कांग्रेस ने खराब कर दिये डेढ़ साल, जिसकी भरपाई तीन साल में करना है : भूपेन्द्र सिंह

कांग्रेस ने खराब कर दिये डेढ़ साल, जिसकी भरपाई तीन साल में करना है :  भूपेन्द्र सिंह

सागर। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने जो पिछले डेढ़ साल खराब किए हैं, उसकी भरपाई हमें अगले तीन सालों में करना है। इसलिए बांदरी और मालथौन क्षेत्र के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विकास के लिए दुगनी रफ्तार से काम करना होंगे।
रविवार 15 नवम्बर को मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बांदरी और मालथौन में आयोजित दीपावली मिलन समारोह में उपस्थितजनों को दीपावली पर्व के साथ ही मध्यप्रदेश में बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने पर बधाई दी। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि अब यह सुनिश्चित है कि अगले तीन साल पूरे बहुमत के साथ भाजपा की सरकार चलेगी। पिछले डेढ़ साल कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने खराब कर दिये। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई गरीबों के हित की अनेक योजनाओं को बंद कर दिया गया। इसलिए अब अगले तीन सालों में हमें दुगनी मेहनत करके कमलनाथ के समय खराब हुए डेढ़ सालों की भरपाई करना है। कमलनाथ की सरकार ने जनकल्याण की जिन योजनाओं को बंद कर दिया था, अभी पिछले सात माह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें फिर से शुरू किया है। इसके साथ ही कोरोना काल में सभी को राहत पहुंचाने के लिए अनेक नई योजनाओं को भी शुरू किया है।
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता की यह जिम्मेदारी है, कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ गरीब जनता को दिलायें। अब एक बार फिर हम सबको मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए काम करना है। उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में खुरई विधानसभा क्षेत्र में विकास के जो कार्य किये गए हैं, वह आप सबने देखे हैं, और पिछले कार्यकाल के पहले क्षेत्र की क्या स्थिति थी, वह भी देखी है।
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल, सिंचाई योजनायें, वन भूमि का अधिग्रहण, बांदरी और मालथौन में शासकीय महाविद्यालय, बस स्टेण्ड निर्माण, नगर पंचायत का दर्जा जैसी अनेक सौगातें आपके सामने है। आने वाले समय में दोनों जगह नगर पंचायत के अपने सरकारी भवन होंगे। यह भी प्रयास किया जा रहा है कि बांदरी को शीध्र ही तहसील का दर्जा मिले। बांदरी में पेयजल समस्या का स्थाई निदान करने के लिए भोपाल से अधिकारियों की टीम भेजी गई थी। जिसके सर्वे अनुसार सेमरा से बांध बनाकर बांदरी में पेयजल सप्लाई की योजना पर कार्यवाई भी शुरू हो गई है। मालथौन में पेयजल समस्या का स्थाई निदान करने यहां के तालाब का गहरीकरण करा के इसका पानी सिर्फ पेयजल सप्लाई के लिए उपयोग किया जायेगा उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बांदरी नगर पंचायत क्षेत्र में 1238 और मालथौन नगर पंचायत क्षेत्र में 1639 पात्र परिवारों को ढाई-ढाई लाख रुपये दिये जायेंगे। क्षेत्र में सभी जरूरतमंद परिवारों को पक्के पट्टे दिये जायेंगे। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं स्वसहायता समूह बनाकर उन्हें स्वरोजगार की व्यवस्था कराई जायेगी। मंत्री श्री सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये की स्ट्रीट वेंडर योजना का अधिकतम लोगों को लाभ दिया जाना सुनिश्चित किया जाये। बांदरी और मालथौन के दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम में क्षेत्र के भाजपा नेता, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थें।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

बिरसा मुंडा जी ने युवाओं को एक नई दिशा प्रदान की : विधायक शैलेंद्र जैन

बिरसा मुंडा जी ने युवाओं को एक नई दिशा प्रदान की : विधायक शैलेंद्र जैन

★ बिरसा मुंडा क्रांतिकारी  थे जिनकी  पूजा करते थे :कलेक्टर श्री सिंह

सागर  ।  बिरसा मुंडा वह क्रांतिकारी नेता थे, जिन्होंने युवाओं को एक नई दिशा प्रदान की उक्त विचार सागर विधायक शैलेंद्र  जैन ने बिरसा मुंडा की जन्म जयंती समारोह में रविवार को स्थानीय पंडित मोतीलाल नेहरु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्कूल के मैदान पर एक कार्यक्रम में व्यक्त किए।

  विधायक श्री जैन ने कहा कि बिरसा मुंडा के जन्म जयंती पर स्मरण कर शंखनाद एवं एक दीप बिरसा मुंडा के नाम समर्पित करते हुए बिरसा मुंडा रीति-रिवाजों के अनुसार उनका नाम बृहस्पतिवार के हिसाब से बिरसा रखा गया था। बिरसा मुंडा का परिवार घुमक्कड़ जीवन व्यतीत करता था। बिरसा जी बचपन से अपने दोस्तों के साथ रेत में खेलते रहते थे। आठ-दस वर्ष के होने पर वह जंगल में भेड़ चराते वक्त  समय व्यतीत करने के लिए बाँसुरी बजाया करते थे।

कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने  कहा कि वे सामुदायिक क्रांतिकारी नेता थे जिनकी लोग पूजा किया करती थे। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि आदिवासी जनता बिरसा को भगवान बिरसा मुंडा के नाम से पूजती है। उन्होंने धर्म परिवर्तन का विरोध किया और अपने आदिवासी लोगों को हिन्दू धर्म के सिद्धांतो को समझाया था द्य उन्होंने गाय की पूजा करने और गौ-हत्या का विरोध करने की लोगो को सलाह दी। अब उन्होंने अंग्रेज सरकार के खिलाफ नारा दिया "रानी का शासन खत्म करो और हमारा साम्राज्य स्थापित करो "  उनके इस नारे को आज भी भारत के आदिवासी इलाकों में याद किया जाता है अंग्रेजो ने आदिवासी कृषि प्रणाली में बदलाव किया जिससे आदिवासियों को काफी नुकसान होता था इसके लिए उन्होंने आंदोलन चलाया जिसके कारण वह कई बार जेल गए।
आदिवासी विकास विभाग के उपायुक्त एवं संयुक्त कलेक्टर श्री सीएल वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि बिरसा मुंडा ने अपने पारम्परिक रीति-रिवाजों के लिए लड़ना शुरू किया द्य अब बिरसा मुंडा  आदिवासियों के जमीन छीनने , लोगों को ईसाई बनाने और युवतियों को दलालों द्वारा उठा ले जाने वाले कुकृत्यों को अपनी आँखों से देखा था जिससे उनके मन में अंग्रेजो के अनाचार के प्रति क्रोध की ज्वाला भड़क उठी थी। इसी के कारण उन्होंने सभी को एकजुट किया एवं अंग्रेजों के विरुद्ध आंदोलन चलाया।
  श्री वर्मा ने बताया  कि समाज को चार वर्ग में विभाजन किया गया था जिसमें बाह्मण,क्षत्रिय, वैश्य व शुद्र समाज थी जिनका रहन-सहन, खान-पान व पहनावा अलग-अलग था पर समाज में सभी को विशेष स्थान प्राप्त था पर अंग्रेजों ने गुलामी की जंजीरों से जकड़कर इनमें फूट डालने की कोशिश कर विभक्त किया पर समाज में एक न एक व्यक्ति इनमें से ही निकल कर समाज को एकजुट करने में सहभागी बनकर समाज को दिशा प्रदान करने में सक्षम होता है उन्हीं में से एक बिरसा मुंडा थे जिन्होंने अपनी समर्पण भावना से समाज को दिशा प्रदान की व जनजाति में भगवान का रूप लेकर शहीद हो गए। इस अवसर पर नगर निगम श्री आरपी अहिरवार, उपायुक्त  डॉक्टर खरे, श्री मोहनिया, डीपी सी श्री एचपी कुर्मी, गिरीश मिश्रा,  मनोज तिवारी, बीआरसी लोकमन चैधरी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य श्री अरविंद जैन ने किया। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

गोवर्धन मेला:मोनियो के बीच गाई दीवारी और नाचे भी गोविंद राजपूत

गोवर्धन मेला:मोनियो के बीच गाई दीवारी और नाचे भी गोविंद राजपूत

सागर ( तीनबत्ती न्यूज़ )। सुरखी उपचुनाव जीत के बाद मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं सुरखी विधायक गोविंद सिंह राजपूत चुनाव जीतने के पश्चात प्रथम बार जैसीनगर पहुंचे जहां वह गोवर्धन मेला में पहुंचे। मौनियों के बीच पहुंचकर उन्होंने दिवारी गाई और मौनियों के बीच पहुंचकर नृत्य भी किया । मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि गोवर्धन नाथ का मेला जैसीनगर में करीब सत्तर वर्षों से भरता आ रहा हैं पिछले करीब पच्चीस साल से मैं मेले में पहुंचता हू सुरखी क्षेत्र की जनता संबंध निभाना जानती हैं भारतीय जनता पार्टी के शासन में सुरखी क्षेत्र का चहुमुखी विकास होगा ।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
साप्ताहिक भविष्यफल:सोमवार 16 नबम्बर से
@  पं. अनिल पांडेय -

पद और अहंकार की राजनीति का आरोप मुझ पर लगाते थे  लेकिन सुरखी क्षेत्र की जनता ने इसका जबाब 41 हजार की जीत से दे दिया हैं जो कहते थे जनता चुनाव लड़ रही है  यह कहने वाले अपने आप मे ग्लानि महसूस कर रहे होंगे जैसे मौनिया 12 गाओं के मेड़ दाव कर यहां भगवान गोवर्धन नाथ की पूजा करने आते है ऐसे ही हमारे परिवार ने सुरखि क्षेत्र की सेवा की हैं और भारतीय जनता पार्टी की सरकार के नेतृत्व में सुरखी को आदर्श विधानसभा बनाया जाएगा। 

मोनिया नृत्य पर गाते झूमते देखे

पूर्व मंत्री गोविंद राजपूत के साथ सांसद राजबहादुर सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, प्रियंकर (पप्पू)तिवारी, शिवदयाल बड़ोनिया, मुन्ना पांडेय, नाथूराम बड़े भाई, गौरीशंकर सोनी, हरनाम सिंह सगौनि, छतर सिंह आमोद, प्रदीप दीक्षित, डब्बू आठिया, पंचम राजपूत, गोलू पड़रई, धीरज सिंह औरैया चंचल चौका, उदयभान देवलिया, प्रहलाद प्रजापति, शिवराज मोतीपुरा, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

बाल दिवस पर बच्चों के बीच बांटी दीपावली की खुशियां सेवादल ने

बाल दिवस पर बच्चों के बीच बांटी दीपावली की खुशियां सेवादल ने


सागर। आधुनिक भारत के शिल्पकार महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दूरदर्शी नेतृत्व के धनी बच्चों से विशेष स्नेह करने बाले चाचा नेहरू जी की  132 वीं जन्म-जयंती बाल दिवस पर आज जिला कांग्रेस सेवादल सागर शहर द्वारा काकागंज वार्ड में आयोजित कार्यक्रम में करीब 100 बच्चों के बीच मिठाई,पटाखे,मास्क आदि वितरित करके चाचा नेहरू का जन्मदिन मनाया। जवाहरलाल नेहरू जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पं रामजी दुबे ने कहा कि चाचा नेहरू ने ना केवल हिंदुस्तान की आजादी की लड़ाई लडी वरन आजादी के बाद भी भारत को भाखडा-नंगल जैसे बडे बडे बाँध बनवाये बीएचईएल जैसी संस्थाएं भी दी ।इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के संयोजक विजय साहू ने कहा कि नेहरू जी बच्चो को विशेष स्नेह करने बाले नेता थे और बच्चे भी उनको प्यार से चाचा संबोधित करते थे । कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष सिंटू कटारे ने किया। कार्यक्रम का संचालन द्वारका चौधरी ने किया। 
कार्यक्रम मे ब्लाक अध्यक्ष नितिन पचौरी, जयदीप यादव,लकी यादव,हनी सोनी,मनु सोनी महिला विंग की मीरा अहिरवार, लीला अहिरवार,उर्मिला भागवाई,भूरी बाई,उर्मिला, शैलेंद्र श्रीवास्तव,अबधदीप दुबे,गीता अहिरवार,पुष्पा रैकवार सहित अन्य लोगों ने शामिल हुए।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

साप्ताहिक भविष्यफल:सोमवार 16 नबम्बर से @ पं. अनिल पांडेय

साप्ताहिक भविष्यफल:सोमवार 16 नबम्बर से 

@  पं. अनिल पांडेय

विक्रम संवत 2077 कार्तिक शुक्ल पक्ष की  द्वितिया से शुक्ल पक्ष  की अष्टमी तक का यह  सप्ताहिक राशिफल है ।

जैसा कि मैं पूर्व के साप्ताहिक राशिफल में मैं बता चुका हूं कि यह राशिफल लग्न कुंडली पर आधारित है। परंतु अगर लग्न बहुत कम डिग्री का हो या बहुत ज्यादा डिग्री का हो तो फिर चंद्र राशि से भविष्यफल देखना चाहिए। 
आज के साप्ताहिक भविष्यफल में सबसे पहले हम आपको इस सप्ताह के व्रत एवं त्यौहार के बारे में बताएंगे ।। इसके उपरांत सर्वार्थ सिद्धि योग एवं भद्रा के बारे में  बताएंगे । इन दोनों के बाद विशेष ग्रहों विचरण एवं राशियों पर प्रभाव के बारे में जानकारी देंगें। । सप्ताह के बारे में जानकारी पूर्ण होने के उपरांत, हम आपको राशि वार राशिफल बताएंगे। राशिफल बताने के उपरांत कमेंट बॉक्स या ई-मेल में आप लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया जाएगा ।
इस सप्ताह 16 तारीख को भाई दूज एवं यम द्वितीया क्या त्यौहार है ।इस दिन बहनें अपने भाई के लिए दीर्घायु एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हैं ।इस दिन बहनों के घर पर खाने का विशेष महत्व है। इस दिन गोधन भी कूटा जाता है । 18 नवंबर को विनायक चतुर्थी है ।19 तारीख को पांडव पंचमी है ।20 तारीख को सूर्य षष्टि व्रत है ।इसे छठ का व्रत भी कहते हैं । बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में इस व्रत का विशेष महत्व है ।पुत्र के स्वास्थ्य एवं  लंबी आयु  के लिए यह व्रत रखा जाता है ।यह 3 दिन का व्रत होता है। षष्टी की शाम को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा करते हैं। 22 तारीख को गोपाष्टमी का व्रत है। इस दिन गोवंश को स्नान कराकर पूजन किया जाता है।
17 तारीख को मुनि विश्वामित्र जयंती और संत तुकोजी जयंती है। 19 को झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंती है ।21 को संत जलाराम बापा की जयंती है और 22 को वीर दुर्गादास राठौर की पुण्यतिथि है।
16 नवंबर को सूर्योदय से 5:17 शाम तक 20 तारीख को 2:06 दिन से 21 तारीख के 2:20 दिन तक सर्वार्थ सिद्धि योग है। सर्वार्थ सिद्धि योग में किए गए सभी कार्य सफल होते हैं ।
18 तारीख को 4:06 शाम से 3:21 रात तक और 21 तारीख को 1:27 रात से 22 तारीख की 1:39 दिन तक भद्राकाल है। भद्रा काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है।
इस सप्ताह सूर्य 16 तारीख को 6:00 बज के वृश्चिक राशि में गमन करेगा ।वृश्चिक राशि की सूर्य की मित्र राशि है ।इसके कारण मिथुन राशि , सिंह राशि , कन्या राशि , तुला राशि ,धनु राशि ,मकर राशि कुंभ राशि और मीन राशि को लाभ होगा। बृहस्पति 20 तारीख को 11:16 दिन से मकर राशि में भ्रमण करेंगे । मकर राशि में बृहस्पति नीच के होते हैं। जिसके कारण उनकी शक्ति में काफी कमी आ जाती है। परंतु नीच भंग राजयोग बनने के कारण उनका यह भ्रमण सभी राशियों के लिए विशेषकर मेष राशि , वृष राशि ,कर्क राशि, तुला राशि ,धनु राशि, और मकर राशि को लाभ देगा। इन दोनों ग्रहों के अलावा शुक्र भी 16 की रात में 2:27 से तुला राशि में भ्रमण करें ।इसके कारण मेष राशि ,मिथुन राशि ,कर्क राशि, सिंह राशि, कन्या राशि, तुला राशि, मकर राशि और कुंभ राशि को लाभ होगा।
अब हम आते हैं अपने मुख्य विषय की तरफ और आपको विभिन्न राशियों के राशिफल से अवगत कराते हैं।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मेष राशि के जातकों के लिए 16 और 17 तारीख ठीक नहीं है। 18 तारीख ठीक है। 19 20 और 21 तारीख बहुत अच्छी है ।22 तारीख भी ठीक है। मेष राशि के जातक  जिनकी अभी शादी नहीं हुई है उनके शादी बनने का योग प्रारंभ हो गया है अगर वे प्रयास करेंगे तो उनकी शादी इस सप्ताह तय हो सकती है। कर्मचारियों के अपने अधिकारियों से मधुर संबंध बनेंगे । व्यापार में लाभ होगा । परंतु व्यापार पर ध्यान ज्यादा देना पड़ेगा ।व्यापारियों को चाहिए कि राहु और केतु की शांति हेतु हुए किसी अच्छे ब्राह्मण से उपाय करवाएं।

वृषभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
वृष राशि के जातकों के लिए 16 एवं 17 तारीख ठीक है ।18 तारीख ठीक नहीं है।  19 ,20 एवं 21 तारीख सामान्य है । 22 तारीख बहुत अच्छी है । पति और पत्नी के बीच विवाद होंगे ।नौकरी में सफलता मिलेगी । शत्रु परास्त होंगे ।भाग्य साथ दे सकता है ।अधिकारियों से संबंध ठीक बनेंगे । पूरे सप्ताह गाय को रोटी खिलाना चाहिए ।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह ठीक नहीं है ।18 तारीख ठीक है ।19  20 और 21 तारीख भी ठीक नहीं है ।22 तारीख ठीक है ।पति और पत्नी के बीच बहुत अच्छे संबंध रहेंगे ।अधिकारियों से संबंध बहुत अच्छे रहेंगे ।शत्रु परास्त होंगे । आपको अपने शत्रु को हराने का यह सबसे अच्छा समय है । संतान से सुख प्राप्त होगा विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय है। खर्चों में वृद्धि हो सकती है ।आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
कर्क राशि के जातकों के लिए 16 और 17 तारीख ठीक है ।18 तारीख खराब है। 19 ,20 और 21 तारीख की अच्छी है । 22 तारीख खराब है । जनप्रतिनिधियों का अपने जनता में अच्छा सम्मान होगा । धन धान्य की वृद्धि होगी ।पति पत्नि से सुख मिलेगा । विद्यार्थियों को पढ़ाई में फायदा होगा । भाग्य साथ देगा ।आपको चाहिए कि आप घर से निकलने के पहले माता पिता से आशीर्वाद ले कर के ही निकले ।अगर वे आपके साथ नहीं रहते हैं  तो दूरभाष पर उनसे आशीर्वाद प्राप्त करें ।और अगर उनकी मृत्यु हो गई है तो उनके चित्र को प्रणाम कर घर से बाहर जाएं।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि के जातकों के लिए 16 और 17 तारीख अच्छी है। 18 तारीख भी ठीक है । 19 20 और 21 तारीख ठीक नहीं है ।22 तारीख बहुत अच्छी है ।सिंह राशि के जातकों का अपने अधिकारियों से  विवाद हो सकता है। इस विवाद में सिंह राशि वालों की जीत होगी । जनता में मान सम्मान नहीं मिलेगा ।माता को कष्ट हो सकता है। खर्चे  में वृद्धि हो सकती है । भाग्य साथ नहीं देगा । यात्रा के दौरान सतर्क  रहें । शनिदेव की पूजा करें।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह ठीक है 18 तारीख बहुत अच्छी है ।16 और 17 को आपको मानसिक क्लेश रहेगा । इस सप्ताह आपको धन की प्राप्ति होगी।पुत्र और पुत्रीयों से आपको सुख मिलेगा । भाग्य साथ नहीं देगा। विद्यार्थियों को लाभ प्राप्त होगा । कार्यालय में आपका वाद विवाद हो सकता है। मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी की पूजा करें ।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

तुला राशि के जातकों के लिए 16 और 17 तारीख सामान्य है ।18 तारीख ठीक है। 19 20 और 21 तारीख बहुत अच्छी है ।22 तारीख सामान्य है ।कुल मिलाकर यह सप्ताह तुला राशि वालों के लिए अच्छा है। स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।धन आने का योग है। मानसिक कष्ट रहेगा। जनप्रतिनिधियों को जनता से सुख प्राप्त होगा । शत्रु परास्त होंगे ।गाय को रोटी खिलाएं। 

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 16 और 17 तारीख ठीक है ।अट्ठारह उन्नीस  और 21 तारीख भी अच्छी है । 22 तारीख बहुत अच्छी है । शासकीय काम निपटाने के लिए इनको 22 तारीख का सहारा लेना चाहिए । पुत्र और पुत्रियों से सुख प्राप्त होगा । विद्यार्थियों का विद्या अध्ययन ठीक चलेगा। पति पत्नी के बीच विवाद संभव है जिसको की टालना उचित होगा । काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि के जातकों के लिए 16 और 17 तारीख खराब है । 18 तारीख बहुत अच्छी है ।19 20 और 21 तारीख सामान्य है।22 तारीख भी ठीक है। धन आने में विघ्न बाधाएं रहेंगी । माताजी से प्यार बढ़ेगा। व्यापार में लाभ होगा । शत्रु परास्त होंगे। चिड़ियों को दाना दें।
अगर आप चंद्र राशि राशिफल देखते हैं तो आपके ऊपर साढ़ेसाती चल रही है ।अगर कष्ट बढ़ रहे हो तो किसी योग्य ब्राह्मण से साढ़ेसाती के शांति का उपाय करवाएं।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
मकर राशि के जातकों के लिए 16 17 अट्ठारह तारीख ठीक नहीं है । 19 20 और 21 तारीख बहुत अच्छी है । 22 तारीख  ठीक है। स्वास्थ्य ठीक रहेगा । जिनकी शादी नहीं हुई है उनके शादी तय हो सकती है ।कृपया इस कार्य में जो भी प्रयास कर रहे हैं उस में तेजी लाएं ।बच्चों से सुख नहीं प्राप्त होगा । धन प्राप्ति का योग है । कार्यालय में आपका दबाव रहेगा ।भाग्य आपका साथ नहीं देगा ।गुरुवार का व्रत रखें।
अगर आप चंद्र राशि राशिफल देखते हैं तो आपके ऊपर साढ़ेसाती चल रही है ।अगर कष्ट बढ़ रहे हो तो किसी योग्य ब्राह्मण से साढ़ेसाती के शांति का उपाय करवाएं।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कुंभ राशि के जातकों के लिए 16 , 17 ,और 18 तारीख ठीक है। 19 20 और 21 तारीख ठीक नहीं है ।22 तारीख बहुत अच्छी है । इस सप्ताह आप के खर्चे बढ़ेंगे । मानसिक दबाव बढ़ेगा ।माताजी को कष्ट हो सकता है ।बुधवार का व्रत रखें।
अगर आप चंद्र राशि से राशिफल देखते हैं तो आपके ऊपर साढ़ेसाती चल रही है ।अगर कष्ट बढ़ रहे हो तो किसी योग्य ब्राह्मण से साढ़ेसाती के शांति का उपाय करवाएं।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि के जातकों के लिए 16 17 ठीक है ।18 तारीख बहुत अच्छी है ।19 20 और 21 तारीख भी ठीक है ।परंतु 22 तारीख बहुत खराब है ।मीन राशि के जातकों का स्वास्थ्य थोड़ा कम ठीक रहेगा । भाग्य बहुत साथ देगा ।एक्सीडेंट से बचें । व्यापार में लाभ प्राप्त हो सकता है। मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का जाप करें।
कोलकाता से श्री उत्तम बोस ने पूछा है कि घर बनाते समय सबसे ज्यादा ध्यान किस बात का रखना चाहिए ।उन्होंने यह भी कहा है कि केवल एक बात ही बताना है अर्थात बहुत सारी बातें नहीं बताना है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर बनाते समय सबसे ज्यादा ध्यान घर के दरवाजे पर और पूजा ग्रह पर देना चाहिए । इन दोनों की स्थिति बिल्कुल उचित होना चाहिए अन्यथा घर किसी भी प्रकार से लाभकारी नहीं होगा।
कुछ दर्शकों ने इस बात की शिकायत की है कि मैंने बिहार और मध्य प्रदेश के इलेक्शन पर ज्योतिषीय  गणना नहीं की है। दर्शकों आपका कहना उचित है परंतु मैं अमेरिका के इलेक्शन की भविष्यवाणी में इतना व्यस्त हो गया था कि बिहार और मध्य प्रदेश के इलेक्शन  की भविष्यवाणी करना संभव नहीं हो सका । आशा है आप सभी हमें क्षमा करेंगे।
दीपावली आने वाली है। महालक्ष्मी से प्रार्थना है कि आप सभी को धन धान्य से परिपूर्ण करें । इसी प्रार्थना के साथ आज का अंक समाप्त होता है।
जय मां शारदा।


यूट्यूब लिंक https://youtu.be/lKVFToQJIvA



निवेदक-
पंडित अनिल पाण्डेय
स्टेट बैंक कॉलोनी,
मकरोनिया , सागर।
व्हाट्सएप नंबर-8959440
Share:

पहली परीक्षा पास कर ली , भाजपा की : गोविंद राजपूत

पहली परीक्षा पास कर ली , भाजपा की :  गोविंद राजपूत

सागर। उपचुनाव जीतने के बाद पत्रकारों से दीपावली मिलन पर चर्चा करते हुए पूर्व मंत्री और विधायक गोविंद राजपूत ने कहा कि मैने भाजपा के टिकिट पर च्युनाव लड़कर जीतकर पहली परीक्षा पास कर ली है। कल तक हम भाजपा में गए थे। अब सिंबल से आये है। 
भाजपा कार्यकर्ता के रूप में काम करूंगा। मेरी पहली प्राथमिकता क्षेत्र और जिले के विकास की है। एक साल में देखना और समीक्षा करना कि कितना दिल बदला है। 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट




उन्होंने कहा कि वरिष्ठ मंत्रियों और विधायकों के साथ मिलकर काम करूंगा। ताकि भाजपा की विकास वाली सोच साकार कर सकू। उन्होंने कहा कि जीत में सभी का योगदान रहा है। यदि मेरे से कोई गलती हुई हो इसके लिए क्षमा चाहता हूँ। पूर्व मंत्री ने कहा कि जिन लोगो ने मेरे लिए वोट नही दिए है या मेरा साथ नही दिया। मेरा आग्रह है कि क्षेत्र के विकास के लिए सारे मतभेद भुलाकर कदम से कदम मिलाकर साथ चले। उनका भी स्वागत है। उन्होंने सम्भागीय मुख्यालय  सागर पर पत्रकार भवन बनवाने के लिए मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्ताव रखूंगा। 
इस मौके पर भाजपा नेता ,पूर्व विधायक भानु राणा, डॉ वीरेंद्र पाठक, ओंकार सिंह,  लक्मन सिंह ,शेलेन्द्र ठाकुर, कमलेश बघेल, रामेश्वर नामदेव और प्रदीप राजोरिया भी मौजूद थे।



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


----------------------------
Share:

अयोध्या दीपोत्सव-2020 राम के स्वागत में रोशनी से नहाई, पांच लाख 84 हजार से अधिक दीप प्रज्ज्वलन का नया रिकॉर्ड ★ अगले साल जलेंगे 7.51 लाख दीये @गिरीश पांडेय

अयोध्या दीपोत्सव-2020

राम के स्वागत में रोशनी से नहाई, पांच लाख 84 हजार से अधिक दीप प्रज्ज्वलन का नया रिकॉर्ड


★ अगले साल जलेंगे 7.51 लाख दीये


@गिरीश पांडेय


अयोध्या,13 नवम्बर: रौशनी से नहाई अयोध्या। रामनगरी (अयोध्या) के आंगन से बहती देश की पंच नदियों में से एक,पतित-पावनी सरयू।  इसमें झिलमिल करते दीपकों से रौशन घाट और आसमान के चांद-सितारों का सरयू में प्रतिबिम्ब । कुल मिला कर यही अहसास हो रहा था मानो अपने राम के स्वागत में सितारे भी जमी पर उतर आए हों। कुछ ऐसा ही अहसास था दीपोत्सव 2020 में राम की नगरी अयोध्या का।

सिर्फ अयोध्या ही क्यों पूरी दुनिया के करोड़ों रामभक्तों ने भी वर्चुअल रूप से खुद को इस दीपोत्सव से जोड़ कर त्रेता युग के उस आनंद का अहसास किया जो उस समय अवध के लोगों ने किया था, जब उनके अपने राम मय सीता और लक्ष्मण 12 साल के वनवास के बाद कौशलपुरी (अयोध्या) लौटे थे।



अयोध्या में दीपोत्सव का यह चौथा साल था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या से निजी लगाव के नाते हर दीपोत्सव अपने में खास रहा, इस बार तो और भी। इसकी वजह भी रही। करीब पांच दशक बाद वह अवसर आया था जब पहली बार राम जन्मभूमि पर भी खुशियों के दीपक जले। इस शुभ घड़ी के लिए न जाने कितने साधु-संतों ने कुर्बानी दी। कितने लोग इस सपने को संजोए हुए ब्रह्मलीन हो गए। ऐसे में इस खास मौके के नाते सरकार ने इसे खास बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी थी। रही-सही कसर अपने आराध्य के स्वागत में लोगों की वर्चुअल सहभागिता ने पूरी कर दी।

*पूरा माहौल त्रेतायुग जैसा था*

इस दीपोत्सव में वह सब कुछ था जो राम के वनवास से लौटने पर त्रेता युग मे था। पुष्पक विमान (हेलीकॉप्टर) से राम का आगमन चौधरी चरण सिंह घाट पर होता है। राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  और अन्य गणमान्य लोगों की के साथ भाव विह्वल भरत भाई शत्रुघ्न और प्रजा के साथ राम का स्वागत करते हैं। दूसरे हेली हेलीकॉप्टर से लगातार पुष्प वर्षा होती है। 






वहाँ से श्रीराम सुसज्जित रथ से मुख्य कार्यक्रम स्थल पर आते हैं। वैदिक मंत्रोच्चार और मंगलाचरण के बीच उनका राज्याभिषेक होता है।

सरयू के रामघाट पर सरयू की आरती के बाद वैदिक मंत्रों के बीच 5.84 लाख 572 दीपों के जलाने का रिकॉर्ड बनता है। साथ ही अगले साल 7.51 लाख दीपों के जलाने की घोषणा भी। इस अवसर पर साकेत विश्वविद्यालय और पोस्ट ऑफिस विभाग की ओर से दिव्य दीपोत्सव का कवर भी जारी किया गया। भविष्य के अयोध्या को केंद्र में रखकर सूचना विभाग की ओर से एक लघु फिल्म भी दिखाई गई।




इसके पहले साकेत महाविद्यालय से रामकथा पार्क तक रामायण की थीम पर निकली झांकियों ने राम के पूरे चरित्र को जीवंत कर दिया। इस अवसर पर साधु-संतों के अलावा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य,पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी और शासन एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।






---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

धनतेरस पर शहर में 21.24 मेगावाट बिजली की अधिकतम मांग ,दीपावली पर बढ़कर 23 मेगावाट होने की संभावना : बिजली कम्पनी,शहर सम्भाग अलर्ट मोड पर


                                                                                                   

धनतेरस पर शहर में 21.24 मेगावाट बिजली की अधिकतम मांग ,दीपावली पर बढ़कर 23 मेगावाट होने की संभावना : बिजली कम्पनी,शहर सम्भाग अलर्ट मोड पर




सागर । बिजली कम्पनी, सागर के शहरी क्षेत्र में धनतेरस पर  बिजली की अधिकतम मांग 21.24  मेगावाट दर्ज हुई । विगत वर्ष दीपावली पर शहर में बिजली की अधिकतम माँग 21.49 मेगावाट रही थी, वही इस दीपावली में बढ़कर 23.00 मेगावाट रहने का अनुमान है । 
बिजली कंपनी शहर सम्भाग ने  इस दीवाली में शहर को  बिजली से रौशन रखने के लिए चाक-चौबंद इंतज़ाम कर रखे  हैं । बिजली कम्पनी शहर सम्भाग के सुधार प्रभाग प्रभारी इंजीनियर सी.एस.पटेल ने बताया है कि शहर में अबाध विद्युत प्रदाय बनाये के लिए 67 कर्मचारियों की विशेष ड्यूटियां लगाई गई हैं । शहर की विद्युत व्यवस्था के लिये जहाँ सामान्य दिनों में  13 टीमें  रहा करती थीं । दीपावली की रात्रिकालीन शिफ्ट में यही व्यवस्था सम्हालने के लिए कर्मचारियों की 21 विशेष टीमों का गठन किया गया है । श्री पटेल ने शहर वासियों से विद्युत संकर्मों और लाइनों से सुरक्षित दूरियाँ रखते हुए ही आतिशबाजी आदि चलाने की अपील की है ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


बिजली कंपनी शहर सम्भाग के कार्यपालन अभियंता एस.के. सिन्हा ने शहर के बिजली उपभोक्ताओं को प्रकाश पर्व दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए, निर्बाध बिजली सप्लाई और समर्पित सेवाओं के लिए बिजली बिलों के समय पर भुगतान करने का अनुरोध किया है ।



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive