नहीं रूकेगी प्रज्ञा की पढ़ाई, पिता की आकस्मिक मृत्यु के बाद टूटे परिवार को मिला संबल

नहीं रूकेगी प्रज्ञा की पढ़ाई, पिता की आकस्मिक मृत्यु के बाद टूटे परिवार को मिला संबल

सागर। सागर शहर की एक होनहार बेटी प्रज्ञा सोनी की पढ़ाई मध्य प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान तथा जिला कलेक्टर श्री दीपक सिंह की मदद से सतत् जारी रहेगी। प्रज्ञा के पिता की इंदौर में आकस्मिक मृत्यु के बाद परिवार को सरकार का साथ मिला। उल्लेखनीय है  कि प्रज्ञा की माँ सुश्री अंजुला सोनी ने मुख्यमंत्री श्री चौहान के सागर भ्रमण के दौरान उन्हें आवेदन  देकर सहायता की माँग की थी।
आवेदन में उन्होने परिवार की स्थिति के बारे में बताया।
सुश्री अंजुला  ने बताया कि उनके पति की मृत्यु हो जाने तथा लॉकडाउन में परिवार की आर्थिक स्थिति बिगड़ जाने के कारण उन्होंने अपने गहने गिरवी रखकर बच्ची की स्कूल फीस जमा की थी। परंतु अब उनके पास कोई काम-धंधा न होने के कारण उन पर आर्थिक संकट के बादल छाये हुए हैं।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


सुश्री अंजुला द्वारा दिए गए आवेदन के बाद मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर श्री दीपक सिंह को इस संबंध में आवश्यक सहायता करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने त्वरित निर्णय लेते हुए बेटी प्रज्ञा की पढ़ाई के लिए लैपटॉप प्रदान किया। लॉकडाउन के कारण तथा नियमित रूप से स्कूल प्रारंभ न होने से बच्चों की क्लास ऑनलाइन माध्यम से संचालित की जा रही हैं। अतः अब प्रज्ञा भी ऑनलाइन क्लासेज में सुचारु रूप से भाग ले सकेगी।


कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने प्रज्ञा की स्कूल फीस के लिए चेक भी दिया । साथ ही लैपटॉप,  स्टेशनरी किताबें आदि भी प्रदान किये। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने प्रज्ञा की पढ़ाई के लिए आवश्यक सभी सामग्री सौंपते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की । साथ ही सम्बल योजना के तहत पिता की मृत्यु के पश्चात अनुग्रह सहायता हेतु राज्य शासन को प्रस्ताव भी भेजा है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

लोकल फॉर वोकल,लोकल फॉर दिवाली,यह आत्मनिर्भर बनने का मंत्र है-सांसद

लोकल फॉर वोकल,लोकल फॉर दिवाली,यह आत्मनिर्भर बनने का मंत्र है-सांसद 


सागर। प्रधानमंत्री  श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर त्योहारों के मौसम में स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए "लोकल फॉर दिवाली" पर सागर सांसद श्री राजबहादुर सिंह स्वदेश में निर्मित स्थानीय उत्पादों का निर्माण करने वालों को बढ़ावा देने के लिए दीपावली खरीददारी कर छोटे व्यापारियों का हौसला बढ़ाया.
उन्होंने कहा कि यह कदम हर एक हिंदुस्तानी को उठाकर अपने देश की अर्थव्यवस्था में नई चेतना के साथ आत्मनिर्भर बनने का मंत्र बनाना चाहिए. उन्होंने इस अवसर पर संसदीय क्षेत्र के समस्त नागरिकों को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं व्यक्त कर स्वदेशी उत्पाद अपनाने का भी अनुरोध किया.

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सोसल मीडिया और धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले आरोपी की जमानत निरस्त,भेजा जेल

सोसल मीडिया और धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले आरोपी की जमानत निरस्त,भेजा जेल

टीकमगढ़। मीडिया सेल प्रभारी श्री एन.पी. पटेल ने बताया कि फरियादी श्रीपाल नायक द्वारा कोतवाली टीकमगढ़ में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी कि जैन समाज की धार्मिक भावनाओं को भड़काने के लिए आरोपी द्वारा फेसबुक पर जैन साधुओं के विरूद्ध गंदे-गंदे कमेन्ट किए गए है, आरोपी द्वारा किए गए कमेन्ट भी फरियादी द्वारा कोतवाली पुलिस को सीडी बनाकर उपलब्ध कराये गये , जिसकी विधिवत जप्ती पुलिस द्वारा की गई तथा थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 841/20 धारा अंतर्गत 295(ए) भा.दं.सं. एवं 67 आई.टी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान आरोपी योगेशचंद्र जैन तनय गंभीरचंद्र जैन निवासी अलीगंज जिला एटा (उ.प्र.) को कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


जहां आरोपी की ओर से प्रस्‍तुत जमानत आवेदन का विरोध करते हुए अभियोजन अधिकारी श्री प्रमोद कुमार राय द्वारा व्यक्त किया  कि आरोपी द्वारा फेसबुक पर जैन साधुओं के बारे में गंदे गंदे कमेन्ट किए गए है, जिससे जैन समाज में आक्रोश की स्थिति है , मामला गंभीर है यदि आरोपी को जमानत का लाभ दिया गया तो समाज पर बुरा प्रभाव पडे़गा। प्रकरण के अन्य आरोपी जो आज दिनांक तक गिरफ्तार नहीं हो सके है उनके हौसले भी बुलंद होंगे । अभियोजन अधिकारी के उक्त तर्को से सहमत होते हुए  न्यायालय टीकमगढ़ द्वारा आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त कर, उसे जेल भेजने का आदेश प्रदान किया।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सिर्फ ग्रीन पटाखे बिकेंगेऔर चलेंगे : कलेक्टर

सिर्फ ग्रीन पटाखे बिकेंगेऔर चलेंगे : कलेक्टर 
★ चीनी एवं अन्य विदेशी पटाखों का भण्डारण,
परिवहन तथा विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित

सागर । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दीपक सिंह द्वारा जिले में ग्रीन पटाखों के अतिरिक्त अन्य सभी प्रकार के पटाखों का विक्रय एवं उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है। सिर्फ ग्रीन पटाखों का विक्रय एवं उपयोग किया जा सकेगा। ग्रीन पटाखों को चलाने हेतु दीपावली एवं गुरूपर्व त्यौहारों के दिन 2 घंटे (रात्रि 8 से 10 बजे तक), छठ पर्व के दिन 2 घंटे (प्रातः 6 से 8 बजे तक) एवं क्रिसमस एवं नव वर्ष की संख्या पर 35 मिनिट (रात्रि 11.55 से 12.30 बजे तक) समयावधि का पालन किया जाएगा। यह आदेष तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।
उल्लेखनीय है कि चीनी एवं अन्य विदेशी पटाखों का आयात बिना लायसेंस पूर्णतः वर्जित है। डायरेक्टर जनरल फॉरेन ट्रेड (डीजीएफटी) द्वारा चीनी अथवा विदेशी पटाखों के आयात के लिये कोई लायसेंस भी जारी नहीं किये गये हैं।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट




     मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार चीनी एवं अन्य विदेशी निर्मित सभी प्रकार के पटाखों का भण्डारण, परिवहन और विक्रय पूर्ण रूप से वर्जित है। इनका आधिपत्य, परिवहन एवं विक्रय पूर्ण रूप से अवैध है। विस्फोटक अधिनियम के तहत इस प्रकार के अवैध पटाखों का भण्डारण, वितरण, विक्रय तथा उपयोग किये जाने पर 2 साल तक की सजा का प्रावधान है। नियम-84 (विस्फोटक अधिनियम अंतर्गत प्रभावशील नियम) में ऐसे विदेशों में निर्मित पटाखों के लिये ट्रेम्परेरी लायसेंस जारी नहीं किए जाएंगे। चीनी एवं अन्य विदेशी पटाखों के भण्डारण, परिवहन तथा विक्रय करने पर कानूनी प्रावधानों के अंतर्गत सख्त कार्यवाही की जाएगी। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सुरखी उप चुनाव : गोविन्द सिंह राजपूत 40,991वोटों से जीते, दो साल में तीसरी दफा बनेंगे मन्त्री ★छठवां चुनाव भाजपा के टिकिट पर लड़ा,जीत बनाया रिकार्ड

सुरखी उप चुनाव : गोविन्द सिंह राजपूत 40,991वोटों से जीते, दो साल में तीसरी दफा बनेंगे मन्त्री


★छठवां चुनाव भाजपा के टिकिट पर लड़ा,जीत बनाया रिकार्ड


@ विनोद आर्य


सागर। एमपी में उपचुनाव में सबसे चर्चित सीटों में शुमार सुरखी सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक गोविंद राजपूत ने अपने राजनीतिक कैरियर का सबसे अहम मुकाम जीत लिया। दरअसल दलबदल के बाद  भाजपा में उनकी जीत से ही कद तय होना था। इसमे वे सफल रहे। 

भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारगोविन्द सिंह राजपूत 40 हजार 991 मतों से विजयी घोषित किए गए। श्री राजपूत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी उम्मीदवार इंडियन नेशनल कांग्रेस की श्रीमती पारुल साहू केसरी को पराजित किया। विगत 3 नवंबर को हुए मतदान में कुल एक लाख 52 हजार 823 वैध मतों में से श्री गोविन्द सिंह राजपूत को 93 हजार 294 वोट मिले, जबकि इंडियन नेशनल कांग्रेस की श्रीमती पारुल साहू केसरी को 52 हजार 303 मत प्राप्त हुए। डाकमत पत्रों में भी राजपूत को बढ़त मिली। 


अन्य उम्मीदवारों को मिले मत


अन्य उम्मीदवारों में बहुजन समाज पार्टी के गोपाल प्रसाद अहिरवार को 1585,  बहुजन महा पार्टी के श्री अलीम मंसूरी को 758, शिवसेना के श्री गोविंद सिंह को 187, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के श्री तुलसी राम पाल को 123, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के श्री धर्मेन्द्र राजपूत को 113, बहुजन मुक्ति पार्टी के श्री पुरुषोत्तम अहिरवार को 123,  समाजवादी पार्टी के शिशुपाल यादव को 237, निर्दलीय सर्वश्री जमाल कुरेशी को 132, श्री ठाकुर तुलसीराम सिंह को 262, श्री मुकेश कुमार अहिरवार को 262, श्री शिवराज सिंह पटेल को 400, श्री सिद्दीकी हसन को 877, श्री सेफुउद्दीन 1171 और नोटा को 844 वोट प्राप्त हुए।


डाक मतपत्र


उप चुनाव के लिए हुए मतदान में कुल 1091 डाक मतपत्र डाले गए थे। जिसमें से 152 मतपत्र विभिन्न कारणों से निरस्त हुए। इस प्रकार कुल 938 वैध मतों में से श्री गोविन्द सिंह राजपूत को 688, श्रीमती पारूल साहू केसरी को 221, श्री अलीम मंसूरी को 4, श्री तुलसीराम पाल को 5, श्री जमाल कुरैषी को 10 तथा, श्री गोविन्द सिंह, धमेन्द्र राजपूत, षिषुपाल यादव, ठाकुर तुलसीराम, मुकेष कुमार अहिरवार, श्री षिवराज सिंह पटेल और नोटा को एक-एक डाक मतपत्र प्राप्त हुए।


फिर मन्त्री बनेंगे गोविंद राजपूत


चुनाव के दौरान ही संवेधानिक प्रक्रिया के कारण छह महीने पूरे होने पर मन्त्री पद गोविंद राजपूत को छोड़ना पड़ा था। कांग्रेस सरकार में राजस्व और परिवहन मंत्री रहे गोविंद को भाजपा सरकार में भी यही विभाग मिले थे। हालांकि सीएम शिवराज सिंह ने मंच से ही मन्त्री बनाये जाने की बात कही थी। आने वाले दिनों में दो साल में तीसरी दफा मन्त्री बनने के सवाल पर गोविंद राजपूत का कहना है कि हमारे सुरखी क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद है जनता जितनी दफा चाहे मन्त्री बना ले।


रिकार्ड मतों की जीत, जनता की कृतज्ञता


सुरखी के राजनीतिक इतिहास में करीब 41 हजार वोट की जीत का रिकार्ड बनाने वाले गोविंद राजपूत कहते है कि मै इस जीत के लिये जनता का कृतज्ञ हूँ। सागर जिले में मन्त्री गोपाल भार्गव का इससे अधिक मतों की जीत का रिकार्ड है।  भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत और सीएम शिवराज सिंह सरकार के विकासवादी सोच के कारण यह सम्भव हुआ। क्षेत्र के विकास के भरोसे ने यह जीत दी है। में मतदाताओं की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। 


मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सुरखी में भाजपा की जीत पर मतदाताओं का आभार व्यक्त किया


सुरखी विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रभारी और म.प्र. शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने क्षेत्र के मतदाताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं को इस विजयश्री का श्रेय देते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया है।

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि, कांग्रेस के नेता पिछले छह महीनों से जनता में जो भ्रम फैला रहे थे, उसे सुरखी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत को जिताकर कांग्रेस को खारिज कर दिया है। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने इस चुनाव को कांग्रेस की अनैतिकता, असत्य जनता से वादा खिलाफी के खिलाफ एवं जंग की तरह लड़ा और जीत हासिल की। प्रदेश स्तर पर जो नतीजे सामने आ रहे हैं, उससे स्पष्ट है कि देश और प्रदेश में अब कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है। सुरखी सहित मध्यप्रदेश में भाजपा की यह जीत जनता के आशीर्वाद की जीत है। 




मतगणना स्थल पर पहुचे नेता


वोटों की गिनती के दौरान पूर्व मंत्री गोविंद राजपूत , विधायक प्रदीप लारिया,  जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, डॉ वीरेंद्र पाठक ,हीरासिंह , सुधीर यादव,कमलेश बघेल, पप्पू फुसकेले के साथ दोनो बेटे आदित्य सिंह और आकाश राजपूत मौजूद रहे।

वही कांग्रेस प्रत्याशी पारुल साहू से साथ नीरज केशरवानी, अखिलेश केशरवानी, कमलेश साहू ,पूर्व विधायक सुनील जैन आदि मौजूद थे। 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट




सुरखी उप चुनाव में विजयी श्री गोविन्द सिंह राजपूत को रिटर्निंग अधिकारी ने प्रमाण पत्र प्रदान किया


 मतगणना समाप्त होने के बाद विजयी उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी के श्री गोविन्द सिंह राजपूत को रिटर्निंग अधिकारी  रमेश पाण्डे ने प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर भारत निर्वाचन आयोग के सामान्य प्रेक्षक  कृपानंद झा, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  दीपक सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह तथा अन्य अधिकारी और जन-प्रतिनिधि भी उपस्थित थे


 

कड़ी सुरक्षा के बीच शांति पूर्ण रूप से संपन्न हुई मतगणना


 मतगणना आज शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई। मतगणना 22 राउंड में शांति पूर्ण और कोविड गाईड लाईन का पालन करते हुए करवाई गई। जिला प्रषासन और पुलिस के बेहतर इंतजाम और त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के साथ संपूर्ण मतगणना की प्रक्रिया सुगमता के साथ पूरी करवाई गई। इस दौरान निर्वाचन आयोग के सामान्य प्रेक्षक श्री कृपानंद झा, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह पूरे समय मौजूद रहे।





सबसे पहले डाक मतपत्र की गणना प्रातः 8 बजे से तथा ईवीएम की मतगणना प्रातः 8ः30 प्रारंभ हुई। मतगणना प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी गई साथ ही प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की गई।

मतगणना के दौरान प्रत्येक राउंड के पश्चात रिटर्निंग अधिकारी द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से अनाउंसमेंट कर परिणामों के बारे में जानकारी दी गई। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए मतगणना की चरणबद्ध प्रक्रिया संपन्न कराई गई।जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने समस्त नागरिकों एवं निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े समस्त अधिकारियों कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।



-

----------------------------  www.teenbattinews.com तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885 ----------------------------


Share:

अस्थाई स्वास्थ्य कर्मचारियों ने संविदा में संविलियन की मांग को लेकर बीना विधायक को सौंपा ज्ञापन

अस्थाई स्वास्थ्य कर्मचारियों ने संविदा में संविलियन की मांग को लेकर बीना विधायक को सौंपा ज्ञापन

सागर। कोविड-19 स्वास्थ्य संगठन जिला इकाई सागर के तत्वाधान में आज बीना विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक  श्री महेश राय जी को कोविड-19 स्वास्थ्य संगठन सागर इकाई के पदाधिकारियों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया माननीय विधायक जी को अवगत कराया गया कि स्वास्थ्य विभाग में अस्थाई स्वास्थ्य कर्मचारियों विगत छह सात माह से अपनी जान हथेली पर रखकर  कोरोना महामारी के दौरान मरीजों की सेवा कर रहे हैं साथ ही अपनी जान की परवाह ना करते हुए पॉजिटिव मरीजों से सीधे संपर्क में रहकर  उन का उपचार कर रहे हैं उनको हर तरह की सेवा उपलब्ध करवा रहे हैं परंतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा हम सभी अस्थाई स्वास्थ्य कर्मचारियों की सेवाएं सेवाएं  30 जून को समाप्त की जा रही थी परंतु आवश्यकता पड़ने पर हम लोगों को अपने 3 माह का एक्सटेंशन देकर हम लोगों की सेवाएं  सितंबर 31 2020 तक कर दी गई फिर प्रशासन को आवश्यकता पड़ने पर सिर्फ और सिर्फ 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक की गई है और  31 अक्टूबर  2020 को पुनः सभी अस्थाई स्वास्थ्य कर्मचारियों की सेवाएं एनएचएम और स्वास्थ्य विभाग द्वारा समाप्त की जा रही थी साथ ही साथ एनएचएम द्वारा आदेश निकाला गया था कि अस्थाई तौर से नियुक्त किए गए लैब टेक्नीशियन और स्टाफ नर्स के पदों को 50% ही रखा जाएगा आधे स्टाफ नर्सों को विभाग से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था और साथ ही साथ फार्मासिस्ट और एएनएम के पद पूर्णतः समाप्त कर दिए गए थे परंतु आयुष चिकित्सकों को यथावत 2 महीने नहीं का एक्सटेंशन देते हुए सेवा वृद्धि कर दी गई जिसके विरोध में कोविड-19 स्वास्थ्य संगठन मध्य प्रदेश के आवाहन पर दिनांक 29 अक्टूबर 2020 को सभी जिला इकाइयों द्वारा शाम और धरना प्रदर्शन किया गया था जिस वजह से सरकार द्वारा इन अस्थाई स्वास्थ्य कर्मचारियों को पूर्व आदेश 26 अक्टूबर निरस्त करते हुए नवीन आदेश के तहत एक महीना सेवा वृद्धि और दी गई है जिसके तहत दिनांक 1 नवंबर से 30 नवंबर तक सभी का कार्यकाल निर्धारित किया गया है अब सभी अस्थाई स्वास्थ्य कर्मचारियों की सेवाएं 30 नवंबर 2020 को समाप्त की जा रही हैं हम सभी स्वास्थ्य कर्मियों की मांग है कि सभी अस्थाई स्वास्थ्य कर्मचारियों को संविदा में संविलियन कर स्वास्थ विभाग में निरंतर किया जाए हम लोगों की सेवाए आगे भी जारी रखी जाए जिससे कि हम लोग बेरोजगार होने से बच सकें साथ ही साथ इस वैश्विक महामारी हम लोगों ने जो कोरोना मरीजों की सेवा की है हमें उसके प्रतिबल स्वरूप संविदा में संविलियन कर हमारे सेवाओं को निरंतर विभाग में लिया जाए
कोविड-19 स्वास्थ्य संगठन के जिला अध्यक्ष रामकुमार साहू ने बताया कि हम लोगों ने वैश्विक महामारी में विगत 6-7 माह तक स्वास्थ्य विभाग में अस्थाई तौर से सेवा की हम लोगों को यदि संविदा में संविलियन किया जाता है ।तो हम लोगों का भविष्य उज्जवल हो सकता है साथ ही स्वास्थ्य स्वास्थ्य कर्मियों की कमी दूर हो सकेगी साथ ही मरीजों को और उत्कृष्ट सेवा प्रदान हो सकेंगी। हम लोग प्रशासन से अपील करते हैं कि हमारी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए हम लोगों की मांग कर निरंतर करे  ।नर्सिंग स्टाफ प्रियंका राय जी  ने बताया कि हम लोगों ने बहुत परेशानी में रहकर छह माह तक स्वास्थ्य विभाग में अस्थाई तौर से नौकरी की है ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


हम लोग छोटे-छोटे बच्चों को लेकर अपनी ड्यूटी करने आते थे साथ ही साथ हमारे आने जाने का समय भी कोई फिक्स नहीं था ।ऐसे में यदि हम लोग बेरोजगार हो जाते हैं तो हम लोग यह सहन नहीं कर पाएंगे साथ ही साथ हमारा जीवन यापन करना भी बहुत ही मुश्किल हो जाएगा ।हमारे पास जीवनयापन का और कोई साधन भी नहीं है। हम लोगों ने अपने घर परिवार की जान भी खतरे में डालकर कोरोना महामारी में स्वास्थ्य विभाग में सेवाएं दी हैं ।हम लोगों को स्वास्थ्य विभाग और माननीय मुख्यमंत्री जी स्वास्थ्य मंत्री जी से अपील करते हैं कि हमारी मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाए।
हम लोगों को विधायक  ने आश्वासन दिया है कि आप लोगों की मांगों को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री एनएचएम के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा वह एक अनुशंसा पत्र जारी करके व्यापम को उच्च कार्यालय मुख्यमंत्री कार्यालय एनएचएम स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। 
ज्ञापन प्रस्तुत करते समय वरिष्ठ आयुष चिकित्सक समाजसेवी डॉ प्रह्लाद जी,जिला अध्यक्ष  राम कुमार साहू,प्रदेश प्रवक्ता अभिनव सागर विश्वकर्मा,प्रदेश सचिव निकेश कश्यप जिला सचिव ब्रजेश शर्मा,शालिनी, सावित्री,निशिकांत,श्रीकान्त,प्रियंका, पुष्पेंद्र,पंकज,शैलेंद्र अवस्थी,शैलेंद्र शुक्ल  ,तरुणा,जाया,श्रद्धा,शहनाज बनो,हेमलता, माही,वीरेंदर सूर्यवंशी,वीर सिंह,जयकुमार आनंद रैकवार अमित सोनी  सहित कोविड-19 स्वास्थ्य संगठन के समस्त कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर नगर पालिका का किया घेराव, दी उग्र आन्दोलन की चेतावनी


कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर नगर पालिका का किया घेराव, दी उग्र आन्दोलन की चेतावनी


सागर . नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगरपालिका मकरोनिया बुजुर्ग क्षेत्र सहित आसपास के आमजनांे विभिन्न बुनियादी समस्याओं तथा भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी मकरोनिया एवं युवा कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में कांग्रेसियों ने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चैधरी के नेतृत्व में जमकर विरोध प्रदर्शन कर नगरपलिका का घेराव किया। प्रदर्शन के पूर्व कांग्रेस कार्यकार्ताओं ने स्थानीय मकरोनिया चैराहे पर एकत्रित होकर हाथों में तिरंगे झण्डे की तखतियाॅ लेकर ढोल धमाकों के साथ नारेबाजी करते हुए नगर पालिका पहुॅचकर नगरपालिका वासियों की विभिन्न बुनियादी समस्याओं का 10 सूत्रीय ज्ञापन प्रदर्शन स्थल पर मोजूद नगर दण्डाधिकारी श्री प्रकाश नायक को सौंपा। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चैधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की  सरकार में नगरपालिका क्षेत्र का विकास अवरूद्ध हुआ है इस क्षेत्र के रहवासी को मूलभूत सुविधाओं से वंचित होकर अनेकों कठिनाईयों का सामना करना पढ रहा है। नगरपालिका क्षेत्र में पाईप विछाने के नाम पर सढकों एवं नालियों का खूदा हुआ छोड देने से प्रतिदिन बच्चे,बृद्धजनों आदि गिरकर दुर्घटनाओं का शिकार हो रहें है। जिस ओर किसी का ध्यान नहीं है श्री चैधरी ने काहा कि नगरपालिका में भृष्टाचार का इस कदर बोलबाला है कि पात्र हितग्राहियों से आवास आवंटन,किस्त की राशि का भुगतान आदि के नाम पर सरेआम पैसों की माॅग की जा रही है यही नहीं नगरपालिका क्षेत्र में सफाई कार्य में आपत्र ठेकेदार ऐजेन्सी कों साॅठ गाॅठ से फर्जी हाजरी पर भुगतान किया जा रहा है। तथा नगरपालिका प्रबंधन डेगू-मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों के बचाव करने मंे नाकाम होने के साथ साथ क्षेत्र की पेयजल स्रोत नाली कुआॅ और गड्डों में जमा होने वाले पानी से पनप रहीं गंभीर बीमारियों से क्षेत्रवासियों को सुरक्षित रखने में नगरपलिका फिसड्डी साबित हुआ है। उन्होने शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि मकरोनिया चैराहे का सौदर्यकरण तथा आवश्यक प्रसाधन और पर्याप्त पार्किग व्यवस्था के साथ साथ क्षेत्रवासियों से वसूले जा रहे मनमाने टैक्स की वसूली तत्काल रोकी जाकर ओवर ब्रिज निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाए अन्यथा की स्थिति में कांग्रेस पार्टी उग्र आन्दोलन को वाध्य होगी जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व शासन प्रशासन का होगा। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री वीरेन्द्र गौर ने संबोधित करते हुए कहा कि नगरपालिका क्षेत्रवासियों की बड़ी संख्या में राशन पर्ची बंद होने के चलते अनेकों परिवार राशन से वंचित है यही नहीं क्षेत्र में सी.सी.रोड नाली आदि के निर्माण कार्यो में अमानक एवं घटिया सामग्री का उपयोग होने से अनेकों कार्य भृष्टाचार की बली चड़ रहें है। क्षेत्र में बाजार बैठकी के नाम पर जवरिया वसूली चरम पर है साथ ही विभिन्न कार्यो की धीमी गति के चलते स्थानीय रहवासीयों को आवागमन में वायूप्रदूषण व धूल से उत्पन्न होने वाली बीमारियों का शिकार होना पढ़ रहा है। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी नगरपालिका वासियों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए हर स्तर संघर्षरत् रहेगी। कार्यक्रम कों ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी,युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ खान ,एडवोकेट राजेश दुबे,सुरेन्द्र सिंह चावडा,देवेन्द्र पटैल,सुरेन्द्र करोसिया ,राजूडिस्क,आर.आर.पारासर,प्रीतेश तिवारी आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी ने किया एवं आभार प्रदर्शन युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ खान ने किया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से राकेश राय,विजय साहू,शरद राजा सेन,शरद पुरोहित,शौकत अली,मनीसिंह गुरोन,निर्वाण ठाकुर,शेख शमद,रोहित वर्मा,मुल्ले चैधरी,अनिरूद्ध गौर,अमित पाठक,आशीष चैबे,बलराम साहू,काशीदास दुबे,प्रेमनारायण चैबे,मुकेश खटीक,डाॅ.जीवन सेन,मोतीलाल पटैल,अनिल कुर्मी,मुन्ना विश्वकर्मा,बिहारी कुर्मी,संजय रोहितास,संदीप चैधरी,अंबुज चैहान,कमल जैन,लोकेश तिवारी गड़र, धीरज खरे,राजा बुन्देला,निशांत आठिया,मनोज यादव,सुदीप पटेरिया,सोनू जार्ज बिलियम्स,नीरज कुशवाहा,रघुनाथ अहिरवार,शंकर दाऊ,एम्पायर मासाब,सुनील लारिया,सुनील चैधरी,पनव लारिया,राजेश ठेकेदार,प्रेम चाचा,छोटेलाल,लखन लाल,राजेन्द्र शाहनी,खिम्मू ठाकुर,सुभाष रोहित,पुष्पेन्द्र सिंह,मदन सेन,अफजल खान,खिलान सिंह,नन्नू बंसल,कल्याण सिंह,डा.जितेन्द्र सिंह,महेश बेल्ंिडग,नीलेश कुमार,शिवा पटैल,बलराम साहू,अमित कुशवाहा,कोमल सिंह,डाॅ.जीवन,संजय शर्मा,अंकित नहरिया,सहेन्द्र राठौर,रवि पटैल,एम.आई खान,सन्ना भाईजान,वीरेन्द्र महावती,उत्तम तायडे,शिवा राठौर,दिलीप यादव,सतीष कुमार,दिलीप रावत्,संदीप चैधरी मंगल पटैल,प्रीतम अहिरवार,अरविन्द्र मछंदर,बंटी कोरी,तन्नू कोरी,साजिद राईन,रघुवीर अहिरवार,अखलेश यादव,गोपाल तिवारी,नंदू बालमीकी,अतीफ खान,बब्लू चैधरी,हरप्रसाद पटैल,अंकित सिंह,मुकेश घारू,राशिद खान, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सुरखी उपचुनाव: वोटों की गिनती कल सुबह 8 बजे से ,22 राउंड में होगी मतगणना

सुरखी  उपचुनाव: वोटों की गिनती कल सुबह 8 बजे से ,22 राउंड में होगी मतगणना

★ मतगणना स्थल पर रहेगी त्रिस्तरीय कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

सागर । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने आज पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह के साथ शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित मतगणना स्थल पर मतगणना की अंतिम चरण की तैयारियाों का जायजा लिया ।उन्होंने कहा कि प्रशासन सुव्यवस्थित तरीके से मतगणना प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए तैयार है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 10 नवंबर की सुबह 8 बजे से मतगणना की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। जिसमें सर्वप्रथम डाक मत पत्र की गणना की जाएगी, तत्पश्चात 8.30 बजे ईवीएम की मतगणना शुरू होगी।

उन्होंने पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह के साथ मतगणना प्रक्रिया को विधिवत रूप से सम्पन्न कराने हेतु की गयी तैयारियों का ब्यौरा लिया। इस दौरान श्री सिंह ने बताया कि मीडिया सेंटर में मतगणना परिणामों की चरणबद्ध रूप से जानकारी देने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएँ की गयी है।कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि समस्त मीडिया प्रतिनिधि अपने प्राधिकार पत्र लेकर अवश्य आएँ। मतगणना हाल में वीडियोध् फोटो लेते समय यह सुनिश्चित करें कि किसी भी हालत में ईवीएम मशीनो के मत रिकार्ड न हों।

'त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी मतगणना
'

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र-37 में उपनिर्वाचन की मतगणना का कार्य सुव्यवस्थित रूप से सम्पादित करने हेतु आवश्यक सुरक्षा व्यवस्थाओं सहित अन्य गतिविधियों के विधिवत रूप से संचालन की व्यवस्थाएँ की गयी हैं।सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार कोई भी व्यक्ति अपने साथ मोबाइल फोन, तम्बाकू, गुटखा, कैल्क्यूलेटर, कैंची, चाकू सहित अन्य कोई भी प्रतिबंधित सामग्री लेकर प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

15 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

सुरखी विधानसभा उपचुनाव के 15 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला  मतगणना समाप्ति के पश्चात हो जाएगा। बता दें कि सुरखी विधानसभा उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी के गोपाल प्रसाद अहिरवार, भारतीय जनता पार्टी से श्री गोविन्द सिंह राजपूत, इंडियन नेशनल कांग्रेस से श्रीमती पारुल साहू केसरी, बहुजन महा पार्टी से श्री अली मंसूरी, शिवसेना से श्री गोविंद सिंह, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से श्री तुलसी राम पाल, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से श्री धर्मेन्द्र राजपूत, बहुजन मुक्ति पार्टी से श्री पुरुषोत्तम अहिरवार, समाजवादी पार्टी से शिशुपाल यादव एवं निर्दलीय जमाल कुरेशी, श्री तुलसीराम ठाकुर,श्री मुकेश कुमार अहिरवार, शिवराज कुशवाहा, श्री सिद्दीक़ी हसन एवं श्री सेफुउद्दीन शामिल है । इसके अलावा नोटा (नन ऑफ दि अबोव) के वोटों  की भी  गणना की जाएगी।
 
 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


------------------------------

Share:

Archive