा व्यापारी के साथ खुरई में हुई थी धोखाधड़ी,सात लाख के जेवर ले भागे थे
https://www.teenbattinews.com/2020/11/blog-post_19.html


कांग्रेस कार्यालय में मनाई गई इंदिरा जी और रानी लक्ष्मीबाई की जयंती

                        
पूर्व प्रधानमंत्री  श्रीमती इंदिरा गांधी  तथा  रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर शहर- जिला कांग्रेस कमेटी सागर द्वारा स्मरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ग्रामीण कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष सुरेंद्र सुहाने समेत उपस्थित कांग्रेसजनों ने स्व इंदिरा जी एवं रानी लक्ष्मी बाई के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
 अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि स्व इंदिरा जी ने आजादी की लड़ाई के समय से लेकर भारत के पुनर्निर्माण विकास एकता अखंडता और मजबूती के लिए अपनी कुर्बानी से अविस्मरणीय योगदान दिया है।  उन्होंने कहा कि झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ने आजादी की लड़ाई की बुनियाद रखकर महिला शक्ति और बुंदेलखंड अंचल की मिसाल पूरी दुनिया के सामने रखी थी। 
ग्रामीण कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष सुरेंद्र सुहाने  ने कहा कि इंदिरा जी द्वारा विपरीत परिस्थितियों में दिखाए गए साहस की आज हम सभी कांग्रेसजनों को जरूरत है। कार्यक्रम को वरिष्ठ नेता डॉ सीबी तिवारी ने भी संबोधित किया। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/


ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB

https://twitter.com/weYljxbV9kkvq5Z?s=08


वेबसाईट

www.teenbattinews.com



कार्यक्रम का संचालन आशीष ज्योतिषी तथा आभार प्रदर्शन दीनदयाल तिवारी ने किया।
 कार्यक्रम में  मुन्ना चौबे , प्रवक्ता  डॉ संदीप सबलोक ,प्रदेश उपाध्यक्ष अमित राम जी दुबे महामंत्री जितेंद्र रोहण, पप्पू गुप्ता ,गोवर्धन रैकवार ,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे राजाराम सरवैया ,सुरेंद्र चौबे , शरद पुरोहित फ़िरदौस कुरैशी ,अतुल नेमा , अंकित जैन कल्लू पटेल भैयन पटेल धर्मेंद्र चौधरी लक्ष्मीनारायण सोनकिया लीलाधर सूर्यवंशी दीनदयाल दीक्षित बंटी महाराज बिल्ली रजक वसीम खान आदिल राइन बंटी कोरी शुभम उपाध्याय जाहिद ठेकेदार हरिश्चंद्र सोनवार शौकत अली साजिद राईन विनोद कोरी ओमप्रकाश पंडा मनु सोनी कुंजीलाल लड़िया अलीम खान तज्जू सुनील पावा दुलीचंद सकवार विनोद कोरी हनीफ ठेकेदार कमलेश कहार प्रदीप जैन कुल्फी सुधीर जैन तरुण कोरी रोशनी खान हेमकुमारी कुर्मी मीरा अहिरवार लीला अहिरवार उर्मिला रेखा गेंदारानी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजनो ने कांग्रेस कार्यालय पहुंच कर स्वर्गीय इंदिरा जी एवं रानी लक्ष्मी बाई के आदर्शों पर चलने का संकल्प व्यक्त किया।       

---------------------------- 


www.teenbattinews.com



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


----------------------------
-
         
                            
 
Share:

रानी लक्ष्मी बाई और इंदिरा जी का जन्मदिन मनाया सेवादल ने



रानी लक्ष्मी बाई और इंदिरा जी का जन्मदिन मनाया सेवादल ने


सागर।  स्थानीय मोतीनगर चौराहे पर महारानी लक्ष्मी बाई जी की जन्म जयंती के अवसर पर जिला शहर कांग्रेस सेवा दल द्वारा महारानी लक्ष्मी बाई जी की प्रतिमा 
पर माल्यार्पण किया गया ततपश्चात् पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी जी को उनके जन्मदिन के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई
इस अवसर पर सर्वप्रथम वंदे मातरम का गाया गया तत्पश्चात् सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि महारानी लक्ष्मी बाई जी की जन्म जयंती के अवसर पर यह शपथ लेता है 
कि पहले लड़े थे गोरों से अब लड़ेंगे चोरों से सेवादल संघर्ष करेगी इस अवसर पर सेवादल के पूर्व अध्यक्ष अतुल नेमा ने कहा की शहीदो की ही सोच थी कि आज देश खुली हवा मैं 
सांस ले रहा है आज हम देश भक्तों को देश विरोधी ताकतों से मुकाबला करना होगा।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
ईरानी डेरे पर दबिश देने गई भोपाल -सागर पुलिस पर हमला, लोगों ने मिर्ची पाउडर और लाठी-डंडों से हमला किया, पुलिस ने की हवाई फायरिंग -
★सागर के सराफा व्यापारी के साथ खुरई में हुई थी धोखाधड़ी,सात लाख के जेवर ले भागे थे



 इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष
फिरदोष कुरैशी , सेवादल ब्लाक अध्यक्ष नितिन पचौरी,जयदीप यादव,उमेश पटैल,निखिल चौबे वीरेन्द्र यादव सहित अनेक सेवादल पदाधिकारी उपस्थित थे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

सामुदायिक मध्यस्थता केन्द सागर का शुभारम्भ

सामुदायिक मध्यस्थता केन्द सागर का शुभारम्भ


सागर। सबको सुलभ सरल न्याय के साथ अब नहीं रहेगा कोई विवाद । विवादों को सरलता से निपटाने के लिये  उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्देषन में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सामुदायिक मध्यस्थता के तहत लाॅकडाउन में प्रदेष के 10 जिलों के नेमा समाज के 20 अधिवक्ताओं केा सामुदायिक आनलाइन प्रषिक्षण  संजय यादव मुख्य न्यायाधीष जबलपुर एवं श्रीमति गिरीवाला सिह सदस्य सचिव एवं म राजीव कर्महे , न्यायाधीष  उच्च न्यायालय जबलपुर के द्वारा आनलाइन प्रषिक्षण के माध्यम से प्रषिक्षण देकर प्रषिक्षित किया गया ।
जिनमें सागर से सीनियर अधि0 महेष नेमा एवं अधि0 कमलेष नेमा प्रषिक्षित हुये । उक्त प्रषिक्षण केन्द्र का आज झंडा चैक गोपालगंज सागर में स्थित कार्याल में मध्यस्थता क्रेन्द्र का ष्ंाुभारभ  जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री बी0 आर0 पाटिल एवं प्राधिकरण सचिव अपर सत्र न्यायाधीष श्रीमति विधि सक्सेना सागर द्वारा दीप प्रज्जवलित कर पंडित जी द्वारा मंत्रोच्चार कर किया गया । क्रार्यक्रम मे न्यायाधीष गण का पुश्पमाला एवं पुश्पगुच्छ से भावभीना सम्मान किया गया । 

पढ़े : ईरानी डेरे पर दबिश देने गई भोपाल -सागर पुलिस पर हमला, लोगों ने मिर्ची पाउडर और लाठी-डंडों से हमला किया, पुलिस ने की हवाई फायरिंग -

★सागर के सराफा व्यापारी के साथ खुरई में हुई थी धोखाधड़ी,सात लाख के जेवर ले भागे थे

कार्यक्रम में प्रषिक्षित मध्यस्थ अधिवक्ता महेष नेमा एवं कमलेष नेमा को जिला एवं सत्र न्यायाधीष द्वारा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारंा प्रदान किये गये प्रमाणपत्र दिये । क्रार्यक्रम मंे जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चंसोरिया जी एवं संजय दुवे व बार एसोसियेषन के अध्यक्ष  अंकलेष्वर दुवे उपाध्यक्ष राजेष कुमार मिश्रा सचिव बी0 के0 यादव ,पूर्व महापौर मनोरमा गौर नेमा समाज के जिला अध्यक्ष डा0 डी0पी0 नेमा, प्रदेष उपाध्यक्ष आनंद नेमा  सहित अधिवक्ता बी0 एन0 दुवे ,रामकुमार व्यास, रामनारायण यादव रमन जारौलिया ,सहित अधिवक्तागण कोरोना नियमों का पालन करते हुये उपस्थित रहें । कार्यक्रम में आभार डा0 डी0 पी0 नेमा एवं मुकेेष नेमा ने माना। 



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

स्मार्ट सिटी का पैसा बुनियादी विकास पर खर्च होना चाहिए :: रघु ठाकुर गौर जयंती: शोभायात्रा को लेकर पुर्नविचार करे विवि

स्मार्ट सिटी का पैसा बुनियादी विकास पर खर्च होना चाहिए :: रघु ठाकुर 
 गौर जयंती:  शोभायात्रा को लेकर पुर्नविचार करे विवि

सागर।  लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संरक्षक रघु ठाकुर ने कहा कि स्मार्ट सिटी का जो पैसा है, उसे सौंद्रयीकरण के नाम पर बर्वाद करने के बजाए बुनियादी विकास पर खर्च करना चाहिए.
श्री ठाकुर आज अपने निवास पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे. उन्होने कहा कि नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा सागर नगर की बदहाल यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के उद्देश्य से फ्लाई ओवर ऐलिवेटेड कॉरीडोर बनाने का निर्णय पहली बैठक में ही लिया गया था. साथ ही विद्युत शवदाह गृह बनाने की योजना पर भी मुहर लगा दी थी. दोनों योजनाएं सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा द्वारा रखी गई थीं. मालूम हो कि मंत्री श्री सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही स्मार्ट सिटी द्वारा नगर निगम और यातायात पुलिस के काम करने को लेकर कहा था कि सौंद्रयीकरण का काम नगर निगम और ट्रेफिक सिग्नल लगाने का काम यातायात पुलिस का है. परंतु राजनैतिक दबाव के चलते मंत्री के निर्णय पर क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है. श्री ठाकुर ने कहा कि नगरीय प्रशासन मंत्री स्पष्ठ निर्देश सभी स्मार्ट सिटी लिमिटेड को जारी करें कि स्मार्ट सिटी का पैसा बुनियादी विकास पर ही खर्च हो, पहले शरीर जरूरी है फिर सुंदरता. सागर स्मार्ट सिटी द्वारा अभी तक संकेतक बोर्डों पर ही राशि खर्च की है.

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


डा गौर जयंती:  शोभायात्रा को लेकर पुर्नविचार करे विवि

 सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा के संरक्षक रघु ठाकुर ने कहा कि  सागर विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ सर हरी सिंह गौर की जन्म जयंती पर निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर विवि प्रशासन को पुर्नविचार करना चाहिए. विवि प्रशासन द्वारा इस वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए जयंती पर शोभायात्रा न निकालने का मन बना लिया है. गौर जयंती के अवसर पर विश्वविद्यालय प्रशासन को शोभायात्रा का कार्यक्रम करना चाहिए. नगर के ह्दय स्थल तीनबत्ती स्थित गौर मूर्ति के आसपास पर्याप्त जगह है जिसमें सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए आमजन कार्यक्रम में उपस्थित रह सकते है. विवि प्रशासन को इसमें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए जबकि जिला प्रशासन कार्यक्रम को लेकर तैयार है और गौर मूर्ति क्षेत्र में लंबे समय से चल रही धारा 144 में भी हाल ही में प्रशासन द्वारा गौर जयंती कार्यक्रम को लेकर छूट दी गई है.
  श्री ठाकुर ने कहा कि विवि प्रशासन को अपने निर्णय पर पुर्नविचार करना चाहिए. उन्होने कहा कि गौर जयंती पर आयोजित जब-जब कुलपतियों ने अवरोध पैदा किया है तो उन्हें जेल ही जाना पड़ा है. उदाहरण के रूप में पूर्व कुलपति एनएस गजभिए है. इसके साथ ही विवि प्रशासन को हठ छोडक़र ऑनलाईन कॉउसिंलिंग के स्थान पर ऑफलाईन कॉउसिंलिंग कराना चाहिए. छात्र संगठनों की मांग तर्क संगत है. जब ऑफलाईन टेस्ट में बड़ी संख्या में आवेदक बैठ सकते है.

  श्री ठाकुर ने कहा कि भारत सरकार कोरोना का बहाना लेकर देश की सार्वजनिक संपत्तियों को निजी हाथों में बेचने का षडयंत्र कर रही है. भारतीय रेल और हवाई अड्डों के बाद विद्युत कंपनियों के क्षेत्र में भी निजीकरण की तैयारी शुरू हो गई है, जिसके विरोध में 26 नवम्बर को भारत बंद का समर्थन लोसपा भी कर रही है.

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

ईरानी डेरे पर दबिश देने गई भोपाल -सागर पुलिस पर हमला, लोगों ने मिर्ची पाउडर और लाठी-डंडों से हमला किया, पुलिस ने की हवाई फायरिंग

ईरानी डेरे पर दबिश देने गई भोपाल -सागर पुलिस पर हमला, लोगों ने मिर्ची पाउडर और लाठी-डंडों से हमला किया, पुलिस ने की  हवाई फायरिंग 
★ सागर के सराफा व्यापारी को खुरई में सीबीआई आफिसर बनकर  करीब सात लाख रुपये का सोना लूटा था। 

भोपाल/सागर।(तीनबत्ती न्यूज़ ) ।  राजधानी भोपाल  के करोंद इलाके में ईरानी डेरा पर धोखाधड़ी के आरोपियों को गिरफ्तार  करने गई भोपाल और सागर पुलिस की संयुक्त टीम पर ईरानियों ने पत्थरों और मिर्ची पाउडर से हमला कर दिया। उन्होंने पुलिस पत्थर फेंके और जमकर हंगामा किया। हालात बिगड़े तो पुलिस ने फायरिंग शुरू कर दी। इस हंगामे में 12 पुलिस वाले घायल बताए जा रहे हैं। आरोपी बदमाश दूसरे शहरों में जाकर घटना को अंजाम देते थे। 

आज गुरुवार को  सागर से खुरई पुलिस ने धोखाधड़ी के तीन आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी थी। खुरई पुलिस ने भोपाल के निशातपुरा और छोला पुलिस की मदद ली थी। 
पुलिस जैसे ही आरोपियों को पकड़ने लगी वैसे ही पुलिस पर ​कुछ महिलाएं टूट पड़ी और पुलिस से आरोपियों को छुड़ाने लगी। बीच बचाव और अपनी जान बचाने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करने पड़ी।घटना के बाद मौके पर पुलिसबल तैनात है। आरोपियों की पहचान की जा रही है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

पुलिस ने बताया कि करोंद में अमन कॉलोनी के ईरानी डेरे के दो कुख्यात बदमाश दिवाली से पहले 9-10 नवंबर को सागर के खुरई गए थे। वहां पर सागर के सराफा व्यापारी रमेश सोनी व्यापार करने  गए थे। आरोपियों ने अपने आपको को सीबीआई ऑफीसर बताकर  सोने के करीब सात लाख के जेवर ले गए थे। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद भी है। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि ये बदमाश भोपाल के ईरानी डेरे के रहने वाले हैं। खुरई पुलिस बदमाशों की तलाश में भोपाल आई।
पुलिस ने दोनों संदेही को हिरासत में ले लिया। बदमाशों को ले जाते ईरानी समुदाय के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसी बीच कुछ लोगों ने आगे बढ़कर पुलिस पर मिर्च पाउडर झोंक दिया। और पथराव होने लगा। हालात बिगड़े तो पुलिस ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी। पथराव में 12 पुलिस वालों को चोटें आई हैं।
डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि इस मामले में खुरई से पुलिस टीम धोखाधड़ी 420 के आरोपी को पकड़ने के लिए आई थी। आरोपी को गिरफ्त में लेने के लिए पुलिस करोंद पहुंची तो वहां पर ईरानी समुदाय ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया है। पुलिस ने 4-5 राउंड फायरिंग की है, किसी के घायल होने की रिपोर्ट नहीं है। 
उधर  घटना पर थाना निशातपुरा पुलिस द्वारा एक दर्जन लोगों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 1042/2020 धारा 147, 148, 149, 353, 332, 336, 323, 324, 506 भादवि का प्रकरण दर्ज किया गया है एवं आरोपियों की तलाश की जा रही है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

पंद्रह सालों से सरकार में 12 साल से लगा रहे है भाजपा विधायक प्रदीप लारिया जन चौपाल

पंद्रह सालों से सरकार में 12 साल से लगा रहे है भाजपा विधायक  प्रदीप लारिया जन चौपाल


सागर। एमपी मेंं भाजपा की 15 
साल सरकार रही। लेकिन भाजपा के नरयावली क्षेत्र से विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप लारिया लोगो समस्या सुनने जनचौपाल लगा रहे है। नई सरकार में आज से फिर जन चौपाल शुरू की है। विधायक लारिया हर बुधवार को SDM कार्यालय के बाहर  बैठते है और लोगो की समस्याएं सुनकर उनको निपटाने का प्रयास करते है। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


आज चौपाल में नरयावली विधानसभा से ग्रामीण जन एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे । विधानसभा अंतर्गत आम जनों की समस्याओं का निराकरण अधिकारी वर्ग से दूरभाष पर चर्चा करके विधायक प्रदीप लारिया द्वारा संपन्न किया गया। एवं अन्य विषयों को पत्रक के माध्यम से आने वाले समय में हल करने का आश्वासन दिया गया । जन चौपाल में नरयावली विधानसभा अंतर्गत पांचो मंडल अध्यक्ष एवं अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सीवर प्रोजेक्ट-पेयजल पाईप लाईन प्रोजेक्ट में देरी, दोनो के कामो में तालमेल की कमी, लोगो को बढ़ी परेशानी, विधायक ने की समीक्षा

सीवर प्रोजेक्ट-पेयजल पाईप लाईन प्रोजेक्ट में देरी, दोनो के कामो में तालमेल की कमी, लोगो को बढ़ी परेशानी, विधायक ने की समीक्षा

 

सागर। सम्भागीय मुख्यालय सागर पर सीवर प्रोजेक्ट और पेयजल पाईप लाईन के विछाने सम्बन्धी कामकाज लगा हुआ। लेकिन इनकी गुणवत्ता, काम मे देरी और लगातार मिल रही शिकायतों के चलते कई सवाल खड़े हो गए। इन्ही सब मुद्दों को लेकर विधायक शैलेन्द्र जैन ने सर्किट हाउस में आयुक्त नगर निगम आर पी 
अहिरवार के साथ प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक ली। जिसमें राशि रू. 300 करोड़ों रुपए के सीवर प्रोजेक्ट एवं राशि रू. 376 करोड रुपए के पेयजल योजना की समीक्षा बैठक ली। 

विधायक ने स्वीकारा कि इन दो बड़े प्रोजेक्ट के कार्यों में धीमी गति के चलते और लोगों को हो रही असुविधा इस समीक्षा के मुख्य कारण है। दोनो के काम काज में तालमेल नही है। कोई कहि काम लगाए है तो दूसरा अन्य स्थान पर । वही इनके बाद सड़को को व्यवस्थित करने में भी लापरवाही दिखी है। ज्यादातर सड़को पर  डिवाईडर बन गए। सभी मुद्दों पर चर्चाकर कार्ययोजना बनाई है। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत हम शहर की मुख्य सड़कों को स्मार्ट सड़क बनाने जा रहे हैं, जिसके पूर्व उन सड़कों पर सीवर एवं पेयजल की लाइन डालना आवश्यक है, इसलिए हमने एक-एक सड़क को लेकर उस पर कार्य करने का सुनिश्चित किया है। जिसके अंतर्गत प्रथम रूप से सिविल लाइन चैराहे से शुरू होकर तहसीली होते हुए राजघाट चैराहे तक सीवर की लाइन, टाटा कंपनी की पेयजल लाइन डाली जाएगी। इस कार्य के लिए दोनों कंपनियों को 10 दिसंबर तक का समय दिया गया है। इसके बाद संजय ड्राइव सड़क और विश्वविद्यालय सड़क पर थोड़ा-थोड़ा काम बचा है, उसके लिए जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य दोनों एजेंसियों के मध्य सामंजस्य बनाना है, ताकि दोनों एजेंसियां एक साथ एक सड़क पर काम करें और लोगों को कम से कम असुविधा हो और एक बार खोदी गई सड़क का रीस्टोरेशन जल्द से जल्द हो सके उन्होंने बताया कि सीवर योजना में हम 6 से 8 वार्डो का एक सर्किट तैयार करके उसे प्रायोगिक तौर पर चालू करने जा रहे हैं, जो कि मार्च में हो जाएगा। इसके अंतर्गत सुभाषनगर वार्ड, तुलसीनगर वार्ड, संत कंवरराम वार्ड, गुरुगोविन्द सिंह वार्ड, शास्त्री वार्ड, भगतसिंह वार्ड, बल्लभनगर वार्ड, विट्ठलनगर वार्ड आदि इन वार्डो का एक पूरा सर्किट हम चालू करके देख सकते हैं। एसटीपी का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है साथ ही कार्य में गुणवत्ता को लेकर भी दोनों एजेंसियों को ताकीद किया है कि रीस्टोरेशन के कार्य में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 
विधायक शैलेन्द्र जैन ने नगर पालिक निगम सागर को प्रधानमंत्री स्वानिधी योजना मैं प्रदेश में प्रथम स्थान आने पर बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम सागर को प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना में 6800 हितग्राहियों का लक्ष्य दिया गया था जिसमें से 6000 हितग्राहियों को लाभ दिलाया गया है और शेष हितग्राहियों को 30 नवंबर तक लाभ दिला दिया जाएगा।
.

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

नेशनल लोक अदालत 12 दिसंबर को, आयोजन हेतु न्यायिक अधिकारियों की बैठक

नेशनल लोक अदालत 12 दिसंबर को, आयोजन हेतु न्यायिक अधिकारियों की बैठक
सागर । कार्यपालक अध्यक्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं  न्यायमूर्ति श्री संजय यादव, कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति एवं कार्यपालक अध्यक्ष म०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार व श्रीमती आशा गोधा , जिला न्यायाधीश, आध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरसिंहपुर की अध्यक्षता व निर्देशन में नेशनल लोक अदालत आयोजन 12 दिसंबर हेतु न्यायालय में लंबित आपसी राजीनामा योग्य प्रकरणो के अधिक से अधिक संख्या में रेफर किये जाने प्रीसिटिंग आयोजित किये जाने एवं नेशनल लोक अदालत की तैयारियों, उसे सफल बनाने हेतु जिले के समस्त न्यायाधीशो बैठक का आयोजन 18 नंवबर को किया गया ।
 जिला एवं सत्र न्यायाधीश  द्वारा प्रत्येक न्यायाधीश से वन टू वन आधार पर लबित प्रकरण जो आपसी राजीनामा योग्य है उन्हें चिन्हित किये जाने व उनके सौहादपूर्ण निराकरण हेतु विशेष निर्देश प्रदान किये गये ।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


 उक्त बैठक में तहसील न्यायालय गाडरवारा में पदस्थ समस्त न्यायाधीशगणो से वीडियो काफेसिंग के माध्यम से चर्चा की जाकर प्रकरणो के अधिक से अधिक निराकरण हेतु जोर दिया गया । उक्त बैठक में एन ० आई ० एक्ट 138 एनएसीटी , विभिन्न बैंको एवं नगर पालिका , विद्युत विभाग , बीएसएनएल इत्यादि से संबंधित प्रकरणों के अधिक से अधिक संख्या में निराकरण हेतु संबंधित प्रशासनिक व अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये जाने हेतु व उनसे अधिकतम सहयोग प्राप्त किये जाने हेतु भी उपस्थित न्यायिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया । बैठक में श्री सजय कुमार गुप्ता , सचिव जिला प्राधिकरण द्वारा यह भी अनुरोध किया गया कि उक्त नेशनल लोक अदालत का आयोजन कोरोना त्रासदी के कारण फरवरी 2020 के पश्चात प्रथम बार किया जा रहा है जिसमे कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुये पिछली नेशनल लोक अदालत में निराकृत प्रकरणों से अधिक प्रकरणों के निराकरण व लोक अदालत को सफल बनाने हेतु अनुरोध किया गया । बैठक में समस्त न्यायाधीश गण एवं श्री राजेश सक्सेना जिला विधिक सहायता अधिकारी उपस्थित रहे । 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive