
राहतगढ़ वॉटर फाल में 5 डूबे ,तीन के शव मिले, दो की तलाश, एक लड़की सुरक्षित निकली★ एक ही परिवार और उनके रिश्तेदार हुए हादसे के शिकार, पिकनिक मनाने गए थे वाटरफॉलसागर। (तीनबत्ती न्यूज़) । सागर जिले के राहतगढ़ में बीना नदी पर बने वाटरफॉल में पिकनिक मनाने गए छह लोग डूब गए। इनमे तीन के शव मिल गए । दो की तलाश जारी है। एक लड़की सुरक्षित बचा ली गई। इन दो की भी मौत की आशंका जताई जा रही है। सागर के कटरा क्षेत्र निवासी नाजिर अपने रिश्तेदारों...